आयकर की राशि डकार गए राहतगढ़ बीईओ : समग्र शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग
तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर, 2025
सागर। राहतगढ़ ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों के फरवरी माह से विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयकर की तीसरी किश्त की कटौती तो कर ली गई लेकिन यह राशि आयकर विभाग में जमा नहीं किए जाने से शिक्षक डिफाल्टर हो गये हैं और उन्हें नोटिस मिल रहे हैं। वही बीईओ एनके तंतुवाय भ्रामक बयान देकर शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। इस संबंध में समग्र शिक्षक संघ ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह आयकर की राशि काटी जाती है और इसे आयकर में जमा करने का दायित्व संबंधित ब्लॉक के बीईओ का होता है। सागर जिले के सभी ब्लॉकों के बीईओ द्वारा शिक्षकों की आयकर कटौती की राशि जमा कर दी गई, लेकिन राहतगढ़ बीईओ एनके तंतुवाय ने सीए के साथ मिलकर कमीशनबाजी के चक्कर में सैकड़ों शिक्षकों की राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की। लगभग छह माह पूर्व फरवरी में आयकर की राशि करवा चुके शिक्षकों ने ई फाइलिंग करवाई तो पता चला कि राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की गई। अब शिक्षकों को ई फाइलिंग न कर पाने के कारण आयकर विभाग से नोटिस मिल रहे हैं।
बीईओ तंतवाय कर रहे गुमराह:
शिक्षकों का कहना है कि आयकर जमा करने की जिम्मेदारी बीईओ की होती है लेकिन जब से राहतगढ़ का प्रभार एन के तंतुवाय को मिला है तब से हर वर्ष आयकर ई फाइलिंग करने में दिक्कत आती है। बीईओ और सीए की सांठगांठ से कमीशन बाजी की जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि बीईओ ने न ही संकुल और न ही शिक्षकों को कभी निर्देश दिए कि वह स्वयं सीए के पास जाकर ई फाइलिंग करवाए। वहीं सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक के बीईओ कह रहे हैं कि शिक्षकों को स्वयं सीए के पास जाकर आडिट कराना था। यह हास्यास्पद नियम सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक में ही लागू है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
सैकड़ों शिक्षक रिटर्न भरने से वंचित:
एन.के तंतुवाय की मनमानी के चलते शिक्षक उमा शुक्ला, मंजूलता राय, हेमलता पचौरिया, सरिता ताम्रकार, सपना जैन, सरिता गुप्ता, सबीहा सुल्तान, उदय पवार, सूरज सौर, बबीता दुबे, पुरुषोत्तम रिछारिया, सरिता यादव, तारिक खान, माधुरी जैन,महेश अहिरवार, महेंद्र सिंह ठाकुर, हरिओम पाठक, नवनीता विनोदे, वर्षा चौरसिया, रामदीन अहिरवार, संतोष अहिरवार, महेंद्र गौतम, सुषमा जैन, विनोद जैन के अलावा राहतगढ़, मैहर, झिला जरुआखेड़ा, पीपरा एवं सिहोरा संकुल के सैकड़ों शिक्षक हैं जो बीईओ की मनमानी के कारण ई रिटर्न फाइल नहीं कर सके हैं। समग्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर एवं संभागायुक्त से बीईओ एन.के तंतवाय पर कार्रवाई की मांग की है।
बीईओ का कहना:
राहतगढ़ बीईओ एन.के तंतुवाय का कहना है कि मैंने संकुलों के लिए आयकर जमा कराने के लिए मौखिक कहा था। जिम्मेदारी किसकी, के सवाल को वह टाल गए और कहा कि स्टाफ कम है इसलिए राशि जमा नहीं कर सके।

यह गंभीर विषय है इस पर कार्यवाही होना चाहिए
जवाब देंहटाएं