SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : कई स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर : विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,प्राचार्य को नोटिस : एक एक वेतनवृद्धि रोकने निर्देश , नोटिस भी जारी
तीनबत्ती न्यूज: 04 दिसम्बर 2025
सागर: शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है तथा शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु कलेक्टर सागर के निर्देशानुसार लगातार सतत् निरीक्षण की प्रक्रिया में आज गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी सागर अरविंद जैन द्वारा विकासखंड शाहगढ़ एवं बंडा में समय 10:35 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक गूगरा खुर्द, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरा रामचन्द्र, शासकीय माध्यमिक शाला जगथर, शासकीय प्राथमिक शाला बिजरी (बंडा) एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कांटी (बंडा) का औचक निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक गूगरा खुर्द-निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रार्थना होती हुई पाई गई एवं कार्यरत श्री अरविंद जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक, डॉ. कीर्ति तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी अतिथि शिक्षक, श्रीमती प्रतिभा दुबे अतिथि शिक्षक, श्री अशोक गौतम अतिथि शिक्षक, श्रीमती देवी अहिरवार अतिथि शिक्षक, श्री गौरव लोधी अतिथि शिक्षक, श्री भूपेन्द्र वर्मा अतिथि शिक्षक एवं कु. रीना लोधी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाई गई।
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरा रामचन्द्र निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्रीमती लता गोस्वामी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं पाये गए इस हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शासकीय माध्यमिक शाला जगथर निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री राजकुमार घोषी प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं, श्री सचिन कुमार जैन अतिथि शिक्षक, श्री मधुर कुमार जैन अतिथि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाये गये किंतु उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये।
शासकीय प्राथमिक शाला बिजरी निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्रीमती सुनीता तिवारी प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक, श्री कल्याण प्रसाद साहू प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं छात्र-छात्राएं विद्यालय प्रांगण में घूमते हुए पाये गए जिससे कि तीनो अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने एवं एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की गई। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कांटी निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया एवं विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विद्यालय का पुराना भवन जरजर हो जाने के कारण गिरा दिया गया है जिससे विद्यालय दो पालियों में लगाया जा रहा है विद्यालय परिसर में पशु विचरण करते पाये गये एवं गंदगी पाई गई। जिस कारण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री हर्ष खरे माध्यमिक शिक्षक एवं श्री मंतराम अहिरवार विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र बंडा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। एवं विद्यालय को एक पाली में संचालित किय जाने के निर्देश दिये गये।
दिनांक 04-12-2025 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर से श्री एम. के. चढ़ार सहायक संचालक द्वारा विकासखंड मालथौन में समय 10:30 बजे शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन, समय 10:50 बजे शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन, समय 11:30 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेसरा, समय 12:45 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिठौरिया का औचक निरीक्षण किया गया।
शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री कपिल कुमार उच्च माध्यमिक शिक्षक, श्री राजेन्द्र तिवारी व्याख्याता, श्रीमती आकांक्षा पाठक व्यवसायिक शिक्षक, श्री प्रदीप नामदेव अतिथि शिक्षक, श्रीमती रजनी राय अतिथि शिक्षक, श्री दीपक राय अतिथि शिक्षक, श्रीमती रजनी चढ़ार अतिथि शिक्षक, श्री लखन सिंह घोषी अतिथि शिक्षक, श्री शुभम जैन अतिथि शिक्षक, श्री सुमित चौरसिया अतिथि शिक्षक एवं श्रीमती शालिनी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गए।
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालथौन निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री दीनदयाल विश्वकर्मा अतिथि शिक्षक, श्री अर्चना रिछारिया अतिथि शिक्षक, श्री वरिन्द्र राजपूत अतिथि शिक्षक एवं श्री कपिल सिसोदिया अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेसरा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिठौरिया निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही
अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने एवं अंतिम अवसर देते हुए अपना पक्ष रखने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।