तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

हरितालिका तीज व्रत ऐसे मनाए

हरितालिका तीज व्रत ऐसे मनाए

देशभर के विद्वत धर्मशास्त्रियों ने शास्त्र को प्रमाण बनाकर तृतीया तिथि के क्षय के कारण उपस्थित वाद का मोचन किया है...  धर्मसिन्धु एवम निर्णय सिंधु के अनुसार चतुर्थी एवं हस्त नक्षत्र से युक्त तृतीया ही सौभाग्यदायिनी है... द्वितीया के साथ तृतीया व्रती को अभीष्ट प्रदान नही करेगी एवं शास्त्र सम्मत भी नही है... पारण का विधान भी चित्रा नक्षत्र में है...

चतुर्थी हस्त नक्षत्र सहिताया तु सा तृतीया फलप्रदा
सोमवार को तृतीया का पूर्ण मान, हस्त नक्षत्र का उदयातिथि योग तथा सायंकाल चतुर्थी तिथि की पूर्णता तीज पर्व की महत्ता को बढ़ाती है । हस्त नक्षत्र में तीज का पारण वर्जित है, जबकि रविवार 01 सितंबर को व्रती महिलाओं को 02 सितंबर दिन सोमवार के भोर में पारण हस्त नक्षत्र में ही करना पड़ेगा, 03 सितंबर दिन मंगलवार के भोर में चित्रा नक्षत्र का पारण सौभाग्य-वृद्धि में सहायक माना गया है। अतः *सर्वसिद्ध हरितालिका तीज व्रत चतुर्थी युक्त तृतीया एवं हस्त नक्षत्र के कारण  02 सितंबर, सोमवार को ही मान्य है ।
Share:

श्रमणों की परंपरा को आगे बढ़ाया आचार्य शांति सागर ने


श्रमणों की परंपरा को आगे बढ़ाया आचार्य शांति सागर ने



सागर ।आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने कहा कि चरित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर महाराज 20 वीं सदी के ऐसे आचार्य है जिन्होंने श्रमणों की परंपरा को आगे बढ़ाया.
अंकुर कॉलोनी मकरोनिया में विराजमान आचार्य श्री ने रविवारीय धर्मसभा में कहा कि ब्रिटेश एवं मुगलकाल में सडक़ों पर नग्न मुनियों की पदयात्रा को रोका जाता था तो आचार्य शांति सागर आये और उन्होंने संकट,कष्ट, परिग्रह, उपसर्गों को सहन कर दिल्ली से संतों की यात्रा संर्पूण देश में प्रारंभ कराई जिसके कारण संर्पूण देश में दिगंबर मुनि हर जगह गांव-गांव में दिखाई दे रहे है और 21 वीं सदी में आचार्य विद्यासागर जी उस परंपरा को अपूर्व साधना से पल्लवित कर रहे है. आचार्य श्री शांति सागर महाराज के समाधि दिवस पर आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने कहा कि अपने 25 वर्ष के मुनि जीवन में 10 हजार उपवास कर अनेक गुरूकुल खुलवाए व तीर्थों का जीणोद्धार कराया. धर्मसभा से पूर्व दशलक्षण जन जागरण यात्रा युवा जैन मिलन के निर्देशन में आदर्श नगर मकरोनिया से चंद्रप्रभु जिनालय के दर्शन कर वापिस पहुंचे.विद्या भवन में समाधि दिवस पर क्षुल्लक चंद्रदत्त सागर ने कहा कि जैन जगत के सर्वोच्च आचार्य है, आचार्य शांति सागर. जिनकी वजह से हम जैन संतों को देख रहे, दर्शन कर पा रहे है. ग्रंथो का प्रकाशन एवं समाज तथा धर्म की रक्षा के लिए संर्पूण देश में संस्कार संस्कृति को फैलाया है. मुनिश्री हेमदत्त सागर, क्षुल्लक सूर्यदत्त सागर महाराज विराजमान रहे. मनोज जैन लालो ने बताया कि ज्ञान सागर पाठ्यशाला के बच्चों व सभी संस्थाओं ने आचार्य शांति सागर की पूजन संपन्न की. ब्र. लवली दीदी ने पूजन कराई एवं ब्र. सुनील भैया ने दसलक्षण शिविर के बारे में जानकारी दी.
Share:

जैनोदय में मरीजों का निशुल्क परीक्षण


जैनोदय में मरीजों का निशुल्क परीक्षण 


सागर.।युवा जैन मिलन अंकुर शाखा मकरोनिया द्वारा संचालित श्री जैनोदय औषधालय डॉक्टर निहारिका जैन द्वारा 30 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया. जिसमें मरीजो का ब्लड प्रेशर एब्लड शुगर और दवाएं निशुल्क प्रदान की गई. डॉक्टर जैन द्वारा बताया गया की सभी आयु वर्ग के लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आए, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. कुछ लोगों के लिए शुगर की जांच में प्रारंभिक तौर पर डायबिटीज का पता चला एवं बच्चों में वायरल की बीमारी से ग्रसित बच्चे ज्यादा संख्या मे औषधालय आए, कुछ  महिलाओं में पहली बार ब्लड प्रेशर की जांच द्वारा पता चला की उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, इसके लिए डॉक्टर जैन द्वारा कुछ  ब्लड प्रेशर कम करने के टिप्स एवं दवाएं दी गई जिससे ब्लड प्रेशर को नार्मल किया जा सके. इस दौरान युवा जैन मिलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुकुमाल जैन नैन्धरा, अध्यक्ष प्रसन्न जैन, डॉ नम्रता जैन, कोषाध्यक्ष युवा वीर संयम जैन, मंत्री युवा वीर सुनील जैन , मृदुल जैन, समर्पित जैन, उपस्थित रहे.
Share:

युवा जैन मिलन ने निकाली जागरण रैली

युवा जैन मिलन ने निकाली जागरण रैली
 
सागर ।युवा जैन मिलन अंकुर शाखा द्वारा बीसवीं सदी के महानायक, दिगंबर मुद्रा के धनी, चरित्र चक्रवर्ती आचार्य 108 शांति सागर महाराज के समाधि दिवस के अवसर पर जन जागरण रैली  का आयोजन अंकुर कॉलोनी में आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज के मार्गदर्शन में विद्या भवन अंकुर कॉलोनी से होती हुई, चंद्रा प्रभ जिनालय से होती हुई विद्या भवन अंकुर कॉलोनी में रैली का समापन हुआ.
रैली में सुनील भैया, युवा जैन मिलन के अध्यक्ष  प्रसन्न जैन, कार्यकारी अध्यक्ष  सुकमाल जैन  नैन्धरा,  मृदुल जैन, मनोज जैन लालो,  राजेश जैना जैन, विमल बिलानी  अध्यक्ष  ट्रस्ट कमेटी, एमसी जैन मडदेवरा, डीके जैन प्राचार्य, प्रोफेसर अमर चंद जैन, डॉ नम्रता जैन, संजय शक्कर, सीमा बीएसएनएल, श्रीमती सीमा भाईजी संयम जैन कोषाध्यक्ष, सुनील जैन मंत्री, अशोक जैन, और बड़ी संख्या में महिलाये, पुरुष और पाठशाला के बच्चे, रैली में सम्मिलित हुए. आचार्यश्री निर्भय सागर महाराज प्रकाश डाला और बताया यही वह  बीसवीं सदी के महानायक है जिन्होंने दिगंबर मुद्रा को रखते हुए दिगंबर मुनि प्रथा को आगे बढ़ाया जिसके कारण ही आज 21वीं सदी में  हमें चलते फिरते भगवन आचार्य विद्यासागर महाराज मिले हैं, जिन्होंने जैन धर्म की पताका को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का कार्य किया है.
Share:

नई परिवहन नीति एमपी में लागू नही होगी,कुछ संशोधनों के बाद होगी:परिवहन मंत्री

नई परिवहन नीति एमपी में लागू नही होगी,कुछ संशोधनों के बाद होगी:परिवहन मन्त्री


सागर । आज से देशभर में लागू  नई परिवहन  नीति एमपी में अभी  लागू नही होगी।  इस नीति में परिवहन की दरों और  जुर्मानों  कोलेकर कुछ केंद्र और राज्य सरकार में  मतभेद बने है। ।परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने आज सागर में मीडिया  से कहा कि  परिवहन विभाग के कमिश्नर को अन्य राज्यो में  प्रावधानों का अध्ययन कराने के लिए निःर्देश दिए है ।  उसकी रिपोर्ट के बाद लागू होगी ।एक हफ्ते में यह रिपोर्ट आ जायेगी । 
             परिवहन मंत्री के मुताबिक  कुछ जुर्माने अधिक है। शराब पीकर वाहन चलाने का जुर्माना ठीक है । लेकिन कुछ मामलों में छात्र छात्राओं को लेकर उचित नही है। प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ नही पड़े इसका ध्यान रखा जा रहा है । जिसके लिए बदलाव जरूरी है । दरो और जुर्मानों को लेकर मन्त्री /विधायको सहित कई लोगो के फोन इस सम्बंध में  आये है । परिवहन मंत्री राजपूत ने साफ कहा कि  अभी एमपी में  जुर्मानों की पुरानी दरे ही लागू रहेंगी।
Share:

मुरैना में चंबल की रेत से भरे वो धडधडाते टैक्टर

मुरैना में चंबल की रेत से भरे वो धडधडाते टैक्टर
( सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट ) /ब्रजेश राजपूत
तो सर, दूध की कहानी तो निपटा ली अब चंबल की रेत के अवैध उत्खनन पर भी घंटी बजा ही दीजिये। ये थे हमारे मुरैना के मित्र उपेंद्र गौतम। अरे छोडो यार कितनी बार चंबल का उत्खनन दिखायेंगे। अरे नहीं सर अब तो बहुत बेधडक बेखौफ हो रहा है। चलिये कहानी करने नहीं सिर्फ देखने और आपके लिखने के लिये ही चलिये। अच्छा कब चलें। सुबह पांच बजे। अरे यार इतनी सुबह। हां सारे अवैध काम रात के अंधेरे या तडके सुबह ही होते है। और अगली सुबह साढे पांच बजे हम अंबाह से मुरैना आने वाली सडक पर थे और सामने से आ रहे थे कतार में एक के बाद रेत से भरे हुये ट्रैक्टर। इन ट्रैक्टरों की गति ऐसी थी जैसे वो किसी रेस में भाग रहे हों। ट्रैक्टरों की हेडलाइट जल रही थी। कुछ में गाने बज रहे थे। हर टैक्टर में डाईवर के अलावा दो सहयोगी बैठे हुये जो इधर उधर चैकन्नी निगाह रखे हुये थे। करीब पंद्रह टैक्टरों के काफिले के आगे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग चल रहे थे जिनका काम भी इस कारवां के लिये रास्ता साफ करना था। ये सारे टैक्टर चंबल की नदी से रेत निकालकर मुरैना शहर में प्रवेश कर रहे थे। कुछ के ग्राहक शहर के लोग थे तो कुछ दूसरी जगहों पर जाने वाले थे। मगर जायेगे बीच शहर से ही निकल कर जहां पर कलेक्टर एसपी के बंगले हैं उनके सामने से होते हुये। किसी बात का कोई डर नहीं। मुरैना में सुबह की सैर करने वाले लोग और सेना पुलिस में भर्ती होने की तैयारी में दौड लगा रहे युवा इन टैक्टरों को आसानी से राह दे रहे थे। जिस तरफ से वो गुजर रहे थे उसकी दूसरी तरफ खडे होकर हमारे साथी कैमरामेन होमेंद्र उसे हमारी इनोवा की आड में जल्दी जल्दी शूट किये जा रहे थे। उपेंद्र बुदबुदाये सर स्पीड देखिये भला कोई रोक सकता है इनको। अब आप जितनी जल्दी हो सकते है उतर कर पीटीसी मारिये और ये टैक्टर वाले कुछ समझ पाये उससे पहले ही निकल लीजिये। बस फिर क्या था होमेद्र को इशारा किया और गाडी से उतरने वाला ही था कि हमारा डाईवर जो अब तक चुप था बोल पडा सर इनके पास हथियार भी होते हैं जरा जल्दी करियेगा तब तक मैं गाडी चालू रखूंगा। उपर वाले को याद किया और गाडी के सामने खडे होकर कुछ बोलना शुरू किया तो गले से आवाज ही अजीब सी निकलने लगी। सुबह उठकर बिना चाय और गरम पानी के भागे जो थे। खैर जैसे तैसे एक दो रिटेक में पीटीसी हुआ तब तक टैक्टर पर रेत लेकर आ रहे काफिले के लोग कुछ कुछ समझने लगे थे वो दूसरी तरफ से गालियां देने लगे थे। मगर ये हमें भी मालुम था कि इतनी स्पीड में टैक्टर रोकने का दुस्साहस वो नहीं कर सकते थे। हमने अपना काम किया और गाडी दबा कर बीच शहर में आ गये। उपेंद्र ने बताया कि वैसे तो चंबल के घाटों से मुरैना में आने का मुख्य रास्ता एनएच ही है मगर वहां पुलिस और वन विभाग की तैनाती होती है इसलिये ये टैक्टर वाले नये नये रास्ते से चलते हैं। इन दिनों ये इस रास्ते पर हैं मगर यहां पुलिस का पहरा लगा तो रास्ता बदल देंगे मगर हां आयेगे रोज ही क्योंकि इनके पास कुछ और काम नहीं हैं और इस काम में पैसा बहुत है। मुरैना में चंबल के किनारे के गांवों में टैक्टर खेती के कामों के लिये बल्कि रेत की ढुलाई के लिये ही खरीदे जा रहे हैं। ये बिना लागत का काम है। सुबह चंबल से रेत भरो शहर में पटको,  नकद पैसे पीटो और दिन भर दूसरे काम करो। कहां होगा ऐसा सुख। पुलिस का डर तो भिंड मुरैना के के लोगों में वैसे भी कम होता है। इसलिये धडल्ले से चल रहा है ये सब। मैंने कहा चलो अब ये सब छोडो जरा शहर से बाहर चलकर चंबल के शाट ले लेते हैं। मुरैना के बाहर आगरा मुंबई रोड पर बना चंबल का पुल के उस पार धौलपुर यानिकी राजस्थान लगता है और इस तरफ हमारा एमपी। भारी बारिश में भी चंबल में वो उफान नहीं था जिसके लिये वो जानी जाती है। नदी किनारे बडे बडे गढढे दिख रहे थे जिनसे रेत निकाली गयी होगी। दरअसल चंबल नदी के किनारे में घडियाल सेंचुरी है। ये घडियाल अंडे चंबल की रेत पर ही देते है। घडियालों को बचाने और पर्यावरण की बेहतरी के लिये सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से चार सौ पैंतीस किलोमीटर चंबल के घाटों पर से रेत निकालने पर पूरी पाबंदी है। मगर धडल्ले से रेत निकाली जाती है क्योंकि चंबल की रेत के खरीदार मध्यप्रदेश से ज्यादा राजस्थान में है। रेत से भरा टैक्टर ढाई हजार रूप्ये में तो रेत से भरा टक पचास से सत्तर हजार रूप्ये में बिकता है। चंबल की रेत की खुदाई करो कौन रोक रहा है ये सोच कर गांव के युवक दबंग इस काम में शामिल हैं और उनके ट्रक टैक्टरों को पुलिस और वन विभाग से छुडवाने के लिये नेता मंत्री तो हैं ही। इस तरीके से नीचे से उपर तक पूरा गठबंधन है। मगर ये क्या हम पुल पर खडे हैं और वहीं से दिख रहे थे टैक्टर चंबल के किनारों से रेत निकालते हुये थोडी देर में ही हमें दिखी जेसीबी मशीन जो घाट की ओर जा रही थीं और वहीं पर बनी थी पुलिस चौकी जो घाटों पर इन अवैध गतिविधियों को रोकने के लिये बनी थी मगर वहां पर पुलिस जवान सुबह के नित्य कर्मो में व्यस्त था उसे नहीं थी परवाह कि कौन कहां आ रहा और जा रहा था। मगर लौटते में कुछ और देखना बाकी था। नदी से लौटते में शहर के बाहर हाईवे पर वन और पुलिस विभाग की जांच चौकी है जहां पर रेत से भरे टक ओर टैक्टर रोकने के लिये रखी रहती है लोहे के कांटे वाली प्लेट जिसे खींच कर रोड पर लाया जाता है तो टक के टायर पंचर किये जाते हैं थोडी देर पहले ही एक रेत से भरे टक को रोका गया था उसकी रेत सडक पर फैली थी। वहां तैनात जवानों ने बताया कि हर दिन एक दो ट्रक टैक्टर हम ऐसे ही रोक लेते हैं। देखकर अच्छा लगा कि कहीं तो रेत से भरे टक और टैक्टर रोके जा रहे हैं। 
(लेखक ,एबीपी न्यूज, के विशेष संवाददाता है)
Share:

Archive