तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

मुख्य मार्गों से हटाए गए होर्डिंग,जिला प्रशासन एवं निगम की संयुक्त कार्यवाही


मुख्य मार्गों से हटाए गए होर्डिंग,जिला प्रशासन एवं निगम की संयुक्त कार्यवाही
सागर । मुख्य सचिव म.प्र. शासन श्री एसआर मोहंती के निर्देष पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने नगर दण्डाधिकारी श्री पवन वारिया एवं उपायुक्त नगर निगम डा. प्रणयकमल खरे, के नेतृत्व में टीम गठित कर शहर में लगे होर्डिंग्स हटाने के निर्देष दिए।
जिला एवं निगम प्रषासन की संयुक्त टीम ने सोमवार को पीली कोठी से सिविल लाईन चौराहे से चारों ओर, बस स्टेण्ड से तिली अस्पताल, तिली अस्पताल से तिली तिगड्डा तक एवं तिली तिगड्डा से सिविल लाईन कालीचरण चौराहे तक लगे होर्डिंग्स हटाए गए। टीम में नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी मषीन के साथ पुलिस दल के साथ होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई। नगर दण्डाधिकारी श्री वारिया ने बताया कि आज लगभग 50 से ज्यादा होर्डिंग हटाए गए और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
Share:

कमलनाथ ने कभी एमपी के सांसदों से चर्चा तक नही की, असंवेदनशीलता से किसानों का अहित हुआ: पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन

कमलनाथ ने कभी एमपी के सांसदों से चर्चा तक नही की,  असंवेदनशीलता से  किसानों का अहित हुआ: पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन 

सागर । प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर किसान आंदोलन के माध्यम से मध्यप्रदेश के किसानों की बदहाली, बर्बाद फसलों के मुआवजे एवं बिजली बिल से परेशान प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने एक दिवसीय आंदोलन आहूत किया गया.। आंदोलनकारियों ने बिजली बिलों को जलाकर विरोध दर्ज कराया।
       सागर जिले के  आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने  कहा कि प्रदेश की कांग्रेस शासित कमलनाथ सरकार की असंवेदनशीलता ने प्रदेश के किसानों का अहित किया है. आज अतिवृष्टि से प्रदेश में नष्ट हुई किसानों की फसल के मुआवजे की कोई व्यवस्था नहीं हुई. लोग आज बिजली के बिलों से परेशान हैं। केंद्र रा राहत राशि मांगने वाली सरकार के सीएम कमलनाथ ने कभी प्रदेश के सांसदों से चर्चा तक नही की। कमलनाथ ने दिल्ली में कभी एमपी भवन में सांसदों को बुलाया तक नही । यह उनकी सोच है ।
    सांसद राजबहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा शासनकाल में प्राकृतिक आपदा के समय किसानों के हितों को ध्यान में रखकर भरपूर मुआवजा दिया जाता था ।कमलनाथ सरकार ने किसानों के हितों का कोई ध्यान नहीं दिया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को 2 लाख तक के कृषि ऋण माफी का 10 दिन का वादा किया था, जो आज छह-सात माह बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। ऐसी असंवेदनशील सरकार को चुनकर आज प्रदेश की जनता परेशान है। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि शिवराज सरकार ने किसानों की संवेदनाओं का हर समय ध्यान रखा. आज प्रदेश की जनता कमलनाथ सरकार को चुनकर पश्चाताप कर रही है. प्रदेश की जनता बेहाल है. गरीब बिजली के ज्यादा राशि के बिलों से परेशान हो चुकी है.
ये रहे मौजूद
    कार्यक्रम में  जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल,बीना विधायक महेश राय, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, अशोक सिंह बामोरा, शिवराज सिंह बेरखेड़ी, नारायण कबीरपंथी, अनुराग प्यासी, श्याम तिवारी, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया,, सुधीर यादव, शैलेश केशरवानी,मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर मिश्रा -कमल सिंह दुधदवारा, अर्पित  पांडे, नवीन भट्ट, गौरव सिरोठिया, करोड़ी यादव, हरिओम केशरवानी, विक्रम सोनी, ज्योति दुबे, मंजू बुंदेला, दीपिका मालवीय सहित मंडल अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Share:

मोदी रूपी कुंभकर्ण को शंख, झालर ,ढोल नगाड़े के साथ जगाने का प्रदर्शन किया कांग्रेस ने



मोदी रूपी कुंभकर्ण को शंख. झालर ,ढोल नगाड़े के साथ जगाने का प्रदर्शन कियाकांग्रेस ने
सागर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को प्राकृतिक आपदा से किसानों की मदद के लिए धनराशि ना आवंटित करने के कारण कुंभकरण रूपी मोदी सरकार को जगाने शंख झालर ढोल मजीरा एवं डमा लगाकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सागर संभाग के कमिश्नर आंनद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया।
    आज कांग्रेसि पूजा पाठ में उपयोग होने वाल शंख,झालर,मुगदर से लेकर ढोल तक मोदी सरकार  के कुंभकर्ण रूप  के पुतला के सामने बजाते नजर आए। एक जुलुश भी निकाला। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। इसका आयोजन प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ने किया।इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
 मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान की पूर्ति में केंद्र सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण व्यवहार किए जाने के विरोध में तथा केंद्रीय सहायता दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों  ने राष्ट्रपति के नाम संभागीय कमिश्नर आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी की विशेष उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर नरेंद्र मोदी सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया।
ये नेता हुए शामिल
        मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे प्रमुख नेताओं में शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी ,पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई नरेश जैन मध्यप्रदेश , डॉ संदीप सबलोक  प्रवक्ता वीरेंद्र गौर प्रभुदयाल बिरथरिया , मुन्ना चौबे ,जितेंद्र सिंह चावला सुरेंद्र सुहाने ,राजकुमार पचौरी ,दीपक दुबे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी शिवराज लडिया सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व राजेंद्र चौबे युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय मोंटी यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक वरिष्ठ अधिवक्ता लखन राठौर डॉ प्रकाश सोनी मधु सिलाकारी चक्रेश सिंघई सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, मुकुल पुरोहित रामकुमार पचौरी ,पप्पू गुप्ता देवेंद्र फुसकेले लक्ष्मीनारायण सोनाकिया ,अतुल नेमा, साबिर कुरेशी, पंकज सिंधई एड वीरेंद्र राजे पार्षद भैयन पटेल महेश जाटव रूपेश यादव तोता यादव जमना सोनी बिल्ली रजक कल्लू पटेल डॉ सीबी तिवारी रजनी ठाकुर चंद्रप्रभा दुबे हेमलता पटेल भावना रोहन धनसिंह अहिरवार अजय अहिरवार राकेश राय ताहिर खान रिंकू केशरवानी राजेश अहिरवार मुकेश खटीक आदिल राइन सगीर खान गब्बर पठान हेमराज रजक संजय सराफ सौरभ हजारी पप्पू राय सिहोरा विशाल अहिरवार साजिद राइन नरेंद्र मिश्रा अजीत कुर्मी भुट्टो बाबा गेंदाराम अहिरवार राजेश ठेकेदार मुरलीधर चौधरी  ,अबरार सौदागर रूपेश यादव मणिप्रभा जैन रजिया खान सचिन घोसी दीनदयाल तिवारी  वसीम खान पंकज पाटकर उमेश तिवारी राजू राठौर  अनिल कुर्मी आनंद तोमर , रसीद राईन अवधेश तोमर रुपेश जडिया देवेंद्र कुर्मी गुरमीत सिंह देवेंद्र पटेल सुधीर पांडे संजय रोहिताश  कुंदन जाट विजय अहिरवार जाहिद ठेकेदार राजू बड़ौन्या नरेश वाल्मीकि, मुकुल शर्मा संजय टडा इम्तियाज हुसैन जित्तू खटीक मानसिंह चौधरी नाथूराम चौधरी निखिल चौकसे जतिन चौकसे संदीप खटीक काशीदास दुबे आदि शामिल हुए।

Share:

पशु चिकित्सालय के ऑफिस में फांसी लगाई स्वीपर ,आत्महत्या का कारण अज्ञात

पशु चिकित्सालय के ऑफिस में फांसी  लगाई स्वीपर ,आत्महत्या का कारण अज्ञात
सागर । सागर जिले की  गढ़ाकोटा तहसील  के पशु चिकित्सालय में पदस्थ स्वीपर संदीप बाल्मीक उम्र 38 वर्ष ने देर रात्रि आफिस में फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली।उसने आफिस के दरवाजे से फंदा  बांधकर आत्महत्या की । घटना का कारण अज्ञात है । पुलिस को सूचना होने के बाद भी शव को रात्रि में फंदे पर से नही उतारा गया ।सुबह 9 बजे मोके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर शव को फंदे से उतारा।
        पशु चिकित्सालय की प्रभारी जयश्री नेमा ने बताया कि रविवार को अस्पताल की छुट्टी होने के चलते स्वीपर ने अंदर की चटकनी लगाकर आत्महत्या की है।उन्होंने बताया कि संदीप बाल्मीक जुलाई में ही यहाँ ट्रांसफर होकर आया था। वह सागर का निवासी था। गढ़ाकोटा में उसकी ससुराल है।मोके पर पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिला है जिससे मृतक द्वारा फांसी लगाने के कारणों की पड़ताल की जा सके।मृतक के भाई सचिन बाल्मीक ने बताया कि उसकी किसी से बुराई नही थी वह किसी प्रकार के नशे भी नही करता था उसने किस बात की टेंशन से यह कदम उठाया कह नही सकते।
Share:

पटना साहिब ।विशेष ट्रेन में सागर से 300 यात्री हुए शामिल,कांग्रेसियों ने किया स्वागत

 पटना साहिब ।विशेष ट्रेन में सागर से 300 यात्री हुए शामिल,कांग्रेसियों ने किया स्वागत
सागर/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के निर्देशन में पटना साहिब तीर्थ दर्शन यात्रा पर जा रहे सर्व समाज के यात्रियों का कांग्रेसजनों द्वारा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में सागर रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। तीर्थ दर्शन यात्रा पर जा रही उक्त ट्रेन भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर सागर होती हुई पटना साहिब पहुंचेगी ।उक्त विशेष ट्रेन में सागर से सिख समाज  सहित सर्व समाज के लगभग 300 यात्री शामिल होकर यात्रा पर निकले। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मंशा अनुसार सिख समाज के तख्त पटना साहिब, अमृतसर  साहिब,आंनदपुर साहिब,दमदमा साहिब,अपचल नगर हजूर नादेड़ साहिब पर यात्रा कराई जावेगी।
          स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला, म.प्र.कांग्रेस के सचिव अमित रामजी दुबे, पप्पू गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल, ओमप्रकाश पंडा, नितिन पचौरी, गुरमीत सिंह खनूजा,तरुण ठाकुर, अन्नू घोषी,फहीम अंसारी, रोहित वर्मा, आदिल राइन,साजिद राईन आदि कांग्रेसजन व गुरु सिंध सभा के पदाधिकारी मौजूद थे।
Share:

मुख्यमंत्री कमलनाथ बिजावर में मोनिया महोत्सव में शामिल हुए, बिजावर अब विकास में पिछड़ा नहीं रहेगा: मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुख्यमंत्री  कमलनाथ बिजावर में मोनिया महोत्सव में शामिल हुए,

बिजावर अब विकास में पिछड़ा नहीं रहेगा: मुख्यमंत्री  कमलनाथ
सागर। मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने कहा है कि बिजावर क्षेत्र अब पिछड़ा नहीं रहेगा। विकास के मामले में बिजावर हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। वे स्वयं यहां आकर स्थिति से अवगत होना चाहते थे, ताकि यहां विकास के सभी जरूरी कार्य हो सकें। मुख्यमंत्री छतरपुर जिले के बिजावर तहसील के जानकी निवास, मेला ग्राउण्ड में आयोजित द्वितीय मोनिया महोत्सव में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  जयवर्द्धन सिंह और कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  हर्ष यादव, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बब्लू भैया, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित, बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, जगदीश शुक्ला और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बिजावर मोनिया महोत्सव में मौजूद विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 माह में प्रदेश सरकार ने प्रदेश की उन्नति के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में लगने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार यहां के युवाओं को देने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी जनवरी माह में वे छतरपुर दौरे पर आएंगे और दो माह में बिजावर क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों का हिसाब दंेगे। क्षेत्रीय विधायक की विकास संबंधी विभिन्न मांगों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे घोषणा नहीं करते, बल्कि वचन देते हैं और पूरा करते हैं। ।
जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि नदियों के जल को रोककर सिंचाई की सुविधा और पेयजल की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी, जिससे पयालन रूकेगा और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि इंदौर में मैग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश का आयोजन किया गया था, जिससे प्रदेश में निवेश का वातावरण बना है और उद्योगपति मध्यप्रदेश में आ रहे हैं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि बिजावर स्टेडियम के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की जाएगी। तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 35 लाख रूपए और नवीन बस स्टैण्ड भी स्वीकृत किया जाएगा। ईशानगर को नगर परिषद् बनाने के प्रस्ताव पर भी कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती खनिज संपदा से भरपूर है, परंतु यहां के रहने वाले लोग विकास से कोसों दूर हैं। उन्होंने प्रदेश की सरकार इस दिशा में निरंतर विकास के कार्य कर रही है। विद्युत उपभोक्ताओं को 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन दोगुनी कर 600 रूपए प्रतिमाह की गई है, जिसका लाभ निःशक्त, निराश्रित, वृद्ध महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्षों से उपेक्षित पिछड़ा वर्ग के लिए 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश शुक्ला ने बिजावर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय विधायक द्वारा जटाशंकर धाम का छायाचित्र और जगदीश शुक्ला द्वारा हनुमान जी का स्मृति चिन्ह मुख्यमंत्री को भेंट किया गया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कार द्वारा क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के निवास पर पहंुचे और कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की।  
        कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री का बिजावर हेलीपैड आगमन पर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नेताओं और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ और मालाओं से स्वागत किया।  
मुख्यमंत्री ने मोनिया दलों का उत्साहवर्द्धन कियाबिजावर में आयोजित मोनिया महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोनिया दलों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। 
Share:

Archive