तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

20 रक्षित निरीक्षकों /सूबेदारों के ट्रांसफर

20 रक्षित निरीक्षकों /सूबेदारों के ट्रांसफर
भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 20 रक्षित निरीक्षकों/सूबेदारों के ट्रांसफर किये।
Share:

कृषि साख सहकारी समिति के प्रशासक भाग चंद जैन को कारण बताओ नोटिस

कृषि साख सहकारी समिति के प्रशासक भाग चंद जैन को कारण बताओ नोटिस 
सागर। सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. पटना बुजुर्ग की जांच में गंभीर अनियमिततायें प्रकाश में आई जिसमें संस्था के प्रशासक भाग चंद जैन द्वारा विभागीय निर्देषों की अवहेलना करने कर्मचारियों पर समुचित नियंत्रण न होने संस्था का कार्य अवरूद्व होने से किसानों को परेषान होना पड़ रहा है। जिसके संबंध में जिले उप आयुक्त सहकारिता जिला सागर शिव प्रकाष कोषिक द्वारा बताया गया कि उक्त संस्था के प्रषासक श्री भाग चंद जैन को पत्र जारी कर कारण स्पष्ट करने को कहा गया है। श्री जैन का उत्तर प्राप्त होने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करते हुये प्रषासक को बदलने की कार्यवाही की जायेगी।
Share:

कालेज का विकास विद्यार्थियों की सफलता के बिना अधूरा:अमित दुबे,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष युवा उत्सव में कॉलेज का बेहतर प्रदर्शन

कालेज का विकास विद्यार्थियों की सफलता के बिना अधूरा:अमित दुबे,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष,
युवा उत्सव में कॉलेज का बेहतर प्रदर्शन
सागर । शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में युवा उत्सव में समूह नृत्य बधाई को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष-अमित रामजी दुबे ने कहा कि आप लोगों ने बधाई नृत्य को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाई इसलिए आप सभी को बधाई। महाविद्यालय के विकास के सभी आयाम विद्यार्थियों की सफलता के बिना अधूरे हैं अतः शिक्षक विद्यार्थियों का नेतृत्व करें जिससे सफल परिणाम सामने आयेंगे। 
प्राचार्य डॉ. जी. एस. रोहित ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता से महाविद्यालय ने अपनी पहचान प्रदेश स्तर पर बनाई है इसके लिए विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाऐं। कोरियोग्राफर कॉजोल गुप्ता ने राज्यस्तरीय युवा उत्सव के अनुभवों को सबके बीच साझा किया और बताया कि बधाई नृत्य जब स्वच्छता की थीम पर प्रदर्शित किया गया तो सभागार में सभी दर्शक झूम उठे इस अभिनव पहल को सभी ने सराहा।
 राज्यस्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में शुभम मजूमदार, अंकित आठ्यिा, हूमेर खान, शान्तनु खरे, अंशिका केशरवानी, अंशुल अहिरवार, अंशिका अहिरवार, शालिनी चौधरी थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमर कुमार जैन ने किया, आभार डॉ. संदीप सबलोक ने माना। कार्यक्रम में युवा उत्सव प्रभारी डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. संजीव दुबे, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. नीलिमेश वर्मा, डॉ. इमराना सिद्धीकी, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. उमाकान्त स्वर्णकार, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. प्राची बरोलिया, डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. अशोक पन्या, डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव, डॉ. सत्या सोनी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
Share:

एयर मार्शल विभास पांडे वीएसएम ने वायु प्रभारी-अधिकारी रखरखाव के रूप में पदभार संभाला ,सागर में भी है करीबी नाता

एयर मार्शल विभास पांडे वीएसएम ने वायु प्रभारी-अधिकारी रखरखाव के रूप में पदभार संभाला ,सागर में भी है करीबी नाता
सागर।।एयर मार्शल विभास पांडे वीएसएम ने भारतीय वायु सेना के वायु प्रभारी-अधिकारी रखरखाव के रूप में पदभार संभाल लिया है, जो 1 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो गया है। उनका सागर से भी करीबी नाता है । एयर मार्शल विभास पांडे सागर आ चुके है।  उनकी बहिन श्री मति ज्योत्स्ना पांडे सागर में FSL में वैज्ञानिक है। जैसे ही यह खबर आई तो सागर में शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर की और शुभकामनाएं दी।
1984 में वायु सेना से जुड़े
एयर मार्शल विभास पांडे 29 अगस्त, 1984 को भारतीय वायु सेना में वैमानिकी अभियंता (मैकेनिकल) के रूप में जुड़े थे। उन्होंने लड़ाकू विमान के साथ भारतीय वायु सेना में अभियांत्रिकी अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था और बाद में उन्होंने परिवहन विमानों एवं हेलिकॉप्टरों से जुड़े रखरखाव कार्यों का भी अनुभव हासिल किया था। उन्होंने फ्लाइट इंजीनियर के रूप में हेलिकॉप्टरों पर लगभग 1200 घंटे तक उड़ने का अनुभव हासिल किया है। वह रोटरी विंग विमानों के लिए वायु सेना परीक्षक भी रह चुके हैं।वह आईआईटी पवई, मुंबई से रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर हैं। वह कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर और नेशनल डिफेंस कॉलेज के भी एक पूर्व विद्यार्थी हैं।
वह 11 बेस रिपेयर डिपो में सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर, कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के वायु आयुध निरीक्षण प्रकोष्ठ, खमरिया, निर्देशन स्टाफ के कमांडिंग ऑफिसर और डब्ल्यूएसी के मुख्यालय में कमान इंजीनियरिंग अधिकारी के पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने 1 सीआईएमडी के सीओ के रूप में भारतीय वायु सेना में स्वदेशीकरण अभियान का भी नेतृत्व किया है। उन्होंने जिन कुछ महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है उनमें एक प्रमुख बेस रिपेयर डिपो की कमान संभालना, ईएसी के मुख्यालय में वरिष्ठ रखरखाव स्टाफ अधिकारी और वायु सेना के मुख्यालय में एसीएएस इंजीनियरिंग (टीएंडएच) के रूप में सेवाएं देना भी शामिल हैं। वर्तमान पदभार संभालने से पहले वह महानिदेशक (विमान) के पद पर कार्यरत थे।
सागर से नाता, जताई प्रसन्नता
एयर मार्शल विभाष पांडे का सागर से करीबी जुड़ाव है।एयर मार्शल विभाष पांडे की बड़ी बहन ज्योत्स्ना पांडे सागर में एफएसएल में वैज्ञानिक  है। इस उपलब्धि पर मित्रों-परिचितों को सूचना मिली तो उनको बधाईया दी। ज्योत्स्ना पांडे ने अपने भाई को बधाईया दी । पूर्व महापौर अभय दरे ने डॉ. ज्योत्सना कोबधाई देनेपहुंचे। डॉ.पांडे ने बताया कि  वैसे तो हमारा परिवार मूलतःजबलपुर का रहने वाला है।माता-पिता के निधन के बाद अब मेरे घर पर ही आते-जाते हैं। दो महीने पहले नवंबर में मेरी बिटिया की शादीमें शामिल होने के लिए वे सागरआए थे। उन्होंने बताया कि विभाष ने जबलपुर के सरकारी इंजीनियरिंगकॉलेज से मेकेनिकल ब्रांच में बी ई की है।
Share:

एयर मार्शल विभास पांडे वीएसएम ने वायु प्रभारी-अधिकारी रखरखाव के रूप में पदभार संभाला

एयर मार्शल विभास पांडे वीएसएम ने वायु प्रभारी-अधिकारी रखरखाव के रूप में पदभार संभाला
 PIB Delhi
नई दिल्ली।एयर मार्शल विभास पांडे वीएसएम ने भारतीय वायु सेना के वायु प्रभारी-अधिकारी रखरखाव के रूप में पदभार संभाल लिया है, जो 1 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो गया है।
एयर मार्शल विभास पांडे 29 अगस्त, 1984 को भारतीय वायु सेना में वैमानिकी अभियंता (मैकेनिकल) के रूप में जुड़े थे। उन्होंने लड़ाकू विमान के साथ भारतीय वायु सेना में अभियांत्रिकी अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था और बाद में उन्होंने परिवहन विमानों एवं हेलिकॉप्टरों से जुड़े रखरखाव कार्यों का भी अनुभव हासिल किया था। उन्होंने फ्लाइट इंजीनियर के रूप में हेलिकॉप्टरों पर लगभग 1200 घंटे तक उड़ने का अनुभव हासिल किया है। वह रोटरी विंग विमानों के लिए वायु सेना परीक्षक भी रह चुके हैं।
वह आईआईटी पवई, मुंबई से रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर हैं। वह कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर और नेशनल डिफेंस कॉलेज के भी एक पूर्व विद्यार्थी हैं।
वह 11 बेस रिपेयर डिपो में सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर, कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के वायु आयुध निरीक्षण प्रकोष्ठ, खमरिया, निर्देशन स्टाफ के कमांडिंग ऑफिसर और डब्ल्यूएसी के मुख्यालय में कमान इंजीनियरिंग अधिकारी के पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने 1 सीआईएमडी के सीओ के रूप में भारतीय वायु सेना में स्वदेशीकरण अभियान का भी नेतृत्व किया है। उन्होंने जिन कुछ महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है उनमें एक प्रमुख बेस रिपेयर डिपो की कमान संभालना, ईएसी के मुख्यालय में वरिष्ठ रखरखाव स्टाफ अधिकारी और वायु सेना के मुख्यालय में एसीएएस इंजीनियरिंग (टीएंडएच) के रूप में सेवाएं देना भी शामिल हैं। वर्तमान पदभार संभालने से पहले वह महानिदेशक (विमान) के पद पर कार्यरत थे।
 
Share:

सागर नगर निगम सहित18 नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त

सागर नगर निगम सहित18 नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त
भोपाल :राज्य शासन द्वारा 18 नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिये गये हैं। इन निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। प्रशासक नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नई परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिये नियुक्त किये गये हैं।
नगरपालिक निगम सागर के लिये संभागीय आयुक्त सागर, नगरपालिका परिषद बीना-इटावा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीना-इटावा, खुरई के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खुरई, रहली के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रहली, गढ़ाकोटा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गढ़ाकोटा, नगरपालिका परिषद देवरी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी, नगर परिषद राहतगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राहतगढ़, शाहपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर, बंडा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बंडा और नगर परिषद शाहगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहगढ़ को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह नगरपालिक निगम सतना के लिये कलेक्टर सतना, नगरपालिक निगम रीवा के लिये संभागीय आयुक्त रीवा, नगरपालिक निगम सिंगरौली के लिये कलेक्टर सिंगरौली, नगर परिषद नौरोजाबाद के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नौरोजाबाद और नगर परिषद चंदिया के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चंदिया को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
नगरपालिक निगम कटनी के लिये कलेक्टर कटनी, नगरपालिक निगम देवास के लिये कलेक्टर देवास और नगरपालिक निगम रतलाम के लिये कलेक्टर रतलाम को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
Share:

कवयित्री डॉ वर्षा सिंह विद्युत मंडल से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त

कवयित्री डॉ वर्षा सिंह विद्युत मंडल से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त

 सागर । सागर नगर की वरिष्ठ कवयित्री  समीक्षक एवं स्तंभकार डॉ. वर्षा सिंह ने लगभग 38 वर्ष विद्युत मण्डल (कंपनी) की सेवा के उपरांत दिनांक 31 दिसम्बर को उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में शाल, श्रीफल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर श्रीमती चंद्ररेखा प्रभाकर कार्यपालन अभियंता एस.टी.एम.संभाग, डीएस राठी कार्यपालन अभियंता एस.टी.सी.संभाग,  आरके अरजरिया सहायक अभियंता ग्रामीण,  श्रीमती सुशीला सिंह सहायक अभियंता, कैलाश परमार सहायक अभियंता, पवन रावत, सुश्री शमीम बानो, डॉ. (सुश्री) शरद सिंह, डी.एस.बाजपेई, जी.पी.गोस्वामी, दीपक छत्री, प्रियंका लारिया आदि बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल रैकवार ने किया। 
       डॉ वर्षा सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साहित्यकार डॉ. सुरेश आचार्य, डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र, सचिव कपिल बैसाखिया, कवि निर्मल चंद निर्मल, डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ.(सुश्री)शरद सिंह, कला समीक्षक मुन्ना शुक्ला, राजकुमार तिवारी, बंटी जैन राहगीरी, अशोक रैकवार, रंगकर्मी रवीन्द्र दुबे कक्का, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती गीता चौबे आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
   उल्लेखनीय है कि डॉ वर्षा सिंह म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के संचा-संधा वृत्त कार्यालय, ग्रामीण विद्युतीकरण वृत्त कार्यालय, नगर संभाग, क्षेत्रीय भंडार तथा एस.टी.एम.संभाग में अतिरिक्त कार्यालय सहायक श्रेणी- एक के पद पर पदस्थ रहीं।
    
Share:

ग्रामीण ने किसान पर चलाई बंदूक,मामला संदिग्ध ,आरोपी फरार

ग्रामीण ने  किसान पर चलाई बंदूक,मामला संदिग्ध ,आरोपी फरार 

@बृजेन्द्र रैकवार 
सागर । सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम मोचल में गांव कें रहने वाले सुरेन्द्र अहिरवार ने किसान राजेंद्र लोधी पर अपनी 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी और गोली जाकर किसान के बाएं हाथ पर लगी जिसका इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल चल रहा है। 
पूरे मामले की जांच कर रहे जैसीनगर थाना के एएसआई एनएस सेंगर ने बताया कि सागर के सुभाष नगर में रहने वाले राजेंद्र लोधी मोचल गांव में 1 साल के ठेके पर 4 एकड़ जमीन लेकर खेती करता है । मंगलवार की दोपहर खेत पर प्याज लगवा रहा था तभी वहां मोचल गांव का रहने वाला सुरेंद्र अहिरवार अपनी 12 बोर की बंदूक लेकर आया और राजेंद्र लोधी के पैर पड़े और बैठ गया और फिर सीधे खड़े होकर राजेंद्र लोधी से गाली गलौज करने लगा और जान से मारने के उद्देश्य अपनी बंदूक से फायर कर दिया राजेंद्र लोधी के घूम जाने से गोली सीने पर ना लगकर उसके बाएं हाथ पर लगी जिसका इलाज मेडिकल कालेज मे  चल रहा है। पूरे घटना का कोई स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल फरियादी ने पुरानी बुराई बताई है ।  आरोपी सुरेंद्र अहिरवार पर धारा 294 , 307 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।वही घायल राजेंद्र लोधी का कहना है कि मेरा किसी भी प्रकार का वाद विवाद नहीं था उसका भाई  मेरे यहां ट्रैक्टर भी चलाता है इस वजह से पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
Share:

विवि में तीन दिन में तीन चंदन के पेड़ काटकर चोरी , एक प्रोफेसर के यहां दो दफा घुसे चोर, शिक्षकों में दहशत, शिक्षक संघ ने लिखा पत्र


विवि में तीन दिन में तीन चंदन के पेड़ काटकर चोरी , एक प्रोफेसर के यहां दो दफा घुसे चोर, शिक्षकों में दहशत, शिक्षक संघ ने लिखा पत्र
सागर।  डॉ हरीसिह गौर केंद्रीय विवि सागर में चोरों के हौसले बुलंद है । खासकर चंदन चोरों के। चंदन चोर प्रोफेसरों केआवासीय परिसर में घुसकर  बरसो पुराने कीमती चंदन के पेड़  आरा मशीन से काटकर ले जाते है ।  विवि की सुरक्षा व्यवस्था हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। पिछले तीन दिन में तीन स्थानों पर चंदन के पेड़ काटे गए। सबसे गोर तलब यह है कि एक प्रोफेसर के यहां पिछले तीन दिन में दो दफा पेड़ कटे। जबकि पहली घटना की शिकायत भी हुई थी। विवि शिक्षक संघ ने इन  घटनाओं पर चिंता जताते हुए कुलपति प्रो आर पी तिवारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। शिक्षकों को भी सता रहा है कि  यदि चंदन चोरी हो सकता है तो घरों में भी चोरियां मुमकिन है।इसकी प्रतिलिपि सागर के पुलिस महानिरीक्षक और विवि अनुदान आयोग दिल्ली के सचिव को भी भेजी है।
शिक्षक संघ ने लिखा पत्र
विवि में बढ़ती चोरियों को लेकर यूनिवर्सिटी टीचर्स एशोशिएशन ने अध्यक्ष प्रो ए पी दुबे के पत्र के मुताबिक विगत शुक्रवार दिनांक 28 दिसम्बर 2019 एवं शनिवार 29 दिसम्बर 2019 की दरमियानी रात को प्रा० जे.के. मिश्रा के आवास क्र० सी.-22 के प्रांगण में घुसकर चोरों ने चंदन का वृक्ष जो लगभग 20 वर्ष पुराना था, काट लिया। इसी दौरान अंग्रेजी विभाग के प्रो0 एवं विभागाध्यक्ष बी.आई गुरू के घर पर भी चंदन का वृक्ष काटा गया एवं दोनों ही आवासों में एक दो अधकटे वक्ष भी छोडे गये। इसकी शिकायत प्रो० मिश्रा ने सुरक्षा विभाग के प्रमुख एवं कुलसचिव  को लिखित में दी किन्तु, उसपर कोई कार्यवाहीनही हुई।
इस अनदेखी का परिणाम यह है कि आज दिनांक  31.12.2019, को सुबह यह ज्ञात
हआ कि प्रो० मिश्रा के आवास से दुबारा प्रांगण के अंदर घुसकर दूसरा चंदन का वृक्ष काटा गया है, जो कि 20 वर्ष से अधिक आयू का था। 
कार्यवाही नही ,चोरों के हौसले बुलंद
पत्र में लिखा कि  कोई कार्यवाही न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार
घर के अंदर घुसकर चोरी करने मे जरा भी हिचकिचाहट महसूस नहीं कर रहे हैं इसलिए लगातार दूसरेदिन चोरों ने वृक्ष काटने की वारदात को अंजाम दिया।यद्यपि, विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है। विगत कई वर्षों से अनवरत केम्पस में / आवासों में चंदन के वृक्षों की कटाई एवं कीमती सामान चोरी की घटनाये।जारी हैं। किंतु  वर्तमान घटना से केम्पस के शिक्षकों में असुरक्षा एवं भय व्याप्त है क्योंकि जिसे अनैतिकता से धन कमाना है वह घरों के अन्दर घुसकर चोरी भी कर सकता है।
अपने प्रमुखों की सुरक्षा में लगा है सुरक्षा तंत्र
ऐसा प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय सुरक्षा तंत्र केवल अपने प्रमुख मुखियाओ  और उनके आवासों कि सुरक्षा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मान लेता है। आशा है कि इस शिक्षक संघ के पत्र का हश्र भी पूर्व प्रेषित पत्रों की भाँति अनुत्तरीय नहीं रहेगा।

Share:

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम परिवार की ओर से अभी को हार्दिक शुभकामनाएं

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम परिवार की ओर से अभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

Archive