तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर न्यायालय परिसर में सिगरेट पीना मंहगा पडा,दो को अर्थ दंड

सागर न्यायालय परिसर में सिगरेट पीना मंहगा पडा,दो को 
अर्थ दंड
सागर। सागर जिला जिला न्यायाधीश निरीक्षण करने हेतु अन्य न्यायाधीशों के साथ राउंड पर थे। उसी समय अभियुक्तगण नरोत्तमदास पुत्र छोटेलाल चैधरी उम्र 52 वर्ष निवासी तुलसीनगर वार्ड थाना कैंट एवं आकाश चैधरी पुत्र नरोत्तम दास उम्र 21 वर्ष निवासी तुलसीनगर वार्ड केा सिगरेट पीते हुए न्यायालय परिसर में गश्त करते समय पकडा गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार पाठक ने द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपीगण नरोत्तमदास और आकाश चैधरी को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 4 के उल्लघन मे धारा 21 के तहत आरोपी को 100-100 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। आरोपीगण का प्रथम अपराध था इस कारण न्यायालय ने सजा पर नरम रूख रखते हुए केवल अर्थदण्ड से दंडित किया है।

चोरी की मोटर साइकिल कब्जे में रखने वाले आरोपी को एक वर्ष का कठोर कारावास और 1000 रूपये जुर्माना

सागर।  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सागर द्वारा चोरी की मोटर साइकिल कब्जे मे ंरखने वाले आरोपी पर्वत पिता नारायण पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी जगदीषपुरा तहसील खुरई को धारा 411 भादवि में एक वर्ष के कठोर कारावास और 1000 रू के जुर्माने से दण्डित किया गया। प्रकरण में म. प्र. शासन की ओर से पैरवी अमित जैन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी।
अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि सूचनाकर्ता अनिल कुमार जैन ने आकर यह सूचना दी की दिनांक 11.01.2014 को षाम 8ः30 बजे उसने अपनी मोटर साइकिल अपने घर की बाउण्डरी में रख दी थी सुबह उठने पर मोटर साइकिल नही दिखी थी। मोटर साइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। उक्त सूचना के आधार पर थाना मोतीनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गयी। अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन ने अपना मामला युक्तियुक्त संदेह के परे प्रमाणित किया जिसके आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त पर्वत पिता नारायण पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी जगदीषपुरा तहसील खुरई को धारा 411 भादवि में दोषी पाते हुए एक वर्ष के कठोर कारावास एवं 1000 रूपये जुर्माने से दंडित किया।
Share:

"विज्ञान और हम "पत्रिका 15 दिनों में प्रकाशित होंगी, कलेक्टर ने दिए निःर्देश


"विज्ञान और हम "पत्रिका 15 दिनों में प्रकाशित होंगी, कलेक्टर ने दिए निःर्देश
इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी
सागर ।विज्ञान विषय में रूचि बढ़ाने इंस्पायर प्रदर्षनी प्रेरणादायी सिद्ध होगी। इससे छात्र-छात्रायें पढ़ाई के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगें। उक्त विचार कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2019-20 के जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक षिक्षण  आरएन शुक्ला, दिल्ली से आये  आषुतोष शुक्ला एच पी कुर्मी ,नियर्णक  आषीष वर्मा, डा. संध्या पटैल, डा. आरएस पाण्डेय जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, नोडल अधिकारी  आरके बैघ मौजूद थे।
विज्ञान और हम पत्रिका जारी होगी
        कलेक्टर श्रीमती मैथिल नायक ने कहा कि पढ़ाई के अलावा अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तिकों का अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने कहा विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिये इस प्रकार की प्रदर्षनी सार्थक सिद्व होती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्षनी का नाम इंस्पायर का तात्पर्य इस को देखकर आगे बढ़ना है।
     श्रीमती नायक ने इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले की समस्त शासकीय शालायें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं षिक्षकों के माध्यम से 15 दिवस के अन्दर विज्ञान से संबंधित विषयों पर एक पत्रिका विज्ञान और हम प्रकाषित करें जिसमें समस्त शालाओं से आये हुए लेख एवं नये-नये आइडियाज संलग्न किये जाये। श्रीमती नायक ने कहा कि उक्त पत्रिका में रिद्वि तिवारी का साक्षातकार एवं अनुभव भी संलग्न किये जाये।
    जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संयुक्त संचालक लोक षिक्षण आर एन शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञानिक रूचि बनाने के लिये यह प्रदर्षनी मील का पत्थर साबित होगी। विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रिद्वि तिवारी ने अपने अनुभव बताये। कार्यक्रम के पूर्व में सरस्वती पूजन एवं वंदना प्रस्तुत की गई तत्पष्चात उत्कर्ष पब्लिक स्कूल एवं जैन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य रजनीष जैन के मार्गदर्षन दर्षन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
मॉडल बने आकर्षण का केंद्र
प्रदर्षनी में आये मॉडलों में दमोह जिले के उर्षा बैरागी के डिसेविलिटी स्लोप, मीना गौड़ के स्वयचलित्र फाटक, छतरपुर के प्रिंस के घास काटने की मषीन, राज विष्वकर्मा के स्प्रिंग शीट का उपयोग, सागर की प्रियांसी यादव का सांप को पकड़ने का यंत्र एवं रिन्की लोधी फु्रट कुकर के माडल आकर्षण केन्द्र बने हुये है। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेष चौबे ने किया।
          डा. आषुतोष गोस्वामी, सीजे फिलप, श्री मनीष नेमा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री एनके श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र जैन, समितियों में श्री मनोज अग्रवाल, श्री मनोज तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्री जी के सोनी, श्री अतेन्द्र गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, श्री अनुभव श्रीवास मौजूद थे।                
                                 
Share:

लड़की को मायके ले जाने पर विवाद,ससुर और साढ़ू ने की दामाद सहित चार को जिंदा जलाने की कोशिश

लड़की को मायके ले जाने पर विवाद,ससुर और साढ़ू ने की दामाद सहित चार को जिंदा जलाने की कोशिश 
# नाती के जन्मदिन पर आए थे ससुर और अन्य रिश्तेदार घर पर
सागर ।सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की सिहोरा पुलिस चौकी अंतर्गत  नामदेव परिवार में लड़की को  मायके ले जाने पर इतना विवाद बढ़ गया कि ससुर और साढू ने चार लोगों को  पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की  कोशिश की ।इस घटना में दामाद सहित उसके परिवार के  चार सदस्य  झुलस गए । उनको इलाज के लिए  बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में  भर्ती कराया गया है। 
मायके ले जाने पर विवाद हुआ
 सीहोरा ग्राम  के सचिन नामदेव  की शादी सागर जिले के शाहगढ़ में उमेश नाम देव की बेटी कल्पना से हुई थी । सचिन के बेटे का पहला जन्मदिन कल रविवार को मनाया गया। जन्मदिन के कार्यक्रम में  ससुराल पक्ष के रिशेतदार ससुर उमेश नाम देव और लड़की के जीजा यानि साढ़ू भूरे और साली रूबी नामदेव  आदि भी आये थे। भूरे सीहोरा गांव के पास के किल्लाई का रहने वाला है। 
आज सुबह ससुर और दामाद के परिवार के बीच   लड़की को  मायके ले जाने  पर विवाद हुआ। दोनो पक्षो में पहले भी विवाद था। सचिन के भाई दीपेश के मुताबिक भाभी परिवार के लोगो को धमकाती भी थी। आज मायके ले जाने पर  विवाद था। इस दौरान  ससुर और साढ़ू ने पेट्रोल डालकर सचिन और उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की।इसमे सचिन ,उसके पिता कल्लू ,भाई दीपेश और भांजा राज नामदेव  झुलस गया। इनका उपचार जारी है।
झुलसे लोगो के तहसीलदार से कराए बयान
Aspविक्रम  सिंह ने बताया कि सचिन के बेटे का जन्मदिन था। इसमे ससुराल के लोग शामिल हुए थे। जिसमें लड़की को मायके ले जाने पर विवाद हुआ। उसके चलते यह घटना हुई। इसमे तहसीलदार से  मृत्युपूर्व कथन कराए जा रहे है।बयान कराए जा रहे है। 
उधर राहतगढ़ थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि पीड़ितों ने ससुर और साढू का नाम बताया है । दोनो पक्षो में पहले भी कुछ विवाद था। आज मायके ले जाने को लेकर घटना हुई । घटना की जांच जारी है।आरोपी फरार बताए जाते है।
Share:

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये
सागर । सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के 1994-1995 के बेच के छात्रों का पुनर्मिलन 3जनवरी से5जनवरी तक कान्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ।।  25वर्ष पूर्व साथ पढ़े छात्र जो आज देश विदेश में महत्वपूर्ण स्थानों में कार्यरत है पर जिनके मन में आज भी सागर और अपने वतनकी मिट्टी से लगाव है इकट्ठे हुए।                        
पहले दिन छात्रों ने अपनी अपनी पुरानी यादें ताजा की।पढ़ाई के बाद के जीवन के अनुभव बांटे।पारिवारिक चर्चाओं में सुख दुख बाँटे।।    अगले दिन प्रातः स्कूल के प्रांगण में खुला सत्र आयोजित हुआ।इस सत्र के मुख्य अतिथि थे सागर के आयुक्त  आनन्द शर्मा ।श्री शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को अपने अनुभव बांटे उनका मन गुदगुदाया और अपने भारतीय होने के दायित्व की याद दिलाई।उनकी उपस्थिति में पूर्व छात्रों ने रेड क्रॉस सोसायटी केनाम11हजार रुपये की राशिका तथा सागर में विद्युत शवदाहगृह के लिए नगर निगम के नाम11हजार रुपये के चेक आयुक्त को सौंपे।साथ ही पूर्व छात्रों ने शाला को जल शोधक आर ओ व्हील चेयर आदि भेंट किये।आयुक्त श्री शर्मा जी ने पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रीयूनियन में आप लोगों ने दान की परम्परा शुरू की है।यह आपको समाज ने पहले दिया है उस ऋण की थोड़ी सी वापिसी है। इसके लिए छात्र बधाई के पात्र हैं।यह घटना  अन्यों को भी प्रेरणा देगी।पूर्व छात्रों ने डॉ हरीसिंग गौर को नमन करते करते हुए अपने पुराने शिक्षकों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर मौली , गोस्वामी,श्री पटेल ,श्री जोनसन और सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।
Share:

जेंडर चेंज कर युवक से युवती बने शख्स ने आत्महत्या की, चार साल पहले हुई थी शादी

जेंडर चेंज कर युवक से युवती बने शख्स ने आत्महत्या की, चार साल पहले हुई थी शादी

इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज आत्महत्या का मामला सामने आया यहां रहने वाली पलक (26) नामक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या  कर  ली। पलक पहले हरीश नामक युवक हुआ करता था और उसने ऑपरेशन करवाकर जेंडर चेंज करवाकर लडक़ीबन गयी थी।और वहीं के रहने वाले एक युवक से 4 साल पहले शादी कर ली थी । यूरीन से संबंधित परेशानी के चलते डिप्रेशन का शिकार हो गई।इंदौर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
जानकारी के अनुसार पलक ने चार माह  ही पूर्व अपना ऑपरेशन करवाकर जेंडर चेंज करवाया था।  जेंडर के ऑपरेशन को करवाने के बाद भी लगातार उसके यूरिन में प्रॉब्लम आ रही थी और वह ठीक तरह से यूरीन नहीं कर पा रही थी जिसका उसने दोबारा ऑप्रेशन भी करवा लिया था।  लेकिन  समस्या  बनी हुई थी ।वही यह भी संभावना बन रही है कि जिस क्षेत्र में वह रहती थी अचानक से वह युवक से युवती बन गई थी तो आसपास के लोग भी उसको ताने मारते थे जिसके कारण उसका घर से निकलना भी बंद हो गया था लेकिन उसने वहीं के रहने वाले एक युवक से 4 साल पहले शादी कर ली थी
जिस समय पलक ने घर पर फांसी लगाई उस समय घर के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे जब सुबह उठकर देखा तो पलक फांसी के फंदे पर झूल रही थी जिसे तुरंत इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।फिलहाल पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Share:

लैंगिक अपराधों में फांसी की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, पिछले साल 32 को फांसी,11 सौ को आजीवन कारावास:गृहमन्त्री

लैंगिक अपराधों में फांसी की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, पिछले साल 32 को फांसी,11 सौ को आजीवन कारावास:गृहमन्त्री

#जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला प्रारंभ

इंदौर ।प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश को पूरी तरह से माफिया मुक्त किया जायेगा। प्रदेश में किसी भी क्षेत्र का माफिया हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। हर दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य किये जा रहे हैं।
श्री बच्चन आज यहां जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बताया गया कि लैंगिक तथा गंभीर अपराधों में मृत्युदण्ड की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। प्रदेश में बीते एक वर्ष में 32 अपराधियों को फांसी की सजा हुई। इसके साथ ही 1100 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है।
फांसी दिलाने वाले 11 अभियोजन अधिकारी संम्मानित
श्री बाला बच्चन ने अपराधियों को सजा दिलाने में महती भूमिका निभाने वाले जिला लोक अभियोजन अधिकारियों का सम्मान किया।इस मौके पर  11 अभियोजन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, जिन्‍होंने वर्ष 2019 में मासूमों से दुष्कर्म एवं हत्या के मामलों में अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोक अभियोजन अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। राज्य सरकार द्वारा उनके हितों के संरक्षण के लिये संवेदनशील होकर कार्य करेगी। अभियोजन अधिकारियों की समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक त्वरित निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृढ़ता के साथ प्रदेश को माफिया मुक्त तथा अपराधी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विटनेस हेल्पडेस्क पोर्टल का विमोचन भी किया। 
एप से मिलेगी पीड़ित पक्ष एवं गवाहों को मदद
कार्यक्रम में लोक अभियोजन विभाग के महानिदेशक/ संचालक (डीजी)  पुरुषोत्तम शर्मा एवं विभाग की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मोसमी तिवारी ने गृहमंत्री श्री बाला बच्चन तथा उपस्थित सभी अतिथियों को विटनेस हेल्प डेस्क एप्लीकेशन (एप) की जानकारी देते हुए इसकी विशेषताएं बताई, कहा कि इस ऐप से पीड़ित पक्ष और गवाहों को मदद मिलेगी। इस ऐप के जरिए गवाहों को केस से संबंधित अभियोजन अधिकारी एवं न्‍यायालय आदि की जानकारी मिल सकेगी।

कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सूरज वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक लोक अभियोजन  पुरषोत्तम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अन्त में जिला लोक अभियोजन अधिकारी  अकरम शेख ने आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के जिला लोक अभियोजन अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला में कानूनविदों द्वारा लैंगिक अपराधों में प्रभावी अभियोजन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में इन्होंने दिया प्रशिक्षण
तीन दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन सीबीआई नई दिल्ली के ज्वाइंट डायरेक्टर  जी के गोस्वामी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर  सुशील कुमार शर्मा, अपर सत्र न्यायाधीश  प्राणेश कुमार प्राण, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती वर्षा शर्मा, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम शुक्‍ला ने लोक अभियोजन अधिकारियों को मासूमों से दुष्कर्म एवं हत्या जैसे गंभीर अपराधों में प्रकरण का संचालन किस तरह किया जाए यह बताया इस दौरान प्रशिक्षण लेने आए अधिकारियों के सवालों के जवाब भी उन्होंने दीये।
Share:

होम्योपैथिक चिकित्सकों को मार्डन मेडीसन प्रशिक्षण की उठी मांग ,जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन पर सेमीनार

होम्योपैथिक चिकित्सकों को मार्डन मेडीसन प्रशिक्षण की उठी मांग, जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन पर  सेमीनार 

# पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी और जिलापंचायत प्रतिनिधि राजीव हजारी को दिया ज्ञापन

सागर। होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़े विभिन्न डॉक्टरों द्वारा  जैव चिकित्सा अवशिष्ठ प्रबंधन पर एक कार्यशाला के साथ-साथ संभागभर के होम्योपैथिक डॉक्टरों की लंबित मांगों को लेकर एक सेमीनार आयोजित किया गया।इस मौके पर  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि युवा नेता राजीव हजारी को सौंपा गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सक बहुत अच्छा कार्य कर रहे है और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए शासन से बहुत अपेक्षाएं भी है। उनकी विभिन्न मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने के प्रयास किये जायेंगे। 
विशिष्ठ अतिथि राजीव हजारी ने होम्योपैथिक चिकित्सकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितने भी बड़े हॉस्पिटल है उनमे ंहोम्योपैथिक चिकित्सक की महत्वपूर्ण भूमिका है, प्राथमिक उपचार से लेकर सभी तरह के ट्रीटमेंट होम्यापैथिक चिकित्सक कर रहे है। एमडी, एमएस डॉक्टर जहां मरीजों को महज मसबिरा एवं सलाह देने का कार्य कर रहे है होम्योपैथिक डॉक्टर सेवा भाव से कार्य कर मेडीकल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की विभिन्न मांगें लंबे समय से लंबित है। और उन्हें नेशनल हेल्थ पॉलिसी में भी शामिल किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो शासन की योजनाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। होम्योपैथिक चिकित्सकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ करने एवं आयुष विंग में चिकित्सकों को पद स्थापित करने एवं उन्हें मार्डन मेडीसिन का प्रशिक्षण देने की नियमावली बनाने सहित अन्य मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे जिससे उनकी लंबित समस्याओं का निराकरण हो सकें। 
संघ के अध्यक्ष लखन पटेल ने भी संघ की विभिन्न मांगों को अतिथियों के समक्ष रखा और अतिथियों का स्वागत करते हुए मार्गदर्शन की अपेक्षा की। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक संघ द्वारा जैव चिकित्सा अवशिष्ठ प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अवशिष्ठ प्रबंधन को लेकर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। 
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. लखन पटेल, डॉ. विकास पटेल, डॉ. भूपेन्द्र यादव, डॉ. लक्ष्मी पवार, डॉ. इनाम खान, डॉ. दिशा श्रीवास्तव, डॉ. पाण्डेय सहित संभागभर से आये होम्योपैथिक चिकित्सक शामिल हुए। 
Share:

परिचय सम्मेलन में जैन युवक-युवतियों ने मंच पर दिया परिचय , संजोग समिति का आयोजन

परिचय सम्मेलन में जैन युवक-युवतियों ने मंच पर दिया परिचय , संजोग समिति का आयोजन
सागर। संजोग समिति द्वारा आयोजित जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का समापन हो गया दूसरे दिन 100 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर के अपना परिचय दिया 16 वर्षों से चल रहे इस परिचय सम्मेलन में  मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात आदि स्थानों से युवक युवतियों के साथ उनके अभिभावक साथ आए थे। संजोग समिति के सदस्यों ने मंच पर उपस्थित हुए युवक युवतियों को उपहार स्वरूप गिफ्ट भी  दी। इस अवसर पर शालिनी जैन दमोह प्रियंका जैन सागर प्रियंका जैन भानपुरा मंदसौर संगीता जैन सागर पूनम जैन सिलवानी प्रिया मलैया गढ़ाकोटा वंदना जैन सागर रचना जैन बीना आवाज सुनाई दी ना खुशबू जैन सिलवानी प्रियंका जैन टीकमगढ़ दीपिका जैन सागर लवली जैन अशोकनगर स्वेच्छा जैन टीकमगढ़ सपना जैन सागर साक्षी जैन खुरई संगीता जैन बिलासपुर अनुभव जैन कोटा राखी जैन ललितपुर स्वीटी जैन ललितपुर केस अभिनव जैन अमन जैन विकास जैन नितिन आशीष जैन जितेंद्र सिंघई आनंद नायक सिद्धार्थ जैन सत्येंद्र स्वप्निल नितिन जयंत अर्बन समीर अर्पित इंजीनियर सौरभ विवेक जैन भानु जैन कोटा मोहित जैन अजय मलैया ऋषभ जैन स्वतंत्र जैन प्रफुल्ल जैन ललितपुर प्रांशु जैन ललितपुर राहुल इमलिया सागर ने मंच पर आकर अपना अपना परिचय दिया । सागर पंचकल्याणक धर्मेंद्र बने  आनंद  स्टील नीटू जैन स्टील का स्वागत  किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र जेना ऋषभ जैन गढ़ाकोटा मुकेश जैन ढाना मुकेश खमकुआं ऋषभ जैन डबडेरा अजय लंबरदार रजनीश जैन जयंत जैन मुकेश मोदी तरुण कोयला, सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। पूर्व विधायक सुनील जैन, दीप्ति चंदेरिया, उषा स्टील,नीलू पड़ा, तृप्ति जैन ,रश्मि नायक, सुषमा जैन, नीलू जैन, रीना जैन , ऋचा जैन नायब तहसीलदार प्रिंसी जैन,ऋतु जैन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद देवरी पूजा जैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Share:

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुर

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुर
सागर। स्मृति शेष तीरथदास हसरेजा जैसे लोग कभी मृत नहीं होते हैं। वे आज भी हमारे बीच जीवित हैं।उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्य उन्हें जीवन पर्यंत जीवित बनाए रखेंगे। उनके द्वारा स्थापित श्रीराम सेवा समिति द्वारा अपने जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से उनकी स्मृति को स्थायित्व देने के लिए समस्त
कार्यकर्ता और सेवाधारी पूरी निष्ठा तथा समर्पण भाव से कार्यरत हैं और रहेंगे।श्री तीरथदास किसी धर्म विशेष के व्यक्ति नहीं थे।उनका धर्म यदि कोई था तो वह था समाज सेवा का कर्म। यह बात सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने श्री हसरेजा के निधन पर श्रीराम सेवा समिति सागर द्वारा रविवार को संत कंवर राम वार्ड स्थित झूलेलाल उद्यान में आयोजित एक श्रद्धांजली सभा में कही। ज्ञातव्य है कि श्री हसरेजा का लगभग 80 वर्ष की आयु में दिनांक 25 दिसंबर 2019 को आकस्मिक निधन हो गया था।
 पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या ने स्व.हसरेजा को समाज का गौरव निरूपित किया। शिवसेना के पप्पू  तिवारी ने उन्हें एक संकल्पित और श्रेष्ठ समर्पित समाजसेवी बताया। समिति के संरक्षक रमाकांत यादव ने कहा कि आज जहां समाज सेवा को प्रचार का माध्यम बना लिया गया है वहीं हसरेजा जी निस्वार्थ भाव से बगैर किसी प्रचार प्रसार के समाज सेवा में लगे रहते थे,जो कि वर्तमान समय में एक विरला उदाहरण कहा जा सकता है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अध्यक्ष शिव शंकर केसरी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए श्री हसरेजा से जुड़े अनेक संस्मरणों को साझा किया। 
सभा के प्रारंभ में समस्त उपस्थित जनों द्वारा स्व.हसरेजा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई। संचालन स्वर संगम संस्था के अध्यक्ष एवं समिति सदस्य हरीसिंह ठाकुर ने किया।लोक गायक शिवरतन यादव ने बुंदेली लोक कवि ईसुरी की रचना "जिदना जो पंछी उड़ जानें " का गायन कर लोगों की आंखों को नम कर दिया।श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी ने भरे गले से स्व.हसरेजा का जीवन परिचय देते हुए उन्हें अपने पिता स्वरूप कहा। श्यामलम् संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने श्रद्धांजली-पत्र का वाचन किया। अंत में स्व. हसरेजा सहित सिंधी समाज के भागचंद वासरानी, नारायणदास सुंदरानी व बख्शाराम दरयानी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
ये रहे श्रद्धांजलि सभा मे
श्रद्धांजलि सभा में स्व.तीरथदास के बड़े भाई माधवमल हंसरेजा,किशन चंद चंदानी,डॉ.बद्री प्रसाद,जी.एल. छत्रसाल,आर.के.तिवारी,प्रदीप गुप्ता,सिंटू कटारे,अर्पित पांडे,ओमप्रकाश राठौर,संतोष पाठक,डॉ.अनिल जैन,दुर्गेश शुक्ला,आसाराम मेठवाणी,राजकुमार ललवानी,ज्ञानचंद कुकरेजा,पुष्पदंत हितकर, मुकेश निराला, भगवानदास रैकवार, अशोक चोपड़ा, रामलाल राठौर, संतोष केसरवानी, गुरदेवसिंह, रामसिंह ठाकुर,राहुल गोस्वामी, कमल हिंदूजा,संतु पोपतानी,चंपक भाई,बालकृष्ण अग्रवाल, मोतीराम सचदेव, डी.पी.कोष्ठी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा,डी.पी.वैद्य, अक्षय नायक, शुभम विश्वकर्मा, दीपक पटेल, मोहन पटेल, राहुल रजक, शुभम विश्वकर्मा, गौरव सैनी सहित श्री राम सेवा समिति के सेवादारी, एकता समिति के सदस्य तथा सिंधी समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share:

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुर

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुर
सागर। स्मृति शेष तीरथदास हसरेजा जैसे लोग कभी मृत नहीं होते हैं। वे आज भी हमारे बीच जीवित हैं।उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्य उन्हें जीवन पर्यंत जीवित बनाए रखेंगे। उनके द्वारा स्थापित श्रीराम सेवा समिति द्वारा अपने जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से उनकी स्मृति को स्थायित्व देने के लिए समस्त
कार्यकर्ता और सेवाधारी पूरी निष्ठा तथा समर्पण भाव से कार्यरत हैं और रहेंगे।श्री तीरथदास किसी धर्म विशेष के व्यक्ति नहीं थे।उनका धर्म यदि कोई था तो वह था समाज सेवा का कर्म। यह बात सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने श्री हसरेजा के निधन पर श्रीराम सेवा समिति सागर द्वारा रविवार को संत कंवर राम वार्ड स्थित झूलेलाल उद्यान में आयोजित एक श्रद्धांजली सभा में कही। ज्ञातव्य है कि श्री हसरेजा का लगभग 80 वर्ष की आयु में दिनांक 25 दिसंबर 2019 को आकस्मिक निधन हो गया था। पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या ने स्व.हसरेजा को समाज का गौरव निरूपित किया। शिवसेना के पप्पू  तिवारी ने उन्हें एक संकल्पित और श्रेष्ठ समर्पित समाजसेवी बताया। समिति के संरक्षक रमाकांत यादव ने कहा कि आज जहां समाज सेवा को प्रचार का माध्यम बना लिया गया है वहीं हसरेजा जी निस्वार्थ भाव से बगैर किसी प्रचार प्रसार के समाज सेवा में लगे रहते थे,जो कि वर्तमान समय में एक विरला उदाहरण कहा जा सकता है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अध्यक्ष शिव शंकर केसरी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए श्री हसरेजा से जुड़े अनेक संस्मरणों को साझा किया। 
सभा के प्रारंभ में समस्त उपस्थित जनों द्वारा स्व.हसरेजा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई। संचालन स्वर संगम संस्था के अध्यक्ष एवं समिति सदस्य हरीसिंह ठाकुर ने किया।लोक गायक शिवरतन यादव ने बुंदेली लोक कवि ईसुरी की रचना "जिदना जो पंछी उड़ जानें " का गायन कर लोगों की आंखों को नम कर दिया।श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी ने भरे गले से स्व.हसरेजा का जीवन परिचय देते हुए उन्हें अपने पिता स्वरूप कहा। श्यामलम् संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने श्रद्धांजली-पत्र का वाचन किया। अंत में स्व. हसरेजा सहित सिंधी समाज के भागचंद वासरानी, नारायणदास सुंदरानी व बख्शाराम दरयानी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
ये रहे श्रद्धांजलि सभा मे
श्रद्धांजलि सभा में स्व.तीरथदास के बड़े भाई माधवमल हंसरेजा,किशन चंद चंदानी,डॉ.बद्री प्रसाद,जी.एल. छत्रसाल,आर.के.तिवारी,प्रदीप गुप्ता,सिंटू कटारे,अर्पित पांडे,ओमप्रकाश राठौर,संतोष पाठक,डॉ.अनिल जैन,दुर्गेश शुक्ला,आसाराम मेठवाणी,राजकुमार ललवानी,ज्ञानचंद कुकरेजा,पुष्पदंत हितकर, मुकेश निराला, भगवानदास रैकवार, अशोक चोपड़ा, रामलाल राठौर, संतोष केसरवानी, गुरदेवसिंह, रामसिंह ठाकुर,राहुल गोस्वामी, कमल हिंदूजा,संतु पोपतानी,चंपक भाई,बालकृष्ण अग्रवाल, मोतीराम सचदेव, डी.पी.कोष्ठी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा,डी.पी.वैद्य, अक्षय नायक, शुभम विश्वकर्मा, दीपक पटेल, मोहन पटेल, राहुल रजक, शुभम विश्वकर्मा, गौरव सैनी सहित श्री राम सेवा समिति के सेवादारी, एकता समिति के सदस्य तथा सिंधी समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share:

Archive