बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण,स्कूली बच्चों के बैंक खाते सम्बन्धी दी गई जानकारी

वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण,स्कूली बच्चों के बैंक खाते सम्बन्धी दी गई जानकारी
सागर। प्रौढ़ षिक्षा सागर एवं लीड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रषिक्षण संस्थान सागर में वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण संपन्न हुआ। प्रषिक्षण का उदघाटन डाईट प्राचार्य  अनिल पाण्डे ने किया। जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी  सुधीर तिवारी ने बताया कि प्रषिक्षण में जिले के समस्त बीआरसी, बीएसी एवं जन षिक्षकों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में जानकारी दी गई कि स्कूली छात्र-छात्राओं को बैंक खाते खोलने से क्या लाभ है एवं बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
एलडीएम श्री धनंजय शर्मा ने बताया कि शून्य बैलेंस पर बच्चों के बैंक में खाते खोले जाते है किन्तु लेने देन न होने के कारण खाते बंद हो जाते है। अतः 90 दिवस में अपने खाते में लेन देन अवष्य करें। उन्होंने डिजीटल भुगतान एवं चिटफंड द्वारा किए जा रहे फ्रॉड पर भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर नाबार्ड प्रबंध श्री सुरेष मोटवानी, एसबीआई काउंसलर श्री रैकवार, डीपीसी  एचपी कुर्मी, श्री दीपक श्रीवास्तव एवं  गोविन्द ठाकुर सहित डाईट षिक्षक उपस्थित थे
Share:

लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन

 लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन
सागर । लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन आज 26 जनवरी 2020 को  जिला मुख्यालय सागर के रविन्द्र भवन में  किया गया। जिसमें भारतपर्व के अवसर पर जिला प्रषासन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न विभागों प्रदर्षनी का उदघाटन एवं अवलोकन कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा किया गया। तत्पष्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आजादी के तराने श्री सूर्यप्रकाष श्रीवास्तव एवं दल, भोपाल एवं लोक नृत्य सुश्री प्राची विष्वकर्मा एवं दल रीवा द्वारा प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, जिला दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, जनसंपर्क अधिकारी श्री यषवंत सिंह बरारे, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, नोडल अधिकारी श्री आरके वैद्य, श्री मनोज नेमा, श्री मनीष नेमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, नगरवासी ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुप्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेष चौबे ने किया एवं आभार जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने माना।
Share:

सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला

सागौन लकड़ी चोरों के हमले में वनरक्षक घायल, कुल्हाड़ी से किया हमला

@दीपक चौरसिया
सागर। सागर जिले के देवरी के  नौरादेही अभ्यारण में एक वन रक्षक पर  सागोन  लकड़ी चोरों द्वारा कुल्हाड़ी से चार लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया।घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा की है।
 घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि वह अपने साथी बन रक्षक राजेंद्र राय के साथ जोगीपुरा भीड़ में गया था जहां एक सागौन का पेड़ कटा हुआ मिला। जिसकी पता साजी के लिए उन्होंने बैलगाड़ी के निशान के आधार पर बीट के पास एक खेत के बाहर पहुंचे ,तो वहां पर काटी गई सागौन की लकड़ी पड़ी मिली ।जब वह उसकी नाप जोख करने लगा तो खेत के बाहर  दलसिंह, महेश  पिता दल सिंह छोटन और अपने तीन साथियों के साथ आए और कुल्हाड़ी के उल्टे बैट से  जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके सिर में चोट आई हैं। उनकी वर्दी और कैप फाड़ दिए तथा उनकी बाइक छीन कर भाग गए।
सूचना मिलने पर नौरादेही वन मंडल के कर्मचारियों ने घायल वनरक्षक घनश्याम तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए ।
देवरी थाने की उपनिरीक्षक वीणा विश्वकर्मा के अनुसार  पुलिस थाना देवरी में आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने वनरक्षक की रिपोर्ट के पर  धारा 353 332 186 323 506 294 एवं 34 के तहत  मामला 4 आरोपितों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

Share:

Share:

गणतन्त्र दिवस पर सेवादल काँग्रेस ने लिया महापुरुषों की प्रतिमा की साफसफाई का संकल्प

गणतन्त्र दिवस पर सेवादल काँग्रेस ने लिया महापुरुषों की प्रतिमा की साफसफाई का संकल्प
सागर। 71 वें गणतंत्र दिवस पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा झंडा वंदन के पश्चात महापुरुषों की प्रतिमा पर साफ सफाई कर जल अभिषेक किया ,और साथ ही माल्यार्पण किया । सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि शहर में महापुरुषों की प्रतिमा कई जगह स्थापित है। इनका रखरखाव जरूरी है । सेवादल  हर महीने किसी एक प्रतिमा की सफाई करेगा और आसपास के लोगो और शहरवासियों को इनके रख रखाव के लिए जागरूक करेगा।
गणतन्त्र दिवस पर शहर कांग्रेस सेवादल के सभी साथियों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक माह अंतिम रविवार को झंडावादन के बाद शहर में स्थित किसी एक महापुरुष की प्रतिमा की साफ सफाई करने के साथ ही माल्यार्पण किया जाएगा ।इसी क्रम में आज  सेवादल कार्यकर्ताओं ने मोतीनगर थाना चौराहे पर महारानी लक्ष्मी बाई,एवं तीनबत्ती पर स्थित डां सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा और आसपास की साफ सफाई कर जलाभिषेक कर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सिन्टू कटारे ,प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित राम जी दुबे,शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चावला, गोवर्धन रैकवार सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी, राहुल व्यास,आर्यनदीप दुबे सेवा दल के महामंत्री मिथुन घारू,अभिषेक पाठक फहीम अन्सारी, पवन घोसी, मोहित बाल्मीकि,अंकित बाल्मीकि, छोटू बाल्मीकि आदि लोग शामिल रहे है। सेवादल के इस प्रयास की नागरिकों ने सराहना की और सहयोग का  आश्वासन दिया।
Share:

गणतंत्र दिवस पर केंट बोर्ड का गरिमामय आयोजन

गणतंत्र दिवस पर केंट बोर्ड  का गरिमामय आयोजन
सागर।गणतन्त्र दिवस पर केंट बोर्ड क्षेत्र का DNCB स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया ।समारोह के मुख्य अथिति कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय ठाकरान थे।ध्वजारोहण के अवसर पर DNCB स्कूल के मैदान मे केंट के हजारों लोगमौजूद थे।कैंटकी 12 स्कूल के बच्चों ने 71 गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर ब्रिगेडियर संजय ठाकरान ने अपने भाषण में सभी को राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा करने का आह्वान किया ।
      इस अवसर पर कर्नल मुनीष गुप्ता,उपाध्यक्ष शेखर चोधरी,वीणा चौकसे ,पार्षद वीरेंद्र पटेल, प्रभुदयाल पटेल,विमल यादव, जिलानी,किरण केशरवानी मौजूद थे। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मोहक प्रस्तुतिया रही। लोगो ने तालिया बजाकर उत्साह बढ़ाया।समारोह में अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, षिक्षकों और नागरिकगणों ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की।



Share:

गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया सरस्वती शिशु मंदिर में

गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया सरस्वती शिशु मंदिर में
सागर। विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में ७१वें गणतंत्र दिवस के समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।  इसके  मुख्य अतिथि डॉ मोनिका जैन ,कार्यक्रम अध्यक्ष अर्पित पाण्डेय विशिष्ट अतिथि मुकेश हरयानी व साधना मिश्रा थी। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्र गान किया गया,तदोपरांत मां सरस्वती, मां भारती व महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण किया बहिन अनुज्ञा, कृतिका,तेजल द्वारा,दीप मंत्र व मां सरस्वती की वंदना संगीत पर प्रस्तुत की गई। अतिथि परिचय प्राचार्य राजकुमार ठाकुर एवं स्वागत बाबूलाल सेन प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष अर्पित पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि युग से युवा अर्थात् स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रदान करते हुए कहा कि वह अपने विचारों के लिए पहचाने गए जिन्होंने विदेश में भी भारत का नाम योग से प्रकाशित कराया। डॉ वंदना गुप्ता ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ मोनिका जैन ने कहा कि भारत अपनी वीरता के लिए ही पहचाना जाता है यह वह धरती है जिसमें मां दुर्गा, रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती, यशोदा, महाराणा प्रताप, शिवाजी ने जन्म लिया है।भारत अजेय था और अजेय रहेगा पर हमारे मन में राष्ट्र प्रेम की भावना रहना चाहिए। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण पी.टी.सी.मैदान में रहा जहां मुख्य अतिथि मंत्री हर्ष यादव एवं विशाल जनसमूह के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रर्दशित कर उसमें प्रथम (विजेता)स्थान प्राप्त कर जनता की करताल ध्वनि से आकाश गुंजायमान क्या दिया। कार्यक्रम में मनोज नेमा,रीना ज्योतिषी,अंजू देवलिया,रश्मि रावत, वंदना कुशवाहा, कविता बाजपेयी,मंजू राय, वर्षा साहू, वर्षा पटेल ,बालकेश ठाकुर, प्रदीप सूबेदार, प्रदीप नामदेव रणवीर सिंह ठाकुर व समस्त आचार्य परिवार , अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा।
सरस्वती शिशु मंदिर कर्रापुर
सरस्वती शिशु मंदिर कर्रापुर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय समिति के अध्यक्ष  लक्ष्मीनारायण तिवारी ने मां भगवती व राष्ट्रीय ध्वज का पूजन अर्चन कर  ध्वजारोहण किया इसके बाद पंचायत मैदान पर विद्यालय की बहिनों द्वारा सैनिक भेष में पुलवामा ओर उरी हमले पर बहुत ही सुंदर और मार्मिक नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया जिसे देखकर सबकी आँखों से आंसू बहने लगे नाटक में पुलवामा बस विस्फोट को देखकर उपस्थित हर एक व्यक्ति स्तब्ध ओर आंखों में आँशु लिए रह गया पंचायत समिति ने बहिनों को प्रथम पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया और सभी सैनिक बहिनो के जज्बे को देखकर सलामी दी तिलक वंदन किया साथ ही कार्यक्रम की  तैयारी  आचार्य संदीप मिश्रा और नीतिमा अग्निहोत्री के निर्देशन में हुई  कार्यक्रम में श्री गोविंद सिंह जी ठाकुर श्री रामदास राठौर श्री विक्रम सिंह ठाकुर श्री चंदन जैन श्री सौरभ समैया श्री गोविंद शर्मा श्री नवलकिशोर यादव जी उपस्थित रहे अतिथि स्वागत श्री ब्रजेश जी तिवारी और मंच संचालन संदीप मिश्रा ने किया

Share:

उत्सव के वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस,मुख्य अतिथि ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने किया ध्वजारोहण


उत्सव के वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस,मुख्य अतिथि ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने किया ध्वजारोहण
सागर । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। जगह-जगह पूरी आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पष्चात् मध्यप्रदेष गान का गायन भी किया गया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी आसमान में छोडे़ गए।  मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के साथ परेड का निरीक्षण किया।
 इस अवसर पर  पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,  हीरा सिंह राजपूत,रेखा चोधरी,कमलेश बघेल, प्रीतम यादव, संदीप सबलोक ,राजेश यादव, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, पत्रकार बंधु सहित अन्य षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, षिक्षकों और नागरिकगणों ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की।
आकर्षक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
समारोह में नगर की शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि क्रमांक-1 के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं, सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल मकरोनिया, दीपक मेमेरियल स्कूल मकरोनिया, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सागर एवं सरस्वती षिषु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती की थीम पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न शालाआें के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 
इनको  मिले पुरस्कार
उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान किये। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार सरस्वती षिषु मंदिर, मोतीनगर, द्वितीय पुरूस्कार सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सागर एवं तृतीय पुरूस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि क्रमांक-1 एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर को दिया गया। परेड निषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार में 11 बटालियन एनसीसी सीनियर विंग पुरूष सागर, द्वितीय पुरस्कार 3 एमपी सिंगनल कम्पनी एससीसी जूनियर डिविजन एवं तृतीय पुरूस्कार 7 एमपी बटालियन एनसीसी सीनियर विंग बालिका सागर को दिया गया।। परेड सषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार 10वीं वाहिनी बल सागर, द्वितीय पुरूस्कार जेएनपीए महिला सागर एवं तृतीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल पुरूष को दिया गया। इसी प्रकार झांकियों में प्रथम पुरूस्कार जेल विभाग की झांकी, द्वितीय पुरूस्कार सर्व षिक्षा व पुलिस विभाग की झांकी तथा तृतीय पुरूस्कार वन विभाग की झांकी को दिया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, परेड प्रदर्षन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये। मंच संचालन  अरविन्द जैन एवं रचना तिवारी द्वारा किया गया।  
ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने स्कूली बच्चों के साथ किया  मध्यान्ह भोज
शासकीय माध्यमिक शाला कनेरादेव, सागर में विषेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग,नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने श्री हीरासिंह राजपूत, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री सुरेन्द्र चौधरी, श्री कमलेष साहू, श्री देवेन्द्र फुसकेले, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और षासकीय अधिकारियों तथा स्कूली छात्राओं के साथ बैठकर विषेष मध्यान्ह भोज ग्रहण किया। इस अवसर पर डीपीसी श्री एचपी कुर्मी एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।     
कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर हुआ ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त  आनंद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन कर गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाये गए।
संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक संचालक श्री यषवंत बरारे, ने ध्वजारोहण किया एवं समस्त स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया।  
कमिश्नर एवं प्रषासक श्री शर्मा ने नगर निगम में किया ध्वजारोहण
 राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयुक्त एवं प्रषासक श्री आनंद कुमार शर्मा ने नगर निगम कार्यालय, सागर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष
सागर ।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने   पीटीसी ग्राउण्ड, पर आयोजित मुख्य  गणतंत्र दिवस समारोह में   ध्वजारोहण  किया और परेड  की  सलामी ली । इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश वाचन किया ।कार्यक्रम में स्वंत्रता संग्राम सेनानियों को संम्मानित किया गया।  समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक  कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया हुई।  इस मौके पर  बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में सागर झोन के कमिश्नर आनन्द शर्मा,आईजी अनिल शर्मा,कलेक्टर प्रीति मैथिल एसपी अमित सांघी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
नही मिली जगह जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को वापिस हुई 
गणतंत्र दिवस समारोह में आज काफी संख्या में लोगो की उपस्थिति थी। जिसके चलते कुर्सियां भरी थी । कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि खड़े रहे।  जब भाजपा की  जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या अशोक सिंह और उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह दोनो कार्यक्रम में पहुची तो जगह नही मिली । तो वापिस लौट गई। अध्यक्ष दिव्या सिंह के मुताबिक सरकार बदलने के बाद यह हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या सिंह ,पूर्व गृहमन्त्री और विधायक  भूपेंद्र सिंह  के भाई अशोक सिंह की पत्नी है ।वही इस मामले में मंत्री हर्ष यादव ने कहा उन्हें जानकारी नही है। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए जगह रहती है । यदि ऐसा हुआ है तो जांच करवाऊंगा।
Share:

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्या

फेसबुक पोस्ट की अश्लील फोटो ,बीफार्मा की छात्रा ने आत्महत्या
सागर । मध्यप्रदेश के सागर के एक निजी कालेज  में पढ़ने वाली बीफार्मा की 20 वर्षीय छात्रा रूपल मालवीय  ने  लाखा बंजारा तालाब में डफरिन अस्पताल के सामने कूदकर जान दे दी । छात्रा को मालथौन तहसील  का   भास्कर पांडे नामक युवक से परेशान  करता था। ये उसके साथ कालेज में ही पड़ता था।  ये युवक और उसके परिजन उस पर लगातार शादी का दवाब बना रहे थे वहीं भास्कर पांडे ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसके बाद से वो मानसिक रुप से परेशान रहने लगी । आज उसने तनाव में आकर तालाब में छलांग लगा दी ।
अण्डेला गांव के निवासी और छात्रा के पिता ओमप्रकाश मालवीय  ने बताया कि उन्होंने मोबाइल बंद करने से लेकर सभी जतन किये मगर युवक ने पीछा नहीं छोड़ा । वो लगातार उसे परेशान करता रहा ।आरोपी ने फेसबुक पर एक फेंक आई डी बना कर म्रतक युवती की अश्लील फोटो उस फेंक आई डी पर डाल दी थी जिस कारण मेरी लड़की ने बदनामी होने के कारण  तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली
गोपालगंज थाना प्रभारी दायमा ने बताया कि मामला जांच में लेकर कार्रवाई की जा रही है ।

Share:

Archive