बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में सेवा में जुटा सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा में

सागर में सेवा में जुटा सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना आपदा में 

#COVID19_SAGAR
सागर । सम्भागीय मुख्यालय सागर पर  टोटल लाकडाऊन के दौरान  सेवादल काँग्रेस के कार्यकर्ताओं  ने विकलांग और लाचार व्यक्तियों को रामबाग मंदिर प्रागंण पर और गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को वृन्दावन वार्ड में राशन वितरित किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।

पढ़े : सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त
एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।पुलिस की  निर्भया पेट्रोलिंग की आरक्षक श्रीमति पीताम्बरी सूर्यवंशी और ममता रजक ने सेवादल के सभी साथियों को नमक डालकर गरम पानी पिलाकर उत्साहवर्धन किया।सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मनोज पवार, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,अंकुर यादव, गोलू सोरई सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
Share:

सागर में लॉक डाऊन में कुचबुंदिया समुदाय के दो पक्षो मे जमकर पथराव

सागर में लॉक डाऊन में कुचबुंदिया समुदाय के दो पक्षो मे जमकर पथराव

#  सागर जिले के शाहगढ़ में धज्जियां उडी लॉक डाऊन की ,सड़को पर पत्थर ही पत्थर बिछे पुलिस ने लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला  दर्ज किया

सागर। सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद टोटल लॉक डाऊन है । ऐसे में सागर जिले के शाहगढ थाना क्षेत्र  में  बरायठा रोड पर अज्ञात कारण के चलते एक ही समुदाय के लोगो में विवाद हो गया। दोनो पक्षो में विवाद इतना बढा कि एक दूसरो पर पत्थर एवं डंडे बरसाना शुरू कर दिए। इसमे बच्चे ,महिलाएं और पुरुष सभी  शामिल थे। जिसकी सूचना आसपास रहने वाले लोगो ने पुलिस को दी । बड़ी मुश्किल में काबू पाया।

पढ़े : सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त
एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

पुलिस को मौके पर  देख दोनों पक्षों के लोग अपने अपने घरों में छुप गए।  पुलिस के बुलाने के बाद बाहर नहीं निकलने तो बाहर रखी मोटरसाइकिल पिकअप में रखकर पुलिस उठाकर ले गई। दोनो के विवाद ने बीच सडक पर पत्थर बरसाकर लांकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन किया। ये लोग अक्सर झगडते रहते है । इनसे बस्ती के लोग भी काफी परेशान है।

एबीपी न्यूज़
देखे ,"मेड इन सागर" सेनेटाईजर मशीन 
सागर के युवा इंजीनियर विकास रैकवार की कहानी

पत्थरो की ऐसी बौछार हुई कि सड़कों पर पत्थर ही पत्थर दिख रहे थे। बस्ती में हुए इस  उपद्रव को लोग भी छतों और घरों से बाहर देखने मे लगे थे।  थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह बागरी के अनुसार खबर लगते ही पुलिस पहुची। ईंन पर लॉक डाऊन के उल्लंघन सम्बन्धी धाराओं के तहत मॉम्ला दर्ज कर लिया गया है । जांच जारी है। मामले की विवेचना जारी है। 
---------------------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------
Share:

सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से शराब ले जाते समय 51 पेटी और दो कार जब्त, एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

सागर में लॉक डाउन में देशी शराब दुकान से  शराब ले जाते समय 51 पेटी और  दो कार जब्त, एक अन्य मामले में देशी शराब बनाते पकड़ाए

सागर। लॉक डाऊन में सागर जिले में लगातार अवैध शराब की आवाजाही हो रही है। आये दिन पुलिस इनको पकड़ने  में भी लगी है। जिले में अवैध शराब लाकडाउन में काफी महंगे रेट पर बिक रही है।
सागर शहर के गोपालगंज में पदस्थ उप निरीक्षक  संजय ऋषीश्वर ने मुखविर सूचना पर  देशी  शराब दुकान तिली गांव में लाक डाउन के समय रात्रि में आबकारी विभाग की लगी सील तोड़कर शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय करने के उद्देश्य से दो कारो में शराब लोड की जा रही है ।सूचना पर जब पुलिस पहुची तो  दो कारो में रखी अवैध शराब छोड़ कर अधेरा का फायदा उठाकर भागे जिनका पीछा किया गया जो गिरफ्त में नहीं आये। 

पढ़े : सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज*

पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण शराब दुकान ठेकेदार एवं अन्य लोगो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने 51 पेटी देशी शराब मात्रा 459 लीटर कुल कीमती 140500 रू की एवं दो कार क्र. डी.एल.06 सी.जे 7594 एवं एम.पी.15 सी.ए.6342  जब्त किया है। 
इस प्रकरण त्वरित कार्यवाही में सफलता प्राप्त करने एवं सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक नर्मदा प्रसाद
दायमा ,उनि. संजय ऋषीश्वर, बाज हेमराजस  प्रदीप, अनुराग, प्रमोद.एफ.आर.वी, सुरेन्द्र मिश्रा को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत किया जावेगा।

पढ़े : मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की*

खिमलासा पुलिस ने शराब बनाने वालों को पकड़ा
एसडीओपी महोदय बीना के निर्देशन में थाना खिमलासा , एसडीओपी कार्यालय, एवं थाना बीना के बल के साथ बंजारा बस्ती बसाहारी टांडा पर बंजारा एवं उनके महिलाओं द्वारा अवैध शराब निर्माण की सूचना पर  संयुक्त रूप से दबिश दी गई दबिश के दौरान शराब बनाने हेतु काम में लाए गए उपकरण एवं महुआ तथा गुण की लावणी जो जमीन में गड़े हुए थे खोद कर निकाल कर नष्ट किया गया।
इसी क्रम में मोटर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी भूपेंद्र पिता भगवान सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा कला रामस्वरूप पिता कोमल प्रसाद सेन उम्र 30 साल निवासी दुगा हाकला के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ की शराब एवं मोटरसाइकिल कीमती ₹45000 की जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।इसमे  एसडीओपी बीना  स्टाफ, थाना प्रभारी खिमलासा निरीक्षक कृपाल मार्को, उप निरीक्षक लखन लाल जायसवाल, आरक्षक बृजलाल यादव का रक्षक प्रेम नारायण नगर रक्षा समिति के विष्णु कटारे खिलान राजपूत अफसर खान वीरेंद्र पटेल संजय विशाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
Share:

मल्टी - मीडिया के जरिये कोरोना संक्रमण से सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की

मल्टी -  मीडिया के जरिये  कोरोना संक्रमण से  सचेत करने की अभिनव पहल,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की 

#COVID19_SAGAR

सागर । कोरोना से जीतने हेतु  संक्रमण से बचाव ही  एकमात्र उपाय  है  । अब  प्रश्न उठता है  कि लोगों को आसान तरीके से कैसे समझाया जावे कि वे  किन उपायों को  अपनाकर इस  रोग  से  बच  सकते  हैं । जिला प्रशासन, सागर द्वारा इस  बावत अनूठी पहल  की जा  रही है । सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपाल अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत ने  बताया कि जिला कलेक्टर एवं  दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे सागर स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर में  उपलब्ध मल्टी मीडिया सेंटर का  उपयोग कर जिले के  नागरिकों को कोरोना से  बचाव  हेतु विभिन्न संदेश, आसान भाषा में  बनावें ताकि आमजन उन्हें आसानी से  समझ  सके । 

पढ़े : आजीविका मिशन की पहल पर मिल्क रूट में चल रहा है दूध संग्रहण कार्य

स्मार्ट सिटी सागर की जनसम्पर्क टीम के सदस्य दीपक सिंह, कैलाश पटैल और अंकित दीक्षित इस  कार्य को करने हेतु विभिन्न मल्टी मीडिया संसाधनों का  उपयोग कर  रहे  हैं ।   यह  दल कम्प्यूटर ग्राफिक्स, फोटोबैंक, वीडियो आदि बना कर, उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग कर   आमजन तक पहुचाने का कार्य कर  रहे है । टीम  के  द्वारा विभिन्न कैरीकेचर्स, वीडियो संदेशों, कार्टून , कोरोना जागरूकता अनाउंसमेंट आदि तैयार किए जाते है ।
 पढ़े : लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का

 दल  द्वारा विभिन्न संदेशों, वीडियो की सूटिंग, एडिटिंग कर  फेसबुक, ट्विटर, इन्सटाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया चेनलों पर अपलोड करने का कार्य भी किया जा रहा है ।   बहुत ही  आसान और  मजेदार वीडियो, चित्र,  कार्टून आदि से यह  समझ  में  आने  लगा  है  कि कोरोना से  कैसे बचा  जा  सकता है । सुखद बात  यह  है  कि सरकार की  विभिन्न गाईडलाईनों  को चित्रों के  माध्यम से जनता के  सामने रखकर सागर जिले के  नागरिकों को कोरोना से  बचाव के  विभिन्न  उपायों को  समझ में  आने  लगा है और प्रशासन के इन  प्रयासों का  असर  जिले में प्रत्यक्ष रुप  से  दिखाई भी  देने लगा  है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

सागर में सड़क पर इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज

सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज


सागर। कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के चलते इलाजे को लेकर परेशानिया बढ़ी है । खासतौर से ग्रामीण अंचलों में । ऐसे ही एक तस्वीर सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र में देखने मिली। यहां 80 वर्षीय बुजुर्ग भरोसे चोधरी लाचार अवस्था मे सड़क पर बैठे थे। इलाज के लिए परसोरिया जाना चाहते थे। कई लोगो को रोका तो मदद नही मिली। फिर पुलिस जी गाड़ी निकली तो उनको बैठाया और इलाज कराया।

पढ़े : लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का
सागर जनपद पचांयत के अन्तर्गतं आने वाले ग्राम सानौधा में सुबह नौ बजे भरोसे पिता गजे चौधरी उम्र 80 साल जो लाचार हालत में रास्ते में बैठे मिले।  तब टीआई सानौधा चंदन सिंह परिहार  के  पूछने पर बताया कि मुझे दवाई के लिए परसोरिया जाना है।मै चलने मै असमर्थ हूँ। अौर गाँव में कई लोगों से आग्रह किया कि हमें परसोरिया तक दवाई करा दो लेकिन किसी ने नही सुनी ।

पढ़े : डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित

टीआई परिहार ने तत्काल अपनी गाड़ी में विठा कर परसोरिया लाये अौर अपने ही पैसो से बुजुर्ग का इलाज करा कर फिर सानौधा गाँव छोड़ कर आएँ।वही बुजुर्ग टीआई परिहार अौर स्टाफ का सम्मान एवं आर्शीवाद देते नजर आएँ।

-------------------------------



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

आजीविका मिशन की पहल पर मिल्क रूट में चल रहा है दूध संग्रहण कार्य

आजीविका मिशन की पहल पर मिल्क रूट में चल रहा है दूध संग्रहण कार्य

#COVID19_SAGAR

सागर । कोविड-19 के कहर से झुझते जिले में अनिवार्य और आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसके लिए आजीविका मिशन ने भी अपनी पहल जारी रखी है । मास्क निर्माण पीपीई किट निर्माण , बैंक सखी के माध्यम से जरूरतमंदों के खातों से राशि की निकासी के अलावा दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य हो  अथवा दूध जैसे आवश्यक उपभोक्ता पदार्थ की उपलब्धता का मामला हो मिशन बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  इच्छित गढ़पाले की पहल पर मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इकाई सागर के द्वारा देवरी, कसली आदि विकासखण्डों में दुग्ध संग्रहण का कार्य राष्ट्रीय आपदा के बीच निवाद रूप से संचालित हो रहा है । केसली विकासखण्ड के 2800 दुग्ध उत्पादक मिल्क रूट पर होने वाले आज भी दुग्ध विपणन का कार्य कर रहे हैं । दूध की कमी से बिलखता कोई भी बच्चा भूखा न रहे इस उददेश्य से दुग्ध संग्रहण का कार्य आजीविका मिशन के परिसंघों के द्वारा तत्परता से किया जा रहा है।

पढ़े : सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ

केसली के 70 गांवों में दूध का संग्रह
केसली विकासखण्ड के 70 से अधिक ग्रामों में दुग्ध संग्रहण का कार्य हो रहा है । घर - घर दुग्ध उत्पादको की कमी न होने पाये इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए परिसंघ ने कमर कस रखी है। श्री गढ़पाले ने बताया कि केसली से 500 से अधिक परिवारों को उनके दरवाजे पर घर घर जाकर परिसंघ के द्वारा दूध पहुचाया जा रहा है । ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय आपदा के इस संकट के समय में भी आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लोगों को उनकी विपत्ति के समय में अपने हाथ बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । इसी तरह देवरी, जैसीनगर, रहली आदि विकासखण्डों में भी दुग्ध संग्रहण और उसकी सप्लाई चैन को मेनटेन किया गया है ।
ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानांे की रोजी रोटी का एकमात्र जरिया एक का उत्पादन कर उसका विपणन है । दूध की बिक्री से होने वाली आमदनी से ही उनके घर के चूले जलते है । उक्त उत्पादकों के बच्चे पेट भर भोजन कर सके उनके पशुओं का समुचित आहार और समुक्ति देखभाल हो सके। इस बात का ध्यान रखते हुए दुग्ध उत्पादकों को भी मिल्क रूट पर दौड़ने वाले वाहनों के माध्यम से हो सके। इस बात का ध्यान रखते हुए दुग्ध उत्पादको को भी मिल्क रूट पर दौडने वाले वाहनों के माध्यम प्रतिदिन दुध सग्रहण किया जा रहा है । अकेले केसली में ही रोज का 8000 से अधिक दूध एकत्रित कर विपणन के लिए समुचित बाजारों में पहुंचाया जा रहा है ।

पढ़े : भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई

20 से 25 हजार लीटर दूध हो रहा इकठ्ठा

कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक के मार्गदर्शन में संचालित यें समूचा अभियान इस बात के मददेनजर है कि आम नागरिकों को उनकी जरूरतों का सामान समुचित दामों में समुचित समय पर निवाद रूप से प्राप्ता सके । केसली में स्थापित बीएमसी के आलावा देवरी की बीएमसी अपने कार्य को तत्परता से संपादित करता हो। विकासखण्ड केसली के जमुनिया चिखली, खजुरिया थावरी, भिलैया देहचुआ, भौडारा , पटनाखुर्द जनकपुर, महका आदि ऐसे 70 ग्रामों से दुग्ध संग्रहण किया जा रहा है । ग्राम सोनपर के भमिहीन दर जो इस परिसंघ से जुड़ने के पहले अपनी रोजीरोटी कमाने के लिए खेतीहर मजदूरी का काम करते से बाद में ये आजीविका की सहायता से पशुपालन के कार्य से जुड़े अब उनके घर नियमित रूप से रोज उत्पादन होने वाले दूध के विपणन से ही चलते हैं इस गांव के राजेश बड़ेलाल, गोविंद, जीवन, रघुराज, रमेश आदि ने बताया कि लाकडाउन के चलते उनके प्रतिदिन उत्पादित होने वाले दूध को परिसंघ खरीदना बंद कर देता है तो उनके लिए रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जायेगा । क्योंकि उनके पास स्वयं की खेतीहर जमीन नही विपणन से प्राप्त होने वाली राशि से ही अपने परिवार की गुजर बसर करते  है। लाकडाउन के चलने के बावजूद भी परिसंघ के द्वारा नियमित रूप से हितसंग्रहण का कार्य जारी है जिसके कारण वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर इसी प्रकार विकासखण्ड देवरी के पनारी , समनापुर खमरिया गोटेगाय रीछई बारह सिलारी मोकामा समेत अनक ग्रामों से दुग्ध संग्रहण का कार्य चल रहा है । आपदा के समय भी प्रत्येक परिवार की प्रतिदिन पी का की । आवश्यकता है इसकी साथ ही ये किसान जिनकी आजीविका दूध से प्राप्त होने वाली आमदनी र उनका भी इस समूचे कार्य में ध्यान रखा गया है । इसके साथ ही मक्ता महिला दुग्ध उत्पादक कंपनी भी आज ग्रामीण क्षेत्र में वरदान साबित हो रही है। उक्त कंपनी 200 ग्रामों से लाये गये 22 से 25 हजार लीटर दूध प्रतिदिन ठंडा किया जाता है। इस महामारी से संस्था के 34 कर्मचारी लगभग 200 गांव के 7000 किसानों अथवा महिला सदस्यों से सीधे संपर्क स्थापित किए हुए है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

----------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------------
Share:

सागर में सड़क पर इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज

सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज


सागर। कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के चलते इलाजे को लेकर परेशानिया बढ़ी है । खासतौर से ग्रामीण अंचलों में । ऐसे ही एक तस्वीर सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र में देखने मिली। यहां 80 वर्षीय बुजुर्ग भरोसे चोधरी लाचार अवस्था मे सड़क पर बैठे थे। इलाज के लिए परसोरिया जाना चाहते थे। कई लोगो को रोका तो मदद नही मिली। फिर पुलिस जी गाड़ी निकली तो उनको बैठाया और इलाज कराया।

पढ़े : लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का
सागर जनपद पचांयत के अन्तर्गतं आने वाले ग्राम सानौधा में सुबह नौ बजे भरोसे पिता गजे चौधरी उम्र 80 साल जो लाचार हालत में रास्ते में बैठे मिले।  तब टीआई सानौधा चंदन सिंह परिहार  के  पूछने पर बताया कि मुझे दवाई के लिए परसोरिया जाना है।मै चलने मै असमर्थ हूँ। अौर गाँव में कई लोगों से आग्रह किया कि हमें परसोरिया तक दवाई करा दो लेकिन किसी ने नही सुनी ।

पढ़े : डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित

टीआई परिहार ने तत्काल अपनी गाड़ी में विठा कर परसोरिया लाये अौर अपने ही पैसो से बुजुर्ग का इलाज करा कर फिर सानौधा गाँव छोड़ कर आएँ।वही बुजुर्ग टीआई परिहार अौर स्टाफ का सम्मान एवं आर्शीवाद देते नजर आएँ।

-------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

किसानों को लुटने से बचाने खरीदी केन्द्रों की निगरानी करे कांग्रेस कार्यकर्ता ,दिया ज्ञापन

किसानों को लुटने से बचाने खरीदी केन्द्रों की निगरानी करे कांग्रेस कार्यकर्ता ,दिया ज्ञापन

सागर। खरीदी केंद्र कहीं लूट केंद्र ना बन जाए इसके लिए कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, उपाध्यक्ष राम कुमार पचौरी महामंत्री मुकुल पुरोहित सहित अनेक लोग शामिल थे ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से किसानों की फसलों हेतु खरीदी केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है हालांकि इसमें बहुत देर हो गई है लेकिन अब हर किसान और वहाँ के काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता  को सजग रहना होगा कहीं यह केंद्र लूट केंद्र ना बन जाए क्योंकिप्रदेश में जब 15 वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हैं तब खरीदी केंद्रों पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं ।

पढ़े : डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित*

ज्ञापन के अनुसार तब ऐसे में जरूरी है कि हमारी खरीदी केंद्रों पर सतत निगरानी हो कई बार देखा गया है की गेहूं भराई के लिए बोरियों की कमी पल्लेदारों की कमी और प्रति क्विंटल ज्यादा तुलाई की शिकायतें मिलती रही हैं आज हमारा किसान बहुत सीधा-साधा है कोरोना जैसी महामारी का संकट भी हमारे किसान के सामने हैं ऐसे में खरीदी केंद्रों पर भीड़ ना लगे और उन्हें पानी एवं छाया की व्यवस्था हो इस बात का भी ध्यान सरकार को रखना होगा सरकार ने यह नीति बनाई है व्यापारी सीधे किसानों से माल खरीद सकेंगे तब यह देखना होगा पिछले दिनों कई दलालों ने समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसानों से अनुबंध कर लिए थे जिसमें 1925 का गेहूं 14 सो रुपए प्रति क्विंटल की दर से अनुबंध किया गया है ।यदि ऐसी शिकायतें प्राप्त होती हैं तो संबंधित व्यापारियों के ऊपर एफ आई आर  की जानी चाहिए ।

पढ़े : बाबा साहब के संविधान को बचाना है :रघु ठाकुर

किसानों को जो चेक दिए जाएं वे नजदीकी बैंकों के हो ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी का नीतिगत फैसला किया था और लगभग एक लाख तक के भुगतान किये जा चुके है यह देखना होगा कि जो किसानों को गेहूं या चना इत्यदि फसलों के चेक मिलें कहीं बैंक उन्हें पूरा जमा न कर ले और उनके कर्ज की राशि में समाहित कर ले आज अन्नदाता परेशान है प्रशासन को चाहिए लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसलिए वे पास जारी करें और कोई असुविधा ना हो इस हेतु हेल्पलाइन नंबर भी अनिवार्य रूप से जारी किए जाएं
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की पूरी जिम्मेदारी है और उन्हें देखना होगा कि इस विपरीत परिस्थिति में किसान के खड़े होकर उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें और यदि कोई अनियमितता पाई जाए तो उसके लिए हल कराएं और जमीनी संघर्ष  के लिए तैयार रहें।
Share:

Archive