बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले में मनरेगा से 28 हजार प्रवासी मजदूरों को रोजगार

सागर जिले में मनरेगा से  28 हजार प्रवासी मजदूरों को रोजगार


सागर।  कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये मनरेगा परिवारों एवं प्रवासी मजदूरों को अधिकतम रोजगार देने के उद्देष्य से सागर जिले में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। कोरोना वायरस के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाईन के अनुक्रम में जल संरक्षण संबंधी कार्य यथा-हितेषी कपिलधारा, कूप, खेत, तालाब, तालाब जीर्णाद्वार प्राथमिकता से प्रारंभ किये गए है। जिले में मनरेगा योजनान्तार्गत 2.72 लाख सक्रिय श्रमिक है। राज्य के बाहर से एवं विभिन्न जिलों से जिला सागर में आये श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से इनके जॉबकार्ड तैयार कराकर इन्हें मनरेगा के कार्यों में नियोजित किया गया है।

पढ़िए : सागर की महिला समूहों की बनाई पीपीई किट कर रही है इंदौर ,भोपाल में सुरक्षा

सभी जॉबकार्डधारी मजदूरों को सुगमता से मजदूरी उपलब्ध हो इस हेतु जिले में कुल 25386 कार्य प्रगतिरत है जिनमें 14790 हितग्राहीमूलक कार्य एवं 10596 सामुदायिक मूलक कार्य है। जिनमें हितेषी कपिलधारा के 5 हजार 893, आवास के 8 हजार 897, ग्रामीण संयोजकता के 2 हजार 813, जल संरक्षण/संवर्धन के 1 हजार 857, मोक्षधाम, खेल मैदान, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन आदि के 1 हजार 728, वृक्षारोपण के 1 हजार 600, शौचालय के 980 एवं अन्य निर्माण के 1 हजार 618 कार्य चल रहे हैं।

28 हजार मजदूरो को मिला रोजगार : गढ़पाले


जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले ने बताया कि जिले में जो कार्य चल रहे हैं उनमें बैगलोर व अन्य प्रदेषों से लौटे अपने जिला के ग्रामों में मनरेगा के तहत संचालित कार्यों में कार्य देकर रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 750 ग्राम पंचायतों में 4079 कार्य हितग्राहीमूलक एवं 1273 कार्य सामुदायिक मूलक कार्यों के विरूद्व प्रतिदिन 28 हजार से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें कोविड-19 महामारी के चलते भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देषों का पालन कराते हुये मजदूरां को रोजगार उपलब्ध कराते हुये उनकी सुरक्षा का विषेष ध्यान रखा जा रहा है।

पढ़िए : निष्कासित काँग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले बोले जिला कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र गौर फर्जी और स्वयंभू नेता

 नाक व मुह को मास्क अथवा स्वयं के गमछे से ढक कर रखने हेतु समझाईष देते हुये मजदूरी कर रहे मजदूरों को नाक व मुह ढकने के लिये दो-दो मास्क उपलब्ध कराये जा रहे है। मजदूरी कर रहे सभी मजदूरों के मध्य 6 फीट की दूरी रखी जा रही है जिससे कि कोई भी मजदूर एक दूसरे के संपर्क मे न आये। कार्यस्थल परहाथ धोने हेतु साबुन एवं पानी उपलब्धता कराई गये है। ऐसे निर्माण कार्य जिन पर लगने वाले मजदूरोंकी संख्या 10 या उससे अधिक है। उस कार्यस्थल पर एक मेट/अर्धकुषल मजदूर को तैयार किया गया है। जो कि स्वसहायता समूह की महिला या स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छाग्रही है। मेट का मूल दायित्व मजदूरों से कार्य करवाने के दौरान कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु सभी उपाय का पालन करवाना है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

महापौर ने बांटे राशन के पैकेट , स्वर्णकार कारीगरों को


महापौर ने बांटे राशन के पैकेट , स्वर्णकार कारीगरों को
सागर।   सागर के महापौर इंजी. अभय दरे द्वारा गांधी चौक वार्ड मैं स्वर्णकार मजदूर कारीगरों जिनका पिछले एक माह से लॉक डाउन होने के कारण काम धंधा बंद है। महापौर द्वारा  उनको तेल,शक्कर,आटा एवं सब्जी के पैकेट बनाकर  वितरित करवाये जा रहे है। 

पढ़े : सागर जिला 30 जून तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, अशासकीय व निजी नलकूप खनन पर लगी रोक

आज सर्व स्वर्णकार समाज जिला अध्यक्ष माखनलाल  सोनी बिछुआ  वाले,पार्षद विनोद सोनी  एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से कारीगरों के घर-घर जाकर बंटवाए। महापौर द्वारा पिछले एक माह से प्रतिदिन लगभग 400 राशन के पैकेट बनाकर समाज में एवं शहर के जरूरतमंद लोगों में बांटे जा रहे हैं।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल ने पहुचाया कमजोर परिवारों को राशन

सेवादल ने पहुचाया कमजोर परिवारों को राशन

सागर।  कोरोना प्रकोप के चलते लाकडाउन के दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार असहायों को मदद की जा रही है। आज  रविशंकर और मोहननगर वार्ड के गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण करके उनका दुःख कम करने की छोटी सी कोशिश की। सेवादल ने आज स्व.श्री रामगोपाल कटारे (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) के पूर्व निवास पर राशन वितरण करके उन्हे श्रृदांजलि दी ।

पढ़े : निष्कासित काँग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले बोले जिला कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र गौर फर्जी और स्वयंभू नेता

दाल-आटा भाई नेवी जैन और दूध-बिस्किट-चावल सेवादल की तरफ से वितरित किया गया।राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियो से इन्हे जागृत किया।
और इन परिवारों को आश्वस्त किया कि हर दुःख तकलीफ में सेवादल परिवार आपके साथ है। सेवादल अध्यक्ष के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ,राहुल व्यास,जयदीप यादव,मनु सोनी,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव,लकी,आदर्श,मनोज सोनी,अंकुर यादव,हनी सोनी आदि सेवादल परिवार के सदस्य साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

रेल्वे स्टेशन के आसपास के लोगो को बांटा राशन ,सेवादल महिला विंग ने

रेल्वे स्टेशन के आसपास के लोगो  को बांटा राशन ,सेवादल महिला विंग ने 

सागर .। कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहा है। लॉकडाउन से लोगों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो गई है। वहीं, बहुत सारे गरीब और बेघर लोग है जिनको भोजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं सागर में लगातार मददगारो मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं, ओर सिलसिला लगातार जारी है। वहीं मुख्य रेलवे स्टेशन सागर में प्रदेश मीडिया समन्वयक सेवादल  एवं सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल ने मददगारों एवं असहाय एवं बाहर से आये राहगीरों को खाद्य सामग्री के साथ भोजन और बिस्किट के पैकेट वितरित किए है। 

पढ़िए : सागर में पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और दोनो  बहिन भी हुई डिस्चार्ज, प्रशासन बोला अभी  खतरा टला नही,सतर्कता जरूरी

श्रीमती हेमकुमारी पटेल ने बताया कि स्टेशन पर कुछ शरणार्थी है जो बाहर जिलों के व कुछ आसपास संभाग के हैं उनके लिए लगातर मदद की जा रही है और अन्य राहगीरों व लोगो की भी पूरी सहायता की जा रही है। उनके साथ  रजनीश  कुमार, विशाल कुमार ,नागेंद्र यादव और प्यारे लाल पटेल आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर में न्यायालयीन कार्य का समय प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक, आदेश जारी


सागर में न्यायालयीन कार्य  का समय प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक, आदेश  जारी

सागर। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार  न्यायालयीन कार्य  का समय प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक तथा कार्यालयीन कार्य का समय 10:30 से 2:00 बजे तक किया गया है। अधीनस्थ न्यायालय को माननीय उच्च न्यायालय अथवा सत्र न्यायालय के जमानत आदेश अथवा अन्य आदेश की प्रति क्रियान्वयन हेतु ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से स्कैन्ड फॉर्मेट या सक्षम प्राधिकारी के द्वारा डिजिटल साइन करके प्रदान की जावेगी। जिला न्यायालय सागर में वी सी पॉइंट क्रमांक एक उच्च न्यायिक सेवा के न्यायधीशगण के न्यायालय के मामले की सुनवाई हेतु एवं वी सी पॉइंट क्रमांक 2 व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1, वर्ग 2 मजिस्ट्रेट के न्यायालय के मामलों की सुनवाई हेतु पुराना न्यायालय भवन तैयार किया हैं। अधिवक्तागण वी सी से सुनवाई हेतु संबंधित वी सी पॉइंट पर इस प्रकार उपस्थित हो कि एक मामले की सुनवाई पूरी होने तक दूसरे अधिवक्ता वी सी कक्ष में प्रवेश ना करें और जब तक संबंधित न्यायाधीश द्वारा अनुमति न दी जाए अपने पक्षकार को बीसी पॉइंट के अंदर ना बुलाएं, मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।  

 पढ़िए : अगले  15 दिन चुनौती भरे, बाहर से आने वालो की सूचना दे : कलेक्टर  प्रीति मैथिल


संबंधित न्यायाधीश द्वारा लोक अभियोजक /अपर लोक अभियोजक या डीपीओ/ एडीपीओ को संबंधित पुलिस थाना से प्राप्त प्रतिवेदन की एक प्रति अवलोकनार्थ उपलब्ध कराई जावे। अत्यावश्यक प्रकृति के प्रकरण, प्रकरण का प्रकार वी सी यूनिट/ कांटेक्ट पॉइंट एवं अन्य कारक के अनुसार प्रत्येक दिवस वी सी के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई निर्धारित की जावेगी। अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए कि वह संबंधित न्यायालय को वी सी  के माध्यम से अपने घर या ऑफिस से संबोधित करें। प्रत्येक न्यायालय सुनवाई योग्य प्रकरणों की कॉज लिस्ट तैयार करेगा तथा सीआईएस अथवा अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रदान करेगा। सुनवाई के दौरान सभी संबंधित व्यक्ति द्वारा को कोविड 19 महामारी से बचाव के संबंध में केंद्र सरकार राज्य सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जावे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिला 30 जून तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, अशासकीय व निजी नलकूप खनन पर लगी रोक

सागर जिला 30 जून तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, अशासकीय व निजी नलकूप खनन पर लगी रोक

सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने एक आदेश निकालकर जिले को जल अभावग्रस्त घोषित कर दिया है।  कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में अल्पवर्षा के कारण तथा कृषि, व्यवसायिक, औद्योगिक कार्य हेतु भू-जल स्त्रोतों का अतिदोहन होने से पेयजल स्त्रोतों, नलकूपों का जलस्तर तेजी से गिर रहा है। गिरते भू-जल स्तर के कारण जिले के अंतर्गत सागर, रहली, गढ़ाकोटा, देवरी, केसली, राहतगढ़, खुरई, बीना, मालथीन, बंडा एवं शाहगढ़ तहसीलों में आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट की संभावना को देखते हुये सागर जिले की समस्त तहसीलों में मध्यप्रदेश परिरक्षण अधिनियम-1986 के तहत पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए नवीन निजी नलकूपों के खनन पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक है। मेरे द्वारा स्थिति का परीक्षण किये जाने पर यह परिलक्षित हुआ है कि यदि जिले में निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो ग्रीष्मकाल में जिले में पेयजल संकट उत्पन्न होने की संभावना है।

पढ़िए : निष्कासित काँग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले बोले जिला कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र गौर फर्जी और स्वयंभू नेता

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 तथा संशोधन अधिनियम 2002 (अधिनियम) की धारा-3 के अंतर्गत सागर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को 5 मई 2020 से 30 जुन 2020 तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। जिले में निरंतर भू-जल की गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए अधिनियम की धारा-6 (1) के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सागर जिले की सीमा क्षेत्र की सीमा में नलकूप, बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्य) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी (सार्वजनिक सड़कों से गुजरने वाली मशीनों को छोड़कर) और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी । प्रत्येक राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीनों को अवैध रूप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन, बोरिंग का प्रयास कर रही मशीनों को जप्त कर, पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने का अधिकारी होगा । 

पढ़िए: सागर में पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और दोनो  बहिन भी हुई डिस्चार्ज ,प्रशासन बोला अभी  खतरा टला नही,सतर्कताजरूरी


समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को उनके क्षेत्रान्तर्गत इस निमित्त अपरिहार्य प्रकरणों के लिए व अन्य प्रयोजनों हेतु उचित जांच (संबंधित सहायक यंत्री, लोक स्वा . या विभाग की जाँच) के पश्चात् अनुज्ञा देने हेतु प्राधिकृत किया गया है । इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा - 9 के अनुसार दो वर्ष तक के कारावास या दो हजार रूपये तक का जुर्माना या दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है । उपरोक्त आदेश शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किये जाने वाले नलकूप उत्खनन पर लागू नहीं होगा, तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कार्य योजनान्तर्गत नलकूप खनन का कार्य कराया जा सकेगा , इस हेतु उपरोक्तानुसार अनुज्ञा प्राप्त किया जाना आवश्यक नहीं होगा । नवीन खनिज निजी नलकूप एवं अन्य विद्यमान निजी जलस्त्रोतों का , आवश्यकता होने पर सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था हेतु अधिनियम की धारा - 4 क (1) के अंतर्गत अधिग्रहण किया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति जो पेयजल परीरक्षण अधिनियम की धारा 4 के अधीन कलेक्टर द्वारा पारित किसी आदेश से व्यथित हो, संभागयुक्त को आदेश की तारीख से 30 दिवस के भीतर अपील कर सकेंगा ।
Share:

निष्कासित काँग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले बोले जिला कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र गौर फर्जी और स्वयंभू नेता

निष्कासित काँग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले बोले जिला कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र गौर फर्जी और स्वयंभू नेता

सागर। खाध मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ घूमने पर राजनीतिक यात्रा पर जाने वाले सागर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले को पार्टी से बाहर निकाल दिया है । इसके वाद काँग्रेस की अंदरूनी लड़ाई सड़को पर है। निष्कासित नेता पप्पू फुसकेले ने जमकर आरोप जिला  प्रभारी वीरेंद्र गौर पर लगाये है। 

पढ़िए : सागर में पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और दोनो  बहिन भी हुई डिस्चार्ज


फर्जी और स्वयंभू नेता है वीरेन्द्र गौर: फुसकेले

जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेन्द्र फुसकेले ने प्रेस को ब्यान जारी करते हुए अपने उपर लगाये गये बेबुनियाद आरोंपो का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में संगठन प्रभारी नाम का कोई पद स्वीकृत ही नहीं है। वीरेन्द्र गौर जैसे फर्जी एवं स्वयंभू नेता अपने लिए संगठन प्रभारी पद से सुशोभित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वह नेता है जो विगत15 वर्षों से रात में दीपाली और दिन में किला कोठी की पूजा अर्चना करते हुए नहीं थकते थे। देवेन्द्र फुसकेले ने कहा कि सागर जिले का हर नेता वीरेन्द्र गौर के इस कृत्य से भली भाती परिचित है। दरअसल बात यह है कि वीरेन्द्र गौर अपने लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद पर देखना चाहते है। जबकि राजपूत परिवार से इनकी नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है। यदि
वीरेन्द्र गौर को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है तो कांग्रेस फिर से
किलाकोठी में कैद हो जावेगी। दद्दा शिष्य मंडल की आड़ में वीरेन्द्र गौर भूपेन्द्र एवं गोविंद
सिंह की वंदना करते हुए कभी यह थके नहीं है और आज हम जैसे कांग्रेस में आस्था रखने
वाले व्यक्ति को निष्कासित कर रहे हैं।

पढ़िए : चम्बल में आतंक का पर्याय बने और फिर हीरो ,आत्मसमर्पित डकैत मोहर सिंह का निधन

जबकि हकीकत तो यह है कि निष्काषित करने योग्य इतिहास वीरेन्द्र गौर का है। आज वीरेन्द्र गौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने का मुगेरीलाल कासपना देख रहे हैं। जो अपनी निष्ठा किसी भी समय बेच सकते हैं। आज सागर का कांग्रेस
नेतृत्व दिशाहीन हो चुका है।
उन्होंने कहा कि  वीरेन्द्र गौर कतिपय भाजपा नेताओं के ऐजेण्ट के रूप में लंबे समय से कांग्रेस पर काम कर रहे हैं। वे अपने गुप्त, एजेण्डे के तहत सागर जिले में कांग्रेस को समाप्त करने की सुपारी लिए बैठे हैं। ऐसे में वह निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से बाहर कराकर स्वयं भी भाजपा की सदस्यता ले लेंगे। उनके द्वारा की गई कार्यवाही को कांग्रेस हित में न मानकर कांग्रेस के ताबूत की अंतिम कील मानी जाना चाहिए।
देवेन्द्र फुसकेले उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पद से हटाए गये .6 साल के लिये  पार्टी से निष्कासित-वीरेन्द्र गौर

 जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता देवेन्द्र फुसकेले 2 मई को भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के साथ 2 मई को गढ़ाकोटा में राजनीति की यात्रा पर जाने पर देवेंद्र  फुसकेले को कारण बताओ नोटिस जारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के  निर्देश पर जिला अनुशासन समिति अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने जारीकर 72 घंटा में जबाब मांगा गया था। फुसकेले के जबाब से संतुष्ट नहीं होने एवं विश्वसनीय नहीं होने के कारण झूठ पकड़ा गया. जिसमें फुसकेले ने कहा है कि दमोह से बस आ रहा था तब गढाकोटा में राजपूत मिल गये सो साथ हो गया था. लाकडाउन में बस बंद होने एवं झूठी कहानी गढने से  पार्टी को अंधकार में रखने की कोशिश की गई.सम्पूर्ण घटना से मध्यप्रदेश कांग्रेस को अवगत कराने के बाद जिला अनुशासन समीति अध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ने फुसकेले को प्रवक्ता. उपाध्यक्ष पद से हटाकर.6 साल के लिए कांग्रेस  पार्टी  से निष्कासित कर दिया है. निष्कासन के पूर्व गौर ने सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से सहमति भी ले ली थी।

पढ़िए : पीएम केयर फंड  से राज्यो को राशि मिले, ताकि वित्तीय संकट कम हो सके राज्यो के: मोतीलाल वोरा

गौर ने कहा है कि  पार्टी ऐसे लोगों पर भी नजर रख कर चिन्हित कर रही है जो मंत्री गोविंद राजपूत के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न है ।गौर ने कहा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर कहीं भी खौफ एवं दबाव की घटनाएं सामने आने पर पूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं  के साथ खडी है।फुसकेले के निष्कासन का उचित बताते हुए एवं गौर सही समय पर सटीक कदम उठाने का स्वागत करने वालों में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव अमित दुबे. सुरेन्द्र चौबे. राजेश्वर सेन. जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिष. डा दिनेश पटैरिया. लझ्मीनारायण सोनकिया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता परसोत्तम मुन्ना चौबे. गिरीश पटैरिया. मुकुल पुरोहित. रामकुमार पचौरी. जितेन्द्र रोहण.महेन्द्र यादव. संजय ब्रजपुरिया,प्रदीप पप्पू गुप्ता. असरफ खान. गोवर्धन रैकवार .डा. नरेश चौबे.आर आर पारासर. बंटू चौबे. आशुभाई.अनूप मिश्रा. विवेक मिश्रा.अजीत सिंह,अनुरूध्द गौर,शुभम तिवारी शामिल हैं।
         
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर की महिला समूहों की बनाई पीपीई किट कर रही है इंदौर ,भोपाल में सुरक्षा

सागर की महिला समूहों की बनाई पीपीई किट कर रही है इंदौर ,भोपाल में सुरक्षा

सागर। महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ आयोजित वीडियो काफेंसिंग में समूह की महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सजीव चर्चा की। सागर की महिलाओं के साथ दुग्ध और सब्जी सप्लाई चैन के बारे में मुख्यमंत्री चर्चा कर रहे थे, तभी उन्होंने अचानक विषय से हटकर पीपीई किट के डेमो के लिए रेडी महिला की ओर इंगित किया और उसे कैमरे के नजदीक बुलाते हुए सुरक्षा कबच पीपीई किट पर अपनी जिज्ञासायें रखना शुरू किया। महिलाओं ने बताया कि सागर जिले की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की प्रेरणा से मास्क बनाने का जिम्मा लिया था। प्रारंभ में तो केवल दो केन्द्रों में मास्क निर्माण का काम शुरू हुआ परंतु वर्तमान में 44 से अधिक स्थानों पर मास्क निर्माण का बडे़ पैमान पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा पीपीई किट निर्माण कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। उन्हेंने महिलाओं को संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन और सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

पढ़िए : सागर में पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और दोनो  बहिन भी हुई डिस्चार्ज

किट की कमी ,समूहों से मिली राहत

जिला प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे पुलिस कर्मियों स्टाफ नर्सें, डॉक्टर्स की सुरक्षा की थी। पीपीई किट का इस स्तर पर उपलब्ध हो पाना बहुत कठिन था समूचे देश में पीपीई किट की कमी थी। ऐसे में समूह की इन महिलाओं ने भी समाज की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कबच बनाना शुरू कर दिये। वर्तमान में विकाखण्ड देवरी, केसली, खुरई, राहतगढ़ विकासखण्डों में 4 केन्द्रों में 18 समूह पीपीई किट का निर्माण कर रहे हैं। प्रदेश में जबलपुर, भोपाल और इंदौर हाई रिस्क जॉन में हैं। जहां पुलिस मुख्यालय भी इस बात के लिए संवेदनशील है कि लॉकडाउन के अनुपालन के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी के लिए पीपीई किट की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के प्रयासों से पुलिस मुख्यालय से भी सप्लाई के लिए सागर जिले की समूह की महिलाओं को अपने मांग पत्रभेजे गये हैं। 

पढ़िए : चम्बल में आतंक का पर्याय बने और फिर हीरो ,आत्मसमर्पित डकैत मोहर सिंह का निधन 

अब तक 3200 बनी किट

सागर के द्वारा अब तक 3200 पीपीई किट का निर्माण किया गया है जिसमें से भोपाल और इंदौर के लिए 1650 किट की सप्लाई प्रदाय की जा चुकी है। शेष स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराये गये है। डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सागर  के अनुसार समूह की इन महिलाओं ने संकट काल में न केवल सुरक्षा कबच और मास्क तैयार किये बल्कि ताजी सब्जियां और दूध भी घर घर पहुंचाकर लोगां की संकट काल में मदद की। समूह से जुड़ी बैंक सखियों ने बैंकों की भीड़ में संक्रमण के खतरों से बचाते हुए वृद्धा अवस्था पेंशन घर घर उपलब्ध कराई है इससे वरिष्ठजन परिवहन और बैंकों की कतार में संक्रमण के खतरों से सुरक्षित रह सकें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अगले 15 दिन चुनौती भरे, बाहर से आने वालो कि सूचना दे : कलेक्टर प्रीति मैथिल

अगले  15 दिन चुनौती भरे, बाहर से आने वालो कि सूचना दे : कलेक्टर  प्रीति मैथिल

#COVID19_SAGAR

सागर । आने वाले 15 दिवस चुनौतीपूर्ण होंगे और इस चुनौती का सामना पूरे मनोयोग से कर कोरोना वायरस से लड़ाई जीतना ही हमारा प्रयास होगा। इसके लिये आज से ही निगम के समस्त 48 वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वें प्रारंभ कराया गया है।  यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बीएमसी में डाक्टरों की बैठक में कही। दिये। इस अवसर पर बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, आयुक्त नगर निगम  आरपी अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत  इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डा. एम.एस. सागर, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, बीएमसी अधीक्षक डा. सुनील पिप्पल, कोराना वार्ड प्रभारी डा. तल्हा शाद, डा. मनीष जैन सहित बीएमसी के डाक्टर्स मौजूद थे।

पढ़िए : सागर में पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और दोनो  बहिन भी हुई डिस्चार्ज


बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि आने वाले 15 दिवस चुनौतीपूर्ण रहेंगें। क्योकि इन 15 दिवसों में पूरे देष के राज्यों से जिले के निवासी मजदूरों का आगमन होगा और उनकी मानटरिंग करना चुनौती पूर्ण कार्य होगा। इस चुनौती को हमे पूरे संकल्प के साथ निभाकर सागर को कोरोना मुक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों को ग्रामस्तर पर जाकर स्वस्थ सर्वें किया जायेगा एवं संदिग्ध पाये जाने पर उनकों ग्राम की ही स्कूल या शासकीय भवन क्वालनटाईन किया जायेगा। अन्य को होम क्वोराटाईन किया जायेगा। उन्होंने सागर वासियों से अपील की है कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल कोरोना कंट्रोल रूम संबंधित कोटवार, सचिव, पुलिस को दें।

पढ़िए : चम्बल में आतंक का पर्याय बने और फिर हीरो ,आत्मसमर्पित डकैत मोहर सिंह का निधन

बैठक में उन्होंने निगम के 48 वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वें करने के निर्देष दिये। जिसमें प्रत्येक वार्ड में सफाई दरोगा, सफाई कर्मी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, टेक्स कलेक्टर्स की टीम प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर जानकारी प्राप्त करेंगे कि किसी घर में किसी व्यक्ति को सर्दी, खासी, बुखार तो नही है। साथ ही यह भी जानकारी ली जायेगी कि वार्ड में या किसी के घर में अन्य जगह से कोई व्यक्ति तो नही आया है। इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी के पास प्रस्तुत की जायेगी जो उसी दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सर्दी, खासी, बुखार की जो ओपीडी चल रही है उसको अनवरित चालू रखा जाये साथ ही सामुदायिक ओपीडी प्रभारी यह भी सुनिष्चित करें कि किस क्षेत्र से कितने व्यक्ति किस बीमारी से पीड़ित हैं। इसकी रिपोर्ट भी प्रतिदिन सीएमएचओ को प्रस्तुत करें साथ ही सीएमएचओ यह सुनिष्चित करें कि जिस क्षेत्र में सर्दी, खासी, बुखार के अधिक व्यक्ति है उस क्षेत्र का सूक्ष्मता से सर्वे कराया जाये।    
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और दोनो बहिन भी हुई डिस्चार्ज प्रशासन बोला अभी खतरा टला नही,सतर्कता जरूरी

पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और  दोनो  बहिन हुई  डिस्चार्ज 
प्रशासन बोला अभी  खतरा टला नही,सतर्कता जरूरी


★सागर के सभी पाँचो मरीज हुए स्वस्थ्य
भाई - बहिन दोनो बोले मास्क लगाए,सोसल डिस्टेंस का पालन करे

#COVID19_SAGAR

सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर के लिए मंगलवार का दिन बड़ी राहत की ख़बर लाया।  जब तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । 
इसके साथ ही पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीज अब ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं । इनकी कहानी टिकटाक वीडियो से चर्चित हुई थी। पहले पाजिटिव मरीज समीर खान के साथ टिकटाक बनाने वाले दोस्त अनवर खान  भी संक्रमित हुआ। नतीजा यह निकला  कि अनवर की माँ और दोनो बहिन भी कोरोना का शिकार बनी। कोरोना वारियर्स की मेहनत रंग लाई सभी पांच स्वस्थ्य होकर घर  पहुच गए। हालांकि ख़तरा टला नही है । कलेक्टर प्रीति मैथिल के मुताबिक लगातार सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही बाहर से आने वाले या सर्दी खांसी वालो की सूचना देनी होगी।

पढ़िए : चम्बल में आतंक का पर्याय बने और फिर हीरो ,आत्मसमर्पित डकैत मोहर सिंह का निधन

आज कोविड हॉस्पिटल से पी-2 मरीज अनवर खान की मां और दोनों बहनों के आज बीएमसी कोविद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। रेड कार्पेट पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इनको विदा किया गया। मेडिकल स्टाफ की ओर से उपहार भी दिया गया।  विधायक शैलेंद्र जैन  डॉ्क्टरों और ठीक हुए मरीजों पर पुष्प वर्षा की । विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। सभी की मेहनत का नतीजा है। 

सावधानी रखना जरूरी,मरीज आ सकते  है: डीन

बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने कहा कि इसमें खास बात ये रही कि समय से भर्ती से लेकर समय से इलाज हुआ और कोई मौत नहीं हुई ये बहुत महत्वपूर्ण बात है । उन्होंने डॉक्टरों और पूरे स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि हम आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं मगर लोगों को ध्यान रखना होगा । अब लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना शुरू हो गया है । ऐसे में लोगों की सतर्कता ही  सबसे बड़ा बचाव है । बाहरी लोगों से ख़तरा है। डीन ने कहा कि मरीज आने की संभावना बनी है। एक या दो मिलेंगे। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है। 

पढ़े : सड़क हादसे में हुई  दो पुलिस आरक्षकों की मौत

अब ज्यादा सतर्कता की जरूरत :कलेक्टर प्रीति मैथिल

सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि अभी भी सभी लोगों को बहुत सतर्क रहने की  जररूत है ।  हर दम लॉक डाऊंन या कर्फ्यू सम्भव नही है। हमे खुद नियमो का पालन करना होगा। मेरे या  पुलिस के कहने से नियमो का पालन नही बल्कि इस बीमारी से बचाव के लिए नियमो का पालन करे। दुकानों पर भीड़ नही लगाए।  बाहरी लोगों की सूचना दे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


नही दिखा सोसल डिस्टेंस मेडिकल कालेज में मरीजों को डिस्चार्ज करते वक्त

कोविड 19 की  गाईड लाईन में सोशल डिस्टेंस बेहद जरूरी है। लेकिन सागर के कोविड हॉस्पिटल बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इसकी धज्जियां उड़ती नज़र आई। आज तीन  मरीज डिस्चार्ज हुए। इनको  ताली बजाकर विदा किया गया। वही विधायक शेलेन्द्र जैन इनपर फूल बरसाने पहुच गए । इस दौरान भीड़ जैसा माहौल बना हुआ था। 
जबकि  कलेक्टर  प्रीति मैथिल और डीन जी एस पटेल का साफ कहना है कि  अभी खतरा टला नही है।सोसल डिस्टेंस का पालन जरूरी है । लंबे  समय तक खुद को सावधान रहना होगा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive