बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में पुलिस कर्मी को निकला कोरोना पाजिटिव, मरीजो की संख्या हुई 48


सागर में पुलिस कर्मी को निकला  कोरोना पाजिटिव, मरीजो की संख्या हुई 48


सागर । सागर में रोजाना कोरोना मरीज निकल रहे है। सदर और  सिंधी केंप दोनो क्षेत्रो में आंकड़ा बढ़ने लगा है।आज चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।इनमे   कोरोना पॉजिटिव मिले  डॉक्टर के परिवार के दो सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं । इसके अलावा भोपाल में दो महीने से ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कर्मी जब सागर आया और जांच कराई तो पाजिटिव निकला। उधर जबलपुर से आई एक युवती भी संक्रमित निकली। सागर में अभी तक
48 मरीज मिल चुके है। दो की मौत हो गई। आज कोरोना मरीज केंट बोर्ड के पार्षद का अंतिम संस्कार हुआ। 
बीएमसी  लैब  के मुताबिक  झोला छाप डॉक्टर  परिवार का 20 साल का बेटा और 43 साल की पत्नी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है । इसके बाद दोनों को एचडीयू वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है । 10 वी बटालियन 
  59 वर्षीय एक पलिस कर्मी भोपाल से वापिस लोटा तो उसकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव निकली।
वही खुरई में शिवाजी वार्ड निवासी एक युवती संक्रमित पाई गई। यह जबलपुर से लोटी थी।
तरह सागर के कुल कोरोना पॉजिटिव  मामलों की संख्या 48 पर पहुंच गई हैं।  इनमें से 41 एक्टिव मामले हैं । दो का इलाज भोपाल में चल रहा है। जबकि 5 का सफल उपचार किया गया है ।  अभी तक जिले में कुल दो मरीजों की मौत हुई।  जबकि दो मामले भोपाल रेफर हो गए । इसमें केसली के मौहासा में इंदौर से आयी युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की संख्या इंदौर में  दर्ज है । सागर में केवल उसका उपचार होगा । इस तरह सागर में कुल मामलों की संख्या 48 होगी । 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

54 दिन से शहर की सेवा में कांग्रेस सेवादल

54 दिन से शहर की सेवा में कांग्रेस सेवादल

सागर। कोरोना महामारी के चलते जारी टोटल लाकडाउन के दौरान आज भी गरीब निसहाय की शहर सेवादल द्वारा सेवा जारी रही।
ग्राम बम्हौरी से पैदल चलकर आ रहे एक मजदूर परिवार जिसके आठ वर्षीय बच्चें का हाथ की हड्डी खेलते हुये टूट गयी थी, सेवादल को खबर लगते ही परिवार को लाइफ केयर अस्पताल भेजा और वहां के डा.मनोज सैनी ने मानवता का परिचय देते हुये निशुल्क उपचार कर बच्चे को पलस्तर चढाया। बच्चें की मां ने नम आंखों से डाक्टर साहब और सेवादल का अभिनंदन किया।
तत्पश्चात् शहर सेवादल ने   लाजपतपुरा वार्ड और रविशंकर वार्ड के 18 गरीब और निसहाय परिवारों की महिलाओं को एक सप्ताह के भरण पोषण हेतु राशन वितरित किया , राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया।
तत्पश्चात पत्रकारों की सूचना पर तुरंत ही सेवादल अध्यक्ष ने जरूरतमंदों से संपर्क कर राशन उपलब्ध कराया।
सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष ध्यान रखते हुये अन्य सावधानियों बरतने के लिये इन महिलाओं को सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने जागृत किया। शहर सेवादल को आज राशन सेवा करते हुये 54 दिन हो गये है , सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बतलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि को शहर सेवादल परिवार सेवा दिवस के रूप में मनायेगा।

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45
केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

आज सेवादल अध्यक्ष के साथ इस अभियान में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव, अंकित यादव, आकाश नामदेव, शैलेन्द्र नामदेव, आर्यन, नवीन आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कोरोना आपदा में बड़ा बाजार छात्र संघ लगा मानव सेवा में

कोरोना आपदा में बड़ा बाजार छात्र संघ लगा मानव सेवा में

सागर । कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉक डाउन के समय बड़ा बाजार छात्र संघ कलेक्टर सरोकार योजना के तेहत् जिला  शिक्षा  अधिकारी के माध्यम से  लोगो को 500 पैकीटे प्रतिदिन शहर के जरूरतमंद , असहाय, गरीब लोगों की मदद करने के कार्य मे बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारी और सदस्य अनवरत लगे हुए हैं, जिला पूर्णतः लॉक डाउन होने के बाद भी छात्र संघ गरीबों की मदद के कार्य में लगा है । 

पढ़े : MP  बोर्ड की कक्षा 12 वी  की परीक्षा का  टाईम टेबिल घोषित

 कोरोना के कारण लॉक डाउन के चलते गरीब जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री, राशन, भोजन के पैकेट वितरित करने का कार्य बड़ा बाजार छात्र संघ द्वारा सयोजक नरेन्द्र चौबे, संरक्षक  लालचंद घोषी जी ,मनोज जैन महावीर
 राजेश पांडे  अध्यक्ष अर्पित मिश्रा वा समाज सेबी मनोज डेगरे,देवेंद्र फुस्केले प्रदीप राजोरिया, पराग चोरसीया निखिल साहू के द्वारा लगातार किया जा रहा है । 

पढ़े  : टोटल लाकडाउन : सागर ,केंट,मकरोनिया में खुलेंगी शराब दुकाने, बन्द रहेंगे बीयर-बार ,अहाते

छात्र संघ द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के इस कार्य को सराहना भी मिल रही है । आज जिला पूर्णतः लॉक डाउन होने के बाद भी छात्र संघ द्वारा श्री चौबे के नेतृत्व में बस्तियों में जाकर घर - घर अनाज, राशन और भोजन के पैकेट वितरित किये । इसके साथ ही छात्र संघ द्वारा बड़ा बाजार सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में सड़क के आवारा पशु विशेषकर गायों के लिए भी चारा आदि की व्यवस्था की जा रही है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

टोटल लाकडाउन :सागर ,केंट,मकरोनिया में खुलेंगी शराब दुकानेबन्द रहेंगे बीयर-बार ,अहाते

टोटल लाकडाउन :सागर ,केंट,मकरोनिया में खुलेंगी शराब दुकानेबन्द रहेंगे बीयर-बार ,अहाते


सागर । सागर ने टोटल लॉक  डाऊन वाले क्षेत्रों में अब शराब दुकान खुलेंगी। सागर में बढ़ते कोरोना पाजिटिव मरीजो के बीच नगर निगम सागर,केंट और मकरोनिया बुजुर्ग की 14 देशी और  9 अंग्रेजी कुल 23 दुकाने आबकारी विभाग सागर  ने आदेश किये है। सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे  ने आदेश दिये है। उधर सागर के शराब ठेकों को लेकर दिनभर अफवाह उड़ती रही। उधर प्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार में कुछ मसलों पर समझौता नही होने से टकराव बना हुआ है। 
आदेशो के मुताबिक 20 मई से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकाने खुलेंगी। सोसल डिस्टेंस के साथ ही दुकानदार को उपभोक्ताओं के नाम और मोबाइल नम्बर भी लिखना होंगे। इसके साथ ही अहाते नही खुलेंगे।  

पढ़े : सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा*

बियर बार टोटल जिले में बंद रखे गए है। शराब ठेकेदार को सात दिन के भीतर प्रतिभूति राशी जमा करने के आदेश दिये गए है। उधर  आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदार को बैंक गारंटी और पोस्ट डेटेड चेक प्रस्तुतु करने के  आज 20 मई तक के आदेश थे। अब सहायक आयुक्त वंदना पांडे ने तारीख बढाकर 22 मई तक होल्ड पर रखा है। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP बोर्ड की कक्षा 12 वी की परीक्षा का टाईम टेबिल घोषित

MP  बोर्ड की कक्षा 12 वी  की परीक्षा का  टाईम टेबिल घोषित
Share:

झोलछाप डॉक्टर के परिवार के दो कोरोना पॉजिटिव निकले, सीएम से चर्चा की विधायक प्रदीप लारिया ने

झोलछाप डॉक्टर के परिवार  के दो कोरोना पॉजिटिव निकले, सीएम से चर्चा की विधायक प्रदीप लारिया ने

सागर । सागर में रोजाना कोरोना मरीज निकल रहे है। सदर और  सिंधी केंप दोनो क्षेत्रो में आंकड़ा बढ़ने लगा है। सिंधी केम्प के  कोरोना पॉजिटिव मिले झोलाछाप डॉक्टर के परिवार के दो सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं । बीएमसी  लैब  के मुताबिक  इसके परिवार का 20 साल का बेटा और 43 साल की पत्नी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है । इसके बाद दोनों को एचडीयू वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है । इस तरह सागर के कुल कोरोना पॉजिटिव  मामलों की संख्या 46 पर पहुंच गई हैं इनमें से 38 एक्टिव मामले हैं । जबकि 5 का सफल उपचार किया गया है ।  अभी तक जिले में कुल दो मरीजों की मौत हुई।  जबकि दो मामले भोपाल रेफर हो गए । इसमें केसली के मौहासा में इंदौर से आयी युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की संख्या इंदौर में  दर्ज है । सागर में केवल उसका उपचार होगा । इस तरह सागर में कुल मामलों की संख्या 46 होगी ।  इधर बीएमसी के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी 340 रिपोर्ट आना शेष हैं ।

पढ़े  : सागर: आलू की बोरियों से लदे चलते ट्रक में लगी आग,सड़को पर बिखरा आलू

ड्रोन कैमरे से कंटेनमेंट क्षेत्रों की जा रही निरंतर निगरानी
उधर  कंटेनमेंट क्षेत्रों की ड्रोन केमरे के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र वैशाली नगर की ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार को कंटेनमेंट क्षेत्र वैशाली नगर में सड़कों पर कुछ लोग बाहर दिखाई दिए इस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उनसे पूछताछ कर उनको समझाईश देकर घरों में भेजा गया


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



विधायक लारिया ने की मुख्यमंत्री से चर्चा

सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मरीजो की बढ़ती संख्या को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर  विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा की । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर एवं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने से चितिंत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायकप्रदीप लारिया जी ने मुख्यमंत्री  से दूरभाष पर चर्चा कर विधानसभा क्षेत्र के सदर क्षेत्र की चर्चा की। चर्चा में विशेष रूप से सदर क्षेत्र की जानकारी दी की सदर एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें कोरोना अधिक संख्या में फैलने का डर बना हुआ है । जिसको दो भागों में बाट दिया जाए और संक्रमित क्षेत्र के लोगों की कोरोना संबंधी जांच कराई जाए । जिससे सदर क्षेत्र के अन्य सुरक्षित क्षेत्र में यह महामारी ना फैल पाए ।विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों की भी चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया की ग्रामीण क्षेत्रों में भी बडी संख्या में मजदूर आ रहे हैं जिनकी भी अधिक से अधिक जांच कराई जाए ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive