बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला

सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला


सागर । सागर जिले के केसली में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पारिवारिक मनमुटाव  पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या। आरोपी के देशी कट्टे के फायर से बच जाने पर लाठियों और पत्थर से मारकर घटना को अंजाम दिया गया था। 
पुलिस के मुताबिक  25.05.2020 को ग्राम नन्ही देवरी में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब30 साल का शव बरामद हुआ था।  जिसके सिर में आंख के ऊपर पीठ में चोटों के निशान थे। मृतक की फोटो प्रसारित की गई थी, मृतक का पीएम सीएचसी केसली में कराया गया था।  सोशल साईट पर व्यापक प्रचार प्रसार हो जाने से देवरी नगर में अज्ञात युवक के परिजन उसे देखकर थाना
देवरी पहुंचे जहां से उन्हें अविलंब थाना केसली भेजा गया जिन्होनें मृतक को अरविंद पिता धन्नू प्रजापति के रूप में शिनाख्त किया था। जिसके सिर, माथे एवं शरीर पर आई चोटों से मृत्यु होना पाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्द अपराध क्रं. 111/2020 धारा 302,201 भादवि के अंतर्गत पंजीबध्द किया गया। 

पढ़े : सागर :  पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिये  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने  अति. पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवरी अजीत पटेल के नेतत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन थाना प्रभारी एम.के. जगेत के नेतृत्व में किया गया। मृतक की शिनाख्दगी के उपरांत उसके संबंध में जानकारी जुटाने हुये सायबर सेल की मदद से तकनीकी जानकारी ली गई एवं मृतक से संबंधित पूर्व घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुये विवेचना की गई,। तो पाया गया कि दिनांक घटना को मृतक अरविंद नन्ही देवरी के गब्बर राजपूत नि. नन्ही
देवरी के संपर्क में था एवं उसी के साथ देवरी से मोटर साईकल पर नन्ही देवरी आना पाया गया था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


गब्बर सिंह ने अपने साथी नौकर कमल साहू के साथ पुराने परिवारिक मन मुटाव के कारण मृतक अरविंद को विश्वास में लेकर नन्ही देवरी लाकर पहले कट्टा से फायर किया किंतु निशाना न लगने से लाठी एवं पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी एवं शव को बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे फेंक दिया था। आरोपी गब्बर एवं कमल की निशादेही पर देशी कट्टा, लाठी, मृतक का मोबाईल फोन एवं मोटर साईकल इत्यादि बरामद कर ली गई हैं एवं आरोपीगब्बर सिंह एवं कमल साहू को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अंधे कत्ल को सुलझाने वाले पुलिस दल को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई हैं।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली निरीक्षक एम.के. जगेत, थाना प्रभारी महराजपुर उनि चंद्रजीत
यादव, उपनिरी. दिनेश कुमरे, पउनि सत्यव्रत धाकड़, आरक्षक सौरभ रैकवार सायबर सेल सागर, आरक्षक अमर तिवारी सायबर सेल सागर, आरक्षक- जितेन्द्र, हुकुमसिंह, आसिफ, पवन, संतोष, जितेन्द्र, साकेत, मआर.
अनामिका, नीलम थाना देवरी से आर. राजीव ,थाना महराजपुर से आर. जितेन्द्र परते का सराहनीय कार्य रहा।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

सागर :  पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

#COVID19_SAGAR

सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 5 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 78 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 53 वर्षीय महिला सदर बाजार, 55 वर्षीय महिला गढ़ाकोटा, 40 वर्षीय पुरूष रजाखेड़ी एवं 24 वर्षीय महिला भगतसिंह वार्ड शामिल है। 
उधर सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 186 हो चुकी है। इनमे 88 स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है । कुल 9 मौते हो चुकी है।

पढ़े : पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं


बीएमसी की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित हो: कलेक्टर 

सागर। उधर सागर में बीएमसी में अव्यवस्थाओं के लगातार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है।  हॉस्पिटल में साफ सफाई से लेकर खानेपीने में गड़बड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया में घूम रहे है। कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा  और   बीएमसी की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित हो इसके निर्देष दिए।
कलेक्टर श दीपक सिंह ने सोमवार को कलेक्टर चैम्बर में स्वास्थ्य विभाग की आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले, बीएमसीके डीन डा. जीएस पटेल, संयुक्त कलेक्टर  आदित्य शर्मा, सिविल सर्जन डा. व्ही के तोमर, डा. पिप्पल, डा. मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


स्वास्थ विभाग की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी ही कोरोना बीमारी प्रथम उपचार है क्योकि जब तक पीड़ित व्यक्ति की इतिहास पता नही चलेगा तब तक उसके रोग के फैलने कारण नही ज्ञात हो सकता। उन्होंने निर्देष दिये कि जितने भी प्रतिदिन कोरोना पीड़ित व्यक्ति मिलते है उनकी हिस्ट्री का तत्काल पता लगाकर उस पर कार्य करना है। कलेक्टर ने निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय के डाक्टरों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। उन्होंने निर्देष दिये कि दलों का गठन कर बड़े बड़े समूदायों में सर्वें कराकर उनकी सर्दी, खार्सी, बुखार की जानकारी ली जाये एवं जिस व्यक्ति को लगता है कि उसको जांच की आवष्यकता है तो उसे तत्काल बीएमसी भेजा जाये। उन्होंने बीएमसी में भर्ती कोरोना से पीड़ित मरीज से जानकारी बीएमसी के दल द्वारा लेकर कंट्रोल रूम में प्रतिदिन प्रस्तुत करे। कलेक्टर श्री सिंह ने आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा सर्वें कराकर उनका डेटा सार्थक एप पर अद्यतन करें। उन्होंने बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय की सभी आवष्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप संचालन करने के निर्देष दिये। कोई भी पीड़ित व्यक्ति परेषान न हो ऐसे उपाए हमें करने होंगे। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सच्चा साथी बनकर उभरा कांग्रेस सेवादल

सच्चा साथी बनकर उभरा कांग्रेस सेवादल

सागर। अपने सेवा अभियान के 65वें दिन शहर कांग्रेस सेवादल ने कामकाजी महिलाओं को,जो घर-घर जाकर काम करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करती है,उन्हे राशन वितरण कर इन परिवारों की पीडा करने की छोटी सी कोशिश की।शासन प्रशासन की अनदेखी से आक्रोशित इन परिवारों की महिलाओं ने ताली बजाकर सेवादल का अभिवादन किया। राशन में आटा,दाल,चावल, दूध,बिस्किट आदि का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुये किया गया। 

पढ़े :पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं


सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने शहर में अन्य भी सामाजिक संगठनों का भी आज अभिनंदन भी किया जो इस विषम परिस्थिति में मानवता का परिचय दे रहे है और उन्होने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है सभी को इस धर्म का त्याग और सत्य के रास्ते पालन करना चाहिए।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप पचौरी,आकाश नामदेव,आर्यन नामदेव,अजय ठाकुर , नवीन,प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं

पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं 

सागर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के  उपार्जन केंद्र चतुरभटा मिडवासा के लगभग डेढ़ सौ किसानों की उपज ऑनलाइन बिल जनरेट नहीं होने के कारण , सुरखी विधानसभा क्षेत्र कि किसानो  ने पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू  से शिकायत की । इसी के सिलसिले में आज खरीदी केंद्र पर पहुंचकर पूर्व विधायक पारुल साहू  ने किसानों से एवं खरीदी केंद्र प्रभारी से इस विषय पर बात की।

पढ़े :कोरोना संक्रमित माँ हुई स्वस्थ्य,अपने नवजात शिशु के साथ खुशी खुशी हुई घर वापिस,आज 19 डिस्चार्ज,
सागर में आठ नए मरीज मिले

उन्होंने   पूरी समस्या से कलेक्टर  दीपक सिंह को अवगत कराया।  जिन्होंने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा ।पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू  ने  किसानों से अनुरोध किया की निश्चिंत रहें  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  का यह वादा है कि किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा । खरीदी केंद्र पर सुरखी मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, किसान मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पिपरिया ,किसान नेता ब्रजेश ठाकुर,बलबीर सिंह खम्कुआ सहित बडी संख्या में किसान मौजूद थे ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

रोटरी क्लब सागर फिनिक्स और नवयुवक पाटीदार समाज मंडल के द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित

रोटरी क्लब सागर फिनिक्स और नवयुवक पाटीदार समाज मंडल के द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित

सागर। रोटरी क्लब सागर फिनिक्स और नवयुवक पाटीदार समाज मंडल के द्वारा कोरोना आपदा  के कारण सभी ब्लड बैंकों मे ब्लड की कमी को  देखते हुए हैं कच्छ कड़वा पाटीदार समाज भवन  पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।क्योंकि सागर में किसी भी ब्लड बैंक में 10 से 12 यूनिट ब्लड ही बचा है और थैलेसीमिया हीमोफीलिया कैंसर के मरीजों को ब्लड की लगातार कमी हो रही थी ।क्लब के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश साहू ने नवयुवक पाटीदार समाज से बात की उनके अध्यक्ष हीरालाल पटेल सचिव कुणाल पटेल पुनीत भाई पटेल के द्वारा यह तय किया गया कि हम हर महीने एक डोनेशन कैंप का आयोजन बच्चों के लिए करेंगे। 

पढ़े : कोरोना संक्रमित माँ हुई स्वस्थ्य,अपने नवजात शिशु के साथ खुशी खुशी हुई घर वापिस,आज 19 डिस्चार्ज,
सागर में आठ नए मरीज मिले

जिससे किसी भी परिस्थितियों में इन बच्चों को बच्चों को ब्लड की कमी ना हो ।आज वरिष्ठ सदस्य सुखजीत जी समीर जैन, डॉक्टर श्रेया ठाकुर के द्वारा जिला ब्लड बैंक की टीम के साथ इस कैंप का आयोजन किया गया।  ब्लड बैंक ऑफिसर राम कुमार प्रीति जैन अखिलेश पटेल जगदीश सैनी सभी सदस्यों ने मिलकर इस काम को पूर्ण किया। इसकी खासियत यह रही कि एक अपील पर आज पहली बार ब्लड डोनेशन करने वाले संतोष पटेल हितेश पटेल ललित भाई पटेल नकुल पटेल यशवंत पटेल राहुल पटेल संदीप पटेल महेश पटेल प्रफुल्ल पटेल सचिन पटेल पटेल द्वारा पहली बार ब्लड दिया गया उन्हें लगा इस घड़ी में हमें साथ देना चाहिए समाज का देश का ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


इसके अलावा संतोष पटेल दीपक बाबू भाई नवीन रितेश कुशाल दीपक अरविंद ललित कृष्णा जतिन जुगल हर्षित यशवंत राहुल महेश दीपेश जतिन उमेश लकी सचिन विशाल हीरा भाई प्रवीण भाई शरद भाई प्रवीण भाई विनोद पटेल जी के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया ।टोटल 31 लोगों के द्वारा ब्लड बैंक को दिया गया रोटरी क्लब के सभी सदस्य यहां अवसर पर उपस्थित थे। असिस्टेंट गवर्नर आकाश बजाज पास्ट  प्रेसिडेंट अभिषेक जैन शायंक सराफ आशीष जडिया और वर्तमान अध्यक्ष अमित जैन रितेश जैन नमन समैया आदि सदस्य उपस्थित थे। रोटरी क्लब के द्वारा पिछले 20 वर्षों से यह मुहिम चलाई जा रही है और लगातार समाज में ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है ।और दो से ढाई हजार लोग इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं जो लगातार ब्लड की रिक्वायरमेंट आने पर उनकी मदद करते हैं ।अब सागर में कोई भी मौत ब्लड की कमी से नहीं होती है और कोई भी थैलेसीमिया का बच्चा बिना ब्लड लगाए सागर से नहीं जाता है हम सब की कोशिश यही है कि आने भी वाले समय में और भी लोग जब  आगे आए और इस जीवनदान रक्तदान अभियान को आगे बढ़ाएं ।यह जानकारी क्लब के प्रदेश कोऑर्डिनेटर मुकेश भाई पुनीत भाई पटेल के द्वारा दी गई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमित माँ हुई स्वस्थ्य,अपने नवजात शिशु के साथ खुशी खुशी हुई घर वापिस,आज 19 डिस्चार्ज, आठ नए मरीज मिले

कोरोना संक्रमित माँ हुई स्वस्थ्य,अपने नवजात शिशु के साथ खुशी खुशी हुई घर वापिस,आज 19 डिस्चार्ज, आठ नए मरीज मिले

#COVID19_SAGAR

सागर ।  सागर जिले के लिए रविवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की रविवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। 19 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।  
अब डिस्चार्ज होने वाले 19 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 69 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है।

पढ़े : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी  मंत्री गोविन्द  राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे
मां ने कोरोना को बच्चे के पास फटकने तक नही दिया

एक मां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई उसका नवजात शिशु था । जो मां के बिना नहीं रह सकता था। अतः ना चाहते हुए भी संक्रमित मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को अपने साथ  रखने का निर्णय लिया एवं डटकर कोरोना वायरस से लड़ने का निर्णय लिया और अंत में मां की जीत हुई कोरोना हार गया मां ने अपने कलेजे के टुकड़े पर आंच भी नहीं आने दी उसका बच्चा कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रहा और आज बड़े ही हर्ष के साथ स्वस्थ जच्चा बच्चा दोनों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं। मां है तो ,सब संभव है।

पढ़े : कोविड19 के निवारण पूरे हेतु विश्व में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दी गई आहुतियां

आज 8 पाॅजिटिव मरीज मिले

सागर। सागर जिले में कोरोना मरीजो का निकलना जारी है।  बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। जिंसमे एक नर्स भी शामिल है।
इनमें 31 वर्षीय महिला सदर बाजार, 45 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 35 वर्षीय पुरूष बीना, 45 वर्षीय पुरूष खुरई सागर, 48 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 75 वर्षीय पुरूष बाहूबली काॅलोनी, 42 वर्षीय पुरूष जाट पथरिया एवं 23 वर्षीय महिला एनडीएच सागर शामिल है।
जिले में मरीजो की संख्या181 ही चुकी है।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोविड19 के निवारण पूरे हेतु विश्व में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दी गई आहुतियां


कोविड19 के निवारण पूरे हेतु विश्व में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दी गई आहुतियां 


सागर। कोविड19 के निवारण के लिये पूरे विश्व मे एक साथ गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दुनिया के 100 देशो में बड़े श्रद्धाभाव से यज्ञ में आहुतियां दी गईं । जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े करीब 15 करोड़ लोगों ने भाग लिया।
इसके अलावा बहुत से ऐसे लोग रहे जो प्रत्यक्ष रूप से यज्ञाहुति समर्पित नहीं कर सके उन्होंने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के जाप के द्वारा ईश्वर से अपना अपने परिवार के आत्मबल वृद्धि के साथ-साथ देश दुनिया के आत्मबल वृद्धि की प्रार्थना की।गायत्री परिवार के आह्वान पर पूरे विश्व में लोगों ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र के साथ-साथ अपने गुरुमंत्र व ईष्ट मंत्र, कुलदेव मंत्र आदि मंत्रों की आहुतियां भी समर्पित की।
यज्ञ विधि के अभाव में लोगों ने मोबाइल पंडित से व यूट्यूब पर देखकर भी हवन किया।कुछ लोगों ने तो गायत्री परिजनों को फोन करके भी यज्ञविधि व मंत्रों की जानकारी लेकर इस महाअभियान में आहुतियाँ समर्पित की। एवं कोरोना महामारी में प्राणपन से जुटे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर , नर्सेज , पुलिस , सुरक्षा कर्मियों के साथ कोरोना से ग्रसित मरीजो को शीर्घ स्वास्थ्य लाभ की कामना तथा कोरोना रोग के समूल खात्मे की प्रार्थना अपने अपने ईष्ट से की।

पढ़े : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी  मंत्री गोविन्द  राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे

गायत्री परिवार ट्रस्ट सागर के मुख्य ट्रस्टी डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि सागर जिले में जिनके घरों में प्रातः (पहली पाली) मेंयज्ञ सम्पन्न हुए हैं उनमें से अभी तक इस कार्यक्रम में 5468 गायत्री शक्तिपीठ सागर में पंजीकरण करवा चुके एवं अभी पंजीकरण लगातार हो रहा है। अनुमानतः 11 हजार से अधिक घरों में प्रथम पाली में यज्ञ सम्पन्न हो गया है व लगभग 5000 घरों में शांयकाल में यज्ञ व दीपयज्ञ के माध्यम से आयोजन होगा ।सभी से अनुरोध है कि जिनने भी अपने घरों में यज्ञ किया हो या शांयकाल में यज्ञ या दीपयज्ञ करें वे शीघ्र गायत्री शक्तिपीठ सागर को अपने मोबाइल नं0 सहित सूचित करें ताकि उनकी जानकारी शांतिकुंज हरिद्वार भेजी जा सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


अभी तक सम्पन्न हुए पंजीकृत यज्ञों की तहसीलवार सूची :
सागर- 2800, देवरी- 1050,  मालथौन- 150,  रहली- 500,  गढ़ाकोटा- 150, बीना- 425, बांदरी- 51, खिमलासा- 11,  खुरई- 125,  शाहगढ़- 110,  बंडा- 25, केसली   
इस महाअभियान को सागर जिले में सफल बनाने में सभी परिजनों ने बढ़चढ़कर कर योगदान दिया। इस पूरे आयोजन को सागर जिले को  आर0एल0 शुक्ल ( जिला समन्वयक ) व योगेश शांडिल्य ( जिला संयोजक युवा प्रकोष्ट ) ने गति प्रदान की।तहसील स्तर पर  
सागर-  श्रीमती श्रीदेवी तिवारी, डॉ0 अनिल खरे , श्री दीपक दुबे  देवरी से  कैलाश पटैल, जमना कोष्टी ,रहली से चंद्रशेखर पचौरी, डॉ0 शुरेश पटैल, गढ़ाकोटा से बालकृष्ण राय, श्री गोकल विश्वकर्मा, मालथौन से लखन सिंह, सचिन सोनी,
बांदरी से लक्ष्मण प्रजापति, गोविन्द सिंह राजपूत, खिमलासा से यशपाल सिंह, बीना से श्रीमती डॉ कल्पना दीवान, श्री बी0 पी0 सेन,
खुरई से  सियाराम कनोजिया, श्री पी0 डी0 लखेरा, शाहगढ़ से डॉ0 अशोक तिवारी,
बंडा से श्याम किशोर नामदेव, गौरझामर से खिलान केसली से- श्री सुधीर जी शामिल है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने दी विदाई

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने दी विदाई

सागर।जिला सागर पुलिस से कुल 8 अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए । जिनको पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सागर में विदाई दी गई।  सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों में  निरीक्षक श्री रामअवतार चौराहा  उपनिरीक्षक शेख सगीर 
सहायक उपनिरीक्षक श्जगदीश प्रसाद तिवारी
सहायक उपनिरीक्षक श्री राम कुमार यादव 
प्रधान आरक्षक राम नाथ दुबे ,प्रधान आरक्षक  ज्ञान चंद चौधरी ,प्रधान आरक्षक 941 श्री प्रवीण कुमार नायक प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद बोहत अपने पद से सेवानिवृत्त हुए।
सेवानिवृत्ति पर साल श्रीफल एवं पौधा भेंट कर  पुलिस अधीक्षक द्वारा विदाई दी गई।

पढ़े : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी  मंत्री गोविन्द  राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण भूरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय खरे रक्षित निरीक्षक  दीक्षित निरीक्षक  जे पी भटेले एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले सभी अंतिम स्वात्वों का निराकरण तुरंत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आश्वस्त किया ।आपको कभी भी कोई भी ऐसा काम जो आपको लगे मेरे द्वारा किया जा सकता है आप बेझिझक किसी भी समय स्वयं आकर या फोन द्वारा बता सकते हैं यथासंभव मेरे द्वारा आपकी हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा ।

पढ़े : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के कार्यालय का स्टाफ भी  हुआ संक्रमित,सागर जिले में मिले आठ नए मरीज

सेवानिवृत्ति के समय विशेष बात यह रही  कि प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद बोहत जो निर्भया मोबाइल में कार्यरत थे अंतिम दिन तक उन्होंने अपने कार्य को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ किया पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में जब उप निरीक्षक आर के एस चौहान द्वारा यह बात लाई गई पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री जगदीश प्रसाद बोहत को उनकी सेवा के  अंतिम दिन नगद पुरुस्कार से पृस्कृत किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive