तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सेवा के साथ जागरूकता भी जरूरी- सिंटू कटारे

सेवा के साथ जागरूकता  भी जरूरी- सिंटू कटारे

सागर। गरीब-लाचार परिवारों की पीडा को अपनी पीडा समझते हुये आज भी शहर कांग्रेस सेवादल ने अपना सेवा अभियान 86वें दिन जारी रखा। सेवादल के सेवा अभियान में आज फेरी लगाने वाले और दूसरों के घरों मे सफाई कपडें-बर्तन सफाई का काम करने वाले 15 परिवारों की महिलाओं और दिव्यांग महिला को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को थोडा सा कम किया। इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन महिलाओं को जागृत करते हुये बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है ,चंद सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है। और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की इन परिवारों से अपील की ।

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखकर आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि सेवादल हर महिलाओं को वितरित करता आ रहा है। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा,अजय ठाकुर, अरविंद राजपूत, शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,आर्यन नामदेव आदि सदस्य थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मुनि समयसागर जी महाराज से नवकार मंत्र सुनते ही गाय को आयी चेतना

मुनि समयसागर जी महाराज से नवकार मंत्र सुनते ही गाय को आयी चेतना

सागर। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम निर्यापक मुनिश्री समयसागर जी महाराज का मंगल विहार मकरोनिया से जैन तीर्थक्षेत्र बीनाबारह (देवरी) की ओर चल रहा है।मुनीसेवा समिति के मनोज जैन लालो ने बताया रविवार सुबह जब मुनि संघ का बिहार फोरलेन बम्होरी चौराहा के पास पहुचे वहां एक गाय वाहन की टक्कर से अचेत अवस्था मे पडी हुई थी ।

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

करुणा के सागर समयसागर जी महाराज ने उसे णमोकार मंत्र सुनाया, कुछ ही पलों में गाय में चेतना आ गयी,वह पैरो को चलाने लगी।तुरंत ही मुनि सेवा समिति के मुकेश जैन ढाना ने गौरझामर स्थित गौशाला को फ़ोन किया गया वहा से गायो की सेवार्थ करूणा रथ आकर गाय को गौशाला ले जाकर उसका उपचार शुरू किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विशेष किशोर ईकाई ने रुकवाया नाबालिग का निकाह

विशेष किशोर ईकाई ने रुकवाया नाबालिग का निकाह

सागर। सागर जिले के  बांदरी थाना क्षेत्र में विशेष किशोर ईकाई ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई। सूचना मिली कि  एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 17 साल थी का बाल विवाह होने जा रहा है।  जिसकी सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति तिवारी को दी गई सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तुरंत ही प्रभारी ज्योति तिवारी अपनी टीम के साथ थाना बांदरी पहुंची ।वहां से हंड्रेड डायल का स्टाफ साथ लेकर एवं चाइल्डलाइन स्टाफ साथ लेकर तुरंत ही विवाह स्थल ग्राम पिठौरिया पहुंची ।

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

जहां पर खाने पीने की तैयारी चल रही थी और मेहमान आ चुके थे यह शादी मुस्लिम समाज में थी ।जिसका निकाह टीकमगढ़ जिले में हो रहा था वर पक्ष आ चुका था और सभी मेहमान भी इकठ्ठे  हो गए थे।  निकाह की  प्रक्रिया शुरू होने वाली थी जैसे ही हम वहां पहुंचे तो सभी लोग इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि लड़की बालिग है । तब हमने लड़की की अंकसूची बुलवा पूछताछ की अंकसूची में लड़की की उम्र 17 साल थी ।हमने लड़की के पिता को बुलाया तो पता चला कि मानसिक विक्षिप्त है और चाचा और गांव के लोग इकट्ठा होकर कर रहे हैं ।तब हमने सभी लोगों को बताया कि अभी लड़की 1 साल छोटी है और जब 18 की हो जाए। तब आप लोग अपनी सहयोग सेवा करना और अगर हमारी जरूरत पड़े तो हम सब भी इस बालिका की निगाह में सहयोग करेंगे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


तब सभी लोग कहने लगे मैडम हो जाने दो उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं है माता भी बीमार रहती है। जब हमने उन्हें बताया कि यह कानूनन अपराध है और हम समझ सकते हैं कि माता-पिता की कंडीशन खराब है। फिर भी यह कानूनन अपराध है इसलिए हमें रुकना ही होगा और लड़की की शादी जिस लड़के से हो रही है। यह शादी उसी से करना पर लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे तो हमें बांध स्टाफ एवं गांव के सरपंच सचिव सभी को इकठ्ठा करना पड़ा और उन्हें समझाना पड़ा । हमारी टीम ने भी बहुत मेहनत करके उन सभी को राजी किया एवं रात को वापस किया इस तरह हमने यह बाल विवाह फिर रुका।  टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी साजिद हुसैन राजेश चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर धर्म पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता डायल हंड्रेड स्टाफ, थाना बांदरी स्टाफ शामिल रहा।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बीना रिफायनरी के कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले 


सागर।  जिले में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। आज छह  नए मरीज मिले है। वही दो मरीज डिस्चार्ज हुए।  जिले में अभी तक 290 मरीज मिल चुके है। 213 मरीजो की घर वापसी हो चुकी है। 17 कि मौत हुई। बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत ने बताया कि आज जिले के बीना रिफायनरी में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। इसके साथ सागर के मोती नगर ,यादव कालोनी ,रामपुरा ,मकरोनिया के साथ ही गढाकोटा में एक एक पाजिटिव मरीज निकला है। इनमे सागर के निजी शिक्षण संस्थान के संचालक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



पढ़े : विश्व योग दिवस: घर-घर किया योग, ई-वर्कशाप का आयोजन



कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज

सागर । कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात शास्त्री वार्ड, शनिचरी वार्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
 क्वारनटाइन सेन्टरों मे किया गया योग
सागर ।आयुष विभाग द्वारा जिले के क्वारनटाइन सेन्टरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करवाया गया। योग क्वारनटाइन सेन्टरों नोडल अधिकारी डॉ प्राची अग्निहोत्री ने करवाया। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : बिजली बिलों की बढती बकायादारी और कम वसूली ने बढ़ाई अफसरों की चिंतायें

 

सागर : बिजली बिलों की बढती बकायादारी और कम वसूली  ने बढ़ाई  अफसरों  की चिंतायें

 सागर। बिजली कम्पनी सागर शहर संभाग की शहर के बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिल लेनदारी 16 करोड़ से बढ़कर 22 करोड़ हो गई है . शहर संभाग को राजस्व संग्रहण के दिए गए लक्ष्य 11 करोड़ 09 लाख के विरुद्ध आज समाचार लिखे जाने तक मात्र 2 करोड़ 42 लाख राजस्व संग्रहण ने संभाग के अधिकरियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं । आज सुविधा स्वरूप जहाँ आज रविवार को भी सदर,चमेली चौक, सिविल लाइन्स और पॉवर हाउस स्थित बिल केश कलेक्शन काउन्टर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित रखे जाने ।

पढ़े : विश्व योग दिवस: घर-घर किया योग, ई-वर्कशाप का आयोजन

सदर,शनीचरी,डफरिन,तिली हॉस्पिटल,और अशोक रोड फीडरों के उपभोक्ताओं की बिलों में अंकित भुगतान की नियत दिनांक 20 जून से बढ़ाकर 22 जून कर दिए जाने के फैसले किये गए हैं . , जिससे उपभोक्ता बिना सरचार्ज के अपने बिजली बिल जमा करा सकेंगे . वहीँ आज बकाया बिल वसूली अभियान के तहत शहर के 15 लाख से अधिक राशि के 120 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहर के कन्टेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं को रीडिंग वाले हार्ड प्रति में बिल पहुंचाए जा चुके हैं .  लॉक डाउन के कारण राज्य शासन के द्वारा बिजली बिलों के लिए घोषित राहत और छूट का लाभ उपभोक्ताओं को भेजे गए बिलों में दे दिया गया है . कार्यपालन अभियंता एस.के.सिन्हा ने बिजली बिल बकायादारों से बिजली बिल जमा कराये जाने की अपील की है वहीँ  जारी वसूली अभियान के तहत आने वाले सप्ताह से बकायादार विद्युत कनेक्शनों को काटने की तैयारी तेज करने की बात कही है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
  .
Share:

विश्व योग दिवस: घर-घर किया योग, ई-वर्कशाप का आयोजन

विश्व योग दिवस: घर-घर किया योग, ई-वर्कशाप का आयोजन

सागर । विश्व योग दिवस पर आज जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर ही योग किया। इस सम्बंध में राज्य सरकार ने निर्देश भी जारी किए थे। केंद्र सरकार ने इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर  घर पर योग, परिवार के साथ योग की थीम दी है। इसी परंपरा के तहत आज सुबह दूरदर्शन- आकाशवाणी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से योग के प्रोटोकॉल के अनुरूप लोगो ने घर मे अपने परिवार के साथ योग किया। कई संगठनों और संस्थानों ने इसे सोशल डिस्टेंस के साथ भी योगासन किये। योग दिवस पर योग को अपनाने का संकल्प भी लिया।
सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, योगाचार्य विष्णु आर्य, निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार सहित सागर वासियों ने घरों में रहकर योग किया और स्वस्थय रहने के लिए इसे अपनाने का आग्रह किया। सोशल मीडिया पर मन्त्री गोविन्द राजपूत,पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह और सांसद राजबहादुर सिंह सहित अनेक लोगो ने फोटो शेयर किए और योग दिवस को शुभकामनाएं दी। 

पढ़े : डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

योग पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ई-वर्कशाप का  समापन

 स्वामी विवेकाकनंद विष्वविद्यालय, योग विज्ञान विभाग की ओर से ''योगा फाॅर स्ट्रांग इम्मुनिटी हेल्दी बाॅडी एण्ड हैप्पी लाईफ'' विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई-वर्कषाॅप का समापन  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ। यह ई-वर्कषाॅप दो सत्रो में पूर्ण की गई। प्रथम सत्र् में योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गगन सिंह ठाकुर ने आयुष मंत्रालय के द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया। द्वितीय सत्र् में विषिष्ट अतिथि महामण्डलेष्वर शक्तिपादाचार्य स्वामी नारदानंद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में स्वस्थ रहना बहुत ही आवष्यक है।  कोविड-19 महामारी के चलते हमारा स्वस्थ रहना और भी आवष्यक बन गया है और पूर्णतः स्वास्थ के लिए हम सबको योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम*
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


समापन दिवस के मुख्य वक्ता डीआरडीओ भारत सरकार के भूतपूर्व डायरेक्टर प्रो. राम गोपाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पूरा विष्व योग को अपना चुका है। योग को अपनाने का मतलब है विष्व ने भारत को स्वीकार किया। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डाॅ. अनिल तिवारी ने कहा कि इस छठवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की जो थीम माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने दी थी ''घर पर योग और परिवार के साथ योग' इसे आगे बड़ाने के लिए इस तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई-वर्कषाॅप का आयोजन किया गया था, आज दुनिया के तमाम देष कोविड-19 की औषद्यि बनाने में लगे हैं, जबिक कोरोना कि औषद्यि हमारे शरीर में ही है और वह है हमारी इम्युनिटी। हमारा इम्यून सिस्टम जितना मजबूत रहेगा उतना ही हम इस संक्रमित महामारी से बचे रह सकते हैं। इस समापन दिवस के अवसर पर मुंबई से अभिनेता विनोद जयवंत, बैल्जियम से दिया माॅं, इंग्लैण्ड से ज्याोति माॅं के साथ सुनील देव, प्रो. संतोष शुक्ला, डाॅ. हिरेन्द्र सारस्वत, मनीष दुबे, भवानी सिंह, श्रीमति शैलबाला बैरागी, डाॅ. ममता सिंह, शैलेष द्विवेदी, डाॅ. नरेष नाथ, डाॅ. सारिका शुक्ला, आरंभ शुक्ला एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी और योग प्रेमी सम्मिलित हुये। कार्यषाला का आभार कुलपति डाॅ. राजेष दुबे ने माना।

पढ़े : सागर में टोटल लॉक डाऊन अभी लागू नही, आपदा प्रबंधन के इस सुझाव के  परीक्षण के  उपरांत लिया जाएगा निर्णय :कलेक्टर दीपक सिंह

स्वस्थ रहने का योग सबसे प्रभावी माध्यम है: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष  भाजपा

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर घर पर परिवार के साथ योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं उसी का पालन करते हुए आज सागर जिले के समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में परिवार के साथ योग किया l  
 इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे योग को विश्व में पहचान मिली वास्तव में लोगों के योग करने से शारीरिक एवं मानसिक शांति उन्हें मिलती है और  योग निरोग और स्वस्थ रहने का लोगों के बीच योग सबसे प्रभावी माध्यम है ।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास किया। 

देखे : सागर जिले में  आठ तहसीलदार/नायब तहसीलदारो के फेरबदल,कलेक्टर ने किए आदेश जारी
योग दिवस पर रासेयो द्वारा ऑनलाई योग कार्यक्रम 

शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय और तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वयं सेवियों द्वारा अपने घरों में परिजनों के साथ योग किया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन योग व्याख्यान और योग का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में पतंजलि योग समिति सागर के जिला प्रभारी  भगत सिंह ठाकुर रहे। उन्होंने कहा कि योग शाररिक व्यायाम ही नही दिव्य जीने की कला है। साथ ही सूर्य नमस्कार हस्ततिरिय, कपालभाति, अनुलोम विलोम, उच्चाई, सिंघनाथ, शिवांग, शीत ली, धामरी, प्राणायाम का प्रदर्शन किया कर महिलाओ की बीमारी का योग से निदान के तरीके बताए। प्राचार्य डॉ बी डी अहिरवार के निर्देशन में यह कार्यक्रम हुआा उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी में आज इस योग दिवस में इसकी साथर्कता है। रासेयो इकाई २ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना रमैया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि योग हमें शारिरिक, मानसिक और अध्यात्मिक स्वास्‍थ्‍य प्रदान करता है। रासेयो इकाई ३ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपर्णा चाचोंदिया ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य ही नहीं प्रदान करता बल्कि शरीर को आत्मा से जोड़ता है। इस अवसर पर जयंति सेन, रिम्मी जैन, शिवानी रैकवार, प्रांजल, वैशाली प्रजापति, वर्षा प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive