बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

हाजी मुन्ना चौधरी बने जिला अध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सागर के

हाजी मुन्ना चौधरी बने  जिला अध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सागर के 



सागर। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिला में अल्पसंख्यक विभाग के ग्रामीण का जिला अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी को नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के पीछे  सुरखी चुनाव की जमावट  माना जा रहा है। कांगेसजनो ने मुन्ना चौधरी को बधाईया दी है।  

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बिना माँ की 6 वर्षीय बालिका के दुष्‍कर्मी को 20 साल की सजा

बिना माँ की 6 वर्षीय बालिका के  दुष्‍कर्मी को  20 साल की सजा

सागर।विशेष न्यायाधीश ;पॉक्‍सो एक्‍ट, दमोह के न्यायाधीश ने आरोपी मनीष रैकवार  तनय मुन्‍ना लाल रैकवार उम्र 23 वर्ष, निवासी सिविल वार्ड नं. 04 दमोह को धारा 363 ताहि - 3 वर्ष व 700 रु जुर्मान, 366ए ताहि -7 वर्ष व 700 रु जुर्माना एवं 376 ए बी- 20 वर्ष का कारावास व 1000 जुर्माना से दंडित किया। प्रकरण में  पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी श्री बी.एम.शर्मा, दमोह ने की।
घटना का संक्षिप्‍त विवरण इस प्रकार है कि  एक 6 वर्षीय बालिका जिसकी माॅं का स्वर्गावास हो जाने के बाद अपनी बुआ के पास रह रही थी और बुआ ही उसका पालन पोषण कर रही थी दिनांक 24.02.2019 को पीडिता दोपहर 12 बजे आंगनवाडी गई थी जहाॅं से करीब 3 बजे डरी सहमी रोते हुए लौटी और अपनी बुआ को उसके घर के पास रहने वाले आरोपी मनीष रैकवार द्वारा 5 रुपये का लालच देकर बगीचे में ले जाकर गलत काम करना बताय ।तब पीडिता की बुआ ने आरोपी के घर जाकर आरोपी का पता किया, जो नहीं मिला दूसरे दिन आरोपी से उसकी बुआ ने मुहल्ले के कुछ लोगों के सामने पूछताछ की तो उसने बालिका के साथ दुष्कृत्य करने वाली बात स्वीकारी। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना-कोतवाली में की थी। जिसमें विवेचना मात्र 16 दिन में पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


प्रकरण बहुत गंभीर प्रकृति का था, 6 वर्षीय पीडिता के अलावा कोई और आई विटनिस नहीं था पीडिता ने घटना की जानकारी अपनी बुआ को मौखिक रुप से दी थी जिसके पश्चात प्रकरण दर्ज किया जा कर विवेचना में लिया गया । न्यायालयीन अभियोजन साक्ष्य के दौरान विशेष लोक अभियोजक श्री बी.एम. शर्मा  को बालिका के कथन कराना एक चुनौती से कम नहीं था । पूर्व में बालिका बहुत घबराई हुई,डरी - सहमी हुई थी वह गरीब परिवार से आती है इसलिए उसकी सुरक्षा की कोई इंतजाम भी नहीं थे जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.एम.शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए बच्ची को बहुत संात्वना पूर्वक न्यायालय के माहौल में उससे सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ की गई उसे विश्वास दिलाया गया कि वह निर्भीक होकर अपनी बात न्यायालय के समक्ष रख सकती है और इन्ही प्रयासों के चलते पीडिता द्वारा घटना का दर्दना व्यौरा  माननीय न्यायालय के समक्ष रखा। अभियोजन द्वारा पीडिता सहित कुल 11 अभियोजन साक्षी माननीय न्यायालय के समक्ष परीक्षित कराए। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत किये गए तर्को एवं आरोपी पक्ष के द्वारा प्रस्तुत किए गए तर्कों का प्रभावी रुप से प्रत्युत्तर प्रस्तुत किया गया जिसके फलस्वरुप माननीय विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), दमोह द्वारा आरोपी को 363 ताहि में 3 वर्ष , 366ए ताहि में 7 वर्ष तथा 376ए बी भादवि  में 20 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया गया ।

पढ़े : सागर कैंट में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मंजूरी , सांसद राजबहादुर सिंह के  प्रयासों से

संचालक लोक अभियोजन  पुरषोत्तम शर्मा द्वारा कुछ विशेष प्रकरणों हेतु राज्य समन्वयक नियुक्त किये गये, जिसमें पाॅक्सो एक्ट एवं महिला अपराध भी शामिल हैं जो प्रत्येक जिले के प्रकरणों की सतत् निगरानी एवं समीक्षा  की जा रही है। तीन दिन पूर्व ही वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त अभियोजन अधिकारियों की मीटिंग लेकर मामलों में रुचि दिखाते हुए दिशा निर्देश जारी किये हैं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देने की घोषणा की । बता दे कि वर्ष-2019 में पाॅक्सो एक्ट के सजायवी का प्रतिशत 78% होकर दमोह जिला मध्यप्रदेश में अब्बल रहा जिसकी सराहना माननीय संचालक महोदय द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिग में की थी। संचालक द्वारा पाॅक्सो एक्ट एवं महिला अपराध के प्रति संवेदनशील हैं एवं विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी के परिणाम स्वरुप सभी अधिकारीगण उनके निर्देशन में कार्य को उत्कृष्ट करने एवं अभियोजन मामलों को सफल बनाने हेतु प्रयासरत रहते हैं। यह मामला पाॅक्सो एक्ट का जघन्य एवं सनसनी एवं चिहिंत अपराध होने से  संचालक महोदय की सतत  निगरानी में रहा है और उनके मार्गदर्शन में अभियोजन संचालन उच्च श्रेणी का होने से आरोपी को दोषसिद्ध कराने में सफलता प्राप्त हुई। 

गौरतलब है कि पाॅक्सो एक्ट के मामलों  में राज्य स्तर पर  निगरानी  रखने के लिए सुश्री सीमा शर्मा, विशेष लोक अभियोजक, रतलाम (म.प्र.) को राज्य समन्वयक  नियुक्त किया गया है जिससे मामलों में सशक्त पैरवी की जा सके। 



 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: महिला बाल विकास विभाग की 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

सागर: महिला बाल विकास विभाग की 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस 

सागर । कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं एनआरसी की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा परियोजना अधिकारी श्रीमती शीतला पटैरिया, श्री अनुराग दुबे, श्रीमती साधना खटीक, श्रीमती चंद्रा अहिरवार, श्री रोहित बड़कुल, श्रीमती सोनम नामदेव, श्रीमती गीता मिश्रा, श्री आनंद तिवारी, श्री कुलदीप चौबे, श्री विजय कुमार जैन एवं श्रीमती उमा राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर 07 दिवस में जवाब मांगा गया  ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर कैंट में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मंजूरी , सांसद राजबहादुर सिंह के प्रयासों से

सागर कैंट में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मंजूरी , सांसद राजबहादुर सिंह के  प्रयासों से

सागर । काफी लंबे समय से छावनी क्षेत्र एवं सदर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज और गुणवत्तायुक्त विद्युत प्रदाय को लेकर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्र की जनता अरसे से परेशान थे । विभिन्न मंचों पर अपनी बात रख कर कैंट क्षेत्र में पृथक सब स्टेशन के लिए भूमि की मांग कर रहे थे । बिजली कंपनी सुविधा देने के लिए केंटोनमेंट क्षेत्र में एक अलग सब स्टेशन बनाना चाह रही थी । सब स्टेशन  स्वीकृत भी हुआ पर केंट क्षेत्र में भूमि न मिल पाने के कारण बार-बार योजना पूरी नहीं हो सकी ।
 सांसद राजबहादुर सिंह ने सजगता से छावनी क्षेत्र की इस गहन समस्या को समझा और कैंट की रक्षा भूमि के आवंटन के लिए श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार से पत्राचार एवं चर्चा की और प्रयासों से बाद आज सागर कैंट में बिजली सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है । इस संबंध में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सांसद सिंह से रक्षा भूमि के आवंटन की पहल प्रस्तुत की थी ।

दूसरे चरण में देशभर में  पर्यटक स्थल ,स्मारक ,मंदिर आदि खुले,
ताजमहल सहित रेड झोन वाले क्षेत्रों में खोलने राज्य सरकार की सहमति जरूरी :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


शीघ्र ही सागर कैंट क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर, सुचारू एवं गुणवत्तायुक्त बिजली दिए जाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की योजना आईपीडीएस अंतर्गत नए जीआईएस उप केंद्र के निर्माणार्थ प्रतीकात्मक लाइसेंस फीस पर भूखंड के निशुल्क आवंटन प्राप्त हो जाने से स्टेशन का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा ।
कैंट क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की स्वीकृति प्राप्त होने पर सांसद राजबहादुर सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री  श्री राजनाथ सिंह का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार माना है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

छावनी क्षेत्र में मिली इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए विधायक प्रदीप लारिया,अनुराग प्यासी, अरविंद तोमर, सौरभ केशरवानी मंडल अध्यक्ष सदर, प्रभुदयाल पटैल,श्याम सुंदर मिश्रा, हरिओम केशरवानी, गणेश केसरवानी, रीना चौकसे, विक्रम मौर्य, बलवंत राठौर, सुनील चौकसे,हीरालाल खटीक, रामप्रसाद विश्वकर्मा, मधु मौर्य, मीना मौर्या, राजकमल केशरवानी एवं डॉक्टर सुरेश चंद्र रावत सहित क्षेत्र की जनता ने सांसद राजबहादुर सिंह को बधाई देकर प्रसन्नता व्यक्त की है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शाजापुर के वन एवं वन्य प्राणियों के मामलों में पैरवी हेतु एडीपीओ धाकड़ नियुक्त

शाजापुर  के वन  एवं वन्य प्राणियों के मामलों में पैरवी हेतु एडीपीओ धाकड़ नियुक्त

शाजापुर।  संचालक   पुरुषोत्तम शर्मा लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश के पालन में शाजापुर में  लंबित वन एवं वन्य प्राणी से संबंधित आपराधिक प्रकरणों में अभियोजन संचालन हेतु श्री देवेंद्र कुमार मीणा डीपीओ शाजापुर द्वारा राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड़ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी  शाजापुर को नियुक्त कर अधिकृत किया गया । 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस सेवादल का सेवा अभियान 101 दिन पूरे होने के बाद स्थगित

कांग्रेस सेवादल का सेवा अभियान 101 दिन पूरे होने के बाद स्थगित

सागर। कोरोना वैश्विक महामारी में कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा सेवा समर्पण और जागरूकता के आज 101 दिन पूरे हो गये है। इन 101 दिनों में शहर सेवादल ने शहर के हर हिस्से में पहुंचकर गरीब-निसहाय-जरूरतमंद परिवारों की मदद की है इन 101 दिनों में करीब 2500 परिवारों तक राशन की मदद पहुंचायी है। राशन की सहायता के अलावा बहुत से परिवारों को चिकित्सा संबंधी, सागर शहर में फंसे मजदूर परिवार को उनके घर तक पहुंचाना , ईधन व्यवस्था,मजदूर परिवार की कन्या के विवाह में मदद,पंडितों-पुजारियों की मदद आदि अन्य कार्य कर भी मानवता का परिचय दिया है।

पढ़े : सागर में महार रेजीमेंट की स्थापना स्व. बाबू जगजीवन राम जी की देन  : युवा कांग्रेस

सेवादल के इस अभियान की सभी सामाजिक संगठन और राजनैतिक संगठन जमकर सराहना कर चुके है।  आज 101 दिन पूर्ण होते ही सेवा अभियान को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया है, आज करीब 101 परिवारों को राशन का वितरण किया गया और करीब 11 परिवारों को तिरपाल देकर बारिश से परेशान लोगो की मदद की।
इस अवसर पर सेवा अभियान के कर्ता धर्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी सेवादल कार्यकर्ता और इस अभियान में मदद करने वाले सभी लोगों का हदृय से आभार प्रकट किया और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का सभी से आह्वान किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


आज अंतिम दिन सेवा अभियान में सेवादल अध्यक्ष ने कांग्रेसी नेता नेवी जैन, प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी अमित दुबे रामजी, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया।आज विशेष तौर पर सेवादल को प्रौत्साहित करने पूर्व विधायक सुनील जैन,प्रदीप गुप्ता,मुकुल पुरोहित, ओमप्रकाश पंडा उपस्थित रहे और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, मयंक तिवारी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव, पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा, मनु सोनी,अजय ठाकुर,ईशू तिवारी,आदर्श यादव,अरविंद राजपूत आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

Archive