तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

अभियोजन पुरस्कार वर्ष 2019 की हुई घोषणा ,सागर संभाग से एडीपीओ अमित कुमार जैन एवं कपिल पांडे सम्मानित

अभियोजन पुरस्कार वर्ष 2019 की हुई घोषणा ,सागर संभाग से एडीपीओ अमित कुमार जैन एवं कपिल पांडे सम्मानित

सागर। म. प्र. लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्य एवं दक्षता संबर्धन करने हेतु प्राॅसीक्यूटर परफारमेंस इवेल्यूवेषन एवं माॅनीटिंरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा इस सिस्टम से प्राप्त आकडों के आधार पर अभियोजन अधिकारीगण को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत करने हेतु वार्षिक पुरस्कार योजना तैयार की गयी है। इस योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की गयी है जिसमें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



प्रादेषिक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी, संचालनालय भोपाल में पदस्थ श्री अमित शुक्ला , श्री उदयभान रधुवंषी तथा सागर में पदस्थ श्री अमित कुमार जैन एडीपीओ, श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, श्री लोकेन्द्र दुवेदी संचालनालय भोपाल, श्री अकरम शेख डीपीओ इंदौर तथा श्री मती सीमा शर्मा एडीपीओ रतलाम को अभियोजन गौरव से सम्मानित किया गया।

सागर जिले की देवरी तहसील में पदस्थ एडीपीओ श्री कपिल पाण्डे को सागर जोन के  सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ के रूप में सम्मानित किया गया। संचालक लोक अभियोजन श्री शर्मा द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों की सराहना की है। सागर जिले में पदस्थ एडीपीओ श्री अमित कुमार जैन को अभियोजन गौरव एवं देवरी में पदस्थ एडीपीओ श्री कपिल पाण्डे को सागर संभाग का सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ चुने जाने पर उप संचालक अभियोजन सागर श्री अनिल कुमार कटारें, डीपीओ श्री राजीव रूसिया सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारिगणों ने बधाई दी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

देवरी के कांग्रेस नेताओं ने ली सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता

देवरी के कांग्रेस नेताओं ने ली सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष देवरी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित करीब 100 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में देवरी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस जन श्रीमती अनीता मिश्रा पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्रीमती वंदना राजपूत पूर्व जनपद अध्यक्ष केसली, सुधीर भाई जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सागर, अनिल मटेले पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस सागर, राकेश मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, राजाराम दामले पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस, शिवशंकर व्यास पूर्व सरपंच महाराजपुर, संजय उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा कांग्रेस केसली, उमाशंकर तिवारी, राहुल राजपूत, अभिनव मिश्रा शामिल हैं । इस मौके पर जिला अध्यक्ष सागर  गौरव सिरोठिया मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

★भीख माँगकर मूल्य वृद्धि वापिस लेने की उठाई माँग।

सागर।  केंद्र की मोदी सरकार  में पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान युवा काँग्रेसियों  ने  अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सागर जिला मुख्यालय पर  युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय संजय मोंटी यादव,अशरफ खान के नेतृत्व  में कांग्रेसजनों ने स्थानीय कबुलापुल शनिदेव मन्दिर के समीप एकत्रित होकर राहगीरों,आमजनों आदि से भीख माँग कर पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ हाथों में तख्तियां और तिरंगें झण्डे लेकर  डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लेने की पुरजोर  माँग की।

पढ़े : मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए होगा रोको-टोको कार्यक्रम, NGO की मदद से


भारतीय युवा कांग्रेस  के आव्हान पर किए गए  विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा, प्रदेश सचिव राजू राठौर, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,म.प्र.युवा कांग्रेस  के  प्रवक्ता / महासचिव आशीष चौबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, चेतन्य पांडेय, अबरार सौदागर,राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी,राहुल जैन, अनिरुद्ध गौर आदि ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के बड़े हुए  दाम वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रवि उमाहिया,अमन यादव,वीरेंद्र चौधरी, अभिनव चौहान,संजय रोहिदास,सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, राजेश श्रीवास,मनोज सोनवार,रोहित वर्मा, धीरज खरे, शुभम दुबे, अभिजीत विल्थरिया, अजीत सिंह, निर्वाण सिंह ठाकुर, सोहेब कुरैशी, सुयश पाण्डेय,आकाश सराफ, समीर मकरानी,गोविन्द मिश्रा,रितेश रोहित,नरेश सनकत, निशांत आठ्या, अनुज सेन, सत्यम चतुर्वेदी, शुभम सेन, अंकित नहारिया, राहुल सेन, अमित शुक्ला, आदर्श यादव, ईशु बोहत,राजा खटीक सतीश सेन सहित बड़ी संख्या में युवा काँग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : किल कोरोना सर्वे ,20 लाख से अधिक लोगो का सर्वे,18 सौ मिले कोरोना सस्पेक्ट

सागर : किल कोरोना सर्वे ,20  लाख से अधिक लोगो का सर्वे,18 सौ मिले कोरोना सस्पेक्ट 



सागर । सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में सागर नगर पालिक निगामायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  आर पी अहिरवार की अध्यक्षता में किल कोरोना अभियान सर्वे संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

निगामायुक्त महोदय ने 15 जुलाई तक चलने वाले किल कोरोना अभियान के अंर्तगत सागर में किये जा रहे सर्वे कार्यो की समीक्षा कर निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक कोरोना संभावित लोगों की सैंपलिंग कराने के निर्देश सभी जोन अधिकारियों को दिये। फस्ट कांटेक्ट, सर्वे टीम एवं फीवर क्लीनिक के माध्यम से मिले सभी सस्पेक्टों की सैंपलिंग संबंधित एमयूएम टीम के जरिये तत्काल करा कर सार्थक एप पर उनकी एंट्री सुनिश्चित करें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिले में किल कोरोना अभियान के तहत 1 जुलाई से 12 जुलाई तक कुल 374 सर्वेदलों में से 275 सर्वेदल ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 99 सर्वेदल शहरी क्षेत्रों में लगातार सावधानी के साथ सर्वे कार्य कर रहे है। विभिन्न निकायध्विकासखंडों की जनसंख्या अनुसार दिये गए सर्वे लक्ष्य की प्राप्ती के साथ इनका  उद्देश्य है कि एक भी व्यक्ति इस सर्वे में छूटना नहीं चाहिए। इनके द्वारा 12 जुलाई तक 2,84,281 ग्रामीण एवं 1,14,219 शहरी घरों सहित कुल 3,98,500 घरों के कुल 20,89,692 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। जिनमें कुल 1,852 कोरोना सस्पेक्टों को चिन्हित कर सैंपलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। सर्वेदलों द्वारा किल कोरोना अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे के तहत कोरोना संदिग्धों के साथ-साथ कुल 6,269 गर्भवती महिलाओं, 1,280 टीकाकरण से शेष छुटे बच्चों, सारी के कुल 31, आईएल आई के कुल 1,718, मलेरिया के 629, एवं डेंगू से प्रभावित 01 सस्पेक्ट को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया। राज्य शासन की गाइडलाईन अनुसार उक्त सर्वे के माध्यम से पूरे सागर जिले के दिये गये डाटा को सार्थक एप पर फीड किया जा रहा है, जिसके माध्यम से राज्य शासनध्प्रशासन द्वारा सभी की माॅनीटरिंग की जा रही है।
विचारणीय है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया है। राज्य शासन की गाइडलाईन अनुसार किल कोरोना अभियान में सघन सर्वे के माध्यम से सभी संभावित कोरोना सस्पेक्टों की पहचान कर उनकी सैंपलिंग की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द कोरोना को हराया जा सके।  
बैठक में नगर दण्डाधिकारी पवन बारीया, नगर निगम उपायुक्त डाॅ. प्रणय कमल खरे, सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एनआईसी से राहुल शर्मा, स्मार्ट सिटी ई-गर्वनेंस मैनेजर अनिल शर्मा, सहित अन्य चिकित्सकगण और अधिकारी मौजूद थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: अनुपस्थित आधा दर्जन गांवों पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर: अनुपस्थित आधा दर्जन गांवों पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर । जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा सोमवार को परियोजना राहतगढ का निरीक्षण किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक रीना जैन, धनकुमारी अग्रवाल , सुधा श्रीवास्तव , सीमा पटैल , आरती सोनी , ज्योति सैनी फील्ड पर उपस्थित नहीं पाई गई । संबंधित पर्यवेक्षकों द्वारा विभागीय योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , लाडली लक्ष्मी योजना की प्रगति में कमी पाई गई एवं इनके द्वारा पोषण पुर्नवास केन्द्र में आज दिनॉक में कोई भी कुपोषित बच्चा भी नहीं कराया गया , उक्त संबंध में संबंधित पर्यवेक्षकों को कारण बताओ सूचना - पत्र जारी किया गया है तथा 7 दिवस में उत्तर प्रस्तुत करने का समय दिया गया है । 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए होगा रोको-टोको कार्यक्रम, NGO की मदद से

मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए होगा रोको-टोको कार्यक्रम, NGO की मदद से


सागर । सरकार अब मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए रोको-टोको कार्यक्रम चलाएगी।। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को चयनित स्वयंसेवी संस्थाए मास्क उपलब्ध कराँएगी और संबंधित  से  20  रूपये प्रति मास्क की दर से राशि वसूल करेगी।
कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले में बेहतर कार्य कर रहीं स्वयंसेवी संस्थानों का चयन करेंगे। चयन करते समय संस्थान में उपलब्ध व्यक्तियों की संख्या, संस्थान की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखा जायेगा। ऐसी संस्थानों का पंजीकरण जिला नोडल अधिकारी पोर्टल www.mask.upmp.mp.gov.in पर करेंगे।

 पढ़े : मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल  के विभागों  का बंटवारा किया,अधिकृत सूची जारी

कलेक्टर ऐसे सार्वजनिक स्थलों, जहाँ पुलिस द्वारा चैकियाँ  लगाई जाती हैं, का चयन करेंगे। इन स्थलों पर चयनित संस्थानों को मास्क के प्रचार -प्रसार के लिए स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। चयनित संस्थाओं को श्जीवन शक्ति योजना में निर्मित 100 मास्क क्रेडिट पर उपलब्ध कराये जायेंगे। मास्क के विक्रय होने पर संस्था सम्बंधित नगरीय निकाय  के नोडल अधिकारी को 11 रूपए प्रति मास्क की दर से भुगतान करेगी। किसी भी समय संस्थान के पास एक समय में 100 मास्क क्रेडिट के रूप में रखे जा सकेंगे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


------------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा किया,अधिकृत सूची जारी

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल  के विभागों  का बंटवारा किया,अधिकृत सूची जारी

भोपाल। एमपी सरकार के मन्त्रिमण्डल  के विभागों का बंटवारा हो गया।  आज अधिकृत सूची जारी कर दी गई। इसमे बुन्देलखण्ड अंचल के गोपाल भार्गव को लोक निर्माण विभाग, भूपेंद्र सिंह को नगरीय प्रशासन ,गोविंद राजपूत को राजस्व और परिवहन तथा बृजेन्द्र प्रताप सिंह को खनिज  मंत्रालय सौंपा है। 


1. श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी
विकास, विमानन एवं ऐसे अन्य समस्त
विभाग जो किसी अन्य मंत्री को
न सौंपे गये हो।
2. डॉ. नरोत्तम मिश्रा (मंत्री)
गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि।
3. श्री गोपाल भार्गव (मंत्री)
लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोघोग।
4. श्री तुलसी राम सिलावट (मंत्री)
जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा
मत्स्य विकास।
5. श्री विजय शाह (मंत्री)
वन।
6. श्री जगदीश देवड़ा (मंत्री)
वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक
एवं सांख्यिकी।
7. श्री बिसाहू लाल सिंह (मंत्री)
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता
संरक्षण।
8. श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया (मंत्री)
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा
कौशल विकास एवं रोजगार।
9. श्री भूपेंद्र सिंह (मंत्री)
नगरीय विकास एवं आवास।
10.कु. मीना सिंह मांडवे (मंत्री)
आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति
कल्याण।
11. श्री कमल पटेल (मंत्री)
किसान कल्याण एवं कृषि विकास।
12. श्री एंदल सिंह कंषाना (मंत्री)
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी।
13. श्री गोविद सिंह राजपूत (मंत्री)
राजस्थ,
परिवहन।
14. श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (मंत्री)
खनिज साधन, श्रम।
15. श्री विश्वास सारंग (मंत्री)
चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस
आसदी राहत एवं पुनर्वास।
16. श्रीमती इमरती देवी (मंत्री)
महिला एवं बाल विकास।
17. डॉ. प्रभुराम चौधरी (मंत्री)
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
18. डॉ. महेद्र सिंह सिसौदिया (मंत्री)
पंचायत और ग्रामीण विकास।
19. श्री प्रद्युम्म सिंह तोमर (मंत्री)
ऊर्जा।
20. श्री प्रेम सिंह पटेल (मंत्री)
पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं
निःशक्तजन कल्याण।
21. श्री ओम प्रकाश सकलेचा (मंत्री)
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम,
विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
22. सुश्री उषा ठाकुर (मंत्री)
पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म।
23. श्री अरविन्द भदौरिया (मंत्री)
सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन ।
24. डॉ. मोहन यादव (मंत्री)
उच्च शिक्षा।
25. श्री हरदीप सिंह डंग (मंत्री)
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा,
पर्यावरण।
26. श्री राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव(मंत्री)
औघोगिक नीति एवं निवेश
प्रोत्साहन।
27. श्री भारत सिंह कुशवाह (राज्यमंत्री)
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
(स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी
विकास।
28. श्री इन्दर सिंह परमार (राज्यमंत्री)
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार),
सामान्य प्रशासन।
29. श्री रामखेलावन पटेल (राज्यमंत्री)
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक
कल्याण (स्वतंत्र प्रभार),, विमुक्त
घुम्मकड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़
जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार)
पंचायत एवं ग्रामीण विकास।
30. श्री राम किशोर (नानो) कांवरे (राज्यमंत्री)
आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल
संसाधन।
31. श्री बृजेन्द्र सिंह यादव (राज्यमंत्री)
लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी।
32. श्री गिर्राज इंण्डौतिया (राज्यमंत्री)
किसान कल्याण तथा कृषि
विकास।
33. श्री सुरेश धाकड़ (राज्यमंत्री)
लोक निर्माण विभाग।
34. श्री ओ.पी.एस. भदौरिया (राज्यमंत्री)
नगरीय विकास एवं आवास ।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बुन्देलखण्ड में भाजपा को फायदा, कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह के भाजपा में शामिल होने से: केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह


बुन्देलखण्ड में भाजपा को फायदा, कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह के भाजपा में शामिल होने से: केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ लोधी समाज का समीकरण बदला  

सागर। एमपी के  बूूंदेलखण्ड अंचल में कांग्रेस को झटका लगा है। छत्तरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से कांग्रेस विधायक प्रधुमनसिंह लोधी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बुन्देलखण्ड अंचल में लोधी समाज की कई सीटो पर निर्णायक वोट है। आधादर्जन विधायक है। पिछले चुनाव में लोधी समाज भाजपा से दूर हटा तो  कुछ सीट पार्टी हार गई।  इस अंचल की  दमोह लोकसभा से   सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह भी  लोधी समुदाय से है। प्रधुम्न सिंह हिंडोरिया राज घराने से है। इनके चचेरे भाई राहुल लोधी दमोह विधानसभा से कांग्रेस के विधायक है।  हालांकि राहुल सिंह  कांग्रेस नही छोड़ने की बात कही है। उधर पार्टी छोड़ते ही भाजपा ने प्रधुम्न सिंह लोधी को नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाया है। 

इस मामले में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में अपनी प्रतिक्रिया में  कहा कि प्रधुम्न सिंह के  भाजपा में वापसी से बुन्देलखण्ड अंचल में पार्टी मजबूत होगी। प्रधुम्न सिंह शुरू से संघ और भाजपा से जुड़े रहे है । कुछ कारणों से  भाजपा छोड़ी थी। अब  शामिल होने से प्रदेश के साथ ही बुन्देलखण्ड में भाजपा को फायदा होगा। 
पिछले चुनाव में  इस अंचल में नुकसान  हुआ था। उन्होंने कहा कि लोधी समुदाय शुरू से भाजपा का रहा है। पिछले बार कुछ  कमिया रह गयी थी। जिसके कारण नुकसान हुआ  था। इसकी  भाजपा  भरपाई कर रही है और करेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा*
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."


बुंदेलखंड की 26 सीटों पर क्या है सियासी गणित

इस अंचल की 26 सीटो में 14 सीटों पर बीजेपी का ही और 10 सीटों पर कांग्रेस ने  जीत हासिल की थी। सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत और प्रधुम्न सिंह के पाला बदलने से अब  8 सीट कांग्रेस के पास बची है। बीजेपी के मुकाबले कॉन्ग्रेस की  बुंदेलखंड में सीटें हुई कम हुई है। 
बुंदेलखंड में एक सीट पर बिजावर से समाजवादी पार्टी और दमोह के पथरिया से बीएसपी के टिकट पर राम बाई ने  जीत हासिल की थी। दोनो ने राज्यसभ चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था।  राम बाई और राजेश  शुक्ल अपनी पार्टी  से निष्कासित है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, हत्यारे दो सगे भाई गिरफ्तार, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,  हत्यारे  दो सगे  भाई गिरफ्तार, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा



सागर। सागर जिले देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे  पर  हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। झाड़ियों के किनारे एक युवक की सिर-मुह कुचली हुई लाश मिली थी। 
पुलिस के मुताबिक   07.07.2020 को नरसिहपुर तरफ से सागर जाने वाले रोड नेशनल
हाइवे 26 फोरलेन आई.टी.आई के पास रोड के किनारे नीचे झाडियों में लगभग 25-30 वर्ष के एक अज्ञात पुरूष की नग्न लाश मिली थी, जिसके सिर एवं चेहरे को पत्थर से कुचल कर चेहरा बिगाड दिया गया था।  
जिसकी शिनाख्त राजेश उर्फ बड्डे पिता रामप्रसाद रैकवार निवासी झुनकूवार्ड देवरी के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई। मृतक राजेश उर्फ बड्डे रैकवार को सिर पर
आई चोंटो के कारण मृत्यु होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवरी में अप. के. 288/20 धारा 302,201 भादवि. पंजीवद्ध हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. ठाकुर के नेतृत्व में विशेष दल गठित करअंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दायित्व सौपा गया। मृतक राजेश उर्फ बड़े रैकवार के जीवन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर विदित हुआ कि उसे दोपहर बाद तहसीली के पास शराब पीकर घूमते हुये देखा गया था। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को बड़ा झटका*

ज्ञात हुआ कि मृतक शाम करीव 05-05:30 बजे देशी शराब दुकान पर क्षेत्र के कुख्यात निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी उर्फ चक्कू, उसके भाई दीपक तिवारी के साथ शराब पीते देखा गया था। जिनकी तलाश करने पर वे घर पर नही मिले, किन्तु उनके घर के पीछे कपड़ों के जलाये जाने के अवशेष मिलने पर इनकी आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुये पुलिस का संदेह इन पर गहरा गया। इसी कम मेंलगातार पतासाजी करने पर प्रदीप उर्फ चक्कू तिवारी, दीपक तिवारी शाम करीव 05:30 बजे देशी शराब दुकान पर मृतक
राजेश उर्फ बड़े रैकवार के साथ शराब पीते देखे जाना ज्ञात होने पर लगातार इनके मूवमेन्ट की जानकारी लेने पर इन लोगो का मृतक को लेकर चीमाढाना ढावे पर जाना वहाँ झगडा होना उसके बाद मृतक को साथ में लेकर रात करीव
08-08:30 बजे रजौला तिगड्डा स्थित ढावे पर आना, रोड के किनारे शराब पीना और मृतक को अपनी मोटर साईकिल पर बैठालकर आई.टी.आई तरफ जाना ज्ञात होने पर चक्कू उर्फ प्रदीप तिवारी, दीपक तिवारी को तलाश कर उनसे सघन पूछताछ करने पर शराब के नशे में इनकी बहिन को लेकर कतिपय बात होने से क्षुब्ध होकर दोनो (प्रदीप उर्फ चक्कू
तिवारी एवं दीपक तिवारी ) ने मृतक राजेश उर्फ बडे रैकवार को पत्थरों से सिर कुचलकर, चाकू मारकर हत्या करना कबूल किया है। इन्होने मृतक की पहचान छिपाने के लिये उसके कपडे उतार लिये थे, जो मृतक के कपडे एवं स्वंय के
कपडे घर के पीछे ले जाकर रात में ही जला दिये थे, जो जप्त कर लिये गये है तथा मारपीट में उपयोग पत्थर, चाकू,मोटर साईकिल इत्यादि भी जप्त कर लिये गये है।
 दोनो सगे भाई होकर आपराधिक प्रवृत्ति के है,
प्रदीप उर्फ चक्कू तिवारी के विरूद्ध पूर्व से ही 12 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं ये थाने का सकिय निगरानी बदमाश भी है। पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा इस अंधे कत्ल को 04 दिन की अल्पावधि में सुलझाने के लिये पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक जे.पी. ठाकुर, थाना प्रभारी महाराजपुर उनि. चंद्रजीत यादव, उनि. धनेन्द्र यादव, परि. उनि. संजय बामनिया, आरक्षक प्रेमजीत सिंह, राकेन्द्र, राजीव, नरसिंह, रूपेश, प्रमोद, अरविन्द्र, सरजीत, बीरेन्द्र थाना देवरी इत्यादि द्वारा इस अंधे कत्ल को सुलझाने में सकिय भूमिका निभाई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को बड़ा झटका

कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को बड़ा झटका

भोपाल। कांग्रेस में लगातार  विधायको का टूटना जारी है । सरकार जाने के बाद एक और झटका लगा है। बुन्देलखण्ड अंचल में। छत्तरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से विधायक प्रधुमनसिंह लोधी ने आज भाजपा में शामिल होंगे। भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती  के बंगले पर चर्चा के बाद भाजपा कार्यालय पहुचे । सीएम हाऊस में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने मिठाई खिलाकर  प्रधुम्न का स्वागत किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



बुन्देलखण्ड अंचल में गोविंदराजपूत के बाद प्रधुम्न सिंह दूसरे विधायक है ।  जिन्होंने पार्टी छोड़ी। बड़ामलहरा सीट से प्रधुम्न सिंह ने पूर्व मंत्री ललिता  यादव को पराजित किया था। प्रदुम्न सिंह हिंडोरिया राज परिवार से है। चुनाव के पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive