बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

लोक अभियोजक बने पीड़ित बच्चों की आवाज : पुरुषोत्तम शर्मा,संचालक लोक अभियोजन

लोक अभियोजक बने पीड़ित बच्चों की आवाज :  पुरुषोत्तम शर्मा,संचालक लोक अभियोजन 

★ मध्‍य प्रदेश के 550 लोक अभियोजन अधिकारियों ने लिया पाक्सो एक्ट के संचालन का प्रशिक्षण


सागर। लोक अभियोजन संचालनालय मध्‍य प्रदेश ने आज ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से पॉक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत ''विशेष लोक अभियोजक की भूमिका रिमांड से अंतिम निर्णय तक'' विषय पर प्रशिक्षण श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया।  हेमन्‍त जोशी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश) बडवानी म0प्र0 नेमुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में व्‍याख्‍यान दिया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने पॉक्सो एक्ट के आवश्यकता एवं इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब एक अबोध बालक या बालिका के साथ लैंगिक शोषण का अमानवीय पाशविक कृत्य की घटना अपने आप में इतनी भयावह है की एक सभ्य समाज की कल्पना को सिरे से नकार देती है।दुख तब और भी होता है जब ऐसी घटना घट जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार जन न्याय प्राप्ति हेतु ना सिर्फ संघर्ष करते हैं वरन् कई बार लगता है कि वह बिना न्याय प्राप्त किए हार मान लेते हैं और यहां मुझे लगता है कि उस कृत्य को करने वाला जितना जिम्मेदार वह दुराचारी है जिसने वह कृत्य किया है उतनी ही जिम्मेदार यह समाज  भी है जो उसे न्याय ना दिला पाया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि हम हमारे विभाग के प्रत्येक लोक अभियोजन अधिकारी को  इस अधिनियम के अंतर्गत प्रशिक्षण देंगे और उन्हें इस विषय की ओर और अधिक गंभीरता एवं जिम्मेदारी से अभियोजन संचालन हेतु प्रशिक्षित करेंगे, ताकि नन्हे- नन्हे बालक बालिकाओं के प्रति हुए घृणित अपराध को करने वाले नरपिशाचों को बख्शा ना जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

यही नहीं हमने विभाग की ओर से इस प्रकार के प्रकरणों के प्रभावी संचालन एवं समय पर न्याय प्राप्ति हेतु सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हेतु सरकार को 11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि वर्ष 2018 में हमने संपूर्ण भारत वर्ष में सबसे अधिक फांसी की सजा पॉस्को के अपराधियों को दिलवा कर "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन" में मध्य प्रदेश लोक अभियोजन का नाम दर्ज करवाया था और हम निरंतर अपने इस प्रयास को आगे बढ़ाने हेतु तन मन धन से लगे हुए हैं, यह वेबिनार भी इसी की एक कड़ी है।मेरे द्वारा सुश्री सीमा शर्मा रतलाम एडीपीओ को संपूर्ण राज्य हेतु पास्को एक्ट के प्रकरणों के प्रभावी निराकरण हेतु राज्य समन्वयक बनाया गया है। मेरे द्वारा सीमा शर्मा के सहयोग से एक पुस्तक पास्को एक्ट के अनुसंधान एवं अभियोजन विषय पर लेख की गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस पुस्तक के माध्यम से हमारे मध्य प्रदेश के ही अभियोजन अधिकारी नहीं वरन् संपूर्ण भारत के पुलिस अधिकारी व अभियोजन अधिकारी लाभान्वित होंगे।मेरा सभी अभियोजन अधिकारियों से आह्वान है कि प्रॉसिक्यूटर को पीडित बच्चों की आवाज बनना है और समाज में एक ऐसी सीख प्रस्तुत करना है कि भविष्य में छोटे-छोटे बच्चों के विरुद्ध ऐसे घृणित कृत्य को करने के पहले किसी भी व्यक्ति का दिल दहल जाए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


श्री हेमंत जोशी द्वारा अपने व्याख्यान में पॉक्सो एक्ट की चर्चा की गयी। उन्होंने लोक अभियोजन अधिकारियों द्वारा पॉक्सो प्रकरणों का किस तरह से संचालन किये जाने के विषय में बताया।  उनके द्वारा अधिनियम के विशेष प्रावधानो को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने न्यायालय की अभियोजन से क्या अपेक्षा रहती है इस पर भी विस्तार से चर्चा की। उम्र निर्धारण, अनुसंधान समय सीमा, CD, डीएनए आदि विषय पर न्याय दृष्टांतों के साथ उनकी व्याख्या भी की ।उन्होंने लोक अभियोजन अधिकारी की भूमिका के सम्बन्ध में विस्तार से बताया जिससे ऐसे अपराध करने वालों को अधिक से अधिक दण्ड से दण्डित किया जा सके। 

अभियोजन अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का श्री जोशी द्वारा समाधान भी दिया गया। उन्होंने न्यायाधीश एवम अभियोजन अधिकारियों की इस विषय पर साझा वेबिनार की आवश्यकता बताते हुए संचालक लोक अभियोजन से निवेदन किया कि भविष्य में इस ओर भी प्रयास करे। उनके द्वारा संचालक लोक अभियोजन से भविष्य में भी इस प्रकार के वेबिनार लगातार आयोजित किये जाने का आग्रह किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा सुश्री सीमा शर्मा,एडीपीओ/राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो,रतलाम द्वारा तैयार गई तथा कार्यक्रम का संचालन भी किया गया। प्रशिक्षण में लोक अभियोजन म0प्र0 के समस्‍त उप-संचालक,जिला लोक अभियोजन अधिकारी, पॉक्‍सो एक्‍ट के विशेष लोक अभियोजक, प्रभारी विशेष लोक अभियोजक एवं जिला समन्‍वयकों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। 

अभियोजन के सहा. मीडिया प्रभारी अमित जैन द्वारा बताया गया कि मुख्‍य वक्‍ता श्री जोशी ने पॉक्‍सो एक्‍ट के प्रकरणों का संचालन करने के लिए नियुक्‍त विशेष लोक अभियोजकों को प्रकरण में उनके द्वारा रिमांड के प्रक्रम से प्रकरण के अंतिम निराकरण तक की उनकी भूमिका के विषय में विस्‍तार से बताया कि विशेष लोक अभियोजक का दायित्‍व न केवल दोषी को दण्डित कराना है बल्कि पॉक्‍सो एक्‍ट एवं अन्‍य लागू विधियों के अंतर्गत पीड़ित को प्राप्‍त अधिकारों एवं सेवाओं की उपलब्‍धताओं की भी जानकारी पीड़ित को देना और इस कार्य में उसकी सहायता करना भी उसका दायित्‍व है।

श्री जोशी के व्‍याख्‍यान के पश्‍चात प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा एडीपीओ श्री सुश्री सीमा शर्मा के माध्‍यम से श्री जोशी से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनके उत्‍तरश्री जोशीदेकर समाधान किए गये। 

प्रशिक्षण उपरांत श्री अनिल बादल, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, रतलाम द्वारा आभार प्रकट किया गया।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन का धन्‍यवाद अर्पित करते हुए उन्‍होंने कहां कि म.प्र. लोक अभियोजन आपके कुशल नेतृत्‍व में निरंतर प्रगति करेंगा एवं पीडित व्‍यक्ति को सरल, सुलभ न्‍याय उपलब्‍ध हो सकेगा । श्री बादल द्वारा, श्री हेमंत जोशी जी द्वारा दिए गए प्रेरक उदबोधन एवं मागदर्शन हेतु समस्‍त अभियोजन अधिकारियों की ओर से धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्‍य में भी इसी प्रकार जुडे रहने की आशा व्‍यक्‍त की गई। श्री बादल ने समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण तथा राज्‍य समन्‍वयक सुश्री सीमा शर्मा तथा सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी का भी इस वेबीनार को सफल बनाने हेतु आभार व्‍य‍क्‍त किया।  सागर अभियोजन कार्यालय से उप संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारे, डीपीओ श्री राजीव रूसिया एवं सहा. जिला अभियोजन अधिकारी ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

शाजापुर: जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालो को भेजा जेल

शाजापुर: जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालो को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1. रमेशचन्‍द्र पिता सिद्धनाथ राठौर निवासी शीतला नगर शुजालपुर सिटी 2. इन्‍दरमल पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी आमला मजूर थाना जावर को जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया। 

श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/08/2020 के रात्री 09 बजे फरियादी धर्मेन्‍द्र,  काका के लडके इन्‍दर के साथ मोटरसाइकिल से शुजालपुर रमेश राठौर के यहां आया था। फरियादी तथा इन्‍दरमल राठौर, रमेश राठौर नगर पालिका का कचरा ग्राउंड के पास खेत की मेड पर बैठ कर शराब पी रहे थे। इन्‍दरमल ने दारू ओर लाने का बोला तो उसने मना कर दिया। इन्‍दरमल ने उसे पकड लिया ओर रमेश ने अपनी कमर से चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से बायीं तरफ नाभि के नीचे साइड में चाकू घोप दिया। इन्‍दरमल और रमेश दोनों मोटरसाइकिल से भाग आये। सुबह गांव के चौकीदार को किसी ने खबर की तो वह फरियादी के पास आया और 108 गाडी से इलाज के लिये सरकारी अस्‍पताल लाये। फरियादी के अनुसार पुलिस ने देहाती नालशी लेखबद्ध की। आरोपीगण को दिनांक 04/08/2020 को गिरफ्तार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया। जंहा से उनका जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा।  

चोरी के मामले में जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर।  श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली द्वारा आरोपी माखन पिता नारायण सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। फरियादी पवन राठौर ने थाना लालघाटी पर रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी के ट्रक में से सोयबीन तेल के 6 केन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। उक्त  प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।  राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीपीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड  द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया ।

जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर।   राघवेन्द्र  प्रताप सिंह धाकड एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  न्यायालय सीजेएम शाजापुर श्री धमेन्द्र  सोनी द्वारा आरोपी करीम पिता अब्दुल राउफ खां उम्र 25 वर्ष निवासी मीर कला बजार बादशाह पुल शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 
पुलिस थाना कोतवाली में पदस्थ  उपनिरीक्षक नीरज कोचले को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम बज्जा हेडा रोड पर बिजली ग्रिड के पास जंगल में गाय का सिर कटा हुआ पडा है। सूचना की तस्दीक हेतु घटना स्थल पर पहुचने पर गाय का सिर कटा हुआ मिला था। जिस पर अज्ञात व्यक्ति  के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था।  
 राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीपीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड  द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गुना: कलयुगी पिता का दूसरा जमानत आवेदन निरस्त


गुना: कलयुगी पिता का दूसरा जमानत आवेदन निरस्त

गुना। विशेष न्यायालय गुना ने  थाना कैंट के एक मामले में  पिता द्वारा  अपनी पुत्री से  दुष्कर्म करने वाले आरोपी  की जमानत खारिज कर दी।
विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था और शराब पीकर अपनी नाबालिक लड़की के साथ गलत काम करता था जिसकी रिपोर्ट पीड़िता व उसकी मां ने थाना कैंट में जाकर की थी जिस पर से थाना कैंट ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था आरोपी की पत्नी ने जमानत के समय अपने तर्क रखे की उसने अपने माता-पिता के कहने से रिपोर्ट की थी तथा अब परिवार को भूखों मरने की नौबत आ रही है किंतु न्यायालय ने उसका यह तर्क खारिज कर दिया तथा मामला गंभीर होने के कारण आरोपी का जमानत आवेदन शासन का पक्ष सुनने के बाद निरस्त कर दिया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित  8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 

सागर।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 08 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। डॉ सुमित रावत के अनुसार 
जिसमंे 20 एवं 21 वर्षीय पुरुष कैंट,  70 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 58 वर्षीय पुरुष एवं 57 वर्षीय महिला सूबेदार वार्ड, 24 वर्षीय महिला गल्र्स हास्टल बीएमसी, 70 वर्षीय महिला पुरव्याउ, 26 वर्षीय पुरुष  दीनदयाल नगर मकरोनिया, निवासी शामिल है। इनमे एक महिला डॉक्टर भी शामिल है।  वही आज  9 मरीज डिस्चार्ज हुए। डॉ रावत ने बताया कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो मरीज को डिस्चार्ज करने की बात आती है । लेकिन ऐसा नही है मरीज की रिपोर्ट के अलावा अन्य  जांचों के आधार पर  डिस्चार्ज किया जाता है। मरीज का आक्ससीजन लेबिल आदि। उन्होंने कहा कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आते ही डिस्चार्ज हुए मरीजो की हालत बिगड़ी और मोत भी हो गई। 

सागर जिले में मरीजो की कुल संख्या 739 और स्वस्थ्य होकर घर  जाने वालों की संख्या 539 हो गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: शनिवार- रविवार लॉकडाउन एवं रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म


सागर: शनिवार- रविवार लॉकडाउन एवं रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म 

सागर । सागर जिले में  शनिवार एवं रविवार को लगने वाला लॉकडाउन आगामी आदेश तक समाप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई एवं मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई 2020 को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब सागर जिले में भी शनिवार, रविवार का लॉकडाउन तथा रात्रिकालीन कर्फ्यू संबंधी प्रतिबंध आगामी आदेश तक समाप्त किए गए हैं। 

पढ़े  : दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद


सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद



सागर। देह व्यापार के लिए सागर का उपनगर क्षेत्र मकरोनिया के कुछ इलाके  अक्सर चर्चा में आते है। मकरोनिया थाना पुलिस ने  सीएसपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में  बुधवार को दीनदयाल नगर में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा।  पुलिस ने छापा मारकर तीन लड़कियों और एक पुरुष ग्राहक  को गिरफतार किया है। पुलिस ने मकान से अनैतिक रूप से कमाए गए ₹87 हज़ार पांच सौ रुपए की राशि भी बरामद की है।मुखबिर की सूचना के बाद सीएसपी पूजा शर्मा और थाना प्रभारी उपमा सिंह और  स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

सीएसपी पूजा शर्मा के अनुसार इस क्षेत्र में देह व्यापार की खबर मिली थी। आज छापा मारकर तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार किया है। अनैतिक तरीके से कमाए 87 हजार रुपये जब्त किए है  पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

छतरपुर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर में एमपीईबी के एक उपयंत्री और लाईनमेंन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिजली चोरी का प्रकरण नही बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव जे अनुसार  आवेदक:-चेतराम अहिरवार ग्राम हिम्मतपुरा (मातगुंवा) तह छतरपुर ने इस आशय की शिकायत की थी। जिसमे  आरोपी अंकित सिजेरिया उप यंत्री म प्र  वि वि कं छतरपुर ग्रामीण और छकोड़ीलाल   पिता गनेशप्रसाद पटेल ,लाइन परिचालक द्वारा  मुर्गी फार्म पर बिजली चोरी का प्रकरण नहीं बनाने की एवज में 20000रू की मांग की जा रही है। 

पढ़े  : सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  
अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में  आज आरोपियों को  10,000/- की रिश्वत लेते हुए  उप यंत्री के आवास रमेश पटेल के  मकान ,परिहार मार्केट गली नं 3 छतरपुर से रंगे हाथों पकड़ा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर जिले में कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर जिले में कांग्रेसियों ने  किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमँत्री एवँ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के आदेशानुसार श्री राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व बेला दिवस पर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । जिला कॉन्ग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण और सेवादल शहर के तत्वाधान में आयोजन हुआ। अध्यक्ष नरेशचँद्र जैन के नेतृत्व में श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नरेंद्र सोनी राजू राठौर रवि यादव प्रदीप राय नरेश चौबे प्रदीप गुप्ता रवि सोनी जितेंद्र रोहण ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे राकेश सरवैया मनोज पवार नरेन्द्र मिश्रा सुधीर जैन शिवराज  लड़िया मार्शल खान सन्ना भाई जान वीरेंद्र  महावते  शैलेंद्र मिश्रा शरद जैन शहजाद निहारिया राधेश्याम लखन चौरसिया 
सचिन नामदेव आदि ने पूर्ण धुन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात श्री हनुमान जी की आरती  हुई।


सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया  सैनिटाईजेशन

 
शहर कार्यालय में हुआ आयोजन

शहर- जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा 101 हनुमान चालीसा पाठ व आरती कर प्रार्थना की गई। कांग्रेसजनों ने इस दौरान रामधुन कर प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण तथा बीमार सरकार से प्रदेश की जनता को मुक्त करने की भी प्रार्थना की गई।
 कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के निर्विघ्न निर्माण तथा जन व राष्ट्र की रक्षा के साथ ही मध्यप्रदेश की तरक्की व खुशहाली के लिए की गई प्रार्थना के दौरान अध्यक्ष रेखा चौधरी,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे त्रिलोकीनाथ कटारे डॉ संदीप सबलोक ,पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित सिंटू कटारे ओंकार साहू भैयन पटेल जितेंद्र रोहन ओम प्रकाश पांडे अंकित जैन बिल्ली रजक ताहिर खान आदिल राइन राजू ठाकुर लीलाधर सूर्यवंशी हनीफ ठेकेदार शुभम उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा 

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई  में  कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन के भगवानगंज स्थित कार्यालय में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश  को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। आयोजन मे मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, हर प्रसाद अहिरवार, गोविंद सेन, कलीम भाई, लालू भाई, राजू पटेल, अभिनव विश्वकर्मा, रविंद्र खंडूजा,गोविंद सेन, जसपाल सूरी,कृष्णा सेन,राजेश श्रीवास आदि  ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।
  
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  

अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

ब्लॉक कांग्रेस मकरोनिया द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का किया आयोजन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया में  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द कुर्मी की अगुवाई में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के  आयोजन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर. पाराशर, एडवोकेट कमलेश सिंह ठाकुर ,सोनू जॉर्ज विलियमस, गणेश पटेल, युवक कांग्रेस के जिला महासचिव धीरज खरे, सचिव मोनू राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री एड. अंबुज चौहान,दिनेश गौर, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष इंजीनियर संजय रोहिदास , इंजीनियर निशांत आठिया, कमल जैन ,रोहित वर्मा,खिम्मू ठाकुर,राजेश ठेकेदार, सुभाष रोहित, विजय अहिरवार,एड. पवन लारिया ,राजेन्द्र साहनी,दिनेश गौर मोतीलाल पटेल,बिहारी कुर्मी  आदि ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के महासचिव मुकुल पुरोहित और प्रदेश सचिव सुरेंद्र चौबे ने श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया सैनिटाईजेशन

सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया 
सैनिटाईजेशन

सागर। सागर जिले में कोरोना वार्स का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने बताया कि सागर और जबलपुर के लेब से कुल 15  मरीज  मिले है।  इनमे सागर के रविशंकर वार्ड,तिली, अशोका गार्डन ,वर्धमाननगर,सदर,मकरोनिया,ज्योतिनगर, यशविहार कालोनी, गोपालगंज, श्री रामनगर, और परसोरिया के दो,बण्डा,  नेनधरा, और नयाखेड़ा क्षेत्र से एक एक मरीज की रिपिर्त पॉजिटिव निकली है । वही आज दो मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए है। 
जिले में कुल मरीजो की संख्य्या  731 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों कीसँख्या 530 है। अभी तक कोरोना संक्रमण से 37 की मौत हो चुकी है। 

पढ़े  : "एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

 पढ़े  :  सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत


कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात  शिवशंकर शाह के घर से सतीश जैन के घर तक, अभिनव वाटिका, पगारा रोड़, शास्त्री वार्ड, थाना मोतीनगर, रामाकांत घोषी के घर से संजय तिवारी के घर तक, कनेरा देव, अम्बेडकर वार्ड, थाना मोतीनगर, सुबोध ताम्रकार के घर से मोहित लोधी के घर तक, कृष्ण विहार कॉलोनी, तीली वार्ड, थाना गोपालगंज सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : ससुराल जाने से किया मना, पति ने पत्नी और सास पर किया हमला

सागर : ससुराल जाने से किया मना, पति ने  पत्नी और सास पर किया हमला


सागर । सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत कस्बा के राजघाट मुहल्ला में ससुराल जाने से मना करने पर बीना से लेने आए पति द्वारा पत्नी और सास पर चाकूओं से हमला कर दिया ।जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मालथौन थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बीना निवासी आरोपी उत्तम चढ़ार उम्र 35 वर्ष का विवाह मालथौन के राजघाट मुहल्ला निवासी नेहा से हुआ था. उत्तम की पत्नी नेहा पिछले करीब एक वर्ष से मालथौन मेें ही अपने मायके में रह रही थी, जिसके दो बच्चे भी उसके साथ थे. 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत

बताया जाता है कि आरोपी पति उत्तम पत्नी नेहा को ले जाने के लिए आज मालथौन पहुंचा था, जहाँ नेहा ने ससुराल जाने से मना किया तो पति पत्नी दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी उत्तम ने नेहा और सास श्रीमती भागवती बाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आयी. उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है. मालथौन थाना पुलिस ने आरोपी पति उत्तम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है.
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत

सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत


* मोतीनगर थाना तहत सेनानी बगीचे की घटना, प्रेम प्रसंग का मामला, युवती गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल


सागर । सागर के मोतीनगर  थाना अंतर्गत सेनानी बगीचे में आज एक युवक और युवती कुंए में कूद गए. जिसमें युवक की मौत हो गई और युवती को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है. प्राथमिक रूप से मामला प्रेम प्रसंग का मामला था।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर मोतीनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को मालूम हुआ कि सैनानी बगीचा स्थित कुंए में युवक-युवती ने कूंदकर जान दे दी. सूचना मिलने पर लोगों ने पहुंचकर कुंए में देखा और पुलिस को बुलाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने लोगों की मदद से युवक और युवती को बड़ी मशक्कत से कुंए से निकाला। जिसमें युवक की कुंए के पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी. 

तीनबत्ती  न्यूज़.कॉम
"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि युवक रेल्वे कॉलोनी निवासी नाबालिग है जिसका सैनानी बगीचा के नजदीक की निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता था. दोनों कुंए में कूद गए जिसमें युवक की मौत हो गई. युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. पुलिस के अनुसार युवती से पूछताछ की जायेगी. फिलहाल मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है.


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान , सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

सागर ।  म.प्र.शासन के निर्देशानुसार कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु एक मास्क, अनेक जिंदगी जनजागरूकता अभियान  सागर नगर  निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है। आज 256 लोगो के चालान कर इनको मास्क बांटे। इनसे 25 हजार 600 रुपये वसूले।  इस दौरान सभी व्यक्तियों का चालान कर मास्क भी वितरण कर समझाईस दी गई कि भविष्य में जब भी घर से निकले मास्क लगाकर ही निकले। इस दौरान जन जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अपने हाथों को सेनेटाईज करने का संदेश भी दिया गया।
अभी तक इस अभियान के तहत चार दिन में 915 लोगो के चालान कर 91 हजार 500 रुपये वसूले गए। इनको साथ ही मास्क बांटे। 

पढ़े : सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर
अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

पढ़े  : व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग

जिला प्रशासन, नगर निगम  एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों की उपस्थिति में शहर  के  विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई कर उन्हें मास्क प्रदान किए।
नगर निगम  आयुक्त आर पी अहिरवार ने बताया की  अभियान के तहत् नगर निगम द्वारा तैयार कराये गये 6 रथों को शहर के सभी वार्डो में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जागरूकता हेतु संदेश दिया जा रहा है।   
उन्होने कहा कि सागर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण  नागरिकों द्वारा  सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन न किया जाना व बिना मास्क के बाहर निकलना माना जा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों के संचालक बगैर मास्क लगाये अपनी दुकानों पर न बैठे क्योंकि मास्क न लगाने के कारण वे कभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते है।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी गोपालगंज, मोती नगर कोतवाली सिविल लाइन , राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी एवं अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित पुलिस बल सहित नगर निगम जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग

व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग 

सागर । व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी के नेतृत्व में  मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में व्यापारी महासंघ ने मांग की है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम के पुराने किरायेदार दुकानदारों को किराया वृद्धि के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है ।अतः इस मामले में हस्तक्षेप कर व्यापारियों को तत्काल राहत दिलाई जाए। पहले निगम प्रशासन हर 3 वर्ष में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि करता था इसे व्यापारी वर्ग सहर्ष स्वीकार करते हुये किराया जमा करता रहा है,। व्यापारियों ने बताया कि  पिछले 3 वर्षों से जिन किरायेदारों ने किराया राशि जमा कर दी है। उन्हें भी पेनल्टी लगा कर अधिक राशि जमा करने के लिये बाध्य किया जा रहा है, साथ ही राशि जमा न करने पर दुकानें कुर्क करने की धमकी दी जाती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

विधायक शैलेन्द्र जैन की मौजूदगी में हुई निगम परिषद् की बैठक में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि के साथ राशि जमा करने का निर्णय हुआ था इसके परिपालन में व्यापारियों ने किराया जमा किया था किन्तु निगम प्रशासन अब उन व्यापारियों को भी परेशान कर रहा है । केबिनेट
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधि मंडल कोआश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही कराकर व्यापारियों को राहत दिलाई जाएगी ।
ज्ञापन देने वालों में सुशील तिवारी, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या, प्रकाश जैन, राहुल साहू, सूर्यांश तिवारी सुरेश पंजवानी, मोहन सड़ानी, विकास केशरवानी, सचिन संगवानी, चंद्रभान बुधवानी, कैलाश हासानी, मुख्तार भाई, नईम भाई, नरेन्द्र छबलानी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।  व्यापारियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना
काल के चलते व्यापारी वर्ग परेशान हैं, अतः बढ़ी हुई वृद्धि से तत्काल राहत दिलाई जाए।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर ★अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर 

★अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले


सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़)। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा पिछले कई वर्षों से लगातार सागर झील के ऊपर चकराघाट से संजय ड्राइव तक फ्लाईओवर / एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग करता रहा है तथा इसको लेकर अनेक बार सागर से दिल्ली तक धरने प्रदर्शन करता रहा है। मोर्चे की निरंतर मांग व जन आंदोलन को स्वीकार कर  सभी केंद्र व राज्य की सरकारें फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड के निर्माण की सहमति व्यक्त करती रही है। यह बात मोर्चा के संरक्षकऔर समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर ने कही । उन्होने कहा कि इस वर्ष  कोरोना की महामारी तथा लाकडाउन के कारण मार्च माह का दिल्ली का धरना संभव नहीं हुआ। मोर्चा मध्यप्रदेश नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह  को धन्यवाद देता है कि उन्होंने पद ग्रहण करते ही अपने प्रथम सागर प्रवास पर ही मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल को न केवल आश्वस्त किया बल्कि उसी दिन स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर प्राथमिकता से फ्लाईओवर /एलिवेटेड रोड के काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया । 

मोर्चा ने दिया था केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन 

मोर्चा ने पिछले  वर्ष  मार्च में दिल्ली धरने के समय केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवम्  प्रधानमंत्री मोदी  को ज्ञापन देकर फ्लाई ओवर / एलिवेटेड रोड के काम को स्मार्ट सिटी के  तहत लेने की मांग की थी क्योंकि उसके पहले यह कार्य स्मार्ट सिटी के कार्यों में शामिल नहीं थे।प्र मंत्री  को धन्यवाद कि उन्होंने इसे स्वीकार किया था और शामिल कराया था। उसी के बाद पहली बार  ग्वालियर मे स्मार्ट सिटी के कार्य में फ्लाई ओवर शामिल हो सका।मोर्चा फ्लाई ओवर/एलिवेटेड रोड की पूरी योजना स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों को दे चुका है। जब  कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे तब भी  मोर्चे ने उन्हें अपने पुराने ज्ञापन की याद दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा था तथा पूर्व मंत्री   जयवर्धन सिंह ने मोर्चे की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजने को निर्देशित  भी किया था। भूपेंद्र सिंह के विभागीय मंत्री बनने से नगर के नागरिकों के मन में उम्मीदें बढ़ी हैं और मोर्चे को  अपेक्षा है  वह अवश्य शीघ्र इस कार्य को पूरा करायेंगे।तथा इस जन आकांक्षा  को पूरा कराएंगे ।ताकि नगर को यातायात की समस्या जाम की समस्या और प्रदूषण की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल सके । मोर्चे ने 25मई 2017 को तत्कालीन सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी को सागर शहर के तालाब के बीच से एक एलिवेटेड रोड/फ्लाईओवर  बनाने और डीपीआर बनवाने को ज्ञापन दिया था। जिसका उत्तर श्री गडकरी के कार्यालय से 14 जून 2017 को मिला था। तथा उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी भोपाल को अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिया था ।वर्ष 2018व 2019 में 2 बार हम लोग श्री गड़करी जी से मिले। नितिन गडकरी  ने प्रोटोकोल तोड़कर दो बार तत्कालीन मप्र के  विभागीय सचिव  सुलेमान से फोन पर बात की और उन्हें कहा कि वे इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति  हेतु भेजें परंतु राज्य सरकार ने और विशेषत उस समय के ई एन सी ने अड़ंगा लगाकर फाइल को लंबित कर दिया। आजकल मीडिया में कुछ लोग त्रुटिपूर्ण व भ्रामक सूचनाएं दे रहे हैं ।जबलपुर में श्री गडकरी ने जिस प्रकार दो एनएच को मिलाने के लिए फ्लाईओवर स्वीकृत किया था उसी प्रकार दो एनएच भोपाल सागर और झांसी छिंदवाड़ा को फ्लाईओवर के माध्यम से सागर तालाब के ऊपर से  बनाकर  जोड़ने का निर्देश दिया था।तथा  उनके विभागीय  अधिकारियों को प्रस्ताव देने के लिए कहा था। यह प्रस्ताव तैयार भी हो गया था डीपीआर भी थी काफी काम आगे बढ़ा था ।अगर उस समय इ एन सी ने आंतरिक गुटबाजी  के चलते इस प्रस्ताव को रोका न होता और  दिल्ली भेज दिया होता तो यह कार्य चुका होता ऐसा कमही होता है कि केंद्रीय मंत्री किसी अधिकारी को फोन करें और इसके बाद भी अधिकारी प्रस्ताव न भेजे। अगर किसी भी जन प्रतिनिधि ने उस समय कृपा कर अपनी सरकार के अधिकारी से  प्रस्ताव भेजने भर की कृपा करा दी होती तो अभी तक काम बढ़ चुका होता। पर मोर्चा को खुशी है कि कम से कम अब विभागीय मंत्री श्री  सिंह ने इस कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया है तथा अब मोर्चे को उम्मीद है कि चकराघाट से संजय ड्राईव तक के एलिवेटेड रोड/फ्लाई ओवर का निर्माण हो सकेगा। 

सर्वे: मध्यप्रदेश के 71 प्रतिशत युवाओं ने पूरे समय, 20 प्रतिशत ने कभी-कभी या बहुत कम तो 9 प्रतिशत ने मास्क पहना ही नहीं

★ 90 प्रतिशत लोग फेस मास्क पहनने लगें तो लॉक डाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी : सर्वे

 ★ पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी का मास्क व्यवहार पर सर्वे -

------------------


बाल श्रमिकों को सुरक्षा मिले

मध्य प्रदेश में लगभग 8लाख बच्चे जो कानूनी तौर पर काम के लिए पात्र नहीं माने जाते मजदूरी करने को बाध्य है ।क्योंकि उनके अभिभावकों के काम छूट चुके हैं ।इनमें से 4लाख बच्चे तो उन अप्रवासी 17लाख मजदूरों के हैं जो कोरोना  के बाद बंद हुए कारखानों से बेरोजगार होकर घर वापस लौटे हैं। इन बच्चों की पढ़ने लिखने की उमर है परंतु इनके हाथों में किताब के बजाय कुदाल थमा दी गई है ।मध्य प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि इन बच्चों के अभिभावकों को रोजगार की व्यवस्था करें ताकि यह बच्चे पढ़ सके वरना सरकार स्वयम बाल श्रम कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने की अपराधी बन जाएगी ।

अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

प्रदेश के अतिथि विद्वान अतिथि शिक्षकों की स्थिति अत्यधिक दयनीय है ।उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। तथा जनभागीदारी में काम करने वाले शिक्षकों के विद्वानों की स्थिति तो और भी दयनीय है क्योंकि शिक्षण संस्थाएं बंद होने से फीस जमा नहीं हो रही और इन्हें कुछ भी राहत नहीं मिल पा रही। 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीजी से अपील है कि वे इन अतिथि शिक्षक व विद्वानों की सहायता करें ताकि वे उनके जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें ।आज हालत यहहै की उनके ऊपर कर्ज हो गया है ।किराने वाले दूधवाले अब उन्हें उधार देने को भी तैयार नहीं है। कई लोग घबराकर आत्महत्या की मन स्थिति में है ।
मैं सभी अतिथि विद्वानों और शिक्षकों से अपील करूंगा की आत्महत्या जैसा कायराना काम ना करें बल्कि मुकाबला करें ।हम उनके साथ हैं समाज उनके साथ है ।हम मुख्यमंत्री जी  से अनुरोध करते हैं कि तत्काल इन्हे राहत पैकेज  की घोषणा करें ताकि ऐसी कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित न हो  पाएं ।

केंद्र कोरोना पेशन दे

मैं भारत सरकार से अपील करूंगा कि वह समूचे देश में कोरोना पेंशन योजना शुरू करें ।तथा जिनके रोजगार बंद हुए हैं काम समाप्त हुए हैं या काम नहीं हो रहे हैं ऐसे कोरोना  बेरोजगारों को प्रतिमाह न्यूनतम ₹10000 की राशि देने घोषणा करें जब तक की अर्थव्यवस्था और काम धंधे सुचारू रूप से नहीं चलने लगते ।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीएमसी में कोरोना संक्रमितों की कलाई पर बंधी राखी ,स्टाफ नर्स यशोदा बनी बहिन

बीएमसी में कोरोना संक्रमितों की कलाई पर बंधी राखी ,स्टाफ नर्स यशोदा बनी बहिन


सागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में  कोविड-19 वार्ड में कोरोना पीड़ित व्यक्ति, जो उपचाररत हैं उनके लिए स्टाफ नर्स यशोदा बहन बनकर आई और सभी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
आज रक्षाबंधन हैं और बहिन भाई के लिए राखी बांधकर तिलक लगती हैं, कोरोना काल मे सारे तीज त्यौहार फीके होते जा रहें हैं और कोरोना वायरस के चलते भर्ती मरीज सब से अलग थलक हैं। लेकिन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड की आज अलग ही तस्वीर दिखी। वहां भी रक्षाबंधन पर्व मनाया गया और स्टाफ नर्स यशोदा रजक जब वार्ड में राखी की थाली लेकर पहुँची तो सभी मरीजों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी। यशोदा ने एक-एक कर सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को राखी बांधी और तिलक लगाकर मिठाई खिलाई। यह सब संभव हो पाया हैं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल, डॉ अभय टिर्की और डॉ मनीष जैन,डॉ उमेश पटेल के प्रयासों से।

 पढ़े : मध्यप्रदेश के 71 प्रतिशत युवाओं ने पूरे समय, 20 प्रतिशत ने कभी-कभी या बहुत कम तो 9 प्रतिशत ने मास्क पहना ही नहीं

★ 90 प्रतिशत लोग फेस मास्क पहनने लगें तो लॉक डाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी : सर्वे

 ★ पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी का मास्क व्यवहार पर सर्वे -

बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल  से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगो ने कल ही यह प्लान कर लिया था। स्टाफ नर्स यशोदा ने पीपीई किट पहिनकर आज कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई। आज मरीजों को त्यौहार में बनने वाले पकवान भी खिलाये गए। डॉक्टर पटेल ने बताया कि हम लोगो का हमेशा ही प्रयास रहा कि बीएमसी के वार्डो में घर जैसा माहौल दें। इस मोके पर मरीजो की आंखों में खुशियों के आँसू भी थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्यप्रदेश के 71 प्रतिशत युवाओं ने पूरे समय, 20 प्रतिशत ने कभी-कभी या बहुत कम तो 9 प्रतिशत ने मास्क पहना ही नहीं ★ 90 प्रतिशत लोग फेस मास्क पहनने लगें तो लॉक डाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी : सर्वे ★ पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी का मास्क व्यवहार पर सर्वे

 मध्यप्रदेश के 71 प्रतिशत युवाओं ने पूरे समय, 20 प्रतिशत ने कभी-कभी या बहुत कम तो 9 प्रतिशत ने मास्क पहना ही नहीं

 ★ 90 प्रतिशत लोग फेस मास्क पहनने लगें तो लॉक डाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी : सर्वे

★ पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी का मास्क व्यवहार पर सर्वे, कई चोकाने वाले तथ्य मिले
भोपाल। मध्यप्रदेश के कॉलेजों में पढ़ने वाले 71 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना काल में पिछले 7 दिनों में मास्क पहना है। वहीं 16 प्रतिशत युवाओं ने कुछ समय के लिये तथा शेष 4 प्रतिशत ने बहुत ही कम समय के लिए मास्क पहना है। 
यह निष्कर्ष जॉन हापकिंस संचार कार्यक्रम के रिसर्च एवं स्ट्रैटिजिक प्लानिंग के पूर्व निदेशक प्रदीप कृष्णात्रे, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी भोपाल के चेयरमैन पुष्पेन्द्र पाल सिंह एवं पीआरएसआई के नेशनल काउंसिल मेम्बर मनोज द्विवेदी एवं सचिव डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा जुलाई 2020 के अंतिम सप्ताह में किये गये ऑनलाइन सर्वे में सामने आये हैं।

यह अध्ययन देश भर के 7 राज्यों में संचार एवं पत्रकारिता के फैकल्टी मेम्बर द्वारा फेस मास्क व्यवहार को लेकर किये गये व्यापक सर्वे का एक हिस्सा है। मध्यप्रदेश के 70 विभिन्न शहरों और कस्बों के 1 हजार से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन प्रश्नावली भरकर इस अध्ययन में हिस्सा लिया। इन 1 हजार रिस्पांडेंट में से 90 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष की आयु के एवं अविवाहित हैं। इनमें से 87 प्रतिशत लड़कियां, 67 प्रतिशत स्नातक, 22 प्रतिशत परास्नातक एवं पी.एचडी. थे। इनमें 11 प्रतिशत ऐसे भी थे जिन्होंने हायर सेकेण्डरी या उससे कम शिक्षा प्राप्त की है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

ऐसे युवा जो फेस मास्क पहनते हैं उनमें से 54 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिये, 8 प्रतिशत ने दूसरों को बचाने के लिये मास्क पहनते हैं। 23 प्रतिशत मानते हैं कि बाद में संक्रमण हो इससे बेहतर है कि मास्क पहनकर सुरक्षित रहा जाये। कुछ लोग स्वयं एवं दूसरो,  दोनों को बचाने तो कुछ लोग इसलिए भी मास्क पहनते हैं कि उनके परिवार के एवं नजदीकी मित्र भी मास्क पहनते हैं। इस सर्वे में 9 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे जिन्होंने स्वीकार किया कि वह मास्क  पहनते ही नहीं हैं। इसके दो अलग-अलग कारण उन्होंने बताए। पहला कि वह या तो घर से बाहर ही नहीं निकलते हैं या फिर वह स्वयं अपनी सुरक्षा कर लेते हैं। सर्वे में बहुत कम संख्या में लोगों ने मास्क ना पहनने के यह कारण भी बताये हैं कि 'वह बहुत सशक्त हैं, उन्हें कुछ नहीं हो सकता है' या कि 'मास्क पहनना बहुत महंगा है।' 

युवा किस तरह के मास्क पहनते हैं इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि 57 प्रतिशत कपड़े का बना, 20 प्रतिशत एन-95 व 18 प्रतिशत सर्जिकल मास्क पहनते हैं। अध्ययन में 48 प्रतिशत यानि कि लगभग आधे लोगों ने बताया कि वह लोगों से बात करते समय कभी भी मास्क नहीं उतारते हैं। किन्तु 9 प्रतिशत हर समय मास्क उतारते हैं। 21 प्रतिशत कभी-कभी, 22 प्रतिशत बहुत ही कम मास्क उतारते हैं। युवाओं में आधे से अधिक यानि 57 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मास्क पहनना असुविधाजनक नहीं है। जबकि शेष इसे असुविधाजनक मानते हैं।

90 फीसदी मानते है मास्क संक्रमण रोकता है

इस अध्ययन में  उत्तरदाताओं से 5 प्रश्न  फेस मास्क पहनने के लाभ संबंधित ज्ञान को जांचने के लिये पूछे गये थे। इन प्रश्नों के उत्तर में 90 प्रतिशत स्वीकार करते हैं कि फेस मास्क हवा से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है। इसी प्रकार 90 प्रतिशत ही यह भी मानते हैं कि फेस मास्क वहां भी मददगार होता है जहां समाज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाना कठिन होता है। सर्वे में 71 प्रतिशत का यह मानना है कि फेस मास्क को छूने से यह सुरक्षा करने में सहायक नहीं होता है। ऐसी स्थिति में इसे बदला जाना आवश्यक होता है। यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि सर्वे में शामिल सिर्फ 42 प्रतिशत लोग ही मानते हैं कि फेस मास्क कोविड-19 से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है। सर्वे के 63 प्रतिशत लोग यह मानते है कि यदि आबादी के 90 प्रतिशत लोग फेस मास्क पहनने लगें तो लॉक डाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। 

पुलिस के डर से भी लगाते है मास्क

55 प्रतिशत लोग फेस मास्क का एक बार से अधिक उपयोग करते हैं। 80 प्रतिशत उसका दोबारा उपयोग करने से पूर्व उसे धोते हैं। इस अध्ययन में एक मजेदार बात यह सामने आयी कि 28 प्रतिशत लोग पुलिस की उपस्थिति के कारण मास्क पहनते हैं। युवा उपयोग किये गये मास्क को नष्ट करने के लिये भी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। 60 प्रतिशत लोग इसे डस्टबिन में डालकर हाथ धोते हैं। यह डस्टबिन घर के अंदर या बाहर दोनों में से कहीं भी रखा होता है। कुछ लोग इसे गाड़ देते हैं या जला देते हैं या घर के बाहर फेंक देते हैं। एक चौथाई लोग फेस मास्क नष्ट नहीं करते हैं, क्योंकि यह फेस मास्क कपड़े का बना होता है। कुछ लोग फेस मास्क को दोबारा उपयोग करने से पूर्व पानी या डेटाल से धोते हैं।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाई को राखी बांधने से पहले ही बहिन का पूरा परिवार हुआ खत्म, सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों बच्चों की मौत


भाई को राखी बांधने से पहले ही बहिन का पूरा परिवार हुआ खत्म, सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों बच्चों की मौत


नरसिंहपुर। भाई की कलाई पर राखी बांधने के जुनून में ट्रक पर बैठकर जबलपुर जा रही एक बहन  का पूरा परिवार सड़क हादसे में मौत का शिकार बन गया। सोनकच्छ देवास से जबलपुर के शहपुरा  के लिए तेल के जार से भरे ट्रक में बैठकर एक परिवार निकला था। गाडरवारा के पास यह पलट गया जिसमें चार की मौत हो गई । 

यह दर्दनाक हादसा गाडरवारा  के नांदनेर गांव में रक्षाबन्धन पर सुबह हुआ। गाडरवारा टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सोनकच्छ देवास निवासी किराना व्यवसायी वीरेंद्र मिजाजी (35) पत्नी पूजा के कहने पर अपने ससुराल जबलपुर के लिए रविवार रात को सोनकच्छ स्थित घर से तेल के कंटेनरों से भरे ट्रक पर सवार होकर निकले थे। उनके साथ 11-12 साल के दो बच्चे लक्ष्य और मयंक भी थे।
ट्रक ड्राइवर ने इन्हें कंटेनरों पर बिस्तर बिछाकर सोने की इजाजत दी थी।  सोमवार तड़के नांदनेर गांव के पास ट्रक के पलटने पर ये दंपती और उनके बच्चे 20-20 लीटर के दर्जनों कंटेनरों में दबकर हमेशा के लिए शांत हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर फरार बताए जा रहे हैं। जिस ट्रक एमपी 46 G 1222 से ये हादसा हुआ वह इंदौर के खजराना निवासी मोहम्मद हनीफ खान का बताया जा रहा है। इंदौर व देवास पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार मजबूती से रखेगी पक्ष,
कांग्रेस  सिर्फ पांखड करती रही:केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह -

राखी के लिए पत्नी को छोड़ने जा रहे थे जबलपुर
सोनकच्छ से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र मिजाजी मूल रूप से सीहोर के रहने वाले थे, सोनकच्छ में अपने मामा राधेश्याम बजाज के यहां बचपन से रहते थे। वे राखी के त्योहार पर पत्नी पूजा को ससुराल छोड़ने जबलपुर जा रहे थे। वीरेंद्र सोनकच्छ में ही एक किराना दुकान चलाते थे। जानकारी के मुताबिक जबलपुर में पप्पू गुप्ता उनके साले रहते हैं, इन्हें राखी बंधवाने वीरेंद्र अपनी पत्नी को लेकर घर से निकले थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार मजबूती से रखेगी पक्ष, कांग्रेस सिर्फ पांखड करती रही:केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह

उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार मजबूती से रखेगी पक्ष, कांग्रेस  सिर्फ पांखड करती रही:केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। नगरीय विकास  एवं आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह  ने प्रदेश में  ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर कहा है कि सरकार आरक्षण को दिलाने प्रतिबद्ध है। उच्च न्यायालय में 18 अगस्त को मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। उनहोने कहा कि  कांग्रेस मामले में पाखंड करती रही। अदालत में पक्ष नही रखा । आठ महीने तक कोई कांग्रेसी सरकार उपस्थित तक नही हुई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उन्होंने सागर में  एक बयान में बताया कि उच्च न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखने के लिए भारत के जनरल सॉलीसीटर तुषार मेहता को सरकार ने पत्र  भेजा है कि वे अदालत में सुनवाई के दौरान पक्ष रखें।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सरकार  आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।  18 अगस्त को न्यायालय में पूरी ताकत से इस बात को रखेगी ताकि 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को मिल सके।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कलाई पर बँधवाई राखी और कहा कि मास्क ही नहीं-रक्षा सूत्र भी है यह" "एक मास्क अनेक जिंदगी "अभियान की तस्वीर

कलाई पर बँधवाई राखी और कहा कि मास्क ही नहीं-रक्षा सूत्र भी है यह"
 "एक मास्क  अनेक  जिंदगी "अभियान की तस्वीर

सागर। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक मास्क  जिंदगी अनेक अभियान अंतर्गत शहरवासियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।उल्लेखनीय है कि, नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को

आज रक्षाबंधन के दिन जो भाई-बहन एक दूसरे के घर जा रहे हैं और बिना मास्क के जा रहे हैं उन्हें समझाइश दी जा रही है। साथ ही मास्क लगाकर ही बाहर जानेका अनुरोध किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि जब सिविल लाइन चौराहे पर एक मास्क अनेक जिंदगी के तहत अभियान चलाया जा रहा था तो एक भाई अपनी बहन को लेकर  घर जा रहा था किंतु बहन मास्क नहीं लगाई थी। तब नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोककर भाई को निशुल्क मास्क प्रदान किया गया। तत्पश्चात् भाई ने अपनी बहन को मास्क लगाया और मौके पर ही बहन से राखी भी बँधवाई। भाई ने कहा, यह मास्क नहीं एक बहुत बड़ा रक्षा सूत्र है जिसे हम सभी जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण भूरिया सहित पुलिस एवं नगर निगम का अमला मौजूद था।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : प्रस्तावित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की साईट्स का विधायक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण ’एलिवेटेड कॉरिडोर सम्बंधी कार्यों को मिली गति’

सागर : प्रस्तावित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की साईट्स का विधायक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण
'एलिवेटेड कॉरिडोर सम्बंधी कार्यों को मिली गति'


सागर । स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाने के साथ ही शहर में कुछ नया करके स्मार्ट सिटीज में प्रमुख पहचान स्थापित कराने हेतु कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह द्वारा दिये गए निर्देशानुसार सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर  दीपक सिंह के साथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डेवलप किये जाने वाले  प्रोजेक्टों के निर्माण स्थलों को देखा।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ सर्वप्रथम तिली रोड स्थित अंमृत पार्क का निरीक्षण किया जिसमें बनाए जा रहे स्वीमिंग पूल सहित अन्य योजनाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के अंर्तगत प्रस्तावित सड़कों का मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया।
चकराघाट क्षेत्र पर पहुच कर लाखा बंजारा झील के डेवलपमेंट के साथ ही शहर के यातायात को सुधारने हेतु बनाई जाने वाली सड़क के लिए जगह का निरीक्षण कर संबंधितों से प्रोजेक्ट की जानकारी ली। जिसके अंर्तगत झील पर ओवरब्रिज रोड का निर्माण कार्य गंगा मंदिर से प्रारंभ कर चकराघाट, तीन मढ़िया, मुख्य बस स्टैण्ड से होते हुए संजय ड्राइव तक किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही छोटे तालाब  का निरीक्षण भी किया एवं कुछ ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये कि कई तरह के प्रवासी पक्षी यहां आये और छोटी झील का भी एक सुंदर नजारा हो।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव

'स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स हेतु खेल परिसर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम का भी किया निरीक्षण'
स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स हेतु खेल परिषर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। खेल परिषर में पहले से उपलब्ध खेल सुविधाओं की जानकरी खेल अधिकारियों से ली एवं अन्य आवश्यक्ताओं हेतु चर्चा की। जिसके तहत यहां एक हाॅकी टर्फ मैदान, 400 मीटर ट्रेक, 100 मीटर ट्रेक, ऐथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक आदि के निर्माण पर सहमती दी। पश्चात नगर निगम स्टेडियम का निरीक्षण किया जहां क्रिकेट एवं फुटवाल हेतु ग्राउंड को तैयार करने के साथ इंडोर गेम्स हाॅल एवं खिलाड़ियों हेतु रेस्ट रूम आदि तैयार किये जायेंगे। साथ ही शूटिंग रेंज जैसे ओलंपिक खेलों हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने पर भी चर्चा की गई। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


विधायक श्री जैन  एवं कलेक्टर श्री सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी खेल ऐशोसियेसन से बात कर उन्हें इस प्रोजेक्ट में जोड़ा जाये जिससे हमें आने वाले समय में अच्छे कोच, अच्छे खिलाड़ी मिल सकें, जो देश विदेश में सागर स्मार्ट सिटी का नाम रोशन करें।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव रजत गुप्ता, ईई पूरन लाल अहिरवार, ईई अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, इंजी राज बाबू सिंह, पीएमसी कंसल्टेंट आशीष सहित स्मार्ट सिटी अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
Share:

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

सागर।  कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे एक मास्क एक जिंदगी अभियान अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू म्युनिस्पल स्कूल कटरा में मास्क बैंक का की स्थापना की गई।
मास्क बैंक में सागर श्री हॉस्पिटल द्वारा 1000 मास्क एवं सागर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा 1000 मास्क दान किए गए। इस तरह 2000 मास्क से मास्क से बैंक की स्थापना की गई। साथ ही नगर निगम आयुक्त, श्री आरपी अहिरवार के निर्देश पर पंडित मोतीलाल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल नगर निगम से श्री सचिन मसीह, व  शाशक रावत द्वारा मास्क बैंक से, जिला चिकित्सालय को मास्क  प्रदान किए गए साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को नगर निगम की टीम द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किए गए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में  निपटाए गए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

गुना। जिला दंडाधिकारी गुना द्वारा चाचौड़ा अपर सत्र न्यायालय में सेशन की पैरवी हेतु एडीपीओ हरिओम वर्मा को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अभियोजन अधिकारी गुना के प्रस्ताव पर चाचौड़ा में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश के यहां सेशन की पैरवी हेतु हरिओम वर्मा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया वह अब मजिस्ट्रेट न्यायालय के साथ-साथ सेशन न्यायालय में शासन की ओर से पक्ष रखेंगे। वह अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे उनकी पदस्थापना पर जिले के अभियोजन अधिकारी व कर्मचारी गणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को



---------------------------- -------




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने" प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी 23 प्रकरणों को

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"

प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


देवासकरोना संक्रमण के दौरान तकनीक का प्रयोग करते हुए जिला न्यायालय देवास में ऑनलाइन न्याय की राह दिखाई है । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर विगत दिवस स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत आयोजित की गई।  जिसमें करोना संक्रमण से बचाव के करते हुए" विद्युत प्रकरणों "के निराकरण हेतु  जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय देवास में तकनीक इस्तेमाल करते हुए एक सफल अभिनव प्रयोग किया गया है । 
जिसकी जानकारी देते हुए शमरोज खान सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने बताया कि श्री गंगा चरण दुबे विशेष न्यायाधीश विद्युत एवं द्वितीय सत्र न्यायाधीश देवास ने एक सफलतम प्रयोग कर ऑनलाइन न्याय की राह दिखाई है।
इस हेतु उन्होंने  विद्युत के समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक का  सफल प्रयोग करते हुए विद्युत प्रकरणों का निराकरण किया है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास की ओर से श्री खान द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑनलाइन न्याय की प्रक्रिया में श्री गंगा चरण दुबे  ने समझौता योग्य प्रकरणों में समझौते कासूचना पत्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम यथा व्हाट्सएप, मैसेंजर ,ईमेल  से निर्वाह  पक्षकारों पर कराया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को यह निर्देशित किया गया कि वह एमपीबी कार्यालय में एक डिस्टेंस पॉइंट बनाकरसमझौते हेतु उपस्थित होने वाले पक्षकारों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु स्टूडियो तैयार करें ।
सूचना पत्र पर पक्षकारो को निर्देशित किया गया कि वे अपने विद्युत बकाया को ऑनलाइन जमा करें और उसकी रसीद डिस्टेंस पॉइंट पर प्रस्तुत करें।विद्युत बकाया एवं शमन शुल्क के भुगतान हो जाने पर डिस्टेंस पॉइंट से परिवादी कनिष्ठ यंत्रीएमपीईबी एवंआरोपी के अधिवक्ता द्वारा अपने अपने पक्षकारों की पहचान कर  समझौता आवेदन प्रस्तुत किया जिसे एमपीईबी कार्यालय के स्टूडियो से विशेष न्यायाधीश विद्युत और जिला न्यायालय के मेल आईडी पर मेल कराया गया
प्राप्त मेल को डाउनलोड एवं प्रिंट कर विशेष न्यायालय ने   समझौते को तस्दीक करने के लिए एक लिंक एमपीईबी  के डिस्टेंस पॉइंट कोप्रेषित की तथा माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा प्राधिकृत "जिटसी एप" की इस लिंक को क्लिक करते ही एमपीईबी का डिस्टेंस पॉइंट, विशेष न्यायाधीश विद्युत के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबद्ध हो गया।विशेष न्यायाधीश विद्युत श्री दुबे द्वारा  पक्षकारों के मध्य हुए समझौते को तस्दीक किया  समझौता स्वीकृत कर पक्षकारों को परिणाम सेअवगत कराते प्रस्तुत समझौते और आदेश को प्रकरण संलग्न कर मामले का निराकरण किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

प्रदेश के पहले प्रयोग में निपटाए 23 मामले

इस प्रक्रिया के पालन से 23 विद्युत प्रकरणों का निराकरण किया गया है । जिसमें एक भी पक्षकार अधिवक्ता या परिवादी इंजीनियर न्यायालय परिसर/  न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ  मध्य प्रदेश के देवास जिले में प्रथम बार विद्युत प्रकरणों के निराकरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक के प्रयोग सेजहां विद्युत प्रकरणों का स्थाई व निरंतर लोक अदालत में समझौते से निराकरण किया गया वहीं कोविड संक्रमण से भीबचाव सुनिश्चित किया गया ।
यद्यपि इस तकनीक का प्रयोग छोटे जिले में आरंभिक तौर पर किया गया है ।तथा कम प्रकरणों का निराकरण हुआ है ।किंतु ऑनलाइन न्याय की यह राह समूचे भारत में एक नई दिशा देगी यदि विद्युत प्रकरणों की तरह इंश्योरेंस कंपनी,बैंक्स,शासन नगर निगम आदि स्थानो डिस्टेंस पॉइंट को निर्मित कर   लोक अदालते आयोजित करें तो संक्रमण के दौरान भी पूर्ण बचाव के साथ प्रकरणों का निराकरण किया जा सकता है। और सस्ता सुलभ शीघ्र  न्याय की संवैधानिक मंशा को ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से भी  प्राप्त किया जा सकता है। देवास में हुए इस प्रयोग की सराहना हो रही है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजिटिव


गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव

नईदिल्ली। देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 


गृहमंत्री अमित शाह ने  ट्वीट कर लिखा

"कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।"

अमित शाह,गृह मंत्री का ट्वीट


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive