तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

गरीबों की मदद कर क्रांति दिवस मनाया शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने

गरीबों की मदद कर क्रांति दिवस मनाया शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने
सागर । क्रांति दिवस और आदिवासी दिवस पर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने कोरोना संकट में रविवार को जारी लाकडाऊन के दौरान गरीब-निसहाय-मजदूर और आदिवासी 8 परिवारों की राशन सामग्री वितरित करके मानवता का परिचय दिया 
इस दौरान शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने उन महापुरूषों को याद किया जिन्होने भारत छोडो आंदोलन की नींव रखी और अंग्रेजों की सत्ता को हिला के रख दिया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए* 

*★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान*


विश्व आदिवासी दिवस पर दो ऐसे आदिवासी परिवारों की मदद की जो पचास साल से शहर में रहकर अपना भरण-पोषण कर रहे है।
इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,राकेश गुप्ता,सलीम राईन,पार्थ चाचोंदिया,आदर्श यादव,आदित्य यादव,अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए ★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान

सागर:जिला अस्पताल के एक कर्मचारी सहित  8 नए मरीज निकले,  6 डिस्चार्ज हुए

★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान


सागर।सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज जिले में 8 नए मरीज निकले । वही छह डिस्चार्ज हुए। आज  बीएमसी में दमोह के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उधर जिले के बण्डा में मरीज के परिजनों को मौत की सूचना गलत निकली । इसके चलते परिजन और शुभचिंतक परेशान हुए। 

जिले में आज दो दो मरीज केंट और मकरोनिया में, शहर में कोतवाली रोड, गोपालगंज, बाघराज वार्ड और जिला असप्ततताल के  एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वही छह मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 790 हो गई है।  वही स्वस्थ्य मरीजो का आंकड़ा 584 हो गया।


पढ़े : एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे*

पढ़े : भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत
कोरोना पॉजिटिव मरीज के निधन की सूचना गलत निकली  

सागर जिले के बण्डा में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की खबर  परिजनों को दी गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार ने बताया कि उनके मोबाइल पर सागर BMC से फोन आया जिसमें उनके पिता के निधन की जानकारी दी गई थी ।सूचना पाकर रोता बिलखता परिवार सागर BMC पहुँचा । सागर से भी कुछ रिश्तेदार पहुच गए।  जहाँ उन्होंने लाख मिन्नते की पर उनके पिता से मिलने नही दिया गया। 
कुछ देर बाद सूचना  दी गई कि  बण्डा के मरीज की नही बल्कि सागर के किसी दूसरे मरीज की मृत्यु हुई है , जिसका बण्डा से दूर-दूर तक कोई संबंध ही नही है ।  काफी देर परेशानी उठाने के बाद परिजन घर लौटे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

भोपाल: एमपी की भाजपा सरकार में कोरोना  संक्रमण  बढ़ता जा रहा है।  आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की रिपोर्ट के पॉजिटिव निकली। वे एक हफ्ते से कवारेंटीन थे। सोसल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद  मन्त्री  अरविंद भदौरिया, ओमप्रकाश सकलेचा और तुलसी सिलावट, मध्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

आयोजनो पर रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

आयोजनो पर  रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

★  परिवहन  मंत्री गोविंद राजपूत के फोटो वाले मास्क भी बांटे,कई बच्चे भीड़ लगाए बिना मास्क के दिखे

सागर। प्रदेश में धार्मिक -राजनीतिक आयोजनों पर पूर्णताः रोक लगी है। इसके वावजूद आयोजन हो रहे है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है।  सुरखी विधानसभा में भगवान लवकुश की जयंती एवम सममान समारोह के बहाने   केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के प्रतिनिधि और  बेटे आकाश सिंह राजपूत ने मंदिरों में मुगदर बांटे,रक्षा सूत्र बंधवाए और प्रतिभाशाली बच्चो को पुरस्कार भी दिए। पूरे बाजे गाजे के साथ आयोजन में शामिल हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे*

सुरखी विधानसभा के ग्राम चकेरी , बदबदी एवं बरोदा सागर में भगवान लवकुश की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रतिनिधि पुत्र आकाश सिंह राजपूत, भाजपा प्रबंध समिति के सदस्य एडवोकेट अर्जुन पटेल, भाजपा जैसीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह, अनिल श्रीवास्तव पीपरा आदि मौजूद रहे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने तीनों गांव में मंदिर के लिए मुगदर भेट किये, एवं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित करते हुए कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने रामलला के मंदिर की आधारशिला का भूमि पूजन कर दिया है आपके द्वारा भाजपा को दिया गया एक एक वोट मंदिर निर्माण में एक एक ईट का काम करेगा , आपके और हमारे परिवार के 25 सालों से घर जैसे संबंध है जो कभी नहीं टूटेंगे आपके सुख और दुख में हमारा परिवार सदैव सहभागी रहा है, क्षेत्र के विकास में  मंत्री  गोविंद सिह राजपूत कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, उपचुनाव में आप सभी का शुभ आशीर्वाद मिलेगा ।
 इस अवसर पर बहनों ने आकाश सिंह राजपूत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर आशीर्वाद दिया, समारोह में एडवोकेट अर्जुन पटेल एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह ने भी संबोधित किया । समारोह का संचालन एडवोकेट अर्जुन पटेल ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ



ये रहे शामिल

चंदनसिह औरिया, शंभू दयाल पटैल पड़रई, शंकर पटेल हडा, ज्ञान सिंह पटेल बदबदी,योगेशसिह पडरई, सरपंच मोतीलाल जैन, कुशवाहा युवा महासभा के अध्यक्ष राजेश पटेल सागर, कनई पहलवान सागर, पूर्व सरपंच भैयाराम पटेल ,पंडित गुड्डा शुक्ला, बरोदा सागर गांव के सरपंच प्रहलाद कुर्मी, कृष्ण कुमार पटेल बरोदा, श्री राम पटेल चकेरी ,लखन पटेल ,मोती पटैल घूंघर, आदि शामिल हुए ।

ज्ञात रहे  सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मन्त्री राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत और सुरखी विधानसभा के भाजपा प्रभारी पूर्व विधायक भानू राणा आदि संक्रमित हो चुके है। जिले में 790 मरीज कोरोना पॉजिटिव  निकले है। अभी तक 39 कि मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ

विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ


भोपाल। कमलनाथ ने आज विश्व आदिवासी दिवस पर टेली कान्फ्रैंस के जरिये आदिवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे सामने एक चुनौती है कि किस तरह हम हमारे आदिवासी भाइयों को आगे लाएं उनके जीवन में परिवर्तन आये ।,हमारे बुजुर्ग आदिवासियों ने तो जंगल में रहते हुए लंगोटी में भी जीवन काट लिया लेकिन आज का जो नौजवान आदिवासी है उसके सामने एक नया आकाश  है उसे सड़़क चाहिए उसे बिजली चाहिए उसे रोजगार के अवसर चाहिए उसे मुख्यधारा चाहिये ।
नाथ ने कहा कि मेरी सरकार ने कोशिश की हमारे आदिवासी समाज की जो गहरी से गहरी सांस्कृतिक धाराएं हैं उनको मैं संरक्षित करूं ।इसीलिए हमारी सरकार ने 9 अगस्त को शासकीय छुट्टी की घोषणा की और आस्ठान योजना को सामने लाए ।हमने पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष के रूप में घोषित किया तथा पहली बार गोंडी भाषा को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया। हम आदिवासी समाज के लिए काम करने वाले बुद्धिजीवियों के माध्यम से गोंडी भाषा के शब्दकोश को सामने लाए। हमने कोशिश की कि आदिवासी समाज के जिन लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाई है उन महान नेताओं के भी स्मारक हों। हमने तय किया आदिवासी समाज के देव स्थानों का संरक्षण सरकार करे। हमने साहूकारी प्रथा को समाप्त किया और सरकार की तरफ से व्यवस्था की कि आकस्मिक ऋण की जरूरत जिन आदिवासियों को पड़ती है उन्हें 10 हजार तक का ऋण सरकार की ओर से प्राप्त हो । 
मै आपको बधाई देता हूं कि आज विश्व आदिवासी दिवस के साथ ही  अगस्त क्रांति दिवस भी है ।जब हमारे क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट


आज हम कह सकते हैं कि किस तरह से इस आंदोलन ने देश के सभी समाजों को और पूरे भारत को एक माला में पिरो दिया था।जहां भगत सिंह,चंद्र शेखर आजाद और राजगुरु जैसे क्रांतिकारी थे वहीं टंट्या भील और बिरसा मुंडा जैसे हमारे आदिवासी भाई भी हंसते हंसते भारत माता के लिये कुर्वान हुये। एक तरफ महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू बहादुर शास्त्री और मौलाना अबुल कलाम आजाद सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महान नेता थे तो वही दूसरी तरफ जगजीवन राम जैसे नेता भी थे जो समाज के सबसे पिछड़े वर्ग की तरफ से जनता का नेतृत्व करने के लिए सामने आए थे।
कमलनाथ ने दिवंगत आदिवासी नेता मनमोहन शाह बट्टी को श्रृद्धांजलि अर्पित की और दुख व्यक्त किया कि सरकार ने अंतिम संस्कार के लिये उनके पार्थिव शरीर को गांव ले जाने की अनुमति नहीं दी।वे बड़े सामाजिक कार्यकर्ता थे,उनका अंतिम संस्कार आदिवासी विधिविधान से होता तो परिजनों और उनके अनुयायियों को सांत्वना होती।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ......

*ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़*

कार्यक्रम में विमर्ष की शुरूआत करते हुए विधायक हीरालाल अलावा ने वन अधिकार कानून के पट्टे न देने में शिवराज सरकार की आलोचना की और कहा कि पांचवीं अनुसूची के मानदंडों का खुला उल्लंघन हो रहा है ।अलावा ने आदिवासी भाषाओं और बोलियों के संरक्षण की मांग की।पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मारकाम ने माना कि पहली बार कमलनाथ सरकार ने आदिवासी समाज की संरचना को समझा और ताकत दी,जबकि भाजपा ने जनजाति के नाम पर आदिवासी समाज में फूट डालने की कोशिश की।टेली कान्फ्रेंस में फुंदर लाल सिंह मार्को, विजय राधवेंद्र सिंह, भूपेंद्र  ,ओमकार सिंह मरकाम, नारायण सिंह पट्टा, डॉ अशोक मर्सकोले ,संजय ऊईके ,अरुण सिंह का कोरिया सुनील उईके ,कमलेश प्रताप शाह, ब्रह्मा भलावी, धर्म सिंह सिरसा, झूमा सोलंकी, बाला बच्चन ,चंद्रभागा किराड़े, कलावती भूरिया, कांतिलाल भूरिया, वीर सिंह भूरिया, बाल सिंह मीणा, प्रताप ग्रेवाल ,उमंग सिंगार ,सुरेंद्र सिंह बघेल, हीरा अलावा, पांची लाल मीणा, हर्ष विजय गहलोत आदि विधायक एवं नेता शामिल थे। ।कार्यक्रम को पूर्व  विधान सभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने संचालित किया तथा कांग्रेस आईटी विभाग ने तकनीकि सहयोग दिय।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई, मालथौन ब्लाक एवं बांदरी मंडल में मन्त्री प्रतिनिधि किये नियुक्त


मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई, मालथौन ब्लाक एवं बांदरी मंडल में   मन्त्री प्रतिनिधि किये नियुक्त 

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में खुरई और मालथौन में ब्लाक तथा बांदरी में मंडल स्तर पर मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह घौरट को खुरई ब्लाक में मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इसी तरह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह बघेल खरैरा को मालथौन ब्लाक में मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उधर पूर्व जनपद अध्यक्ष केशरी सिंह बनखिरिया को बांदरी मंडल में मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
खुरई, मालथौन ब्लाक तथा बांदरी मंडल में मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर मंत्री भूपेन्द्र भैया का चंद्रप्रताप सिंह, जिनेन्द्र गुरहा, रामनिवास माहेश्वरी, विजय जैन, सुनील जैन गड़ौला, गब्बर ठाकुर, राम शास्त्री, देशराज सिंह यादव, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, इंद्राज सिंह, विक्रम सिंह, इंद्रकुमार राय, कल्लू यादव, राजू चंदेल, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह गड़ौला, अजय दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, दुरग सिंह परिहार, कोमल यादव, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठौरिया, संदीप दुबे, गोलू राय, गोविंद सिंह खिरिया, मुकेश जैन बांदरी, अजीत राय, राजेन्द्र सिंह लोधी, प्रहलाद सिंह बम्हौरी, रावराजा सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया है। साथ ही नव नियुक्त तीनों मंत्री प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान


भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर  वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

सागर । कलेक्टर  दीपक सिंह ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन के निवास पहुंचकर सम्मान किया।
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की ओर से भेजे कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा स्वतंत्रता सेनानी श्री ताराचंद जैन को उनके योगदान के लिए सम्मान स्वरूप शॉल,श्रीफल एवं अंगवस्त्र खादी की टोपी सूत की माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट किये गए। राष्ट्रपति का शुभकामना संदेश भेंट किया और आजादी की लड़ाई के प्रसंग भी सुने।
कलेक्टर श्री सिंह  ने कहा कि  आजादी की लड़ाई में जो सेनानियों का योगदान रहा है वह अतुलनीय है।  इस  बलिदान के प्रति  हम सम्मान दे पाए। ये हमे  सौभाग्य की बात है।
आजादी के दिनों की 9 अगस्त की याद करते हुए  95 वर्षीय ताराचंद जैन बताते है कि एक बिल पास किया 9 अगस्त को अंग्रेजो भारत छोड़ो। महात्मा गांधी का सन्देश चला। हम लोगो ने कुछ समय बाद बस स्टैंड पर आंदोलन किया था। आज सन 1942 की याद आ गयी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गांधी जी को मानने लोग आगे नही आ रहे है। जिस तरह सभी ने आजादी की मिलजुलकर लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन की धर्मपत्नी श्रीमती चेनाबाई जैन एवं उनके परिजन सहित संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत



स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास स्थान पहुंचकर किया सम्मान

 संयुक्त कलेक्टर  प्रकाश नायक ने  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम भरोसे गोस्वामी एवं श्री शिवशंकर केसरी का सम्मान किया। संयुक्त कलेक्टर श्री नायक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम भरोसे गोस्वामी के संत रविदास वार्ड स्थित निवास पर पहुंचकर एवं श्री शिव शंकर केसरी के निवास स्थान बालक हिल वयू शिवाजी वार्ड में पहुंचकर शाल, श्रीफल, खादी की टोपी, पुष्पगुच्छ,  सूत की माला पहना कर सम्मान किया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उनकी अनुभव भी सुने। संयुक्त कलेक्टर श्री नायक ने कहा कि आप सभी के संघर्ष से आज हम सभी स्वतंत्रता रह रहे हैं । इस अवसर पर  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन , तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव नायब तहसीलदार  अजेंद्र नाथ प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर मांगे पैसे

एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे


सागर।  (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )।फर्जी फेसबुक  एकाउंट  के जरिये रुपया उगाही के रोज मामले सामने आ रहे है। फर्जी सोसल अकाउंट बनाकर मेसेंजर के जरिये नाते रिश्तेदारों और परिचितों से पेसो को मांगते है। कई दफा लोग दे भी देते है। इसमें बैंक अकाउंट नम्बर  तक देते है। स्वामी विवेकानंद विवि सागर के कुलपति और भाजपा नेता डॉ अनिल तिवारी के साथ भी यही हुआ। इसकी खबर लगते ही पुलिस में शिकायत की। आज निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन का भी फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगे जिसकी सायबर सेल जांच कर रहि है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ......
ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

कुलपति डॉ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के नाम  शिकायत दर्ज कराई की  मुझे मित्रों व परिचितों से ज्ञात हुआ कि विगत दिनों फोटो सहित मेरे अनिल तिवारी ही नाम से किसी अन्य आसामाजिक व्यक्ति द्वारा फेक / फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर मेरे मित्रों/परिचितों से रूपये मांगने का प्रयास किया गया।
 फर्जी फेसबुक एकाउंट को देखने पर उस पर 9926291344 मोबाइल नंम्बर तथा Truecaller एप्प के माध्यम से सर्च करने पर धर्मेन्द्र जादम नामक व्यक्ति का नाम दिखाई दे रहा है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत*


उन्होंने कहा की में  धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ जुड़ा हुआ हूं एवं मेरे द्वारा नगर में समाज सेवा का कार्य भी निरंतर किया जाता है इस फर्जी एकाउंट के माध्यम से भविष्य में हो सकता है कि समाज में मेरी छवि को खराब करने एवं अराजकता फैलाने का कार्य भी किया जा सकता है।
उन्होंने  आग्रह  किया कि  जल्द से जल्द फर्जी फेसबुक एकाउंट को सोशल मीडिया से हटाने/ब्लॉक करने हेतु पुलिस साइबर सेल को सूचित करें एवं फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ...... @ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ......

@ ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन का दिन यानिकी पांच अगस्त। आफिस से झोंतेश्वर जाने का आदेश था। जहां शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का लाइव इवेंट करवाना था। बहुत दिनों के बाद बाहर जाने का मौका मिल रहा था। वरना इस कोरोना काल में बाहर आने जाने की झिझक बढ गयी है। नरसिंहपुर जाने के लिये एक दिन पहले दोपहर में गाडी आ गयी। साफ सुथरी झक्क सफेद गाडी। विनम्र डाईवर का हमसे बात करने का अंदाज। गाडी चलाने का तरीका। हमारी गाडी का डाईवर हमें हमसे ज्यादा खुश दिखा। अंदाजा लगाया कि हो ना हो ये राम मंदिर के भूमि पूजन का हर्पोल्लास आम जनता में है जैसा कि बताया जा रहा था ये उसी का असर होगा। नाम था उसका रामपूजन। थोडा आगे चलते ही हमने पूछ लिया कि रामपूजन जी बहुत प्रसन्न दिख रहे हो, अयोध्या में राममंदिर अब बनने जा रहा है क्या इसलिये अब उसका जबाव हमारे लिये हैरान करने वाला था। सर मंदिर बन रहा है अच्छी बात है, पर हमारी खुशी का कारण दूसरा है। क्या बताओ जरा हम भी तो सुनें। सर बात ये है कि इस महीने में ये हमारी गाडी पहली बार निकली है। वो भी पंद्रह दिन के बाद। पिछले पूरे महीने तीन बार बुकिंग मिली। क्या करें सर लाक डाउन में जिंदगी लाक हो गयी है। हमारे टेवल कंपनी के मालिक बहुत अच्छे हैं सर उन्होंने अप्रेल महीने में काम नहीं था फिर भी हमें पूरी तन्खा दी सर भगवान उनका भला करें। मगर मई में तन्खा आधी हो गयी फिर भी हमने उनका अहसान माना सर बताइये कौन करता है इतना। उनकी सारी गाडियां खडीं हैं कोई बुकिंग कोई काम नहीं मगर सर जून में तो जरा भी काम नहीं आया तो बिचारों ने कह दिया कि भाई जितना काम उतना पैसा सर चार बार काम आया खींचतान के दो हजार मिले। ऐसा ही जुलाई में हुआ। अब अगस्त में पहले हफते मेें ही काम मिल गया उम्मीद है काम की गति बढेगी इसलिये बहुत खुश हूं सर। वैसे आप बुरा मत मानना हिंदू हूं दोनों टाइम घर पर ही भगवान राम की पूजा करता हूं रामरक्षास्त्रोत पढता हूं मगर क्या करूं सर मंदिर बनने की खुशी नहीं हो रही ये तो काम मिलने की खुशी है। काम मिलेगा तो बच्चे पाल पाउंगा घर चला पाउंगा।
रामपूजन की बात में सच्चाई का डोज इतना कडवा था कि फिर पूरे रास्ते बात करने की हिम्मत नहीं हुयी। बीच में उसने कुछ गाने वाने चलाने की पूछी तो हमने मना ही कर दिया। मन अनमना हो गया था। रास्ते भर दायें बायें ही देखता रहा। हांलाकि रास्ते में दायें बायें कुछ देखने को था नहीं जो दिख रहा था तो वो ये कि कडाके की धूप में खेतों में लगी धान की रोपे सूख रहे थे। अच्छे दिन होते तो ये रोपे पानी में डूबे होते मगर पानी पूरी जुलाई भर नहीं बरसा और अब अगस्त भी अब तक सूखा ही जा रहा था। रास्तों में टेफिक बेहद कम था। रक्षाबंधन का त्यौहार एक दिन पहले ही गुजरा था तो मोटरसाइकिलों पर लदे फदे परिवार ही एक गांव से दूसरे गांव जाते दिख रहे थे। सार्वजनिक परिवहन महीनों से बंद है तो सामाजिकता निभाने ये मोटर साइकिलें ही सहारा बनी हुयीं है। हांलाकि इनके चलते दुर्घटनाएं भी ज्यादा हो रही। रास्ते में बहुत सारे बंद पडे ढाबों के बाद एक छोटा सा ढाबा खुला दिखा। सोचा चलो चाय ही पी ली जाये। रामपूजन गाडी रोको यहंा पर ही चाय पीते हैं। चाय वाय पीते हो कि नहीं। अरे सर आजकल चाय ही चाय पी जा रही है दिन भर अपने टेवल सेंटर पर बैठकर चाय ही पीते रहते हैं हम डाईवर लोग। बैठे बैठे दस दस चाय हो जाती हैं सर। मगर आपको बहूत अच्छी जगह चाय पिलाना चाहता था मगर सारे अच्छे ढाबे बंद पडे हैं मालुम नहीं कब खुलेगे। सर आप बताइये ना आप तो पत्रकार हैं ये करोना कब खत्म होगा और कब तक चलेगा।  अचानक मुझे वहीं चुटकुला याद आ गया जब किसी मरीज ने डाक्टर से पूछा कि ये करोना कब खत्म होगा तो उसने कहा कि मैं डाक्टर हूं पत्रकार नहीं। मैंने मुस्कुराकर कहा कि रामपूजन जी सच्चाई तो राम जाने मगर मुझे लगता है ये महामारी बहुत लंबी चलेगी। मेरी हंसी रामपूजन पर भारी पडी वो उदास होकर अपने आप से बोला यदि बीमारी लंबी चलेगी तो फिर घर कैसे चलेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट



रामपूजन से ध्यान हटाकर मैंने रामसहाय ढाबे वाले से पूछा अब तो मंदिर बन रहा है खुश हो मगर उसका जबाव फिर मुझे पलट कर लगा अरे साहब मंदिर तो जब बनेगा तब बनेगा मगर ये हमारा एन एच बारह का ये रोड कब बनेगा। बीस सालों से बन ही रहा है। जाने कितने ठेकेदार बदल गये। रात दिन धूल उडती है आप शायद तैयारी से नहीं चले वरना इस रोड से नहीं आते। एक तो ये सालों से धूल उडाती टूटी सडक उस पर कोरोना, अब तो यहां ताला डालकर खेती करने का मन है अब इससे गुजारा नहीं हो रहा।
भोपाल से छह घंटे में नरसिंहपुर आ ही गया जहंा पर रात रूकने के लिये होटल तलाशी। होटल में प्रवेश करते ही पूरा स्टाफ मुस्कुराया। काउंटर पर बैठे मैनेजर से यूं ही हंसी ठिठोली में पूछ लिया भई रूम खाली हैं कि नहीं मगर मैनेजर मुझसे शातिर निकला बोला आप रूम की बात कर रहे हैं यहां तो पूरा होटल खाली पडा है दो तीन महीने से। जहां चाहे वहां रूक जाये। अब झेंपने की बारी मेरी थी। मैनेजर भी रामदयाल था बताने लगा सर खर्चा नहीं निकल रहा। एक दो बार स्टाफ की छंटनी हो चुकी है किस दिन अपनी हो जाये राम जाने।
भोपाल से नरसिंहपुर आने के ढाई सौ किलोमीटर के सफर में ही लग गया कि अब अयोध्या में मंदिर जल्दी बनना चाहिये क्योंकि अब इस देश की बहुसंख्यक जनता के बहुत सारे सवालों के पास भगवान राम के ही पास हैं।

★ Brajesh Rajput, 

 ABP Network    ,भोपाल


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत

भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत

@विनोद आर्य

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम) ।फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेसेंजर के जरिये परिचित लोगो से पेसो की मदद मांगने का गोरखधंधा तेजी से चल रहा है। कई लोग इसके शिकार बन रहे है। ताजा मामला  बुन्देलखण्ड 

अंचल की निवाड़ी सीट से भाजपा विधायक अनिल जैन का। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग करना शुरू करदी। जैसे ही विधायक को पता चला तो उन्होंने पुलिस की सायबर सेल में शिकायत की । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और सतर्क रहने की अपील की।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

विधायक अनिल जैन ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि 

         " मेरे नाम की किसी  अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बना ली गई और वह मैसेज के माध्यम से लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। अतः उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व साईवर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है। आप सभी किसी भी प्रकार के मैसेज पर ध्यान न दें।"
"उक्त व्यक्ति अपना पेटीएम -919756745356 एवं आईएफएससी कोड PYTM0123456 मैसेन्जर के माध्यम से भेज रहा है। "


यहां बता दे कि फर्जी आईडी के जरिये पेसो माँगने के जाल में कई लोग फंस चुके है । जिन्होंने पैसे भी दे दिये। सागर में शिक्षा विभाग के नीलेश चौबे और एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी ऐसे ही परेशान हुए थे। जिनकी फर्जी आईडी से नाते रिश्तेदारों और परिचितों से पैंसे मांगे गए। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive