बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: कोविड संक्रमण से मौतों की समीक्षा, मरीज का देरी से पहुचना और अन्य बीमारियों का होना रहा बड़ी वजह, पीपीई किट पहनकर कमिश्नर पहुंचे मरीजों का हाल जानने

सागर: कोविड संक्रमण से मौतों की समीक्षा, मरीज का देरी से पहुचना और अन्य बीमारियों का होना  रहा बड़ी वजह

पीपीई किट पहनकर कमिश्नर पहुंचे मरीजों का हाल जानने 



सागर ।(तीनबत्ती न्यूज़) । सागर सम्भाग के कमिश्नर जे के जैन ने बताया है कि बीएमसी में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हुआ है। कोविड मरीजो  की मौत के कारणों की लगातार समीक्षा की जा रही है। मरीजो और आम नागरिकों की आशंकाये ज्यादा है। जबकि बेहतर इलाज यहां हो रहा है। वर्तमान  में मरीज को  भय और चिंता से मुक्त करने की दिशा में भी सफल  प्रयास  हुए है। कमिश्नर ने आज बीएमसी में पीपीटी किट पहनकर मरीजो का हालचाल जानने  पहुचे।



उन्होंने आज मीडिया से चर्चा  में कहा कि   कोविड संक्रमण से हुई मौतौ के अध्ययन से ये तथ्य सामने आया कि  करीब 24 ऐसे लोग थे जो समय पर हॉस्पिटल नही पहुँचे। किसी अन्य हॉस्पिटल में उपचार कराते रहे। मेने सभी जिला कलेक्टरों और CMHO कोनिर्देश दिए है कि समय रहते इनको जल्द जल्द भर्ती करें।  इसके अलावा कुछ ऐसी भी मृत्यु हुई है । जिनमे  मरीज को पहले से कैंसर, हार्ट अटैक ,वीपी और  अस्थमा जैसी बीमारियां थी।  अब यह व्यवस्था की है कि  कोविड  मरीज  की मेडिकल हिस्ट्री भी तत्काल की जाए ताकि सम्बंधित बीमारी का इलाज भी हो।  बीएमसी में किसी भी चूक से मरीज की मौत नही होना चाहिए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भय का मनोविज्ञान खतरनाक होता है, यदि लोग सावधानियां रखें तो ,कोरोना से बचाव आसान
★ कोरोना काल मे मीडिया की भूमिका विषय पर वेबिनार सम्पन्न

उन्होंने बताया कि मरीज और परिजनों के बीच सम्वाद को लेकर हेल्प  डेस्क बनाई है  ताकि    लोग चिंता न करे। परिजन और मरीज के बीच वीसी के जरिये सम्वाद किया जा रहा है।  वही उनको  मानसिक दवाव से मुक्ति  के लिए मनोरजन हेतु टीवी, योगा,मनोचिकित्सक की सलाह और धार्मिक वीडियो भी उपलब्ध कराए है।  भोजन व्यवस्था भी बदली है। कमिश्नर ने निर्देश दिए है  की कोविड के  मामलों में कलेक्टर-डीन -cmho  रेगुलर चर्चा कोविड व्यवस्थाओं को लेकर करे। ताकि इस संक्रमण से मुक्ति मिल सके। बीएमसी में 390 पलँगो पर सीधे आक्ससीजन की व्यवस्था है। इसे 660 पलँगो तक बढाई जा रही है। वही वायरोलॉजी लेब का निर्माण भी किया जा रहा है। इस मौके पर डीन डॉ जी इस पटेल ,सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं वीरेंद्र यादव , निगमायुक्त आर पी अहिरवार ,डॉ सुमित रावत आदि मौजूद थे। 

निर्माणाधीन वायरॉलॉजी लैब, ऑडिटोरियम एवं प्राईवेट वार्डों की भी देखी व्यवस्थाएं

कमिश्नर श्री जेके जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वायरॉलॉजी लैब, ऑडिटोरियम, वार्डो में भर्ती मरीज एवं निर्माणाधीन प्राइवेट वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण कर बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेश जैन, डॉ सुमित रावत,  डॉ मनीष जैन, डॉ रमेश पांडे, डॉ एसपी सिंह, पीआईयू के ईई श्री विजय सिंह सहित अधिकारी/डॉक्टर मौजूद थे।
कमिश्नर श्री जैन ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान माइक्रोबायोलॉजी लैब पहुंचकर वहां हो रहे कोरोना संक्रमण टेस्टिंग के बारे में डॉक्टर सुमित रावत से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयास ऐसा हो कि, कोई भी सैंपल रिजेक्ट न हो सके।  उन्होंने ऑडिटोरियम पहुंचकर वहां फॉल सीलिंग एवं सेंट्रल एयर कंडीशन के कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्थायें एवं सुविधाएं देने हेतु बन रहे प्राइवेट वार्डों का भी निरीक्षण किया। प्राइवेट वार्डों में इस प्रकार का निर्माण हो रहा है, जिसमें किसी व्यक्ति को सिंगल रूम एवं चार लोगों तक के लिए रूम तैयार किए जा रहे हैं, जो एयर कंडीशन्ड रहेंगे।

पढ़े : सागर:  सागर और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत, आज मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कमिश्नर श्री जेके जैन ने सर्जिकल वार्ड में पहुंचकर पलंग नंबर-16 पर बसारी निवासी सुनीता, पलंग नंबर-17 निवासी  देवल चोरी गुलाब एवं पलंग नंबर-15 इतवारी वार्ड निवासी जानकी रैकवार से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और मौके पर ही मौजूद डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर श्री जैन ने हेल्प डेस्क पहुंच कर वहां की व्यवस्थाएं देखी एवं वीडियो कॉलिंग कर कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की।

पीपीई किट पहन कमिश्नर  पहुंचे कोविड-19 वार्ड बीएमसी में, मरीजों के स्वास्थ्य की ली खबर

कमिश्नर श्री जेके जैन ने सोमवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के तहत आवष्यक समस्त प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्होंने पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड, हेण्ड ग्लब्स आदि समस्त प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनकर कोविड-19 वार्ड में प्रवेष किया। तत्पष्चात इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से उनके इलाज एवं स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वार्ड में प्रत्येक मरीज से बात की एवं उनके स्वास्थ्य तथा वहां दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


कमिष्नर श्री जेके जैन ने कोरोना वार्ड के टॉयलेटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि, कोविड वार्ड के शौचालय प्रत्येक उपयोग के बाद सैनिटाईज किये जाते है। जिसके लिए सफाई कर्मियों को विषेष निर्देष दिए गए है। उन्होंने बीएमसी के कोविड-19 वार्ड में वितरित हो रहे भोजन का भी अवलोकन किया।  
Share:

डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना से बदल जाएगा बुंदेलखंड का ओद्योगिक परिदृश्य

डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना से बदल जाएगा बुंदेलखंड का ओद्योगिक परिदृश्य
★बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से मिलेगी तरक्की को रफ्तार

@ गिरीश पांडेय

लखनऊ : बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। अब समृद्धि की नयी कहानी लिखेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निजी रूप से प्रदेश के पिछड़ों इलाकों में शुमार बुंदेलखंड के विकास के लिए बेहद संजीदा हैं। बार-बार उनका यह कहना कि आने वाले समय में बुंदेखंड उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनेगा, उनकी प्रतिबद्धता का सबूत है। उनकी मंशा के अनुरूप इस बाबत काम भी जारी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिए जहां इसकी तरक्की को गति मिलेगी वहीं देश के दूसरे डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर (डीआईसी) की स्थापना से यहां का औद्योिगक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। डीआईसी के जरिये उत्तर प्रदेश रक्षा विनिर्माण क्षेत्र का नया मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा। पर इसका सर्वाधक लाभ बुंदेलखंड चित्रकूट और झांसी को मिलेगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गन्दगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान की शुरुआत सागर से, नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग,पिछड़ने वाले निकाय होंगे दण्डित
 ★  बुन्देलखण्ड के पहले  ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण किया नगरीय विकास एवम आवास  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

#गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ो



मालूम हो कि डीआईसी की स्थापना लखनऊ, कानपुर, आगरा, झांसी, चित्रकूट और अलीगढ़ जिलों में की जा रही है। इसके लिए 50 हजार हेक्टेएयर से अधिक की भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। अब तक अलीगढ़, कानपुर, झांसी एवं चित्रकूट जिलों में 1,289 हेक्टेयर से भी ज्यादा भूमि अधिग्रहित हो चुकी है। अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। यही नहीं अलीगढ़ में अधिग्रहित भूमि निवेशकों को आंवटित कर दी गई है। यह एक 'ग्रीन फील्ड' परियोजना है, जिसके तहत रक्षा उत्पादन क्षेत्र की इकाइयों को और सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनेक प्रोत्साहन एवं अनुदान की व्यवस्था की है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

नोसेना की हिस्सेदारी से डीआईसी को मिलेगी गति

डीआईसी को गति देने के लिए पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेवल टेक्ननॉलाजी एक्सीलेरशन कौंसिंल का ऑनलाइन लोकार्पण किया। डीआईसी में भारतीय नौसेना के प्रतिभाग करने से उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) एवं स्टार्ट-अप उद्योगों का खरीददारों से सीधा सम्पर्क होगा। परिणामस्वरूप वे भारतीय नौसेना के जरूरतों को पूर्ण करने में सुगमता होगी। यूपीडा ने आईआईटी, बीएचयू एवं कानपुर के सहयोग से 'सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स' की स्थापना की है.

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: सागर और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत, आज मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सागर:  सागर और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत, आज मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सागर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। आज रविवार   को 14 नए पॉजिटिव मरीज निकले। इनमे बीडी व्यापारी के परिवार के  दो सदस्य  है। वही छतरपुर और सागर जिले के खुरई की एक  महिला  की मौत हो गई। केसली में एक ही परिवार के तीन ससद्स्य निकले। दो सदस्य स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से

प्राप्त जानकारी  के अनुसार सागर जिले के केसली में bsnl टावर के पास तीन ,मोतीनगर,   भूतेश्वर रोड़, आनंद नगर मकरोनिया ,सिविल लाईन ,मोहननगर,में एक एक और सदर क्षेत्र में दो और सेना का एक जवान पॉजिटिव निकला है। 
बीएमसी के कोविड वार्ड में सागर और  छत्तरपुर के एक एक मरीज की दुखद मोत हो गई।  
जिले में मरीजो की कुल संख्या 880 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्य 642 है। अभी तक 43 मरीजो की मौत हो चुकी है। 


 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: पिकअप और बाईक की टक्कर ,बाइक सवार दो युवकों की मौत

सागर: पिकअप और बाईक की टक्कर ,बाइक सवार दो युवकों की मौत


सागर । सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम पचमा में पास एक पिकअप वाहन  और मोटर बाइक की टक्कर में बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मोके पर पुलिस पहुची और मामले की जांच कर रही है। 
राहतगढ़ बटयावदा मार्ग पर आज  पचमा के पास पिकआप वाहन से बाइक चालक धर्मेंद्र अहिरवार निवासी सीहोरा और अनिल अहिरवार निवासी ग्राम बहादुरपुर  की टकराने से मौत हो गई। दोनो युवक वाहन से टकराकर फिक गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: पुलिस ने करीब पौने तीन लाख रुपये से अधिक की अवैध  देशी शराब पकड़ी

घटना की खबर लगते ही डायल हंड्रेड पहुची और धर्मेंद्र  को घायलवस्था में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ लाई । जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  वही अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है ।


 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गौ सेवा संघ की प्रबन्धकारिणी के चुनाव सम्पन्न

गौ सेवा संघ की प्रबन्धकारिणी के चुनाव सम्पन्न

सागर। गौ सेवा संघ द्वारा संचालित सिलेरा गो शाला और मोतीनगर थाना के पीछे स्थित गौ विश्रामालय का संचालन करने वाली प्रबन्धकारिणी के चुनाव  वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम लाल सोनी के निर्देशन में सम्पन्न हुए। 
 
सर्वसम्मति से अध्यक्ष लोकनाथ मिश्रा ,उपाध्यक्ष कमल पाहवा, सचिव रूप किशोर अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष अरविंद घोषी,सहसचिव जगदेव सिंह ठाकुर निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गुप्ता, एडवोकेट जितेंद्र साहू,अनिल अवस्थी,एवम प्रभात मिश्रा सहित 9 सदस्यीय गठित हुई। गठन प्रक्रिया को सरंक्षक लालू घोषी,सन्तोष सोनी मारुति,एडवोकेट सुरेश सोनी,अशोक सोनी टंच ,रणछोडी लाल ,अनिल रजक,दीपक भंडारी,बद्री विशाल रावत, राजकुमार यादव और कमल कृष्ण अग्रवाल ने प्रस्ताव कर अनुमोदन कर सम्पन्न करवाया। अंत मे संघ के परम सरंक्षक आचार्य स्वामी धर्मेंद्र जी महाराज को इसकी जानकारी दी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: पुलिस ने करीब पौने तीन लाख रुपये से अधिक की अवैध देशी शराब पकड़ी

 सागर: पुलिस ने करीब पौने तीन लाख रुपये से अधिक की अवैध  देशी शराब पकड़ी


सागर। सागर जिले की बीना पुलिस ने एक इलाके में छापा मारकर करीब तीन लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है।  एसडीओपी बीना  पुवराज सिंह चौहान व थाना प्रभारी बीना  कमल सिंह ठाकुर  ने  रामवार्ड बीना में एक मकान में अवैध रूप से शराब का भण्डारण व विक्रय की खबर पर यह कार्यवाही की।
राम वार्ड स्थित श्यामबिहारी पिता नर्मदा प्रसाद शर्मा मकान की तलाशी ली गई। जिसमे श्याम बिहारी पिता नर्मदा प्रसाद उस 49 साल कमरे से 10 पेटी ,सुनील पिता श्यामसुन्द्र शर्मा  40 साल के कमरे से 10 पेटी,नीचे वाले कमरे से वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्वत पिता गुणसागर श्रीवास्तव  56 साल से 11 पेटी ,मोहम्मद इब्राहिम उर्फ नन्नी पिता मोहम्मद इल्यास 25 साल से 12 पेटी,महेन्द्र उर्फ तिप्पी पिता
पूरन अहिरवार उम्र 36 साल से 22 पेटी लाल मसाला शराब कुल 3250 पाच (586 लीटर)
कीमती 283000 रूपये की शराब की जप्ती की गई । आरोपीगण के विरूध धारा आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना पर अपराध क 496/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कापंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर और  नगरपालिका के दो पार्षद निकले  कोरोना पॉजिटिव
सागर,दमोह और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत -*https://www.teenbattinews.com/2020/08/blog-post_84.html


पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से*

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर,पीएसआई लखन डाबर, सउनि अरूण मिश्रा प्रआर  रामेन्द्र मिश्रा,आर लोकेन्द्र यादव, कमल पायक,जाहर सिंह  जयनारायण जादौन , जितेन्द्र सिंह, मोहित कुमार , दीपेन्द्र सिंह , गोविन्द राय, बीरेन्द्र मराबी उमाशंकर मिश्रा, यशवंत सिंह , भगवानदास शिवहरे,चालक  संतोष तिवारी ,सोमवीर सिंह , कपिल , श्वेता चन्द्रोल, मोनिका जोशी की सराहनीय भूमिका रही।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर निवासी एवं बीएमसी की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजली विरानी पटेल ने नेत्र रोग सर्जन की पढ़ाई में किया टॉप

सागर निवासी एवं बीएमसी की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजली विरानी पटेल ने नेत्र रोग सर्जन की पढ़ाई में किया टॉप

सागर। डॉ अंजली शुरुआत से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी है अपनी माताजी के सपने को साकार करने के लिए कक्षा बारहवीं के साथ पीएमटी की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया.

बीएमसी में एक होनहार छात्र के रूप में पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही एवं अपनी सूझबूझ एवं नेतृत्व क्षमता के कारण छात्राओं की प्रमुख चुनी गई एवं अपने सौंदर्य के कारण मिस बीएमसी बनी.

एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान कई विषयों में प्रथम स्थान  प्राप्त किया एवं अपने प्रथम प्रयास में ही एमबीबीएस की  डिग्री कई गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त की ,  इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं संस्था में इनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए बीएमसी ने सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गन्दगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान की शुरुआत सागर से, नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग,पिछड़ने वाले निकाय होंगे दण्डित
★ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण किया नगरीय विकास एवम आवास  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

#गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ो

सभी वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन से नेत्र रोग सर्जन की पढ़ाई करने का सपना देखा एवं इसमें प्रवेश हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अत्यंत प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर नेत्र रोग की पढ़ाई के लिए जाने-माने संस्थान शासकीय मेडिकल कॉलेज रीवा में  प्रवेश लिया.

डॉ अंजलि ने मेडिकल कॉलेज रीवा में भी मेधावी छात्र की छवि को बरकरार रखा दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम से एम एस की पढ़ाई के दौरान प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सभी शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके लिए इन्हें संस्था द्वारा नेत्र रोग विभाग का सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट अवार्ड एवं अन्य  सभी पीजी विषयों का भी सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया.

आप उच्च मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में निरंतर सेवा भाव से दीन दुखियारे मरीजों का इलाज एवं देखभाल करती रही उन सभी के आशीर्वाद स्वरुप अपने  प्रथम प्रयास में ही एमएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में पूरी कॉलेज की टॉपर  एवं गोल्ड मेडल की हकदार भी. डॉ अंजलि की इन सभी उपलब्धियों पर  शासकीय मेडिकल कॉलेज रीवा का नेत्र रोग विभाग गर्व महसूस करता है। डॉ अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के प्रोत्साहन ,सहयोग को एवं विभाग अध्यक्ष डॉ शशि जैन एवं सभी गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से


पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना संक्रमण से

नई दिल्ली। जाने माने क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान  का आज कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया तहस। 11 जुलाई को चेतन चौहान को कोरोना हुआ था.उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं.  चेतन चौहान  क्रिकेट के बेहतरीन ओपनर बैट्समैन रहे है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गन्दगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान की शुरुआत सागर से, नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग,पिछड़ने वाले निकाय होंगे दण्डित
★सागर की मकरोनिया नगरपालिका स्मार्ट सिटी में शामिल
★अमावनी और हब्सिली का कचरा तीन महीने में उठेगा
★ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण किया नगरीय विकास एवम आवास  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

#गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ो


11 जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था. इसके बाद उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेंदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. बीच में दो बार चौहान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर पॉजिटिव आई थी. चेतन चौहान दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गन्दगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान की शुरुआत सागर से, नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग,पिछड़ने वाले निकाय होंगे दण्डित ★सागर की मकरोनिया नगरपालिका स्मार्ट सिटी में शामिल ★अमावनी और हब्सिली का कचरा तीन महीने में उठेगा ★ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण किया नगरीय विकास एवम आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

गन्दगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान की शुरुआत सागर से, नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग,पिछड़ने वाले निकाय होंगे दण्डित
 
★सागर की मकरोनिया नगरपालिका स्मार्ट सिटी में शामिल 
★अमावनी और हब्सिली का कचरा तीन महीने में उठेगा

★ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण किया नगरीय विकास एवम आवास  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

★शपथ आज से एमपी में गन्दगी छोड़ो अभियान की शुरुआत 

@ विनोद आर्य

सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़) । प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह  ने आज मध्यप्रदेश में गन्दगी भारत छोड़ो-गन्दगी मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान की सागर से शुरुआत  करते हुए कहा कि इस अभियान का संकल्प  पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने लिया है। यहां आज से शुरुआत सागर से हो रही है। नगरीय निकायों की इसमे रैंकिंग होगी। जिनका परफार्मेंस  बढ़िया होगा उनको मुख्यमंत्री पुरस्कृत ककरेंगे  वही जिन निकायों का कमजोर परफार्मेंस  होगा उन निकायों के अधिकारी दंडित होंगे। वही आगामी तीन वर्षों में गन्दगी के ढेर किसी शहर में नही दिखेंगे।  कचरे के  निष्पादन को लेकर हरेक निकायों में व्यवस्था होगी। इस दिशा में सरकार काम कर रही है। 

इस मौके पर केंद्र-,राज्य  सरकार की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण किया। बुन्देलखण्ड अंचल का यह  पहला  प्लांट करीब 70 करोड़ की लागत से निर्मित  हुआ है। इस प्लांट में दस नगरीय निकायों के कचरे  का  निष्पादन किया जाएगा।

इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन , नगरीय निकाय आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, पूर्व महापौर अभय दरे , संभागायुक्त जे के जैन,कलेक्टर दीपक सिंह  और , निगमायुक्त आर पी अहिरवार ,स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह मौजूद थे। लोकार्पण के पहले मसवासी ग्राम में स्थापित  एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण के पहले पूरे प्लांट का निरीक्षण किया और कार्यप्रणाली को देखा।

उन्होंने कहा कि  स्वच्छता से जीवन मे  सुख शांति आती है । वही स्वस्थ्य जीवनके लिए जरूरी है। इसीलिए पीएम और सीएम ने   लगातार प्रयास अपनी सरकार में किये थे। यही कारण रहा कि देश के स्वच्छ शहरों  में इंदौर और भोपाल पहले  और दूसरे स्थान पर आए। 
उन्होंने बताया कि  प्रदेश में  अधिकांश शहरों में  में सीवर सिस्टम  का काम चल रहा है। प्रदेश में गन्दगी समस्या है। सन 2015 में निर्णय लिया गया।  16 स्थानों पर स्वीकृति दी। बीच का समय  खराब रहा । इनमे सालिड वेस्टन मैनेजमेंट प्लांट  9 पूर्ण हो गए।  कुछ महीनों की सरकार में यह काम पिछड़ गया। लेकिन  अब यह चुनोती है। कई नगरीय निकायों में समस्या बनी है।  उन्होंने कहा कि विभाग इसको लेकर  कार्ययोजना बना रहे है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर तैयार हो रही है।आने वाले तीन सालो में  किसी भी शहर में कचरे का ढेर नही मिलेगा। सभी जगह कचरे के निष्पादन का काम होगा। ताकि गन्दगी से मुक्ति मिले। गन्दगी मध्यप्रदेश छोड़ो अभियान का एक कैलेंडर बना है । उसके अनुरूप सभी कार्य करे। 
 उन्होंने कोरोना संक्रमण के सागर में नियंत्रण को लेकर कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के सराहना की और  सबसे अच्छा काम के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मास्क लगाना और सोसल डिस्टेंस  पालन करना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 
अमावनी-हब्सिली का कचरा उठेगा, मकरोनिया नगर पालिका में होगी स्मार्ट

नगरीय विकास मंत्री नेसागर में दो स्थानों अमावनी और हब्सिली में जमा कचरे और परेशानियों पर उन्होंने मंच से निर्देश दिए कि कम्पनी पहले तीन महीनों के अंदर यहां का कचरा निष्पादित करेगी और  परेशानियों से  मुक्त  करेगी। इस प्लांट के स्थापना में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया जी का योगदान है। लगातार समन्वय के साथ काम किया। में मस्वाहि गांव वालों को आश्वत करता हूँ  उनको परेशानी नही होगी। कम्पनी से कहा कि कचरा खुले में नही आएगा।  यह  लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। वही स्थानीय लोगो को  रोजगार मिलेगा । उन्होंने कहा  में मकरोनिया  नगर पालिका को स्मार्ट सिटी के कार्यो से जोड़ रहा हूँ। ताकि बेहतर उपनगर बन सके। साथ ही सम्भागीय मुख्यालय  सागर  एक आईडियल शहर बने । इसके लिए कार्ययोजना  तैयार की जा रही है। विधायक शेलेन्द्र जैन के साथ चर्चा हुई है। । सागर के विकास के लिए फंड की कमी आड़े नही आएगी। 

एक बढ़ी योजना ने मूर्त्त रूप लिया: राजबहादुर सिंह , सांसद
 
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि  यह प्लांट एक बढ़ी योजना है जो मूर्त  रूप ले रही है। पूरा क्षेत्र की नगरीय निकायों के कचरे का निष्पादन होगा।  पूरे प्लांट को बेहतर तरीके से मूर्तरूप दिया गया है। इससे  गन्दगी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने  अमावनी और हब्सिली के कचरे का हटाने और नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे है गांववासियों को मुक्त कराने का अनुरोध मन्त्री से किया। 

कचरे से बिजली बने:विधायक शेलेन्द्र जैन

विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि यह प्लांट गन्दगी से मुक्ति का जरिया बनेगा। मेरा सुझाव है कि  इसके से कचरे से बिजली बनाने का काम शुरू हो।  हालांकि उतनी अधिक मात्रा में कचरा
नही है। यदि संभाग स्तर पर कलेक्शन हो तो कचरे से बिजली का उत्पादन सम्भव है। उन्होंने कहा कि  नई अच्छी शुरुआत , बुन्देलखण्ड के लिए गौरव की बात है। 

विधायक प्रदीप लारिया ने रखी क्षेत्रीय समस्याएं

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अपने क्षेत्र में स्थापित हो रहै प्लांट से जुडी समस्या रखी । उन्होंने कहा कि अमावनी -हब्सिली  के  पुराने कचरा घर को लेकर परेशान है। वहा के कचरे का निष्पादन कैसे होगा।  यहां पर सात आठ गांव को लेकर  भ्रांति थी। कम्पनी को ये परेशानियां दूर करना होगी। यहां के लोगो को  रोजगार के अवसर मिले। वही  मकरोनिया स्मार्ट सिटी बने इसकी बात भी रखी। मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने इनको मंच से ही पूरा किया है। 

इस मौके पर नगरीय आवास एवं विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव प्रदेश में चल है विभागीय कार्यो और नगर निगम सागर के  निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने प्लांट सम्बन्धी जानकारी दी।प्लांट को संचालित करने वाली कम्पनी रेमकी के जीएम भावेश मल्होत्रा ने आभार जताया। 
कार्यक्रम मेपूर्व विधायक नारायण कबीर पंथी,
सुखदेव मिश्रा, नरेश यादव,याकृति जड़िया,गोलू जैन, राजा साहू आदि मौजूद थे


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भय का मनोविज्ञान खतरनाक होता है, यदि लोग सावधानियां रखें तो ,कोरोना से बचाव आसान ★ कोरोना काल मे मीडिया की भूमिका विषय पर वेबिनार सम्पन्न

भय का मनोविज्ञान खतरनाक होता है,
यदि लोग सावधानियां रखें तो ,कोरोना से बचाव आसान
 ★ कोरोना काल मे मीडिया की भूमिका विषय पर वेबिनार सम्पन्न

भोपाल ।  पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर, यूनिसेफ और निओविजन सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से एक मीडिया वेबीनार का आयोजन किया गया। इसका विषय था कोरोना काल में मीडिया की भूमिका। इस वेबिनार मे प्रदेश के सभी नौ संभागों के वरिष्ठ प्रिंट मीडिया के लगभग 100 पत्रकार शामिल हुए। 
इस वेबीनार में राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो के संचालक  बसंत कुर्रे विशेष अतिथि के रुप में तथा वरिष्ठ पत्रकार, लेखक तथा राजनैतिक विश्लेषक श्री गिरिजा शंकर वेबीनार मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम मे स्वागत उद्बोधन पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के नेशनल काउंसिल सदस्य श्री मनोज द्विवेदी ने दिया तथा आभार प्रदर्शन भोपाल चैप्टर के डॉ. संजीव गुप्ता ने किया।

मीडिया लोगो के अभिमत निर्धारण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है- बसंत कुर्रे

श्री बसंत कुर्रे ने कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय बहुत ही सामान्य है किंतु लोग इनका पालन करने में कहीं लापरवाही कर जाते हैं। ऐसी स्थिति में मीडिया इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभा सकती है। जन सामान्य को संक्रमण से बचाव के इन उपायों की जानकारी पहुचाने के लिए शासन हर संभव प्रयास कर रहा है, और इसी क्रम में आज से प्रदेश में "सहयोग से सुरक्षा" अभियान का शुभारम्भ भी माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा किया गया है। श्री कुर्रे ने कहा की मीडिया लोगों के अभिमत निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
अधूरी जानकारी से ही अज्ञात भय उत्पन्न होता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

भय को विश्वास में बदलने की आवश्यकता है।कोरोना के कारण उत्पन्न भेदभाव से समाज को बचाना होगा।-गिरिजा शंकर 

वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर ने कहा की कोरोना संक्रमण का यह दौर हम सबके लिए एक नया दौर है। ऐसे में हम सबको अपनी सकारात्मक भूमिका तलाशनी होगी। इस बदले परिदृश्य में हम समाज को सही दिशा में बनाए रखने के लिए क्या योगदान दे सकते हैं, इस विषय में हम सबको अपनी अपनी जगह चिंतन और प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण न सिर्फ सामाजिक जीवन, अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से भी लोगों पर गहरा असर पड़ा है। एक पत्रकार होने के नाते हम सब की यह भूमिका होनी चाहिए कि हम लोगों में व्याप्त भय को दूर करें। हमें नैतिक ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है। हमें यह देखना होगा कि आवश्यक भय जैसे कि, संक्रमण से बचने के उपायों का पालन करना, सावधानियां अपनाना आदि तो बना रहे। लेकिन अनावश्यक भय जैसे लोगों से कोरोना के कारण भेदभाव  करने से समाज को बचाना होगा। हमें एक विश्वास का माहौल तैयार करने की जरूरत है। लोगों को यह भरोसा दिलाना होगा कि यह दौर जल्द ही गुजर जाएगा। भयावहता का जो वातावरण है उसे तेजी से सामान्य करने की दिशा में कार्य करना होगा। कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। भय को विश्वास में बदलने की आवश्यकता है। हम सभी के लिए यह एक नया अनुभव है, इसलिए इसकी कोई स्थाई चिकित्सा भी नहीं है। दिशानिर्देश भी बार-बार बदल रहे हैं। हम सबको स्वयं जानकारी रखते हुए, सही और प्रामाणिक जानकारी देना जरूरी हो जाता है। अधूरी जानकारी से ही अज्ञात भय उत्पन्न होता है। भय का मनोविज्ञान खतरनाक होता है। हमें चाहिए कि हम तकनीकी शब्दावली के बदले बोलचाल के आसान शब्दों का प्रयोग करें। कोरोना काल में जब  हमारे लोकाचार स्थगित हो चुके हैं, ऐसे समय में लोगों तक मीडिया की ही पहुंच है। लोग पत्रकारों पर विश्वास करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि सही और प्रमाणिक जानकारी हमें पत्रकारों से मिल सकेगी। इसलिए हमें स्वयं जानकारी रखते हुए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर:उत्साह और गरिमा के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस,  "सहयोग से सुरक्षा" अभियान की शुरूआत


नैतिक पत्रकारिता करें।
कोरोना पीड़ितों के साथी बनें पत्रकार।  
हर शब्द मायने रखता है-पुष्पेंद्रपाल सिंह

वेबीनार के शुभारंभ में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष एवं रोजगार और निर्माण पत्र के प्रधान संपादक श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने कोरोना के दौरान मीडिया कर्मियों की भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने फेक न्यूज़ और अफवाहों से बचते हुये तथ्यपरक नैतिक पत्रकारिता के मूल्यों को अपनाने पर ज़ोर दिया। उन्होने कोरोना रिपोर्टिंग के दौरान शब्दों के चयन मे बरती जाने वाली सावधानियों को उदाहरण सहित समझाया।उन्होने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि कोई भी भेदभाव और लांछन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भेदभाव और लांछन का कोई भी प्रकरण सामने आने पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करेंगे और पीड़ितों के मित्र बनकर सामने आयेंगे। यूनिसेफ सलाहकार श्री आशीष चौबे ने कोरोना आधारित भेदभाव और लांछन विषय पर सत्र लिया।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए सभी विभाग सक्रियता से अपनी भूमिका निभायें: मुख्यमंत्री श्री चौहान

यूनिसेफ मध्य प्रदेश के विकास के लिए संचार विशेषज्ञ श्री संजय सिंह ने अपने प्रस्तुतीकरण में प्रदेश शासन द्वारा कोरोना के विषय में आमजन को जागरूक बनाने के लिए चलाए गए सहयोग से सुरक्षा अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा आज स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शुरू किए गए इस अभियान मे शासन के समस्त विभाग सहभागी हैं। अभियान मे सम्माज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। शासकीय अमले के अलावा चुने हुये जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, कलाकार, धर्मगुरु आदि भी अभियान से जोड़े जा रहे हैं। यह सामाजिक सहभागिता का अभियान है जिसका नेतृत्व पूरा समाज करेगा।G
 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive