बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

धोखाधड़ी कर 8 लाख का लोन निकालने वाले आरोपी की जमानत खारिज

धोखाधड़ी कर 8 लाख का लोन निकालने वाले आरोपी की जमानत खारिज

सागर। न्यायालय-न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वीणा खलखो,गढाकोटा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी सुरेंद्र प्यासी पिता अनुरुद्ध प्यासी निवासी ग्राम बम्होरी गराय गढ़ाकोटा जिला सागर का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया।  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटैल, गढाकोटा ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी देवेंद्र निवासी ग्राम उदयपुरा थाना गढ़ाकोटा में रहता है जिसका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बाजार गढ़ाकोटा मैं है। वर्ष 2018 में फरियादी को पैसे की आवश्यकता थी तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गढ़ाकोटा गया।   वहीं पर फरियादी को पहले से परिचित सुरेंद्र  प्यासी ग्राम बम्होरी गराय गढ़ाकोटा मिला उससे फरियादी ने बताया कि वह जमीन को बैंक में बंधक रखकर क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है। सुरेंद्र ने बताया कि वह बैंक का काम करता हैं, तुम्हारा क्रेडिट कार्ड बनवा दूंगा और उस पर लोन राशि भी स्वीकृत करवा दूंगा। मेरी बैंक मैनेजर शिवप्रसाद गौनेकर से अच्छी पहचान है। फरियादी सुरेंद्र की बातों में आ गया।  सुरेंद्र ने फरियादी से फोटो और जमीन के कागजात मांगे जो फरियादी ने तुरंत दे दिए और कई कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए और कहां कि मैं तुम्हारा जल्दी से क्रेडिट कार्ड बनवा दूंगा और उस पर लोन भी दिलवा दूंगा।  फरियादी को बैंक मैनेजर शिवप्रसाद गौनेकर से भी मिलवाया उन्होंने कहा कागजात सुरेंद्र को दे दो तुम्हारा काम हो जाएगा।  सुरेंद्र आज कल में काम हो जाएगा  ऐसा कहता रहा। 1 साल निकल गई और फसल आ गई तो फरियादी को पैसों की जरूरत नहीं पड़ी।  फिर दिनांक 8 फरवरी 2020 को फरियादी को सिविल न्यायालय में आयोजित लोक अदालत से नोटिस आया कि उसके ऊपर ₹800000 का कर्ज है उसे बैंक में जमा करो। फरियादी हैरान हो गया और उसने बैंक मैनेजर को बताया तो मैनेजर मैं कहा तुम्हारा पैसा सुरेंद्र प्यासी के से वापस करवा दूंगा तुम परेशान मत हो। सुरेंद्र से भी मिला तो उसने भी पैसा वापस करने की बात कही पर उन्होंने ना तो उपरोक्त रकम मुझे दी और ना ही बैंक में जमा की। फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना गढाकोटा में दर्ज करायी। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी को गिरिफतार किया गया। आरोपी के द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी सुरेंद्र का जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 बहला फुसला कर ले जाकर गलत काम करने वाले ,आरोपी की जमानत खारिज  

सागर। न्यायालय- श्रीमान हेमन्त कुमार अग्रवाल प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी घनश्याम पिता सेमचन्द्र आदिवासी उम्र 27 वर्ष निवासी देहरी तहसील बीना जिला सागर का जमानत का आवेदन  निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक/वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्याम सुन्दर गुप्ता, बीना जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने थाना आागासौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरियादिया का पति करीब 11 साल पहले फौत हो गये। उसकी बेटी (अभियोक्त्री) जो कि नाबालिग है, दिनांक 15.08.2020 के शांम करीब 04 बजे उसे बिना बताये कही चली गयीं। शांम तक घर वापस नही आयी तो फरियादिया ने सभी जगह गांव में जाकर पता किया और रिस्तेदारी में पता किया जो नही मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला के भगा ले गया। उक्त घटना का प्रकरण थाना आगासौद पुलिस ने पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस कार्यवाही के दौरान लडकी (अभियोक्त्री) को बरामद किया और पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी घनश्याम आदिवासी ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपी घनश्याम आदिवासी को गिरिफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी द्वारा  जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी घनश्याम आदिवासी का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

अबैध शराब रखने वाले आरोपी की जमानत खारिज

सागर। न्यायालय- श्रीमान रविन्द्र कुमार धुर्वे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी प्रदीप मिश्रा निवासी सुभाष वार्ड, देवरी जिला सागर का जमानत का आवेदन  निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज नायक, देवरी जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।

 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना देवरी द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के पास से 50 बल्क लीटर से अधिक मदिरा(शराब) पाई गई।  पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा लाइसेंस ना होना बतलाया शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी द्वारा  जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी  प्रदीप मिश्रा का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।



Share:

सागर: एडम कमांडेंट मुनीश गुप्ता की आसाम पोस्टिंग

सागर: एडम कमांडेंट मुनीश गुप्ता की  आसाम पोस्टिंग


सागर।एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता की आसाम में पोस्टिंग हुई है। उन्होंने पिछले तीन साल  से अधिक वर्षों स्टेशन हेडक्वार्टर की सफ़लतापूर्वक  कमान संभाली है। 

इस मौके पर Adm कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता को GE SAUGOR श्री अमित परमार और उनके TEAM ने GE sagour के कार्यालय में विदाई दी गई। 
 कर्नल मुनीश गुप्ता तीन साल से अधिक समय तक एडम कमांडेंट रहे। उन्होंने एड्म कमांडेंट के रूप में उत्कृष्ट काम किया है और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य किये। 
उन्होंने सागर और उसके बाहर सेवानिवृत्त सेना के लोगों का कल्याण सम्बन्धी कामो में बेहद संजीदगी से कार्य किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

इस मौके पर  जीई अमित परमार ने अपने विदाई भाषण में कर्नल मुनीश गुप्ता द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। 
कर्नल गुप्ता ने CEO RAJEEV कुमार के साथ सदर बाज़ार में COVID को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब वह ASSAM की पोस्टिंग पर जा रहे हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगर निगम कमिश्नर ने किया राजघाट का निरीक्षण,दिए निर्देश

नगर निगम कमिश्नर ने किया राजघाट का निरीक्षण,दिए निर्देश

सागर।  निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार ने उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, श्री विजय दुब,े श्री रामाधार तिवारी के साथ राजघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम राजघाट पर पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि, समस्त लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राजघाट के कुल जलभराव के पश्चात अन्य गांवों में सतर्कता रखने के निर्देश जारी किए। निगम आयुक्त श्री अहिरवार ने शुद्ध पेयजल सप्लाई हेतु पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन मिलाने के भी निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

 बीड़ी अस्पताल का किया निरीक्षण

 निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार ने कोरोना केयर सेंटर बीड़ी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद डाक्टरों को निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर की साफ-सफाई एवं गुणवत्ता युक्त भोजन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए मनोरंजन हेतु पर्याप्त मात्रा में मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

संजय ड्राइव का निरीक्षण

नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारियों के साथ संजय ड्राइवर रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। श्री अहिरवार ने बताया कि सागर को जोड़ने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसलिए इसका रखरखाव अच्छे से हो एवं रोड पर कहीं भी जलभराव की स्थिति ना बने ऐसे प्रयास किए जावे। उन्होंने संजय ड्राइव की पुल पर रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए। 
Share:

सागर : सुनार नदी में व्यक्ति के डूबे युवक का शव मिला

सागर : सुनार नदी में व्यक्ति के डूबे युवक का शव मिला


सागर । सागर जिले तहसील रहली अंतर्गत सुनार नदी में गत दिवस शंकर पिता थान सिंह निवासी ग्राम सहजपुरी नदी में डूब गए थे। रेस्क्यू करके उनका  शव बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलने पर  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। 

कलेक्टर श्री सिंह ने  घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा पानी में डूबे व्यक्ति का शव आज ग्राम मोहदरा तहसील रहली में रेस्क्यू के दौरान प्राप्त हुआ। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम किया गया। 
Share:

खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला

खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला



टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक
दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमे ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। इस मामले में हत्या और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।  पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है।एसपी प्रशांत खरे सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

खरगापुर के वार्ड नंबरआठ में विटनरी विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी धर्मदास सोनी अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार की सुबह जब दूध वाला  आया उसने  आवाज लगाई। जब देर तक  दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो वहां मौजूद लोगों के दिल दहल गए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


घर मे   धर्मदास सोनी, उनकी  पत्नी पूजा सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी, पोता सानिध्य सोनी के शव फंदे से झूलते मिले।  मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में लटका मिला। इनमे शव के पैर जमीन से छूते हुए मिलने से मामला सन्दिग्ध लग रहा है। हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।पूरे मामले का पता   पीएम रिपोर्ट के बाद ही  चलेगा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------




Share:

MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

MP: स्वाथ्य मन्त्री डॉ प्रभुराम चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव


भोपाल। (तीनबत्ती न्यूज़ )।शिवराज सिंह सरकार के एक और  मन्त्री कोरोना पाजिटिव निकले है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 
एमपी में सीएम शिवराज सिंह और उनके मन्त्रिमण्डल के अरविंद भदौरिया, गोपाल भार्गव, डॉ मोहन यादव  सहित आधादर्जन मन्त्री संक्रमित हो चुके है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव निकले कोरोना पॉजिटिव

पढ़े : सागर: कोविड हॉस्पिटल में  खून की उल्टियां हुई मरीज को, पड़ा रहा फर्श पर ,हुई मौत , जांच के आदेश



मन्त्री का ट्वीट

मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive