बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादले

MP: राज्य वन सेवा के अधिकारियों के तबादले



भोपाल। वन विभाग ने राज्य वन सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

















---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना संकमित मतदाता पोस्टल मत पत्र से कर सकेंगे मतदान ★ सुरखी में एक पोलिंग पर 1030 से अधिक मतदाता नही होंगे, 297 मतदान केंद्र बने

सागर: 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना संकमित मतदाता पोस्टल मत पत्र से  कर सकेंगे मतदान

★ सुरखी में  एक पोलिंग पर 1030 से अधिक मतदाता नही होंगे, 297 मतदान केंद्र बने

सागर ।  80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना संकमित मतदाता पोस्टल मत पत्र के माध्यम से कर सकेंगे मतदान उक्त गाईड लाईन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने मंगलवार को आयोजित मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा, श्री आषीष जोषी, श्री रामेष्वर नामदेव, श्री मूरत सिंह, श्री चन्द्र कुमार जैन, श्री सुरेन्द्र सुहाने उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी समय में होने वाले उप चुनाव हेतु सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देषानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1030 मतदाता से अधिक नही होना चाहिये। जिसके परिपेक्ष में सहायक मतदान केन्द्र 35 और स्थापित किये जा रहे है। जिनकों मिलाकर कुल 297 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याषी डोर-टू-डोर प्रचार करने के लिये 5 से अधिक व्यक्ति शामिल नही होंगे। इसी प्रकार रोड शो एवं रैली में 5 वाहन से अधिक शालि नही होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक मतगणना कक्ष में 7 टेबिल से अधिक नही लगाई जायेगी और उप चुनाव में लगने वाली आचार सहिता केवल सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिये लागू होगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सागर जिला में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (समस्त) से जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 35-बीना, 36-खुरई, 38-देवरी, 39-रहली, 40-नरयावली एवं 42- बण्डा में 1500 से अधिक मतदाताओं के मतदान केन्द्र नहीं होने से इन विधानसभाओं में युक्तियुक्तकरण कार्यवाही नहीं की गई है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


विधानसभा क्षेत्र 41-सागर में 1500 से अधिक मतदाता वाले 02 मतदान केन्द्र है जिसमें युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र 41-सागर में 245 में मतदान केन्द्र है, युक्तियुक्तकरण के उपरांत विधानसभा क्षेत्र 41-सागर में 247 मतदान हो जावेगें। विधानसभा क्षेत्र 37- सुरखी में उप निर्वाचन होने से विधानसभा क्षेत्र 37- सुरखी के मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 1030 रखी गई । जिसमें कोविड-19 के सुरक्षा मापदण्डों का पालन कराया जायेगा।
 सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे सभी विधानसभाओं में मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ की नियुक्त अवश्य करें एवं इसकी सूची इस कार्यालय को उपलब्ध कराना का कष्ट करें । आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में नॉन स्टेर्ण्ड ईपिक एम 0 पी 0 सीरिज को बदले जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिन मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र एम ० पी ० सीरिज के हैं, वे मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति सहित प्रारूप-8 में अपने रंगीन फोटो एवं जन्म तिथि के प्रमाण सहित अपना आवेदन बी 0 एल 0 ओ 0 अथवा इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। ऐसे आवेदन पत्रों के रंगीन परिचय पत्र आयोग द्वारा निःशुल्क बनाये जा रहे है। इसमें सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। आयोग के निर्देशानुसार जिनके परिचय पत्र में ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो है उसे भी बदले जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में आवेदक परिचय पत्र की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं जन्म तिथि के प्रमाण सहित आवेदन पत्र प्रारूप-8 में प्रस्तुत करें। इसमें सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न


सागर।  स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्दीपक सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक हुई।
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार प्रोजेक्टस की विषयवार जानकारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से ली। जिसके अंर्तगत लाखा बंजारा झील एवं एलीवेटेड कारीडोर, नगर निगम स्टेडियम एवं खेल परिसर मैदान में बनने वाले इंटीग्रेटेड स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, तीनो न्यू बस स्टैण्ड निर्माण एवं पुराने बस स्टैण्ड पर रेवेन्यू मॉडल, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स हेतु जमीन का सीमांकन, डेरी विस्थापन, सिटी मोबिलिटी प्लान अंर्तगत सिटी बस प्रोजेक्ट आदि पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 साथ ही सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत स्मार्ट टॉइलेट्स जैसी अन्य विशेष कार्ययोजना बनाने एवं जल्द ही शहर में उसके कार्यान्वयन हेतु निर्देशित किया।
उक्त बैठक में निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, ईई श्री पूरनलाल अहिरवार, जेएओ हर्ष केशरवानी, ओएम आरती जारोलिया, असिस्टेंट इंजी राजबाबू सिंह, असिस्टेंट इंजी पुष्पेन्द्र द्विवेदी, सब इंजी कौशलेद्र तोमर, सब इंजी गुलशन देशमुख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अमृत योजनांतर्गत निर्माणाधीन कार्यों में देरी से विधायक शेलेन्द्र जैन नाराज

अमृत योजनांतर्गत  निर्माणाधीन  कार्यों में देरी से  विधायक  शेलेन्द्र जैन नाराज


सागर।   सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने अमृत योजना अंतर्गत संजय ड्राइव तिली रोड पर बन रहे पार्क पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। पार्क में बन रहे स्वीमिंग पूल, रेस्तरा, साईकिलिंग ट्रेक, अनुभूति पार्क आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया साथ ही कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिक निगम आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर बचे हुए कार्य को पूरा करने की डेडलाइन जारी करने हेतु आग्रह किया। इसके बाद निगमायुक्त आर पी अहिरवार निगम अमले के साथ पहुचे और जरूरी निर्देश दिए। 

सागर: 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की मौत -


विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि, यह पार्क सागर नगर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इस पार्क में लोगों के स्वस्थ एवं मनोरंजन की अनेक व्यवस्था की जा रही है, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए    7 किमी. लंबे साईकल ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है। स्वीमिंग पूल का निर्माण लोगों के मनोरंजन एवं स्वीमिंग हेतु मुख्य है।    

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत -

निगमायुक्त ने अमृत योजना अंतर्गत   पार्क का निरीक्षण किया

उधर नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने अमृत योजना अंतर्गत संजय ड्राइव स्थित छोटे तालाब के पास 3 एकड़ में बनाये जा रहे शहर का सबसे सुंदर एवं भव्य पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पार्क में किये जा रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण कर पार्क में विभिन्न स्थानों में हरीघास लगाने, व्यवस्थित तरीके से क्यारी का निर्माण करने, पार्क के अंदर तालाब किनारे पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होने पार्क में दिव्यांगों एवं बच्चों के लिये अलग से बनाये जा रहे अनुभूति पार्क में दिव्यांगों के लिये ब्रेनलिपि, रेनबो गार्डन एवं सेंटेंड गार्डन तैयार करने के निर्देश दिये। सेंटेंड गार्डन में सुंगधित फूलों को लगाने के लिये पौध रोपण करने एवं बाऊण्ड्री के पास आने जाने के लिये सड़क निर्माण करने, दिव्यांगों को अनुभूति पार्क में पैदल चलने के लिये ट्रेक बनाने एवं घास लगाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने कहा कि पार्क में साईकिलिंग के लिये ट्रेक के पास ही जिम हेतु आवश्यक उपकरण लगाये जाय। स्वीमिंगपूल के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे एवं सहायक यंत्री रमेश चैधरी को निर्देश दिये कि पार्क का कार्य तेजी से पूर्ण किया जाय। साईकिलिंग ट्रेक का निर्माण पूर्ण किया जाय इसके साथ ही जो भी आवश्यक कार्य है,उनको शीघ्रता से पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री रमेश चैधरी, संजय तिवारी, उपयंत्री महादेव सोनी, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी, फायर प्रभारी श्री सईद उद्दीन कुरैशी सहित एजिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP : ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना संक्रमण से निधन

MP : ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना संक्रमण से निधन


भोपाल। राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना के उपचार के दौरान निधन हो गया है। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। 
ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की पत्नी और बेटी अगस्त के तीसरे हफ़्ते में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद जांच करवाने पर विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करीब तीन सप्ताह पहले उन्हें इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विधायक की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मेदांता में भर्ती करवाया गया था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

ग़ौरतलब है कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कांग्रेस के अब विधायको की संख्य 88 हो गई है। आनेवाले दिनों में अब 28 सीटो पर उपचुनाव होंगे।  लोकप्रिय विधायक दांगी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की मौत

सागर: 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 14 डिस्चार्ज, सागर के दो और दमोह के एक व्यक्ति की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना  संक्रमण का कहर सितम्बर के महीने में  तेजी से बढ़ा है।  बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार आज विभिन्न लेबो से आज 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वही 14 मरीज डिस्चार्ज हुए। आज सागर के दो और दमोह जिले के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत -


 उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1683 हो गई। वही मृतको की संख्या 86 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 970 है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive