बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

...सुरखी के स्वाभिमान को चोट पहुचाई : पारुल साहू, पूर्व विधायक

...सुरखी के स्वाभिमान को चोट पहुचाई : पारुल साहू, पूर्व विधायक

सागर ।  सुरखी क्षेत्र की पूर्व विधायक पारुल साहू का आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले पारुल साहू ने तीनबत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अगुआई में यहां उपस्थित कांग्रेसजनों ने गाजे- बाजे और जोरदार नारेबाजी के साथ उनकी भव्य अगवानी की। कार्यक्रम के बाद उन्होंने काफिले के साथ भगवान गंज चौराहा पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश के पहले पारुल साहू ने सीढ़ियों पर अपना माथा टेक कर पार्टी के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया।
                  पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और राष्ट्रीय नेताओं के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सर्वप्रथम संपूर्ण कांग्रेस परिवार की ओर से उनका पुष्पमाला और तिरंगा दुशाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान यहां उपस्थित प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे अमित रामजी दुबे वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक बुंदेलसिंह बुंदेला शौकत अली शरद पुरोहित विजय साहू पप्पू गुप्ता सिंटू कटारे राजाराम सरवैया दीनदयाल तिवारी आदि ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर पारुल साहू का स्वागत किया।

 पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि ने कांग्रेस परिवार और सुरखी के जनता के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनमत और लोकतंत्र को बेचकर सुरखी में जिस तरह से अहंकार और डर का बोलबाला हो रहा है, उसे समाप्त करने का मैंने बीड़ा उठाया है।  कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सुरखी की जनता की ताकत के बल पर एक बार फिर वहां लोकतंत्र और जनमत का परचम लहराएगा।आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....

भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -

इस अवसर पर प्रमुख रूप से  शारदा खटीक किरणलता सोनी चंद्रप्रभा दुबे सुरेंद्र सुहाने अखिलेश केसरवानी रिंकू केशरवानी संजय मोंटी यादव प्रदीप धामेचा रशीद लाइन कल्लू पटेल हनीफ ठेकेदार फिरदोस कुरेशी  लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल ताहिर खान शुभम उपाध्याय महेश जाटव अतुल नेमा साजिद राइन नरेश वाल्मीकि अभिषेक पाठक वीरेंद्र राजे अजय अहिरवार नरेंद्र मिश्रा नीरज मुखारया गुरजीतसिंह अहलूवालिया ओंकार साहू जमुना प्रसाद सोनी गुड़िया खान राहुल चौबे वसीम खान सत्यम चतुर्वेदी हेमराज रजक अनिल सोनी विनोद यादव कैलाश बड़ौन्या राजा सेन जतिन चौकसे गुरमीत सिंह इल्ले  लखन यादव  अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर अंकित जैन अक्षय दुबे दुलीचंद सकवार पप्पू अहिरवार अशोक चौधरी कैलाश अहिरवार नितिन पचौरी सन्ना भाई जान गुड्डा डायमंड अजीत कुर्मी एजाज राय राकेश राय निखिल चौक से रितेश रोहित आदित्य चौधरी भूरे खटीक रईस मोनू खान समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने सुर्खी उपचुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया।
                  
                    
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल कांग्रेस का महासदस्यता अभियान जारी

सेवादल कांग्रेस का महासदस्यता अभियान जारी



सागर। कां ग्रेस सेवादल के महासदस्यता अभियान के तीसरे दिन आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पं रामजी दुबे के मुख्यआतिथ्य मे अयोध्या वस्ती काकागंज वाड॔ मे सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्य वनाये गये कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी विजय साहू राजाराम सरवैया  द्वारका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल ,राजा सेन राजेश यादव रामगोपाल यादव गोविंद (निशांत) फहीम अंसारी चंद्रभान अहिरवार पुष्पा रैकवार मीरा अहिरवार गीता सुधा रामरानी प्रेमरानी पार्वती फूलरानी कमला श्यामबाई सावित्री सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में सदस्य वनाये गये ।कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा आयोजित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....
भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -
 
Share:

तीन लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित होगी गौ विश्रामालय की वाऊन्ड्री निर्माण , हुआ भूमिपूजन

तीन लाख रुपये की विधायक निधि से  निर्मित होगी  गौ विश्रामालय की वाऊन्ड्री निर्माण , हुआ भूमिपूजन 

सागर ।  सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने गौ सेवा संघ के मोती नगर थाने के पीछे स्थित परिसर गौ विश्रामालय की वाऊन्ड्री वॉल निर्माण हेतू भूमीपूजन किया । कार्यकम में विशिष्ट अतिथि केन्ट उपाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष
प्रभूदयाल पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के पूर्व महापौर अभय दरे ने की। मुख्य अतिथि बद्री प्रसाद जैन वरिष्ठ समाजसेवी
उपस्थित रहे। 

श्री अभय दरे ने गौ सेवा संघ के लगातार संघर्ष के बाद अब सहयोग एवं विकास की चर्चा की एवं कहा कि वर्ष में कम से कम दो बार विकास के कार्यकम इस परिसर में होना चाहिये। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि आज इस पुण्य धरा में मैं एवं मेरी
विधयक निधि धन्य हो गई जो कि गौ सेवा के इस पुण्य कार्य में लगी। आगे उन्होने कहा कि हर वर्ष मेरी विधायक निधी कि आहुति गौ सेवा
के पुण्य महायज्ञ में रहेगी।
 सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजकश्री बद्री प्रसाद जैन ने कहा कि इस गौ सेवा परिसर को आदर्श गौ शाला के रूप में विकसित किया जाना चाहिये। जिसमें नगर के सभी नागरिको को सहयोग करना चाहिये। गौसेवा संघ के सरक्षक लालचंद्र घोषी ने महात्मा रामचंद्र वीरजी महाराज के गौ रक्षा आंदोलन के दौरान 166 दिन के अनसन एवं आचार्य स्वामी श्री धर्मेन्द्र जी महाराज के संघर्ष की गाथा बताई।

गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लोकनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष कमल पहवा, सचिव रूपकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद घोषी, सहसचिव जगदेव सिंह ठाकुर, कार्यकारणी सदस्य प्रभात मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता, अनिल अवस्थी, अपनत्व सेवा समिति के अध्यक्ष पं. राम शर्मा, शिवसेना प्रमुख पप्पु तिवारी, नरेन्द्र चौवे, जगन्नाथ गुरैया, रितेश मिश्रा, दीपक भंडारी, रणछोड़ी, सुरेश सोनी, अनिल रजक, आकाश ठाकुर,कमलकांत अग्रवाल, राजकुमार यादव, अनिल पाण्डे, डॉ.जयंत दुबे, पं. स्याम सुदंर मिश्रा, संघ के जिला प्रचारक राजेश जी, जिला कार्य वाहक सतीश जी, समित अन्य गणमान्य नागरिक एवं गौ सेवक मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने किया एवं आभार संतोष
सोनी मारूति ने किया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा.... भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का

फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....

भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का

सागर। उपचुनावों में भगवान राम और गाय चुनावी मुद्दा बनने लगे है। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू का गाय के उपर लिखकर वोट मांगने का मामला सामने आया । तो दूसरा मामला सागर जिले के सुरखी विधानसभा का है। 

यहां परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के एक समर्थक का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे समर्थक एक महिला को एक कैलेंडर भेंट कर रहा है। समर्थक कहता है कि अब  राजपूत जी फूल में आ गए है। फूल पर वोट देना है। एक वोट से एक ईंट मंदिर निर्माण में लगेगी। और पुण्य भी मिलेगा ।

राम के नाम पर वोट मांगते हुए देखे... वायरल वीडियो


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
21 सितंबर से 27 सितंबर तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल
@ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडे -

यहां बता दे  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में हाल ही में  तेरह दिनों तक  रामशिला पूजन यात्राएं निकाली  थी। ये यात्राये गांवों गांवों घूमी भी।इसके अलावा क्षेत्र में राशन के साथ भारी संख्या में भगवान के कैलेंडर भी बांटे गए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

21 सितंबर से 27 सितंबर तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल @ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडे

21 सितंबर से 27 सितंबर तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल

 @ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडे

मित्रों नमस्कार आज हम 21 सितंबर से 27 सितंबर तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल के संबंध में चर्चा करेंगे ।

सबसे पहले इस सप्ताह के व्रत एवं त्योहार के बारे में हम आप को बताएंगे ।इस सप्ताह दिनांक 27 को एकादशी का व्रत है । इस सप्ताह के प्रमुख दिवसों में25 तारीख को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है तथा दिनांक 27 को विश्व पर्यटन दिवस है। 
सर्वार्थ सिद्धि योग एक ऐसा योग  है जिस में किए गए कार्यों की सफलता की संभावना ज्यादा रहती है। दिनांक 26 को 10:30 रात से 27 की प्रातः काल तक यह योग है। इसी प्रकार भद्रा के समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। इस सप्ताह में दिनांक 21 के सूर्योदय से 7:13 दिन तक भद्रा है ।इसके अलावा दिनांक 23 को 12:51 रात से तारीख 24 के 12:04 रात्रि तक भद्रा का समय है ।इसी प्रकार दिनांक 27 को 9:13 से 9:05 रात तक का समय भी भद्रा का समय है।
अब अब हम इस सप्ताह के विभिन्न राशियों के भविष्य फल के बारे में चर्चा करते हैं।
 
मेष राशि का फल

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है ।सप्ताह में 21  के दोपहर के बाद से एवं 22 तथा 23 तारीख अच्छी नहीं है। शारीरिक कष्ट की संभावना है  । 24 एवं 25 तारीख ठीक है ।26 एवं 27 तारीख अच्छी है। धन कमाने के लिए ज्यादा परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी। पत्नी को कष्ट से मुक्ति मिलेगी। मंगलवार के दिन मंगल की शांति के लिए जाप करें तथा बजरंगबली जी का दर्शन करें।

वृष राशि का राशिफल-

21 ,22 एवं 23 को आपके पत्नी को कष्ट हो सकता है। 24 एवं 25 तारीख भी अच्छी नहीं है ।26 और 27 तारीख आपके लिए सामान्य है । अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो शादी में बाधाएं आ सकती हैं।  अतः शादी करने या नए प्रेम प्रसंगों की तरफ से सावधान रहें। धन संबंधी कार्यों में सफलता का योग है ।शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मिथुन राशि के जातकों का राशिफल-

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह खर्चे का समय है। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय सामान्य है । छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा ।उनका पढ़ाई में मन लगेगा एवं  कंसंट्रेशन बढ़ेगा ।पत्नी का पति से एवं पति का पत्नी से संबंध बहुत अच्छा रहेगा ।पत्नी के कष्ट दूर होने का समय आ गया है ।आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है। 21 22 एवं 23 तारीख  ठीक नहीं है ।24 एवं 25 तारीख  उत्तम है ।26 एवं 27 तारीख आपके लिए खराब है ।इस दिन वाहन चलाने में आपको सावधानी रखना चाहिए। संकट से बचने के लिए राहु एवं केतु का जाप करें तथा कुए के कछुए को लाई  खिलावे।

कर्क राशि के जातकों का राशिफल-

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं है । 21 तारीख के दोपहर तक का समय ठीक है। 22 23 24 25 तारीख ठीक नहीं है। 26 एवं 27 तारीख ठीक है ।कर्क राशि के जातकों का जनता से अच्छा संबंध रहेगा । विद्यार्थियों का पढ़ने में कम मन लगेगा। उनका कंसंट्रेशन बहुत कमजोर हो जाएगा। भाग्य सामान्य तौर पर साथ नहीं देगा । आय से व्यय ज्यादा रहेगा। आपके लिए मंगल का जाप आवश्यक है तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनका दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें।

सिंह राशि के जातकों का राशिफल-

सिंह राशि के जातकों का यह सप्ताह ठीक-ठाक है। 21 तारीख के दोपहर के बाद से 22 एवं 23 तारीख सामान्य है। इसी प्रकार 24 एवं 25 तारीख भी सामान्य है ।26 तथा 27 तारीख खराब है। प्रशासन पर आप की पकड़ रहेगी । अगर कोई काम आपके लंबित हैं तो किसी बुरे व्यक्ति के संगत से  हो जाएंगे ।पैसा आएगा परंतु उसी प्रकार खर्च भी हो जाएगा ।शत्रुओं की अधिकता रहेगी । दुर्घटना की भी संभावना है।  सूर्य देव को प्रातः काल जल अर्पण करें।

कन्या राशि के जातकों का राशिफल-

कन्या राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23  तारीख  सामान्य है । 24 एवं 25 तारीख अति उत्तम है। सभी लंबित कार्यों को 24 एवं 25 तारीख को हल करवाने का कष्ट करें। जनता से आपका बहुत बढ़िया संबंध रहेगा । बच्चों की पढ़ाई में बाधा का योग है । भाग्य साथ नहीं देगा।काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का राशिफल-

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य है ।21 की दोपहर के बाद से 22 एवं 23 को धन आने की संभावना नहीं है। 24 मई 25 को आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। 26 एवं 27 आपके लिए उत्तम है। आपकी माता जी को कष्ट हो सकता है शत्रुओं में वृद्धि संभव है । प्रशासन से सामान्य सहयोग मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधान रहें ।घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

वृश्चिक राशि का राशिफल-

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आय में वृद्धि होगी। भाग्य बहुत ज्यादा साथ नहीं देगा।  ।विद्यार्थियों के इस सप्ताह में अगर टेस्ट होता है तो नंबर  कम आएंगे।  पत्नी को पीड़ा हो सकती है। चीटियों को दाना दें।

धनु राशि का राशिफल-

धनु राशि के जातकों का 21 22 एवं 23 तारीख ठीक नहीं है ।24 एवं 25 तारीख उत्तम है ।26 एवं 27 तारीख भी ठीक हैं ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।अगर आप अविवाहित हैं तो आपके शादी का योग बन सकता है। कार्यालय में आपका सम्मान रहेगा। बड़े वाहनों से खतरा है। आपका जनता से संबंध ठीक नहीं रहेगा। जो लोग चंद्र राशि कुंडली से राशिफल देखते हैं उनके लिए साढ़ेसाती चल रही है । कृपया वे सावधान रहें भगवान शनि का जप करवाएं तथा भगवान शिव  से प्रार्थना करें।

मकर राशि का राशिफल-

मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के  प्रारंभिक दिन अच्छे हैं। 21 22 एवं 23तारीख ठीक है। 24 और 25 को आपके बिगड़े काम नहीं बन पाएंगे। परंतु 26 और 27 को अगर आप प्रयास करेंगे यह बिगड़े काम बन सकते हैं। ।इस सप्ताह आपको खर्चे का योग है ।परंतु यह सभी खर्चे अच्छे कार्यों के लिए होंगे । आपका स्वयं का स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा। बच्चों से भी कम मदद मिलेगी ।परंतु इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिलेगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह ठीक-ठाक है। गाय को रोटी खिलाएं।

कुंभ राशि का राशिफल-

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आय का योग है परंतु उसी प्रकार खर्चे भी होंगे। स्त्रियों को परेशानी हो सकती है। छोटे-मोटे एक्सीडेंट संभव हैं। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए ठीक है। चंद्र राशि से कुंडली देखने वाले साढ़ेसाती से सावधान रहें और उसके लिए आवश्यक उपाय करें। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का दीपक बनाकर जलाएं तथा पीपल की सात परिक्रमा करें।

मीन राशि के जातकों का राशिफल-

मीन राशि के जातकों के लिए सप्ताह अच्छा है। 21 22 एवं 23 तारीख सामान्य है ।24 एवं 25 तारीख अति उत्तम है । इस राशि के जातकों में जो ठेकेदारी का काम करते हैं वे अपने बिल पास कराने के लिए 24 में 25 तारीख का उपयोग करें ।26 एवं 27 तारीख सामान्य है। जो जातक नौकरी करते हैं उनका अपने अधिकारियों से इस सप्ताह बहुत अच्छा संबंध रहेगा ।स्वास्थ्य भी उनका उत्तम रहेगा। पत्नी से संबंध अच्छे रहेंगे परंतु पत्नी से बात करने में सावधानी बरतें।

जय मां शारदा।
यूट्यूब पर वीडियो देखें तथा सब्सक्राइब करें।


★ ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डे,  बैंक कॉलोनी  मकरोनिया ,सागर।
Share:

जिला सीहोर में नवीन जिला अभियोजन कार्यालय का किया उद्घाटन

 जिला सीहोर में नवीन जिला अभियोजन कार्यालय का किया उद्घाटन


भोपाल। जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि   जिला सीहोर के नवीन जिला अभियोजन कार्यालय का उद्घाटन समारोह अयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि श्री पुरूषोत्तम शर्मा पुलिस महानिदेशक / संचालक लोक अभियोजन  के कर कमलो द्वारा नवीन भवन, ई-लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल एवं विटनेस हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।  श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेश / संचालक लोक अभियोजन म.प्र . ने नवीन भवन का उद्घघाटन करते हुए जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री निर्मला सिंह चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि म.प्र. अभियोजन को अपनी महिला डीपीओ पर गर्व है कि उन्‍होनें अपने कुशल नेतृत्‍व और अथक प्रयासो से सीहोर में एक मॉडल के रूप में अभियोजन कार्यालय स्‍थापित किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 संचालक  श्री पुरूषोत्तसम शर्मा द्वारा जिला सीहोर के अभियोजन अधिकारियो की प्रशंसा करते हुए  कहा गया कि म.प्र. के समस्त अभियोजन कर्यालयों हेतु सीहोर के मॉडल को स्‍थापित करने का प्रयास किया जायेगा तथा साथ ही उन्‍होने म.प्र.  के समस्त डीडीपी/डीपीओ को सीहोर अभियोजन की तरह स्थानीय प्रशासन से आपसी समन्वय स्‍थापित कर पद की गरिमा को बनाये रखने हेतु उचित बैठक व्यवस्था बनाने हेतु प्रयासत रहने का आह्वान किया एवं साथ ही श्री शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान बचाव हेतु  अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा नित्य  योग और व्‍यायाम  करने पर जोर दिया। श्री शर्मा के द्वारा माननीय विधायक महोदय एवं जिला सीहोर के स्थानीय प्रशासन जिला कलेक्टर एवं एडिशनल कलेक्टर, डीएफओ सीहोर का अभियोजन की यथासंभव सहायता हेतु आभार व्‍यक्‍त किया।
इस अवसर पर उपस्थित  माननयी विधायक श्री सुरेश राय एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चौहान महोदय द्वारा सीहोर अभियोजन के अभूतपूर्व कार्य की प्रशांसा करते हुए कहा कि न्‍याय व्‍यवस्‍था अभियोजन सबसे महत्‍वपूर्ण कडी के रूप में स्‍थापित है सशक्‍त अभियोजन से ही अपराध मुक्‍त समाज की की कल्‍पना की जा सकती है। हम सभी भविष्‍य में अभियोजन हेतु यथा सम्‍भव सहायकता प्रदान करने लिये तत्‍पर रहेगें। विधायक महोदय ने जिले में कानून व न्याय व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु सीहोर पुलिस एवं अभियोजन की प्रशंसा की और आगामी भविष्य में कानून व्यवस्‍था  को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु शुभाशीष प्रदान किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: न्यायालयो की फुल टाइम वर्किंग, आदेश जारी -


उद्घाटन समारोह सुश्री निर्मला सिंह चौधरी, डीपीओ सीहोर की अधयक्षता में सम्पनन हुआ। माननीय विधायक श्री सुदेश राय, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव, जिला वन अधिकारी जिला सीहोर, सी. एस. पी. जिला सीहोर, अभियोजन संघ के अध्य्क्ष श्री जे. एस. तोमर, डीपीओ खंडवा उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थि‍त रहे तथा इस  पावन अवसर पर समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण जिला सीहोर उपस्थित रहे। 
क्रार्यक्रम के अंत में सुश्री निर्मला सिंह चौधरी, डीपीओ सीहोर द्वारा सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया गया था माननीय संचालक श्री शर्मा को उनके द्वारा अभियोजन विभाग को उतरोत्‍तर नई दिशा प्रदान करने तथा समस्‍त अधिकारियो एवं कर्मचारियो को एक परिवार के रूप में सहयोग प्रदान करने के लिये सादर धन्‍यवाद दिया।  
जिला सीहोर में नवीन अभियोजन कार्यालय निर्मित होने तथा उद्घाटन किये जाने के अवसर पर जिला भोपाल के उपसंचालक श्री के.के. सक्‍सेना, डीपीओ श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय, अति. डीपीओ श्री राजेन्‍द्र सिंह भदौरिया , श्री टी.पी. गौतम , जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी समेत सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो सीहोर अभियोजन परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं  दी ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive