बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: आज 44 नए मरीज मिले, 7 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, एक मरीज को मौत ★ रोटरी क्लब ने दिए पल्स ऑक्सीमीटर, रेस्पायरोमीटर, प्रोटीन पाउडर और एन-95 मास्क ★ बीएमसी के सारी वार्ड में 422, आईसीयू में 8 बेड खाली

सागर: आज 44 नए मरीज मिले, 7 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, एक मरीज को मौत

★ रोटरी क्लब ने दिए पल्स ऑक्सीमीटर, रेस्पायरोमीटर, प्रोटीन पाउडर और एन-95 मास्क 

★ बीएमसी के सारी वार्ड में 422, आईसीयू में 8 बेड खाली

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज बुधवार  को फिर  44  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 44  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 7 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। वही सागर के अंकुर कालोनी निवासी एक बुजुर्ग मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 2156 बढ़कर  हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1126  है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के एक मरीज की मौत हुई। 


बीएमसी के सारी वार्ड में 422, आईसीयू में 8 बेड खाली

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मंगलवार सुबह कोविड-19 समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि, जनसाधारण की सुविधा के दृष्टिगत जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ख़ाली एवं भरे बैड की जानकारी पब्लिक डोमेन में जारी करना आवश्यक है। जानकारी साझा करने से जरूरतमंदों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेग. । कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कोविड अस्पतालों में ख़ाली एवं भरे बैड की जानकारी अब दैनिक रूप से जारी की जाएगी।आज मंगलवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के समस्त डीसीएच, डीसीएचसी तथा कोविड केयर सेंटर में सारी वॉर्ड में 422 एचडीयू वार्ड में 40 तथा आईसीयू वार्ड में कुल 8 बेड ख़ाली हैं।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अतिथि, विद्वान शिक्षकों के साथ शीघ्र ही न्याय होगा , उनके नियमतिकरण और अन्य मुद्दों को लेकर कमेटी बनाई :उच्च शिक्षा मन्त्री मोहन यादव -


रोटेरियन एक बार फिर आये आगे
इस बार बीएमसी के एचडीयू वार्ड में भर्ती मरीज़ों को मिलेगी पल्स ऑक्सीमीटर, रेस्पायरोमीटर, प्रोटीन पाउडर और एन-95 मास्क की किट

रोटरी क्लब सागर फिनिक्स ने कमिश्नर श्री जेके जैन की पहल पर कोविड-19 को समाप्त करने के लिए एक महीना पहले इक मुहिम चालू की थी। रोटरी क्लब सागर  ने इनीशिएटिव लेते हुए इस मुहिम में शहर के कई संस्थानों को भी जोड़ा। जनभागीदारी से प्रथम चरण में 180 इंजेक्शन गरीबों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए गए और पिछले 1 महीने में साझा किये गए डाटा के अनुसार क़रीब 15 से 20 मरीजों को इसका लाभ मिला। जिसने 15 मरीजों की जान भी बचाई।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कांग्रेस को एक बार फिर से जिता कर सुरखी के माथे पर लगे कलंक को साफ करें :पारुल साहू -

अब द्वितीय चरण में रोटरी क्लब द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर, रेस्पायरोमीटर, प्रोटीन पाउडर और एन-95 मास्क की एक किट तैयार की गई है। क्लब द्वारा 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 रेस्पायरोमीटर, 50 प्रोटीन पाउडर के डब्बे  एवं 50 एन-95 मास्क एचडीयू के सभी मरीजों को उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ साथ टीम की 5 महिला सदस्यों द्वारा इन मरीजों की काउंसलिंग भी की जाएगी। काउंसलिंग के द्वारा मरीज़ों की छोटी- छोटी परेशानियों को हल किया जाएगा साथ ही उनके हतोत्साहित होने पर उनका हौसला बनाए रखने का कार्य किया जाएगा।
 क्लब के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक जैन , शयांक सराफ,प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मुकेश साहू वर्तमान अध्यक्ष नमन समैया, निश्चल समैया ,राज़ जैन डॉ राहुल जैन आदि सदस्यों ने  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर पटेल, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया की उपस्थिति में पल्स ऑक्सीमीटर, रेस्पायरोमीटर, प्रोटीन पाउडर और एन-95 मास्क की किट प्रदान की। यह पूरा सामान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपा गया है।उक्त जानकारी रोटरी क्लब सागर के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन श्री मुकेश साहू के द्वारा दी गई।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

तहसीलदारों/ नायब तहसीलदारो के तबादले


तहसीलदारों/ नायब तहसीलदारो के तबादले


भोपाल। राजस्व विभाग ने तहसीलदार और नायब तहसील दारो के तबादला आदेश जारी किए है। 














---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

लोक अभियोजन अधिकारियों को दिया गया सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार का प्रशिक्षण


लोक अभियोजन अधिकारियों को दिया गया सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार का प्रशिक्षण




सागर। मध्य प्रदेश लोक अभिजोजन विभाग के मीडिया सेल हेतु प्रशिक्षण ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया ।जिसमें म.प्र. अभियोजन के सभी संभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक मीडिया सेल प्रभारीगण, कुल 150 अधिकारी सम्मिलित हुए । श्री पुरुषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन, मध्य प्रदेश द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया । प्रशिक्षण शिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं परिचय मो. अकरम शेख म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक NDPS एक्‍ट/डीपीओ इंदौर द्वारा किया गया। श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन मध्य प्रदेश ने मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण में व्याख्यान दिया।
अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. पीड़ित व्‍यक्ति के प्रति अति संवेदनशील हैं तथा उन्‍हें सरल, सुलभ एवं त्‍वरित न्‍याय दिलाने हेतु कटिबद्ध हैं। इसी तारतम्‍य में आज म.प्र. लोक अभियोजन के सभी संभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक मीडिया सेल प्रभारीगण को प्रशिक्षित करने के उद्देश्‍य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। 
श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र ने अपने उद्बोधन में सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में किसी व्‍यक्ति के विचारों, कार्यों, समाचार इत्‍यादि का प्रचार-प्रसार करने का सोशल मीडिया एक बहुत ही सशक्‍त माध्‍यम है तथा इसका प्रभाव प्रत्‍येक व्‍यक्ति पर पड़ता है। सोशल मीडिया की इसी उपयोगिता को समझते हुए हमें अभियोजन विभाग के द्वारा किए गए कार्यों का उचित प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्‍यम से करना है। उन्‍होंने यह भी कहा कि आज लगभग हर व्‍यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रिय है इसलिए हमें हमारे कार्यों को सभी तक पहुंचाना है और जागरूक करना है जिससे कि हर वह व्‍यक्ति जिसके साथ अन्‍याय हुआ है उसको सुलभ, सरल एवं समय पर न्‍याय मिल सके। इसी उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन म. प्र के द्वारा अपने व्याख्यान में सोशल मीडिया के महत्‍व को समझाया गया। उन्‍होंने सभी प्रतिभागी अधिकारियों को विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म जैसे ट्वीटर, फेसबुक, व्‍हाट्सअप आदि पर विभाग के कार्यों संबंधी जानकारी एवं समाचारों को प्रचारित एवं प्रसारित किए जाने के संबंध में प्रशिक्षित किया। उन्‍होंने मुख्य रूप से ट्विटर और फेसबुक का उपयोग करने के संबंध में विस्तार से बताया, कि ट्विटर पर ट्वीट कैसे किया जाता है, लाइक कैसे किया जाता है, रिट्वीट कैसे किया जाता है, किसी व्यक्ति को ट्विटर पर फॉलो कैसे करते हैं आदि। इसी तरह फेसबुक पर कुछ पोस्ट कैसे करते है, लाइक कैसे किया जाता है, कमेंट कैसे किया जाता है, शेयर कैसे करते हैं आदि उपयोग के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती तिवारी द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रश्‍नों के उत्‍तर देकर समाधान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में श्रीमती तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍ही के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल का महासदस्यता अभियान जारी


सेवादल का महासदस्यता अभियान जारी



सागर। कांग्रेस सेवादल के महासदस्यता अभियान के तहत आज रविशंकर वाड॔ में जाकर जानकी ऊमरे के निवास पर सेवादल के पूव॔ अध्यक्ष श्याम सराफ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पप्पू गुप्ता के मुख्यआतिथ्य मे सेवादल संयोजक विजय साहू द्वारका चौधरी की विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्य क्रम में करीब 17 महिलाओं के सदस्यता फाम॔ भरे गए इस अवसर पर मुकुल शर्मा कु अदिति दुबे श्रीमतिसरस्वती कुशवाहा श्रीमति प्रियंका खरे श्रीमति कल्पना भारद्वाज श्रीमति मधुबाला कोरी कु आयुषी दुबे सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाया काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा आयोजित कियाजा रहा है ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

शासकीय विभागों में रिक्त पद भरने के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान लगभग 25 हजार पदों पर होगी भर्ती


शासकीय विभागों में रिक्त पद भरने के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह, राजस्व, लोक निर्माण, जेल, शिक्षा और अन्य विभागों में रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। शिक्षकों के लगभग 15 हजार और अन्य विभागों के 10 हजार पद मिलाकर लगभग 25 हजार पदों के लिए भर्ती अनुमानित है।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनकल्याणकारी कार्यों के सुचारू संचालन के लिए विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कार्यवाही पूर्ण की जाए। इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही संपादित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए।
भर्ती में नियम प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक नियमों और प्रक्रियाओं के पालन का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया पूरी की जाए। एक अनुमान के अनुसार करीब 10 हजार पदों के लिए पीईबी द्वारा आगामी महीनों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन पदों में गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के 3272 पद, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 863 पद, गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद, कौशल संचालनालय में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में शीघ्र लेखक, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सांख्यिकी अधिकारी और भृत्य, चौकीदार, वार्ड बाय, क्लीनर, वाटरमेन कुक जैसे पदों की भर्ती की जाएगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर:  अब आमजन को होगी अस्पतालों के खाली और भरे बैड की जानकारी 

परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी जारी
बैठक में बताया गया कि प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसम्बर 2020 में प्रस्तावित है। । वर्तमान में पीईबी की ओर से तकनीकी शिक्षा संचालनालय, पशुपालन विभाग और कृषि विभाग की विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी भी की जा रही है। ये परीक्षाएं अकादमिक सत्र के अनुसार अक्टूबर और नवम्बर 2020 में प्रस्तावित हैं। इन पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। सिर्फ शिक्षकों के लिए ही 6.57 लाख आवेदन-पत्र इस वर्ष प्राप्त हुए हैं। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

संबल योजना : मंत्री गोपाल भार्गव ने बांटे 8 करोड़ के चैक

 
संबल योजना : 
मंत्री  गोपाल भार्गव ने बांटे 8 करोड़  के चैक 

सागर। संबल योजना के हितग्राहियों को पात्रता अनुसार लाभ देने के लिए गरीब कल्याण योजना सप्ताह के अंतर्गत आज गढ़ाकोटा के शादी घर में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या परिवार लॉक डाउन के कारण जो परेशानी झेल चुका है उसकी हर संभव मदद की जावेगी। रहली विकासखण्ड में दुग्ध उत्पादन से जुडे परिवारों के लिए उन्होंने एक नई सौगात की घोषणा करते हुए कहा कि यहां तीन बल्क मिल्क चिलिंग युनिट (बीएमसी) स्थापित किये जाने के लिए 2 करोड़ रूप्ये की घोषणा करते हैं। ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कांग्रेस को एक बार फिर से जिता कर सुरखी के माथे पर लगे कलंक को साफ करें :पारुल साहू 


उन्होंने कहा कि महिलायें आत्म निर्भर हों इसके लिए शासन समूहों के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है। समूहों के लिए पांच करोड़ दो लाख रूप्ये की राशि प्रदाय की जा रही है जिसके माध्यम से स्व. सहायता समूह की महिलायें अपने परिवार के आर्थिक उन्नयन में मुख्य भूमिका अदा कर सकेंगी। इस अवसर पर समूह से जुडे वे परिवार जो दुग्ध उत्पादन कर अपना घर चलाते हैं उनके पशुओं के लिए मनरेगा के अंतर्गत पशु शेड निर्माण के 700 कार्यादेश भी जारी किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले, जनपद अध्यक्ष श्री संजय दुबे, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मनोज तिवारी,  पूर्व अध्यक्ष लघुवनोपज संघ श्री महेश कोरी, अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेन्द्र पटैल, जिला परियेजना प्रबंधक एसआरएलएम श्री हरीश दुबे उपस्थित रहे ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive