तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर: न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका लगाकर आरोपी की जमानत कराने वाले के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश

सागर: न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका लगाकर आरोपी की जमानत कराने वाले के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश

 
सागर। न्यायालय- सुश्री स्वाति बजाज, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर के न्यायालय ने कूटरचित ऋण पुस्तिका लगाकर जमानत कराने वाले आरोपी मनीष अहिरवार पिता नाथूराम उर्फ नरेन्द्र अहिरवार उम्र 48 वर्ष, निवासी गोपालगंज जिला सागर के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।

सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती अंजली नायक ने बताया कि प्रकरण क्रमांक 832/20 राज्य विरूद्ध अंकित दक्ष में जमानतदार मनीष अहिरवार के द्वारा भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका क्रमांक एल बी 939636 के माध्यम से जमानत प्रस्तुत की गयी थी। न्यायालय द्वारा उक्त ऋण पुस्तिका की जांच तहसीलदार कार्यालय से कराये जाने पर उक्त ऋण पुस्तिका तहसीलदार, केसली के कार्यालय से जारी नही होने से कूटरचित पाई गयी। जमानतदार मनीष अहिरवार के द्वारा न्यायालय के साथ छल करके बेईमानीपूर्वक कूटरचित ऋण पुस्तिका को असली के रूप में उपयोग किया गया है तथा छल कारित किया है। आरोपी जमानतदार मनीष पिता नाथूराम अहिरवार का कृत्य धारा 420,467,468,471 भादवि के तहत दंडनीय अपराध है। माननीय न्यायालय द्वारा थाना गोपालगंज को निर्देशित किया कि उक्त जमानतदार मनीष अहिरवार के विरूद्ध उक्त धारा के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करें और न्यायालय को अवगत कराये।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"किट्टू ने 6000 मीटर की ऊंचाई से दिया नारा -"नर नारी किन्नर एक समान

"किट्टू ने 6000 मीटर की ऊंचाई से दिया नारा -"नर नारी किन्नर एक समान


कहते है अपनी पहचान अपने काम के द्वारा ही बनाई जाती है इसी का एक उदाहरण है मध्यप्रदेश की ट्रांसजेंडर (किन्नर)सौरव किट्टू टांक। सौरव किट्टू टांक ने कुछ ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसको जानकर करोड़ों लोग प्रेरित होंगे, किट्टू भारत की पहली ट्रांसजेंडर बन गई है जिन्होंने 6000 मीटर की वर्जिन पीक तक पहुंची है। 
किट्टू इसके साथ ही भारत की पहली ट्रांसजेंडर(किन्नर) है जिन्होंने आईएमएफ (इंडियन मांउटेनिंग फेडरेशन) द्वारा परमिट माउंटेन एक्सपीडिशन में हिस्सा लिया है। यह वर्जिन पीक स्पिती वेली मै है, जहां का औसतन तापमान -15°c होता है। आपको बता दे की किट्टू इस एक्सपीडिशन में अपनी कोच और गुरु मध्यप्रदेश की पहली महिला एवरेस्ट मेघा परमार के साथ गई थी इसके साथ ही बिग स्टेप एडवेंचर कंपनी के संस्थापक और माउंटेनियर शोबित शर्मा  भी इस एक्सपीडिशन में शामिल थे, शोभित ने माउंटेनियरिंग में कदम रखते ही ऑस्ट्रेलिया माउंट कोजियास्को को फतह किया था। 
२ अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन किट्टू ने इस माउंटेन पीक को फतह किया, इसके साथ ही ५ अक्टूबर को ग्रह राज्य मंत्री (खेल मंत्री) किरण रिजिजू ने किट्टू से मुलाकात कर उनको बधाई  के साथ साथ उनका सम्मान भी किया। 
आपको बता दे की यह वर्जिन पीक खतरों से भरी पड़ी है यह कभी भी बर्फ की बारिश होना आम बात है साथ ही यह ठंडी हवाओं के साथ साथ सूरज की तपिश किसी को भी झलनी कर सकती है ऐसे  खतरनाक मौसम में भी इस पीक को फतह करना आपने आप में सराहनीय  है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

ऐसी परिस्थितियों से लड़ने के लिए ही किट्टू पिछले ६ महीनों से मेघा परमार और एस के प्रसाद के  साथ ट्रेंनिग कर रही है, वह हर दिन सुबह १० किलोमीटर दौड़ती है, इसके बाद वो योग के माध्यम से अपने शरीर को माउंटेन कि परेशानियों को झेलने लायक बनती है। 
उनकी ट्रेंनिग और डायट का ख्याल उनकी गुरु मेघा परमार द्वारा रखा जाता है। 
सौरव किट्टू टांक ने यह पीक फतह करते ही एक संदेश दिया या यूं कहे की एक मांग की है... उनका कहना है कि किसी भी स्कूल कॉलेज या प्रसाशनिक संस्था में लड़का लड़की और ट्रांसजेंडर का अलग अलग टॉयलेट होना चाहिए। वो आगे कहती है कि यह लड़ाई बस टॉयलेट की नहीं है बल्कि यह ट्रांसजेंडर के सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने पीक पर पहुंचते ही नारा दिया "नर नारी किन्नर एक समान"।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"गाँधी जयंती पर डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में किया जैनधर्म का प्रतिनिधित्व देश-विदेश में गूँजी प्राकृत भाषा की जिनवाणी स्तुति"

"गाँधी जयंती पर डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में किया जैनधर्म का प्रतिनिधित्व देश-विदेश में गूँजी प्राकृत भाषा की जिनवाणी स्तुति"


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वीं जन्म जयंती पर "गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति" तीस जनवरी मार्ग नई दिल्ली में "सर्वधर्म प्रार्थना" एवं "भक्ति संगीत" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए । 
"सर्वधर्म प्रार्थना" में "जैन प्रार्थना" के अंतर्गत संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री प्रणम्य सागर जी मुनिराज द्वारा सर्वप्राचीन प्राकृत भाषा में रचित "जिणवाणी थुदि" का जैन प्रतिनिधि डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव, दिल्ली द्वारा सस्वर पाठ किया गया। देश-विदेश में दूरदर्शन एवं यूट्यूब से 3.30 pm से 5.00 pm तक हुआ "सर्वधर्म प्रार्थना" का सीधा प्रसारण। सर्वधर्म प्रार्थना के अंतर्गत "विश्व शांति" की भावना से "जैन प्रार्थना" में गुरुजी द्वारा "णमोकार महामंत्र" का पाठ एवं डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा प्रस्तुत प्राकृत भाषा की "जिनवाणी स्तुति" की गूँज दूरदर्शन के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंची।
भगवान महावीर के अहिंसा और अनेकान्त के संदेश को गुरुजी द्वारा प्रकट किया गया और डॉ. इन्दु ने कहा कि श्री जिनवाणी जगत् का कल्याण करने वाली है। तीर्थंकरों की दिव्य ध्वनि जिनवाणी को जो पढ़ता है, सुनता है और मति में धारण करता है वह अनन्त ज्ञान और अनंत सुख को धारण करके शाश्वत मोक्षपद को प्राप्त करता है।" 
ज्ञातव्य है कि विगत कई वर्षों से भारत में आयोजित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव" जैन धर्म" का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। गुरुओं और माता-पिता के आशीर्वाद से, आप अपने विशेष कार्यों के लिए कई विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकीं हैं। आप निरंतर जैनदर्शन, जीवनमूल्य, प्राकृत, संस्कृत,हिन्दी भाषा और शाकाहार के प्रचार-प्रसार में पूर्णत: समर्पित रहतीं हैं। 
"सर्वधर्म प्रार्थना सभा" के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी धर्म के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया तथा सभी की कुशलता की कामना व्यक्त की। धर्म गुरुओं ने भी प्रधानमंत्री जी की सकुशलता की भावना को अभिव्यक्त करते हुए उनका अभिवादन किया। "गाँधी जयंती" पर संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव मनोरमा जी द्वारा खादी का अंगवस्त्र भेंट करके सभी धर्म प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी, गाँधी जी की पोती तारा गाँधी जी एवं विभिन्न देशों के राजदूतों ने गाँधी जी को पुष्प अर्पित करके नमन किया। 
गाँधी स्मृति दर्शन समिति के निदेशक दीपंकर श्री ज्ञान के कुशल नेतृत्त्व में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन राजदीप जी ने किया। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बापू को भावपूर्ण नमन किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



"अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस" पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश का वह संदेश भी पढ़ा गया जिसमें उन्होंने लिखा था कि " हम उन मूल्यों की रक्षा के लिए प्रयत्नशील रहें जिनके लिए महात्मा गाँधी जिए और वो है सबकी गरिमा और सबके लिए बराबर संरक्षण का संवर्द्धन तथा समुदायों का शांति से मिलजुल कर रहना।
इस कार्यक्रम में "मुझमें है महात्मा" इस पर आधारित एक विशेष वृत्तचित्र का प्रसारण किया गया जिसमें देश के सभी वर्ग के लोगों ने "बापू के संदेशों को, अपने जीवन में प्रयोग के माध्यम से समझाया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के "अहिंसामय जीवन" एवं "जियो और जीने दो" "शाकाहार:उत्तम आहार" के संदेश को दूरदर्शन के माध्यम से पूरे देश में लाखों लोगों ने सुना। 
 गाँधी जयंती पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" के अंतर्गत जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी, बहाई, यहूदी,मुस्लिम,सिक्ख, हिन्दु सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने बापू को नमन करते हुए "विश्व शांति" की भावना से प्रार्थनाएं कीं। तत्पश्चात भक्ति संगीत में सुविख्यात गायक पद्मश्री पंडित मधुप मुद्गल जी द्वारा गाँधी जी के प्रिय भजनों को प्रस्तुत किया गया। सभी वाद्ययंत्र कलाकारों के साथ अनुरोध जैन दिल्ली ने भी अपने वाद्ययंत्र से बेहतरीन प्रस्तुति दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम बहुत सादगी पूर्वक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। भारत का प्रत्येक नागरिक यदि मन में करुणा की भावना धारण करते हुए अहिंसामय जीवन जीने का संकल्प ले तो बापू की जन्म जयंती पर, ये उन्हें सच्ची भावांजलि होगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जीतने के बाद लौटकर ना आने वालों को सबक जरूर सिखाएः- गोविंद सिंह राजपूत #सुरखी_उपचुनाव


जीतने के बाद लौटकर ना आने वालों को सबक जरूर सिखाएः- गोविंद सिंह राजपूत

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। बुंदेलखंड मे एक कहावत है, कि गणेश जी के लिए चौक पूरा और मैदरे जी आन विराजे, यही हाल कांग्रेस ने किया है। जनता ने वोट दिए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने के लिए और दिल्ली के फरमान पर कुर्सी पर बैठा दिया कमलनाथ को कांग्रेस ने जनता के साथ मे धोका किया है। वोट आपका और फैसला दिल्ली में बैठे लोग करें ये विल्कुल नही चलेगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान एक आम सभा में कही। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी  छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूत -

#सुरखी_उपचुनाव


मंत्री श्री राजपूत ने आगे कहा कि घर का मुखिया अगर सबको साथ लेकर न चले तो घर टूट जाता हैं। कांग्रेस ने ऐसे ही व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जो विकास की बात सुनते ही नही थे। इसलिए आपसी खीचातान में टूटकर विखर गई है। अब कोई कांग्रेस के साथ रहने को भी तैयार नही है। कांग्रेस ने जो पाप किया है, उसका प्रतिफल तो भुगतना पडेगा। जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार बैठी है।जिनसे सावधान रहें जो नेता जीतकर जाने के बाद फिर लौटकर नही आते उन्हे सबक जरूर सिखाएं। गोविंद सिंह हर परिस्थितियों आपके साथ खडा है सुरखी के विकास में कोई कमी नही आने दी जायेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


शनिवार को मंत्री श्री राजपूत ने जमुनिया धोषी हिन्नखेरा, डुगरिया, रहली, सागोनीभाट, जोधपुर, मेढ़की, बेरखेडी गुसांई, केसलोन, चैका आदि गांवों में सधन जनसंपर्क किया। इस दौरान जैसीनगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राजू बडोनिया, हरनाम सिंह, बाबू सिंह, गेंहूरास एवं नीलेश सिंह सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मोजूद रहे।
-

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

सुरखी उप चुनाव : युवा कांग्रेस ने बेठक में बनाई भावी रणनीति

सुरखी उप चुनाव : युवा कांग्रेस ने बेठक में बनाई भावी रणनीति 

सागर ।  जिला युवा कांग्रेस के  प्रमुख पधाधिकारियों की आवश्यक बैठक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सुरखी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सर्व सम्मति के निर्णय लिए जाकर भावी रणनीति पर चर्चा  की गई।

 बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, म.प्र.युवा कांग्रेस के महासचिव/ प्रवक्ता आशीष चौबे,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस सागर विस.के कार्यकारी अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पाण्डेय,युवा कांग्रेस सुरखी विस.के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह राजपूत, अबरार सौदागर आदि ने सुरखी उप चुनाव को लेकर अपने आवश्यक सुझाव एवं विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव अभिनव सोनू चौहान, गोपाल तिवारी,संदीप चौधरी,रोहित वर्मा, बंटी कोरी, समीर मकरानी, कन्नू कोरी आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

खुरई में ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत 28 करोड़ 10 लाख के रेट्रोफिटिंग कार्य मंजूर

खुरई में ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत 28 करोड़ 10 लाख के रेट्रोफिटिंग कार्य मंजूर

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा खुरई, मालथौन विकासखंड के 29 ग्रामों में 2810.34 लाख की नलजल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।इसमें मालथौन विकासखंड के 19 ग्रामों को कुल 18 करोड़ 58 लाख एवं खुरई विकासखंड के 10 ग्रामों को 9 करोड़ 52 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। 


रेट्रोफिटिंग कार्य के लिए मालथौन को 1857.96 लाख स्वीकृत

नलजल योजनांतर्गत मालथौन के पाली रैयतवारी 54.92 लाख, कोलुआ अमरसा 91.09 लाख, झीकनी 98.79 लाख, पिथौली 70.03 लाख, उमरई 86.94 लाख, ललोई 114.80 लाख, पिठोरिया 236.50 लाख, उजनेट 92.10 लाख, पिथौली 64.64 लाख, बम्होरीहुड्डा 93.90 लाख, आसौली 75.72 लाख, सागौनी 109.14 लाख, रोड़ा 116.74 लाख, अटाटीला 112.55 लाख, ढाबरी 90.83 लाख, सेमरालोधी 84.13 लाख, मडावनपायक 88.45 लाख, डबडेरा 93.65 लाख एवं मडैयामाफी 83.04 लाख राशि के नलजल योजना के कार्य हेतु स्वीकृति मिली है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


खुरई के 10 ग्रामों में होंगे 952.38 लाख के रेट्रोफिटिंग कार्य

खुरई विकासखण्ड के ग्राम खैरा में 52.23 लाख, कौरासा 67.69 लाख, निर्तला 65.53 लाख, बागथरी पट्टी 66.62 लाख, मझेरा 66.42 लाख, नारधा 64.33 लाख, गढ़ौलाजागीर 214.68 लाख, करैयागूजर 96.28 लाख, बरोदिया नौनगिर 173.97 एवं गंभीरिया बुजुर्ग में 84.63 लाख रेट्रोफिटिंग कार्य हेतु स्वीकृत किए गए हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना स्वीकृत कराने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने आभार व्यक्त किया है। 
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राशन मित्र की आधार सीडिंग मे लापरवाही दो ग्राम पंचायत सचिव हुए निलंबित

राशन मित्र की आधार सीडिंग मे लापरवाही दो ग्राम पंचायत सचिव हुए निलंबित

सागर। जिला पंचायत सागर के सीईओ इच्छित गढ़पाले ने  जिला खाद्य नियंत्रक के प्रतिवेदन पर राशन मित्र पोर्टल पर आधार सीडिंग का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नही मिलने  जिले की बण्डा जनपद  की  बीजरी  ग्राम पंचायत और राहतगढ़ जनपद की काँचरी ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित कर दिया है। उन्हीने कहा कि 5 तारीख तक  सभी ग्राम पंचायतो  में सीडिंग पूरी नही हुई  तो कार्यवाई  की जाएगी।

जिला खाद्य नियंत्रक सागर द्वारा प्रस्तुत जनपदवार एम राशन मित्र पोर्टल, पर राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की आधार सीडिंग की प्रगति के अवलोकन करने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत बीजरी जनपद पंचायत बंडा अंतर्गत लक्ष्य 147 के विरूद्ध मात्र 26 हितग्राहियों की आधार सीडिंग की गई है, जो कि लक्ष्य का मात्र 17 प्रतिशत है। जबकि उपरोक्त कार्य हेतु विगत एक माह से नियमित रूप से जिला/जनपद पंचायत द्वारा समयावधि मे ंकार्य पूर्ण करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया गया है। उपरोक्त कार्य में लापरवाही बरतने हेतु श्री गनपत सिंह, सचिव ग्राम पंचायत बीजरी को दोषी पाया गया है। श्री गनपत का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कत्र्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना एवं उक्त महत्वपूर्ण कार्य में रूचि न लेने को प्रदर्शित करता ह।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिला खाद्य नियंत्रक सागर द्वारा प्रस्तुत जनपदवार एम राशन मित्र पोर्टल, पर राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की आधार सीडिंग की प्रगति के अवलोकन करने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत कांचरी जनपद पंचायत राहतगढ़ अंतर्गत लक्ष्य 258 के विरूद्ध मात्र 23 हितग्राहियों की आधार सीडिंग की गई है, जो कि लक्ष्य का मात्र 8 प्रतिशत है। जबकि उपरोक्त कार्य हेतु विगत एक माह से नियमित रूप से जिला/जनपद पंचायत द्वारा समयावधि मे ंकार्य पूर्ण करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया गया है। उपरोक्त कार्य में लापरवाही बरतने हेतु श्री नवल किशोर चैबे, सचिव ग्राम पंचायत कांचरी को दोषी पाया गया है। श्री चैबे का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कत्र्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना एवं उक्त महत्वपूर्ण कार्य में रूचि न लेने को प्रदर्शित करता है।
श्री इच्छित गढ़पाले, मुख्य कार्यपाालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि यदि 5 तारीख तक यदि समस्त ग्राम पंचायतों द्वारा शत प्रतिशत एम राशन मित्र पोर्टल पर राशन प्राप्त कर रहे, हितग्राहियों की आधार सीडिंग नहीं की जाती है, तो इस प्रकार की और भी कार्यवाहियां की जावेगी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी क्षेत्र में होटल, ढाबा एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर की छापामार कार्यवाही, पौने चार लाख की शराब जब्त #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी क्षेत्र में  होटल, ढाबा एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर की छापामार कार्यवाही, पौने चार लाख की शराब जब्त

#सुरखी_उपचुनाव

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी सागर श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुरखी विधानसभा निर्वाचन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राजस्व एवं आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा सुरखी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले होटल, ढाबा एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर गत दिवस शनिवार को छापामार कार्यवाही की गई।
इस हेतु गठित 05 दलों द्वारा राहतगढ़ एवं सुरखी मार्ग पर संचालित ढाबों और महुआ से बनाई जा रही कच्ची शराब के स्थलों पर की गई कार्यवाही में ग्राम रैपुरा एवं सुरखी स्थित कुचबंदिया टोला से कुल 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 3500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।
राहतगढ़ मार्ग पर संचालित ढाबों पर छापामार कार्यवाही कर सुनील ढाबा मुगरयाउ,वैष्णव ढाबा बेरखेड़ी ,रामू ढाबा बेरखेड़ी ,बालाजी ढाबा बरखेड़ी, लक्ष्य फैमिली रेस्टोरेंट ,अपना ढाबा राहतगढ़ उत्सव ढावा चितौरा, राजा ढाबा देहार पर कार्यवाही कर 153 पाव देशी मदिरा प्लेन, 57 पाव देशी मदिरा मसाला, 08 पाव विदेशी मदिरा, 09 बोतल बीयर बरामद कर कुल 19 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत कायम किये गए। जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 375000 रुपये है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*साप्ताहिक भविष्यफल:  दिनांक 5 अक्टूबर  से 11 अक्टूबर तक*

 *@ ज्योतिषाचार्य  पंडित अनिल पाण्डेय -*

कार्यवाही हेतु गठित दल में संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक, एसडीएम अमृता गर्ग, एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल, एसडीएम श्री मनोज कुमार, एसडीएम श्री आर के पटेल सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री केदार शर्मा, श्री के पी गाँधी आबकारी उपनिरीक्षक श्री रामाश्रय चतुर्वेदी, श्री डी के सिहं, श्रीमती मंजूषा सोनी ,कु रोशनी उरेती श्री शैलेन्द्र मार्को आबकारी आरक्षक श्री एस पी साकेत, श्री के पी नामदेव, श्री ओ पी बैन, श्री प्रमोद दुबे  श्री आर के मिश्रा उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साप्ताहिक भविष्यफल: दिनांक 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक @ ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक भविष्यफल:  दिनांक 5 अक्टूबर  से 11 अक्टूबर तक

@ ज्योतिषाचार्य  पंडित अनिल पाण्डेय


जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के दिवस एवं जयंतीयों के बारे में बताएंगे। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में भी बताएंगे। सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 5 अक्टूबर को गणेश चतुर्थी का व्रत है।  5 तारीख को ही विश्व आवास दिवस एवं रानी दुर्गावती की जयंती भी है । रानी दुर्गावती महाकौशल क्षेत्र की सोलहवीं शताब्दी की एक बड़ी प्रभावशाली रानी हुई हैं। जिन्होंने अकबर के सेना से  दो बार टक्कर ली तथा अकबर की सेना को पहली बार हराया भी । इनका जीवन परिचय कुछ कुछ महारानी लक्ष्मीबाई से मिलता जुलता है। 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस एवं विश्व  दृष्टि दिवस भी है । 10 तारीख को राष्ट्रीय डाक दिवस एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है।
सर्वार्थ सिद्धि योग एक ऐसा समय काल है जिसमें किए हुए कार्यों की सफल होने की संभावना बढ़ जाती है ।यह 6 अक्टूबर को सूर्योदय से 3:36 दिन तक है। 7 तारीख को सूर्योदय से रात अंत तक है। 9 तारीख को 8:09 से रात अंत तक है ।11 तारीख को सूर्योदय से 8:46 रात तक है। इस सप्ताह 11 तारीख को रवि पुष्य नक्षत्र है जिसमें जड़ी-बूटी के कार्य या विभिन्न प्रकार के मंत्रों को सिद्ध करने का कार्य किया जाता है।
भद्रा का समय खराब समय माना गया है इस समय में कोई शुभ काम नहीं किए जाते हैं ।5 को 00 बजे से 7:04 प्रातः तक, 8 तारीख को 11:30 दिन से 11:50 रात तक, 11 तारीख को 11:21 रात से 12 तारीख के 10:54 भद्रा है।
इस सप्ताह के समस्त सामान्य जानकारियां हमने दे दी हैं ।आइए मुख्य विषय साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल


मेष राशि के जातकों के लिए 5 तारीख अच्छी है । 6, 7,8, 9  10 तारीख के दोपहर के तक का समय भी ठीक है। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा चल रहा है ।  इनका प्रशासन  बहुत अच्छा रहेगा ।स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु कोई एक्सीडेंट हो सकता है ।मेष राशि के सभी जातकों को इस सप्ताह भाग्य से बहुत मदद मिलेगी ।शत्रु परास्त हो जाएंगे। पुत्र पुत्रियों से सुख मिलेगा ।कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है। परंतु जो थोड़ी बहुत कमियां है उनको दूर करने के लिए मंगल के मंत्र का जाप करें ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल


वृष राशि के जातकों के लिए 5 तारीख खराब है। 6 और 7 तारीख अति उत्तम है। वृष राशि के जातकों को अपने सभी कार्य  6 एवं 7 तारीख को कर लेने चाहिए। आठ नौ दस भी ठीक है ।10 तारीख के दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख अति उत्तम है। कुल मिलाकर वृष राशि के जातकों को अपने सभी लंबित कार्यों को 6 एवं 7 तारीख तथा 10 तारीख की दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख के बीच में करने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपको  भाग्य से मदद मिल सकती है ।कुछ ऐसे कार्य जिनके बारे में आपको कोई उम्मीद नहीं थी उनमें आप एकाएक सफल हो सकते हैं । आपकी और आपके पत्नी का स्वास्थ थोड़ा कम अच्छा रहेगा। अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपकी जनता में लोकप्रियता कम हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि आप राहु के मंत्र का जाप करें या किसी ब्राह्मण से राहु के मंत्र का जाप कराएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 5 अक्टूबर का दिन ठीक है ।परंतु 6 एवं 7 अक्टूबर का दिन ठीक नहीं है। 8 9 एवं 10 की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है ।10 की दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख भी ठीक है । अगर आपकी पत्नी या पति पूर्व से अस्वस्थ है तो उनके ठीक होने का समय आ गया है ।अब उनका स्वास्थ्य धीरे धीरे करके उत्तम हो जाएगा ।   वाहन से एवं अपने अधिकारी से सतर्क रहें ।  ये दोनों कभी भी गडबड कर सकते हैं । जनप्रतिनिधियों को जनता में  सम्मान मिलेगा । पुत्र पुत्रियों से आपको सुख मिलेगा । स्वास्थ्य के प्रति  सतर्क रहें एवं चिकित्सक से परामर्श लेते रहे । घर से निकलने के पहले माता पिता के चरण स्पर्श करके ही निकले।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए पांच एवं 7 तारीख उत्तम है । 8 9 एवं 10 खराब है ।10 की दोपहर के बाद से एवं 11 बहुत अच्छी है। जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताहअच्छा है । भाग्य सामान्य है। छात्रों का पढ़ने में मन कम लगेगा। पत्नी या पति को कष्ट होने की संभावना है । स्वास्थ्य उत्तम है। घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं । शनिवार को बंदरों को केले खिलाएं ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है ।  6 एवं 7 तारीख अति उत्तम है। 8, 9 एवं 10 के दोपहर तक धन प्राप्ति हो सकती है । 10 की दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख अच्छी नहीं है। कर्मचारियों को अपने प्रशासन से अच्छा सहयोग मिलेगा । जनता में सिंह राशि के जनप्रतिनिधियों की छवि को खराब करने का प्रयास किया जाएगा। पुत्र पुत्रियों से अत्यंत सुख मिलेगा छात्रों का पढ़ाई में बहुत मन लगेगा । शत्रु का विनाश हो सकता है। केतु के मंत्र का जाप करें या किसी अच्छे ब्राह्मण से जाप करवाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह  ठीक है । 5 तारीख कम ठीक है  6 एवं 7 तारीख अच्छी है । 8 नौ एवं दस तारीख अच्छी है । 11 तारीख भी ठीक है । शासकीय कार्य करवाने के लिए 6 , 7 , 8, 9 एवं 10 की दोपहर तक प्रयास करें  । धन प्राप्ति के लिए 10 एवं 11 का उपयोग करें । जनप्रतिनिधियों को जनता में  सम्मान मिलेगा । भाग्य के भरोसे काम नहीं होंगे। काम के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। पार्वती मां को लाल फूल  चढ़ाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 5 तारीख अत्यंत अत्यंत अच्छी है। 6 एवं  7 तारीख कम ठीक है । 8 9 एवं 10 अच्छी हैं ।10 की दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख अत्यंत अच्छी है। इस तारीख में आप अपने सभी लंबित कार्य पूर्ण कर सकते हैं । ठेकेदार भाइयों को चाहिए कि वे 10 की दोपहर और 11 तारीख को अपने सभी बिलों को पास करवाने के लिए प्रयास करें ।उनके कार्य हो जाएंगे ।जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई एकाएक बड़ा समर्थन मिलेगा । शत्रु परास्त होंगे। भाग्य सामान्य रहेगा । गुरुवार का व्रत करें तथा गुरु का जाप किसी अच्छे ब्राह्मण से करवाएं । पीली वस्तुओं का दान करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 5 तारीख ठीक नहीं है ।6 और 7 बहुत अच्छी है ।8 ,नव, एवं 10 की दोपहर तक कम ठीक है। तथा 10 की दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख अत्यंत अच्छी है। वृश्चिक राशि वालों के लिए  10 एवं 11 तारीख को भाग्य साथ देगा। पत्नी या पति को पीड़ा हो सकती है। धन की आवक होगी। भाग्य की स्थिति कम सामान्य रहेगी । काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। 5 तारीख अच्छी है। परंतु 6 और 7 कम ठीक है। 8 9 एवं 10 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 10 की दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख ठीक नहीं है । वाहन एवं बिजली के प्रति सावधान रहें । जनप्रतिनिधियों को जनता में इस सप्ताह सम्मान कम मिलेगा ।भाग्य सामान्य साथ देगा । पुत्र पुत्रियों को खूब फायदा होगा तथा उनका प्यार भी आपको खूब मिलेगा। शनिदेव की पूजा करें।
चंद्र राशि के अनुसार धनु राशि पर साढ़ेसाती चल रही है। अगर विशेष बाधा आ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती का उपाय करवाएं।

 मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपके लिए पांच छे एवं 7 तारीख अच्छी है। 8 9 एवं 10 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है ।10 की दोपहर के बाद से एवं 11 तारीख अत्यंत शुभ है ।इस सप्ताह भाग्य आपका प्रबल है। शासन में आपको सम्मान मिलेगा। बच्चों को कष्ट रहेगा। शत्रु आपको कष्ट दे सकते हैं। बंधुओं के स्नेह में कमी हो सकती है। आपको इस सप्ताह शासन से प्रतिष्ठा मिलेगी। मंगलवार को भगवान बजरंगबली के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें।
चंद्र राशि के अनुसार मकर राशि पर साढ़ेसाती चल रही है। अगर विशेष बाधा आ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।विशेषकर 6 एवं 7 तारीख विशेष अच्छी है। शासन से संबंध ठीक रखने का प्रयास करें ।जनप्रतिनिधियों का जनता में विश्वास कम होगा। वाहन दुर्घटना से आप बाल बाल बचेंगे। भाग्य सामान्य है।धन आने की संभावना है। केतु का जाप करें।
चंद्र राशि के अनुसार कुम्भ राशि पर साढ़ेसाती चल रही है। अगर विशेष बाधा आ रही हो तो किसी अच्छे ब्राह्मण से साढ़ेसाती का उपाय करवाएं।

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 5 6 एवं 7 तारीख ठीक है। 8 9 एवं 10 के दोपहर तक बहुत अच्छा है । दस की दोपहर और11 भी ठीक है। शासन एवं प्रशासन में आपका संबंध बहुत अच्छा रहेगा। धन आएगा। बंधुओं से संबंध ठीक नहीं रहेगा। रोग ठीक होंगे। जनता को जनप्रतिनिधियों पर विश्वास नहीं रहेगा ।कुऐं के कछुए को लाई खिलाए ।गणेश जी की पूजा करें।
यह साप्ताहिक राशिफल केवल एक रास्ता दिखाता है ।जिस पर चलकर आप सफलता जल्दी प्राप्त कर सकते हैं। परंतु कार्य आपको ही करना होगा ।ईश्वर उन्हीं की मदद करता है जो अपनी मदद स्वयं करते हैं।
ईश्वर आपको निरंतर सफल करें। इसी प्रार्थना के साथ आज का साप्ताहिक राशिफल यहीं समाप्त होता है
जय मां शारदा

साप्ताहिक भविष्यफल देखे यूट्यूब पर 

यूट्यूब  की लिंक 


निवेदक- ज्योतिषाचार्य   पंडित अनिल पाण्डेय,
स्टेट बैंक कॉलोनी, मकरोनिया ,सागर
Share:

फिर वो भरोसा टूटने की कहानी याद आयी.... @ ब्रजेश राजपूत ,ग्राउंड रिपोर्ट

फिर वो भरोसा टूटने की कहानी याद आयी....

@ ब्रजेश राजपूत ,ग्राउंड रिपोर्ट 

वो छह दिसंबर 1992 की दोपहर थी, सुबह से ही दफ़्तर यानिकी दैनिक जागरण के नोएडा के संपादकीय में सरगर्मी थी, हाल ही में मैंने यहां भोपाल से आकर उपसंपादक के पद पर काम करना शुरू किया था। मेन डेस्क यानिकी अखबार के पहले पन्ने में जाने वाली खबरों को जहां कांटा छांटा यानिकि संपादन और अंग्रेजी से आयी खबरों का अनुवाद किया जाता है वहां कई सारे काम करने वालों में भी था। आज अयोध्या में कारसेवा का दिन था। हमारे अखबार का मुख्य कार्यालय कानपुर में था और ये अखबार मूल रूप से उत्तरप्रदेश का था इसलिये दिल्ली से निकलने वाले अखबारों से बेहतर नेटवर्क यूपी में था। यही इस अखबार की दिल्ली में पहचान भी थी।
उस दिन हम सब बेहद तनाव में थे। टेलीपिं्रटर से लगातार कारसेवकों के अयोध्या में विवादित स्थल तक पहुंचने की खबरें आ रहीं थीं। ये भीड क्या करेगी कोई नहीं जानता था। मगर अयोध्या में तैनात पीएसी की 35 और सीआरपीएफ की 4 कंपनियों की तैनाती आश्वस्त कर रही थी कि ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे दुनिया में देश को और सरकारों को नीचा देखना पडे। मगर दोपहर होतेे होते हालात बिगडने लगे और टेलीप्रिंटर पर खबरें आने लगीं। कारसेवकों ने बैरिकेड तोडे, कारसेवक विवादित ढांचे की तरफ बढे और थोडी देर बाद ही वो विवादित ढांचा तोडा जाने लगा। उन दिनों ना तो समाचार चैनलों की ऐसी बाढ थी और ना ही मोबाइल फोन का जमाना। संवाददाता फोन और फैक्स से ही जानकारियां भेजते थे। जो दफतरों तक पहुंचती थी। दफतर में सरगर्मी बढ गयी जो हुआ उसके बारे में सोचा भी नहीं गया था। हमारे साथ काम करने वालों में कुछ खुश थे तो कुछ सदमें में थे कि हे भगवान ये क्या हो गया।
प्रबंधन ने जल्दबाजी में एक बैठक बुलायी और तय किया कि अगले दिन के अखबार से पहले भी शाम के लिये भी अखबार निकाला जाये। बस फिर क्या था हम सब अपना विशाद और सदमा भुला कर लग गये शाम के अखबार के लिये खबरें बनाने संजोने। अयोध्या में इतनी हडबडी थी कि हमारे संवाददाता मुश्किल से फोन तक पहुंच पा रहे थे और हांफते परेशान होते जो वो बोल रहे थे हम उसे कागज पर उतार रहे थे। ब्यौरा सुनते वक्त कोई प्रतिप्रश्न या ओर जानकारी लेने का सवाल ही नहीं उठता था। क्योंकि जो मिल रहा था वो कितनी मुश्किलों से आ रहा था हम जानते थे। कुछ घंटों में ही शाम का अखबार तैयार था। जिसमें ढांचे के गिरते की तस्वीरें और ब्यौरा विस्तार से लिखा गया था। नोएडा में अखबार के दफतर के बाहर हाकर्स की भारी भीड थी इस शाम के अखबार को लेकर बांटने की। ये अखबार खूब बिका। देश दुनिया की ये सबसे बडी खबर थी कि बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में सैंकडों साल पुराना विवादित ढांचा गिरा दिया गया।
अयोध्या में ढांचा गिरा मगर बीजेपी ने उंचाई पा ली ये आने वाले सालों में हम सबने देख लिया। 1984 में तब की दो सांसदों वाली बीजेपी, 1991 की दसवीं लोकसभा में 120 सांसदों वाली पार्टी थी मगर आज की सत्ररहवी लोकसभा में पार्टी के पास 303 सांसद हैं। यानिकी 28 सालों में पार्टी ने 183 सांसदों वाली मजबूत और अपने दम पर सरकार बनाने वाली पार्टी बन गयी है। ये अलग बात है कि 1992 में अयोध्या से राम रथ लेकर चलने वाले नेता अब सारे हाशिये पर हैं। लालकृश्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिहं और उमा भारती सहित 32 लोगों को बाबरी विध्वंस केस में आरोपी बनाया गया था। पार्टी में नये नेताओं मोदी और शाह की पौध आ गयी है जो पुराने नेताओं से अलग सोचती और काम करती है। पिछले दिनों जब विध्वंस केस में सीबीआई का फैसला आया तो उस जमाने के धुरंधर और मंदिर वहीं बनायेंगे का नारा लगाने वाले दिग्गज नेता जब आरोपी बनकर सीबीआई की अदालत में पेश हुये तब भी वैसा ही अप्रत्याशित परिणाम आया जैसा छह दिसंबर को मिला था। यानिकी ऐसा सोचा नहीं था कि 28 साल की लंबी जांच के बाद भी सारे आरोपी बरी हो जायेगे। खैर ये हमारी न्याय प्रणाली की कमजोरी है कि भीड तंत्र को कसने के लिये कोई कानून नहीं हैं। कोर्ट के फैसले को पढें तो ये सारे लोग अयोध्या में आयी भीड तंत्र के शिकार हुये। कोर्ट ने कहा कि विध्वंस के लिये कोई षडयंत्र नहीं हुआ और इन नेताओं में अधिकतर ढांचे को बचाना चाहते थे। मगर अंत भला तो सब भला मगर इन आरोपियों में से जिनमें से अधिकतर बेहद उम्रदराज हैं ओर जिन्होंने 28 साल तक जांच और केस का तनाव झेला उसका जिम्मेदार कौन होगा ये सवाल सबके सामने हैं।
सवाल तो उस दरम्यान ये भी उठा कि जब ढांचा टूट रहा था तो हमारे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव क्या कर रहे थे। बहुत सारी बातें उस वक्त आयीं कि राव साहब सोने चले गये थे किसी ने बताया कि वो पूजा करने चले गये थे किसी ने उनको अपने कमरे में बंद बताया था। मगर इन सारे सवालों का प्रामाणिक जबाव विनय सीतापति की किताब हाफ लायन में है जिसका अनुवाद आधा शेर के नाम से मौजूद है। विनय लिखते हैं कि राव के सोने की बात एकदम गलत है। सवा बारह बजे जब पहले गुंबद पर हमला हुआ तब राव अपने अधिकारियों से बात कर रहे थे। मगर कुछ देर बाद जब टीवी पर उन्होंने जो कुछ देखा उसके बाद वो सामान्य नहीं रह पाये कुछ मिनटों तक वो किसी से बात नहीं कर पाये, कुछ बोल नहीं सके, उन्हें उन सभी लोगों पर बहुत भरोसा था।
हमारे देश का इतिहास भरोसे टूटने की कहानियों से भरा है। बाबरी मसजिद ध्वंस और उसके बाद आया ये फैसला भी उन कहानियों में जुड गया है।

★  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़ नेटवर्क भोपाल


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive