तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

गोविंद सिंह को जिताओ पुनः मंत्री मैं बनाऊंगा : शिवराज सिंह चौहान ★भावुक अंदाज में आंसू पोछते हुए बोले गोविंद राजपूत गलतियों हुई हो क्षमा कर देना, भविष्य में नही होंगी

गोविंद सिंह को जिताओ पुनः मंत्री मैं बनाऊंगा  : शिवराज सिंह चौहान

★भावुक अंदाज में आंसू पोछते हुए बोले गोविंद राजपूत गलतियों हुई हो क्षमा कर देना, भविष्य में नही होंगी

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। गोविंद सिंह बने बनाए मंत्री हैं लेकिन नियमों के दायरे में आने के कारण अभी उन्हे मंत्री पद से स्तीफा देना पड़ा है क्योंकि कोरोना के कारण समय से चुनाव नही हो सके। अब भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान मे हैं। आप सभी उन्हें जिताइए पुनः मंत्री मैं बनाऊंगा यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोरा में आयोजित चुनावी सभा में कही। 
उधर चुनावी  के अंतिम दस बारह दिनों के दौर में मन्त्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री की सभा मे गोविंद राजपूत काफी भावुक अंदाज में दिखे । उन्होंने गलतियों की क्षमा मांगी और साथ मे ही भविष्य में गलती नही करने का वचन भी दिया। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीता और द्रोपती का अपमान हुआ था तो रावण और कौरवों के वंश का नाश हो गया था। बहनों का अपमान करोगे कमलनाथ जी तो ये मध्यप्रदेश की जनता है इससे बुरा कोई नही होगा। अहंकार का सर कुचलना जनता को आता है। उन्होंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी भी कह रहे हैं। कि कमलनाथ की बात से सहमत नही हैं लेकिन वह उनकी बात भी ठुकरा रहे हैं कहते हैं राहुल गांधी को किसी ने समझा दिया होगा। यानिके कमलनाथ की नजरों मे राहुल गांधी ना समझ हैं। अब अपनी गलती पर कमलनाथ शब्दों का पर्दा डाल रहे हैं। कहते हैं हम सब आईटम हैं। कमलनाथ जी मध्यप्रदेश की जनता भोली है मूर्ख नही है। उन्होंने स्वसहायता समूह कि बहनों को भी लाभ पहुचांने के लिए योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी ने छोटे से भी विनम्र होते तो सिंधिया जी और गोविंद सिंह कांग्रेस छोडकर भाजपा मे न आते।

पीडब्लूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने दावा करते हुए कहा  कि कमलनाथ की सवा साल की सरकार में किसी को सवा रूपया भी मिला हो तो मे मंच से उतर जाऊंगा हम वचन निभाने वाले हैं राहत ए बीमा राशि देने वाले हैं बोनस देने वाले हैं लोगों के सुख.दुख में साथ देने वाले हैं। राम मंदिर का वचन भाजपा ने दिया था सो सब जानते हैं कि पूरा हो गया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने वादा तो बहुत कुछ किया था लेकिन किया कुछ भी नही। कांग्रेस में गोविंद सिंह की हालत शोले फिल्म के ठाकुर जैसी थी इतनी बदनसीबी और लाचारी थी अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी कर पाये सो उन्होंने सुरखी के विकास के लिए न्यायोचित कदम उठाया है।
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा यह उपचुनाव मध्यप्रदेश और सुरखी का भविषय तय करेगा पहली बार ऐसा हो रहा है कि बनी बनाई सरकार मिल रही है। अभी तक सरकार किसी की और विधायक किसी और पार्टी से रहा है। ये विकास का अवसर है। एक तरफ कमलनाथ जी हैं जिनका सिर्फ उधोगपतियों से नाता है और एक तरफ शिवराज जी है जिनका जन.जन से नाता है। अब आपको तय करना है। उधोगपति राज करे या किसान का बेटा।
भावुक होकर बोले गोविंद सिंह दल ही नही दिल भी बदला है, जाने अनजाने में हुई गलतियों की मांगी क्षमा


मैंने कांग्रेस और भाजपा में दोनो पार्टियों के मुख्यमंत्रियों मे अंतर को महसूस किया है। एक कमलनाथ थे जिनके पास न मिलने का समय था न सुनने का समय था जो कभी हंसते ही नही थे। दुसरे शिवराज जी है जिनसे बहुत कुछ सीखनें को मिला है। भाजपा में आकर अब दल ही नही दिल भी बदल गया है। भावुक होते हुए श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी क्षेत्र वासियों का स्नेह और अपनापन देखकर आज मेरी आंखों मे खुशी के आंसु छलक पडे हैं। शिवराज जी के सामने वचन देता हूं के जीवन मे कोई गलती नही करूंगा जो भी जाने अनजाने में मुझ से अब तक गल्तियां हुई है । उन्हें दोनो हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। उन्होने कहा कि 15 महिनें के कांग्रेस शासन काल में 5 पैसे भी विकास के लिए नही ला सका। शिवराज जी ने पांच सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दे दी ये चुनाव विकास और खुशहाली के लिए है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत को जिताकर भाजपा और शिवाराज के हाथ मजबूत करें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके वहीं अभिषेक भार्गव ने कहा कि गोविंद सिंह ने स्थापित नेता होते हुए भी सिद्धांत और स्वाभिमान के कारण पार्टी बदली और कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वार्थ के लिए पार्टी बदली गोविंद सिंह ने हारने के बाद भी कभी क्षेत्र नही छोडा लोगों के सुख दुख मे उनका परिवार शामिल रहा है ऐसे नेता को सुरखी क्षेत्र का आर्शिबाद मिलना ही चाहिए। 
सभा को जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी, सुशील तिवारी दीपक शर्मा रोशनी यादव ने संबोधित करते हुए गोविंद सिंह को विजय बनाने की अपील की है।
आम सभा में सांसद राज बहादुर सिंह नरयावली  विधायक प्रदीप लारिया पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव , सुधीर यादवए पूर्व विधायक धरमू राय लता वानखेडे  हरी राम सिंहए शैलेश केशरवानी सुखदेव मिश्रा गुलाब सिंह राजपूत ,कमल पटेल महेंद्र राय राकेश दुबे सिहोरा एश्वेता यादव राजकुमार धनोरा तृप्ति लोधी एभाजपा नेता अशोक सिंह बामोराए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल अजय देओलचोरी एडवोकेट राजू बड़ोदियाए भगवती जाटव नरेंद्र सिंहए पप्पू फुसकेले एपप्पू रायए रामकुमार यादव अरविंद सिंह निकेश गुप्ता गोविंद पटेल एविजय पटेलए कपिल उपाध्याय  प्रदीप राजोरिया अंकित संकट दिलीप बचकैया आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के मिले 2 साल पुराने खंडहर मकान में

सागर:  ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के मिले
2 साल पुराने खंडहर मकान में


@दीपक चौरसिया

सागर। । सागर जिले के  देवरी विकासखंड के ग्राम खजुरिया  में एक खंडहर हो चुके मकान में ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के सिक्के मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है।
ग्राम के पूरन घोसी की सूचना पर टीआई कृपाल सिंह  पुलिस बल के साथ ग्राम खजुरिया पहुंचे और खंडहर मकान की जांच पड़ताल की जहां मिट्टी की खुदाई के दौरान निकले चांदी के सिक्के की पड़ताल की। मौके पर एक मिट्टी की चपिया भी बरामद की है। जिसमें चांदी के ब्रिटिश कालीन सिक्के भरे हुए थे लेकिन वह खाली पड़ी मिली। चांदी के सिक्के से भरी चपिया में से सभी सिक्के के गांव के अज्ञात लोग ले जा चुके थे।
 पूछताछ के दौरान पुलिस ने सुजान पिता भगवान दास घोषी के पास से सात चांदी के सिक्के बरामद किए हैं एवं 3 चांदी के सिक्के बच्चों के पास से बरामद किए हैं।
टीआई कृपाल सिंह मार्को ने बताया कि ग्राम खजुरिया में श्री हरीरामसाहू और उनके पुत्र रामकृष्ण साहू का 100 साल से अधिक पुराना मिट्टी  के गोदों से बना हुआ मकान जो वर्तमान में खंडहर अवस्था में हो गया है जो गांव के  पूरन घोसी ने खरीद लिया है।
18 अक्टूबर को गांव की 70 वर्षीय महिला कमल रानी पति बैजनाथ सुवारिया अपने पोते संस्कार के साथ दीपावली की छपाई के लिए मिट्टी लेने के लिए खंडहर मकान पर गए थे।
 जहां मिट्टी खोदते समय मिट्टी की चपिया देखी थी और उसे मिट्टी से ढक दिया था।
 इसके बाद 20 अक्टूबर को सुबह करीब 9 बजे गांव के सुजान घोसी नामक युवक रास्ते में जा रहा था ।सभी बच्चे खंडार मकान में मिट्टी की खुदाई कर रहे थे और कह रहे थे चांदी के सिक्के मिल रहे हैं। युवक सुजान ने मिट्टी को खुरोचा  तो उन्हें चांदी के 7सिक्के मिले हैं। 3 सिक्के बच्चों को मिले हैं।
 पुलिस को आशंका है कि मिट्टी की चपिया चांदी के सिक्कों से भरी हुई थी जो अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए हैं।
ब्रिटिश शासन काल के चांदी के सिक्के: ग्राम खजुरिया में खंडहर मकान में बरामद हुए  चांदी के सिक्के  ब्रिटिश शासन काल के बताया जा रहे हैं जिसमें महारानी विक्टोरिया का फोटो बना हुआ है एवं सिक्कों में 19 05, 1892 ,1862,1840 ,1904, 1906,1992,1903, सन अंकित है।

 इनका कहना है
 ग्राम खजुरिया में खंडहर मकान में 10 चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं जो ब्रिटिश कालीन प्रतीत होते हैं जिसे जांच के लिए पुरातत्व को सूचना दी गई है जांच के बाद ही  कार्यवाही की जाएगी।
-कृपाल सिंह मार्को टीआई पुलिस थाना देवरी 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी उप चुनाव में 1114 मतदाता डाक मतपत्र का करेंगे उपयोग

सुरखी उप चुनाव में 1114 मतदाता डाक मतपत्र का करेंगे उपयोग

सागर ।जिले की सुरखी विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाले उप चुनाव में 1114 मतदाता डाक मतपत्र फार्म-12-डी का उपयोग करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार 80 साल की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग एवं कोरोना संक्रमित मतदाता जिन्होंने निष्चित तिथि तक फॉर्म-12-डी का उपयोग किया है मतदान  कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान कराने के लिए 30 सेक्टर अधिकारियों के साथ 30 पीठासीन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी-1, पुलिस आरक्षक, वीडियोग्राफर का दल बनाया गया है जो मतदान कराने के समय पूरी पारदर्षिता एवं निष्पक्षता के साथ मतदान कराकर उसी दिवस रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे ।
Share:

चार महीने में टाईगर बन गया कौवा: पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी की सभा राहतगढ़ में


चार महीने में टाईगर बन गया कौवा: पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी की सभा राहतगढ़ में 


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी के समर्थन में 21 अक्टूबर को राहतगढ़ के दशहरा मैदान मे  पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी की  आमसभा आयोजित की गई है। सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी लखन घनघोरिया ने कहा कि चार  महीने में ही टाइगर काला कौआ बन गया 10 नवम्बर को क्या बनेगा।  बस ये देखना बाकि है। 
इस अवसर पर बाबूसिंह लोधी, लालमिया, प्रहलाद पटैल, श्री राम पारासर, हाजी मुन्ना चौधरी, फहीम कुरैशी, नंदकिशोर भारती, अशरफ खान, अभिषेक परमार, सीमा चौधरी, प्रकाश गोस्वामी, कमलेश साहू, गौरव पटैल, आनंद तोमर, अवधेश तोमर, जतिन चौकसे, शहरयार खान, कलीम खान, रजिया खान, आदि उपस्थित थे।

पारुल ने किया जनसम्पर्क
सुरखी विधानसभा कांग्र्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने आज खजुरिया नौरजा, भैसा, पीपरा, टीला, हरवंसपुरा, मानकचौक गांवों में सघन जनसंपर्क करते हुए ढगरानिया में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी में स्वयं का विकास और क्षेत्र का विकास जनता के सामने है। जनता ने गोविन्द राजपूत का अंहकार और चुनी हुई सरकार गिराने का कार्य भी देखा है ।उपचुनाव वाली सभी 28 सीटों पर जनता कमलनाथ के साथ है और 10 नवम्बर को कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। इस अवसर पर शारदा खटीक, भावना रोहण, हेमकुमारी, जितेन्द्र रोहण, महेन्द्र यादव, सुधीर यादव, मौजूद थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विसाहू लाल सिंह ने किया नारी का अपमान: सुरेंद्र चौधरी

वहीं सुरखी में 22 अक्टूबर को पूर्व मंत्री अजयसिंह राहुल भैया, छिदवाड़ा सांसद नकुलनाथ एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की आमसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मंत्री विसाहूलाल साहू द्वारा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को रखैल कहना महिला शक्ति का अपमान नही भाजपा दोहरी मानसिकता वाली पार्टी है। आमसभा को सफल बनाने सेक्टर मंडलम अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक लेकर जबावदारियां का विभाजन किया गया। 
इस मोके पर संतोष पांडे, बुंदेलसिंह बुंदेला जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने नीरज केशरवानी, राजकुमार पचौरी, भूपेन्द्र मोहासा, वीरेन्द्र लोधी, कृष्णासिंह किस्सू, अक्षय दुबे, संदीप लोधी, माधव गौतम, चैतन्य पटैल, इरफान खान आदि उपस्थित थे।
सुरखी विधानसभा प्रभारी बृजबिहारी पटेल ने जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय में 21 अक्टूबर को जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, की राहतगढ़ में एवं 22 अक्टूबर को सुरखी में अजय सिंह राहुल भैया, नकुलनाथ, जयवर्धन सिंह की आमसभाओं को सफल बनाने बैठक ली। 
इस अवसर पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश यादव, प्रदेश सचिव रवि यादव, सुरेन्द्र चौबे, राकेश सरवैया प्रवक्ता रवि सोनी, युवानेता आकाश सराफ, प्रशांत सोनी, शरद जैन, वृंदावन साहू, मुकेश खटीक, ओंकार साहू, योगराज कोरी, मनोज पवार, सुधीर जैन, नरेश साकत, अभिषेक सोनी, आदि उपस्थित हुए।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

अब मां बहनों को सिर पर नही ढोना पडेगा पानीःगोविंद राजपूत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा सीहोरा में 21 अक्टूबर को

अब मां बहनों को सिर पर नही ढोना पडेगा पानीःगोविंद राजपूत
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा सीहोरा में 21 अक्टूबर को


सागर। राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान ग्राम डाबरी में कहा कि मैं 25 साल से निरंतर क्षेत्र में आकर जनता से सतत संपर्क में हूं। जब-जब भी आया हूं मां बहनों को सिर पर पानी ढोते देखकर आत्मा में बहुत तकलीफ होती थी, मन ही मन संकल्प रहता था कि क्षेत्र के लिए सबसे पहले यही काम करूंगा। कांग्रेस मे रहते तो संभव नही हो पा रहा था। भाजपा मे आने के बाद जन-जन के चहेते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की तो वह सहर्ष तैयार हो गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वीकृति दे दी है। राषि भी आवंटित कर दी है। गांव-गांव पानी की टंकी और नल लाईन बिछाई जाएगी। घरों में ही नल से पानी मिलेगा। हर मां बहन को अब सिर पर पानी नही ढोना पडे़गा।
 मंत्री श्री सिंह ने मंगलवार को डाबरी सहित खरीगुमरिया, पिपरिया खास, ऐरन मिर्जापुर, किटुवा, कोलुआ, ककरूआ, परासरीत्यांेदा, बरबटू, सेनपा, आदि गांवों का दौरा कर भाजपा को समर्थन करने की अपील की।जन संपर्क मे भाजपा वरिष्ठ नेता सुधीर यादव, नीरज शर्मा, पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष अमित राय, विनोद ओसवाल, नीरज शर्मा एवं सेकड़ों लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जनसभा सीहोरा मे  21 अक्टूबर को

राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सीहोरा में जनसभा को संबोधित करेंगे । संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया कि 21 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे सीहोरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा में प्रदेश के मंत्री  गोपाल भार्गव,  भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक प्रदीप लारिया, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सीरोठिया, विधायक धर्मेंद्र लोधी, प्रदीप पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर एवं सुधीर यादव जनसभा में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


भाजपा ने  अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के मान सम्मान की रक्षा की:- श्री लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा'

 सीहोरा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन भाजपा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लाल सिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन प्रारंभ के पहले भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज केरो, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, पार्टी के जिले के अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मंत्री प्रतिनिधि  गुलाब सिंह राजपूत, मोर्चा के जिले के अध्यक्ष श्री गंगाराम ठेकेदार, श्री लक्ष्मण सिंह, सुश्री मनोरमा गौर आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के बाद हम सभी को वोट डालने का अधिकार डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दिया देश की आजादी के बाद लगभग 60 वर्षों से ज्यादा देश प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने राज किया कांग्रेस पार्टी को अनुसूचित जाति वर्ग के लोग वोट करते रहे और कांग्रेस पार्टी देश प्रदेश पर राज करती रही कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति, हम सभी के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ छल कपट कर एवं असमानता का व्यवहार कर उन्हें सभी प्रकार के अधिकारों से दूर रखकर सत्तासीन बनी रही।  कांग्रेस ने अनुसूचित जाति वर्ग के साथ दूषित मानसिकता के साथ कार्य किया वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मान सम्मान दिलाकर एवं समाज में लोंगो का जीवन स्तर ऊचा उठाने के लिए कई भागीरथी प्रयास भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। 
परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में विश्वास करती है इसी वजह से आज भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्य कर रही है वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की चिंता करने वाली सरकार है।
 मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरत केरो, और  नरयावली विधायक श प्रदीप लारिया ने भी सम्बोधित किया।  संचालन रामू ठेकेदार एवं आभार ललित अहिरवार ने व्यक्त किया। मोर्चा के सम्मेलन में  गंगाराम ठेकेदार, डॉ. ओ.पी. शिल्पी, पूर्व महापौर मनोरमा गौर, नरेंद्र अहिरवार, रामू ठेकेदार, भगवती जाटव, गौतम मांडले, प्रेमचंद बड़कुल, भोला छन्ना, बिंद्रावन अहिरवार, अमित कछुआ, राम सिंह अहिरवार, हेमंत जाटव, कुंजी लाल अहिरवार, भगवानदास अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

क्षेत्र के विकास के लिए हम सब एक हैं:- राजेंद्र सिंह मोकलपुर

 भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने ग्राम चतुर्भटा, बिदवांस, मिडवांसा में जनसंपर्क कर गोविंद सिंह राजपूत के लिए विजयी बनाने का आहवान किया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कहा कि सुरखी क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हम सब एक हों, अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाएं तथा गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से जीत दिलाकर अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चत करें। जनसपंर्क के दौरान देवेंद्र फुसकेले, पदम जिहादी, कमलेश पांडे, अरविंद त्रिपाठी, अरूण गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव: 7 उम्मीदवारों की नाम वापसी ,अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

सुरखी उपचुनाव: 7 उम्मीदवारों की नाम वापसी ,अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में


सागर । सागर जिले के  सुरखी विधानसभा  उप निर्वाचन  के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन 22 में से 7 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन- पत्र वापस  ले लिए। सुरखी उप चुनाव के लिए आगामी 3 नवम्बर को 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा ।
 रिटर्निग अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि जिन 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं उनमें   निर्दलीय  चरण सिंह, राजेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, देशराज सिंह कपिल सोनी, ताहिर एवं परियुम शामिल है। वहीं अब 15 प्रत्याशी सुरखी उप चुनाव के लिए मैदान में शेष रह गए है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिनको आज चुनाव चिन्ह प्राप्त हो गए हैं। इनमें श्री गोपाल प्रसाद अहिरवार बहुजन समाज पार्टी को हाथी, श्री गोविन्द सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी को कमल का फूल, श्रीमती पारूल साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी को हाथ का पंजा, श्री अलीम मंसूरी बहुजन महा पार्टी को सीटी, श्री गोविन्द सिंह शिवसेना को तीर- कमान, श्री तुलसीराम पाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, श्री धर्मेन्द्र राजपूत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, श्री पुरूषोत्तम अहिरवार बहुजन मुक्ति पार्टी को चार पाई, श्री शिशुपाल यादव समाजवादी पार्टी को साईकिल, श्री जमाल कुरैशी निर्दलीय को कप प्लेट, श्री ठाकुर तुलसीराम सिंह दाउसाब को फलों से युक्त टोकरी, श्री मुकेष कुमार अहिरवार निर्दलीय को सेव, श्री शिवराज सिंह पटेल निर्दलीय को चाबी, श्री भाई सिद्धकी हसन निर्दलीय को टीवी रिमोट एवं श्री सैफउद्दीन निर्दलीय को फूल गोभी का चुनाव चिन्ह मिला है।             

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------       
Share:

चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 22 कर्मचारियों को नोटिस जारी

चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर  22 कर्मचारियों को नोटिस जारी

सागर । विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिए दिए जा रहे प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 22 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने नोटिस जारी किए हैं। जिसमें शैलेन्द्र तिवारी उ.मा.वि. मगरधा, अशोक चढ़ार उ.मा.वि. दलपतपुर, दिनेश कुमार रावत उत्कृ.उ.मा.वि. शाहगढ़, सतीष कुमार तिवारी क.उ.मा.वि. देवरी, दिनेश भिड क.उ.मा.वि. शाहगढ़, सतीष पटैरिया क.उ.मा.वि. शाहगढ़, हरपाल सिंह ठाकुर 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*स्व:विट्ठल भाई पटेल के हिट गीत झूठ बोले कौवा काटे  ....को गाया सिंधिया ने बोले मै  हूँ काला कौवा -*




उ.मा.वि. दलपतपुर, राजशरण अहिरवार उ.मा.वि. दलपतपुर, मुंशी सिंह राजपूत उ.मा.वि. मगरधा, राकेश यादव उ.मा.वि. हीरापुर, सुनील कुमार गुरहा उत्कृ.उ.मा.वि. बीना क्र.1, अनुरुद्ध सिंह उत्कृ.उ.मा.वि. बीना क्र.1, नारायण कोरी उ.मा.वि. बरो. नौनागर, पर्वत सिंह गौड़ उ.मा.वि. भडराना, संतोष कुमार अहिरवार उत्कृ.उ.मा.वि. बण्डा, निर्मल कुमार जैन उ.मा.वि. दलपतपुर, दीपक मेहरा उ.मा.वि. बलेह, पी. घोष डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर, ए.जे. विश्वास डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर, एन. उपाध्याय डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर, रामकृष्ण गौतम जवाहर नवोदय विद्यालय खुरई, अजीत सिंह के.वि.क्र.1 सागर शामिल है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व:विट्ठल भाई पटेल के हिट गीत झूठ बोले कौवा काटे ....को गाया सिंधिया ने बोले मै हूँ काला कौवा

स्व:विट्ठल भाई पटेल के हिट गीत झूठ बोले कौवा काटे  ....को गाया सिंधिया ने बोले मै  हूँ काला कौवा 

#सुरखी_उपचुनाव

@ विनोद आर्य


सागर। सुरखी से विधायक रहे और  गांधीवादी कांग्रेसी नेता और फिल्मी गीतकार स्व विट्ठल भाई  पटेल की यादे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताजा कर दी।
दरअसल सुरखी में  भाजपा प्रत्याशी गोविंद  राजपूत के समर्थन में  आयोजित सभा मे ज्योतिरादित्य सिंधिया  उनके लिखे हिट गीत बॉबी फ़िल्म का गाना गाया " झूठ बोले कौवा काटे..काले कौवा से डरियो...।"

इस गाने में खुद को काला कौवा बताते हुए और उनसे डरने की बात कहते हुए सिंधिया ने  कहा कि कमलनाथ-दिग्विजय सिंह ..ज्योतिरादित्य काला कौवा है। 

देखे ज्योतिरादित्य सिंधिया का झूठ बोले कौवा काटे...

आपको बता दे कि स्व विट्ठलभाई पटेल के  सिंधिया परिवार से काफी मधुर सम्बन्ध रहे है।स्व पटेल सुरखी से दो दफा कांग्रेस के टिकिट पर च्युनाव जीते है। उन्होंने कई फिल्मों में खासकर राजकपूर की फिल्मों में हिट गीत लिखे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive