तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

लोककलाओं पर कार्यशाला का आयोजन

लोककलाओं पर कार्यशाला का आयोजन

सागर। स्थानीय सांस्कृतिक संस्था 'संभावना समग्र विकास समिति' द्वारा लोककलाओं पर केन्द्रित पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन श्री राम नगर में किया जा रहा है। इसमें लोककलाकार आशीष खटीक के मार्गदर्शन में नौरता, गौर माढिया नृत्य (बस्तर), ढिमरयायीं आदी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के निर्देशक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से यह कार्यशाला  कोविड 19 के दिशानिर्देशों के साथ आयोजित की जा रही है, इसमें तैयार नृत्य और संगीत की प्रस्तुति आगामी चौबीस नवंबर की शाम रविन्द्र भवन में की जावेगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस निशुल्क कार्यशाला में राजेश चौरसिया, राजीव जाट, कपिल, माईकल, प्रेम, लखन कन्नोजिया, शिवम मठरू संगतकार एवं चंचल आठया, शिखा विश्वकर्मा, रूसाली तिवारी, खुशी यादव,सुरभि शुक्ला, रुचि रैकवार, सेजल नामदेव, आरती सेन, शैली सैनी, पारुल यादव आदि कलाकार भाग ले रहे है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डॉ गौर जयंती को लेकर ’’प्रवाह’’ की बैठक

डॉ गौर जयंती को लेकर ''प्रवाह'' की बैठक


सागर। रविवार को  सांस्कृतिक, सामाजिक,साहित्यक संस्था  ''प्रवाह'' की बैठक मकरोनिया स्थित प्रवाह के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 नबम्बर को डां. सर हरि सिंह गौर की 150 वी जयंती पर मकरोेनिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित 'मित्र' ने बताया कि संस्था द्वारा मकरोनिया में गौर जयंती पर कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया जाता  है। इस वर्ष भी करोना काल की गाईड लाईन का पालन करते हुयेे कवि सम्मेलन/मुशायरा कार्यक्रम आयोजन करने पर सहमति बनी जिस में देश के विख्यात कवि/कवित्रियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर निर्णय लिया गया। संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक,सामाजिक, साहित्यक कार्यक्रम करने की योजना है इस वर्ष करोना काल के चलते आयोजन नहीं किये जा सके। संस्था 2021 में होने वाले कार्यक्रमो का  वार्षिक कैलेण्डर जारी करेगी। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष डां. मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा, सहसचिव तीरथ सिंह, सस्दयगण कौशल किशोर गुप्ता, मनोज जैन, मिहिर गांगुुली, मनोेज राय, राजेश गौतम, दृगपाल सिंह,राजू पटैरिया, बुंदेल सिंह, मुबीन खान, अजय मौर्य आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नोट बन्दी के दौरान अपनी जांन गवाने वाले स्व श्री विनोद पाण्डेय का किया पुण्य स्मरण, कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

नोट बन्दी के दौरान अपनी जांन गवाने वाले स्व श्री विनोद पाण्डेय का किया पुण्य स्मरण, कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

सागर । केंद्र की भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान नोटबंदी की चौथी वर्षी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं  उपाध्यक्ष  वीरेंद्र गौर की मुख्य उपस्थिति में काले दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कांग्रेस जनों ने नोटबंदी के दौरान बैंक की लाईन में घण्टो खडे रहकर अपनी जान गवाने वाले नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र निवासी स्व.श्री विनोद पाण्डेय का पुण्य स्मरण करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द चौधरी ने कहा कि आज ही वह दिन है, जिस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पाँच सौ और एक हजार के नोटों की बंदी की घोषणा कर दी गई थी। इससे पूरे देश में अफरा - तफरी मच गई थी। पैसे के अभाव में लोगों के सारे काम रुक गए। दवा न खरीद पाने से जहां कई मरीजों ने दम तोड़ दिया, वहीं कइयों की शादियां संकट में पड़ गईं। देशवासी इस दिन को कभी भुला नहीं पाएंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर ने कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश के लोगों को गंभीर संकट में डाल दिया था। इस संकट से उबरने में लोगों को कई महीनों लग गए। नोटबंदी का यह फैसला भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे बड़े जनविरोधी, पूंजीपरस्त तुगलकी नीतियों के रूप में याद किया जाएगा। 
कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,एड. राजेश दुबे आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर. आर. पारासर, कलु गोविन्द पटैल, मोतीलाल पटैल, डॉ. जीवन लाल सेन, निर्वाण सिंह ठाकुर, रोहित वर्मा, मुल्ले चौधरी, निशांत आठया, सुभाष चौधरी, संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, धीरज खरे आदि की उपस्तिथि रही।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------    
 
Share:

9 हजार की साइकिल चुराने किया 20 लाख की कार काउपयोग, दोनो जब्त

9 हजार की साइकिल चुराने किया 20 लाख की कार काउपयोग, दोनो जब्त

 • चोरी गई सायकिल एंव घटना में प्रयुक्त कार जीप कंपनी की  कुल कीमती -20,09,000 /-रुपये

भोपाल। साईकिल चोरी की एक ऐसी घटना भी सामने आई है। जिसमे 9 हजार रुपये की कीमत की साईकिल चुराने में 20 लाख की कार का उपयोग किया। पुलिस ने साईकिल और कार दोनो को जब्त कर लिया है। 

भोपाल के थाना कोहेफिजा  में 06.11.2020 को फरियादी धनराज साहू पिता स्व. काशीराम साहू उम्र 64 साल निवासी  म.नं. 20 आदित्य एवेन्यू फेस 01 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा भोपाल ने रिपोर्ट किया मेरी बेटी की HERCULES कंपनी की सायकिल  को  कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्र. 683/20  धारा 379  भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 
दौरान विवेचना  घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसमें आरोपियों को वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया, जिनकी तलाश हेतु थाना कोहेफिजा पुलिस टीम व मुखबिरों को लगाया गया। CCTV फुटेज में आये  हुलिये के आधार पर तलाश किया गया जिसके अनुसार आरोपी अतुल कुजुर को घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसकी  निशादेही में साथी यशवंत मीणा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरी गयी सायकिल व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।  
बरामद मशरुका-
01 HERCULES कंपनी की सायकिल एंव  घटना में प्रयुक्त कार जीप कंपनी कुल कीमत-20,09,000 /-रुपये.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

’स्व-सहायता समूह को प्रत्येक ब्लॉक में प्रदान की जाएगी दुकानें : कलेक्टर

 
'स्व-सहायता समूह को प्रत्येक ब्लॉक में प्रदान की जाएगी दुकानें : कलेक्टर 


'★  समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई पूजन सामग्री कलेक्टर को भेंट की'

सागर । स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका मिशन परियोजना अधिकारी श्री हरीश दुबे के मार्गदर्शन में गोबर से बनाएं दीपावली पूजन सामग्री कलेक्टर श्री दीपक सिंह को भेंट की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती अमिता सिंह द्वारा महिलाओं के लिए पूजन सामग्री की राशि एवं मिष्ठान वितरित किए गए।
हरीश दुबे ने बताया कि सन्मति संकुल इस्तरी संगठन सिद्धि समूह सरस्वती समूह विश्वास समूह एवं विशेष समूह की महिलाएं आंजना पटेल भारती पटेल लक्ष्मी पटेल गेंदा रानी गुड्डी बाई एवं गायत्री प्रजापति द्वारा कलेक्टर से दीपक सिंह एवं उनके परिवार जन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं उनकी परिवार जन को दीपावली पर उपयोग की जाने वाली पूजन सामग्री थाली जिसकी कीमत रूपये 501 विक्रय हेतु तय की गई है को सौंपी गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनको प्रत्येक विकासखंड में एक दुकान प्रदान की जावेगी जिससे वो अपना सामग्री विक्रय का कार्य आसानी से कर सकेंगे कलेक्टर श्री दीपक सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती अमृता सिंह ने महिला स्व सहायता समूहों से उनकी अन्य उत्पादों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की कलेक्टर श्री दीपक सिंह के परिजन को पूजन सामग्री सौंपने के पश्चात आजीविका मिशन के परियोजना समन्वयक श्री हरीश दुबे के साथ समस्त महिलाएं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले के पास पहुंची जहां उन्होंने श्री गण पाले के परिजन को पूजन सामग्री भेंट की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गढ़पाले की मां श्रीमती आशा गढ़वाले ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को पूजन सामग्री विक्रय की कीमत रूपये 501 एवं मिष्ठान देकर शुभकामनाएं दी। आजीविका मिशन के परियोजना समन्वयक श्री हरीश दुबे ने बताया कि पूजन सामग्री की थाली में कुल 15 प्रकार की सामग्री प्रदान की जा रही है। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन देने  के लिए समस्त नामों से अपील की है कि इस दीपावली एवं सहायता समूह की महिलाओं की  पूजन सामग्री की थाली के साथ मनाएं। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव: दो हाल में 7-7 टेबल में 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती’

सुरखी उपचुनाव:  दो हाल में 7-7 टेबल में 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती'



सागर .।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियोंध्निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक और मीडिया को च्युनाव से जुड़ी प्रक्रियाओं  एवं अभ्यर्थियों से अपेक्षित कार्यवाहियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपनिर्वाचन की मतगणना का कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी हैं।

बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, एसपी अतुुुल सििंह र्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा को, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र सुरखी श्री रमेश पांडे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

श्री सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 10 नवम्बर प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। अतः सभी मतगणना अभिकर्ता प्रातः 7 बजे तक मतगणना केंद्र पहुँच जाएँ। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाइल फोन, तम्बाकू, गुटखा, कैल्क्यूलेटर, कैंची, चाकू सहित अन्य कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति के सम्बंध पात्रता एवं अपात्रता के सम्बंध में विधिवत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पास की उपलब्धता पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। सभी मतदान अभिकर्ता कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आएँ।
   उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता आ सकते हैं, परंतु मोबाइल फोन साथ नहीं ला सकते। मतगणना हाल में प्रत्येक टेबल में मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक हेतु व्यवस्था रहेगी।
   मतगणना कार्य 2 हॉल में किया जाएगा। दोनो हॉल में 7-7 टेबल लगेंगी। वोटों की गिनती के लिए 22 राउंड होंगे । प्रातः 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। इसके पूर्व कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा । इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी । श्री सिंह ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग एवं कोविड मरीज संदिग्ध श्रेणी के डाक मतपत्र एवं सर्विस वोटर हेतु ईटीपीबीएस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया अब तक प्राप्त डाक मतपत्र 9 नवम्बर को कड़ी सुरक्षा में जिला कोषालय कार्यालय में रखा जाएगा, जहाँ से 10 नवम्बर को प्रातः 6 बजे मतगणना केंद्र हेतु सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा।
ईवीएम की मतगणना का कार्य डाक मतपत्रों  की गिनती पूरी होने के बाद शुरू होगा   । उन्होंने बताया कि स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना हॉल तक मूवमेंट की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

क्या इन सात की फिर होगी पौ बारह..... दस को किसके बजेंगे बारह..... @ ब्रजेश राजपूत / ग्राउण्ड रिपोर्ट

क्या इन सात की फिर होगी पौ बारह.....
दस को किसके बजेंगे बारह.....

 @ ब्रजेश राजपूत /  ग्राउण्ड रिपोर्ट 

दृश्य एक  - शुक्रवार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का उनके घर पर शूट किया गया वीडियो जिसमें कमलनाथ कहते हैं कि जनता ने उपचुनावों मंे सच्चाई का साथ दिया है और इसी से घबडाकर बीजेपी और उसके नेता अब सौदेबाजी पर उतर आये हैं। कमलनाथ आरोप लगाते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ओर उनकी पार्टी के नेता हमारी पार्टी के विधायकों और स्वतंत्र विधायकों से जोड तोड में लग गये हैं प्रदेश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
दृश्य दो - शनिवार, भोपाल में बीजेपी का दफतर जहां के मीडिया मंच पर खडे होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि बीजेपी उपचुनावों में शानदार सफलता प्राप्त कर रही है और उसी के पूर्वाभास के कारण कांग्रेस और कमलनाथ जी बौखला रहे हैं। सौदेबाजी का आरोप लगा रहे है मेरा आरोप है कि कमलनाथ आज भी बीजेपी के विधायकों को फोन कर रहे हैं। उनको लुभा रहे हैं। मगर बीजेपी का एक भी विधायक पार्टी छोडकर नहीं जायेगा। अगर जोडतोड की रजानीति किसी ने की है तो कमलनाथ ने की है वो करे तो मैनेजमंेट और हमारेे पास कोई मन से आ जाये तो गददारी। ये दोहरा मानदंड नहीं चलेगा।

मध्यप्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों के प्रमुख नेताओं के बयानों से ये तो समझ आ गया है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही दोनों पार्टियों में पर्दे के पीछे चल क्या रहा है। कुछ ना कुछ पक तो रहा है। जो दोनों पार्टियों के नेताओं को परेशान कर रहा है। भोपाल में शुक्रवार को वरिप्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले पर बीएसपी विधायक संजू कुशवाहा, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और प्रदेश की तकरीबन सभी पार्टियों से विधायक रह चुके नारायण त्रिपाठी की मेल मुलाकात के बाद ये खबर गर्म हुयी कि बीजेपी का प्लान बी यानिकी चुनाव परिणाम आने के बाद की योजना तैयार हो रही है। ऐसा नहीं है कि प्लान बी बीजेपी ही बना रही है कांग्रेस भी पूरी मजबूती से चुनाव लडने के बाद अब फिर से सरकार बनाने की कोई कोशिश नहीं छोड रही है। कांग्रेस के आफिसियल टिविटर हैंडल ओर वाटस अप ग्रुपों पर तो कमलनाथ को पूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि भावी मुख्यमंत्री लिखा जाने लगा है। इससे ही कंाग्रेस के रंग ढंग और तैयारी समझ आ रही है।
 
वैसे बीजेपी की सरकार को अपने दम पर पूर्ण बहुमत का आंकडा पाने के लिये अटठाइस में से बहुत ज्यादा नहीं सिर्फ आठ विधायक ही चाहिये। कांग्रेस के एक और विधायक के पाला बदलने से मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों का सदन अब 229 का हो गया है और बहुमत का आंकडा जो 230 सदस्यों में 116 था वो घटकर 115 हो गया है। बीजेपी के पास 107 विधायक पहले से ही हैं ऐसे में उसे आठ विधायक ही चाहिये होंगे। उधर लगातार विधायक खो रही कांग्रेस के खेमे में अब 87 विधायक बाकी हैं और उसे 115 के जादुई आंकडे तक आने के लिये या कहें कि अपनी सरकार फिर से बनाने के लिये पूरी 28 सीटें ही जीतनी होंगी। यानिकी तकरीबन पूरी। जो बेहद कठिन काम दिख रहा है। 
मगर जैसा कि हम सब जानते हैं कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। लोकतंत्र में संख्या या सिर ही महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में परिणामों की उंच नीच में संख्या इकटठी करने के लिये चार निर्दलीय और दो बसपा और एक सपा का विधायक तो है ही। और ये विधायक भी ऐसी परिस्थिति में चुनकर आये हैं कि उनकी किस्मत से पहले बीजेपी और अब कांग्रेस के विधायक मंत्री तक ईर्प्या करते हैं आह क्या किस्मत पायी है। कांग्रेस की सरकार थी तो कमलनाथ के साथ और बीजेपी की सरकार है तो शिवराज के साथ घूम रहे हैं।
मजे की बात ये स्वतंत्र या छोटी पार्टी के विधायक अपने क्षेत्र का विकास और अपनी विधानसभा की जनता की आवाज पर कहीं भी जाने और जुडने को तैयार हैं। 
हांलाकि जनता भी समझ रही है कि स्वतंत्र विधायक के इधर उधर होने से जनता का तो नहीं मगर विधायक जी का सर्वांगीण विकास तो हो ही रहा है। वैसे भी विकास की ललक अचानक पाला बदल कर ही पूरी हो रही है ये हमने पिछले कुछ दिनों में देखा है जब कांग्रेस के पहली बार के चार विधायक नेपानगर की सुमित्रा कास्डेकर, मंाधाता के नारायण सिंह, बडा मल्हरा के प्रदुम्न सिंह लोधी और दमोह के राहुल लोधी के मन में अचानक क्षेत्र के विकास का सपना जगा और वो पहले विधानसभाध्यक्ष से मिले उनको विधायकी से इस्तीफा दिया फिर किसी बीजेपी के बडे नेता के साथ बीजेपी दफतर आकर बताते हैं कि वो अपने इलाके के विकास की ललक के चलते पार्टी बदल कर अपनी विधायकी कुर्बान कर यहां आ गये हैं क्योंकि उनको लगता है कि इस नयी पार्टी में विकास की गंगा बहती है। मगर विकास बिना विधायक बने होता नहीं है इसलिये फिर नयी पार्टी से विधायक बनने के लिये मैदान में उतरेंगे। 
विकास की ललक वाले इन विधायकी छोडने वाले नेताओं के 25 साथी ऐसा कर उनको रास्ता दिखा चुके हैं। और फिर पंद्रह साल लगातार मंत्री रहने वाले गोपाल भार्गव के चिरंजीव अभिपेेक ये तो मंच से बता ही चुके हैं कि मंत्रियों के घर पैसे बरसते हैं, कोई सरपंची नहीं छोडता ये तो विधायकी छोड रहे हैं मंत्री पद छोड रहे हैं इसलिये इनकी कुर्बानी को जनता याद रखे।
मध्यप्रदेश की राजनीति में होली के दिन से शुरू हुयी राजनीतिक अस्थिरता दीवाली तक पैर पसार चुकी है। उम्मीद की जानी चाहिये कि उपचुनावों के दस तारीख को आने वाले परिणामों के बाद से ये धुंध छंटेगी। वैसे प्रदेश की जनता के मन में यही सवाल है कि दस तारीख को किस पार्टी के बारह बजेंगे। वैसे बारह किसी के भी बजे पौ बारह तो उन सात विधायकों की होनी तय ही है जो निर्दलीय और सपा बसपा के हैं। कोई शक।

ब्रजेश राजपूत,  एबीपी नेटवर्क,  भोपाल
Share:

सप्ताह का साप्ताहिक भविष्यफल : नौ नवंबर से 15 नवंबर तक

सप्ताह का साप्ताहिक  भविष्यफल : नौ  नवंबर  से 15 नवंबर तक 

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 कार्तिक कृष्ण पक्ष की दशमी से कार्तिक अमावस्या तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद विशेष ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी देंगें। । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 11 नवंबर को रमा एकादशी या तुलसी एकादशी है। कहते हैं एक बार नारद जी भगवान श्री कृष्ण के घर गए थे ।वहां पर सत्यभामा जी से उन्होंने दान के रुप में भगवान श्री कृष्ण को मांग लिया था । जाते समय नारद जी अपने साथ श्रीकृष्ण को लेकर चलने लगे । सभी रानियां इससे दुखी हो गई और उन्होंने नारद जी से अनुरोध किया कि वे श्रीकृष्ण को मुक्त कर दें । मुक्त करने के लिए नारद जी ने शर्त रखी कि श्री कृष्ण के बराबर उनको स्वर्ण चाहिए। परंतु सभी रानियों के सम्मिलित गहनों का वजन श्री कृष्ण की वजन के बराबर ना हो सका । तब महारानी रुक्मणी जी ने तुलसी जी की पूजा कर तराजू के पल्ले पर स्वर्ण के साथ तुलसी दल को रखा और स्वर्ण का पल्ला भारी हो गया। इस प्रकार श्री श्री कृष्ण भगवान मुक्त हुए । तब से कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी को तुलसी एकादशी के रूप में मनाया जाता है ।
12 नवंबर को धनतेरस है। इस दिन अकाल मृत्यु से बचने के लिए विधि पूर्वक दीपदान किया जाता है। वास्तव में 12 नवंबर को प्रातः काल द्वादशी तिथि है परंतु 6:01 सायंकाल से त्रयोदशी तिथि है ।धनतेरस रात्रि का त्यौहार है अतः यह 12 नवंबर को ही मनाया जाएगा।
13 नवंबर को रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी का त्यौहार है ।भगवान विष्णु ने नरकासुर का वध किया था ।वास्तव में यह त्यौहार स्वच्छता का त्योहार है ।इस दिन हम अपने घर को पूरी तरह से साफ सुथरा कर गंदगी को बाहर फेंकते हैं। उत्तर भारत में से छोटी दीपावली भी बोलते हैं।
14 नवंबर को दीपावली है। 1:19 बजे दिन से अमावस्या तिथि प्रारंभ हो रही है ।दीपावली रात्रि का त्यौहार है ।इसलिए इसे 14 नवंबर की रात्रि को मनाया जाएगा। दीपावली में लक्ष्मी कुबेर की पूजा, केदार गौरी का व्रत ,और लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है । कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को भगवान राम ,रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे ।अतः उस दिन पूरे अयोध्या में दीए जलाए गए थे ।जिसकी याद में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है।
15 नवंबर को अंन्नकूट पूजा तथा गोवर्धन पूजा है। यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है। इस दिन गोवंश की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र देवता के अहंकार को समाप्त किया था ।
14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरु जी जयंती है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।14 नवंबर को ही विश्व मधुमेह दिवस भी है। महर्षि दयानंद का निर्वाण दिवस भी 14 नवंबर को है। महर्षि दयानंद ने हिंदू समाज के सुधार का कार्य किया और आर्य समाज की स्थापना की थी।
14 नवंबर को सूर्योदय से 8:24 रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग है ।इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं।
10 नवंबर को 10:58 दिन से 10:08 रात तक तथा 13 नवंबर को 3:42 दिन से 2:31 रात तक भद्रा है। भद्रा काल में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है।
इस सप्ताह शुक्र और सूर्य ग्रह अपनी नीच राशि में रहेंगे । इनका विभिन्न ग्रहों पर असर पिछले सप्ताह के राशिफल में मैं बता चुका हूं ।मंगल ग्रह 14 नवंबर को 7:03 रात से मार्गी हो जाएगा । उसके मार्गी होने का असर आपको आपके राशिफल में बताया जाएगा । अगले सप्ताह शुक्र और सूर्य दोनों अपनी नीच राशि से अलग हो रहे हैं । जिसके कारण  अक्षय नवमी तथा देव उठानी एकादशी के बाद से शादी ब्याह के कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।
अब हम आपको साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताएंगे।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए 9 और 10 तारीख ठीक है । 11 और 12 तारीख अच्छी नहीं है ।  13, 14 एवं 15 के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है।परंतु 15 के दोपहर  के बाद का समय ठीक नहीं है । इस राशि के जातक जिनकी शादी अभी  नहीं हो पाई  है ,उनके तय होने का समय अब आ रहा है ।अगले सप्ताह से शुक्र और सूर्य दोनों  अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं । जिसके कारण विवाह के संयोग बनेंगे । इस पूरे सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। शासकीय कर्मचारियों का अपने अधिकारियों पर दबाव रहेगा। पूरे सप्ताह आप  तांबे के पात्र में जल एवं  अक्षत डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
वृष राशि के जातकों के लिए नौ एवं दस तारीख बहुत अच्छी है । 11 ,12 ठीक है 13, 14 एवं 15 तारीख के दोपहर तक का समय अच्छा नहीं है। 15 तारीख को दोपहर के बाद से फिर ठीक समय प्रारंभ हो रहा है। इस सप्ताह पति पत्नी के बीच में संबंध कम ठीक रहेंगे ।शत्रु प्रबल होंगे। बच्चों से लाभ नहीं मिलेगा। भाग्य कभी साथ देगा, कभी नहीं देगा। नौकरी में भी परेशानी रहेगी। आपको प्रातः काल सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को जल में अक्षत डालकर  तांबे के पात्र से जल अर्पण करना चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है 9 और 10 तारीख ठीक है 11 एवं 12 बहुत अच्छी है 11 और 12 को आपको शासकीय अधिकारियों का अच्छा सहयोग भी मिलेगा । 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय भी ठीक है 15 के दोपहर के बाद से आपका समय ठीक नहीं है । पति पत्नी का आपस में बहुत प्यार रहेगा ‌। मिथुन राशि के जातक जो इलेक्शन में खड़े हैं उनको 10 को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस सप्ताह आपको धन आने का योग है । शत्रु परास्त रहेंगे । वाहन में चलते समय  सावधानी  बरतें । मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। परंतु 13, 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है 15 की दोपहर के बाद का समय भी ठीक ही है।पत्नी को थोड़ी परेशानी है ।स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। बच्चों से आपको परेशानी होगी ।भाग्य विशेष साथ नहीं देगा । जनप्रतिनिधियों को जनता में परेशानी हो सकती है। भाइयों से भी दिक्कत हो सकती है । मंगलवार को व्रत रखें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल

 राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।9 और 10 तारीख अत्यंत अच्छी है। 11 ,12 ,13, 14 और 15 तारीख सामान्य है। कार्यालय में अधिकारियों से आपका विवाद हो सकता है ।इस संबंध में सावधानी बरतें । वाहन चलाने में भी सावधानी बरतें । पुत्र पुत्रियों से आपको सुख मिलेगा ।  विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है । माता , पिता को कष्ट हो सकता है । धन की आवक नहीं होगी । पराक्रम में कमी आएगी । काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।

कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल

न्या राशि के जातकों के लिए 9 तारीख खराब है । 11 एवं 12 तारीख अत्यंत अच्छी है ।13 14 और 15 तारीख सामान्य है । पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाग्य साथ नहीं देगा । अधिकारियों से संबंध खराब रहेंगे ।बच्चों का सुख मिल सकता है ।पिताजी को कष्ट हो सकता है । माताजी से संबंध बहुत अच्छे रहेंगे ।आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक 
राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 9 और 10 तारीख ठीक है ।11 और 12 तारीख खराब है। 13 14 और 15 तारीख बहुत अच्छी है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।खर्चों में बढ़ोतरी होगी। शत्रुओं को आप अगले सप्ताह हरा सकेंगे ।भाग्य कम साथ देगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन कर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नौ दस तारीख बहुत अच्छी है ।इस तारीख में उनके द्वारा किए गए प्रयासों में शत प्रतिशत  सफलता मिलेगी । 11 और 12 भी ठीक है परंतु 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । 15 की दोपहर के बाद का समय ठीक रहेगा। पति और पत्नी के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें ।साथ ही आपस में विशेष वार्तालाप करने का प्रयास करें ।बच्चों से सुख नहीं मिल पाएगा ।शत्रु परास्त होंगे । धन आएगा। आपसे जलने वाले परास्त होंगे। काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए और 10 तारीख ठीक है 11 और 12 बहुत अच्छी है 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय ठीक है ।परंतु 15 की दोपहर के बाद का समय खराब है। आपको अपने अधिकारियों से एवं जनता से दोनों  से सहयोग नहीं मिलेगा । शत्रु परास्त होंगे ।पति पत्नी को कष्ट होगा ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह घर से निकलने के पहले माता पिता के पैर छूकर ही घर से बाहर निकले और अगर माता-पिता आपके साथ नहीं रहते हैं तो उनसे दूरभाष पर ही आशीर्वाद लेवें। अगर माता-पिता की मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम का ही घर से बाहर जाए।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए 9 और 10 तारीख  अच्छी नहीं है । 11 एवं 12 ठीक है। 13 14 एवं 15 तारीख बहुत अच्छी है । इस सप्ताह भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिलेगी। व्यापार में सही निर्णय लें । आप के खर्चे बढ़ेंगे।  बच्चों से कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा विद्यार्थियों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी ।पूरे सप्ताह गाय को रोटी खिलाएं।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए नो और दस तारीख ठीक है। 11 और 12 तारीख ठीक नहीं है। 13 ,14 एवं 15 तारीख की दोपहर तक का समय भी ठीक है । व्यापार में लाभ प्राप्त होगा ।शत्रुओं में वृद्धि होगी । धन की आवक में कमी हो सकती है ।भाग्य मामूली साथ देगा ।आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए नो और दस तारीख खराब है ।11 और 12 तारीख ठीक है । 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय भी खराब है। स्वास्थ्य में खराबी रहेगी। भाइयों से कष्ट होगा ।भाग्य सामान्य है पति या पत्नी का स्वास्थ खराब हो सकता है ।कृपया इसका ध्यान रखें ।वाहन में बैठते समय सावधान रहें। गाय को आप हरा चारा खिलाएं ।
दर्शकों कोचीन से श्री केपी के नायर जी ने प्रश्न पूछा है बच्चों के  जिद को छुड़ाने का क्या उपाय है । बच्चों के जिद कई कारणों से हो सकते हैं । परंतु उसमें प्रमुख है बुद्ध पर राहु केतु या शनि का प्रभाव । कुंडली देखने पर ही ज्ञात हो सकता है की बुद्ध को मजबूत करना आवश्यक है या राहु केतु  और शनि को शांत करना आवश्यक है । आपसे अनुरोध है कि आप यह देखें की बुध ग्रह पर किस दूसरे ग्रह का असर है । अतः आपको चाहिए कि बुद्धू को मजबूत करें एवं दूसरे ग्रह की शांति का उपाय करें ।
इस उपाय को करने से बच्चों की जिद में कमी आ सकती है और अगर कुंडली को देख कर पूरे उपाय किए जाएं तो मेरा विश्वास है की बच्ची का जिद समाप्त भी हो सकता है ।
ईश्वर आप सभी को निरंतरं  स्वस्थ सुखी एवं संपन्न रखें ।इसी प्रार्थना के साथ आज का यह अंक समाप्त होता है।

जय मां शारदा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

विनीत :-
पं॰ अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी ,मकरोनिया , सागर (म प्र)
8959594400
Share:

Archive