बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में सुविधाएं संचालित करने प्रस्ताव पारित

बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में  सुविधाएं  संचालित करने प्रस्ताव पारित

सागर । शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की 26वीं बैठक सागर संभाग कमिष्नर  मुकेश शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को बीएमसी के सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुचारू संचालित करने के लिये प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 का लाभ का बजट सर्वसम्मिति से पारित किया गया।
बैठक में 26वीं कार्यकारणी बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 की कुल वास्तविक आय 9 करोड़ 26 लाख 51 हजार की तुलना में कुल वास्तविक व्यय 7 करोड़ 27 लाख 45 हजार इस प्रकार एक करोड़ 99 लाख राषि का लाभ का बजट पारित किया गया । इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में किए गए आधिक्य व्ययों की कार्योत्तर स्वीकृति, छात्र कल्याण, कम्प्यूटर लैब मद में कार्योत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
बैठक में गत बैठक 2 दिसंबर 2019 का क्रियान्वयन, मध्यप्रदेश स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सकीय सेवा आदर्श नियम 2018 एवं गैर शैक्षणिक आदर्श सेवा नियम 2018 के अंतर्गत नियुक्ति संबंधी कार्यवाही करने, चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रकिया पर निर्णय, अनुरक्षण संबंधी कार्यवाही, महाविद्यालय के उच्च दाव विद्युत कनेक्शन के संबंध, इंसीनरेटर भवन का हस्तांतरण , एप्रोच रोड तैयार कराना, ई.टी.पी. ऑपरेशन एवं मैंटेनेंस की निविदा अवधि बढ़ाये जाने संबंधी कार्योत्तर स्वीकृति, बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय , चिकित्सालय में सुपर स्पेशिलिटी सुविधा प्रारंभ करने के संबंध में, आवासीय परिसर में स्थित गार्डन का सौन्दर्याकरण, वित्तीय वर्ष 2019-20 की कार्योत्तर स्वीकृतियाँ, वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय - व्यय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2019-20 में किए गए आधिक्य व्ययों की कार्योत्तर स्वीकृति के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनेटर भवन का अधिग्रहण शीघ्र हो।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इंसीनेटर भवन का हस्तांतरण में डेविस सर्जिको को किया जा चुका है। किंतु मषीन उपकरण भी पहुंच चुके है। उपकरणों का इंस्टालेषन शीघ्र कर उसे प्रारंभ किया जाए। बीएमसी परिसर में गार्डन का संचालन स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराने का प्रस्ताव पास किया गया।  वर्ष 2020-21  के बजट, वित्तीय वर्ष 2020-21 में किये गये व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति, क्रय से संबंधित कार्योत्तर स्वीकृतियाँ, फ्लोमीटर कय हेतु की गई निविदा की कार्योत्तर स्वीकृति, पैरामेडिकल पुस्तकों के कय की कार्योत्तर स्वीकृति, कोविड -19 बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण संबंधी स्वीकृति, बी.एस.सी. नर्सिग छात्राओं की फीस वृद्धि के संबंध में, ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफिलिंग की कार्योत्तर स्वीकृति के संबंध में अध्ययन अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृति के संबध में, पैरामेडिकल पाठ्यकम एवं नर्सिग पाठ्यकम में सीट वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि के वितरण, संविदा आधार पर नियुक्त चिकित्सकों की समयावधि बढ़ाने एवं वेतन बढाने, संविदा नियुक्त चिकित्सा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने, प्रतिनियुक्ति प्रस्ताव, निजी विधिक सलाहकार रखने, वर्तमान में स्वशासी मद में लंबित देयकों का विवरण, ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई हेतु फर्म गौरी गैस प्रा.लि. झाँसी से प्राप्त प्रस्ताव की दरों का अनुमोदन किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. पिप्पल, डा. अंजू झा सहित अन्य अधिकारी और डाक्टर्स मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गौ सेवा संघ के शताब्दी समारोह में सागर आएंगे आचार्य धर्मेन्द्र जी

 गौ सेवा संघ के शताब्दी समारोह में सागर आएंगे आचार्य धर्मेन्द्र जी

सागर। गौ सेवा संघ सागर की  प्रबंध कार्यकारिणी की बैेठक गौ सेवा संघ कार्यालय मोतीनगर थाने के पास सम्पन्न हुई  जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि गौ सेवा संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह में गौ सेवा संघ के परम संरक्षक आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज की धर्मसभा दिनांक 21.11.2020 को रामबाग मंदिर  में आयोजित की जावेगी एवं 22 नवम्बर 20 को गौपाष्टमी का कार्यक्रम गो सेवा संघ  परिसर मोतीनगर थाने पास मनाया जावेगा ।  कार्यक्रम के उपरान्त सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जेैन द्वारा प्रदत्त तीन लाख रूपये की राशि से गौ-विश्रामालय की बाउन्ड्री वाल का लोकार्पण किया जावेगा एवं 23 नवम्बर को सिलेरा गौशाला में बज्रांग वंदना का पाठ एवं गौ कथा एवं गौै के महत्व पर  आचार्य जी महाराज के प्रवचन होगें । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



गौे सेवा संघ ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि सरस्वती शिक्षा समिति के सचिव ज्ञानचंद जैन के विरूद्ध न्यायालय मंे इस्तगासा पेश किया जावेगा । बैठक में गोै सेवा संघ के संरक्षक लालचंद घोषी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकनाथ मिश्र ने की  । बैठक में कमल पाहवा, अरविंद घोषी, रूपकिशोर अग्रवाल, एडवोकेट जगदेव सिंह ठाकुर, महेन्द्र गुप्ता, अनिल अवस्थी, प्रभात मिश्रा, एडवोकेट जितेन्द्र साहू, राजा ठाकुर उपस्थित रहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

आई.एम.ए. का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

आई.एम.ए. का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 
सागर। आई.एम.ए. सागर का आज तिलकगंज स्थित होटल में षपथगृहण समारोह सम्पन्न हुआ।  जिसमें नव निर्वाचित आई.एम.ए. के अध्यक्ष डाॅ. एसएस खन्ना को निवृतमान अध्यक्ष डाॅ. साधन मिश्रा ने अध्यक्ष की कालर पहनाकर एवं सचिव डाॅ. अनूप साहू को निवृतमान सचिव डाॅ. मोनिका जैन ने कार्यभार सौंपा एवं सभी पदाधिकारीयों को वरिश्ठ सदस्य डाॅ. एस एम सिरोठिया ने षपथ दिलाई।
कार्यक्रम में डाॅ. सुमित रावत ने कोविड 19 पर जानकारी दी। डाॅ. तल्हा साद ने विष्व रेडियोग्रा़फी दिवस 08 नवम्बर के उपलक्ष्य
में आर्टिफिषियल इंटेलीजेन्स से मरीजो की देखभाल पर जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. एसएस खन्ना ने की एवं कार्यक्रम का संचालनसचिव अनूप साहू ने किया। षपथगृहण समारोह में डाॅ. राजेन्द्र चाउदा,
डाॅ. अरूण दबे, डाॅ. षैलेन्द्र सिंह, डाॅ. ज्योति चैहान, डाॅ. मनीश झा, डाॅ. डी.के. पिप्पल, डाॅ. नीना गिडीयन, डाॅ. रामानूज गुप्ता, डाॅ. स्वर्णलता खन्ना, डाॅ. कविता साहू, डाॅ. मनीश जैन, डाॅ. संज्योत महेष्वरी, डाॅ. तल्हा साद, डाॅ. दीपक श्रीवास्तव, डाॅ. आर डी नन्होरिया, सहित षहर के अनेक डाक्टर उपस्थित रहे।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

लोककलाओं पर कार्यशाला का आयोजन

लोककलाओं पर कार्यशाला का आयोजन

सागर। स्थानीय सांस्कृतिक संस्था 'संभावना समग्र विकास समिति' द्वारा लोककलाओं पर केन्द्रित पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन श्री राम नगर में किया जा रहा है। इसमें लोककलाकार आशीष खटीक के मार्गदर्शन में नौरता, गौर माढिया नृत्य (बस्तर), ढिमरयायीं आदी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के निर्देशक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से यह कार्यशाला  कोविड 19 के दिशानिर्देशों के साथ आयोजित की जा रही है, इसमें तैयार नृत्य और संगीत की प्रस्तुति आगामी चौबीस नवंबर की शाम रविन्द्र भवन में की जावेगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस निशुल्क कार्यशाला में राजेश चौरसिया, राजीव जाट, कपिल, माईकल, प्रेम, लखन कन्नोजिया, शिवम मठरू संगतकार एवं चंचल आठया, शिखा विश्वकर्मा, रूसाली तिवारी, खुशी यादव,सुरभि शुक्ला, रुचि रैकवार, सेजल नामदेव, आरती सेन, शैली सैनी, पारुल यादव आदि कलाकार भाग ले रहे है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डॉ गौर जयंती को लेकर ’’प्रवाह’’ की बैठक

डॉ गौर जयंती को लेकर ''प्रवाह'' की बैठक


सागर। रविवार को  सांस्कृतिक, सामाजिक,साहित्यक संस्था  ''प्रवाह'' की बैठक मकरोनिया स्थित प्रवाह के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 नबम्बर को डां. सर हरि सिंह गौर की 150 वी जयंती पर मकरोेनिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित 'मित्र' ने बताया कि संस्था द्वारा मकरोनिया में गौर जयंती पर कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया जाता  है। इस वर्ष भी करोना काल की गाईड लाईन का पालन करते हुयेे कवि सम्मेलन/मुशायरा कार्यक्रम आयोजन करने पर सहमति बनी जिस में देश के विख्यात कवि/कवित्रियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर निर्णय लिया गया। संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक,सामाजिक, साहित्यक कार्यक्रम करने की योजना है इस वर्ष करोना काल के चलते आयोजन नहीं किये जा सके। संस्था 2021 में होने वाले कार्यक्रमो का  वार्षिक कैलेण्डर जारी करेगी। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष डां. मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा, सहसचिव तीरथ सिंह, सस्दयगण कौशल किशोर गुप्ता, मनोज जैन, मिहिर गांगुुली, मनोेज राय, राजेश गौतम, दृगपाल सिंह,राजू पटैरिया, बुंदेल सिंह, मुबीन खान, अजय मौर्य आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नोट बन्दी के दौरान अपनी जांन गवाने वाले स्व श्री विनोद पाण्डेय का किया पुण्य स्मरण, कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

नोट बन्दी के दौरान अपनी जांन गवाने वाले स्व श्री विनोद पाण्डेय का किया पुण्य स्मरण, कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

सागर । केंद्र की भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान नोटबंदी की चौथी वर्षी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं  उपाध्यक्ष  वीरेंद्र गौर की मुख्य उपस्थिति में काले दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कांग्रेस जनों ने नोटबंदी के दौरान बैंक की लाईन में घण्टो खडे रहकर अपनी जान गवाने वाले नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र निवासी स्व.श्री विनोद पाण्डेय का पुण्य स्मरण करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द चौधरी ने कहा कि आज ही वह दिन है, जिस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पाँच सौ और एक हजार के नोटों की बंदी की घोषणा कर दी गई थी। इससे पूरे देश में अफरा - तफरी मच गई थी। पैसे के अभाव में लोगों के सारे काम रुक गए। दवा न खरीद पाने से जहां कई मरीजों ने दम तोड़ दिया, वहीं कइयों की शादियां संकट में पड़ गईं। देशवासी इस दिन को कभी भुला नहीं पाएंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर ने कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश के लोगों को गंभीर संकट में डाल दिया था। इस संकट से उबरने में लोगों को कई महीनों लग गए। नोटबंदी का यह फैसला भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे बड़े जनविरोधी, पूंजीपरस्त तुगलकी नीतियों के रूप में याद किया जाएगा। 
कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,एड. राजेश दुबे आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर. आर. पारासर, कलु गोविन्द पटैल, मोतीलाल पटैल, डॉ. जीवन लाल सेन, निर्वाण सिंह ठाकुर, रोहित वर्मा, मुल्ले चौधरी, निशांत आठया, सुभाष चौधरी, संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, धीरज खरे आदि की उपस्तिथि रही।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------    
 
Share:

Archive