बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला ★ मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी ★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला
★  मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा  मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी
★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश

सागर। एमपी में सरकारी हॉस्पिटलों और मेडिकल कालेजों में अब बिजली बंद होने की घटनाएं सामने आ रही है। हमीदिया हॉस्पिटल और शहडोल का मामला अभी थमा नही है। ताजा मामला बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर का सामने आया। जहां कल रात में हाई वोल्टेज के चलते बिजली बंद हो गई। इसके चलते हड़कम्प मच गया। रात में हो 17 बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया। आज सागर सम्भाग के कमिश्नर सहित पूरा प्रशासन कालेज पहुचा बेठक ली और निरीक्षण किया । उधर कमिश्नर मुकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी बीमसी पहुचे और बेठक ली और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। 

मामला सरकार के संज्ञान में: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

बीएमसी में हुई इस घटना को  नगरीय आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह  से लेते हुए कहा कि  मेडिकल कालेज में व्यवस्थाएं सुधारने की जरूरत है। बिजली गुल का मामला सरकार के ध्यान में है। यहां क्या व्यवस्थाएं करनी है और क्या कार्यवाही। यह सरकार करेगी। सरकार यहां व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रति गंभीर है। आने वाले समय सब ठीक होगा। 

कमिश्नर ने की समीक्षा और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए

कमिश्नर   मुकेष शुक्ला ने मंगलवार को बीएमसी के सभाकक्ष में निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, उपायुक्त डा0 पीके खरे सहित पीडब्ल्यूडी, इलेक्ट्रिक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी एवं डाक्टर्स के साथ बैठक ली। 
कमिष्नर श्री शुक्ला ने सर्वप्रथम नगर निगम कमिष्नर श्री अहिरवार, उपायुक्त डा. खरे एवं बीएमसी के डाक्टर्स को गत दिवस हाई बोल्टेज के कारण विद्युत आपूर्ति बंद होने के पष्चात युद्ध स्तर पर किए गए आवष्यक उपाय के चलते कोई हानि न होने पर बधाई दी। कमिष्नर श्री शुक्ला ने हाई बोल्टेज होने के कारणों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि आने वाले समय में यह सुनिष्चित किया जाए कि, भविष्य में विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद भी बीएमसी की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित होती रहे। उचित प्रबंधन और समन्वय के साथ कार्य कर व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाएगा।  कमिष्नर श्री शुक्ला ने बैठक के दौरान संपूर्ण मेडिकल कॉलेज परिसर की विद्युत वायर को मध्यप्रदेष विद्युत मण्डल, इलेक्ट्रिक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी, अधीक्षक बीएमसी को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के भीतर परीक्षण करें एवं परीक्षण के उपरांत जहां-जहां लाईन खराब पाई जाती है, उसको तत्काल प्रभाव से बदलवाएं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ऑपरेषन थियेटर, आईसीयू, एसएनसीयू में लगाएं इनवर्टर एवं यूपीएस

कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बीएमसी के समस्त 11 ऑपरेषन थियटरों, आईसीयू, कोविड आईसीयू, एसएनसीयू सहित अन्य आवष्यक विभागों में इनवर्टर एवं यूपीएस लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि बीएमसी में लगाए गए तीनों जनरेटरों को ऑटो-मोड पर रखा जाए एवं जनरेटरों को ऑपरेट करने के लिए चौबीसों घंटों ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।                                              
17 लाख से अधिक की राषि से डाली जाएगी अतिरिक्त केबल लाईन

कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी स्थित विद्युत सब-स्टेषन से एक अतिरिक्त केबल लाईन डाली जाए। इसके लिए उन्होंने बैठक में 17 लाख से अधिक की राषि का भुगतान विद्युत मण्डल को किया और आज से ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर  बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि भर्ती के समय यह विषेष रूप से ध्यान रखा जाए कि चयनित इंजीनियर को कितने वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
बॉडी केबिनेट बनाएं
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि बीएमसी की मर्चुरी में बॉडी केबिनेट को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार रखा जाए। जिससे मर्चुरी में रखे मृत शरीर को खराब होने से बचाया जा सके।

बीएमसी का किया निरीक्षण, दिए आवष्यक निर्देष

संभागायुक्त ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू, आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, उपायुक्त डा0 पीके खरे सहित पीडब्ल्यूडी, इलेक्ट्रीक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी एवं डाक्टर्स मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने बीएमसी के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि यहां भर्ती होने वाले नवजात षिषुओं के लिए हर संभव अत्याधुनिक उपकरणों को संधारित किया जाए। साथ ही यहां लगाए गए विद्युत उपकरणों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जावे। उन्होंने गत दिवस हुई हाई बोल्टेज की घटना की जानकारी डा. आषीष जैन से लेते हुए निर्देष दिए कि इस वार्ड में विद्युत संबंधी व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारित करें। उन्होंने आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान आगजनी के पष्चात फायर सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"रुक जाना नहीं परीक्षा" में नकल, केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस , पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

"रुक जाना नहीं  परीक्षा"  में नकल, केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस , पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश 

सागर ।  राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड , भोपाल द्वारा ष् रूक जाना नहीं  योजना अन्तर्गत संचालित कक्षा 10 वी के गणित विषय की परीक्षा में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा गठित निरीक्षण दलों द्वारा दिनांक 15.12.2020 को सागर एवं टीकमगढ़ जिलो को विभिन्न केन्द्रो का निरीक्षण किया गया ।

 श्री मनीष वर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्र - शास.पं.रविशकर कन्या उमावि - सागर एवं ज्ञानोदय आवासीय स्कूल एवं शास.उमावि पुरानी सदर का निरीक्षण किया गया । शास.पं.रविशंकर कन्या उमावि - सागर में चार नकल प्रकरण बनाये गये । परीक्षा केन्द्र पर नियंत्रण न होने के कारण केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं लापरवाही बरतने वाले 02 कक्ष पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस संयुक्त संचालक द्वारा जारी किया गया । श्री प्राचीश जैन उप संचालक के दल द्वारा जिला - टीकमगढ़ के शास.उत्कृष्ट उमावि टीकमगढ़ , शास.कन्या उमावि टीकमगढ़ , शास.उमावि कमांक -2 टीकमगढ़ एवं शास.मॉडल उमावि टीकमगढ़ का निरीक्षण किया गया । जिसमें शास.उमावि कमांक -2 टीकमगढ़ में 01 नकल प्रकरण बनाया गया । दलों में संयुक्त संचालक कार्यलय के सहायक संचालक डॉ.डी.के.मिश्रा , डॉ आशुतोष गोस्वामी एवं श्री जे.पी.सिन्हा सम्मिलित थे । यह उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.12 . 2020 को सुबह की पाली प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक कक्षा 10 वी गणित विषय की परीक्षा आयोजित थी  ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

किसान आंदोलन बिखरने की कोशिशें "चीप पालिटिक्स" : गांधीवादी नेता राजगोपाल ★ सागर पहुची एकता परिषद, 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली करेंगे पदयात्रा


किसान आंदोलन बिखरने की कोशिशें  "चीप पालिटिक्स" : गांधीवादी नेता राजगोपाल
★ सागर पहुची एकता परिषद, 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली करेंगे पदयात्रा



सागर। एकता परिषद के संस्थापक और  सर्वोदयी गांधीवादी नेता राजगोपाल पी वी का कहना है कि किसान आंदोलन को सरकार बातचीत की बजाय बिखेरने में लगी है। इससे संवाद आगे नही बढ़ पायेगा।पिछले कुछ दिनों से यही हो रहा है। चीप पालिटिक्स हो  रही है। सरकार किसानों की जरूरतों के हिसाब से  कानून बनाये । अपने कानून नही थोपे। 
गांधीवादी नेता राजगोपाल ने आज शाम को मीडिया से चर्चा में कही। वे 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली तक किसानों के समर्थन में पदयात्रा करेंगे। 

उन्होंने बताया कि मुरेना में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत होने की संभावना है। राजगोपाल ने कहा कि सरकार पहले कानून वापिस ले। छोटे छोटे सुधारो से कुछ नही होने वाला। पूरे देश के किसानों का समर्थन है।  पंजाब के ही किसान इसमे शामिल है। इसको प्रचारित किया जा रहा है। वास्तव में ऐसा नही है। कोरोना में आवागमन साधन कम होने और पुलिस के रोकने से लोग नही पहुच सके। लेकिन देशभर में अपने अपने स्तर पर किसान और अन्य संगठन अपनी बात आंदोलनों के जरिये रख रहे है। अब किसानों के समर्थन में देश के कई हिस्सों से लोग पहुच रहे है। अब उनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। जिसे कई संगठन पूरा करने निकले है। 
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तय हुआ था उधोगों और कृषि को बढ़ावा देंगे। लेकिन आज इंडस्ट्री बढ़ गई। किसान वही खड़ा है। किसान को अपने उत्पाद की कीमत तय करने का अधिकार नही है। किसान msp पर ही टिका है। जबकि जमाना mrp का है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशे लागू करना चाहिए। जिसमें महिला को भी किसका दर्जा मिले। किसान कर्ज मुक्त हो। उसको फसल की सही कीमत मिले। कोरोना काल के चलते किसानों को उम्मीद थी कि सरकार उनके हितों में निर्णय लेगी लेकिन ऐसा नही हुआ। नए कृषि कानूनों में मंडी बन्द होने,य कांट्रेक्ट फार्मिंग और ओपन खरीदी से किसानों को नुकसान होगा। इसमे कारपोरेट सेक्टर के फायदे ज्यादा है। 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आंदोलन को बिगाड़ने, गाली देने या आरोप लगाने से कुछ नही होगा। अच्छे स्तर पर सरकार बातचीत करे।पूरे किसान आतंकवादी नही है। उन्होंने कहा कि  किसानों के आत्महत्याओं की दर बढ़ रही है। इसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सर्वसेवा सघ, सर्वोदय समाज,भारत नवनिर्माण अभियान जल बिरादरी आदि संगठनों के प्रतिनिधि पहुच रहे है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कवर्धा छत्तीसगढ़ से मुरैना तक किसानों के मुद्दे पर जनजागरूकता यात्रा पहुँची सागर

खेती-किसानी के इस संकटपूर्ण समय में एकता परिषद ने राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है। 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कवर्धा तहसील से मध्यप्रदेश के मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर होते हुए मुरैना तक की जागरूकता यात्रा निकाली जा रही है। इसकी अगुवाई एकता परिषद के संस्थापक एवं गांधीवादी राजगोपाल पी.व्ही. कर रहे हैं। 

राष्ट्रीय संयोजक एकता परिषद राट्रीय संयोजक अनीष कुमार और सागर जिले के संयोजक
दीपक अग्रवाल ने बताया कि  इसके बाद 17 दिसंबर से केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना से दिल्ली की ओर पद यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में किसानों के पक्ष में व्यापक समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा। सागर जिला के विभिन्न गाँव के किसानो से संवाद कर ते हुऐ किसान जागरूकता यात्रा आगे प्रस्थान करेंगी ओर 17 दिसंबर 2020 एकता परिषद केसंस्थापक,एवम् गांधीवादी नेता  राज गोपाल  के नेतृत्व में प्रदेश के हजारो किसानो के साथ मुरैना से दिल्ली की ओर पैदल कुच करेगे आन्दोलन में सागर जिला के सैकड़ों किसान सम्मलित होगे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक



कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक


सागर।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक आगामी 17 दिसंबर को तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में संभाग के कांग्रेसजनों की अलग अलग बैठक लेंगे। उनके आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री वासनिक के भव्य स्वागत के साथ ही अन्य जिलों के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकों की व्यवस्था का निर्धारण किया गया।
 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकुल वासनिक जी का मध्यप्रदेश प्रभारी बनने के बाद प्रथम बार संभागीय मुख्यालय पर आगमन हो रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम के पहले उनका दौरा कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश देने का काम करेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय नेता के भव्य और गरिमामय स्वागत का आह्वान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि संभागीय बैठक की मेजबानी हमारे लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय नेताओं सहित संभाग के अन्य जिलों व सागर के ग्रामीण अंचलों से आने वाले कांग्रेसजनों को सम्मान देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है । प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी माननीय श्री मुकुल वासनिक आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस संगठन की मजबूत रणनीति और भूमिका पर चर्चा करेंगे। बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।

बैठक में पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर , त्रिलोकीनाथ कटारे , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पूर्व विधायक सुनील जैन कमलेश साहू गढाकोटा जगदीश यादव डॉ सीबी तिवारी जितेंद्र रोहण पप्पू गुप्ता रामककुमार पचौरी सुरेंद्र चौबे विजय साहू महेश जाटव ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित फ़िरदौस कुरैशी  दीनदयाल तिवारी अतुल नेमा ताहिर खान शौकत अली हेमराज रजक कल्लू पटेल रशीद राइन राकेश राय विजय सिंह लोधी मदन दुबे विनोद यादव नाथूराम चौधरी बिल्ली रजक सीमा चौधरी रश्मि ऋतु जैन मीरा अहिरवार उर्मिला अहिरवार रजिया खान किरण सोनी बी डी पटेल शेख मजीद आदिल रायन शुभम उपाध्याय पवन जाटव नाथूराम पटेल देवेंद्रसिंह गौर मानसिंह चौधरी नंदकिशोर भारती हनीफ ठेकेदार राकेश कुर्मी विनोद कोरी वसीम नेता  मकसूद खान अशरफ खान रजक गणेश पटेल कमलेश तिवारी शैलेंद्र सोनी बलराम साहू रविंद्ररीवास्तव  आदि मौजूद रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन 


भोपाल ।पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। आदेश के मूताबिक दिनांक 17/09/2020 को कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम समनापुर के बाधाटीला में पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में विस्तार प्लाटून-02 का एरिया कमेटी सदस्य बादल जिस पर मध्यप्रदेश राज्य द्वारा 3 लाख तथा छत्तीसगढ़ द्वारा 5 लाख का ईनाम घोषित था, को पकड़ने मेंअदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप मुठभेड में सम्मिलित निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रकरण/प्रस्ताव पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट की और

से पत्र दिनांक 22.10.2020 प्राप्त हुआ।

(2) उक्त प्राप्त प्रस्ताव का क्रम से पूर्व पदोन्नति समिति द्वारा सुक्ष्मता से परीक्षण किया गया

तथा निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका होने के फलस्वरूप पूर्ण

विचारोपरांत इन्हे पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70(ख) के अंतर्गत इनके नाम के सम्मुख अंकित अगलेउच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से क्रम से पूर्व पदोन्नति की अनुमति दी जाती है। 









---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

मतदान केंद्रों पर गैरहाजिर मिले 20 बीएलओ निलंबित, सागर और नरयावली के केंद्रों का हुआ निरीक्षण

मतदान केंद्रों पर गैरहाजिर मिले 20 बीएलओ निलंबित, सागर और नरयावली के केंद्रों का हुआ निरीक्षण

सागर । (तीनबती न्यूज़. कॉम ) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचलित निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की निगरानी हेतु आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व अनुमोदित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा नरयावली क्षेत्र
आए सागर के कुल 26 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र नरयावली के उक्त सभी 06 तथा  सागर के  कुल 14 बी.एल.ओ. एवं प्राधिकृत कर्मचारी कत्र्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। 

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

विधानसभा क्षेत्र -नरयावली
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम

01 श्रीमती यास्मीन बानो, आंगनबाडी कार्यकर्ता 96- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर

02 श्री उमेश साहू, सहायक शिक्षक 97- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर

03 श्रीमती विमला पाठक, आंगनबाडी कार्यकर्ता 98- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 3 केन्ट वार्ड सागर

04 श्रीमती रेखा पासी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 99- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 4 केन्ट वार्ड सागर

05 श्रीमती रेश्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता 100- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर

06 श्रीमती मधु सेठी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 101- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विधानसभा क्षेत्र 041-सागर
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम

01 श्री चक्रेश सोनी (लिपिक)सहा.ग्रेड 3 नाप तौल विभाग 200 - महिला पोलि0काॅलेज, सागर कक्ष 112

02 श्री मनोज तिवारी शिक्षक 202 - म.पालीटे..कालेज सागर कक्ष 104

03 श्री शैलेन्द्र चैधरी, सफाई दरोगा 204 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 106

04 श्री चन्द्रभान तिवारी, दैनिक वेतन भोगी 206 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 113

05 श्री जगदीश साहू, (मोहर्रिर)न.पा.नि. सागर 207 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 111

06 श्री मूरत सिह रजक,कर संग्राहक 208 - सहोद्रा राय म0 पालीटेकनिक काूलेज एम ओ  
       एम कक्ष 1
07 श्री विवेक सोनी, मोहर्रिर 210 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 1

08 सुश्री सविता तिवारी,आगनबाड़ी कार्यकर्ता 211 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 2

09 सुश्री मरियम बानो, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 218 - म0ल0क0उ0 मा0 शा0 क्र.2 बुनियादी प्रशिक्षण संस्था, पश्चिमी पूर्वी कक्ष 2

10 सुश्री विजेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 219 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 1

11 सुश्री श्वेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 220 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 2

12 कु0 नीलोफर खान, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 222 - म0ल0बाई0 क0उ0 मा0 शा0 पश्चिमी भाग,वृन्दावन वार्ड एवं उŸारी भाग कक्ष 14

13 श्री हेमराज कोरी, वरिष्ठ अध्यापक 224 - वृन्दावन वार्डमा.व.व.क.उ.मा.शा.उत्तरीभाग कक्ष 5

14 सुश्री बेबी रजक, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 229 - म.ल.बा.उ.मस.क.शाला पूवी्र्र .भाग कक्ष 13

उक्त सभी अनुपस्थित पाये गये बीएलओ एंव प्राधिकृत कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त कर्मचारियों के स्थान पर तत्काल वैकल्पिक कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु आदेश दिये गये है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण ,नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक: कलेक्टर


जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण ,नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक: कलेक्टर



सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत सागर में पहली बार ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण किया जाएगा। दिसंबर के बीच में सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन सर्वे के लिए सागर आएगी । हालांकि टीम के आने की तारीख जिला प्रशासन को 3 दिन पहले ही मिलेगी । सर्वे में ड्रोन और पटवारी सर्वे के बाद जो नक्शा तैयार होगा उसमें गांव के मकान और खसरा नंबर के साथ मालिक का नाम भी लिखा जाएगा ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



एसएलआर श्री राकेश अहिरवार ने बताया कि तहसीलदारों द्वारा केस दर्ज करने का काम शुरू किया जा चुका है । इसके बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन सर्वे करेगी । सर्वे बीना की तरफ से शुरू होगा । टीम एक दिन में 6 से 10 गांव तक का सर्वे करेगी । ड्रोन से सर्वे के बाद प्रारूप 1 नक्शा तहसीलदार और पटवारियों को सौंपा जाएगा । वे प्रारूप से अपने रिकॉर्ड का मिलान करेंगे । इसके बाद नक्शा मोबाइल एप सारा पर अपलोड होगा । पटवारियों द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा । हर एक मकान व भूमि का रिकॉर्ड एप पर अपलोड होगा । इसके बाद प्रारूप का प्रकाशन कर दावे - आपत्ति बुलाए जाएंगे । अंत में सब कुछ सही होने पर अधिकार अभिलेख जारी होंगे । इस पूरी प्रक्रिया में करीब छह माह का समय लग सकता है । सर्वे के दौरान विवाद की स्थितियों से बचने के लिए प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है । इसमें सरपंच , सचिव , पटवारी और दो आम नागरिक शामिल रहेंगे । 25 सितंबर 2018 तक काबिज का ही कब्जा माना जाएगा । सर्वे में एक परिवार की परिभाषा रसोई से तय होगी । एक घर में दो रसोई मिली तो उन्हें दो परिवार माना जाएगा । इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र की आबादी का सर्वेक्षण एवं अधिकार अभिलेख तैयार किया जाना है । इसके बाद । आबादी क्षेत्र के समीप यदि दखल रहित भूमि पर बसाहटें मिलती हैं तो उस भूमि को आबादी घोषित की जाने की कार्यवाही की जा सकेगी । वहा रहने वाले लोग अपनी संपत्तियों पर बैंक ऋण का लाभ उठा सकेंगे। भविष्य में पारिवारिक विभाजन और संपत्ति के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी सुचारू होगी। सरकार को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और रख-रखाव आसान हो जाएगा । 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी ★ कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी
★  कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम लिधौरा हाट में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में किसान सभा का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। किसान सभा में शामिल विभिन्न ग्रामों के किसानों ने बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो  वह अन्नदाता किसान है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों के साथ शिवराज सरकार दोगली और दोहरी नीति अपनाकर भेदभाव कर रही है जो शिवराज सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

श्री चौधरी ने कहा कि आज  हजारों परिवारों की राशन पर्चियां बंद होने के कारण बड़ी संख्या में गरीब परिवार राशन से वंचित होने के साथ-साथ आवास, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और प्रत्येक हकदार को उनका हक दिलाने के लिए सतत आंदोलनरत रहेगी। किसान सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह, छतर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नाहर सिंह, देव सिंह, गुलाब सिंह, श्याम सिंह, मुकेश नायक, मोहन सिंह, सुदीप पटैरिया आदि ने विचार व्यक्त किये। किसान सभा का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार छतर सिंह लोधी ने माना। किसान सभा मे मुख्य रूप से शुभम तिवारी,संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, सुखलाल, मोहन लाल,दुमान अहिरवार, गुनीराम, पुन्नी लाल, चंद अहिरवार,कृष्ण कुमार, किशन अहिरवार आदि मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नया कृषि कानून किसानों के हित में : पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ★ संभागीय किसान सम्मेलन 16 दिसंबर को

नया कृषि कानून किसानों के हित में : पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत
★ संभागीय किसान सम्मेलन 16 दिसंबर को
 


सागर।  पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने आज मीडिया से चर्चा में  कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों के हित में लाए गए। कृषि सुधार बिल से किसानों का मान सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ेगा और किसानों को उनकी कृषि आय दुगनी होगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अपना राजनीतिक एजेंडा चलाने के लिए विरोध की राजनीति करने की नियति बन चुकी है। कांग्रेस ने हर राष्ट्रीय विषय पर देश का वातावरण खराब करने का प्रयास किया है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अभी जिसे किसान आंदोलन का रूप दिया जा रहा है कांग्रेस और विरोधी दलों द्वारा किसानों के बीच भ्रम फैलाने की उपज है। किसानों को इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। ब्रिटिश शासन से लेकर कांग्रेस के शासनकाल तक किसानों के हित में ऐसा कोई काम नहीं हो सका जिसका उल्लेख किया जा सके किसानों के जीवन में खुशहाली और उन्नति लाने की  दृष्टि से देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐतिहासिक कानून का प्रावधान किया गया है। 
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया प नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  लक्ष्मण सिंह, प्रदीप राजोरिया, डॉक्टर वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, नितिन सोनी, अंकित संनकत, दीपक पौराणिक आदि साथ में रहे।

भाजपा का संभागीय किसान सम्मेलन 16 दिसंबर को

 जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि किसानों के लिये खेती को लाभ का सौदा बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं ऐसे निर्णयों की किसानों को जानकारी हो जिसके जन जागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला सागर ने 16 दिसंबर दिन बुधवार को सागर में खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में दोपहर 12ः00 बजे से भारतीय जनता पार्टी के संभागीय किसान सम्मेलन आयोजित किया है। भाजपा किसान सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री  पहलाद पटेल एवं कार्यक्रम के संभागीय प्रभारी एवं मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री माननीय गोपाल भार्गव मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। किसान सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के नगरी एवं प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी,  बृजेंद्र प्रताप सिंह, श्री हरिशंकर खटीक सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महेश राय सहित वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहकर किसानों को संबोधित करेंगे श्री सिरोठिया ने बताया कि किसान सम्मेलन को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए एवं किसानों के बीच कानून को लेकर जन जागरण चलाने के लिए वरिष्ठ नेताओं की सहमति से सागर जिले का प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर को नियुक्त गया है।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 

बुधवार 16 दिसंबर को खेल मैदान में आयोजित विशाल संभागीय किसान सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर पूर्व मंत्री व सुरखी विधायक गोविंद राजपूत  ने मौके का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अन्य कार्यकर्ता उनके साथ रहे। ।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बस- कार की भीषण टक्कर, दो की मौत, एक दर्जन सवारी घायल ★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण

बस- कार की भीषण टक्कर, दो  की मौत, एक दर्जन सवारी घायल
★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण



सागर। राष्ट्रीय राजमार्ग NH 86 पर आज सुंबह सागर से कानपुर जा रही बस और कार की सीधी भिड़ंत में दो कि मौत हो गई और एक दर्जन सवारियां घायलहो गई। मृतक छत्तरपुर जिले के है। वे छत्तरपुर से सागर तरफ आ रहे थे।  सड़क हादसा सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


SDOP उमराव सिंह के अनुसार सागर से कानपुर जा रही बस और शिफ्ट कार आपस मे टकराए।शाहगढ़ के बड़े पुल के पास यह सड़क हादसा हुआ।  हादसे में कार सवार दो युवकों  मौत शुभम यादव , मनोहर यादव निवासी छतरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर शाहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सागर भेजा है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग,एमपी का किसान खेतो में है आंदोलन में नही : लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग,एमपी का किसान खेतो में है आंदोलन में नही : लोकनिर्माण  मंत्री गोपाल भार्गव 



सागर।  लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव का मानना है कि एमपी  के किसान खेतो में है आंदोलन में नही । एमपी के किसानों की नजरों में आंदोलन फिजूल का काम है। इसमे विदेशों से पैसा आ रहा है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सागर में  एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये  पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नीति स्प्ष्ट कर दी है। किसानों के साथ कोई अन्यया नही होगा। तीनो कानून किसानों के हित में है। 
 उन्होंने कहा कि  एमपी और पंजाब के किसानों में। बहुत फर्क है। वहां के किसान समृद्ध है। महीनों आंदोलन कर सकते है। पर एमपी का नही । वह फिजूल कामो में समय खर्च नही कर सकते।मन्त्री ने कहा कि किसान आंदोलन एक वर्ग विशेष का षड्यंत्रकारी  रवैया है। इस कारण इसमे  देश के ज्यादा किसान शामिल नही है। 
उन्होंने कहा कि  विदेशी फंडिंग से इनकार नही किया जा सकता है। आंदोलनकारी किसानों का कहना है वर्षो तक आंदोलन कर सकते है। माल पुए खा रहे है। वही  एमपी में किसान खेती में लगा है। उधर आंदोलनकारी  मलाई,हलवा पूरी खाये जा रहा है। कहाँ से पैसा आ रहा है ?   वहां का किसान समृद्ध  है । किसानों के परिवारों से लोग विदेशों में है । वहां से पैसा आ रहा है।  



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: युवाओं ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला


सागर:  युवाओं ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला


सागर । बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला करने के विरोध में युवा नेता प्रज्ज्वल भारद्वाज के नेतृत्व में सैंकड़ो की तादाद में एकत्रित हुए युवाओं की टोली ने रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक दिया। युवा नेता प्रज्ज्वल भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों की गाड़ियों के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्‍ताओं द्वारा हमला किया जाना यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र स्थापित नहीं है। इस हमले से यह सिद्ध होता है कि ममता बनर्जी की सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा नेता वारिज तिवारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के द्वारा किया गया यह हमला पश्चिम बंगाल सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। भाजपा नेता मनोज रैकवार ने कहा की भाजपा कैडर बेस पार्टी है, जबकि अन्य सभी पार्टी का निर्माण स्वयं के हित के लिए होता है। हमारी पार्टी एकात्म मानववाद के दर्शन पर कार्य करती है। भाजपा जन सरोकारों वाली कार्यशैली के कारण ममता बनर्जी कैंप में छटपटाहट है। इनके अलावा युवा नेता मोंटू जैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार में ना तो आंतरिक लोकतंत्र है ना ही वह लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं। इसीलिए वह विपक्षी दलों या विचारों के प्रति हिंसात्मक व दमनत्मक रवैया अपनाते है। प्रज्ज्वल भारद्वाज के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा म्युनिसिपल स्कूल पर जमा हुए और राधा तिग्गड़ा पर पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर वारिज तिवारी, मनोज रैकवार, मोंटू जैन, सपन ताम्रकार, संचित शुक्ला, अनिकेत यादव, शुभम घोषी, शुभम नामदेव, नासिर खान, शुभम शुक्ला, करण चौरसिया, लवी घोषी, मोहित पटेल, गौरव यादव, गोलू म्हरोलिया, शुभम सोनी, राहुल यादव, कलु यादव आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

बीएमसी में तीन में से एक जनरेटर बन्द मिला, मेडिकल कालेज में पहुचा प्रशासन, देखी बिजली पानी की आपात व्यवस्थाएं

बीएमसी में तीन में से एक जनरेटर बन्द मिला,  मेडिकल कालेज में पहुचा प्रशासन, देखी बिजली पानी की आपात व्यवस्थाएं


 ★ संभागीय आयुक्त के निर्देषानुसार
नगर निगम आयुक्त ने बीएमसी के अधिकारियों के साथ आपातकालीन विद्युत आपूर्ति संयत्र एवं फायर पम्प स्टेषन का निरीक्षण किया

सागर। भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल में बिजली बंद होने के दौौरान   हुुुई तीन मौतों के बाद मचे हड़कम्प का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। 
सागर संभाग आयुक्त  मुकेष षुक्ल के निर्देषानुसार  पर नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बी.एम.सी.अधिश्ठाता श्री आर.एस.वर्मा, निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज .के अन्य अधिकारियों के साथ आपातकालीन विद्युत आपूर्ति संयंत्र एवं का निरीक्षण किया । यहाॅ उपलब्ध व्यवस्थाआंे तथा बिजली आपूर्ति बाधित होने पर इस संयंत्र द्वारा किस प्रकार बिजली की आपूर्ति की जाती है उसकी जानकारी ली और  संबंधितों को निर्देष दिये ताकि आपातकालीन स्थिति में विद्युत की आपूर्ति निरंतर चालू रहे साथ ही निरीक्षण के दौरान बी.एम.सी.में स्थित फायर पम्प स्टेषन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेते हुये आवष्यक निर्देष दिये ।

तीन जनरेटरों में एक बन्द मिला

 विद्युत आपातकालीन सेवा में कार्यरत श्री व्यास ने बताया कि बी.एम.सी.का विद्युत भार 600 के.वी.का है और इस संयंत्र में 3 जनरेटर है जिनके द्वारा बी.एम.सी.के विद्युत भार को तीन भागों में बांटकर आपातकालीन की स्थिति में विद्युत की आपूर्ति की जाती है।
इस संबंध में निगमायुक्त ने विद्युत संयंत्र में लगे तीनों जनरेटरों को चालू कराकर देखा जिसमें तीन में से 1 जनरेटर तकनीकी खराबी के कारण बंद पाया गया जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुये उसे तत्काल चालू कराने के निर्देष संबंधित को दिये। साथ ही जनरेटरों को मैनुअल मोड में पाये जाने पर उन्हें आटो मोड में रखे जाने के भी निर्देष दिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उन्होने कहा कि बी.एम.सी.की विद्युत आपूर्ति को जिस प्रकार तीन भागों में बांटा गया है उसमें सर्वप्रथम अत्यावष्यक सेवायें, दूसरा मेडीसन विभाग, तीसरा कार्यालय एवं आवासीय क्षेत्र में बांटते हुये सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अत्यावष्यक सेवाओं के लिये बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल जनरेटर के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाय ताकि आपातकालीन सेवायें बाधित न हो इसके लिये संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी 24 घंटे सतर्क रहें तथा बी.एम.सी.में अंदर की सप्लाई देखने वाले और संयंत्र के कर्मचारियों के बीच अच्छा तालमेल हो ताकि अंदर और संयंत्र मंे कार्यरत कर्मचारियों के बीच किसी भी प्रकार की संषय की स्थिति उत्पन्न न हो तथा संयंत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बी.एम.सी.के प्रत्येक स्थान के विद्युत लोड के संबंध में सूक्ष्म जानकारी रखना चाहिये ताकि वह उस हिसाब से तुरंत अपना कार्य प्रारंभ कर सकें चूंकि यह आपातकालीन सेवा है इसलिये इस कार्य में किसी प्रकार की चूक की गुंजाईस नहीं होती है इसलिये कर्मचारी अपने कार्य को पूरी निश्ठा और सर्तकता से करें।
फायर पम्प स्टेषन के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने तकनीकी खराबी के कारण फायर स्टेषन का पम्प बंद पाये जाने पर इस व्यवस्था को भी अत्यावष्यक कार्य मानते हुये फायर स्टेषन के पम्प को तत्काल सुधरवाये जाने हेतु लोकनिर्माण विभाग को पत्र भेजकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। साथ ही आवासीय एवं विद्युत संयंत्र के आपपास साफ सफाई रखने और अनावष्यक झाड़िया घास आदि को कटवाकर वहाॅ पर पौधा रोपण करने के निर्देष संबंधितों को दिये।
निरीक्षण के दौरान बी.एम.सी.के कार्यालय अधीक्षक श्री जैन, विद्युत मंडल के सहायक यंत्री, बी.एम.सी.हाईक संस्था के श्री अजय कुमार, निगम फायर प्रभारी श्री सईद उद्दीन कुरैषी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाली स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाली स्मार्ट रोड का  निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ 

सागर ।  स्मार्ट सिटी कार्यालय में शनिवार को हुई स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक पश्चात रविवार को सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में पूजन कर स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।  पहले चरण में तिली तिराहे से ज्योति भवन, आईजी तिराहा तक स्मार्ट रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु तिली तिराहे से कार्य प्रारम्भ किया गया। सड़क निर्माण के साथ-साथ प्लांटेशन कर ग्रीनरी का भी विकास किया जायेगा।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी में लगभग 79 करोड रुपए की लागत से स्मार्ट सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसका भूमिपूजन प्रदेश के यशस्वी नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी के कर कमलों से पूर्व में हो चुका है। इसके प्रथम चरण में आज तीली तिराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चैराहे तक की सड़क निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया गया है। पूर्व में यह सड़क 20 मीटर चैड़ाई की बनाई जाना थी, परंतु हम सभी ने मिलकर यह तय किया है मास्टर प्लान के अनुसार इस सड़क की चैड़ाई लगभग 30 मीटर है और इसमें 2 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है, जिसमें काफी कम मात्रा में अतिक्रमण है एवं 30 मीटर चैड़ाई की सड़क इसमें सुगमता से बनाई जा सकती है। इस भाग के निर्माण कार्य का आज हमने शुभारंभ किया है और लगभग 2 किलोमीटर की सड़क बनाकर हमआम जनता के बीच मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे ताकि लोगों को संज्ञान में आ सके कि हम इस तरह का निर्माण कार्य कर रहे हैं और आगे का जो अतिक्रमण लोगों ने किया है उसे स्वतः तोड़कर विकास को रास्ता और गति प्रदान करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विचारणीय है की एबीडी एरिया के अंतर्गत डेवलपमेंट ऑफ स्मार्ट रोड कॉरिडोर परियोजना में 79.46 करोड़  की लागत से 12.35 किलोमीटर स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाना है। इसके अंतर्गत शहर के 5 प्रमुख मार्गों का विकास किया जाना है। जिसमें एसआर 1- तिली तिगड्डा से परकोटा, एसआर 2 - राजघाट तिराहा से सिविल  लाईन, एसआर 3 - पंडित दीनदयाल चैराहे से ज्योति भवन,  एसआर 4 - तीन मढ़िया से सिविल लाईन, एसआर 5 - कटरा बाजार स्मार्ट रोड का निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान तिली वार्ड के पार्षद सुबोध पाराशर, नितिन बंटी शर्मा, डॉ डी पी चैबे, विनय मिश्रा, चक्रेश पटेल, कैलाश चैरसिया, पुरुषोत्तम चैरसिया, सुमित तोमर, सचिन शर्मा, हेमंत यादव
स्मार्ट सिटी ईई श्री पूरन लाल अहिरवार, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री राजबाबू सिंह, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एसई श्री कौशलेन्द्र तोमर, पीएमसी टीम लीडर श्री आलोक चैबे, पीएमसी एक्सपर्ट एवं स्मार्ट रोड एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अध्यापक को मरणोपरांत अनुग्रह राशि न देने पर दो लेखापाल निलंबित, लोक शिक्षण सागर सम्भाग की कार्यवाही

अध्यापक को मरणोपरांत अनुग्रह राशि न देने पर दो लेखापाल निलंबित, लोक शिक्षण सागर सम्भाग की कार्यवाही

 सागर । लोक शिक्षण सागर संभाग सागर संयुक्त संचालक श्री मनीष वर्मा ने श्रीमती सरिता  अहिरवार सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला झमरुपुरवा की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही उनके परिवार को अनुग्रह राशि भुगतान हेतु देयक तैयार कर प्रस्तुत नहीं करने पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय कन्या छतरपुर,  लेखापाल श्री कमलेश कुमार खरे  एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ईशानगर में पदस्थ लेखापाल नारायण प्रसाद खरे  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों लेखापाल श्री नारायण प्रसाद खरे   एवं कमलेश कुमार खरे को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री कमलेश कुमार खरे लेखापाल का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी बक्सवाहा जिला छतरपुर एवं श्री नारायण प्रसाद खरे का मुख्यालय  विकास खंड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर जिला छतरपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री खरे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस उपाध्यक्ष बुन्देल सिंह बुन्देला को कारण बताओ नोटिस, पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत के साथ चर्चा का ऑडियो हुआ था वायरल

कांग्रेस उपाध्यक्ष बुन्देल सिंह बुन्देला को कारण बताओ नोटिस, पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत के साथ चर्चा का ऑडियो हुआ था वायरल

★ जबाब से संतुष्ट नहीं होने पर कांग्रेस दिखा सकती है बाहर का रास्ता


सागर ।  सुरखी उपचुनाव के बाद अब भाजपा विधायक गोविंद राजपूत के साथ मिलकर कांग्रेस से भीतरघात करने वालो के आडियो वायरल हो रहे है। तीन दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ प्रदेश उपाध्यक्ष बुन्देल सिंह बुंदेला के घर गए। उसी दिन उनका और गोविंद राजपूत केबीच चर्चा का ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें उनकी पार्टी के प्रति विश्वसनीयता सन्देह के घेरे में आई । इसको लेकर पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके पहले जैसीनगर ब्लाक अध्यक्ष दिलीप पटेल का भी इसी तरह आडियो आया था। जिसमे काँग्रेसने दिलीप को निष्कासित कर दिया। 

कांग्रेस के जारी प्रेस नोट के अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष  बुंदेल सिंह बुंदेला एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के  विजयी भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत का आडियो सोशल मीडिया एवं स्थानीय अखबारों में आने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि एक सप्ताह में सोशल मीडिया में चल रहे आडियो के संबंध में अपना स्पष्टीकरण दें अन्यथा जबाब से संतुष्ट नहीं होने पर 6 वर्ष के लिए कांग्रेस से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई है । स्मरण रहे कि बुन्देला सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार होने के साथ ही चुनाव संचालक एवं चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए थे । मगर बुन्देला के आडियो जारी होने से स्पष्ट होता है कि उनके कथित आडियो में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोविन्द राजपूत से कहा है कि बैठक में वचन हो गया था और आत्मा राजपूत के साथ में मगर शरीर कहीं और था ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




 प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा है कि  कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता एवं भितरघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं नगरी निकाय चुनाव को लेकर पार्टी स्पष्ट रूप से संदेश देना चाहती है कि पार्टी में कितना भी बड़ा और कितना भी मजबूत नेता क्यों ना हो उसे पार्टी प्रत्याशी के साथ ईमानदारी से कर्तव्य निष्ठा के साथ साथ देना होगा अन्यथा  पार्टी को संदिग्ध नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।
         
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साईन बोर्ड हेतु खुदा बड़ा गड्ढा, निगम आयुक्त बता रहे सीवर लाईन


साईन बोर्ड हेतु खुदा बड़ा गड्ढा, निगम आयुक्त बता रहे सीवर लाईन 

★ स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की ही उच्चाधिकारियों को नहीं जानकारी, यातायात थाने के सामने सहित शहर में 6 जगहों पर लगेगें व्हीएमएस



सागर । स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के तहत शहर में चल रहे करोड़ों रूपए के विकास कार्यों पर प्रारंभिक दौर से ही सवालिया निशान खड़े होते रहे है. लेकिन अब हद तब हो गई जबकि एसएससीएल मुख्य कटरा बाजार में साईन बोर्ड लगाने का कार्य कर रहा है.  जिसके लिए बड़ा गड्ढा भी कर दिया गया लेकिन जानकारी लेने पर आयुक्त एवं सह निदेशक एसएससीएल इसे सीवर लाईन का कार्य बता रहे हैं. 
  एसएससीएल द्वारा शहर में करोड़ों रूपए के कार्य किए जा रहे हैं. इनमें से कई कार्यों के औचित्य पर ही पहले भी सवालिया निशान लग चुके है, मसलन कुछ ऐसे चौराहों पर सिग्नल लगाना जहाँ उनकी जरूरत ही नहीं. साथ ही शहर में एवं सीमाओं पर लगाए गए साईन बोर्डों को लेकर तो बीच में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी एसएससीएल द्वारा शहर में अनावश्यक लगाए गए साईन बोर्डों को लेकर अधिकारियों की क्लास ली थी. 
  मिली जानकारी के अनुसार एसएससीएल द्वारा अब शहर के कटरा बाजार में यातायात थाने के सामने सडक़ के बीचों बीच एक गड्ढा किया गया है. इस गड्ढे के संबंध में जब निगम आयुक्त एवं सह निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार से जानकारी ली की यहाँ क्या कार्य होना है तो वॉटसएप के जरिए उनका जबाव था कि सीवर लाईन का काम है जबकि उक्त गड्ढा यहाँ लगाए जा रहे साईन बोर्ड के लिए किया गया है. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com

यह साईन बोर्ड दरअसल व्हीएमएस कहलाते है और यह कटरा सहित शहर के छह स्थानों पर लगाए जाने है, यह कार्य भोपाल की यूनिकार्प सोल्यूशन प्राईवेट कंपनी को दिया गया है. संबंधित कंपनी के लोगों का कहना है कि अत्याधुनिक साईन बोर्ड के साथ ही इसमें एक कलर मॉनीटर स्क्रीन भी लगायी जायेगी जिस पर विज्ञापन के साथ ही सडक़ सुरक्षा सहित अन्य संदेशों का प्रसारण किया जायेगा. स्मार्ट सिटी द्वारा कंपनी को दिए गए पत्र के अनुसार मेडीकल कॉलेज रोड पर स्थित अमृत पार्क, सिविल लाईन चौराहा, मोतीनगर चौराहा, यूटर्न खुरई रोड व्हीएमएस लगाए जाने हैं. एसएससीलए द्वारा करोड़ों रूपए के ऐसे कार्यों को लेकर अब फिर सवालियां निशान तो लगेगें ही महत्वपूर्ण यह कि शहर में चल रहे ऐसे कार्यों के बारे में एसएससीएल के ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी नहीं हैं. 




---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

साईन बोर्ड हेतु गड्ढा, निगम आयुक्त बता रहे सीवर लाईन

साईन बोर्ड हेतु गड्ढा, निगम आयुक्त बता रहे सीवर लाईन 

★ स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की ही उच्चाधिकारियों को नहीं जानकारी, यातायात थाने के सामने सहित शहर में 6 जगहों पर लगेगें व्हीएमएस


सागर । स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के तहत शहर में चल रहे करोड़ों रूपए के विकास कार्यों पर प्रारंभिक दौर से ही सवालिया निशान खड़े होते रहे है. लेकिन अब हद तब हो गई जबकि एसएससीएल मुख्य कटरा बाजार में साईन बोर्ड लगाने का कार्य कर रहा है.  जिसके लिए बड़ा गड्ढा भी कर दिया गया लेकिन जानकारी लेने पर आयुक्त एवं सह निदेशक एसएससीएल इसे सीवर लाईन का कार्य बता रहे हैं. 
  एसएससीएल द्वारा शहर में करोड़ों रूपए के कार्य किए जा रहे हैं. इनमें से कई कार्यों के औचित्य पर ही पहले भी सवालिया निशान लग चुके है, मसलन कुछ ऐसे चौराहों पर सिग्नल लगाना जहाँ उनकी जरूरत ही नहीं. साथ ही शहर में एवं सीमाओं पर लगाए गए साईन बोर्डों को लेकर तो बीच में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी एसएससीएल द्वारा शहर में अनावश्यक लगाए गए साईन बोर्डों को लेकर अधिकारियों की क्लास ली थी. 
  मिली जानकारी के अनुसार एसएससीएल द्वारा अब शहर के कटरा बाजार में यातायात थाने के सामने सडक़ के बीचों बीच एक गड्ढा किया गया है. इस गड्ढे के संबंध में जब निगम आयुक्त एवं सह निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार से जानकारी ली की यहाँ क्या कार्य होना है तो वॉटसएप के जरिए उनका जबाव था कि सीवर लाईन का काम है जबकि उक्त गड्ढा यहाँ लगाए जा रहे साईन बोर्ड के लिए किया गया है. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


यह साईन बोर्ड दरअसल व्हीएमएस कहलाते है और यह कटरा सहित शहर के छह स्थानों पर लगाए जाने है, यह कार्य भोपाल की यूनिकार्प सोल्यूशन प्राईवेट कंपनी को दिया गया है. संबंधित कंपनी के लोगों का कहना है कि अत्याधुनिक साईन बोर्ड के साथ ही इसमें एक कलर मॉनीटर स्क्रीन भी लगायी जायेगी जिस पर विज्ञापन के साथ ही सडक़ सुरक्षा सहित अन्य संदेशों का प्रसारण किया जायेगा. स्मार्ट सिटी द्वारा कंपनी को दिए गए पत्र के अनुसार मेडीकल कॉलेज रोड पर स्थित अमृत पार्क, सिविल लाईन चौराहा, मोतीनगर चौराहा, यूटर्न खुरई रोड व्हीएमएस लगाए जाने हैं. एसएससीलए द्वारा करोड़ों रूपए के ऐसे कार्यों को लेकर अब फिर सवालियां निशान तो लगेगें ही महत्वपूर्ण यह कि शहर में चल रहे ऐसे कार्यों के बारे में एसएससीएल के ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी नहीं हैं. 




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साप्ताहिक राशिफल: 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक @पंडित अनिल पाण्डेय




साप्ताहिक  राशिफल: 14 दिसंबर  से 20 दिसंबर तक  

@पंडित अनिल पाण्डेय



शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 मार्गशीर्ष अर्थात अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या से शुक्ल पक्ष की  षष्ठी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि से राशिफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक राशिफल में सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।

इस सप्ताह चंद्रमा 14 दिसंबर को दिन में वृश्चिक राशि का रहेगा तथा रात 12:14 से धनु राशि का हो जाएगा । चंद्रमा 16 दिसंबर को 4:20 रात अंत से मकर का और 19 दिसंबर को 10:31 दिन से कुंभ का होगा।  सूर्य दिनांक 14 को वृश्चिक राशि के तथा दिनांक 15  को  6:42 रात अंत से धनु राशि के हो जाएंगे । बुद्ध 14 ,15 और 16 दिसंबर को वृश्चिक राशि में तथा दिनांक 17 के 11:14 दिन से धनु राशि में गमन करेंगे। पूरे सप्ताह मंगल मीन  में ,गुरु और शनि मकर राशि में ,और राहु वृष राशि  में रहेंगे । 
 हम सभी को बताना चाहेंगे कि 14 दिसंबर से भारतवर्ष के गोचर में कालसर्प योग बन रहा है । जिसके कारण बहुत सारी समस्याएं आएंगी।
अब हम आते हैं अपने मुख्य विषय की तरफ और आपको विभिन्न राशियों राशिफल से अवगत कराते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।

मेष राशि के जातकों के लिए 14 दिसंबर ठीक नहीं है । 15 एवं 16 दिसंबर ठीक है । तथा  17 एवं 18 दिसंबर बहुत अच्छी है । 19 दिसंबर भी ठीक है।
 अतः स्पष्ट है कि मेष राशि के जातकों को महत्वपूर्ण निर्णय 14 दिसंबर को नहीं लेना चाहिए और जहां तक संभव हो महत्वपूर्ण निर्णय 17 एवं 18 दिसंबर को लेना उचित रहेगा।

मेष राशि के जातक जिनको शासकीय कार्य करने पड़ते हैं उनके लिए सप्ताह बहुत अच्छा है । परंतु आपको भाग्य बहुत साथ नहीं देगा ।आपको स्वयं मेहनत करके ही अपने कार्य निपटाने पड़ेंगे । 16 दिसंबर के बाद भाग्य आपके लिए थोड़ा मददगार साबित हो सकता है । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह गाय को रोटी खिलाएं।
वृष राशि के जातकों के लिए साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों के लिए 14 तारीख बहुत अच्छी है ।15 एवं 16 तारीख खराब है । 17 और 18 तारीख ठीक है ।19 और 20 तारीख बहुत अच्छी है ।
अतः स्पष्ट है कि वृष राशि के जातकों को महत्वपूर्ण निर्णय 15 एवं 16 दिसंबर को नहीं लेना चाहिए । जहां तक संभव हो महत्वपूर्ण निर्णय 14, 19 एवं 20 दिसंबर को लेना उचित रहेगा।
वृष राशि के जातकों के पति या पत्नी को कुछ कष्ट हो सकता है ।पति - पत्नी से प्यार बहुत बढ़ेगा । 16 दिसंबर के बाद वाहन चलाने में सावधानी बरतें ।आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है ।कृपया ध्यान रखें । आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को प्रातः काल तांबे के पात्र  से जल अर्पण करें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए 14 तारीख ठीक नहीं है ।15 एवं 16 तारीख बहुत अच्छी है ।17 और 18 तारीख  खराब है । तथा  19 या 20 तारीख ठीक है । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण हैं 15 और 16 तारीख को करें।
आपके पति या पत्नी को 16 तारीख के उपरांत शारीरिक कष्ट हो सकता है । कृपया ध्यान रखें । 14 तारीख को विशेष सावधानी बरतें । इस समय शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे । प्रशासन में आपकी अच्छी पकड़ रहेगी । आपको इस पकड़ का पूरा फायदा उठाना चाहिए ।आपको इस सप्ताह गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है ।  इस संबंध में सावधान रहें ।  कुल मिलाकर आपको इस सप्ताह अपने शरीर के प्रति सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कर्क राशि के जातकों के लिए 14 तारीख ठीक है । 15 एवं 16 तारीख खराब है ।17 और 18 तारीख अच्छी है ।तथा 19 और 20 तारीख पुनः खराब है। आपको चाहिए कि आप 15 और 16 तारीख को तथा 19 और 20 तारीख को कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें। शासकीय कार्यालय में कार्य करवाने के लिए आपको 17 और 18 तारीख का सहारा लेना चाहिए।
इस सप्ताह आपके बच्चों को काफी क्रोध आ सकता है । उनके क्रोध में नियंत्रण होना चाहिए । आपको अपने अधिकारियों से इस सप्ताह लड़ाई नहीं करना चाहिए । आपके शत्रु इस सप्ताह काफी बढ़ेंगे ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों के लिए 14 तारीख  अच्छी है । 15 और 16 तारीख ठीक है । 17 और 18 तारीख खराब है ।तथा 19 और 20 तारीख बहुत अच्छी है । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्य 19 और 20 तारीख को किए जाने का प्रयास करें।
कार्यालय में आपका  रोब दाब रहेगा । माता जी से आपका विशेष प्यार रहेगा । वाहन या कोई और बड़ी चीज खरीदने का योग है । आपके शत्रु बढ़ेंगे । वाहन का एक्सीडेंट हो सकता है परंतु आपको कोई चोट नहीं आएगी ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए 14 तारीख अच्छी है ।15 एवं 16 तारीख बहुत अच्छी है ।17 एवं 18 तारीख भी ठीक है ।परंतु 19 और 20 तारीख खराब है। 19 और 20 को आप जिन कार्यों को करने का प्रयास करेंगे उनमें सफलता की उम्मीद 40% के आसपास है।  अर्थात आपको सफलता पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
 इस सप्ताह भाग्य आपका साथ कम देगा । पति या पत्नी को कष्ट होगा । बच्चों को इस सप्ताह सफलताएं मिलेंगी । जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान गणेश के मंदिर में जाकर प्रतिदिन पूजा करें ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
तुला राशि के जातकों के लिए 14 ,15 एवं 16 तारीख ठीक है । 17 एवं 18 तारीख बहुत अच्छी है 19 ,और 20 तारीख भी ठीक है । इस प्रकार तुला राशि वालों के लिए पूरा सप्ताह ही ठीक है ।परंतु  उनको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए। तुला राशि वालों का भाग्य सामान्य है। इस सप्ताह इनके कई शत्रु  समाप्त हो जाएंगे । जनता में इनको अच्छा सम्मान मिलेगा । मां से प्यार मिलेगा ।राज्य शासन में भी बहुत सम्मान मिलेगा ।  धन प्राप्ति का योग है । कोई बड़ी चीज खरीद भी सकते हैं ।इनको चाहिए कि यह प्रतिदिन घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए  14 ,15, 16 ,17, और 18 तारीख  ठीक हैं । 19 और 20 तारीख बहुत अच्छी है । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्य 19 और 20 तारीख को आवश्यक रूप से कर लें। 19 और 20 तारीख को शासकीय अवकाश  है ।अतः आपको अपने महत्वपूर्ण शासकीय कार्य 15 और 16 तारीख को कर लेना चाहिए। पति और पत्नी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।16 तारीख से आपके पास धन आने का योग है । व्यापार में इस सप्ताह  आपको फायदा होगा । भाग्य आपका इस सप्ताह साथ देगा । बच्चों से आपको लाभ प्राप्त होगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार को व्रत रखें एवं बृहस्पति देव की पूजा करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए 14 तारीख ठीक नहीं है । 15 एवं 16 तारीख बहुत अच्छी है । 17 ,18, 19 एवं 20 तारीख भी ठीक है । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्य 15 और 16 तारीख को कर लें । 14 तारीख को आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए। शासन मैं अधिकारियों से आपको इस सप्ताह परेशानी हो सकती है । जनता में आपका बड़ा मान सम्मान होगा । कुछ विशेष प्रकार के कार्यों से आपके पास धन आने का योग है । आपके शत्रु आपसे डरेंगे परंतु पूर्णतया समाप्त नहीं होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
 जिन  जातकों की चंद्र राशि धनु है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों को के लिए 14 तारीख ठीक है ।15 एवं 16 तारीख खराब है । 17 और 18 तारीख अच्छी है ।  19 और 20 तारीख भी ठीक है ।आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य 17 एवं 18 तारीख को  करवाने का प्रयास करना चाहिए ।15 एवं 16 तारीख को आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए । इस सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में आपके पास धन आने का योग है ।17 और 18 तारीख आपकी नौकरी के हिसाब से अच्छी तारीख है । इस सप्ताह भाग्य आपके लिए सामान्य रूप से कार्य करेगा । बच्चों को कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप घर की पहली रोटी गाय को पूरे सप्ताह खिलाएं।
जिन  जातकों की चंद्र राशि मकर है, उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 कुंभ राशि के जातकों के लिए 14 , 15 एवं 16 तारीख ठीक है । 17 और 18 तारीख ठीक नहीं है ।19 और 20 तारीख बहुत अच्छी है । 19 और 20 तारीख को शासकीय अवकाश है अतः आपको अपने शासकीय कार्य 15 और 16 तारीख को करवाने का प्रयास करना चाहिए। 17 और 18 तारीख को महत्वपूर्ण निर्णय लेने से अपको को बचना चाहिए । इस सप्ताह शासन से आपको फायदा हो सकता है परंतु उस फायदे को प्राप्त करने के लिए आपको प्रयास करने होंगे ।   इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । मेहनत करने के उपरांत धन प्राप्ति का योग है ।आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना चुगायें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि धनु है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए 14 तारीख सामान्य है ।15 एवं 16 तारीख बहुत अच्छी है ।17 एवं 18 तारीख भी ठीक है । 19 और 20 तारीख खराब है। आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य 15 एवं 16 तारीख को कर लेना चाहिए ।19 और 20 तारीख को कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए । आपके पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।भाग्य  इस सप्ताह आपका साथ देगा । इस सप्ताह जनता से आप कुछ विशेष समर्थन नहीं मिलेगा । आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण को पीले वस्त्र का  दान दें।
दर्शकों पूर्व में किए गए वादे के अनुसार मैंने कोरोनावायरस पर अपनी रिसर्च अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया है और उम्मीद है कि यह सप्ताह आपको इस विषय पर मेरा चौथा वीडियो प्राप्त होगा मेरे पुराने तीनों वीडियो को अगर आप देखें तो आप पाएंगे कि उसमें कही गई हर बात मां शारदा की कृपा से सही हो रही है । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ रहें , संपन्न रहें ,और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों ।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पंडित अनिल पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता 
सागर।

यूट्यूब लिंक- https://youtu.be/h2ncNX4aUPY

 
Share:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो साल बाद की उलटबांसी .. @ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो साल बाद की उलटबांसी .. 

@ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट 

हम पत्रकारों को जितना आने वाले वक्त से प्यार होता है उतना ही गुजरे वक्त से भी स्नेह होता है. जैसे कल जब लिखने बैठा तो सामने के कैलेंडर पर 12 दिसंबर 2020 का पन्ना फड़फड़ा रहा है मगर मुझे दो साल पहले का 12 दिसंबर 2018 याद आ रहा है. उस दिन भोपाल में तब सत्ता परिवर्तन की आहट थी. सुबह के ग्यारह बजे थे और हम टीवी पत्रकार राजभवन के सामने खड़े होकर एक अदभुत दृश्य देख रहे थे, कि गवर्नर हाउस के प्रवेश द्वार से कमलनाथ का काफिला अंदर जा रहा था तो निकासी वाले द्वार से शिवराज सिंह चौहान का काफिला बाहर आ रहा था.
कमलनाथ सरकार बनाने का दावा करने जा रहे थे तो शिवराज इस्तीफा देकर निकल रहे थे. हमेशा की तरह शिवराज जी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी उन्होंने हमारे कैमरों के सामने उंगलियों से वी यानि कि विक्ट्री का निशान बनाया, जब हम उनके पास पहुँचे तो कहा, "नाउ आई एम फ्री, इस्तीफा देकर आ गया हूं."

11 दिसंबर की देर रात तक चली मतों की गिनती के बाद जो परिणाम आये थे, उनमें बीजेपी 109 तो कांग्रेस 114 सीटें पा गयी थीं. बीजेपी चुनाव हारी नहीं थी तो कांग्रेस भी चुनाव जीती नहीं थी. कांग्रेस बहुमत पा नहीं सकी थी तो बीजेपी संख्या में पिछड़ी हुयी थी. मगर बीजेपी सत्ता से पंद्रह साल बाद हट रही थी तो कांग्रेस पंद्रह सालों में सत्ता पर काबिज होने जा रही थी. राजनीति के लिहाज से ये बड़ा बदलाव था.

दो साल बाद अब देख रहा हूं तो आज की तारीख में दो साल पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही कार्यकारी हों शिवराज सिंह चौहान ही थे तो वो आज भी मुख्यमंत्री हैं. वो जिस मुख्यमंत्री निवास में रह रहे थे, आज भी वहीं रह रहे हैं. कमलनाथ दो साल पहले जिस पद पर थे, आज भी वहीं हैं. यानि कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निवास आज भी उनका वही है जो पहले था यानि कि सिविल लाइंस का बड़ा बंगला. अब सवाल यही है कि इन दो साल में क्या कुछ बदला है. बदला भी है या नहीं. शायद जरा भी नहीं!

प्रदेश की राजनीतिक इतिहास में पंद्रह महीने का वक्त नगण्य ही होता है. इतिहास के पन्ने पलटते हुये जब देखा जायेगा तो 2018 में मध्य प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा के लिये हुये चुनावों में बहुमत के करीब आकर कांग्रेस ने सरकार बनायी थी और बीजेपी को पंद्रह साल के शासन के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी थी. शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री पद से विदाई हुयी थी और कमलनाथ प्रदेश के नये मुख्यमंत्री बने थे. मगर पंद्रह महीने में ही फिर सब बदल गया और फिर वैसा ही हो गया जैसा पंद्रह महीने पहले था. यानि कि शिवराज सिंह फिर मुख्यमंत्री बने और कमलनाथ फिर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ही रह गये.
कांग्रेस के 'अच्छे दिन' पंद्रह महीने ही चल पाये और कांग्रेस विधायक मध्य प्रदेश में विधानसभा की सीटों पर अध्यक्ष की बाईं तरफ से फिर दाहिने तरफ की सीट पर आ गये. कांग्रेस का सत्ता सुख इतने कम दिन क्यों चला और इसके लिये कौन जिम्मेदार था, किस नेता ने क्या गलती की, शायद इसकी चर्चा आने वाले दिनों में कम ही की जायेगी. क्योंकि सफलता के सौ बाप होते हैं, हारने वाला अकेला ही होता है और हारने वाले के साथ कोई खड़ा नहीं होता, यहां तक कि इतिहास भी नहीं.
मगर हमारे लिये ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है, सिर्फ दो साल ही हुये हैं. इसलिये कुछ नये सिरे से सोचा जा सकता है कि कांग्रेस ने 2018 में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बेहतर तरीके से चुनाव प्रचार कर चुनावी रणनीति तैयार कर और किसान कर्जमाफी का पंजाब विधानसभा चुनावों में आजमाया हुआ नुस्खा सामने रखकर चुनाव लड़ा और बीजेपी को संख्या में पीछे छोड़ दिया था. तब के कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों चुनावी प्रदेशों में दो-दो नेताओं को आगे कर चुनाव लड़ा था. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव तो राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट और मध्यप्रदेश  में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया. युवा और अनुभवी नेता का ये ब्लेंड काम आया और जनता ने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस पर भरोसा किया मगर मुख्यमंत्री पद पर किसे चुनें इसमें राहुल गांधी ने अनुभव को आगे किया ओर युवा नेता से इंतजार करने को कहा.
राहुल ने सिंधिया और कमलनाथ के हाथों में हाथ डाल जो फोटो ट्वीट की उसमें रूसी महान लेखक लियो टॉलस्टॉय का चर्चित कोट लिखा, "द टू मोस्ट पावरफुल वॉरियर्स आर पेसेंस एंड टाइम", मतलब समय और धीरज से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं. इशारा साफ था कि सिंधिया को धीरज तो कमलनाथ को वक्त के साथ चलने की नसीहत थी इस ट्वीट में. मगर गलती दोनों नेताओं से हो गयी.
कमलनाथ वक्त के साथ कदमताल कर चल नहीं पाये अपने को वक्त के मुताबिक बदल नहीं पाये और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी धीरज की सीख भुला दी. दल बदला और सरकार पलट दी. धीरज तो राजस्थान में सचिन पायलट ने भी छोड़ दिया था. वो तो कांग्रेस की किस्मत अच्छी थी वरना वहां भी आज राज वसुंधरा राजे सिंधिया का आ गया होता.
कल्पना करिये यदि राहुल ने धीरज का पाठ कमलनाथ को और समय का पाठ सिंधिया को पढ़ाकर यहां मध्य प्रदेश की कमान सौंपी होती तो फिर क्या बीजेपी की सत्ता में पंद्रह महीनों में वापसी होती?

कमलनाथ की वफादारी और अनुभव का फायदा कांग्रेस संगठन को आज दिल्ली में मिल रहा होता और पार्टी अहमद पटेल के इस तरह असमय जाने से सदमे में न होती. और इधर सिंधिया ऊर्जा ओर जोश से पंद्रह महीने बाद भी सरकार चला रहे होते. सोचिये, सोचने में भला क्या जाता है? 

ब्रजेश राजपूत, एबीपी नेटवर्क, भोपाल
Share:

Archive