बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर : 10 हजार से अधिक चिन्हितो को लगेगी कोरोना वैक्सीन * पांच सहायक परियोजना अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस तथा राहतगढ़ सीडीपीओ की 2 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश

सागर : 10 हजार से अधिक चिन्हितो
को लगेगी कोरोना वैक्सीन

* पांच सहायक परियोजना अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस तथा राहतगढ़ सीडीपीओ की 2 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश

* जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 
 
सागर । कोविड-19 वैक्सीन हेतु समस्त आवष्यक सुविधाएं तैयार रखें एवं प्रथम चरण में 10 हजार से अधिक चिन्हित किए गए व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. आईएस ठाकुर, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, आईएमए के अध्यक्ष डा. एचएस खन्ना, डा. संजीव मुखारया, समस्त बीएमओ एवं सभी सहायक परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि कोविड-19 वैक्सीन हेतु समस्त आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि प्रथम चरण में जिले के 10 हजार 824 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 324 टीकाकरण अधिकारियों द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने निर्देष दिए कि वैक्सीनेषन बूथ चयन के लिए स्थान सुनिष्चित करें। साथ ही वैक्सीनेषन में लगने वाले कर्मचारियों की भी ड्यूटी प्रारंभ से ही लगाई जाए। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक बूथ पर पुलिसकर्मी तैनात हों। उन्होंने बूथ पर आने जाने के अलग-अलग दरवाजे एवं प्रतीक्षालय की व्यवस्था हो। टीकाकरण होने के पष्चात टीका लगने वाले व्यक्तियों को 30 मिनिट तक प्रतीक्षालय में रखा जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए शासन की गाईड लाईन के अनुसार स्टोरेज सेंटर बनाएं जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए जन-जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाए एवं शासकीय विभागों के साथ अषासकीय संस्थाओं से सहयोग लेकर जन-जागरूकता बढ़ाई जाए। अभियान में 0 से 5 साल के बच्चों की जानकारी एएनएम, आषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एकत्रित कर पोर्टल पर अद्यतन की जाए। साथ ही अभियान के तहत 5 प्रकार की जांचे सुनिष्चित की जाएं।
राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले अभियान में महिला एवं बाल विकास, षिक्षा, रेल्वे, परिवहन, वन, उद्योग, उर्जा विभाग से समन्वय कर अभियान में जोड़कर जन-जागरूकता फैलाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सीईओ, नगर निगम, नगर पालिकाओं के सीएमओ अपने-अपने क्षेत्रों में पल्स पोलिया अभियान के संबंध में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार करें। कलेक्टर श्री सिंह ने रोटरी क्लब, आईएमए एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से पल्स पोलिया अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की।

कारण बताओ नोटिस

महिला एवं बाल विकास विभाग समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, पीएम मातृ वंदना योजना में शत-प्रतिषत लक्ष्य पूरा करें एवं लक्ष्य पूरा नहीं करने पर 5  सहायक परियोजना अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस तथा राहतगढ़ सीडीपीओ की 2 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार कार्य न करने वाली आषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के निर्देष भी दिए। श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत को निर्देष दिए कि सघन मॉनीटरिंग कर अगली बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा करते हुए समस्त एनआरसी में लक्ष्य के अनुसार कुपोषित बच्चों का इलाज प्रारंभ किया जाए। सागर के एनआरसी में और पलंग बढ़ाने के भी निर्देष दिए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

स्वास्थ्य मानकों में जिले के औसत से खराब प्रदर्शन करने वाले बॉटम 10 पर कार्रवाई के निर्देश, सागर शहरी, बीना शहरी, राहतगढ़ तथा आगासौद के ख़राब प्रदर्शन पर कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी


स्वास्थ्य मानकों में जिले के औसत से खराब प्रदर्शन करने वाले बॉटम 10 पर कार्रवाई के निर्देश,
सागर शहरी, बीना शहरी, राहतगढ़ तथा आगासौद के ख़राब प्रदर्शन पर कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी

सागर।  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वास्थ्य मानकों के आधार पर जिले के औसत से खराब प्रदर्शन करने वाले बॉटम दस परियोजनाओं, विकास खण्डों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम आदि को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सर्वसंबंधितों को नोटिस जारी कर संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



उन्होंने सागर शहरी, बीना शहरी, राहतगढ़ तथा आगासौद के लगभग सभी स्वास्थ्य मानकों में खराब प्रदर्शन पर अप्रसन्नता व्यक्त की है तथा इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आईएस ठाकुर को स्वयं संज्ञान में लेते हुए फील्ड लेवल के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं से उनकी जिम्मेदारी के अनुसार कार्य करवाएँ। अन्यथा की स्थिति में उन पर सख््त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। जिला स्तर, विकास खंड स्तर, सेक्टर स्तर पर दोनों विभागों की टीम के संयुक्त एवं समन्वित प्रयासों से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य  में सुधार होगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आयी एस ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर तथा बीएमओ आदि उपस्थित थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रदूषण फैलाने वाले स्टोन क्रेशरों पर होगी सख्त कार्यवाही , सागर जिले में तीन दल गठित


प्रदूषण फैलाने वाले स्टोन क्रेशरों पर होगी सख्त कार्यवाही , सागर जिले में तीन दल गठित

सागर । पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने 22 दिसंबर को भोपाल में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देशित किया कि कुछ स्टोन क्रेशर बिना प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था किए ही संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे स्टोन क्रेशर उद्योगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये, उनका सर्वेक्षण कराया जाये और यदि आवश्यक हो तो नियमानुसार क्रेशरों को बंद कराया जाए और उनसे संबंधित खनिज लीज भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। 


क्षेत्रीय अधिकारी सागर श्री एस.पी.झा ने बताया कि मंत्री ने उद्योगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा स्टोन क्रेशरों पर विशेष रूप से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ स्टोन क्रेशर जो सड़क के किनारे या बस्तियों के आस - पास स्थापित है उनसे प्रदूषण की समस्याएँ होती हैं। ऐसे स्टोन केशर को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये और यदि आवश्यक हो तो उनसे संबंधित खनिज लीज निरस्त करने की भी कार्यवाही की जाये ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


क्षेत्रीय अधिकारी सागर ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय सागर हेतु डॉ आर.के.जैन मुख्य रसायनज्ञ के मार्गदर्शन में क्रमशः श्री व्ही.के. श्रीवास्तव रसायनज्ञ , श्री बल्देव सिंह ठाकुर रसायनज्ञ , एवं श्री राम बहोर यादव रसायनज्ञ, के 03 दल गठित किये गये हैं जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे और जानकारी उपलब्ध करायेगे । आकस्मिक रूप से स्वयं क्षेत्रीय अधिकारी भी क्रेशरों का निरीक्षण करेंगे और यदि कोई केशर प्रदूषण फैलाते हुए संचालित पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि स्टोन क्रेशर उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण की जो आवश्यक व्यवस्थाएँ की जानी जरूरी होती हैं , वह निम्नानुसार हैं : क्रेशिंग मशीन एवं स्कीन को पूर्ण रूप से एम.एस. शीट से कवर करना । क्रेशर मशीन के पास जल छिड़काव की व्यवस्था करना एवं डस्ट कनवेयर में पानी की छिड़काव की व्यवस्था करना । विंड ब्रेकिंग वाल बनाना या ऊँची बाउण्ड्री वाल का निर्माण करना साथ ही बाउण्ड्री के पास सघन वृक्षारोपण करना एवं इसके साथ ही परिवहन मार्गों पर पानी का छिड़काव करना है । साथ ही अगर कोई भी उद्योग बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सम्मति के संचालित होना पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध कार्यवाही के साथ ही वैद्यानिक कार्यवाही भी जायेगी जिसमें माननीय न्यायालय में भी उनके विरूद्व प्रकरण दायर किया जायेगा ।
क्षेत्रीय अधिकारी श्री झा ने सभी उद्योगों के मालिकों को समझाइश दी है कि वह नियमों का पालन करें और ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होने दें जिससे प्रदूषण संबंधी समस्या हो तथा जिनके यहाँ व्यवस्था नहीं है वह एक सप्ताह के अन्दर शर्तों के अनुसार व्यवस्थाएँ पूर्ण करें।     


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नए शैक्षणिक सत्र से गर्ल्स डिग्री कालेज की साईंस की क्लास नए भवन में लगने की उम्मीद, विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

नए शैक्षणिक सत्र से गर्ल्स डिग्री कालेज की साईंस की क्लास नए भवन में लगने की उम्मीद, विधायक  शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

सागर। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कन्या महाविद्यालय पहुँचकर प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक कर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। किस प्रकार आॅनलाईन क्लासेस चल रही है, किस तरह एडमिशन हो रहे है, आदि विषयों पर चर्चा की। 

विधायक ने बताया कि इस बार महाविद्यालय में छात्रायों की संख्या लगभग 13 हजार पहुँच जायेगी। इतनी बड़ी संख्या को महाविद्यालय की बिल्ंिडग के अन्दर मैनेज करना असंभव लग रहा है। अभी हमने जो बिल्डिंग नई बनाई है, इस तरह की 4 बिल्डिंग और बनेगी तब जाकर हम इतनी बड़ी छात्राओं की संख्याओं मैनेज कर पायेग।  मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि, वल्र्ड बैंक के माध्यम से लगभग 8.66 लाख रूपये की राशि प्राप्त होनी है। इस राशि से हम इस तरह की एक और बिल्डिंग बना पायेगे। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री से आग्रह करूगाॅ कि बच्चीयों के भविष्य को देखते हुये एवं शिक्षा के महत्व को देखते हुये इस तरह की दो बिल्डिंग और स्वीकृत की जाये। हमारी कोशिश रहेगी कि, यह बिल्डिंगें शहर के अलग-अलग हिस्सों में बनाई जाये, ताकि शहर के अगल-अलग हिस्सों में रहने वाली छात्रायें आने-जाने एवं शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो।

विधायक शैलेन्द्र जैन किशोर न्यायालय पहुँचकर कन्या महाविद्यालय की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया किया कि बच्चीयों की संख्या को देखते हुये  मुख्यमंत्री जी से इस बिल्डिंग की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री जी ने इस बिल्डिंग के निर्माण हेतु राशि रू. 6.63 करोड़ की स्वीकृति दी थी। वर्ष 2018 में इस बिल्डिंग का भूमिपूजन किया था। अब यह बिल्डिंग लगभग तैयार होने की स्थिति में है एवं चर्चानुसार मार्च 2021 तक यह बिल्डिंग तैयार हो जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि साईंस विषय की क्लासेस यहाॅ शिफ्ट करने की स्थिति में होगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के जिला कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के जिला कार्यालय का हुआ शुभारम्भ 


सागर। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास सम्पर्क अभियान के जिला कार्यालय का शुभारम्भ मेडिकल कॉलेज के पास कल्पधाम परिषर में श्री राम दरबार एवं भारत माता का पूजन बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक पं श्री बृजेश शास्त्री,पं श्री मदन गोपाल,पं श्री विपिन बिहारी शास्त्री  के द्वारा संपन्न हुआ। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
नगर निगम के पार्षद से लेकर संसद तक पहुंचे तीन नेता ,वही नपा अध्यक्ष से शुरुआत की फिर सांसद बने
#नगरनिगम_चुनाव_सागर -

संपर्क अभियान आयोजन समिति के जिला संयोजक श्री अजय दुबे ने बताया की अभियान समिति द्वारा आगामी दिवस में चरणबद्ध रूप से श्री राम तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी में हो रहे मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग हेतु विभिन्न जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस मोके पर  जिला अभियान समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगर निगम के पार्षद से लेकर संसद तक पहुंचे तीन नेता, वही नपा अध्यक्ष से शुरुआत की फिर सांसद बने #नगरनिगम_चुनाव_सागर

नगर निगम के पार्षद से लेकर संसद तक पहुंचे तीन नेता, वही नपा अध्यक्ष से शुरुआत की फिर सांसद बने 

#नगरनिगम_चुनाव_सागर


@राहुल सिलाकारी

सागर । राजनैतिक क्षेत्र में आए लोगों के लिए विधायक और सांसद जैसे पद अहम मुकाम रखते है. राजनीति की पाठशाला का ककहरा स्थानीय चुनाव माने जाते है, चाहे वह निकाय के हों या पंचायत. प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने की संभावना हैं. ऐसे में यह दिलचस्प है कि नगर निगम सागर के तीन पार्षद निगम से लेकर  संसद तक का सफर तय कर चुके है. इनमें से दो तो ऐसे है जो एक ही कार्यकाल में पार्षद रहे और फिर चुनाव में भी आमने सामने.नगर निगम सागर अपने इस इतिहास पर गर्व कर सकती है। उसने चार सांसद दिए। 

राजनैतिक क्षेत्र में उतरे लोगों के लिए विधायक या संसद पद पाने की ख्वाहिश होती है. स्थानीय चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी कहे जाते है. बुंदेलखंड अंचल के सागर में यह दिलचस्प है कि नगर निगम में रहे तीन पार्षद बाद में संसद तक पहुंचे.
 उल्लेखनीय है कि वर्तमान सांसद राजबहादुर सिंह पार्षद/ निगमाध्यक्ष रहते हुए ही डेढ़ वर्ष पूर्व सांसद का चुनाव जीते थे।  लेकिन पार्षद रहते हुए सांसद चुने जाने की शुरूआत करीब 3 दशक पूर्व ही हो चुकी थी. 1984 में सागर सांसद के रूप में निर्वाचित हुए कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल चौधरी चुनाव के एक वर्ष पूर्व ही हुए निकाय चुनाव में भगवानगंज वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुए थे. पार्षद का यह उनका दूसरा कार्यकाल था, पहली बार वह 1957 में हुए निकाय चुनाव में पार्षद बनकर ही राजनीति में सक्रिय हुए थे, जिसके बाद वह खुरई सुरक्षित विस सीट से विधायक भी रहे.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ऐसे ही 1983 के निकाय चुनाव में चकराघाट वार्ड से पार्षद चुने गए और बाद में उपमहापौर बने शंकरलाल खटीक 1989 में सांसद निर्वाचित हुए. जिन्होने अपने ही पार्षद साथी और सांसद नंदलाल चौधरी को चुनाव हराया था. तो 2019 के चुनाव में भी एक बार फिर इतिहास दोहराया गया और वृंदावनबाग वार्ड से पार्षद और निगमाध्यक्ष राजबहादुर सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया जो वर्तमान सांसद है.  

नपाध्यक्ष रहे डालचंद जैन भी बने सांसद

स्थानीय निकायों में राजनीति करने वाले पार्षद ही नहीं बल्कि निगम बनने के पूर्व नपा में अध्यक्ष रहे नेता भी सांसद चुने जा चुके है. 1962 में नपाध्यक्ष के लिए हुए सीधे चुनावों में स्व. डालचंद जैन अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, जो बाद में 1984 में दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए थे.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वाथ्यकर्मी भीष्म दुबे की पत्नी ने सम्मानपत्र वापिस किये, शासन से लगाई मदद की गुहार

स्वाथ्यकर्मी भीष्म दुबे की पत्नी ने सम्मानपत्र वापिस किये, शासन से लगाई मदद की गुहार

सागर। पिछले दिनों जिला अस्पताल में पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटर भीष्म दुबे की ड्यूटी के दौरान ही अचानक मौत हो गई थी।किन्तु शासन ने उनको ना तो कोरोना योद्धा माना ना ही कोई शासकीय मदद परिवार को मिली जबकि वो कोरोना मरीजो का ही डाटा अपडेट सुबह से देर रात तक अपनी ड्यूटी में करते थे।प्रशासन के इस तरह के उदासीन रवैये से व्यथित होकर स्व.भीष्म की पत्नी अर्चना दुबे ने कल मंगलवार को युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी,शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ,परशुराम सेना के अध्यक्ष योगेश दीक्षित के साथ कलेक्ट्रेड पहुंचकर पति के सेवा काल मे प्रशासन से प्राप्त हुए सम्मानपत्र,प्रसंसा पत्र बापिस करते हुए मांग की है कि मेरे पति को कोरोना योद्धा मानते हुये तत्काल सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक मदद की जाए।यहाँ गौरवतल है कि भीष्म दुबे को उनकी शासकीय सेवा में रहते हुये  26मई 2020को तत्कालीन कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने प्रसंसा पत्र और वर्तमान कलेक्टर दीपक सिंह ने 15अगस्त  स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानपत्र दिए थे । जो उनकी पत्नी ने कल प्रशासन को बापिस कर दिए है।27अगस्त को उनकी ड्यूटी के दौरान ही अचानक मौत हो गई थी।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: पुलिस विभाग में 18 रक्षित निरीक्षकों / सूबेदारों के तबादले

MP: पुलिस विभाग में 18  रक्षित निरीक्षकों / सूबेदारों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 18  रक्षित निरीक्षकों / सूबेदारों के तबादले आदेश जारी किए है। 
Share:

गांधी को मानने वाले सन्तोष गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास ★ पुलिस प्रताड़ना से थे आहत , पुलिस की समझाईश के बाद माने गांधी

गांधी को मानने वाले सन्तोष गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास
★ पुलिस प्रताड़ना से थे आहत , पुलिस की समझाईश के बाद माने गांधी

★ देशद्रोही आंतकवादी जैसे शब्दों से प्रताड़ित होकर किया था आत्महत्या का प्रयास


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )।सम्भागीय मुख्यालय सागर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गईं जब अपने आपको गाँधी की विचारधारा के मानने वाले और अक्सर  महात्मा गांधी की वेश भूसा में रहनेवाले सन्तोष गांधी परिसर में लगे एक पेड़ पर चढ़ गए और आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस और वहां मौजूद कर्मचारियों की समझाईश के बाद सन्तोष मांन गए और नीचे आ गए। इसके बाद पुलिस ले गई। जब पेड़ पर चढ़े तो रो रो कर अपनी बात कहते नजर आए। मोके पर asp विक्रम सिंह और गोपाल गंज थाना प्रभारी उपमा सिंह सहित अन्य स्टाफ पहुच गया। 

सागर जिले के  गौर झामर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले  सन्तोश लोधी उर्फ गांधी अपने भाई के मामले में पुलिस प्रताड़ना का शिकार बने। इसकी शिकायत भी उन्होंने प्रशासन से  की है।सन्तोष गांधी गौरझामर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अक्सर गांधीवादी तरीके से उठाते रहते है। कई दफा सम्मानित भी हुए है। स्थानीय मंचो पर गांधी की भूमिका में मौजूद रहते थे। देशभर में इसी तरह घूमते ब्यहि रहते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

क्या है  मामला

सन्तोष गांधी के बड़े भाई जाहर सिंह को गौरझामर पुलिस जुए के मामले में पकड़ ले गई थी। उसमें छुड़ाने सन्तोष गांधी पहुचा था। सन्तोष के अनुसार  जब वह अपने भाई के मामले में गौरझामर  थाने में  गया तो उसे आतंकवादी कहा और अपमानित किया है। पहले भी पुलिस उसे प्रताड़ित करती रही है। इससे परेशान  होकर आत्महत्या  करने की कोशिश की।उसने  थाना प्रभारी संगीता सिंह और पुलिस कर्मी अभिषेक चौहान पर कार्यवाही सम्बन्धी आवेदन भी दिया है। 

उधर asp विक्रम सिंह का कहना है कि सन्तोष गांधी ने जो भी शिकायत है। उसकी जांच कराऊंगा और दोषियों पर कार्यवाही होगी। आज गौरझामर पुलिस के कारण आक्रोश में आकर पेड़ पर चढ़ गए थे। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बनारस-इंदौर  बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को -


वही गौरझामर टीआई संगीता सिंह ने सन्तोष गांधी के लगाए आरोपो को निराधार बताया। टीआई  संगीता सिंह के मुताबिक जुआ में कुछ लोगो को पकड़ा था। संदेही के तौर पर सन्तोष के भाई  जाहर सिंह को लाया गया था। जाहर सिंह पर आपराधिक किस्म का है। कुछ मामले भी दर्ज है । जब भी कोई कार्यवाही की बात आती है तो सन्तोष बचाने आ जाता है। थाने में सन्तोष से बाहर बैठने को कहा गया था । किसी तरह की अभद्रता नही की गई है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग, बुन्देलखण्ड अंचल के विधायकों और नेताओं ने भेजे पत्र

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग, बुन्देलखण्ड अंचल के विधायकों और नेताओं ने भेजे पत्र


सागर। एमपी विधानसभा में  नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर बुन्देलखण्ड अंचल से  वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर को बनाये जाने की मांग उठने लगी है। इस अंचल के विधायको और पदाधिकारियों ने बाकायदा पार्टी हाईकमान के  पत्र भेजे है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर को होने जा रहा है। इसके चलते  नेता प्रतिपक्ष की कवायद भी तेज हो गई है। इस पर अभी तक तक कांग्रेस में सहमित नहीं बन पाई है।

दरअसल बुन्देलखण्ड अंचल से भाजपा से  केंद्रीय मन्त्रि  के अलावा वर्तमान में खजुराहो वीडी शर्मा  प्रदेश अध्यक्ष है। वही गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष रह चुके है।  इस अंचल के कांग्रेसियों को लगता है कि पार्टी से नेता प्रतिपक्ष जैसा पद मिलना चाहिए।ताकि पार्टी की मजबूती बनी रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

बुंदेलखंड अंचल से  छत्तरपुर जिले  की महराजपुर विधानसभा से विधायक नीरज दीक्षित ,सागर जिले के बण्डा के विधायक तरवर सिंह लोधी, निवाड़ी  दमोह, टीकमगढ आदि क्षेत्रों के कई  कांग्रेस पदाधिकारीयो और  स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने एकजुट होकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि इस बार नेता प्रतिपक्ष, बुंदेलखण्ड से बनाया
जाए। अधिकांश नेताओं ने पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को इस पद के लिए सही ठहराया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एक चौथाई बचे डॉ गौर विवि में स्थाई कर्मचारी ,एक दशक से नहीं हुई नई नियुक्तियां ★गत वर्ष होने वाली नियुक्तियां अंतिम समय में हुई निरस्त,दैवेभो कर्मियों के भरोसे चल रहा कार्य

एक चौथाई बचे  डॉ गौर विवि में स्थाई कर्मचारी ,एक दशक से नहीं हुई नई नियुक्तियां
★गत वर्ष होने वाली नियुक्तियां अंतिम समय में हुई निरस्त,दैवेभो कर्मियों के भरोसे चल रहा कार्य


सागर । डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्तमान में कुलपति, रजिस्ट्रार से लेकर अन्य प्रमुख पदों पर प्रभारी के भरोसे चल रहा है तो विवि में कर्मचारियों की स्थिति और भी खराब हो चुकी है. पूर्व की अपेक्षा में अब विवि में एक चौथाई नियमित कर्मचारी ही बचे है. उनमें भी आने वाले वर्ष में करीब 20 प्रतिशत सेवानिवृत हो जायेगें. पूर्व में विवि प्रशासन द्वारा भर्ती के लिए शुरू की गई प्रोसेस कोर्ट व अन्य कारणों के चलते पूरी नहीं हो सकी.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


   डॉ हरीसिंह गौर विवि में एक समय जबकि मुख्य कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या करीब 1300 के लगभग होती थी. आज की स्थिति में केंद्रीय विवि बनने के बाद विवि में कुल 490 स्थाई कर्मचारी शेष रह गए है.  मालूम हो कि पिछले दो दशक से विवि में कर्मचारियों की नियुक्तियां तो हुई ही नहीं यहाँ कार्यरत दैवेभो कर्मी भी नियमित नहीं हो सके है.
   हालत यह है कि जहाँ पहले विवि में एक हजार से अधिक नियमित कर्मी हुआ करते थे अब उसके एक चौथाई ही बचे है. लंबे समय से विवि में कर्मचारी नियुक्ति को लेकर मांग उठती रही है. जिसमें दैवेभोकर्मियों को भी नियमित करने की मांग शामिल रही. गत वर्ष तत्कालीन कुलपति प्रो. आरपी तिवारी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर कार्रवाई शुरू की गई. इसकी परीक्षा भी हो गई लेकिन ईसी में रिजल्ट खुलने के पूर्व ही यह विवादों में घिर गई. तो साथ ही इसे लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट में भी चले गए, जिसके बाद यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
    बहरहाल बीते करीब एक दशक से विवि में नियमित कर्मचारियों की संख्या लगातार घटती जा रही है. हालत यह है कि इस वर्ष जहाँ करीब दो दर्जन से अधिक नियमित कर्मी रिटायर हो चुके है. तो 2021 में 36 कर्मी सेवानिवृत्त हो जायेगें. जानकारी के अनुसार वर्तमान में विवि में 243 कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान यानि संविदा पर कार्यरत है जिनमें से कुछ तो 20 से अधिक वर्षों से दैवेभो के रूप में ही अपनी सेवाएं दे रहे है. बताया जाता है कि विवि को केंद्रीय दर्जा दिए जाने के बाद चतुर्थ श्रेणी वर्ग का पद समाप्त कर दिया गया है.
 इस मामले में विवि कर्मचारी संघ अध्यक्ष संदीप बाल्मिकी का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारी नियुक्ति के मामले में ठोस कार्रवाई न करने के कारण कई ऐसे कर्मचारी है जिन पर वर्कलोड काफी ज्यादा है, तो जो दैवेभो दो दशक से अधिक से अपनी सेवाएं दे रहे है, उन्हें नियमित किया जाना चाहिए. मामले में विवि रजिस्ट्रार से बात करने के लिए कॉल किया तो मोबाईल रिसीव नहीं हुआ.

यहां बता दे कि  विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन व्हीसी शिवकुमार श्रीवास्तव ने दैवेभोकर्मियों को नियमित किए जाने की सौगात तो दी लेकिन बाद में यह मामला कोर्ट में जाने के बाद संबंधित कर्मी नियमित नहीं हो सके, जिनमें से अधिकांश अब दैवेभो के रूप में ही सेवानिवृत्त हो चुके है.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बनारस-इंदौर बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को

बनारस-इंदौर  बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को

सागर। सागर-गढाकोटा- जबलपुर मार्ग पर बनारस से इंदौर जा रही एक सवारी बस सड़क पर खड़े एक ट्राले में जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि 22 सवारियां घायल हो गई । जिन्हें जिला हॉस्पिटल और बीएमसी में भर्ती कराया गया है।घटना तड़के सुबह की है। बस का आगे का हिस्सा ट्राला में पीछे से घुस गया। बस और सवारियों  को निकालने  काफी मशक्कत करनी पड़ी। गेस कटर और जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया। 

गढ़ाकोटा से सागर की ओर बरखेरा तिगड्डा के पास पिछले दो तीन दिनों से खराब होने के बाद खड़ा हुआ था। तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे बनारस की ओर से इंदौर जा रही चौहान ट्रैवल्स की बस  खड़े ट्राले में पीछे से टकरा गई। इस की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्राले के पीछे का हिस्सा बस में पांच फीट अंदर तक घंस गया। बस की केबिन और आगे का गेट पूरी तरह से मिट गया। सूचना के घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियोंं ने घायलों को निकाला।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जेसीबी और गैस कटर से काटनी पड़ी बस बॉड़ी
हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। स्लीपर बस में इकलौता गेट पूरी से मिटने के कारण निकलने का रास्ता बंद हो गया। घायल यात्री बस के अंदर ही फंसे थे। पुलिस ने गढ़ाकोटा से जेबीसी बुलाई और बस के पीछे का गेट और इमरजेंसी खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। अगले हिस्से में फंसे लोगों निकालने के लिए गैस कटर से बस की बॉडी काटी गई। सुबह  तक घायलों को बस से निकालने का काम जारी रहा। बस में 50 से अधिक यात्री सववार थे। बिहार, महाराष्ट्र और एमपी के कुछ जिलों के लोग बस में सवार थे। 
गढाकोटा थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि जनता और पुलिस के सहयोग से घायलों को बड़ी मुश्किलों में निकाला गया। गेस कटर से कुछ हिस्सा काटा। वही जेसीबी मशीन से बस को खींचा गया। इसमे तीन सवारियों को मौत हो गई। वही 22 घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

★ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई

सागर । म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के पूज्य पिताजी स्व. श्री नारायण प्रसाद चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर  श्रृंद्धाजली सभा का आयोजन स्थानीय भगवानगंज में किया गया। जहां श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में ने स्व.नारायण प्रसाद चौधरी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ स्मरण करते हुए दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिजनों को शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रृद्धांजली सभा में कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष  सुरेंद्र सुहाने, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे, अशरफ खान,  सिंटू कटारे, राहुल चौबे, चैतन्य कृष्ण पाण्डेय,देवेंद्र पटेल,आर.आर. पाराशर, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, शरद राजा सेन, विजय साहू आदि ने स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की। श्रृद्धांजली सभा में मुख्य रूप से राकेश राय, जितेंद्र रोहण, नरेश चौबे, प्रदीप जैन, रामशरण रावत, मुन्ना विश्वकर्मा, अविनाश चौधरी, रामदयाल चौबे,सुधा रजक,ओम प्रकाश पांडे, अनिल कुर्मी, प्रहलाद पटेल, लाल मियां, पुष्पेंद्र सिंह, मुकेश राजपूत, अकील सिद्दीकी,डब्बू सैनी, डॉ. देवदत्त तिवारी,श्याम व्यास,सुनील भदौरिया, रवि पटेल, विशाल सिंह,नंद किशोर भारती, कमल जैन, राजू डिस्क, भगीरथ सब्जी वाले,दिलीप रावत, राशिद खान, धर्मेंद्र चौधरी, नाथूराम चौधरी, सुरेंद्र करोसिया, अबरार सौदागर, संदीप चौधरी निर्वाण सिंह, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, अफजल खान, रामू ठेकेदार, राजू चौधरी, प्रताप चौहान, प्रीतेश तिवारी, राजा बुन्देला, अब्दुल रशीद राईन,मनीष सोनी, एम.आई. खान, राहुल जैन उदयपुरा,राज पंथी,प्रीतम अहिरवार, राजेश श्रीवास, वीरेन्द्र चौधरी,सुनील कुमार, रघुवीर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने


सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने एसडीएम श्री पवन बारिया को सागर शहर के दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुबे तालाब में अतिक्रमण की लगातार षिकायतें प्राप्त हो रही है। जिस पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सीमांकन कर उस पर निर्मित अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए है कि दुबे तालाब में जो अवैध रूप से मिट्टी डाली जा रही, उसे नगर निगम के माध्यम से हटायें।      

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
  
Share:

पंजाब नेशनल बैंक के छठवें मंडल कार्यालय का सागर में शुभारम्भ

पंजाब नेशनल बैंक के छठवें मंडल कार्यालय का सागर में शुभारम्भ

सागर। पंजाब नेशनल बैंक का एमपी में छठवा मंडल कार्यालय शुरू हो गया । मण्डल कार्यालय सागर एवं पी एन बी लोन प्वाइंट ( आर ए एम ) सागर के नवनिर्मित परिसर का उदघाटन श्री प्रवीण कुमार जैन अंचल प्रमुख भोपाल द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार जैन ने शाखा प्रबन्धको की समीक्षा बैठक की एवं कोविड से प्रभावित सामाजिक वर्ग की सहायता के लिए सरकार की विभिन्न योजानाओ जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता निधि एवं स्वसहायता समूह आदि मे शाखाओ की प्रगति पर विचार विमर्श किया ।मण्डल प्रमुख श्री नवीन बुंदेला ने सरकार द्वारा प्रस्तावित इन योजनाओ मे शाखाओ द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी ।  पी एन बी लोन प्वाइंट प्रमुख श्री रणजीत सिंह ने आभार प्रगट किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस मौके पर महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि झोंन में बैंक की 59 शाखाएं संचालित हो रही है। सागर को लंबे समय से जानता हूँ। यहां जरूरत महसूस की जा रही थी कि पीएनबी का विस्तार हुआ चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से दिलाने में पीएनबी की भूमिका अग्रणी रही है। पथ विक्रेता निधि, स्वसहायता समूह आदि के लिए बैंक ने  कमजोर वर्ग की मदद की है। हमे स्वसहायता समूहों के मामले  में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। करीब 1700 ग्रुपो को मदद की है। इसकी संख्या आने वाले समय बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि समूहों से रिकवरी भी बढ़िया है। 
उन्होंने बताया कि तहसीली क्षेत्र में मंडल कार्यालय खोला गया है। यहां पर बैंक की शाखा खोलने का सुझाव भी आये है। इस पर विचारकर खोला जाएगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अटल सेतु से रहली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा : मंत्री गोपाल भार्गव


अटल सेतु से रहली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा : मंत्री  गोपाल भार्गव

सागर । रहली क्षेत्र में सोनार नदी पर बनने वाले 12 सौ करोड़ की राशि का अटल सेतु क्षेत्र के साथ-साथ जिले का विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि यह अटल सेतु यहां स्थापित जैन मंदिर में जब आचार्य विद्यासागर जी आए थे तो उन्होंने  प्रेरणा स्वरूप मुझे आशीर्वाद दिया था और आज उन्हीं के आशीर्वाद से किले वाले हनुमान जी एवं एवं मध्य प्रदेश में इकलौता सूर्य मंदिर अटल सेतु को चार चांद लग जाएंगे।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सुनार नदी से अस्पताल चैराहे तक रोड कचोरी चैड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण की भी मंजूरी दे दी गई है ।शीघ्र ही यह रोड टू लाइन हो जावेगा उन्होंने क्षेत्र में आने वाले समय में विभिन्न पुलों के निर्माण की भी घोषणा की ।जो करोड़ों की राशि से बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि फुल बनने से जहां आवागमन सुलभ होगा दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में जहां आवश्यकता फूलों की एवं सड़कों की है उसको शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। अटल सेतु  ब्रिज  लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परीक्षित भोपाल के द्वारा सागर रहली जबलपुर रोड पर सुनार नदी पर  पुल  योजना के तहत  1224 करोड़  73 लाख की राशि से  गुणवत्ता युक्त निर्मित होगा।  अटल सेतु का कार्य विंध्या कंस्ट्रक्शन कंपनी सतना को किया गया है। मंत्री श्री भार्गव ने संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण हो।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र जरौलिया,  श्री मनोज पांडे, श्री संजय दुबे, जनपद अध्यक्ष योगेश नेमा, मुख्य अभियंता चंद्र प्रकाश अग्रवाल, चीफ इंजीनियर ब्रिज श्री एसके, अधीक्षण यंत्री सेतु श्री पंत, एसडीओ श्री महेंद्र यादव, एसडीएम श्री जितेन पटेल, सीईओ श्री पूजा जैन, नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शिवानी, शिवहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

देव श्री खंडेराव मेला शुरू, दहकते अंगारों पर से निकले श्रद्धालु, 31 सालों से निकल रहे है पूर्व विधायक सुनील जैन

देव श्री खंडेराव मेला शुरू, दहकते अंगारों पर से निकले श्रद्धालु, 31 सालों से निकल रहे है पूर्व विधायक सुनील जैन 


सागर। सागर जिले के देवरी नगर के बीचोबीच स्थित देव श्री खंडेराव के मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया।  बुन्देलखण्ड अंचल का  प्रसिद्ध यह मेला बहुत ही प्राचीन माना जाता है.।श्रद्वालुओं की ऐसी मान्यता है कि जिस भी श्रद्वालु की मान्यता पूरी होती है वह  दहकते अंगारों पर से निकलते हैं।इस मेले पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोग भी इस मेले को देखने आते हैं। परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर समिति के द्वारा लोगों को पहले की आगाह कर दिया कि मेले में किसी भी प्रकार की दुकाने नहीं लगाई जाएगी।

इस बार मंदिर समिति ने भटियों को भी कम किया है हर वर्ष दो सौ से अधिक गड्ढे  खोदे जाते थे परंतु कोरोना को देखते हुए इस बार केवल 101  ही खोदे गये है। आग से निकलने के पूर्व लोग देवखण्डेराव के मंदिर में पूजा अर्चना करते है। उसके बाद दहकते अंगारों पर से निकलते है।
पूर्व विधायक सुनील जैन  बताते है कि पिछले 31 सालों से इसमे से निकलते आ रहे है। यहां एमपी से और बाहर के लोगो के आने वालों की संख्या खूब है। पहली दफा जब आये थे हमारी मन्नत पूरी हुई थी। तब से में हमेशा इस मेला में आता हूँ। सपत्नीक इसमे हिस्सा लेता हूँ। 
यही बात पिछले पांच साल से आ रही अंचल आठ्या भी बताती है कि मन्नते पूरी होती है तो लोग यहां आते है। काफी धार्मिक मान्यता है। यही बात  पहली दफा आई आभा का कहना है कि मन्नते पूरा होती है । पहली दफा अंगारों पर से निकली हूँ। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



ये है किवदंती

एक बार यहां के राजा यशवंतराव के पुत्र बीमार हो गए तब देव खंडेराव ने दर्शन देकर कहा कि हल्दी के उल्टे हाथ लगाएं और भट्टियां खोदकर अंगारे डाल कर हाथ से हल्दी भंडार डालकर अग्नि के ऊपर से हल्दी छोड़कर निकलें तो उनका पुत्र स्वस्थ हो जाएगा। तब से यह प्रथा शुरू हो गई और लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर देव श्री खंडेराव के अग्नि मेले में से नंगे पांव आग पर से चलते हैं।

 प्राचीन मंदिर वास्तु कला की एक अद्भुत मिसाल है। मंदिर में एक विशेष छिद्र है जिसमें साल में एक बार अगहन माह की षष्टि के दिन सूर्य की किरणें उस छिद्र के माध्यम से शिवलिंग की पांच पिंडों पर ठीक 12 बजे पड़ती हैं तब लोग अग्निकुंड में से निकलते हैं।

450 साल पुरानी परंपरा
पंडित श्री नारायण राव वैध ने बताया कि जब नवंबर माह में चंपा षष्टि पड़ती है तब सूर्य की किरणें शिव की पांच पिंडों पर पड़ती हैं और इस वर्ष ऐसा संयोग है की सूर्य की रोशनी शिवजी के पांच पिंडी पर पड़ेगी। अगर दिसंबर माह में चंपा-षष्ठी पड़ती है तो कई बार यह सूर्य की रोशनी पिंडों पर नहीं पड़ती।  450 वर्षों पुरानी परंपरा है। इस दफा कोरोना काल के चलते मास्क और सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया है। प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्थाएं की है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महापौर/पार्षद के दावेदार 24 दिसम्बर तक आवेदन दे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को: मनीषा दुबे #नगर_निगम_चुनाव_सागर


महापौर/पार्षद के दावेदार 24 दिसम्बर तक आवेदन दे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को: मनीषा दुबे

#नगर_निगम_चुनाव_सागर


सागर। नगर निगम चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारियों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता  अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की। बैठक में प्रभारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों तथा उनके द्वारा इस संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

बैठक में सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने कहा कि नगर निगम के वार्डों का चुनाव आम कार्यकर्ताओं का चुनाव है। इस चुनाव में वार्ड प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यही वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो चुनाव की मजबूत जमीन तैयार करने में पार्टी की मदद करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ जी के निर्देश पर पार्षद पद के प्रत्याशी का चयन वार्ड के कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप निचले स्तर से ही किया जाना है। ऐसे में प्रभारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने प्रभार वाले वार्डों में ना केवल कांग्रेसजनों से बल्कि आम जनता से भी मिलकर उनका अभिमत जाने और एक सर्व सम्मत तथा जीतने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशी का चयन करने में जिला कांग्रेस की मदद करें।उन्होंने जहां ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने ब्लॉकों में क्षेत्रीय स्तर की बैठक के आयोजित करने को निर्देशित किया। वहीं वार्ड प्रभारियों को भी अपना काम अगले 5 दिन में पूरा कर अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पार्षद या महापौर का चुनाव लड़ने का इच्छुक हो वह भी 24 दिसम्बर तक अपना लिखित प्रस्ताव व आवेदन जिला कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्तुत करे। ताकि प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा जी के उपस्थिति में पीसीसी द्वारा गठित समिति द्वारा जिला स्तर पर ही उनका निर्णय किया जा सके। श्रीमती मनीषा दुबे के साथ ही पथरिया - दमोह कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भरत श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह पार्षद संजय सोनी गिरीश दुबे तथा रवि चौरसिया ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारी कोई छोटा मोटा व्यक्ति नहीं है। वार्डों में नियुक्त किए गए प्रत्येक प्रभारी की इस चुनाव में उसी तरह की भूमिका होगी जिस तरह से लड़ाई के मैदान में सेना की अलग-अलग कमानों के सेनापतियों की होती है। 
बैठक में  त्रिलोकीनाथ कटारे , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , प्रभुदयाल बिरथरिया , डॉ संदीप सबलोक अमित रामजी दुबे ,विमल जैन , डॉ दिनेश पटेरिया लक्ष्मीनारायण सोनाकिया आशीष ज्योतिषी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे प्रमिला सिंह , शरद पुरोहित ओंकार साहू तथा शिवराज लढ़िया पप्पू गुप्ता विजय साहू जितेंद्र रोहन किरणलता सोनी सुरेंद्र चौबे एडवोकेट- अनिल कोठारी गोवर्धन रैकवार अतुल नेमा विनोद पहलवान महेश जाटव जमना प्रसाद सोनी ताहिर खान शौकत अली दीनदयाल तिवारी डॉ चंद्रभान तिवारी वीरेंद्र राजे प्रदीप धामेचा लीलाधर सूर्यवंशी प्रदीप जैन कुल्फी ऋषभ जैन कल्लू पटेल रजनीश ठाकुर अब्दुल रफीक गनी भैयन पटेल  राकेश राय धर्मेंद्र चौधरी  हेमराज रजक  कमलेश तिवारी  अंकित जैन शुभम उपाध्याय समेत सभी वार्डों के प्रभारी उपस्थित थे।
           
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता अभियान के वीडियो एवं आडियो जिंगल्स का अनावरण

स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता अभियान के वीडियो एवं आडियो जिंगल्स का अनावरण

सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार को नगर निगम सागर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 जागरूकता अभियान के तहत तैयार किए गए वीडिया एवं आडियो जिंगल्स का अनावरण किया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, आयुक्त आर पी अहिरवार, राहुल सिंंह डाॅ. प्रणय कमल खरे सहित नगर निगम अधिकारी शामिल थे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मिलावट खोर मसाला किंग प्रताप आहूजा पर लगी रासुका, गिरफ्तार कर जेल भेजा

मिलावट खोर मसाला किंग प्रताप आहूजा पर लगी रासुका, गिरफ्तार कर जेल भेजा


सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा सागर जिले में व्यापक स्तर पर मिलावटखोरों पर प्रतिदिन कार्रवाई प्रशासनिक अमला राजस्व एवं निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग से की जा रही है।
कलेक्टर से दीपक सिंह के निर्देश पर गत दिवस  मसाला किंग प्रताप आहूजा की मसाला फैक्ट्रियों पर खाद्य विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई कर सैंपलिंग की गई थी। सेंपलिंग के दौरान पाया गया था कि मिर्ची में मूंगफली के छिलकों का बुरादा एवं रंग का प्रयोग किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के द्वारा कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एसडीएम श्री पवन वरिया ने बताया कि मसाला किंग मिलावट खोर प्रताप आहूजा को पिछली बार से भी नया बाजार स्थित दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर हल्दी एवं मिर्ची के सैंपल लिए गए थे एवं कोल्ड स्टोर को तोड़ा गया था किंतु मिलावट खोर प्रताप आहूजा लगातार मसालों में मिलावट करता रहा और गत दिवस मकरोनिया स्थित फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई थी। 


श्री वारिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह की मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए उन्होंने श्री प्रताप अहूजा पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई की तैयारी कर रविवार को प्रताप अहूजा को जेल भेजा गया। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की प्रथम कार्रवाई है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

बुंदेलखंड से प्रकाशित हुए पहले पंचांग में है कई सटीक जानकारी, जो अन्य पंचांगों से है भिन्न

बुंदेलखंड से प्रकाशित हुए पहले पंचांग में है कई  सटीक जानकारी, जो अन्य पंचांगों से है भिन्न


सागर। बुन्देलखण्ड अंचल में इसी क्षेत्र के जानकारों द्वारा बनाये गए पंचांग अब चर्चा में है। इसकी कई खूबियां है। स्थानीय कालगणना के हिसाब से यह उपयोगी बनता जा रहा है। पिछले दिनों एक कार्यक्रमा मे इसका लोकार्पण किया गया। पचांग की अवधारणा लेकर पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित शिवप्रसाद तिवारी से  इसके प्रमुख बिंदुओं पर बातचीत हुई। उन्होंने कई जानकारियां मुहैया कराई। 

पंचांग निर्माण की आवश्यकता

विद्वानों के अनुभव में और देखने मे आ रहा था कि प्रचलित पंचांगों में बहुत भ्रांतियां है ,कई पंचांगों में वर्ष के प्रमुख त्योहार दो दो दिन लिखे जा रहे।ज्योतिषीय आंकलन भी सटीक नही निकल रहे आखिर ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर जब विद्वानों के बीच मंथन हुआ तो पता चला की 400-500 साल के अंतराल में ब्रह्मांड का विस्तार होता है और ग्रह नक्षत्र भी अपना स्थान बदलते है इसलिये ज्योतिष गणित में भी बदलाव होता है और  समय समय पर गणित बदला भी गया है।पहले ब्रह्म सिद्धांत,सूर्य सिद्धांत,आदि कई गणित आये फिर ग्रह लाघव गणित पर 19वीं 20वीं सदी के पंचांग बने और सटीक रहे वर्तमान में ये ग्रह लाघव गणित भी स्थूल हो गया और ज्योतिष महारथियों ने नए गणित "केतकीय दृश्य पद्धति" को सटीक बताया तो आज ये गणित सटीक है बनारस,कटनी,कलकत्ता आदि स्थानों से प्रचलित सभी पंचांग आज के दृश्य गणित पर ही बन रहे है पर दूर  स्थानों के पंचांग में और स्थानीय सूर्योदय में काफी अंतर रहता है इसलिये बुंदेलखंड जबलपुर से प्रकाशित पंचांग लोकविजय और भुवन विजय पर  आश्रित रहा किन्तु ये पंचांग आज भी स्थूल गणित ग्रहलाघव पद्धति पर ही बनाये जा रहे है इसलिये सटीक जानकारी देने में सटीक नही हैं।

बुंदेलखंड के पंचांग निर्माण उद्देश्य की परिणति

जब जब किसी त्योहार को लेकर भ्रम या संसय उत्पन्न होता तो हमारा संगठन संत पुजारी संघ विद्वानों की बैठक करके उसका सटीक निर्णय देता रहा है।किसी विशेष त्योहार को लेकर प्रशासन के आग्रह पर हम लोगों की एक बैठक पहलवान बब्बा मंदिर में चल रही थी तो हमारे संघ के वरिष्ठ विद्वान पं.राजेन्द्र पांडेय सानोधा वालों ने सुझाव दिया कि बार बार तिथि त्योहार का निर्णय करने हम कब तक ऐसे बैठक करते रहेंगे बुंदेलखंड विद्वत जनों का गढ़ है स्थानीय और आधुनिक गणित पद्धति पर सटीक पंचांग बनाया जाये, जैसे ही ये सुझाव हमारी बैठक में आया हमारे बुंदेलखंड के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने एक पंचांग निर्माण समिति गठित कर दी और आर्थिक खर्च वहन करने का अस्वासन भी दिया समिति में आगे प्रक्रिया प्रारंभ हुई लगभग 6-7माह के विद्वानों के परिश्रम से    पंचांग का प्रारूप तय हो गया।

,इसमें पं.राजकुमार शास्त्री पथरिया दमोह वालो का विशेष ज्योतिषीय सहयोग रहा इसके साथ ही डॉ. पं.प्रमोद शास्त्री,डॉ पं.प्रमोद द्विवेदी,पं.पुरषोत्तम गौतम,पं.रामचरण शास्त्री,पं.रघु शास्त्री,पं.रामगोविंद शास्त्री,बुंदेलखंड के धर्माधिकारी पं.बृजेश जी महाराज,पं.केशव महाराज,पं.विपिनबिहारी महाराज आदि के साथ ही सागर के अनेक विद्वानों का  छतरपुर, दमोह,पन्ना के ज्योतिष विद्वानों का ज्योतिष ज्ञान का सहयोग प्राप्त हुआ है।प्रकाशन के लिये लगभग एक सेकड़ा से ज्यादा विप्र देवताओ ने अपनी यथा शक्ति आर्थिक सहयोग किया है,उन सहयोग करने वाले सभी विप्र बंधुओं के नाम की सूची भी हमने इस पंचांग  के अंतिम पृष्ठ पर दी हुई है।

सरल और सुलभ है हमारा पंचांग

-दैनिक क्रियायों के लिये आजकल लोग चौघड़िया मुहूर्त पूंछते है इसके लिये पंडितों को अंदर पंचांग में खोजने की आवश्यकता नही पहला पेज पलटिये इसमें ही हमने रात दिन का चौघड़िया मुहूर्त और शुभ कार्यों के लिये वर्जित राहुकाल का  चार्ट स्पस्ट घंटा मिनिट में लिखा हुआ है,इसी पेज पर प्रमुख त्योहारों की निर्णय सूची भी दी है व्रत पर्व देखने अंदर पंचांग में जाने की आवश्यकता नही है।
आगे पेज नं.1 पर संवत्सर का फल,वर्षा जानने के लिये आर्द्रा प्रवेश चक्र,हवन मुहूर्त जानने के लिये शिववास,अग्निवास चक्र दिए गए हैं।
पेज नं.2पर मकर संक्रांति का फल,वर्ष भर में पड़ने वाले ग्रहण के विवरण और पंचक जानने जो अन्य पंचांग में अंदर मासिक पेज पर खोजना पड़ता है वो हमने अपने इस पंचांग में इसी पेज पर अलग से वर्ष भर की सूची लगाई है और समय घटिपल के स्थान पर घंटा-मिनिट में मय तारीख से दिया हुआ है।
पेज नं.3पर वर्ष का राशिफल,शनि का राशि भ्रमण ढैया साढ़ेसाती आदि की जानकारी है।
पेज 4-5 पर कुण्डली मिलान6पर  ग्रहों के जाप संबंधी जानकारी पेज 7से 11तक विवाह मुहूर्त तारीख,समय,लग्न,चंद्रमा आदि की जानकारी के साथ विस्तृत जानकारी के साथ दिए गए है इतना विस्तार अन्य किसी पंचांग में नहीं हैं।आगे सूर्यक्रान्ति सारणी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




पेज 12-13 पर ज्योतिष गणित संबंधी जानकारी है।पेज 14पर गृहप्रवेश मुहूर्त,देवप्रतिष्ठा मुहूर्त की सूची अलग से दी गई है जो अन्य किसी पंचांग में नही हैं।
पेज 15 से 38 तक चैत्र शुक्ल से चैत्र कृष्णपक्ष तक वर्ष भर का मासिक पंचांग हैं।अन्य पंचांग में तिथिवार,नक्षत्र, योग करण आदि का समय सिर्फ घटिपल में दिया जाता है हमने इसमें घटिपल के साथ पंडितों की सुगमता के लिये सभी का समय घंटा मिनिट में भी दिया है।
पेज 39-40 पर कौन सा त्योहार कब और क्यो मनाया जाता है इसका पौराणिक ज्योतिषीय विश्लेषण दिया है।
पेज 41पर वाहन क्रय विक्रय के मुहूर्त की अलग से सूची दी हैं जो अन्य किसी पंचांग में नही हैं।इसी पेज पर पंचक में कौन से पांच कार्य वर्जित है उसका विवरण और ग्रहों का राशि परिवर्तन तारीख समय के साथ दिया है।पेज 42 से 48तक ज्योतिष विद्वानों के उपयोग की जानकारी है।कवर पृष्ठ के अंतिम भाग पर यज्ञादि में प्रयुक्त चक्र और पंचांग के मार्गदर्शक लोगों की आर्थिक सहयोगियों की सूची है।दोनों तरफ के कवर पृष्ठ सहित हमारा पंचांग 52 पेज का है इतना बड़ा कोई भी अन्य पंचांग नहीं हैं।प्रथम  वर्ष होने से हमने इसको सभी पंडितों तक निशुल्क पहुंचाया  है अगले वर्ष से बाजार विक्रय भी करेंगे।

लोकार्पित हुआ पंचांग

सागर में पिछले दिनों 

मन्त्री गोपाल भार्गब, माखन लाल विवि के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, अजय दुबे, अनिल तिवारी , भरत तिवारी सहित  विद्वानो ने एक गरिमामय कार्यक्रम में इसको लोकार्पित किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक @पं अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल :  21 दिसंबर  से 27 दिसंबर तक 

@पं अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 मार्गशीर्ष अर्थात अगहन मास के  शुक्ल पक्ष की सप्तमी से शुक्ल पक्ष की  त्रयोदशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज  सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। इसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।

इस सप्ताह चंद्रमा 21 दिसंबर को दिन में कुंभ राशि का रहेगा तथा रात 7:6 से मीन राशि का हो जाएगा । चंद्रमा 23 दिसंबर को 5:53 रात अंत से मेष का और 26 दिसंबर को 5:43 शाम से वृष का होगा। पूरे सप्ताह सूर्य और बुद्ध  धनु राशि में ,गुरु और शनि मकर राशि में तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे । मंगल 23 तारीख के 5:40 रात अंत तक मीन राशि में एवं उसके उपरांत मेष राशि में रहेंगे।
 हम सभी को बताना चाहेंगे कि 14 दिसंबर से भारतवर्ष के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है । जिसके कारण बहुत सारी समस्याएं चल रही हैं जैसे किसान आंदोलन का शांत ना होना कोरोना के टीके का साइड इफेक्ट आदि ।
हम आपको इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक है 22 एवं 23 तारीख अच्छी नहीं है । 24 25 एवं 26 तारीख बहुत अच्छी है तथा 27 तारीख भी ठीक है। मेष राशि के जातकों को चाहिए अपने महत्वपूर्ण कार्यों को 24 25 26 एवं 27 तारीख को करने का प्रयास करें।
मेष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा । 27 तारीख को धन की प्राप्ति भी संभव है । कार्यालय में आपका वाद विवाद संभव है । अतः अपनी वाणी में संयम रखें ।पति या पत्नी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी अच्छे ब्राह्मण को चावल या कपड़ा दान में देंवें ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृष राशि के जातकों के लिए 21 तारीख बहुत अच्छी है ।22 एवं 23 तारीख भी ठीक है ।परंतु 24 25 एवं 26 तारीख ठीक नहीं है ।27 तारीख बहुत ही अच्छी है । वृष राशि के जातकों को चाहिए कि वे अपने अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य को 21 या 27 तारीख को करवाने का प्रयास करें। 
इस सप्ताह भाग्य आपका नरम गरम रहेगा । मामूली धन प्राप्ति संभव है ।कार्यालय में आपका संबंध सामान्य रहेगा । आपके पति या पत्नी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी ठीक है । 21 तारीख सामान्य है। 22 एवं 23 तारीख  बहुत अच्छी है । 24 ,25 एवं 26 तारीख भी ठीक है ।27 तारीख ठीक नहीं है। इसका अर्थ है की महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने के लिए मिथुन राशि  के जातकों को 22 एवं 23 तारीख का सहारा लेना चाहिए। मिथुन राशि के जातकों का भाग्य सामान्य है । अर्थात जितना वे कार्य करेंगे उतने का उनको फल मिलेगा । 24 से लेकर 27 तारीख के बीच में मामूली धन प्राप्ति का योग है। कार्यालय में इस सप्ताह के अंत में आप का महत्व थोड़ा कम होगा । पति और पत्नी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। वाहन यात्रा में सावधान है रहे ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन करें एवं सात  बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए 21 तारीख खराब है । 22 एवं 23 तारीख सामान्य है । 24 25 और 26 तारीख बहुत अच्छी है ।27 तारीख भी ठीक है ।आपको अपने कार्यों की सिद्धि के लिए 24 25 26 एवं 27 को प्रयास करना चाहिए। सप्ताह के शुरू में भाग्य आपका साथ देगा ।बाद में भाग्य से मदद मिलना कम हो सकता है ।27 तारीख को आपको धन प्राप्ति का योग है ।उसके अलावा बुरे कार्यों से आपको अन्य दिन भी धन आ सकता है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी। पति और पत्नी के बीच नाराम गरम संबंध बनेंगे ।पत्नी या पति का स्वास्थ्य पेट की गड़बड़ी के कारण खराब हो सकता है । आपको चाहिए कि आप गुरुवार के दिन व्रत रख कर भगवान विष्णु ,रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण की पूजा करें ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए 21 तारीख अच्छी है ।22 एवं 23 तारीख अच्छी नहीं है ।24 25 एवं 26 तारीख भी ठीक है।27 तारीख बहुत अच्छी है । अपने कार्यों को हल करवाने के लिए आपको 21 तारीख या 27 तारीख का उपयोग करना चाहिए।
इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।धन प्राप्ति हो सकती है ।कार्यालय में आप दबंग माने जाएंगे । अधिकारियों से वाद-विवाद हो सकता है। अतः संभव हो तो विचारों एवं व्यौहार में शालीनता रखें। यह विवाद आपके लिए भविष्य में फलदाई नहीं रहेगा। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।कमर या गर्दन पर दर्द हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता जी का आशीर्वाद प्राप्त करके ही निकले।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए 21 तारीख अच्छी नहीं है । 22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है ।24 ,25 एवं 26 तारीख अत्यंत खराब है ।27 तारीख भी ठीक है। आपको चाहिए कि आप 24 ,25 एवं 26 को कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें । इस माह भाग्य आपका साथ नहीं देगा। आपको अपने मेहनत पर ही भरोसा करना पड़ेगा ।अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो आपको फल की प्राप्ति नहीं होगी । धन प्राप्ति की स्थिति सामान्य है। कार्यालय मैं आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।पति और पत्नी का स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा। आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक है ।22 एवं 23 तारीख खराब है ।24 25 एवं 26 बहुत अच्छी है । 27 तारीख खराब है ।आपको चाहिए कि आप महत्वपूर्ण निर्णय 24, 25 या 26 को ले । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।धन प्राप्ति का कोई विशेष योग नहीं है ।कार्यालय में आपके संबंध अच्छे रहेंगे । पति और पत्नी के बीच में सामान्य संबंध अच्छे रहेंगे ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 21 तारीख बहुत अच्छी है । 22 एवं 23 तारीख ठीक है ।24 ,25 एवं 26 तारीख खराब है । 27 तारीख बहुत ही अद्भुत  है। और अपने महत्वपूर्ण निर्णय 27 तारीख को करने का प्रयास करें। 21 तारीख को भी महत्वपूर्ण निर्णय कर सकते हैं।
इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य है ।धन प्राप्ति भी सामान्य है। कार्यालय में संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । पति और पत्नी के का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या आपस में तनाव बढ़ सकता है। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक है ।22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है । 24 , 25 एवं 26 तारीख सामान्य है ।27 तारीख कम ठीक है ।  महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए 22 एवं 23 तारीख उपयुक्त है। इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।धन प्राप्ति भी सामान्य है ।खर्चे बढ़ेंगे ।कार्यालय में आपके संबंध खराब हो सकते हैं ।अतः सचेत रहें । जनता में  आपकी  इज्जत बहुत बढ़ेगी।   पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा मामूली झगड़ा हो सकता है। आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रातः काल तांबे के पात्र से जल दें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि धनु है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।


मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 मकर राशि के जातकों के लिए 21 तारीख सामान्य है। 22 एवं 23 तारीख भी सामान्य है ।24 ,25 एवं 26 तारीख बहुत अच्छी है।  27 तारीख भी ठीक है ।इस प्रकार मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए 24 25 26 तारीख उपयुक्त है ।27 तारीख को भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं ।इस सप्ताह भाग्य से आपको फल प्राप्ति नहीं होगी ।आपको परिश्रम करना पड़ेगा। थोड़े परिश्रम से धन प्राप्ति का योग है । शासकीय कार्यों में सफलता का योग है । परंतु आपके शासकीय कार्यों में बहुत बाधाएं आएंगी । पति और पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे ।परंतु इनमें से किसी एक के पेट में परेशानी हो सकती है ।आपको चाहिए कि आप शनि भगवान के मंदिर में जाकर शनिवार को उनकी पूजा-अर्चना करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि 
 है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।


कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कुंभ राशि के जातकों के लिए 21 तारीख बहुत अच्छी है । 22 23 24 25 एवं 26 तारीख भी ठीक है ।27 तारीख अत्यंत अच्छी है ‌। आपको अपने सभी निर्णय 21 या 27 तारीख को लेना चाहिए ।भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा। शासकीय कार्यों में सफलता का योग है ।धन प्राप्ति  संभव है। पति और पत्नी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि कुम्भ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।


मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक नहीं है। 22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है । 24 25 26 एवं 27 तारीख भी अच्छी है। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा। शासकीय कार्यालयों में सम्मान मिलेगा । धन प्राप्ति का योग है। पति या पत्नी का स्वास्थ खराब हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर हनुमान जी की पूजा करें।
जिन जातियों के मूल जिन जातकों के कुंडली में कालसर्प योग है उनको इस समय विशेष रुप से सतर्क रहने की आवश्यकता है कालसर्प योग का प्रभाव मां अप्रैल माह अप्रैल 2021 तक रहेगा अतः आप लोगों को अगर परेशानी आ रही हो तो आपको किसी अच्छे ब्राह्मण से संपर्क कर उसकी शांति का उपाय करना चाहिए।
मां शारदा आप सभी को सुखी एवं सानंद रखें ।इसी प्रार्थना के साथ आज का राशिफल समाप्त किया जाता है।
जय मां शारदा

निवेदक
पं अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी
मकरोनिया सागर
Share:

अब तक दो बार मनोनीत हुए महापौर , निगम बनने के बाद अब तक बन चुके 12 में से 5 बार सीधे जनता से चुने जा चुके है महापौर #नगर निगम चुनाव_सागर

अब तक दो बार मनोनीत हुए महापौर ,
निगम बनने के बाद अब तक बन चुके 12 में से 5 बार सीधे जनता से चुने जा चुके है महापौर

#नगर निगम चुनाव_सागर

सागर ।  नगरीय निकाय चुनावों को लेकर हलचल पिछले दिनों से शुरू हो चुकी है. महापौर, अध्यक्ष पदों के आरक्षण के बाद जल्द ही चुनावों की अधिसूचना जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. 
बुंदेलखंड की एक मात्र सागर नगर निगम में अब तक 12 महापौर रह चुके है जिनमें पांच सीधे जनता से निर्वाचित हुए है. जबकि एक पार्षदों के द्वारा बने. वहीं दो बार शासन से महापौर मनोनीत किए गए. नगरीय निकाय चुनावों को लेकर शासन स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. पिछले दिनों महापौर, अध्यक्ष पदों के लिए हुए आरक्षण के बाद गत दिवस प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान केंद्रों की मॉनीटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की निविदा भी जारी कर दी गई है.इस हफ्ते में चुनाव आचार सहिंता लग सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग की नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर सारी तैयारिया कर चुका है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड में एक मात्र सागर नपा थी जिसे 80 के दशक में नगर निगम का दर्जा दिया गया. इसके बाद पहली बार 1983 में हुए निकाय चुनाव में नवीन जैन पहले महापौर निर्वाचित हुए.  पिछले 37 साल के इतिहास में अब तक सागर नगर निगम में 12 महापौर निर्वाचित हुए है. जिनमें दो महापौरों को कानूनी दांव पेंच के चलते पद से हटना पड़ा और निर्वाचित महापौर की जगह शासन से मनोनीत पार्षदों ने यह जिम्मेवारी संभाली. 

उल्लेखनीय है कि 1994 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में तत्कालीन पार्षदों द्वारा लोकमन खटीक को महापौर चुना गया था. 1997 में तत्कालीन सेवादल अध्यक्ष नवल पुरोहित की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद शासन द्वारा स्व. खटीक को हटाकर तत्कालीन वल्लभ नगर वार्ड पार्षद राजाराम अहिरवार को 25 जुलाई को महापौर मनोनीत किया गया था जो करीब आठ माह इस पद पर रहे. अदालत से जमानत मिलने के बाद पुन: श्री खटीक महापौर बने. ऐसे ही जब प्रदेश में महापौर, अध्यक्ष पदों के लिए सीधे जनता से पुन: निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई तो 2010 में निर्दलीय किन्नर कमला बुआ को जनता ने महापौर चुना जो बाद में भाजपा शामिल हुई. लेकिन जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किन्नर कमला के निर्वाचन को निरस्त कर दिया जिसके बाद शासन द्वारा अंबेडकर वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता अहिरवार को महापौर मनोनीत किया था जो 2 अप्रैल 12 से 21 जनवरी 14  तक करीब 2 वर्ष इस पद पर रहीं.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive