तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ

तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ


सागर। स्वर्गीय रामशकर केशरवानी  की स्मृति में तीन दिवसीय निषुल्क परीक्षण एवं जागरूकता षिविर का शुभारंभ सूर्या लाईफ केयर हाॅस्पिटल संजीवनी बाल विद्यालय के पीछे तिलकगंज में विधायक शैलेन्द्र जैन, और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  
निषुल्क शिविर में  छाती रोग विषेषज्ञ डाॅ. सतेन्द्र मिश्रा, हड्डी रोग विषेषज्ञ डाॅ. रविन्द्र चैरसिया, कार्डियोलाॅजिस्ट सर्जन डाॅ. शालनी केषरववानी, जनरल परामर्ष विषेषज्ञ डाॅ. नीलम जैन, डाॅ. अनूप साहू के साथ अन्य रोगों के अनुभवी डाॅक्टरों एवं जनरल सर्जन द्धारा लगभग 242 रोगियों का निषुल्क परीक्षण  के साथ निषुल्क म्ब्ळ, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेषर , की निषुल्क जांच एवं परीक्षण किया गया।जिसमें 13 मरीज पहलीबार शुगर के रोगी निकले एवं 1 मरीज को 1 दिन पहले हार्ट अटैक की परेषानी हुई थी। जो म्ब्ळ में सामने आयी जिसका तुरंत उपचार किया गया। साथ अन्य रोगियों का इलाज डाॅ. कविता साहू अनिल साहू, डाॅ. मनोज सैनी, डाॅ. अनूप सूबेदार, डाॅ. आषिक अली द्धारा किया गया। 
 विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए निरंतर आपके परिवार द्धारा पिता की स्मृति में जरूरतमंद लोगों के लिये प्रतिवर्ष कुछ न कुछ सामाजिक कार्य कर उनके हितों का ध्यान रख जाता हैं।  
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने केशरवानी परिवार की प्रषंसा करते हुए कहा आप के परिवार द्धारा किये ये सभी सामाजिक कार्याे कपूरिया श्मषान घाट में शेड निर्माण एवं ग्राम कुडारी में निर्माणाधीन वृद्धा आश्रम के अलावा अन्य कार्या को हमेषा याद रखा जायेगा।

भाजपा जिला महामंत्री शैेलेष केषरवानी ने बताया कोरोना वैक्सीन आने के साथ मोदी सरकार द्धारा लोगों का फ्री वैक्सीन लगाने का वादा किया हैं उन्होने लोगों से अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने की बात भी कही।  षिविर में कनिष्का केसरी, अनिल साहू, नवीन भट्ट, मनीष चैबे, वृंदावन अहिरवार, रामेष्वर यादव, राजेष पंडित, प्रभात मिश्रा, अमित चैरसिया, आयुष केषरवानी, राॅवीलाल, डाॅ. ऋषि केषरवानी रूद्रांष केसरी, युवराज केसरी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थेे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : पुलिस निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के तबादले

सागर : पुलिस निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के तबादले

सागर।  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिले में विभिन्न थानों और प्रकोष्ठ में पदस्थ थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। 
Share:

कोरोना वैक्सीन के लिये भोपाल के 3 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक हुआ ड्राय रन , 75 व्यक्तियों पर की वैक्सीन रिहर्सल

कोरोना वैक्सीन के लिये भोपाल के 3 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक हुआ ड्राय रन , 75 व्यक्तियों पर की वैक्सीन रिहर्सल

★ एसीएस - आयुक्त स्वास्थ्य की निगरानी में हुआ ड्राय रन


भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन के लिये शनिवार 2 जनवरी को भोपाल के 3 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ड्राय रन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिये चुने गये 75 व्यक्तियों के सफलतापूर्वक ड्राय रन में (रिहर्सल में) वेक्सीनेशन होने के आँकडे 11 बजे के बाद ऑनलाइन प्रदर्शित होने लगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री Vishvas Sarang  ने गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र पहुँचकर ड्राय रन की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन रिहर्सल के लिए पहुँचे व्यक्तियों और वैक्सीनेशन टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की। ड्राय रन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर एसीएस स्वास्थ्य मो. सुलेमान ने ड्राय रन की समीक्षा की और ड्राय रन को संचालित करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी।

ड्राय रन भोपाल में 3 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर किया गया। वैक्सीनेशन केन्द्र गाँधीनगर स्वास्थ्य केन्द्र, गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र और एल.एन. मेडिकल कॉलेज कोलार में बनाये गये थे। इन 3 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जिनका वेक्सीनेशन किया जाना था, उनका पूर्व में चयन कर लिया गया था। इसके साथ ही उन्हें वैक्सीनेशन की तारीख, वेक्सीनेशन केन्द्र और समय की जानकारी एसएमएस द्वारा दी गई थी। ड्राय रन की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन सभी व्यक्तियों से टेलीफोनिक टॉक की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें यह मालूम है कि उन्हें कब और कहां, किस समय वेक्सीनेशन के लिये पहुँचना है। इसी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों ने तीनों वेक्सीनेशन केन्द्रों का एक जनवरी की रात्रि में औचक निरीक्षण कर प्रोटोकॉल पालन के लिए चेकलिस्ट के अनुसार की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कोविड-19 वैक्सीनेशन के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित करते हुए शनिवार 2 जनवरी की सुबह 9 बजे से ड्राय रन शुरू किया गया। प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर 25 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन केन्द्र पर व्यक्तियों के पहुँचने पर उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बैठाने, वैक्सीनेशन के लिये तैयार करने की व्यवस्था की गई थी, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंडवॉश और मास्क पहनने सहित अन्य प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया। वेक्सीनेशन के लिये भेजने से पहले व्यक्ति का इन्फ्रारेड टेम्प्रेचर और पल्स ऑक्सीमीटर से परीक्षण किया गया, इसके बाद संबंधित की पहचान का सत्यापन कर प्रतीक्षा कक्ष में रखा गया। उन्हें वेक्सीनेशन के संबंध में जरूरी संदेश भी दिये गये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



वैक्सीनेशन कक्ष में एक-एक व्यक्ति को क्रम से प्रवेश दिया गया, जहाँ पर उनका वैक्सीनेशन करने वाले कार्यकर्ता ने रिहर्सल वेक्सीनेशन किया। इसके बाद वेक्सीनेशन कक्ष से वेक्सीनेट होने के बाद आये व्यक्ति को आब्जरवेशन रूम में रखा गया। आब्जरवेशन रूम में सभी व्यक्तियों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ 30 मिनट तक रोका गया। आब्जरवेशन रूम में चिकित्सकों का स्टॉफ ऐसी सभी औषधियों के साथ मौजूद रहा, जिनसे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट कंट्रोल किया जा सकता था। आधा घंटा पूरा होने के बाद वेक्सीनेट किये गये व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य और घर जाने के लिये तैयार थे। उनके मोबाइल पर एक संदेश, आपको कोविड-19 वेक्सीन की पहली डोज़ आज 2 जनवरी 2021 को सफलतापूर्वक किये जाने की जानकारी दी गई। यह संदेश कोविन एप पर भी प्रदर्शित हो रहा है। इसी प्रकार का संदेश भोपाल में जिन 75 व्यक्तियों को ड्राय रन में कोविड-19 का रिहर्सल वेक्सीनेशन किया गया, उन सभी के मोबाइल पर यह संदेश भेजा गया।

स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, राज्य कोल्ड चेन अधिकारी विपित श्रीवास्तव, उप संचालक चिकित्सा डॉ. पद्माकर त्रिपाठी, डॉ. सौरभ पुरोहित ने सभी केन्द्रों पर पहुँचकर ड्राय रन का मॉनिटरिंग किया। ड्राय रन को इंटरनल टीम मॉनिटरिंग के अतिरिक्त डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ और चाई के प्रतिनिधियों ने भी मॉनिटर किया। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ और प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी को प्रदर्शित किया गया था।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जब मन्त्री ने दिया साथ मज़दूर का,धक्का लगाया हाथ ठेला में

जब मन्त्री ने दिया साथ  मज़दूर का,धक्का लगाया हाथ ठेला में 


ग्वालियर। एमपी में में अपनी कार्यशैली  को लेकर चचित रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर अब एक हाथठेला में मजदूर के साथ धक्का लगाते नजर आए। यही नही इसी दौरान मन्त्री ने उस मजदूर की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मंजूर करा दी। 
गवालियर में आज सुबह मन्त्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में घूमने निकले। स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंचे तो एक बुजुर्ग प्लाईवुड  से भरा हाथ ठेला खींचते दिखा ।कंपकपाती ठंड में  बुजुर्ग अपने ठेले को ठीक से नही चढ़ा पा रहा था । जैसे ही मंत्री की निगाह पड़ी उन्होंने तत्काल दौड़ लगाई । जब तक कारकेड के लोग समझ पाते उन्होंने गेट खोला और दौड़कर ठेले को धक्का लगाकर उसे ऊपर चढ़वाने लगे ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस बीच उन्होंने मजदूर से बात भी की । उसका नाम रघुवर पाल है । वह अकेला रहता है और ठेला खींचकर अपना पेट भरता है । मंत्री ने तत्काल अधिकारियों से बात की । उसकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू करने का आदेश दिया और तत्काल अपनी कार से उसे सरकारी दफ्तर भी भेजा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नववर्ष पर जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र बांटे, विधार्थी मंच ने

नववर्ष  पर जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र  बांटे, विधार्थी मंच ने

सागर। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच मध्यप्रदेश के *प्रदेश प्रभारी ज्योतिष सोनी एवं प्रदेश सह प्रभारी सनी ताम्रकार  के नेतृत्व में राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच सागर जिला इकाई द्वारा खेल परिसर के बाजू में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए ठंड से बचने हेतु एवं नव वर्ष के उपलक्ष में गर्म कपड़े वितरित किए गए । इस अवसर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच सागर जिले के जिला उपाध्यक्ष करणदीप सिंह,प्रतीक प्रजापति  आकाश केसरवानी ,नगर अध्यक्ष सचिन सोनी ,नगर उपाध्यक्ष संकेत जैन ,प्रिंस ताम्रकार ,महेंद्र विश्वकर्मा ,नगर मंत्री शुभम परेटा , अनुज साहू,अनुज जैन,गणेश महोबिया, अमन राय, श्राजन जैन,तासु जैन आदि अनेक । कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कृषि कानून देश की 80% जनता के लिए घातक है :रमाकांत यादव

कृषि कानून देश की 80% जनता के लिए घातक है :रमाकांत यादव

नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत विभिन्न प्रांतों से आए किसानों की मांगों को समर्थन देने कल सिंधु बॉर्डर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि इन काले कानूनों से किसान तो कंगाल हो ही जाएंगे साथ ही साथ बेरोजगारी और मंदी का दंश झेल रही देश की 80% जनता के लिए भी यह कानून घातक साबित होगे देश मे भुखमरी का दौर आरंभ हो जायेगा।         •   आज टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ प्रदर्शन कर रमाकांत यादव ने मध्य प्रदेश के सभी किसानों से अपने हक अधिकार की रक्षा हेतु किसान आंदोलन में सहयोग करने और स्थानीय स्तर स्तर पर समस्त किसानों को जन जागृत करने की अपील की है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले सम्मानित


जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले सम्मानित



सागर।  प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत बेस्ट परफार्मिंग म्युनिसिपल कारपोरेशन की श्रेणी में नगर निगम छिंदवाड़ा देश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तत्कालीन नगर निगम आयुक्त छिंदवाड़ा श्री इच्छित गढ़पाले को  सम्मानित किया गया । श्री गढपाले को सम्मानित होने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा बधाई दी है ।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना में खुरई नगर पालिका को मिला श्रेष्ठ आवास निर्माण के लिए पुरस्कार


प्रधानमंत्री आवास योजना में खुरई नगर पालिका को मिला श्रेष्ठ आवास निर्माण के लिए पुरस्कार

                                           
सागर । सागर जिले की खुरई नगर पालिका को श्रेष्ठ आवास निर्माण के लिए पुरस्कार वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी द्वारा प्रदाय किया गया। श्री मोदी ने वचुअल कांफ्रेंस के माध्यम से खुरई नगर पालिका के सीएमओ श्री भैया लाल सिंह बधेल को प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान, नगरी विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने वचुअल कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। श्री बधेल को यह पुरूस्कार वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से एनआईसी में प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जेडी श्री डीएस परिहार श्री एलएल तिवारी श्रीमती ज्योति सिंह मौजूद थी।    

खुरई में खुशी की लहर

इंदौर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के राज्यमंत्री आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को सार्वजनिक भूमि पर सर्वश्रेष्ट एएचपी का विशेष पुरस्कार प्रदान किया है। इस उपलब्धि पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान का आभार व्यक्त किया है।
खुरई नगरपालिका की इस उपलब्धि पर नगरवासियों में खुशी की लहर है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान व खुरई विधानसभा से लाड़ले, लोकप्रिय यशस्वी व विकास पुरुष नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया है।

आभार प्रकट करने वालों में हेमचंद बजाज, रामनिवास महेश्वरी, जिनेन्द्र गुरहा, विजय जैन, चंद्रप्रताप सिंह, जंगबहादुर सिंह, दिलीप सिंह राजपूत, मूरत सिंह, ओमप्रकाश घोरट, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, देशराज सिंह, कल्लू यादव, अजीतसिंह अजमानी, राजू चन्देल, संतोष गुसाईं, विनोद राजहंस, मुकेश आदिवासी, पीयूष गुरहा, धर्मेंद्र सिंह, माया मण्डल, रश्मि सोनी, गीता पटेल, गणेश पटेल, माधव सिंह, जितेंद्र सिंह, अजय दुबे, प्रफुल्ल बोहरे, हेमन्त सिंह, राम शास्त्री, राजा धांगर, राजू रेगुनवा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भोपाल के तीन अस्पतालों में होगा कोविड-19 वैक्सीन रिहर्सल (ड्राय रन)


भोपाल के तीन अस्पतालों में होगा कोविड-19 वैक्सीन रिहर्सल (ड्राय रन)

★ स्वास्थ्य आयुक्त और कलेक्टर ने की समीक्षा
 
भोपाल ।  प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये देशभर में होने वाले रिहर्सल में 2 जनवरी को भोपाल के 3 अस्पताल में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन रिहर्सल (ड्राय रन) होगा। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि ड्राय रन गांधी नगर स्वास्थ्य केन्द्र, एल.एन. मेडिकल कॉलेज, कोलार और गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 9 से 11 बजे तक होगा। तीनों केन्द्रों पर 25-25 हेल्थ वर्कर टीकाकरण के लिये पहुँचेंगे और टीकाकरण की सभी तैयारियों जैसे वैक्सीन केरियर से वैक्सीन को टीकाकरण केन्द्र तक पहुँचाना, कोविड-19 टीकाकरण के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल रहेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


डॉ. शुक्ला ने बताया कि तीनों केन्द्रों पर 5-5 वैक्सीन ऑफिसर की टीम रहेगी। इसके साथ सुपरवाइजर और इंटरनल मॉनीटर के साथ एक्सटर्नल मॉनीटर भी कार्यवाही का अवलोकन करेंगे। इंटरनल मॉनीटर में गांधी नगर में इंजीनियर श्री विपिन श्रीवास्तव, एलन मेडिकल कॉलेज में उप संचालक टीकाकरण डॉ. सौरभ पुरोहित और गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र में उप संचालक टीकाकरण डॉ. पद्माकर त्रिपाठी रहेंगे। एक्सटर्नल मॉनीटरिंग टीम के सदस्यों में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और चाई के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। यूएनडीपी के प्रतिनिधि तकनीकी सहायक के रूप में सपोर्टिंग सुपरविजन करेंगे। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. शुक्ला ने बताया कि दुनिया में पहली बार अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिये अभियान के तौर पर टीकाकरण का कार्यक्रम संचालित होने वाला है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने और निर्धारित प्रोटोकॉल का 100 प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिये रिहर्सल (ड्राय रन) की जा रही है।             

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हम सबका भोर का स्वर है प्रभु श्री राम डॉ गौरी शंकर चौबे

हम सबका भोर का स्वर है प्रभु श्री राम डॉ गौरी शंकर चौबे

★ श्री राम मंदिर निर्माण महा संपर्क अभियान के तहत मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न

सागर ।  श्री राम मंदिर निर्माण  महा संपर्क अभियान  के तहत आज मातृशक्ति सम्मेलन 2:00 बजे संपन्न हुआ । सम्मेलन को सागर विभाग के  विभाग संचालक डॉ  गोरी शंकर चौबे  ने मुख्य वक्ता के रूप में मातृशक्ति  के समक्ष विचार रखते हुए कहा कि  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हम सभी के आराध्य हैं और भारत का भोर का स्वर प्रभु श्रीराम है आज हम सबके आराध्य भगवान श्री राम मंदिर का भवन निर्माण होने जा रहा है । जिसमें  मातृशक्ति तन मन धन से सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें हम सभी को सौभाग्य का विषय है हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में हम सभी का अंशदान लगे ।हम सभी को गर्व का विषय है उन्होंने मातृशक्ति से श्री राम मंदिर  निर्माण  महा जनसंपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया  ।

इस अवसर पर मातृशक्ति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान समिति के जिला  सयोजक  अजय दुबे ,विभाग संर्पक प्रमुख  अनिल अवस्थी, वस्ती प्रमुख  सुधीर गुप्ता ,सम्मेलन प्रभारी मनोरमा गौर सम्मेलन सयोंजक विक्रम सोनी,सोमेश जड़िया उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive