तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

बामोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त

बामोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना भू-माफिया मुक्त मध्य प्रदेश के तहत कलेक्टर श्री दीपक दीपक सिंह के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे से बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, सीएसपी श्री रामबरन प्रजापति, श्रीमती अमृता दिवाकर, तहसीलदार श्री अजेंद्र प्रजापति, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में यह कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। श्री पवन बारिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे पर रहली-नरसिंहपुर-सागर को जोड़ने वाली बाएं तरफ की रोड पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अनुसूचित जाति के बच्चों के हित में स्कालरशिप बढाना ,केन्द्र सरकार का अभूतपूर्व निर्णय: विधायक प्रदीप लारिया

अनुसूचित जाति के बच्चों के हित में स्कालरशिप बढाना ,केन्द्र सरकार का अभूतपूर्व निर्णय: विधायक प्रदीप लारिया  



सागर। भाजपा के अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ विधायक और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया ने अनुसूचित वर्ग के विधार्थियो के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाये जाने पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत का आभार जताया है। 
उन्होंने आज सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि 1944 में अजा वर्ग के पोस्टमैट्रिक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की गई।अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति को 1100 करोड़ से बढ़ाकर 59 हजार करोड़ किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं उनकी सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही यह आशा जताई कि केन्द्र सरकार के इस कदम से अजा वर्ग के बच्चों का भविष्य संवरेगा और जीवन बेहतर होगा।पहली बार मोदी सरकार ने इस बारे में सोचा। 
सागर जिले के नरयावली विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष . प्रदीप लारिया ने कहा कि 1944 के बाद कभी किसी सरकार ने पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति बढ़ाने या अजा वर्ग के बच्चों को सुविधाएं देने के बारे में नहीं सोचा। देश में पहली बार मोदी सरकार ने इस बारे में सोचा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद जी गहलोत इस बारे में एक प्रस्ताव लाए। इसके अनुसार केंद्रसरकार अब पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति के बजट को 1100 सौ करोड़ से बढ़ाकर 59 हजार करोड करने जा रही है। श्री लारिया ने कहा कि वर्तमान में अजा वर्ग के 60 लाख बच्चों को यह स्कॉलरशिप मिलती है, लेकिन अब मोदी सरकार इस वर्ग के 4 करोड़ बच्चों को छात्रवृत्ति के दायरे में लाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार बीते वर्षों में स्कूल छोड़ने वाले 1.36 करोड़ बच्चों को वापस स्कूल लाने के लिए भी घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

छात्रवृत्ति में हर साल बढ़ेगा केंद्र सरकार का हिस्सा


श्री लारिया ने कहा कि मोदी सरकार जो 59 हजार करोड़ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अजावर्ग के बच्चों को देने जा रही है, उसका 60 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी तथा 40 फीसदी हिस्सा राज्यों को देना होगा। राज्य सरकार पहले बच्चों का रजिस्ट्रेशन करेगी और
अपने हिस्से की रकम बच्चों के खाते में डालेगी, जिसके बाद केंद्र सरकार अपने हिस्से की
राशि बच्चों के खातों में जमा कराएगी। उन्होंने कहा कि 56 हजार करोड़ की इस छात्रवृत्ति
में अगले पांच सालों तक केंद्र सरकार हर साल अपने हिस्से में 5 प्रतिशत की वृद्धि करेगी, राज्यों का योगदान घटता जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पूरी प्रकिया की मॉनीटरिंग भी करेगी, ताकि अजा वर्ग का कोई और बच्चा छात्रवृत्ति न मिलने या देर से मिलने के कारण पढ़ाई छोड़ने पर विवश न हो।
इस मौके पर अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार, प्रदीप राजोरिया, सौरभ केशरवानी, रामेश्वर नामदेव  आदि मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने चिट फंड कंपनियों के विरुद्ध उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सागर कलेक्टर को दी बधाई


मुख्यमंत्री ने चिट फंड कंपनियों के विरुद्ध उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सागर कलेक्टर को दी बधाई

★कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री 
ने जिलेवार सालाना विकास प्लान तैयार करने के दिये निर्देश  ,कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक राजस्व वसूली करें

सागर । वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कॉन्फ्रेन्स में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने सागर कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ की गई कार्यवाही पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा सहारा क्रेडिट कंपनी की 100 एकड़ भूमि कुर्क की गई थी, साथ ही दूसरी चिट फंड कंपनियों के खिलाफ भी 4 एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। इन कार्रवाई के बाद आवेदकों को 11 लाख रुपये भी वापस किए गए।

कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चैहान में मध्य प्रदेश राज्य के समस्त जिलों के लिए जिला वार सालाना विकास प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये प्लान जिले के संसाधनों के आधार पर बनाए जाएँ।
मध्यप्रदेश राज्य में सुशासन के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने समस्त कलेक्टरों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली हेतु कार्य कार्य योजना  बनाकर वसूली करें

मिलावट से मुक्ति अभियान में भी सागर ने किया बेहतर प्रदर्शन


मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि, दूध मसाले आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट करना स्वास्थ्य के प्रति छेड़खानी के साथ साथ मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। सागर में भी लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। विभिन्न दुकानों, फैक्टरियों से सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजे जा रहे हैं तथा मानक ना पाए जाने की स्थिति में उन पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं।
अवैध निर्माण, अतिक्रमण पर विशेष बल देते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि उनका उद्देश्य राज्य को अतिक्रमण मुक्त बनाना है।अतः भू माफियाओं, गुंडों, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों पर नियम सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन,नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण, 2021 की तैयारियों की समीक्षा,लोक परिसंपत्तियों के प्रभावी प्रबंधन हेतु जिलों से अपेक्षायें,मध्यप्रदेश में गौशालाओं के संचालन एवं प्रबंधन की समीक्षा ,प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन की रोकथाम, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीछा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी, अमानक बीज, अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन, महिला अपराध के विरुद्ध की गई कार्यवाही से संबंधित विषयों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने के लिए कॉल सेंटर बनाने की आवश्यकता है। साथ ही सायबर एथिक्स से संबंधित ओरिएंटेशन ट्रेनिंग की भी आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि , मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में वन अधिकार की पटेधारियों को भी शामिल किया जाए। नवीन राशन पात्रता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत किया जाए।
उन्होंने आगामी योजनाओ के बारे मे बताया। जिसमें प्रदेश में महिला पुलिस वालेन्टियर स्कीम,वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में महिला स्वयं सेवक, पुलिस एवं जनता के मध्य सेतु, 42 महिला थानों के प्रस्ताव , सेफ सिटी प्रोजेक्ट ,महिला हेल्प लाईन 1090 का उन्नयन ,जागरुकता अभियान सम्मान शामिल हैं।
  उन्होंने अन्न उत्सव के आयोजन के बारे में बताया कि प्रत्येक दुकान पर अन्न उत्सव का आयोजन कर सामग्री का वितरण किया जाये। प्रत्येक माह की 07 तारीख अथवा कलेक्टर द्वारा निर्धारित तारीख को किया जाये।

अन्न उत्सव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किया जाये। दुकानदार नोडल अधिकारी को नियुक्ति ,पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाये एवं  दुकान के स्टाक का सत्यापन , दुकानों पर सूचना का पदर्शन एवम  प्रसार - प्रसार किया जाये।
मिलावट से मुक्ति अभियान भू माफिया की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर मिलावटखोरों को बख्शा ना जाए और सख्त कार्रवाई की जाए जिला एक उत्पाद की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निर्देश दिए कि समस्त जिले  उत्पाद का चयन कर उत्पादन को बढ़ावा देवे।एवम जनसंपर्कके माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाए जिससे से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके। जनसुनवाई के प्रकरण का समय सीमा में निराकरण किया जाए।

इस अवसर पर सागर से संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला, आइजी  अनिल शर्मा, कलेक्टर  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, विभिन्न विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों ने भाग लिया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

NSUI ने मनाई देश की प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले जयंती

NSUI  ने मनाई देश की प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले जयंती

सागर । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी  एनएसयूआई की सागर जिला इकाई द्वारा प्रथम महिला शिक्षक बा महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती  पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर  श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की महिला प्रदेश अध्यक्ष माधवी चौधरी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले देश की क्रांतीज्योती थी उन्होंने तत्कालीन रूढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा के लिए 1848 को 9 बालिकाओं को लेकर कन्या पाठशाला की शुरुआत की थी लोगों के विरोध के बावजूद के बाद भी शिक्षा के प्रचार प्रसार में सावित्रीबाई फुले ने विधवा विवाह और अंधविश्वास के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन जारी रखा ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया सावित्रीबाई फुले द्वारा जारी किए गए आंदोलन कि बदौलत आज के समय 80 प्रतिशत महिलाएं प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करते हैं सावित्रीबाई ने समाज सुधारक और शिक्षा में अतुलनीय योगदान के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।  इस अवसर पर पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी, सागर विधानसभा उपाध्यक्ष रीतेश रोहित ,युवक कांग्रेस आईटी  अध्यक्ष नीलेश अहिरवार हिमांशु चौधरी अरमान चौधरी मनीष नगेले सत्यम रोहित पवन यादव सौरव यादव हिमांशु टिटू अमित वंसल समस्त एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सम्भगीय युवा उत्सव में दिखाया युवाओं ने कला संगीत का हुनर, विजेता जाएंगे राज्यस्तरीय आयोजन में

सम्भगीय युवा उत्सव में दिखाया युवाओं ने कला संगीत का हुनर, विजेता जाएंगे राज्यस्तरीय आयोजन में 

सागर। संभागस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रविवार को जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर, सागर में वचुअल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त आयोजन में 8 विधाएं तबला, कत्थक, गिटार, सितार, हारमोनियम, बांसुरी, शास्त्रीय गायन, एवं भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया। संबंधित विधा के निर्णायकों के साथ समस्त प्रतिभाशाली युवा कलाकार संभाग स्तरीय युवा उत्सव में वर्चुअल में सहभागिता की थी, उस वीडियो का प्रदर्शन टी.वी.पर किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात निर्णायकों ने अपना निर्णय दिया।  
 जिसमें तबला में सागर के श्री आशुतोष सोनी.प्रथम, टीकमगढ़ से श्री पवन बंसल द्वितीय, दमोह से श्री सत्यम पटेल तृतीय, गिटार में सागर से श्री उत्कर्ष गौतम प्रथम, दमोेह से श्री सौरभ ठाकुर द्वितीय, सितार में सागर के रोहन बैन प्रथम, कत्थक में दमोह से श्री नवीन सोनी प्रथम, दमोह से कु. आकृति साहू द्वितीय, हारमोनियम में दमोह के श्री.ओमकार.चैरसिया प्रथम, सागर के श्री कृष्णकुमार कटारे द्वितीय, छतरपुर की कु. ऊषा कारपेंटर तृतीय, बांसुरी में दमोह से श्री निशांत लखेरा प्रथम, सागर से श्री उमाशंकर अहिरवार द्वितीय, शास्त्रीय गायन में सागर के श्री यशगोपाल श्रीवास्तव प्रथम, दमोह के श्री माधव कुशवाहा द्वितीय तथा छतरपुर से कु. ऊषा कारपेंटर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डाॅ. ललित मोहन, संचालक ललित कला अकादमी डाॅ.हरि.सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्री वीनू राणा वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य  स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल जो कि टी.टी.नगर स्टेडियम भोपाल में वर्चुअल रूप में वीडियो के माध्यम से की जावेगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह एवं सागर जिला सहभागिता की गई।
 संभाग स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल में निर्णायक की भूमिका में डाॅ.अपर्णा चाचैंदिया, श्रीमती रागनी श्रीवास्तव, श्री विभूति कुमार मलिक, श्री राहुल हर्षे,श्री नरेश कुमार सोनी,श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत, श्री राहुल स्वर्णकार, श्री हेमन्त सिंदे, डाॅ.अवधेश प्रताप सिंह तोमर, श्री अनिल मिश्रा, डाॅ.स्मृति त्रिपाठी, डाॅ.हरिओम सोनी, कु.कीर्ति सोनी द्वारा सराहनीय निर्णय दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री अर्जुन सिंह रावत, श्री रंजीत बैन, श्री प्रेमनेती राय, श्री मंगल सिंह, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री श्यामलाल पाल, श्री रामबाबू विश्वकर्मा,श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, श्री भीकम पटेल,श्री बद्री प्रसाद सेन,श्री रानू जाटव,श्री बृजेन्द्र आदि उपस्थित हुऐ। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चार संकल्पों के साथ जैन मुनि भक्तों का सम्मेलन सम्पन्न, हजारों मुनि भक्तों हुए शामिल

चार संकल्पों के साथ जैन मुनि भक्तों का सम्मेलन सम्पन्न, हजारों मुनि भक्तों हुए शामिल  

भोपाल ।  जैन आचार्य और मुनियों के खिलाफ मुनि निंदको के द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा था उसके बाद मुनि महाराजो और देव शास्त्र गुरु को मानने वाले भक्तों ने भोपाल में पूरे मध्यप्रदेश का एक बड़ा सम्मेलन 3 जनवरी को भेल के दशहरा मैदान में आयोजित किया। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी स्थानों से समाज के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर जैन समाज के द्वारा 4 प्रमुख संकल्पों पर आम सहमति के बाद उन्हें पारित कर दिया अब देव शास्त्र गुरु को मानने वाला ही जैन होगा इसके अलावा मुनि निंदकों के द्वारा आए दिन जो मुनियों पर आरोप लगाए जाते हैं उनके खिलाफ एक संगठन बनाने हेतु भी प्रस्ताव पास हुआ इसके लिए भोपाल के श्री रविंद्र जैन पत्रकार को प्रदेश संयोजक बनाया गया है बे पूरे प्रदेश में अपनी एक टीम तैयार करेंगे जिसमें ऐसे किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए वह मुहिम चलाएंगे इसके अलावा एक एक प्रस्ताव में हजारों लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए जिसमें मध्य प्रदेश सरकार से ऐसे मुनि निंदको पर रासुका लगाने और जेल भेजने की मांग की गई है ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिनिधि के रूप में मंत्री गोविंद राजपूत को भेजा। राजपूत ने संतों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हृदयमोहन जैन , ,विधायक शैलेंद्र जैन पूर्व मंत्री राघवजी भाई पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन सुनील जैन, सागर के भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, वीरेश सेठ ,महेश बिलहरा ,सुरेंद्र मालथौन, आनंद स्टील, देवेंद्र जैन स्टील राजेश रोडलाइंस अनिल नैनधरा ऋतुराज जैन प्रदीप जैन मैम साहिबा अलकेश जैन देवरी महेंद्र सोधिया सट्टू कर्रापुर रश्मि रितु एडवोकेट राजकुमार पड़ेले वीरेंद्र जैन मालथौन राजकुमार मिनी मनोज जैन लालो सुकुमाल जैन संजय शक्कर अशोक पटवारी अशोक जैन वर्धमान प्रशांत जैन संजय टड़ा चक्रेश सिंघई आशीष बाझल तरुण कोयला प्रकाश जैन गिलास ,
डैनी जैन ,प्रियेश जैन सीए, महेंद्र भूसा बंडा रविंद्र उमरा गढ़ाकोटा राकेश चांदपुर रहली सुशील जैन कपिल बरोदा संतोष अनंतपुरा कल्लू चौधरी गौरझामर अवधेश जैन जैसीनगर देवेंद्र फुसकेले सुधीर गुरहा खुरई योगेश कटरिया मालथौन राजकमल जैन बांदरी उषा जैन संध्या सिंघई अनुशासिता जैन सपना जैन समता जैन बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में सागर से गए लोग उपस्थित थे।
 सम्मेलन में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज इस युग के भगवान है। उनकी कठोर साधना ने सभी धर्म के मानने वालों को प्रभावित किया है। ऐसे संतों के बारे में आपत्तिजनक व मनगढ़ंत लिखने वाले पर एनएसए के तहत कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि वह जीवन को अंतिम सांस तक मुनि निन्दकों के खिलाफ लड़ाई लडेंगे। शर्मा ने बताया कि उन्होंने योगेशचन्द के खिलाफ भोपाल के कोतवाली थाने में अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कराई है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने ली शपथ ★ 73 दिन दूसरी दफा बने मन्त्री

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने ली शपथ
★ 73 दिन दूसरी दफा बने मन्त्री 

भोपाल: (तीनबत्ती न्यूज़ )। आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का आज  विस्तार हो गया । 
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने  तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को मन्त्री पद की शपथ दिलाई। भाजपा  में मंत्री पद की कतार में लगे अन्य दावेदारों को एक दफा फिर से निराश हाथ लगी। दोनो मंत्रियों ने उपचुनाव के दौरान 21 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था। 73 दिनों के बाद उनकी मन्त्रिमण्डल में वापसी हुई। वैसे विधानसभा के इस कालखंड में इनकी तेसरी दफा शपथ हुई है। तुलसी -गोविंद ने कमलनाथ सरकार में एक बार और शिवराज सरकार में दूसरी दफा शपथ ली है। अब विभाग का बंटवारा भर रह गया है। वैसे मन्त्रिमण्डल में तीन पद अभी बाकी है। उपचुनाव में तीन मन्त्री हारे थे। 


उप चुनाव जीतने के बाद दोनों तुलसी और गोविंद एक बार फिर मंत्री पद पर विराज रहे हैं। राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। 
दोनो मन्त्री सपत्नीक शपथ लेने राजभवन पहुचे थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


एक दिन पहले से सजे बंगले और समर्थकों में उत्साह
कल शनिवार से ही  तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत के बंगले पर होर्डिंग और बैनर लगा दिए गए हैं । इनके समर्थक भी पहुच गए थे।  जबरदस्त उत्साह का माहौल है। इनके मन्त्री बनने पर समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े। 

सिंधिया आये चार दफा मन्त्री बनवाने
उपचुनाव के नतीजे आने के बाद शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें चलटी रही। इस दौरान नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी डेढ़ महीने में चार पांच बार आकर मुख्यमंत्री और प्रदेश नेतृत्व से चर्चा कर चुके थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 4 जनवरी से से 10 जनवरी 2021 तक @ पं. अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल : 4 जनवरी से  से 10 जनवरी 2021 तक 

@ पं. अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077  पौष कृष्ण पक्ष की षष्ठी से पौष कृष्ण पक्ष के प्रदोष तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज  सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। इसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।
इस सप्ताह चंद्रमा 4 जनवरी  को दिन में  सिंह राशि  का रहेगा तथा 12:40 रात  से कन्या राशि का हो जाएगा । चंद्रमा 6 जनवरी को 3:25 रात से तुला राशि का और 8 जनवरी को 5:53 रात अंत से वृश्चिक राशि का होगा ।। बुध 4 तारीख को दिन में धनु राशि के और 4 तारीख को ही 2:36 रात से मकर राशि के हो जाएंगे । पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र  धनु राशि में ,गुरु और शनि मकर राशि में , मंगल मेष राशि में  तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे ।
 हम आप सभी को बताना चाहेंगे कि  किसान आंदोलन के बारे में बताने के लिए मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है किसान आंदोलन कब समाप्त होगा।  इसी प्रकार कोरोनावायरस बीमारी की समाप्ति के बारे में भी मैंने एक अलग वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है कोरोनावायरस का रोग कब समाप्त होगा । इन दोनों वीडियो के लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिलेंगे । आपसे अनुरोध है कि कृपया इसको देखें तथा कमेंट करें । अब हम आपको इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
मेष राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक है । 5 और 6 तारीख खराब है । 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है। तथा 9 और 10 तारीख ठीक नहीं है। अपने कार्यों के लिए  7 और 8 तारीख को जिनसे भी मिलेंगे उनसे आपको अपने कार्यों के बारे में सकारात्मक जवाब मिलेगा । इसके विरुद्ध 5 और 6 को तथा 9 और 10 तारीख को मिलने पर आपको सकारात्मक जवाब प्राप्त होने की उम्मीद कम है।
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।विशेष रुप से शासन से संबंधित कार्यों में आपको सफलता भाग्य की वजह से मिल सकती है । अतः आपको चाहिए कि आप शासन संबंधी कार्यों हेतु प्रयास इस सप्ताह को 7 और 8 तारीख में करें। 
छात्रों को पढ़ाई में सफलता की उम्मीद है । धन प्राप्ति की उम्मीद कम है ।शासन में आपकी एकाएक  छवि अच्छी हो सकती है। अगर पहले से ही अच्छी है तो और अच्छी होने की उम्मीद की जा सकती है। शत्रु इस सप्ताह आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे , परंतु समाप्त भी नहीं होंगे। शत्रुओं से बचाव के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृष राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है। 5 और 6 भी ठीक है । 7 और 8 तारीख खराब है ।तथा 9 और 10 तारीख भी ठीक  है ।4  तारीख को आप जिन भी अधिकारियों से या जिन भी व्यक्तियों से अपने कार्य के संबंध में मिलेंगे वहां से आपको सकारात्मक जवाब मिलेगा । अन्य दिनों सकारात्मक जवाब प्राप्त होने   का प्रतिशत कम है। इस सप्ताह भाग्य आपका ऐकाएक साथ देगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। इस सप्ताह प्रेमी प्रेमिका अपनी वाणी में संयम रखें अन्यथा संबंध टूट सकते हैं ।आपके शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं ।परंतु उसके लिए आपको प्रयास करने पड़ेंगे । आपको चाहिए कि आप कछुए को लाइ  खाने  हेतु दें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक है । पांच और छः तारीख बहुत अच्छी है ।7 और 8 तारीख भी ठीक है ।परंतु 9 और 10 तारीख ठीक नहीं है । आपको अपने कार्य संपन्न कराने हेतु लोगों से 5 और 6 तारीख को संपर्क करना चाहिए । इस दिन आपके कार्य में सफलता का योग 90% से ज्यादा है ।तथा अगर संभव हो तो 9 और 10 को कार्य हेतु किसी से ना मिले । इस दिन सफलता का योग  40% के आसपास ही है। अन्य दिन सफलता मिलने की संभावना 60% के आसपास है।
इस सप्ताह पति पत्नी एवं प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच में बहुत अच्छे संबंध  रहेंगे ।लड़कों के लिए किसी कन्या से संबंध बनाने के लिए पांच और छः तारीख अति उत्तम है। इस सप्ताह और विशेष रूप से 5 और 6 तारीख को अगर आप शादी हेतु किसी लड़की या लड़के को प्रस्तावित करते हैं तो सफलता मिलने की संभावना 90% से ऊपर है। आपके थोड़े प्रयास में ही आपके शत्रु आपके रास्ते से हट जाएंगे। पति पत्नी का स्वास्थ अत्यंत अच्छा रहेगा। वाहन या लोहे से दुर्घटना का योग है ।अतः इस संबंध में संभल कर रहें । इस योग को टालने के लिए आपको शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करना चाहिए।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कर्क राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह अच्छा है ।परंतु 7 और 8 तारीख बहुत ही अच्छी है । अपने कार्यों को संपन्न कराने के लिए 7 और 8 तारीख को विशेष रूप से प्रयास करना चाहिए । 9 और 10 तारीख को सफलता की उम्मीद 50% के आसपास ही है ।अतः जहां तक संभव हो 9 और 10 तारीख को टालने का प्रयास करें। इस सप्ताह छात्रों  की पढ़ाई अव्यवस्थित रहेगी । आपको शासन प्रशासन से काफी मदद मिलेगी । परंतु आपको अपने अधिकारियों से वार्तालाप करते समय संयम रखना चाहिए। अगर आप थोड़ा सा  संयम रखेंगे तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में बहुत  वृद्धि होगी । पति पत्नी में से किसी एक को परेशानी हो सकती है ।  इस परेशानी को टालने के लिए आपको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।

 सिंह राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय में वाद विवाद हो सकता है । जिससे आपको बचना चाहिए। वे छात्र जो की सिंह राशि के हैं उनकी पढ़ाई इस सप्ताह बहुत अच्छी चलेगी । अगर वे किसी  कंपटीशन में बैठे हैं तो वे सफल होंगे । आपके शत्रुओं की संख्या इस सप्ताह बढ़ेगी । जनता में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।आपके पति या पत्नी का स्वास्थ थोड़ा नरम गरम हो सकता है। शत्रु से बचाव के लिए और पति या पत्नी के स्वास्थ्य के लिए आपको शनि देव का पूजन करना चाहिए।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
कन्या राशि के जातकों के लिए 4 तारीख खराब है । 5 और 6 बहुत अच्छी है तथा  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । आपको अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए उन्हें 5 या 6 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए । 4 तारीख को किए गए कार्यों में सफलता की संभावना 40% के आसपास ही है । इस सप्ताह आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा उनसे आपका स्नेह खूब बढ़ेगा । उनका आशीर्वाद आपको निरंतर मिलता रहेगा । आपका भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा ।छात्र जोकि कन्या राशि के हैं उनके पढ़ाई में बाधाएं आ सकती हैं ।आपके एक्सीडेंट होने के चांस भी हैं ।अतः आप किसी वाहन से यात्रा करते समय सावधान रहें । आपके पत्नी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर इन कष्टों को दूर करने के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
 तुला राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक है ।5 और 6 तारीख खराब है ।7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है । 9 और 10 तारीख साधारण है। आपको चाहिए कि आप 7 और 8 तारीख को लंबित कार्यों को करने का प्रयास करें ।7 और 8 तारीख को आपको सफलता की उम्मीद 90% से ऊपर है ।5 और 6 तारीख को सफलता की उम्मीद कुल 40% है ।तथा बाकी दिनों  में आपको सफलता की उम्मीद करीब 60% के आसपास है। आपके आपका और आपकी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।आपकी पढ़ाई भी सामान्य रहेगी ।आपको चाहिए कि आप  घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है ।5 और 6 तारीख सामान्य है ।7 और 8 तारीख खराब है । तथा 9 और 10 तारीख भी ठीक है ।
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।आपका भाग्य ठीक रहेगा ।आपके शत्रु परास्त होंगेे ।पति और पत्नी में किसी कारणवश दूरी आ सकती है ।इसका ध्यान रखें ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पति या पत्नी के स्वास्थ्य के लिए और  दूरी को समाप्त करने के लिए काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा । खराब रास्ते से धन आने की संभावना है।  छात्रों की पढ़ाई लिखाई बहुत अच्छी चलेगी ।जिनकी शादी नहीं हुई है उनकी शादी तय होने का समय समीप आ रहा है । पति पत्नी में प्यार बढ़ेगा । 4 तारीख ठीक है। 5 और 6 तारीख बहुत अच्छी है ।7 और 8 तारीख सामान्य है। तथा 9 और 10 तारीख ठीक नहीं है ।अर्थात 4 तारीख 7 तारीख और 8 तारीख को कार्यों की होने की संभावना 60% के आसपास है । 5 और 6 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 90% से ऊपर है  । तथा 9 और 10 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 20% के आसपास है। आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि धनु है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 मकर राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक नहीं है । 5 और 6 तारीख सामान्य है। 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है। तथा 9 और 10 तारीख औसत है। इस प्रकार 4 तारीख 9 तारीख और 10 तारीख को कार्यों की होने की संभावना 40% के आसपास ही । 5 और 6 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 60% के ऊपर है तथा 7 और 8 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 90% से ऊपर है।  
इस सप्ताह आपका और आपकी पति या पत्नी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा छात्रों को पढ़ाई में परेशानी आएगी । आपके ऊपर कार्यालय से कार्य का बोझ रहेगा आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर  हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि मकर है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है ।5 और 6 खराब है ।7 और 8 तारीख सामान्य है। तथा 9 और 10 तारीख भी ठीक है ।इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।आपका पराक्रम बढ़ेगा ।आप अपनी वाणी पर संयम रखें । इस सप्ताह के खर्चे में वृद्धि  होने का समय निकट आ रहा  है । परंतु यह खर्चे अच्छे कामों के लिए होंगे जैसे कि  बच्चों की शादी मकान जमीन सोने का खरीदा जाना आदि । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि कुम्भ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मीन राशि के जातकों के लिए 4 तारीख खराब है । पांच और छः तारीख बहुत अच्छी है । 7 और 8 तारीख  खराब है तथा  9 और 10 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपके काम शासन में बड़ी तेजी  से होंगे । और उसके लिए आपको 5 और 6 तारीख को विशेष प्रयास करना चाहिए ।भाग्य आपका साथ देगा । आपका  यात्रा का योग है ।आपको धन प्राप्ति का भी योग है ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । वाहन से यात्रा में सावधानी बरतें । आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें । उस दिन श्री राम मंदिर या श्रीकृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी करें। 

यह राशिफल आपको एक रास्ता बताता है । इस रास्ते पर चलकर आपको सफलता आसानी से प्राप्त हो सकती है । परंतु बगैर कार्य किए बगैर मेहनत किए सफलता की उम्मीद करना व्यर्थ है
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप को सफल करें।
जय मां शारदा।


निवेदक:-
 पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी 
मकरोनिया  ,सागर (मध्य प्रदेश)


यूट्यूब लिंक :-
Share:

Archive