बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किया कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ★ युवा कांग्रेस ने मचाया हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किया कांग्रेस का  धरना प्रदर्शन 
★ युवा कांग्रेस ने मचाया हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी


सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर  किसान  विरोधी काले कानूनों के खिलाफ जिला ग्रामीण कांग्रेस के  विशाल धरना प्रदर्शन कर किसान विरोधी काले कानून वापिस लेने की  मांग उठायी और मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर घेरा। प्रदर्शन में जिले भर से आये 3113 कांगे्रस जन गिरफ्तारी देने के लिए जाने लगे तो प्रदर्शन स्थल पर मौजूद नगर दण्डाधिकारी के साथ सी0एस0पी0 एवं पुलिस प्रशासन ने मंच से धरना स्थल को ही खुली जेल घोषित कर 3113 कांगे्रस जन गिरफ्तार कर रिहा किया। गिरफ्तारी के बाद रिहा होने पर कांग्रेस जनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन नगरदण्डाधिकारी श्री सी0एल0 वर्मा को सौंपा। इस दौरान युवक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला जलाया । इसमे एक कार्यकर्ता घायल हो गया। इस पदर्शन पर प्रभारी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने की टिप्पणी से नाराज कुछ युवा कांग्रेसियों ने  सुहाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन के दौरान  पुलिस प्रशसन द्वारा कांगे्रस कार्यकर्ताओं पर की गई कार्यवाही की जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कड़े शब्दों में निन्दा की। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा इस बात से उजागर होता है कि इस कडकडाती ठंड में अपनी जायज मांगों को लेकर आन्दोलनरत है किन्तु केन्द्र सरकार अपने अडियल रवैये पर उतारू रहकर किसानों के हित में फैसला नहीं ले रही है उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कांगे्रेस पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता पर दोषपूर्ण कार्यवाही की गयी तो जिला कांग्रेस शासन प्रशासन की ईट से ईट बजा देगी। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लाये गये काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन और आसमान छू रही महंगाई के साथ ही घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसानों व आमजनों का ध्यान भटकाने के लिये भाजपा सरकार नये नये हथकंडे अपनाना रही है। देवरी विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी काले कानूनों को वापिस लेने की बजाय किसानों को प्रताड़ित कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार किसान विराधी है। बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने कहा कि अन्न दाता किसानों को उनकी बर्वाद हुई फसलों का मुआवजा का वितरण करने की बजाय किसानों व आमजनों को आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे   नेे भाजपा सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे आन्दोलनों को दबाने भारतीय जनता पार्टी शासकीय मिसनरी का दुरूपयोग कर किसानों की आवाजों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे कांगे्रस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी जन विरोधी नीतियों की कांगे्रस पार्टी घोर निन्दा करती है। मांग करती है तत्काल किसान विरोधी काले कानून वापिस लिये जाये। शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र की मोदी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने और किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ लगातार आन्दोलनरत रहेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से किसानों हित में किसान विरोधी काले कानून वापिस लेने की मांग की। उपाध्यक्ष  वीरेन्द्र गौर ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों को आंतकी व देश द्रोही कहने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा इस बात से उजागर होता है कि फसल बर्वादी की मार झेल रहे किसानों को मुआवजा, बीमा राशि का वितरण करने के बजाय उन्हंे आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक पारूल साहू, पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे, कमलेश साहू रहली, प्रदेश कांगेस उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे, श्याम सराफ, मुकुल पुरोहित, गिरीश पटैरिया, जितेन्द्र रोहण, महेन्द्र यादव, डाॅ0 राजेन्द्र चैबे, सुरेन्द्र चौबे , निर्मला सप्रे, विजय सिंह लोधी, विजय साहू, नरेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मण पटेल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार  पचौरी
अंत में आभार असरफ खान ने माना। 

पुतला दहन पर हंगामा

कार्यक्रम के दौरान युवा काँग्रेस उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने पीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान एक कार्यकर्ता घायल भी हो गया। इस प्रदर्शन को लेकर प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने  से नाराज हुए युवा कांग्रेसियों ने जमकर सुहाने के खिलाफ नारे लगाए। सभी वरिष्ठ कांग्रेसी तमाशा देखते रहे।  निखिल चौकसे के अनुसार सेटिंग से आंदोलन प्रदर्शन कांग्रेस कर रही है। इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। 

 ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं. त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, अखिलेश मोनी केशरवानी, बाबू सिंह लोधी, अवधेश तोमर, देवेन्द्र पटेल, संदीप सबलोक, राकेश राय, महेश तिवारी, गोर्वधन रैकवार, शौकत अली, चक्रेश सिंघई, महेश जाटव, राशिद खान, नीरज मुखारया, गुरजीत सिंह आहूवालिया, भावना रोहण, डाॅ0 सीमा चैधरी, सिंटू कटारे ,अशोक भारद्वाज, लाल मियां, मुन्ना चैधरी, आशीष ज्योतिषी, इल्ले सरदार, अतुल नेमा, डाॅ0 सी0बी0 तिवारी, आर0आर0 पारासर, देवेन्द्र गौर, लखन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, प्रहलाद पटेल, अनिल सोनी, दीनदयाल उपाध्याय, मदन दुबे, शिवराज सिंह, विजय गुरू, अशोक सिंह, शरद राजा सेन, अब्दुल रफीक गनी, प्रदीप पप्पू गुप्ता, प्रदीप सोनी, द्वारका यादव, संतोष सराफ, अशोक पापेट, मुकेश खटीक, सिंघई कोमल चंद्र, गौरव जैन, नंदकिशोर भारती, फईम कुरैशी, अनूप मिश्रा, इन्द्रराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह लोधी, रवीन्द्र राय, प्रदीप सोनी, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, अबरार सौदागर, संदीप चैधरी, देवेन्द्र नायक, निशिकांत चैबे, नाथूराम पटेल, चंदन सुहाने, संदर्भ कठल, नारायण साहू, शैलेन्द्र सिंह, याशीन खान, बलवंत सिंह, लोकराम विश्वकर्मा, गोलू चैबे, कपिल अहिरवार, उमेश तिवारी, के0पी0 चैधरी, आशाराम पटेल, नरेश दुबे, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र चैरसिया, संतोष ठेकेदार, अजीम नेता, शंकर सिंह, रघवीर सिंह, शुभम तिवारी, सुशील गुप्ता, विरधीचंद जैन, गौरव जैन, अशोक सिंह छापरी, श्रीकांत सराफ, बन्टी कोरी, हरलाल पटेल, इन्द्रभूषण तिवारी, द्वारका प्रसाद मिश्रा, राजा बुन्देला, निर्वाण सिंह, मोनू राजपूत, अंबुज चैहान, राजा सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, चेतन पाण्डेय, राजकिशोर दुबे, संतोष नामदेव, दीनदयाल तिवारी, प्रकाश गोस्वामी, भैरव आठिया, लल्ला राय, मजले नेता, बिल्ली रजक, नरेश बाल्मिकी, पंकज रावत, राजाराम अहिरवार, महेश यादव, विनोद तिवारी, त्रिलोक सिंह, चंदशेखर राज, राजाराम सरवैया, कुन्जी लड़िया, आदित्य शुक्ला, राहुल सेन, भारतीय सिंह राजपूत, शिवकुमार विश्वकर्मा, कृष्ण गोपाल प्यासी, सौरभ खटीक, जाहिद ठेकेदार, बलवंत सिंह बुन्देला, डाॅ0 मनोहर आठिया, राकेश सरवैया, नाथूराम चैधरी रशीद राईन, भूरे खटीक, मुकेश राजपूत, सरपराज पठान, प्रीतेश तिवारी, राहुल जैन, त्रिवेन्द्र जाट, शाजिद राईन, धर्मेन्द्र चैधरी, आकाश सराफ, मदन सेन, दिनेश कुर्मी, मनोज सोनवार, मनोज पवार, अभिषेक पाठक, प्रवीण भट्ट सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुई। 
                                          

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुत्री राजकुमारी का निधन

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुत्री राजकुमारी का निधन

सागर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुत्री  और ओलंपियन अशोक कुमार की बहिन श्रीमति राजकुमारी कुशवाहा पत्नी स्व डॉ महेंद्र सिंह कुशवाहा का शनिवार रात निधन हो गया वे 75 वर्ष की थीं। सागर के सिध्देश्वर मंदिर के पास कुशवाहा बंगला सदर बाजार निवासी श्रीमती राजकुमारी पूर्व ओलंपियन अशोक सिंह की बहन व मनीष कुशवाहा की माँ थीं।परिवार में चाचा  धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा हैं। उनका अंतिम संस्कार आज द कपूरिया शमशान घाट पर हुआ
उनके बेटे मनीष मुताबिक  मां अपने  ध्यानचंद के सैनिक अनुशासन को बहुत मानती थी और उन सबका लालन-पालन कठोर अनुशासन के बीच हुआ । वे बहुत ही दयालू थी सभी की मदद के लिए तैयार रहती थी । वहीं उऩकी बहन उषा सिंह ने बताया कि 11 भाई-बहनों में राजकुमारी 5 वें नंबर की थीं । वे इंटरमीडियेट पास थी । देखने में सभी भाई बहनों में राजकुमारी ही सबसे सुंदर थी । वे कत्थक नृत्य भी जानती थी । वहीं उन्होंने अपने पिता मेजर ध्यानचंद के बारे में बताया कि वे हॉकी के जादूगर तो कहलाते हैं पर असल में वे बेहद सीधे सादे और सरल स्वभाव के थे । सेना में वे सिपाही के पद से मेजर के पद तक पहुंचे और खेल में भारत का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया । वे 4 से 5 बार सागर भी आये । करीब 40 साल पहले अंतिम बार से एक विवाह समारोह में शामिल होने सागर आये थे और सदर के इसी मकान में रुके थे । यहां से वे खिरिया गए थे । वहीं राजकुमारी के भाई ओलंपियन अशोक ध्यानचंद कल या परसो शाम को सागर आयेंगे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उषा जी ने  बताया कि ध्यानचंद तीन भाई और 4 बहनें थी । सबसे बड़े मूल सिंह फिर ध्यानचंद और तीसरे नंबर के भाई रुपसिंह थे । ध्यानचंद की पत्नी का नाम जानकी देवी था । राजकुमारी की बहन उषा सिंह ने बताया कि वे 11 भाई बहन हैं जिसमें सबसे बड़े ब्रजमोहन सिंह , फिर विद्या देवी , सोहन सिंह , राजकुमार , राजकुमारी , अशोक ध्यानंचद, आशा , उमेश ध्यानचंद , उषा सिंह , देवेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह हैं । पिता ध्यानंचद के सेना और हॉकी की वजह से बाहर के चलते मां जानकी देवी और ताऊ मूल सिंह ने बच्चों की परवरिश की । सभी बच्चे ध्यानचंद को बाबूजी कहकर बुलाते थे । वहीं स्व. राजकुमारी जी अपने पीछे एक बेटा मनीष कुशवाहा और दो बेटियां अलका सोलंक(इंदौर) और अनीता सिंह तोमर(ग्वालियर) सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गईं।

(इनपुट :ग्राउंड जीरो से )

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का शिलालेख तोड़ने का मामला, कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का शिलालेख तोड़ने का मामला, कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की 

सागर। नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजोआ स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के शासकीय भवन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी के नाम का लगा शिलालेख तोड़ने के मामले में कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी, नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री पी. सी. शर्मा, सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुहाने, शहर कांग्रेस  अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी के साथ बड़ी संख्या में थाना मोती नगर पहुंच कर नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति को शिलालेख के  टूटे टुकड़े  तथा आवेदन सौंपकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी के नाम का शासकीय भवन में लगा शिलालेख तोड़ने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। 

कांग्रेसियों ने  कहा कि शासकीय स्कूल भवन रजोआ थाना मोती नगर अंतर्गत  स्थित शासकीय भवन का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2020 को संपन्न कराया गया था । जिसमें जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह का भी उल्लेख था। दिनांक 9 जनवरी 2021 को श्री प्रदीप लारिया विधायक नरयावली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर, नायब तहसीलदार सागर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रजोआ के साथ साथ पंचायत सचिव ने एक राय होकर शासकीय स्कूल भवन रजोआ में लगे श्री कमलनाथ जी एवं श्री बृजेंद्र सिंह जी के नाम का शिलालेख तोड़ दिया है जो कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

कांग्रेसियों ने शिलालेख तोड़ने के दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन/  प्रशासन का होगा। इस दौरान मुख्य रूप से  उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर मुन्ना चौबे, अमित राम जी दुबे, राकेश राय, शौकत अली, गोवर्धन रैकवार, राशिद खान, संदीप सबलोक, सिंटू कटारे, अशरफ खान, राजा सेन,मुकेश खटीक, डॉ नरेश चौबे, मुन्ना विश्वकर्मा,डॉक्टर सी.बी. तिवारी, आशीष ज्योतिषी,अतुल नेमा, आशीष चौबे, महेश जाटव प्रदीप पांडे, सुरेंद्र करोसिया, फिरदोष कुरेशी,भैययन पटैल,रवि यादव,विवेक मिश्रा,बंटी कोरी,नितिन पचोरी,हेमराज रजक,संजय सिंह, नरेश संनकत,सुनील पावा, अनिल दक्ष, रसीद राइन,मजीद खान, रानू पठान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मसवासी ग्रंट स्थित एकीकृत ठोस अपशिस्ट प्रबन्धन इकाई और निगम के बड़े प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण सागर कमिश्नर ने


मसवासी ग्रंट स्थित एकीकृत ठोस अपशिस्ट प्रबन्धन इकाई और निगम के बड़े प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण सागर कमिश्नर ने
 


सागर।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की नगर  निगमों के प्रस्तावित भ्रमण के परिपेक्षय  में संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक मुकेश शुक्ला ने मसवासी ग्रंट स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का रविवार  को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए । निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत नगर निगम के ईई श्री विजय दुबे,  सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, प्रबंधन इकाई के मैनेजर श्री अमित दुबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान 350 टीपीडी प्रतिदिन क्षमता वाला कचरे से खाद बनाने वाला प्लांट का निर्माण कार्य लगभग  पूर्ण हो चुका है जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कम्पोस्ट प्लांट, प्रसासनिक भवन, लैब, कैंटीन, अमबीपसम मेन्टेन्स शेड, एनिमल करकस, ग्रीन बेल्ट एरिया में वृक्षारोपण आदि कार्यों का भी अवलोकन किया। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त प्रबंधन इकाई जो लगभग लागत 70,54 करोड की लागत से तैयार की गई है उसका भी जानकारी प्राप्त की प्लांट मसवासी ग्रंट में है जिसका कुल एरिया 35 एकड़ में है।
प्रोजेक्ट मैनेजर अमित दुबे ने कमिश्नर श्री शुक्ला को जानकारी देते हुए बताया कि मसवासी प्लांट में टोटल क्षेत्रफल 36 एकड़ में चार ट्रोमाल साइज 75एमएम के दो और 25एमएम का एक 4एमएम का एक जिसमे दो ओवरहेड ट्रेवलिंग क्रेन जिनकी क्षमता 6.3 की है और एक मृत जानवरों के दाह संस्कार हेतु एनिमल करकस की सुविधा उपलब्ध है और ग्रीनबेल्ट में फलदार एवं फूल के छायादार फलदार वृक्ष से चारो और वृक्षारोपण किया जा रहा है।  
श्री शुक्ला ने किया वृक्षारोपण कमिश्नर श्री शुक्ला ने निरीक्षण के उपरांत मसवासी ग्रैंट स्थित प्लांट में नीम का पौधा लगाकर 1000 पौधे लगाने की शुरुआत भी की । नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार ने बताया कि उक्त प्रबंधन इकाई में परी क्षेत्र में 1000 फलदार पौधों का रोपण किया भी किया गया है।

बडे़ प्रोजेक्टों का स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली


संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक  मुकेश शुक्ल ने  मसवासी ग्रंट स्थित  एम.एस.डब्ल्यू.सयंत्र,  सीवरेज प्लांट, विद्युत शवदाह गृह आदि का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यो की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये।तत्पश्चात् उन्होने पथरिया हाट में बन रहे एच.टी.पी.प्लांट का निरीक्षण किया और संबंधित से प्लांट में शहर के सीवरेज लाईनों के माध्यम से जाने वाले गंदे पानी को साफ करने हेतु प्लांट में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली जिसके संबंध में प्लांट के अधिकारी के बताया कि शहर से आने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिये अलग अलग यूनिटे बनायी गई है जिसमें सबसे पहले गंदे पानी को इनलेट चेम्बर में भेजा जायेगा, इनलेट चेम्बर से होते हुये यह पानी सीटेक में जायेगा सीटेक से इसे क्लोरीन कान्टेक टेंक में भेजा जायेगा, क्लोरीन कान्टेक से इसे सी फ्यूल यूनिट में भेज दिया जायेगा। सी फ्यूल बेसिन टेंक से पानी सिलट टेंक में जायेगा,फिर सिलट टेंक से सी रिफयूड में भेजा जायेगा जहाॅ पानी अलग-अलग हो जायेगा और गाडा पदार्थ (केक) के रूप में टेंक में एकत्रित हो जायेगा। इस प्रकार इस प्लांट से निकलने वाला पानी वेक्टीरिया रहित होगा।
 कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने इस प्लांट के पश्चात् उन्होने पगारा रोड स्थित सीवरेज प्लांट के पम्प हाउस का भी निरीक्षण किया इस संबंध मंे निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि शहर के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को पाईप लाईनों से जोड़ा जायेगा वहाॅ से 3 स्थानों रामाश्रम होटल के पीछे, रेल्वे स्टेशन के सामने, मोतीनगर तिगड्डा के पास तक भेजा जायेगा। वहाॅ से इस गंदे पानी को पगारा रोड स्थित पम्प हाउस में लाया जायेगा। यहाॅ से इस गंदे पानी को एच.टी.पी.प्लांट में भेज दिया जायेगा जहाॅ इसके निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
तत्पश्चात् उन्होने मोतीनगर रोड स्थित नरयावलीनाका मुक्तिधाम में स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 1 करोड 20 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे विद्युत शवदाह गृह का भी निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली जहाॅ संबंधित ठेकेदार ने बताया कि इस विद्युत शवदाह गृह में विद्युत गुल होेने पर गैस के माध्यम से भी शवदाह करने की व्यवस्था की गई है। इस शवदाह गृह में 30 से 45 मिनिट में शव का दाह हो जायेगा। इसके पश्चात् उन्होने पुराने राज्य परिवहन कार्यालय की भूमि जो स्मार्ट सिटी को दी गई है उसके विकास के संबंध में बनाये गये रोड मेप को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, श्री पूरनलाल अहिरवार, प्र.कार्यपालनय श्री रमेश चैधरी,उपयंत्री श्री महादेव सोनी, रेमकी के अधिकारी श्री अमित दुबे, सीवरेज के अधिकारी श्री विजय कटम्बार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विप्रजन आपसी निंदा से बचें, यही संकल्प ले तभी सार्थकता होगी समारोह की: मंत्री गोपाल भार्गव ★ वैवाहिक पुस्तिका का विमोचन एवं विप्रजनो का हुआ सम्मान

विप्रजन आपसी निंदा से बचें, यही संकल्प ले तभी सार्थकता होगी समारोह की: मंत्री गोपाल भार्गव
★ वैवाहिक पुस्तिका का विमोचन एवं विप्रजनो का हुआ सम्मान

सागर। सर्वब्राम्हण समाज संगठन की विप्र वैवाहिक पुस्तिका का सातवां संस्करण का विमोचन एवं उत्कृष्ठ कार्य के लिये विप्रजनों का सम्मान सर्वब्राम्हण समाज संगठन जिला सागर द्वारा रवीन्द्र भवन सागर में किया गया सर्वप्रथम भगवान परषुराम के चित्र पट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव, विषिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा प्रदेष अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष पं. देवीप्रसाद दुबे सहित मंत्र उच्चारणों के साथ कर्म काण्डी पंडितो ने पुजन कराया। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष पं. देवीप्रसाद दुबे ने दिया। 
समारोह मे कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने  कहां कि भगवान परषुराम भगवान विष्णु जी के छठवें अवतार हैं वहीं राम, कृष्ण हैं जब जब अपराध बडते हैं तब तब भगवान अवतार लेते हैं समाज संगठन लम्बे समय से ऐसे समाजिक आयोजन करता आ रहा है। आज बहुत बडी संख्या में विप्र जन उपस्थित हैं आप सभी लोग प्रदेष स्तरीय आयोजन करें ।  जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता हो इससे लोग एक-दूसरे से जोडेगें और एक-दूसरे की मदद कर सकेगें। और इस की शुरूआत सागर से हो। यह पुस्तिका निष्चित ही समाजजनों को घर बेठे सुयोग्य वर-वधु चयन करने में पुस्तिका सहायक होगी यह एक अच्छा प्रयास है। 
विषिष्ठ अतिथि पुर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि बडी संख्या में समाजजनों एवं मातृषक्ति ने सहभागिता की है निष्चित ही समाजजनों ने एक जुटता की मिशाल पेश की है। यही समय की मांग भी है और दूसरों को भी सही मार्ग दिखाएं। समाज सेवी डाॅ. अनिल तिवारी ने विस्तार से प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक पं. अनुराग प्यासी प्रवक्ता पं. अनिल दुबे ने किया। आभार जिला उपाध्यक्ष षिवषंकर मिश्रा, सचिव रवीन्द्र अवस्थी ने माना।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

लाकडाऊन में प्रवासी मजूदरो को भोजन एवं शहर में राषन, सामाग्री  सेनेटाईजर, मास्क वितरण करने वालो का हुआ सम्मान, जिनमें पं. अजय दुबे जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, कुलाधिपति एस.वी.एन.यु डाॅ. अजय तिवारी, अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, राजकुमार पचौरी,  द्वितीय स्थान मणिषंकर मिश्रा एस.डी.ओ. (ढाना), रामश र्मा अपनत्व सेवा समिति, विवेक मिश्रा बडंा, के.के. तिवारी राहतगढ, भरत तिवारी, पंचागं प्रकाशन पर, कपिल स्वामी, अमर दुबे, निहिल मिश्रा, नितिन पचैरी, अभिषेक तिवारी(बोबई),  प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारें समस्त विप्रजनों, मातृषक्ति युवाजन का तिलक एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया। उद्बोधन देने वालो  में जे.पी. पाण्डे, सुखदेव प्रसाद तिवारी, संतोष पाण्डे पूर्व निगम अध्यक्ष, त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व निगम अध्यक्ष, रामअवतार पाण्डे, डाॅ. रामकुमार खम्फरिया, मुन्ना चैबे, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, पप्पु तिवारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बहुत बडी संख्या में जिले भर से पधारे विप्रजनों, मातृषक्ति ने उपस्थित दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में उपस्थित डाॅ. प्रदीप पाठक, एम. डी. त्रिपाठी, जयनारायण तिवारी बंडा, मनोज देवलिया दमोह, रामबाबु तिवारी बीना, मुकुल पुरोहित, हेमन्त बिलगैया बीना, भोलेष्वर तिवारी, विपिन बिहारी, राजु बडोनिया जैसीनगर, विकास वेलापुरकर, बृजेष महाराज, रामगोविन्द शास्त्री, गिरीषकान्त तिवारी, शषीकान्त परासर, रामेष्वर दुबे मैहर, मनीषा दुबे पथरिया, राजीव हजारी ढाना, हनुमान मिश्रा, बाटु दुबे, मुकेष नायक, सुरेन्द्र तिवारी, रीतेष पाण्डे, रामकृष्ण गर्ग, विनय मिश्रा, सुधीर तिवारी, पवन शर्मा, राजेष परासर, चन्दु शुक्ला, उदय मिश्रा, सोनु उपाध्याय, अमन तिवारी, सत्यनारायण उदेनीया नरयावली, श्रीकान्त अग्निहोत्री खेजरा, दीपक मिश्रा, रामअवतार शुक्ला, सौरभ दुबे, विकास तिवारी, विट्टु पहलवान, विनय पाण्डे, दीपक तिवारी महाकौषल, उदय मिश्रा, लीला शर्मा महिला अध्यक्ष, सु श्री मेघा दुबे, प्रतिभा चैबे, संध्या दुबे, निर्मला मिश्रा, सुधा शर्मा, अर्चना तिवारी, वन्दना दुबे देवरी, आषा सिलाकारी, ज्योति तिवारी, गीता दुबे, माया पाठक सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें ढाना, खेजरा, सुरखी, बंडा, देवरी, रहली, नरयावली, रजौआ, बीना सहित जिले भर से विप्रजन उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

मुख्यमंत्री करेंगे सागर की श्रीबाई को सम्मानित, रेपिस्ट से पीड़िता की बचाई थी जान

मुख्यमंत्री करेंगे सागर की श्रीबाई  को 
सम्मानित, रेपिस्ट से पीड़िता की  बचाई थी जान

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रारंभ की जा रही सम्मान अभियान योजना के तहत सोमवार को सागर की योद्धा श्रीमती श्रीबाई बंसल को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा एवं चर्चा भी करेंगे ।
महिला बाल विकास अधिकारी श्री भारत सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा महिलाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान अभियान योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री श्री चैहान वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सागर के आब चंद निवासी श्रीमती श्री बाई बंसल को रेपिस्ट से महिला की जान को बचाने के लिए सम्मानित करेंगे । सानोधा थाना क्षेत्र की एक घटना में पीड़िता की जान बचाई थी। 


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सोमवार को दोपहर 1.30 बजे से आयोजित होगा जिसमें कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, एसपी श्री अतुल सिंह सहित महिला बाल विकास  पुलिस विभाग  नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे महिलाओं के सम्मान श् अभियान ( कुछ कहो , कुछ करो समझदारी से ) जागरुकता से सुरक्षा महिलाओं के विरूध्द घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केंद्र बिंदु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन - जागरूकता अभियान सम्मान श् का प्रारंभ किया जा रहा है । अभियान का शुभारंभ  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2021 को 13.30 बजे विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया जावेगा । सम्मान अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चो को सुरक्षा हेतु जागरूक करना , आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना एवं महिला एवं बच्चो की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है । इस अभियान के दो मुख्य नारे है श् कुछ कहो कुछ करो समझदारी से श् एवं असली हीरो श्  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अभियान के शुभारंभ में उन नागरिकों को जिन्होने महिला अपराध रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता के समर्थन में सकारात्मक कार्य किये है उन्हे असली हीरो श् के रूप में सम्मानित किया जावेगा । उन्होंने बताया कि " सम्मान श् अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों जैसे कम्युनिटी आउटरीच , महिला सुरक्षा ऑडिट , प्रतियोगिताओं का आयोजन , सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं  पुलिस अधीक्षक श्री अतुलसिंह के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा संपूर्ण जिले मे संचालित किया जाएगा । आमजन से अनुरोध है कि सम्मान श् अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें ताकि हम सब मिलकर महिलाओं को सुरक्षा का वातावरण दे सकें ।  इस कार्यक्रम को 

 पर भी देखा जा सकता है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive