बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रेल बजट से बुंदेलखंड को बहुत निराशा मिली है ,संघर्ष की नई रणनीति बनेगी : रघु ठाकुर




रेल बजट से बुंदेलखंड को बहुत निराशा मिली है ,संघर्ष की नई रणनीति बनेगी : रघु ठाकुर

सागर। बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने रेल बजट 20 21 को बुंदेलखंड अंचल में रेल के सुविधाओं के लिहाज से बेहद निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा की बुंदेलखंड अंचल के लोगों ने पिछले लगभग डेढ़ दशक के संघर्ष के बाद पिछली सरकारों से इस अंचल में बुंदेलखंड के इलाकों में कई रेल लाइनों के सर्वेक्षण उपरांत रेल लाइनों की स्वीकृति आ कराई थी उम्मीद थी वर्तमान की सरकार रेल लाइनों के निर्माण के लिए राशि का आवंटन करेगी।  लेकिन ललितपुर सागर वाया देवरी होकर छिंदवाड़ा रेल लाइन खजुराहो छतरपुर वाया बंडा सागर रेल लाइन खजुराहो पन्ना जबलपुर रेल लाइनों सहित बुंदेलखंड की अन्य दो स्वीकृत रेल लाइनों के निर्माण हेतु बजट में कोई भी राशि मंजूर ना होना बेहद निराशाजनक है। यह बुंदेलखंड वासियों का हक छीनने का भी कार्य वर्तमान सरकार ने किया है ।  इससे क्षेत्रीय असंतुलन कायम होगा हमारे मोर्चा की मांग रही है जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी रेल लाइन में होना चाहिए इस अनुपात में हमें लगभग बुंदेलखंड अंचल को 3000 किलोमीटर रेल लाइनों की आवश्यकता है
नई रेलगाड़ियों के परिचालन में भी इस क्षेत्र के साथ घोर अन्याय किया गया है
मोर्चा की वर्षो पुरानी मांग दक्षिण भारत को जोड़ने वाली गाड़ी कि इस बजट में घोषणा ना होना पूरे बुंदेलखंड वासियों का अपमान है
शीघ्र ही राज्यरानी सहित अन्य गाड़ियां जो कटनी सागर बीना मार्ग से निकलती हैं उनका परिचालन शुरू हो मोर्चा ने विगत दिनों कलेक्टर सागर के द्वारा महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर को एक ज्ञापन गाड़ियों के परिचालन हेतु सौंपा था । प्रस्ताव तैयार कर चेयरमैन रेलवे बोर्ड को जा चुका है लेकिन गाड़ियों के परिचालन का कार्य शुरू नहीं किया गया है यह भी दिल्ली में बैठे अधिकारियों की तानाशाही है
मोर्चा ने कलेक्टर सागर एवं महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल को प्रस्ताव भेजने के लिए धन्यवाद दिया । मोर्चा की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी । बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा की बैठक  आयोजित की जाएगी जिसमें रेल आंदोलन की भूमिका को तैयार किया जाएगा और बुंदेलखंड वासी अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुट होंगे और रेल के अधिकारियों को और सरकार को बात मानना ही पड़ेगी इस चालू संसद सत्र में बुंदेलखंड के महान सपूत डॉ हरिसिंह गौर एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


मोर्चा के संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से अधिक से बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर इन महान सपूतों को भारत रत्न देने की मांग करता रहा है रेल लाइनों के निर्माण की
बुंदेलखंड सिंचाई विकास निगम बनाने की एवं बुंदेलखंड पर्यटन विकास निगम बनाने की मांग पूरा करने का समय अब आ गया है सरकार को इसकी घोषणा शीघ्र करना चाहिए।  इस बयान का समर्थन करने वालों में मोर्चा के संयोजक पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी एवं डॉक्टर बद्री प्रसाद पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदीप गुप्ता राम कुमार पचौरी लालचंद घोसी देवेंद्र फुसकेले र्विनोद तिवारी, श्री राम सेवा समिति पंकज  सिंघई आरटीआई कार्यकर्ता. सिंटू कटारे शिवराज सिंह ठाकुर सुधीर ठाकुर ,अरुण गोदरे ,ओम प्रकाश पांडे, संजय व्यास ,दीनदयाल तिवारी ,चिकी एंथोनी ,अतुल तोमर सुल्तान कुरेशी आदि सैकड़ों लोग शामिल हैं । 

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के नियमों का शिथिलीकरण

स्कूल शिक्षा विभाग में  अनुकंपा नियुक्ति के नियमों का शिथिलीकरण

भोपाल । स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने दिवंगत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। श्री परमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के दिवंगत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों ने यदि केंद्र सरकार की सी.टी.ई.टी. परीक्षा या मध्य प्रदेश सरकार की  शिक्षक पात्रता परीक्षा (2011-12) या अन्य राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उस पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि को संज्ञान में लिए बगैर, प्राथमिक शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा। श्री परमार ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए नियमों में शिथिलीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से संभागों और जिलों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा सकेगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


श्री परमार ने बताया कि एक अन्य निर्णय में निर्धारित योग्यता रखने वाले दिवंगत अध्यापक संवर्ग एवं नियमित शासकीय शिक्षक और कर्मचारियों के आश्रितों को, प्रयोगशाला शिक्षक के रिक्त पदों पर भी नियमों के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी। 

उल्लेखनीय है कि प्रयोगशाला शिक्षक का वेतनमान तथा प्राथमिक शिक्षक का वेतनमान 5200- 20200 +2400 ग्रेड पे समान है। प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का बंधन नहीं है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 94 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 94 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम 
 
सागर। सागर स्थित महार रेजिमेंट केन्द्र के ऐतिहासिक ' अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवम् आकर्षक पासिंग आउट परेड ' के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य " यश- सिद्धि " गुंजायमान हो उठा । 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिकूट कोर्स कमांक - 142 के 94 युवा सैनिकों ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की । कर्नल प्रदीप चौबे , डिप्टी कमांडेंट , महार रेजिमेंट केन्द्र ने नव सैनिकों को संबोधित करते हुए , महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया , जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । नव - सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के विरुद्ध डटे रहकर देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया तथा केन्द्र में प्रशिक्षणार्थियों को विषम परिस्तिथियों के बावजूद , प्रशिक्षण जारी रखते हुए उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षण हॉसिल करने पर संतोष व्यक्त किया । डिप्टी कमांडेंट  ने आपसी सौहार्द और टीम भावना पर जोर देते हुए नव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी नव सैनिक इसका पालन करेंगे । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व . अटल बिहारी बाजपेई , भारत रत्न दवारा लिखि गई  कविता के अनमोल पंक्तियों को याद किया :-

 कदम मिला कर चलना होगा
 बाधाएं आती हैं आएं घिरे प्रलय की घोर  घटाएं , 
पाँवों के नीचे अंगारे , सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं , 
निज हाथों से हँसते - हँसते 
आग लगाकर जलना होगा । 
कदम मिला कर चलना होगा 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्पाक्स पार्टी का उद्देश्य लोगो जाति वाद, सम्प्रदायवाद के प्रति जागरूक करना, पार्टी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी: हीरालाल त्रिवेदी

स्पाक्स पार्टी का उद्देश्य लोगो जाति वाद, सम्प्रदायवाद के प्रति जागरूक करना, पार्टी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी: हीरालाल त्रिवेदी


सागर। स्पाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का कहना  है कि स्पाक्स किसी जाति या धर्म की विरोधी नही है। हमारा उद्देश्य जाति पर आधारित राजनीति को खत्म करना है। एक समान कानून की पक्षधर है। आरक्षण   क्रीमीलेयर  वालो को नही मिलना चाहिये। स्पाक्स उन नियमो के खिलाफ है जो जाति पर आधारित है और समाज को बांटने का काम कर रहे है। 
पूर्व आईएएस त्रिवेदी आज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आये थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि स्पाक्स स रन आयोग के खिलाफ है। यब आयोग जातियों को उकसाने का काम कर रही है। लगातार जातिवाद बढ़ने और आरक्षण की प्रक्रिया से सरकारी तंत्र में तेजी से वैमनस्यता बढ़ी है। जिसके खराब परिणाम नजर आने लगे है। उन्होंने कहा कि आरक्षित वर्ग में  गरीबो की नोकरी को सक्षम लोग खा रहे है। जूनियर के सीनियर बनने या पद्दोन्नति से निराशा बढ़ी है। हमारा उद्देश्य इनको लेकर लोगो को जागरूक करना है। 

कृषि कानून पर उन्होंने कहा कि यह कारपोरेट वर्ग के लिए बना है। आने वाले समय मे मण्डिया बन्द हो जाएगी। कृषि क्षेत्र में बनी गोदाम आने वाले समय मे बेकार हो जाएगी। msp को लेकर भी स्प्ष्ट नीति नही है। 
इस  मौके पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ब्यहि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पार्टी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी। हमे सफलता  मायने नही रखती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

स्पाक्स पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आज गौरमूर्ति स्थित वाचनालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन में  मुख्य अथिति राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी  और विशेष अथिति प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने पार्टी की रीतिनीति और आगामी कार्यकर्मो की रूपरेखा पर चर्चा की। सम्मेलन में  संगठन की सदस्यता बढाने पर चर्चा की गई। 
प्रदेश सचिव गज्जू चौबे ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण  दिया और जिलाध्यक्ष सतीश यादव मंच संचालन किया। कार्यक्रम में  महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष,, सुश्री चेतना दुबे,जिला संयोजक माधुप शर्मा व डॉ समीर कुरेशी ने  विचार रखे
। कार्यक्रम में नरेंद्र शर्मा,,महेश सेन प्रफुल्ल दुबे,दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप गर्ग युवामोर्चा के प्रदेश सचिव अनुराग श्रीवास्तव, सहित सभी पार्टी पदाधिकरी व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सापाक्स जिला पदाधिकारीयो ने अध्यक्ष ज को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सामाजिक जागरूकता और शोषित वर्ग की समस्याओं के प्रतिनिधि कवि थे अनंत - डॉ.सुरेश आचार्य ★ अनंत स्मृति पर्व में हुआ कवयित्री जयंती सिंह लोधी का सम्मान

सामाजिक जागरूकता और शोषित वर्ग की समस्याओं के प्रतिनिधि कवि थे अनंत - डॉ.सुरेश आचार्य
★ अनंत स्मृति पर्व में हुआ कवयित्री जयंती सिंह लोधी का सम्मान

सागर।  नगर के प्रतिष्ठित कवियों में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले कवि स्व.जी.पी. चतुर्वेदी अनंत के स्मृति पर्व पर श्यामलम व चतुर्वेदी परिवार द्वारा रविवार को वरदान सभागार सिविल लाइंस में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों तथा साहित्य समाज ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें स्मृत किया।इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ.सुरेश आचार्य ने स्व.चतुर्वेदी को सामाजिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने वाला तथा शोषित वर्ग के प्रति निरंतर चिंतित रहने वाला प्रतिनिधि कवि व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को रेखांकित किया।मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर,कवि संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने स्व.चतुर्वेदी एवं उनके परिवार से जुड़े अपने पारिवारिक संबंधों व संस्मरणों को व्यक्त किया।विशिष्ट अतिथि डॉ.श्याम मनोहर सीरोठिया ने चतुर्वेदी के साहित्य सृजन को उच्च स्तरीय बताते हुए उनकी पुस्तक " समय के पृष्ठ" की रचनाओं का उल्लेख किया।साथ ही उनके द्वारा अपने परिजनों को प्रदत्त संस्कारों की सराहना की।स्व.चतुर्वेदी की पुत्री आज्ञा तिवारी ने काव्यांजलि व पुत्रबहु अनीता चतुर्वेदी ने संस्मरण साझा किए।

इस अवसर पर कवयित्री जयंती सिंह लोधी को वर्ष 2021के जी.पी.चतुर्वेदी अनंत स्मृति साहित्य सम्मान से शाल,श्रीफल, पुष्पहार,सम्मान निधि व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के पूजन,दीप प्रज्वलन व स्व. चतुर्वेदी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण से हुई। श्यामलम अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने स्वागत उद्बोधन दिया।सचिव कपिल बैसाखिया,कुंदन पाराशर,ममता भूरिया,कवि कमल चतुर्वेदी ने अतिथि स्वागत किया। एम डी त्रिपाठी प्राचार्य ने सरस्वती वंदना की तथा बुन्देली गायक शिवरतन यादव ने स्व. चतुर्वेदी की काव्य रचना 'समय के पृष्ठ' का मधुर गायन किया।हरी सिंह ठाकुर ने सम्मान पत्र व संतोष पाठक ने जीवन परिचय वाचन किया।बृज बिहारी उपाध्याय ने उत्कृष्ट संचालन किया तथा चतुर्वेदी जी के पुत्र अम्बर चतुर्वेदी ने आभार प्रदर्शन किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

अंत में साहित्यकार डॉ जी आर साक्षी के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर श्रीमती कल्पना मिश्रा, शिव शंकर केसरी,शुकदेव प्रसाद तिवारी, हरगोविंद विश्व,डॉ.गजाधर सागर, डॉ.आशीष द्विवेदी,हरी शुक्ला,आर के तिवारी, भगत सिंह ठाकुर,जी एल छत्रसाल,डॉ महेश तिवारी,टी आर त्रिपाठी,पी आर मलैया,डॉ अशोक कुमार तिवारी, के एल तिवारी, सुबोध मलैया,डॉ मनोज श्रीवास्तव, आशीष ज्योतिषी, मुकेश तिवारी,डॉ विनोद तिवारी,पुष्पेंद्र दुबे, मुकेश निराला, ज.ला. प्रभाकर,वीरेंद्र प्रधान,दामोदर अग्निहोत्री,प्रभात कटारे,अभिषेक जैन,संतोष तिवारी,जुगल किशोर पचौरी,जी दत्त तिवारी, पुरषोत्तम उपाध्याय, के के तिवारी,वेदप्रकाश पाराशर सहित चतुर्वेदी के परिजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वामी विवेकानन्द विवि के आत्मनिर्भरता भवन का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने

स्वामी विवेकानन्द विवि  के आत्मनिर्भरता भवन का  शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने


सागर । प्रधानमंत्री योजना आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को चरितार्थ करने के लिए कटिवद्ध है कुलाधिपति डाॅ. अजय तिवारी और प्रबन्ध निदेशक डाॅ. अनिल तिवारी के प्रयास से बनाए जा रहे आत्मनिर्भरता भवन का शिलान्यास  मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चोहान के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री  ने स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्थान, सामाजिक विकास एवं विश्वविद्यालय में संचालित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की सराहना सरहाना की। और आत्मनिर्भर भवन के शिलान्यास पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि निश्चिित ही इस भवन के माध्यम से सागरनगर ही नहीं वरन पूरे जिले व समूचे मध्यप्रदेश को लाभ होगा प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बनेगा तथा सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाने से किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पडे़गा। डाॅ. प्रतिभा तिवारी प्रभारी आत्मनिर्भर सागर के द्वारा जो लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। वह सराहनीय है।

इस अवसर पर  गोपाल भार्गव जी मंत्री लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग,  भूपेन्द्र सिंह जी मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग,  गोविन्द सिंह राजपूत जी मंत्री राजस्व एवं परिवहन विभाग, सासंद  राजबहादुर सिंह जी, सांसद सागर लोकसभा, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, गौरव सिरोठिया जिलाध्यक्ष,  विधायक  प्रदीप लारिया, विधायक  उपस्थित थे।

ऐसा हुई शुरुआत विवि में अभियान की

ज्ञातव्य रहे  षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली से अनुबंध करने वाला स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय देष का प्रथम विष्वविद्यालय है ।न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी एवं षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत अध्यक्ष कुलाधिपति डाॅ. अजय तिवारी के मार्गदर्षन में संस्थापक कुलपति डाॅ. अनिल तिवारी को आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर सागर का प्रभारी नियुक्त किया गया । जिसका शुभारंभ परकोटा स्थित जनता स्कूल के प्रांगण का निरीक्षण करके आत्मनिर्भर योजनाओं का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम आत्मनिर्भर सागर अभियान के निःषुल्क प्रषिक्षण शुभारंभ के अवसर पर 245 महिलाओं ने सिलाई प्रषिक्षण एवं 85 महिला छात्राओं ने ब्यूटी पार्लर प्रषिक्षण हेतु अपना पंजीयन कराया। क्रमषः तीन माह और पैतालीस दिन का होने वाला यह प्रषिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र परीक्षा जिसका परीक्षा अवधि दिसम्बर माह रखी गयी जिसका संचालन एवं संयोजन डाॅ. ममता सिंह, फैषन विषेषज्ञ श्रीमति शैलबाला वैरागी एवं श्रीमति ज्योति दुबे को दिया गया। प्रषिक्षण में उत्साह वर्धन हेतु डाॅ. प्रतिभा तिवारी ने अपना उद्बोधन देकर यह बताया कि प्रषिक्षण न केवल अपने लिये वरन समाज के लिये भी लाभकारी होगा और महिलाएं सषक्त होंगी। श्री अनिल सेन केन्द्र प्रभारी, श्रीमति सुमन चैरसिया, श्रीमति अनुराधा चैरसिया तथा अनीता राजपूत भी प्रषिक्षक के रूप में नियुक्त की गयी। दिनांक 07.12.2020 को नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, नगर सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह ने मुख्य अतिथि के द्वारा प्रषिक्षण का निरीक्षण किया गया तथा आपने कहा कौषल विकास को ध्येय बनाकर निरंतर गुणवत्ता के साथ क्रिया षिलता होनी ही चाहिये। कार्यक्रम से प्रसन्न होकर आपने महिलाओं को शासकीय सहायता हेतु मार्ग दर्षन उपलब्ध कराने के लिये श्री सचिन मषीह को आदेषित किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस अवसर पर डाॅ. अनिल तिवारी ने बताया कि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय महिलाओं को नल फिटिंग, घरेलू विद्युत उपकरण की देखभाल, मधुमक्खी पालन, हथकरघा संचालन, कम्प्यूटर संचालन का भी प्रषिक्षण देने के लिये कटिबद्ध है। दिनांक 15.12.2020 को पूर्व निर्धारित तिथी के अनुसार स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय में 230 प्रषिक्षार्थीयों ने परीक्षा दी एवं 80 प्रषिक्षार्थी ब्यूटी पार्लर के सम्मलित थी परीक्षा उपरांत पुस्तिका का निरीक्षण विष्वविद्यालय में किया गया जिसमें 220 एवं 78 महिलाएं उत्तीर्ण हुयी तद्उपरांत नगर निगम आयुक्त के सहयोग से प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत पंजीयन कराकर उनको आत्मनिर्भर बनने एवं रोजगार बढ़ाने हेतु दस हजार रूपये की ऋण सहायता उपलब्ध करायी प्रषिक्षण को और सफल बनाने के लिये डाॅ. प्रतिभा तिवारी द्वारा पिको फाल एवं वस्तुओं की सिलाई हेतु उपहार स्वरूप सिलाई मषीन दी गयी। निरंतर प्रषिक्षण प्राप्त करते हुये दिनांक 20 जनवरी 2021 को आत्मनिर्भर भारत का पुनः दूसरा चरण प्रारंभ हुआ पूर्व की भांति पुनः पूर्व की अपेक्षा दोगुनी संख्या में महिलाओं ने प्रषिक्षण में पंजीयकृत कराया। स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय परिसर में आत्म निर्भर भारत के तहत मधुमक्खी पालन एवं हथकरघा संचालन प्रारंभ हो चुका है ।उसी को दृष्टिगत करते हुये विष्वविद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री जी के द्वारा आत्मनिर्भर भवन का षिलान्यास करवाकर आत्मनिर्भर योजना में सम्मिलित महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय हेतु स्थान उपलब्ध कराने का भी प्रबंध करना प्रारंभ कर दिया। जिससे महिलाएं अपने द्वारा किये गये परिश्रम का उचित पारिश्रमिक प्राप्त करके सषक्त महिला समर्थ भारत के रूप में प्रस्तुत कर सके। 

ये रहे मौजूद

आत्मनिर्भर भवन के षिलान्यास कार्यक्रम में अनुराग प्यासी, जाहरसिंह, विवेक मिश्रा बंडा, वैभव कुकरैले बंडा, अरविंद तोमर, इंजीफोरम के संजीव चैरसिया, राजेष मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, राजेष सोनी, कई समाज सेवी संस्थाएं, अखिल विष्व हिन्दू परिषद, अखिल विष्व गायत्री परिवार, महाकाल हिन्दू संगठन, सर्वब्राम्हण समाज संगठन से अनिल दुबे, रविन्द्र अवस्थी, मुकेष नायक, पवन गौतम, सोनू दुबे, राहुल समेले, स्वप्नेष चैबे, बाटू दुबे, विकास बेलापुरकर, स्थानीय स्व सहायता समूह तथा ग्राम सिरोंजा से मोनू सिंह राजपूत, मूरत, मुकेष परिहार, राधा सेन, रचना सेन, गैंदा लाल पटेल, अलकेषा ठाकुर, डौली ठाकुर, हेमराज ठाकुर, चंदाबाई रजक, बलवंत सिंह आदि के साथ सिरोंजा, पथरियाजाट एवं मकरोनिया का विषाल जन समुदाय उपस्थित था। विष्वविद्यालय से डाॅ. प्रतिभा तिवारी नगर प्रभारी आत्मनिर्भर सागर, कुलपति डाॅ. राजेश दुबे, मनीष मिश्रा, व्ही भी तिवारी, शैलेंद्र पाटिल, ममता सिंह, नीरज तोपखाने, आशीष नामदेव, सुनीता जैन, गोविंद सिंह, मनीष दुबे, संजय सेन, मनीष कुमार शुक्ला, शैलेष द्विवेदी, हनुमत सिंह, विशाल मिश्रा, शिखा दुबे, वीरु यादव, उज्ज्वल पांडेय, हरीओम आदि प्राध्यापकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। व्यवस्था में रामधाकड़, राकेष कुर्मी, पप्पू खान, पीके दत्ता, संजय सेन, संदीप यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन मनीष शुक्ला ने किया। प्रबन्ध निदेशक डाॅं. अनिल तिवारी जी ने सभी को प्रतीक्षारत रहते हुए स्वागातर्थ उपस्थिति हेतु धन्यवाद किया।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive