तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

साहू समाज एक जागरूक और संगठित समाज: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

साहू समाज एक जागरूक और संगठित समाज: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

★साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित

सागर। साहू समाज ट्रस्ट सागर ने साहू समाज का मिलन समारोह का आयोजन साहू सामुदायिक भवन खुरई रोड पर आयोजित किया गया। इसमेनगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह ,सांसद  राजबहादुर सिंह  एवं विधायक शैलेन्द्र जैन  मुख्य रूप से पहुचे और समाज द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर मुख्यअतिथि  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि साहू समाज एक जागरूक एवं संगठित समाज है। साहू समाज ने जिले में ही नहीं म.प्र. में भी अलग अपनी पहचान बनायी है। साहू समाज को विकास में मेरी जब भी आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा सहयोग के लिये तत्पर रहूँगा। 
सांसद राजबहादर ने कहा कि साहू समाज के मिलन समारोह में आकर मुझे आत्मिक अनुमूति प्राप्त हुई है एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में विकास करना चाहिये।'
विघायक शैलेन्द्र जैन  ने कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज है,पिछले कुछ समय से आप सबकी एकता में ग्रहण सा लग गया था।  जो अब माननीय भूपेन्द्र जी ने दूर कर दिया है, सत्य और असत्य की इस लड़ाई में सत्य की जींत हुई है आशा है कि फिर से साहू समाज एक जुट होकर प्रतिष्ठित समाज होगीं। साहू समाज अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि माननीय भूपेन्द्र भैया, मा. शैलेन्द्र मैया, माननीय राजबहादुर जी का साहू समाज को हमेशा सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। गुरैया ने उपस्थित इन सभी नेताओं के समक्ष  आगामी नगरीय निकाय चुनाव में साहू समाज को पर्याप्त महत्व देने की मांग रखी। साहू समाज जिला६यक्ष रामकुमार साहू कार्यक्रम में शामिल नेताओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित स्वाजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घासीराम साहू, ईश्वरलाल  साहू, उमाशंकर  साहू, अशोक साहू चैनपुरा, कैलाश साहू, अरविंद साहू (बिन्दु), शैलेन्द्र साहू, . बालकिशन साहू, सूरज साहू, नीलेश साहू, खेमचंद साहू, विजय साहू (सुभाषनगर) , बलराम साहू (सिविल लाईन), सुशील साहू, अजय साहू, श्रीमति कृष्णा सरखर, श्रीमति कीर्ति साहू, श्रीमति मीना साहू, श्रीमति राधा साहू, श्रीमति हेमलता साहू, श्रीमति पूनम बड़ी साहू, श्रीमति रुूरोज साहू, श्रीमति भारती साहू, श्रीमति निधि साहू, श्रीमति कृष्णा साहू, श्रीमति संगीता साहू, श्री लखन साहू, बी.डी. साहू, शैलेन्द्र साहू (खजुरिया), नितिन छाहू, अरमान साहू, धरमवीर साहू, महेन्द्र साहू(मकरोनिया) , हरलाल साहू, रामराजीव राह (डब्बू), रविन्द्र साहू (मकरोनिया), रंजीत साहू; रमेश साहू, के.आर.साहू, टी.आर. साहू (तहसीली), रमेश सरखर, मनोहर साहू, मुरारी साहू, विक्की रसवंती, विक्रम साहू, दिनेश साहू (सुभाषनगर), सचिन साहू, अभिषेक चैनपुरा, रवि साहू, कर्पिल साहू, हरीश साहू, बृजेश साहू, नीतेश साहू, अन्नूसाहू, अनुज साहू आदि बड़ी संख्या में स्वजातीय बन्ध शामिल थे।

Share:

शासकीय संस्थाओं में मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आगामी आदेश तक निरस्त की ,मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने

शासकीय संस्थाओं में मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आगामी आदेश तक निरस्त की ,मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने

साग़र। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न शासकीय संस्थाओं में की गई मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मीडिया कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की शासकीय संस्थाओं में की गई मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आज दिनांक 8 फरवरी 2021 से आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं। 
Share:

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर ★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर 

★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह



सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )।
पूर्व सीएम उमा भारती के 8 मार्च महिला दिवस से एमपी में शराब बंदी आंदोलन शुरू करने के एलान के बाद सरकार अब बैकफुट पर है। उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्मो में नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है ।
उमा के अंचल बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भाजपा नेताओं को  इस आंदोलन को लेकर उथलपुथल मची है। बुन्देलखण्ड अंचल के कद्दावर मन्त्री भूपेंद्र सिंह को आज मीडिया ने एक कार्यक्रम में मीडिया  ने उमा के शराबबंदी आंदोलन को लेकर चर्चा की। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर
 https://www.teenbattinews.com/2021/02/8.html


नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह  ने  कहा कि एकदम अचानक से शराबबंदी नही कर सकते। इससे अवैध शराब और जहरीली शराब का कारोबार बढ़ने का खतरा है। मुख्यमंत्री और हम सभी नशामुक्ति के लिए लगातार अभियान चला रहे है। नशामुक्ति  के लिए जो भी सहयोग कर रहे है या लोग सामने आ रहे है। उनका हम सभी स्वागत करते है।  वैसे मुख्यमंत्री जी नशामुक्ति के लिए लगातार संकल्प दिला रहे है। उन्होंने कहा कि  भाजपा के शासनकाल में कोई भी नई शराब दुकान नही खोली गई है।  जैसे  जैसे नशामुक्ति अभियान बढ़ेगा शराबंदी होती जायगी। वैसे जिस क्षेत्र में 50 फीसदी महिलाए शराबबंदी के
खिलाफ है तो वहां दुकान बंद कर दी जाएगी। 

शराबबंदी को लेकर ने सामने है उमा- शिवराज


शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और CM शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने हैं। उमा ने 8 मार्च से शराबबंदी का एलान किया है। सोसल मीडिया में लिखने के बाद एक सार्वजनकि पत्र भी उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा है। इसके चलते सीएम शिवराज सिंह ने अपने कार्यकर्मो में फिर से नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com



CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कटनी में कहा कि केवल शराबबंदी से प्रदेश नशा मुक्त नहीं होगा। जब पीने वाले रहेंगे, तो दारू आती रहेगी। माना जा रहा है कि शराबबंदी पर यह उमा को शिवराज का जवाब था। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सरकारी कार्यक्रम में कटनी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'हम मध्य प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आपका सहयोग चाहिए। यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। लोग यहां-वहां (अन्य राज्यों) से शराब लेकर आते रहेंगे। हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग शराब पीना ही छोड़ें।' शिवराज इससे पहले रतलाम में भी यह अपील कर चुके हैं।
उमा अपने गृहग्राम ढूंढा से शुरू करेगी अभियान
उमा भारती ने टीकमगढ़ जिले में अपने गृह ग्राम डूंडा की शराब दुकान को बंद कराने से शराबबंदी की मुहिम शुरू की है। उन्होंने सोशल मीडिया में भी लिखा था, 'थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता। 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर ★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर 

★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )। पूर्व सीएम उमा भारती के 8 मार्च महिला दिवस से एमपी में शराब बंदी आंदोलन शुरू करने के एलान के बाद सरकार अब बैकफुट पर है। उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्मो में नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है ।
उमा के अंचल बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भाजपा नेताओं को  इस आंदोलन को लेकर उथलपुथल मची है। बुन्देलखण्ड अंचल के कद्दावर मन्त्री भूपेंद्र सिंह को आज मीडिया ने एक कार्यक्रम में मीडिया  ने उमा के शराबबंदी आंदोलन को लेकर चर्चा की। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर

नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह  ने  कहा कि एकदम अचानक से शराबबंदी नही कर सकते। इससे अवैध शराब और जहरीली शराब का कारोबार बढ़ने का खतरा है। मुख्यमंत्री और हम सभी नशामुक्ति के लिए लगातार अभियान चला रहे है। नशामुक्ति  के लिए जो भी सहयोग कर रहे है या लोग सामने आ रहे है। उनका हम सभी स्वागत करते है।  वैसे मुख्यमंत्री जी नशामुक्ति के लिए लगातार संकल्प दिला रहे है। उन्होंने कहा कि  भाजपा के शासनकाल में कोई भी नई शराब दुकान नही खोली गई है।  जैसे  जैसे नशामुक्ति अभियान बढ़ेगा शराबंदी होती जायगी। वैसे जिस क्षेत्र में 50 फीसदी महिलाए शराबबंदी के
खिलाफ है तो वहां दुकान बंद कर दी जाएगी। 

शराबबंदी को लेकर ने सामने है उमा- शिवराज

शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और CM शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने हैं। उमा ने 8 मार्च से शराबबंदी का एलान किया है। सोसल मीडिया में लिखने के बाद एक सार्वजनकि पत्र भी उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा है। इसके चलते सीएम शिवराज सिंह ने अपने कार्यकर्मो में फिर से नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कटनी में कहा कि केवल शराबबंदी से प्रदेश नशा मुक्त नहीं होगा। जब पीने वाले रहेंगे, तो दारू आती रहेगी। माना जा रहा है कि शराबबंदी पर यह उमा को शिवराज का जवाब था। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सरकारी कार्यक्रम में कटनी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'हम मध्य प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आपका सहयोग चाहिए। यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। लोग यहां-वहां (अन्य राज्यों) से शराब लेकर आते रहेंगे। हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग शराब पीना ही छोड़ें।' शिवराज इससे पहले रतलाम में भी यह अपील कर चुके हैं।
उमा अपने गृहग्राम ढूंढा से शुरू करेगी अभियान
उमा भारती ने टीकमगढ़ जिले में अपने गृह ग्राम डूंडा की शराब दुकान को बंद कराने से शराबबंदी की मुहिम शुरू की है। उन्होंने सोशल मीडिया में भी लिखा था, 'थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दमोह स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया, जल्द ही दमोह में महामहिम राष्ट्रपति का भी आगमन होगा :केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल

दमोह स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया,  
जल्द ही दमोह में महामहिम राष्ट्रपति का भी आगमन होगा  :केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल                               

दमोह। जबलपुर रेल मंडल का दमोह स्टेशन आज मंडल का छठवां ऐसा स्टेशन बन गया है जहां पर 100 फुट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज शान से लहरा रहा है आज दमोह स्टेशन पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री  प्रहलाद  सिंह पटेल द्वारा इस राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण एक समारोह पर किया गया। स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय ध्वज  कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही फहराए जा रहे हैं जिसमें से रेल मंत्रालय ने दमोह स्टेशन को चुना है।  जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय सहित भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे दमोह की जनता का गर्व बताया। श्री पटेल ने बताया कि दमोह के संग्राम पुर में देश के महामहिम राषट्रपति श्री राम नाथ  कोविंद जी का भी आगमन हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन, संस्कृति एवं गोंड राज्य का  इतिहास आम जनता के सामने आएगा।समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में मंडल की गतिविधियों तथा दमोह में किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया। समारोह के प्रारंभ में श्री पटेल का स्वागत श्री गुप्ता,  मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक मंडल अभियंता प्रभात कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जबेरा के विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा के विधायक श्री पुरूषोत्तम तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिव चरण पटेल, पूर्व विधायक लखन पटेल, उमा देवी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाठी सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं  स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। समारोह  में राष्ट्रीय ध्वज को बटन दबाकर 100 फुट की ऊंचाई पर स्थापित करके  राष्ट्रगान के साथ इसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अभय कुमार गुप्ता ने समारोह में  उपस्थिति के लिए सभी के प्रति रेलवे की ओर से आभार व्यक्त किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राज्यीय विश्वविद्यालय एवं राजघाट की ऊंचाई बढ़ाने पर मुख्यमंत्री की सैद्धांतिक सहमति : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण, एक हजार रुपये में होगा अंतिम संस्कार

राज्यीय विश्वविद्यालय एवं राजघाट की ऊंचाई बढ़ाने पर  मुख्यमंत्री की सैद्धांतिक सहमति : मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण, एक हजार रुपये में होगा अंतिम संस्कार
 
सागर।  सागर में राज्यीय विश्वविद्यालय एवं  सागर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली राजघाट की ऊंचाई बढ़ाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो गई है ।यह बात  प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को नरयावली नाका मुक्तिधाम मोतीनगर में अत्याधुनिक रूप से बनाए गए विद्युत शवदाह गृह के लोकार्पण समारोह में कही। सागर सम्भाग के संभवतया पहले विधुत शवदाह गृह का लोकार्पण मन्त्री भूपेंद्र सिंह समाजसेवी रघु ठाकुर ,सांसद  राजबहादुर सिंह , विधायक  शैलेन्द्र जैन ने किया।  

इस मौके पर  पूर्व विधायक सुनील जैन, डॉ जीवन लाल जैन, श्रीमती सुधा जैन  विनोद तिवारी , प्रदीप पाठक, सुशील तिवारी , पप्पू गुप्ता , लक्ष्मण सिंह, अजय दुबे , प्रकाश चौबे , डॉ वीरेन्द्र पाठक , नवीन भट्ट , सिंटू कटारे ,राम कुमार पचौरी  , जिला कलेक्टर  दीपक सिंह , निगमायुक्त आर पी अहिरवार , स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक,एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे । 

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सागर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से एक करोड़ 13 लाख की लागत से मध्य प्रदेश का अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह सागर के विकास के लिए नया अध्याय है।उन्होंने कहा कि सागर की वर्षों पुरानी मांग सागर में राज्यीय विश्वविद्यालय एवं सागर की लाइफलाइन कहे जाने वाले राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने की मुख्यमंत्री  द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है ।जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात सागर में पानी की कमी का अंत होगा ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सागर में शीघ्र ही अत्याधुनिक बस स्टैंड भी बनेगा एवं शहर के चारों छोर पर एक ही बस टर्मिनल भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 85 करोड़ की लागत से बनने वाले कोरीडोर से यातायात सुगम होगा और प्रदूषण से मुक्ति मिल सकेगी ।उन्होंने डेरी विस्थापन की बात करते हुए कहा कि सागर की 400 डेरियो का विस्थापन रतोना में किया जाएगा। इसकी काययोजना तैयार कर ली गई है । उन्होंने कहा कि सागर की बीचोंबीच स्थित जेल को अन्यत्र स्थानांतरित कर न केवल निगम नगर निगम को रूपये 500 करोड़ की आय होगी बल्कि सागर के बीचो-बीच अत्याधुनिक रूप से व्यवसाय गतिविधियों के लिए माल तैयार कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए छह स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग का भी निर्माण  स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जा रहा है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सागर की सिटी फॉरेस्ट  के विस्तार के लिए स्मार्ट सिटी कार्य करेगी। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि नगर निगम द्वारा अभी रूपये 15 करोड़ प्रति वर्ष बिजली बिल के लिए खर्च किए जाते हैं जिससे निजात पाने के लिए राजघाट पर 7 हेक्टेयर जमीन पर सोलर ऊर्जा प्लांट लगाकर निगम की बिजली सप्लाई की जाएगी ।मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आज सागर में विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि आप हमारा शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है ।उन्होंने कहा कि नरयावली नाका मुक्तिधाम के लिए पप्पू गुप्ता एवं उनके सहयोगियों को मैं धन्यवाद देता हूं जिसके माध्यम से मुक्तिधाम की चारदीवारी तैयार की जा सकी उन्होंने कहा कि मैं सागर का समन्वित विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मंत्री श्री ठाकुर ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री रघु ठाकुर ,श्री प्रकाश चौबे  , महेश तिवारी एवं सिंधी समाज का आभार मानते हुए कहा कि आज इन्हीं लोगों के कारण यह मुक्तिधाम का विकास संभव हो पा रहा है।

सागर सांसद राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि सागर की चैमुखी विकास के लिए मध्यप्रदेश शासन वचनबद्ध है और इसी कड़ी में विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण किया गया है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और  मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने सागर की हमेशा से चिंता की है और करोड़ों की प्रोजेक्ट सागर के में लाकर प्रारंभ कराने के लिए संकल्पित हैं ।उन्होंने कहा कि सागर तालाब में बनने वाला एलिवेटेड कॉरिडोर से सागर में को यातायात से निजात मिलेगा।

शहर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर के लिए आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा जब सागर विकास के लिए आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने सागर के विकास में रुचि दिखाते हुए सागर वासियों की समस्त मांगों को पूर्ण करने पर अपनी सहमति व्यक्त की। विधायक श्री जैन ने कहा कि आज सागर में स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के माध्यम से रूपये 500 करोड़ के विकास कार्य कराए जा रहे हैं और विकास कार्य पूर्ण होने पर सागर पूर्ण विकसित होगा ।उन्होंने विद्युत शवदाह गृह के बारे में बताया कि विद्युत शवदाह गृह  के प्रारंभ होने से अनेक समस्याओं से निजात मिलेगी ।

समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर ने सराहना करते हुए कहा की यह शवदाह गृह सारे मध्यप्रदेश में शीर्षस्थल पर है। मैंने भोपाल, इंदौर जैसे शहरों के भी शवदाह गृह देखे है परन्तु सागर जैसा अत्याधुनिक शवदाह गृह कहीं और नहीं है। यहां बेहतर तकनीक का प्रयोग किया गया, चिमनी की ऊचाई भी 110 फुट से अधिक है। शवदाह से निकलने वाला धुंआ मशीन में स्वच्छ होने के बाद ही वातावरण में चिमनी द्वारा छोड़ा जायेगा। 

कार्यक्रम के बारे में नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन एवं आभार स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने माना।


मुक्तिधाम पाठशाला सागर के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिये अभिनव योजना : मंत्री श्री ठाकुर

मुक्तिधाम पाठशाला सागर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के लिए अभिनव योजना  के रूप में कार्य कर रही है। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने मुक्तिधाम पाठशाला के छात्राओं का सम्मान करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत  मौजूद थे।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मुक्तिधाम पाठशाला में  श्री महेश तिवारी द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय है और इस पाठशाला के माध्यम से  समाज के  अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के बच्चों तक शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पाठशाला के माध्यम से  जो बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहे थे उनको  शिक्षा प्राप्त हो रही है।
मंत्री श्री ठाकुर ने निगमायुक्त के प्रयाशों से गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए चलाई जा रही मिशन मुक्तिधाम पाठशाला के बच्चों को पेन, कॉपी, टॉफी, बिस्किट  गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया व शिक्षा से जोड़ने के इस अभिनव प्रयास हेतु सभी संचालकों प्रकृतिप्रेमी महेश तिवारी, आनन्द ददरया आदि की सराहना करते हुए बधाई दी।

एक हजार रुपये आएगा खर्चा,अंतिम संस्कार में 

मोतीनगर मुक्तिधाम में विधुत शवदाहगृह का निर्माण एक करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से किया गया है। जिसमें एक दिन में 8-10 शवों का दाह संस्कार किया जा सकेगा । इस शवदाह गृह में एक शव का दाह संस्कार करने के लिए 90 मिनट का समय लगेगा। शवदाहगृह बिजली, गैस से संचालित होगा जिससे वातावरण प्रदषित नहीं होगा। सामान्यतः पारम्परिक शवदाह संस्कार में 3000-4000 व्यय आता हे विद्युत शवदाह गृह मे यह व्यय 1000 होगा।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि पारम्परिक शवदाह संस्कार में 12-15 घंटो का समय लगता है विधुत शवदाह में 90 मिनट का समय लगेगा । पारम्परिक शवदाह संस्कार में लकड़ी का उपयोग किया जाता है जिसके लिए प्रतिदिन बहुत से पेड़ों की कटाई होती है विधुत शवदाह गृह के प्रयोग से लकड़ी का प्रयोग बंद होगा और पेड़ों के साथ पर्यावरण को बचाया जा सकेगा । बारिश के मौसम में कई बार लकड़ी , कंडे इत्यादि गीले हो जाने की वजह से शवदाह संस्कार ठीक से नई हो पाता है विधुत शवदाह गृह में बारिश से शवदाह संस्कार में कोई परेशानी नहीं होगी । कोरोना जैसी महामारी के समय में यह शवदाहगृह अत्यंत उपयोगी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive