बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की घोषणा,एक साल तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नही करेंगे भोजन

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की
घोषणा,एक साल तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नही करेंगे भोजन 

भोपाल ।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। 

प्रदेश के परिवहन एवम राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने घोषणा की है कि वे अगले एक साल तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भोजन नही करेंगे और ना ही प्रसाद आदि लेंगे। सीधी बस हादसे के दिन सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास  पर वसंत पंचमी के मौके पर आयोजित भोज के फोटों मन्त्री गोविंद राजपूत के  सोशल मीडिया पर वायरल  हुई। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया। 
इससे आहत मन्त्री श्री राजपूत ने यह निर्णय अंतरात्मा की आवाज पर लिया है। 
परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने  आज मीडिया से कहा कि मैंने अपनी अंतरात्मा से निर्णय लिया है कि एक साल तक अब किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम  में भोज नहीं करूंगा खाना नही खाऊंगा। उन्होंने बताया कि मन्त्री अरविंद भदौरिया के यहां बसन्त पंचमी पर प्रसादी की फोटो इतनी ज्यादा वायरल की। विपक्ष ने इतना हंगामा मचाया की मुझे आघात पहुचा। जिसके चलते यह निर्णय लिया। विपक्ष को किसी तरह कामुद्दा नही मिले । इसके लिए में सेक्रिफाई करने तैयार हूँ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पश्चाताप की दृष्टि से सकारात्मक कदम पर...भूपेंद्र गुप्ता 

उधर कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने सीधी बस हादसे के बाद यह घोषणा की है। पश्चाताप की दृष्टि से यह कदम सकारात्मक है। लेकिन उन्हें अपने नेताओं की तरफ देखना चाहिए। जिन्होंने मिशाल कायम की थी। स्व माधव राव सिंधिया ने रेल दुर्घटना पर इस्तीफा दे दिया था। उसका अनुसरण करना चाहिए। बस हादसे में उनपर ब्यहि कार्यवाई हो जिन्होंने परमिट जारी किए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गांजा तस्कर एवं आदतन अपराधी के मकानों का अतिक्रमण तोड़ा

गांजा तस्कर एवं आदतन अपराधी के मकानों का अतिक्रमण तोड़ा 

सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर रविवार को सागर सागर को माफिया मुक्त करने की दिशा में कार्यवाही की गई।अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया ने बताया कि नगर निगम पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त दल ने मोतीनगर थाना क्षेत्र में अपराधी प्रवत्ति के व्यक्ति गणेश अहिरवार के घर का अवैध अतिक्रमण गिराया गया।
गोपालगंज थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर भक्तराम तिवारी का निर्माण तोड़ा गया। अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया ने बताया कि सागर को माफिया मुक्त करने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी इस अवसर पर तहसीलदार श्री आजेंद्र नाथ प्रजापति ,सोनम पांडे ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन प्रजापति ,अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 
Share:

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सेवादल पर्यवेक्षक ने ली संयुक्त बैठक


नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सेवादल पर्यवेक्षक ने ली संयुक्त बैठक

सागर।  मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी सी.पी.वाजपेयी एवं अध्यक्ष श्री रजनीश सिंह ठाकुर के निर्देश पर आज कांग्रेस सेवादल के पर्यवेक्षक डा.दिलीप शुक्ला ने शहर कांग्रेस कार्यालय तीनबत्ती पर कांग्रेस सेवादल शहर,ग्रामीण की संयुक्त बैठक का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने की विशेष अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष ग्रामीण सुरेन्द्र सुहाने, प्रदेश संयोजक विजय साहू, राजाराम सरवैया उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश पर्यवेक्षक शुक्ला जी ने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ है अगर सेवादल मजबूत होगा तो कांग्रेस भी मजबूती से उभरकर सामने आयेगी। डा.शुक्ला ने साथ-साथ शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की कार्यशैली की जमकर तारीफ की
ग्रामीण अध्यक्ष सुहाने ने कहा कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में टिकिट चयन समिति मे प्रत्येक मोर्चा अध्यक्षों को रखा गया है जिसके फलस्वरूप सेवादल को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा ।
शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सेवादल को नगरीय निकाय चुनाव में सेवादल को 12 से 15 टिकिट मिलने की संभावना है और सेवादल अध्यक्ष ने पूरी जिम्मेदारी से चुनाव जिताने का भी संकल्प  लिया।
कार्यक्रम का संचालन विजय साहू ने किया आभार आनंद हैला ने माना।
कार्यक्रम में लीलाधर सूर्यवंशी, हरिश्चंद सोनवार,नितिन पचौरी,दीनदयाल तिवारी,अरविंद मछंदर,गब्बर पठान,वसीम खान,रामगोपाल यादव, (लल्ला) मिथुन घारू श्रीराम करोसिया,मनोज सोनवार,संजय सोनवार,मजहर खान,मुकेश खटौरा,प्रिंयका आठ्या,श्रीमति निधि जैन,अमोल सिंह राजपूत,ओंकार दुबे,रामकृष्ण वसंल,सजय सराफ विशाल बाबू रोहित फारूक़ सकीना बेगम,हसीना बेगम,अफसरी बेगम,अफसरी बेगम आदि उपस्थित रहे।
 
Share:

अस्‍पताल की लिफ्ट गिरी, बाल बाल बचे पूर्व सीएम कमलनाथ , जांच के आदेश

अस्‍पताल की लिफ्ट गिरी, बाल बाल बचे पूर्व सीएम कमलनाथ , जांच के आदेश



इंदौर। इन्दोर के  डीएनएस अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लिफ्ट गिरगई। जानकारी के अनुसार ओवरलोडिंग के चलते गिरी लिफ्ट, हालांकि‍ कोई हताहत नहीं हुआ। विधायक सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, विशाल पटेल भी लिफ्ट में मौजूद थे। कमल नाथ पूर्व मंंत्री रामेश्वर पटेल की तबियत देखने पहुंचे थे ।
बताया जाता है क‍ि अस्‍पताल की ल‍िफ्ट करीब 12 फीट ऊंचाई से गिरी। वहीं डीएनएस अस्पताल प्रबंधन के ध्रुव संघवी के मुताबिक लिफ्ट में मैं भी था, किसी को चोट नहीं आई। लिफ्ट थोड़ी नीचे बैठ गई। किसी को चोट नहीं आई है। हमने अस्पताल में नई लिफ्ट लगवाई है।
इंदौर के एलआईजी चौराहा स्थित डीएनएस हॉस्पिटल में कांग्रेस के नेता रामेश्वर पटेल भर्ती हैं। एक अन्‍य जानकारी के अनुसार कमलनाथ के साथ लिफ्ट में 7 से ज्यादा लोग सवार हो गए थे । लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से नीचे बेसमेंट फिसल गई। पूर्व विधायक और रामेश्‍वर पटेल के बेटे सत्‍यनारायण ने बताया क‍ि क‍िसी को चोट नहीं आई। मामूली घटना थी।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा DNS हास्पिटल में लिफ़्ट दुर्घटना की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज DNS हास्पिटल में लिफ़्ट की ख़राबी और दुर्घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा ADM मुख्यालय हिमांशु चंद्र को जांच के लिए आदेशित किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही का आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल की तबीयत देखने जाते के समय लिफ्ट के गिर जाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक है। इसकी जांच हो और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई हो। उनके अनुसार इस अस्पताल का निर्माण अभी-अभी हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए , तभी लिफ़्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएंं का गुबार भरा गया ,लिफ्ट के दरवाजे लॉक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औज़ार ढूंढ कर लिफ्ट का लॉक खोला गया।
उनके अनुसार कमलनाथ जी सहित सभी नेता सुरक्षित है , किसी को भी कोई चोट नहीं आई है लेकिन यह सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही है ,इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए , अस्पताल प्रबंधन पर भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
कमलनाथ जी के साथ इस हादसे के दौरान लिफ्ट में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ,विधायक विशाल पटेल ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल व उनके सुरक्षा कर्मी सवार थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक ★पं. अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल :22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक 

★पं. अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 माघ शुक्ल पक्ष दशमी से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की प्रथमा  तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। 
इस सप्ताह चंद्रमा 22 एवं 23 फरवरी को मिथुन राशि में रहेगा । चंद्रमा 23 फरवरी की 5:07 रात अंत से कर्क राशि का हो जाएगा । 26 फरवरी को चंद्रमा 12:10 दिन से सिंह राशि का एवं 28 तारीख को 4:51 शाम से कन्या राशि का होगा। पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र कुंभ राशि में रहेंगे , मंगल और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुध गुरु और शनि मकर राशि में विचरण करेंगे।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।  24 25 एवं 26 की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है । आपको चाहिए कि आप वे सभी कार्य तथा वे सभी निर्णय जिनमें रिस्क है उनको 24 25 और 26  की दोपहर तक करने का प्रयास करें । इन प्रयासों में आपको 90% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की भी उम्मीद है। भाग्य से आपको थोड़ा बहुत मदद मिल सकता है ।  राज्य से आपको एकाएक सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है ।इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें तथा गुरुवार के दिन भगवान राम भगवान कृष्ण  या विष्णु जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल 

 वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से ठीक है । 26 फरवरी के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख बहुत अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को 26 फरवरी के दोपहर के बाद से 27 और 28 को करने का प्रयास करें जिससे आपके कार्य सफल हो । इसी प्रकार आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय भी इसी समय लेना चाहिए ।  आपके जीवनसाथी को या आपकी प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है । वार्तालाप में सावधानी बरतें  अन्यथा  संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका नरम गरम साथ देगा । एकाएक आपके भाग्य से आपको कुछ प्राप्त हो सकता है । राज्य में आप की स्थिति अच्छी नहीं रहेगी परंतु अगर आपका अधिकारी कोई स्त्री है तो आपको उससे बहुत फायदा मिलेगा । वित्तीय लेनदेन मैं आपको घाटा होने की संभावना है । परंतु कहीं से धन आ भी सकता है । आपको चाहिए कि आप इस  पूरे सप्ताह स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल डालकर  भगवान सूर्य को जल अर्पण करें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 मिथुन राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है । 24 25 26 27 एवं 28 तारीख ठीक है । इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण है । आपको इस सप्ताह  अपने सभी कार्य पूरे मनोयोग से करना चाहिए । जिससे आपको अत्यंत सफलताएं मिले । इसमें भी 22 और 23 को आप द्वारा किए गए कार्यों में से 95% के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी  । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे । आपके जीवनसाथी या प्रेमी प्रेमिका को शारीरिक कष्ट हो सकता है । वाहन या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपका भाग्य   सामान्य रहेगा । आपको चाहिए कि आप बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कर्क राशि के जातकों के लिए 22 और 23 तारीख खराब है । 24 25 और 26 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख भी ठीक है । 24 25 और 26 के दोपहर तक आपके द्वारा किए गए 90% से ऊपर कार्य सफल रहेंगे । आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो । आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है । इस सप्ताह आपको थोड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी ।बच्चों से आपको कम सुख मिलेगा । इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है । उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं । इस सप्ताह आपको दुर्घटना का योग है । दुर्घटना से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के पश्चात तांबे के पात्र में जल अक्षत एवं लाल पुष्प डालकर भगवान  सूर्य को अर्पण करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 सिंह राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 के दोपहर तक का समय बहुत खराब है । 26 की दोपहर के बाद से 27 एवं 28 तारीख बहुत अच्छी है । आपको अपने सभी शासकीय कार्य 26 की दोपहर के बाद से 27 और 28 को करना चाहिए । इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । प्रेम प्रसंगों एवं शादी ब्याह के मामले में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है । प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें । आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे ।उन से सावधान रहें । नए मकान एवं वाहन लेने के लिए आपके पास इस सप्ताह प्रस्ताव आ सकते हैं । इस सप्ताह आपको लोहे से या बिजली इत्यादि से दुर्घटना का योग है । आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि देव का पूजन करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कन्या राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख अत्यंत अच्छी है । 24 25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । 26 के दोपहर के बाद से 27 से 28 तारीख अत्यंत खराब है । इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी । भाइयों बहनों से भी आपको कष्ट हो सकता है । आपके शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । प्रेम प्रसंगों में सफलता का योग है । परंतु यह भी संभावना है कि बीच में कोई बाधा खड़ी करे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत रखें तथा गुरुवार के दिन भगवान विष्णु या उनके किसी  अवतार के मंदिर में जाकर पूजन करें ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 तुला राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 के दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है । 26 की दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख भी ठीक है ।आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य 24 25 एवं 26 की दोपहर तक आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए । इस समय आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 95% कार्य में आपको सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का योग है । बच्चों से आपको मदद नहीं मिलेगी परंतु आपको अपनी कन्या से मदद मिलने की पूरी संभावना है । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा । प्रेम प्रसंग में आपको सफलता मिल सकती है ।आप भावुकता में कोई निर्णय न लें ।  । गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप गौ माता को प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 22 और 23 तारीख अत्यंत खराब है । 24 ,25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख अत्यंत अच्छा है । आपको अपने भाई बहनों से इस सप्ताह कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।आपके माताजी को कष्ट हो सकता है ।दांपत्य जीवन में कष्ट होगा । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है । आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको  पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी । आपको चाहिए कि आप दिन प्रतिदिन चीटियों को खाना खिलाए।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 धनु राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख बहुत बहुत अच्छी है । 24 25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । 26 की दोपहर के बाद से 27 व 28 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपको  बहनों से प्यार मिलेगा । आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु परास्त नहीं होंगे । इस सप्ताह आपको  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी । आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी । तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा । प्रेम प्रसंगों के लिए 22 एवं 23 तारीख  उचित है ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख खराब है । 24 ,25 एवं 26 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 26 तारीख की दोपहर के बाद से 27 से 28 तारीख भी ठीक नहीं है । इस सप्ताह आप अपने कार्यों को 24 25 एवं 26 की दोपहर तक पूर्ण करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 95% से ऊपर सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । रोमांस करने के लिए बहुत अच्छा समय है । धन प्राप्ति का योग है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ‌ इस सप्ताह आपको सभी कार्य सावधानी से करना चाहिए अन्यथा  परेशानियों से जूझना पड़ेगा ।रोजी रोजगार में अल्प लाभ की स्थिति है । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव को तिल का तेल अर्पण करें।

कुंभ राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 कुंभ राशि जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है । 26 की दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख अत्यंत अच्छी है ।इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा । आंखों में तथा सिर में दिक्कत हो सकती है । कार्यालय में आपका अच्छा प्रभाव रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । प्रेम संबंध बनाने के लिए अच्छा समय है । आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । रोजी रोजगार व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी । मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल अर्पण करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख अत्यंत अच्छी है । 24 ,25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । 26 की दोपहर के बाद से 27 एवं 28 तारीख खराब है । इस सप्ताह आपके पास एकाएक धन आएगा , परंतु रुकने की स्थिति ठीक नहीं है । आपके शत्रु अत्यंत बढ़ेंगे ,परंतु अगर आप प्रयास करेंगे तो वे समस्त शत्रु परास्त हो जाएंगे । आपके जीवन साथी का या प्रेमी प्रेमिका का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है । जो पहले से प्रेम प्रसंग आपके चल रहे हैं उनमें  अपने साथी से बातचीत करते समय आप संयम बरतें अन्यथा बात बिगड़ सकती है । आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/nCEJIu-wxgw
Share:

ओ री चिरइया नन्ही सी चिडिया, अंगना में फिर आजा रे ,,,, ★ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत

ओ री चिरइया नन्ही सी चिडिया, अंगना में फिर आजा रे ,,,,

★ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत


विदिशा जिले के गंजबासौदा के मेन रोड चार खंबा के पास जहां सबसे ज्यादा पक्षी की चहचहाहट गूंज रही हो तो समझ जाइये कि वो घर है विकास यादव का। विकास पिछले दस सालों से पक्षी संरक्षण समिति चलाते हैं जिसका मुख्य काम चिडियों के लिये लकडी के घोंसले तैयार करना है जिसे वो गौरेया कुटी या बर्ड नेस्ट कहते हैं। विकास कहते हैं कि मैंने बचपन में बहुत सालों तक अपने घरों की सफाई में पक्षियों के घोंसले तोडे हैं तो अब प्रायश्चित कर रहा हूं और देश भर में ये कुटियां लगाने का काम कर रहा हूं। चाहे भरतपुर का पक्षी अभयारण्य हो या आगरा के फोरेस्ट डिपार्टमेंट की कालोनी या फिर दक्षिण के राज्यों में भी विकास की गौरेया कूरियर से कुटी भेजी गयी है।
विकास यादव की डिजायन की हुयी ये गौरेया कुटी भी बहुत खास होती है जिसमें हमारे आपके घरों जैसी तीखी ढलावदार छत के नीचे दो कमरे का फलैट घर मकान कुछ भी कह लें चिडिया का होता है जिसमें वो पहले वो तिनके जोड जोड कर इस घर को भर देती है या कहें कि पक्के मकान में देसी घोंसला बनाती है फिर तिनकों के उपर अंडे देती है उन अंडों को सेती है और जब नन्हे बच्चे आ जाते हैं तो इस कुटी मकान घर या चिडिया के फलेट मे आने जाने के लिये एक छोटा सा छेद होता है और इस छेद के पास ही उसके बैठने के लिये एक छोटा सा बार या डंडा होता है जिस पर बैठकर चिडिया घोंसले से मुंह निकालकर बैठे अपने नन्हे नन्हे से बच्चों को जमाने भर से चुन चुन कर लायी निवाला देती है। ये सारी गतिविधियां चिडियों के प्रजनन काल के दौरान ही आपको हमको दिखती है जो इन दिनों चल रहा है।
लंबे समय से पक्षियों और खासकर चिडियों पर अपने अनुभव और अध्ययन से मिली जानकारी के आधार पर विकास बताते हैं कि चिडियां हमारे आसपास से गायब होती जा रहीं हैं उसकी वजह ये है कि हमारे घर जहां हमने उनके रहने और प्रजनन की जगह नहीं छोडी। हमारे पुराने कच्चे घरां में चिडियें चौखट छत या छज्जे के नीचे मिली छोटी सी जगह पर अपना घर बनाकर हमारे साथ रहती थीं और दिन भर अपनी चहचहाहट से हमारा घर गुलजार रखती थीं। साफ सफाई के नाम पर हमने उनके घर तो छीने ही उनका दाना पानी भी छीन लिया। चिडियें दाल के दाने पके चावल और बाजरे का दाना चाव से खाती हैं मगर हम इस उनके इस खाने को भी कचरा समझ कर फेंक देते हैं यदि इसी दाने को किसी खुली जगह पर रोज बिखेरने लगेंगे तो आप देखेंगे कि चिडियां आने लगेंगी। वो बताते हैं कि चिडियों की कमी को मोबाइल टावर के रेडियेशन से जोडकर देखना ठीक नहीं हैं दरअसल हमने ही उनके लिये आवदाना और दाना पानी नहीं छोडा है तो भला चिडियां कब तक हमारे आसपास रहतीं। पिछले साल जब रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म टू प्वाइंट जीरो आयी थी तो उसमें चिडियों की चिंता की गयी थी इस फिल्म से प्रभावित होकर विकास ने रजनीकांत अक्षय कुमार और फिल्म के निदेशक शंकर को गौरेया कुटी भेजी थी जिस पर उन सबका शुक्रिया भी आया था। उस फिल्म के बाद लोगों ने चिडियों की परवाह करनी शुरू की और उनसे बहुत सारी कुटी लगवाई गयीं।
विकास कहते हैं कि यदि चिडियां पनप जायें तो वन विभाग को पौधारोपण करने की जरूरत ही नहीं पडेंगी। क्योंकि चिडियां ही पेडों के फलों के बीज खाकर उनको अपनी बीट की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान तक फैला देती हैं। घरों की दीवारों किनारों या छतों पर लगने वाले पीपल के पेड इन चिडियों की मदद से ही लगते हैं क्योंकि चिडियें पीपल का बीज खाकर जब बीट करती हैं तो वो बीज इधर उधर फैलकर पहले पौधा फिर वृक्ष बन जाता है।
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में विकास वन विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं उनका दावा है कि उनकी कुटी में चिडियों के आने और ब्रीडिंग या प्रजनन का प्रतिशत अस्सी फीसदी से भी ज्यादा है। ये इस बात से मैं भी इत्तफाक रखता हूं पिछले साल कोरोना के दिनो में विकास भोपाल में मुझे ढूढतें हुये आये मेरे घर के बाहर उन्होंने तीन कुटियां लगायी और आज तीनों में हर वक्त चिडियों की मधुर चहचहाहट सुबह से शाम तक आती रहती है। कोरोना के शांति काल में लाक डाउन के दौरान ये हमारा दिन भर का सबसे अच्छा काम होता था कि घरों के छज्जों पर लगे बर्ड नेस्ट में चिडियों का आना जाना देखना और मधुर चहचहाना सुनना।
कोरोना के लाक डाउन में हम सबने चिडियों पक्षियों और जानवरों की परवाह करनी सीखी है। विकास निशुल्क गौरेया कुटी लगाते हैं वो किसी से डोनेशन या चंदा नहीं मांगते बस जितना भी कोई पैसा देता है उसकी कुटी बनाकर उस व्यक्ति का नाम लिखकर उसी को लौटा देते हैं। नन्ही चिडियों के लिये विकास का काम देखकर स्वानंद किरकिरे की दिल को छूने वाली वो लाइनें याद आती हैं जो उन्होंने सत्यमेव जयते में लिखीं और गायीं थीं।
ओ री चिरइया, नन्ही सी चिडिया, अंगना में फिर आजा रे,,
अंधियारा है घना और लहू से सना,
किरणों के तिनके अंबर से चुनके अंगना में फिर आजा रे,,,

( आपको बताते चलूं कि गौरेया दिवस 20 मार्च को है और यदि आप भी विकास से गौरेया कुटी अपने घर के आसपास लगाना या किसी के भेंट करना चाहते हैं तो विकास के इस नंबर 9827512444 पर संपर्क कर सकते हैं।) 
 
Brajesh Rajput,  ABP न्यूज़ ,Bhopal,
Share:

Archive