तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

MP : राज्य निर्वाचन आयोग मार्च में करेगा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

MP : राज्य निर्वाचन आयोग मार्च में करेगा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

★ आयोग ने राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ की बैठक

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग में नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। श्री सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आयोग मार्च में एक निर्वाचन की घोषणा अनिवार्यत: करेगा।

बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन करवाये जायें। प्रतिनिधियों का कहना था कि पंचायत निर्वाचन अभी नहीं करवाये गये तो वर्षा ऋतु में पंचायत निर्वाचन संभव नहीं होंगे, क्योंकि एमपी बोर्ड की परीक्षाएँ 30 अप्रैल से 18 मई तक और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएँ 4 मई से 12 जून तक निर्धारित हैं। नगरीय निकाय निर्वाचन वर्षा ऋतु में भी हो सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के संबंध में बहुत सी कार्यवाही शासन स्तर पर लंबित है। यह कार्यवाही आगामी 15 से 20 दिन में पूरा होने की स्थिति में ही पंचायत निर्वाचन करवाने पर विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाये जायेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बैठक में कुछ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतपत्र से निर्वाचन कराने की बात कही। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन ईव्हीएम से ही करवाये जायेंगे। राजनैतिक दलों के सदस्यों द्वारा मतदाता सूची में हुई त्रुटियों की जानकारी देने पर राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से श्री एस.एस. उप्पल, श्री संतोष शर्मा, श्री ओमशंकर श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जे.पी. धनोपिया, श्री विजय सिरवैया, बहुजन समाज पार्टी से श्री सी.एल. गौतम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री शैलेन्द्र शैली, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से श्री पी.एन. वर्मा, मध्यप्रदेश नेशनलिस्ट पार्टी से श्री राजू भटनागर और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से श्री सचिन सिंह चौहान उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

रिटायर्ड इंजीनियर ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नेता कमलेश बघेल पर सरक्षण देने का लगाया आरोप, ★ कमलेश बघेल ने कहा झूठे है आरोप, मानहानि का दावा करेंगे

रिटायर्ड इंजीनियर ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नेता कमलेश बघेल पर सरक्षण देने का लगाया आरोप,
★ कमलेश बघेल ने कहा झूठे है आरोप, मानहानि का दावा करेंगे


सागर।साग़र निवासी और जल बोर्ड रायपुर से रिटायर्ड हुए इंजीनियर भागीरथ लड़िया ने मकरोनिया बुजुर्ग में एक 4800 वर्ग फुट के प्लाट में धोखाधड़ी कर इसे  अन्य लोगो द्वारा खरीदने का आरोप लगाया है। इसमे खररीदार  सुरेन्द्र जैन सबिता जैन अशोक कुर्मी दीपक चौरसिया को भाजपा नेता कमलेश बघेल द्वारा सरक्षण देने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ श्री बघेल ने इनको निराधार बताते हुए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। 
रिटायर्ड कर्मचारी भागीरथ लड़िया ने मीडिया को बताया कि मेरे स्व. पिता धनीराम लडिया द्वारा मकरोनिया बुजुर्ग पटवारी हल्का नं 72 सर्किल 2 सागर में खसरा 153/4 एवं 155/1 की भूनि छोटेलाल कुर्मी से दिनांक 14.11.1988 को 4800 वर्गफीट भूमि कय की थी। मेरे कॉर्नर के प्लॉट पर पिलिन्थ कॉलम बाउंड्री बाल बनी हुई है तथा पश्चिम में पिलिन्ध युक्त खुली भूमि है। सॉईट महावीर वार्ड क्रमांक 6 में स्थित है। जिस पर बोरिंग, नल, बिजली, चौकीदार का टपरा है। उन्होंने कहा कि  सुरेन्द्र जैन, अशोक कुर्मी, दीपक चौरसिया, सविता जैन द्वारा दिनांक 26.05.2018 को विकेता श्री देवीप्रसाद अहिरवार से
खसरा = 154/2 156/1. 153/47 (तीनों खसरों की कुल भूमि .189हे. अर्थात 18191वर्गफीट) में से तीन रजिस्ट्रियों के माध्यम से कुल 4415 वर्गफीट भूनि कय करना बताया है। उक्त तीनों रजिस्ट्रियों में एक-दूसरे को पडोसी बताया गया है अन्य किसी पडोसी का नाम कूट रचना छिपाने की नियत से अंकित नहीं किया गया। तथा जिस व्यक्ति की पहलेरजिस्ट्री ही नहीं हुई उसे पडोसी दिखाया गया है। किन्तु तीनों रजिस्ट्रियों की चौहद्दी में विक्रेता देवी बल्द रमजू
अहिरवार की बचत भूमि 1376 वर्गफीट किसी भी दिशा में नहीं दशाई गई जिससे स्पष्ट है कि खसरा तथा नक्शा अलग-अलग भूनि का लगाकर कूट रचना का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रियां कराकर मेरी भूमि हडपने का षडयंत्र किया जा रहा है।
उसने आरोप लगाया कि सुरेन्द्र जैन अशोक कुर्मी दीपक चौरसिया सबिता जैन एवं उनके भूमाफिया साथियों द्वारा दिनांक 04.02.2021 को जबरन
अतिक्रमण किया गया और चौकीदार दीपक अहिरवार को जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौच कर प्लॉट से
भगा दिया। और हमारे निर्मित बाउंड्री बाल के उपर अतिक्रमण कर निर्माण कर रहे है। जिसकी रिपोर्ट मकरोनिया थाने
एसपी को की गई है। दिनांक 05.02 2021 को स्टे लिया गया। जिसे बिना सुनवाई के 06.02 2021 को निरस्त करा दिया गया है।अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध पुलिस तथा कलेक्टर को कई शिकायत की गई किन्तु कोई कार्यवाई नही हुई।  भागीरथ के अनुसार में कमलेश बघेल से मिला था । उहोने इसे अपने स्तर पर निपटाने की बात कही थी। 
भागीरथ ने कहा कि मेरे विरोधी समस्त साक्ष्यों को नष्ट कर रहे है जिससे मेरी संपत्ति एवं जान-माल को खतरा उत्पन्न हो गया है। मै वृद्ध और  दलित कमजोर वर्ग का हू इसलिए जबरन मेरी भूमि हडपी जा रही है।

आरोप निराधार, मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे: कमलेश बघेल

इस मामले में कमलेश बघेल ने बताया कि इस मामले से मेरा कोई वास्ता नही है। भागीरथ लड़िया मेरे से काफी समय पहले मिलने आये थे। मेने कहा था कि जो भी उचित प्लेटफार्म हो उस पर मामला सुलझा ले। इस मामले में उनका सटे भी  अदालत से खारिज हो चुका है। खरीददार मेरे परिचित है तो इसमे मेरा क्या दोष है ? राजनीतिक सरक्षण जैसे आरोप गलत है। इन आरोपो के खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा। 

उधर इस मामले में सामने वाले खरीददारों  सुरेंद्र जैन आदि का  कहना है कि हमने सभी प्रमाणिक दस्तावेजो के आधार पर रजिस्ट्री कराई है । भागीरथ लड़िया ने जानकारियों को छिपाकर स्टे लिया था। उनका प्रकरण 2018 में सिटी मजिस्ट्रेट के यहां से खारिज हो चुका है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

10 हजार की रिश्वत लेते बीआरसी गिरफ्तार,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

10 हजार की रिश्वत लेते बीआरसी गिरफ्तार,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

 
साग़र। लोकायुक्त पुलिस सागर ने  जनपद शिक्षा केन्द्र छतरपुर में पदस्थ बी आर सी लखन लाल सिसोदिया को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरटीआई का प्रपोजल बढाने के एवज में एक स्कूल संचालक से रिश्वत मांगी थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के अनुसार आवेदक कमलापत पिता धर्मप्रकाश मिश्रा उम्र 41 वर्ष निवासी सीताराम कॉलोनी छतरपुर , शिक्षक (संचालक) लिटिल वर्ल्ड इंग्लिश स्कूल संचालक  सीताराम कॉलोनी छतरपुर ने शिकायत की थी। जिसमे बीआरसी लखनलाल सिसोदिया द्वारा आवेदक की स्कूल के 66 बच्चों का RTE प्रापोजल का सत्यापन कराने के लिऐ आरोपी ने आवेदक से 60,000/- रूपये रिश्वत की मांग की है। 

लोकायुक्त पुलिस साग़र के निरीक्षक मंजू सिंह और बी एम द्विवेदी ने आज छत्तरपुर में जनपद शिक्षा केन्द्र में लखन लाल सिसोदिया को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया और मामला दर्ज किया। इस कार्यवाई से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। 

 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महाशिवरात्रि: शाही बारात निकालेगा महाकाल हिन्दू संगठन

महाशिवरात्रि: शाही बारात निकालेगा महाकाल हिन्दू संगठन


साग़र। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर अनेक आयोजन किये जा रहे है। जय महाकाल हिन्दू संगठन द्वारा पिछले चार सालों से निकाली जा रही शाही बारात अपने पांचवे साल में बड़ी धूमधाम और उज्जैन की आकर्षक डमरू वादन के साथ निकलेगी। संगठन के अध्यक्ष  कमल चौरसिया एवं सदस्यों  ने आज मीडिया को  बताया कि बाबा भोलेनाथ की "शाही बारात" 11 मार्च 2021 दिन गुरुवार को चम्पाबाग मंदिर लक्ष्मीपुरा से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग सराफा बाजार, तीनबत्ती, कटरा से होती हुई राधा तिगड्डा से वापस चम्पाबाग मन्दिर पर संपन्न होगी। संगठन के सदस्यों ने बताया कि भोलेनाथ की शाही बारात में इस वर्ष आकर्षण का मुख्य केंद्र, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आ रहे डमरू वादक होंगे। आयोजन का यह पांचवा साल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
 
संगठन के सदस्यों ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, साथ ही यह भी बताया कि संगठन द्वारा विशेष रूप से बाबा भोलेनाथ की शाही बारात में सभी श्रद्धालुओं के लिए फेसमास्क की व्यवस्था की गई है। जय महाकाल हिन्दू संगठन ने मीडिया के माध्यम से शहर के सभी नगरवासीयों को आमंत्रित किया तथा अपने साथ एक केसरिया झंडा लाने की अपील भी की है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में खुलेगी कैथ लैब : विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने उठाया था कैथ लेब शुरू करने का मामला

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में खुलेगी कैथ लैब : विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री
★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने उठाया था कैथ लेब शुरू करने का मामला

सागर । विधायक शैलेंद्र ने विधानसभा में  ध्यानाकर्षण के माध्यम से सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शुरू करने का मामला उठाया । उन्होंने अपने  बताया कि  संभागीय मुख्यालय साग़र पर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं परंतु सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के अभाव में जैसे कार्डियोलॉजी, कार्डियो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण विभागों के ना होने के कारण बुंदेलखंड के लोगों को विधिवत इलाज नहीं मिल पाता है।  इसके लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है जिससे मरीज एवं मरीज के परिवारों को आर्थिक एवं मानसिक प्रभाव पड़ता है  इन विभागों का लाभ न मिलने के कारण क्षेत्र के लोगों में असंतोष व्याप्त है।

इसके जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इन विभागों का प्राथमिक इलाज हम प्राथमिक स्तर पर कर रहे हैं।  आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर में मरीज को रेफर करते हैं। जो कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है । हम कोशिश कर रहे हैं कि अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले जाएं इससे हम नए डॉक्टरों का निर्माण करेंगे।  विधायक जैन ने कहा कि प्रदेश में काफी लंबे अरसे के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बनाया गया था और एक बड़े क्षेत्र को कवर करते हुए इस पूरे बुंदेलखंड में मरीजों को उचित इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य इसकी स्थापना की गई थी ।परंतु 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी सुपर स्पेशलिस्टी सेवाओं के अभाव में उक्त विभागों में लगभग प्राथमिक उपचार हो पा रहे हैं अतः अभी प्रारंभिक तौर पर हृदय रोग के इलाज हेतु कैथ लैब प्रारंभ किया जाए और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को विधिवत चालू किया जाए जिससे लोगों को काफी लाभ होगा एवं सागर में मेडिसिन, सर्जरी विभाग में पीजी की मान्यता मिलना है।  जोकि 44 असिस्टेंट प्रोफेसरों की कमी के कारण नहीं मिल पा रही हैजिस पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करके इस कमी को पूरा किया जाए।
जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने स्वीकृति देते हुए कहा कि हम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द कैथ लैब प्रारंभ करेंगे और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को भी शीघ्र प्रारंभ करेंगे इसके अतिरिक्त मेडिसिन एवं सर्जरी कोर्स के पीजी के लिए हमने प्रस्ताव भेजा है डॉ की कमी को बहुत जल्द पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: बिजली बिल के बड़े बकायादारों के कनेक्शन कटे, कुछ जगह बनी विवाद की स्थिति

साग़र: बिजली बिल के बड़े बकायादारों के कनेक्शन कटे, कुछ जगह बनी विवाद की स्थिति


साग़र। साग़र शहर में बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ कार्यवाई जारी है। सोमवार को  सिटी डिवीजन की "सिन्हा एंड टीम सिटी सागर" ने बड़े डिफॉल्टरों के खिलाफ़ छेड़ी गई मुहिम से हड़कम्प मच गया। कई डिफाल्टर शाम को बिजली का बिल भरते नजर आए। 
यहां बता दे  सोमवार को नगर संभाग सागर सिटी में मास्स डिस्कोननेक्शन 2.0 होना था ।
सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि सिटी में 10 टीम कार्यपालन अभियंता सिन्हा के अगुवाई में 10 बोलेरा  और 150 अधिकारी और कर्मचारी के साथ सभी टीम शहरभर में बड़े डिफॉल्टर्स के कनेक्शन को विद्युत् पोल से विछेदित करती रही।
इसी दौरान  कनिष्ठ अभियंता मीनल पंत और सहायक अभियंता कुंदन कुमार के नेतृत्व  में सुनारिया ज्वेलर्स के यहाँ जब विद्युत् चोरी की बकाया राशि जमा न करने के कारण जब टीम डिसकनेक्शन करने पहुची तो तो ज्वेलर्स के परिवार के सभी सदस्य सड़क पर आ गये और अधिकारियो के साथ दुर्व्यवहार करते हुए लाइन नहीं काट पाने की धमकी भी दी।

यहां जब कर्मचारी बिजली के पोल पर चढ़ा तो शासकीय कार्य करने से लाइनमैन को रोका और कार्य  व्यवधान पैदा करने की खबर लगते ही सिटी ई ई सिन्हा अपनी सभी 12 क्लास-2 ऑफिसर्स  को लेकर मोके पर पहूंच कर और बाकी के 40 क्लेरिकल स्टाफ को भी ज़रूरत पड़ने पर आने के लिए रेडी रखते हुए और पुलिस की मदद से कनेक्शन को विचेदित करवाया साथ ही डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं को समझाइश भी दी की शासकीय राजस्व की वसूली में व्यवधान डालने वाले और विवाद पैदा करने वाले उपभोक्ताओं के  खिलाफ पुलिस म भी शासकीय कार्य म बाधा डालने और शासकीय राजस्व को वसूली करने में व्यवधान डालने का केस दर्ज ""सिन्हा एंड टीम सिटी सागर"" करेगी। 

जब डीपी बासमे डाला ताला तो..

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि पिपरिया स्थित निहिल स्विमिंग पूल पर 10000 से ज्यादा की बाकयदारी और टॉप100 बकयदारो में शामिल है । सोमवार को डिस्कोननेक्शन की खबर सुनते ही उसने ट्रांसफार्मर की डीपी बॉक्स में ताला डाल दिया।जब टीम डिस्कोननेक्शन करने पहुंची तो ताला देख कर तोड़ने के प्रयास करने लगी तो वहां उपस्तिथ कर्मचारी ने शाम तक पेमेंट हो जाएगा का आश्वासन दिया।
सहायके अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि शाम तक पेमेंट न होने पर उओभोक्ता का कनेक्शन विचेदित कर बिजली कंपनी की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने का केस दर्ज कर दिया जाएगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्य क्षेत्रीय गुजराती खेड़ावाल समाज की कार्यकारिणी का गठन , अनिल धगट, दमोह,अध्यक्ष ,अविनाश दवे, जबलपुर,सचिव

मध्य क्षेत्रीय गुजराती खेड़ावाल समाज की कार्यकारिणी का गठन , अनिल धगट, दमोह,अध्यक्ष ,अविनाश दवे, जबलपुर,सचिव

जबलपुर ।  17 वीं शताब्दि में गुजरात से हीरों के कारोबारी मध्यप्रदेश के पन्ना गुजराती ब्राह्मण परिवार आये ।  इन परिवारों की पहचान गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के नाम से हुई । कालान्तर में ये परिवार, प्रदेश, देश और विदेशों में विस्तारित हो गए ।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसे इन दो हजार परिवारों के लिए लगभग 30 साल पहले गठित सामाजिक संगठन मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज, मुख्यालय जबलपुर संचालित है । 
विगत 7 मार्च को संगठन की नवीन कार्यकारिणी के जबलपुर में आयोजित चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए ।

सर्व सहमति से गठित नवीन कार्य कारिणी में एडवोकेट अनिल कुमार धगट दमोह, अध्यक्ष, अविनाश दवे जबलपुर,सचिव चुने गए हैं ।मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के चुनाव संपन्न हुए, चुनाव अधिकारी श्री चंद्रशेखर दवे ने कार्यकारिणी वर्ष 2021 2023 के लिए नई कार्यकारिणी का चयन कराया ।  उपाध्यक्ष श्री गोपाल मेहता जबलपुर, श्री राजेंद्र दवे बिलासपुर,  सहसचिव श्री अनिमेष पंड्या भोपाल, डॉ. नवनीत धगट,सागर, श्रीमति सोनल भट्ट,जबलपुर, कोषपाल श्री आदित्य त्रिवेदी, जबलपुर का निर्विरोध चयन हुआ। कार्यकरिणी सदस्य श्री अनूप पंड्या भोपाल, श्री प्रवीण पंड्या दमोह, श्री अनुराग ठाकर भिलाई,श्री विनीत दवे हटा, श्री छगन भाई दवे छिंदवाड़ा, श्रीमति मोनिका जोशी वाराणसी, श्री अविनाश शुक्ल रायपुर , श्री वीरेश त्रिवेदी नागपुर  जबलपुर से सुधीर पंड्या, दिनेश पंड्या, रमण मेहता, राजेश मेहता,  जबलपुर मंडल ने दो कार्यकरिणी सदस्य के नाम दिए रवि ध्यानी, अनिल दवे,  में सहयोजन श्री अनीश दवे बैंगलोर, एवं श्रीमति नीलम ज्ञानेश जोशी पूना, कोऑप्ट श्री विपिन धगट एवं श्री प्रेम शंकर सेलट । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कार्यकरिणी में सभी स्थानीय संगठन के अध्यक्ष पदेन सदस्य हैं भोपाल श्री अरुण डनायक, सागर श्री संदीप मेहता, हटा श्री कंदर्प त्रिवेदी, दमोह श्रीमति पूनम मेहता, सतना श्री राजेश मेहता, जबलपुर श्री दीपक भट्ट, होशंगाबाद श्री राजकुमार तिवारी, रायपुर श्री अखिल धगट, भिलाई श्री वैभव जोशी, बिलासपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री योगेश भट्ट, वाराणसी श्री पुरषोत्तम पंड्या।समाज की आम सभा में पूर्व मध्य क्षेत्रीय समाज कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री प्रकाश दवे सहित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

चुनाव में जैन समाज के लोगो टिकिट मिले इसके लिए प्रयास करूंगा : सांसद

चुनाव में जैन समाज के लोगो टिकिट मिले इसके लिए प्रयास करूंगा : सांसद

सागर।  संजोग समिति पिछले 17 वर्षों से सागर जैन समाज में परिचय सम्मेलन के माध्यम से रिश्ते बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है एक स्थान पर परिचय पुस्तिका के माध्यम से सैकड़ों हजारों लोगों का आपस में मिलन होता है और रिश्ते तय होते हैं यह सम्मेलन सभी समाजो में आजकल बहुत उपयोगी हो गए हैं। यह बात सागर के सांसद राज बहादुर सिंह ने संजोग समिति के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा जैन समाज का प्रतिनिधित्व राजनीति में बढ़ना चाहिए लोकसभा विधानसभा के अलावा स्थानीय निकायों में भी जैन समाज के भाजपा से जुड़े नेता प्रत्याशी बने ऐसी में कोशिश करूंगा। जैन समाज पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के साथ रहती है इसलिए जब स्थानीय निकायों में समिति बनेगी ।उसमें अपनी बात रखूगा समाज के द्वारा इस कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह से मांग की गई थी की सागर महापौर के चुनाव का टिकट भाजपा से किसी जैन नेत्री को मिले तो उन्होंने कहा कि यह सागर के लिए महत्वपूर्ण है और जो शहर की अच्छी सोच रखता है शिक्षित हो योग्य हो और जनता के बीच में उसकी एप्रोच हो उसे टिकट मिले। उन्होंने कहा भाजपा में निर्णय सामूहिक होते हैं फिर भी वह अपनी बात पार्टी के मंच पर रखेंगे ।इस अवसर पर संजोग 2021 पुस्तिका का विमोचन भी सांसद के साथ भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना स्टील, अजय लंबरदार, संजय लाटदिनेश बिलहरा, ऋषभ जैन,अशोक जैन और अन्य अतिथियों ने किया ।इस अवसर पर दूसरे सत्र में सागर के पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि  सम्मेलन लड़के लड़कियों की झिझक दूर करता है पहले अलग परिस्थितियां थी अब अलग स्थितियां हैं सागर में संजोग समिति समाज को जोड़ने का काम करती है और आदर्श प्रस्तुत कर रही है एवं लड़के लड़कियों को एक मंच पर बुलाकर प्लेटफार्म दे रही है दूसरे दिन लगभग आधा सैकड़ा युवक- युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और कैसा वर या वधू चाहिए इस संदर्भ में खुलकर अपनी बात रखी ।
परिचय सम्मेलन में पूजा सिंघई तेंदूखेड़ा, डॉली जैन मालथोन, मेघा जैन गढ़ी, प्रियंका जैन केसली, लवली जैन मुंगावली, अपूर्व जैन महरौली, वर्षा जैन रहली, शैलजा जैन, हर्ष जैन भिलाई, आशीष जैन बेंगलुरु, नितिन जैन, शुभम जैन, आदित्य जैन शहडोल, नितेश जैन बटियागढ़, विकास जैन, विकल्प बड़कुल जबलपुर, कार्तिक शाह मुंबई केतन बैसाखिया सागर गौरव जैन रहली आदि ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया ।संजोग समिति के अध्यक्ष ऋषभ जैन रजनीश जैन डीसेंट मुकेश खमकुआ राकेश निश्चय राजेश सरस सपन जैन मनीष नायक आशीष बादल अजीत नायक जयंत जैन,ऋषभ संजय डबडेरा प्रशांत जैन आदि उपस्थित थे। इस अवसर क्षेत्रीय संयोजको का भी स्वागत किया गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive