बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : खेत मे बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया, 42 जुआरी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये, 5 मोटरसाईकिल,दो फोर व्हीलर जब्त

SAGAR : खेत मे बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया, 42 जुआरी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये, 5 मोटरसाईकिल,दो  फोर व्हीलर जब्त


सागर । साग़र शहर के कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाये जाने की खबरे है। जहां साग़र और आसपास के जिलो से लोग जुआ खेलने आते है। आज केंट थाना पुलिस ने एक खेत मे जुआ पकड़ाया। बड़ी संख्या में लोग भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी करके इनको पकड़ा। वही बहेरिया क्षेत्र में  जुआ को लेकर इस क्षेत्र में कई चर्चाएं सरगर्म है। 

केंट थाना पुलिस ने आज  बड़ी कार्यवाही करते हुए  थाना क्षेत्र के पटकुई बहेरिया के जंगल मे जुआ पकड़ा। यहां खेत मे जुआ चल रहा था। केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जुआ पकड़ा । यहां 40 -42 जुआरी पकड़े गए। आरोपियो के पास से सवा लाख रुपये नगद सहित 5 मोटरसाइकिल 2 फोर‌ व्हीलर सहित 44 मोबाइल भी जब्त किए गए है।  टीआई के मूताबिक कबसे जुआ चल रहा था । इसके सम्बन्ध में पूछताछ चल रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से


राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से

साग़र। रााष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज उड़ीसा में सागर में जन्मी पढ़ी लिखी काजल अग्रवाल को एक समारोह में तीन अवार्डों से नवाजा है। इस उपलब्धि पर शुभचिंतको ने सराहना करते हुए  बधाईया दी। काजल साग़र के इतवारा बाजार निवासी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों वाले किशोर अग्रवाल की बेटी है। 
उड़ीसा के  एनआईटी राउरकेला के 18 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान सागर की बेटी काजल अग्रवाल को बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट समेत तीन अवार्डों से समानित किया  गया है। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया।
बड़ा बाजार निवासी काजल किशोर कुमार अग्रवाल की बेटी हैं।  शुरू से ही पढ़ने लिखने में तेज रही काजल ने  सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद साग़र के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक &कम्युनिकेशन ब्रांच EC  से ग्रेजुएशन की थी। सन 2018 में इन्होंने एनआईटी राउरकेला में एमटेक के लिए दाखिला लिया था। राउरकेला से M Tech में टॉप किया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


काजल वर्तमान में  हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहीं हैं। यह कम्पनी मोबाइल सिम बनाने का काम करती है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता किशोर अग्रवाल और माँ श्री मति मनोरमा अग्रवाल और भाई काफी खुश थे। इस उपलब्धि के समय सभी राउरकेला में ही मौजूद रहे। उधर साग़र में  मां मनोरमा और चाचा राजकुमार अग्रवाल  सहित अनेक मित्रो और कालेज के सहपाठियों ने शुभकामनाएं दी है। 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से

राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से

साग़र। रााष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज उड़ीसा में सागर में जन्मी पढ़ी लिखी काजल अग्रवाल को एक समारोह में तीन अवार्डों से नवाजा है। इस उपलब्धि पर शुभचिंतको ने सराहना करते हुए  बधाईया दी। काजल साग़र के इतवारा बाजार निवासी जड़ी बूटियों वाले किशोर अग्रवाल की बेटी है। 
उड़ीसा के  एनआईटी राउरकेला के 18 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान सागर की बेटी काजल अग्रवाल को बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट समेत तीन अवार्डों से समानित किया  गया है। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया।
बड़ा बाजार निवासी काजल किशोर कुमार अग्रवाल की बेटी हैं।  शुरू से ही पढ़ने लिखने में तेज रही काजल ने  सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद साग़र के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक &कम्युनिकेशन ब्रांच EC  से ग्रेजुएशन की थी। सन 2018 में इन्होंने एनआईटी राउरकेला में एमटेक के लिए दाखिला लिया था। राउरकेला से M Tech में टॉप किया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

काजल वर्तमान में  हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहीं हैं। यह कम्पनी मोबाइल सिम बनाने का काम करती है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता किशोर अग्रवाल और माँ श्री मति मनोरमा अग्रवाल और भाई काफी खुश थे। इस उपलब्धि के समय सभी राउरकेला में ही मौजूद रहे। उधर साग़र में  मां मनोरमा और चाचा राजकुमार अग्रवाल  सहित अनेक मित्रो और कालेज के सहपाठियों ने शुभकामनाएं दी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

शराब से नम्बर एक का राजस्व सरकार को, लेकिन शराब नम्बर दो में बिक रही है ,दो नम्बर का राजस्व पॉलिटिशियन्स को, इन पर कार्यवाही हो ......उमाभारती

शराब से नम्बर एक का राजस्व सरकार को, लेकिन शराब नम्बर दो में बिक रही है ,दो नम्बर का राजस्व पॉलिटिशियन्स को, इन पर कार्यवाही हो
......उमाभारती


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम )। मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ( uma 
Bhaarti } नशामुक्ति और शराबबंदी की पक्षधर है। इसके लिए अभियान भी चला रही है। उमा चाहती है कि शिवराज सरकार राजस्व के विकल्पों को तलाशे। वही  उमा अवैध शराब के कारोबार में नेताओं को जुड़ा मानती है। जिन पर कार्यवाही भी हो। 
उमाभारती ने आज साग़र  के सुरखी क्षेत्र के जैसीनगर मे मिडिया से चर्चा में कहा कि शराब से नम्बर में राजस्व सरकार को मिलता है। लेकिन नम्बर दो में ज्यादा बिकती है। जिसका राजस्व  तो नेताओं को मिलता है। इस पर कार्यवाही होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा। 
उन्होने कहा कि शराब की बिक्री से प्रदेश सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है। जिसके माध्यम से ही प्रदेश सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाता है।  इसके साथ ही केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि में प्रदेश सरकार को अंशदान भी जमा करना पड़ता है. चूंकि सरकार को राजस्व जरूरी है, जिसके विकल्प की तलाश करना पड़ेगी और तभी नशा मुक्ति आंदोलन युद्ध स्तर पर चलाया जा सकता है. हमने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से चर्चा की है। राजस्व सम्बन्धी विकल्पों की तलाश के लिए एमपी सरकार के साथ है। उन्होंने बताया कि मेरे इस अभियान में महिलाओं का समर्थन खूब मिल रहा है। शराब परिवारो को बर्बाद कर रही है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

सुश्री भारती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा है. बंगाल में ममता बनर्जी अकेली पड़ गयी है। उनकी बुरी तरह से पराजय होगी। टीएमसी कार्यकर्ता हिंसक तरीके से कार्य कर रहे है। 
सुश्री भारती ने पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर कहा कि मप्र की जनता पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं चाहती है. जो लोग इस मांग को लेकर आंदोलन चला रहे है वह पहले जनमत तैयार करें उसके बाद ही इस मुद्दे पर कुछ कहा जा सकता है।
इस मौके पर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की तारीफ करते हुए कहा कि गोविंद ने मुझे बुरे वक्त में सहारा दिया था। जब पार्टी छोड़कर यात्रा पर निकली थी। आज में सुरखी ने जिताया है तो में आभार जताने आई हूँ। गोविंद एक अच्छे व्यवहार कुशल नेता है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उभरते हुआ बड़ा चेहरा राजनीति का बताया। 
पत्रकारवार्ता में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत,  जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया,पूर्व महापौर अभय दरे, सुधीर यादव, मुकेश जैन ढाना, पप्पू फुसकेले, युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नितिन सोनी,सन्तोष तिवारी, आदि मौजूद रहे। 
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज सागर जिले के जैसीनगर में वीरांगना अवंति बाई लोधी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गोमुख में गंगाजल अर्पित नही कर दूंगी, तब तक सक्रिय राजनीति नही करूंगी:उमा भारती ★ फिर शुरू होगी उमा भारती की गंगा यात्रा

गोमुख में गंगाजल अर्पित नही कर दूंगी, तब तक सक्रिय राजनीति नही करूंगी:उमा भारती
★ फिर शुरू होगी उमा भारती की गंगा यात्रा

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा  है कि गौमुख का गंगाजल गंगासागर में विसर्जित करने के लिए पैदल यात्रा पर निकली थी । लेकिन रास्ते मे गिर जाने के कारण पैर में फेक्चर हो गया था इसलिए यात्रा स्थगित कर दी थी। लेकिन एक बार फिर यह यात्रा जल्दी ही शुरू करूंगी और जब तक गौमुख का गंगा जल गंगासागर में अर्पित नही कर दूंगी तब तक चुनावी सभाओं में तो जाना होता रहेगा लेकिन सक्रिय राजनीति नही करूंगी। 
साग़र जिले के सुरखी के जेसीनगर में वीरांगना अवंतिबाई लोधी के बलिदान दिवस पखवाड़े पर आयोजित सभा में  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा के अलावा मेरा मन कहीं लगता नहीं है। पैरों में फैक्चर की वजह से हिम्मत नहीं है, फिर भी 31 सौ किमी. की यात्रा निकालकर गंगा को भगवान विष्णु के चरणों में सागर तक पहुंचाना है। यह मेरा संकल्प है, जिसे पूरा करने लिए आप सभी दिए जलाएं और सहयोग करें। गंगा अविरल हो, अखंड हो, तभी देश संपूर्ण विकास को प्राप्त करेगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार आम आदमी के सपनों को पूरा कर रही है। 
उन्होंने ने कहा कि मेरे स्वभाव में धोखा देना नहीं है। मैं जानती थी कि गोविंद सिंह व्यवहार कुशल है, चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते, इस कारण जीत जाएंगें, फिर भी हल्की शंका थी इसलिए आप सभी के आर्शीवाद के हांथ उठने के बाद, विजयश्री की माला गोविंद के गले में पहनाई थी। सभी ने 41 हजार से जीत दिलाकर मेरे आत्म विश्वास को चैगुना कर दिया है। उस समय के वादे के अनुसार मैं आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए केदारनाथ से आई हूं, आप सभी की वजह से मेरी इज्जत है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा देश के भविष्य की पार्टी बन गई है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद म.प्र. की हालत खराब हो गई थी। जो पहले से ही बदनाम है, दिग्विजय सिंह पल्ला डालकर बैठे थे। मुख्यमंत्री मिस्टर इंडिया की तरह आंखों को दिखाई नहीं देते थे। सिंधिया का अपमान होने लगा था। मंत्रियों की सुनवाई नहीं होती थी। सुशासन के लिए केबिनेट मंत्री जैंसा पद त्यागना छोटी बात नहीं है, लेकिन सिंधिया के साथ गोविंद सिंह ने यह हिम्मत दिखाई और कुशासन की सत्ता पलट दी। 
राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उमा जी का आभा मंडल विशाल है, वह उस वक्त विपक्ष में होते हुए भी उनके भाषणों को गौर से सुनते थे, ऐसा लगता था कि भाषण नहीं प्रवचन सुन रहे हों, उनके मन में जो अंदर है वही बाहर भी प्रकट होता है, बनावटी कुछ भी नहीं है। नेता वही होता है, जिसे अपना वचन याद हो, उपचुनाव के वक्त बिलहरा की चुनावी सभा में सुरखी की जनता को दिया वचन निभाने के लिए उमाजी केेदारनाथ से बहुत परेशानी और थकान के बावजूद जैसीनगर पहुंची हैं। उनके स्नेह और अपनत्व के लिए सभी कृतज्ञ है। मंत्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर-भोपाल बस चलाने के लिए यहां बहुत मांग थी। इसको दृष्टिगत रखते हुए 4 दिन के भीतर दो बसें जैसीनगर से भोपाल चलेगी। इसके आदेश कर दिए गए हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जिनकी लोकप्रियता देश में ही नहीं विदेशों में है, ऐसे विश्व स्तर की प्रतिभा हमारे बीच में है। उमाजी जहां पहुंच जाए विपक्ष के दिलों में अपने आप कंपन होने लगता है। 
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है है कि उमाजी वचन निभाने के लिए लंबी यात्रा करके आई हैं। सुधीर यादव ने कहा कि उमाजी ने 2003 में जो पौधा लगाया था वह वट वृक्ष बन गया है और उसकी छांव में मैं और गोविंद सिंह सहित कई बैठे हैं। 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रभुदयाल पटैल, जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह लोधी, अमित राय, कमल पटैल,  नारायण प्रसाद कबीरपंथी, तृप्ति लोधी, पूर्व महापौर अभय दरे, नीरज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह राजपूत, पारब्रम्ह सिंह, वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, ओमकार सिंह, श्रीमति संध्या भार्गव, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी नितिन सोनी, सुनीता रैकवार, हरनाम सिंह सागौनी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू फुसकेले, मुकेश जैन ढाना, विनोद ओसवाल, जगदीश साहू, नेपाल सिंह, मूरत सिंह लोधी, अशोक सेवन, भगवान सिंह राजौली, लोकमन लोधी, अवधेश जैन, नत्थू सिंह बड़े भाई, पप्पू सूखा, बाबूराम पटैल, योगेश सिंह, बालकिशन सोनी, राकेश दुबे, दिनेश तिवारी, महेंद्र राय, राजू बड़ोन्या, बलराम गौतम, साहब सिंह सेमरा, डब्बू आठिया, प्रशांत दीक्षित, अरविंद राजपूत, शैलेंद्र सिंह राजपूत, ज्वाला खटीक, अनिल श्रीवास्तव, अंकू चैरसिया सहित कई वरिष्ठ, युवा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 22 मार्च से 28 मार्च 2021 तक ★पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 
22 मार्च से 28 मार्च 2021 तक  
★पं. अनिल पांडेय


 विक्रम संवत 2077 फाल्गुन  शुक्ल पक्ष की नवमी से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप हमारे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । यह आपको बताएगा कि किस दिन कार्य करने में आपको सफलता की उम्मीद बहुत ज्यादा है । तथा  किस दिन काम करने में सफल होने की उम्मीद नहीं है । इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा । हम आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए भी  बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताएंगे । हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा व्हाट्सएप कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा 22 मार्च को मिथुन राशि में रहेंगे तथा 23 मार्च को 12:33 दिन से कर्क राशि के हो जाएंगे । चंद्रमा 25 मार्च को 7:51 रात से सिंह राशि में  तथा 27 मार्च को 12:44 रात से कन्या राशि में भ्रमण करेंगे । पूरे सप्ताह सूर्य मीन राशि  में मंगल और राहु वृष राशि मैं, बुध कुंभ राशि में शुक्र मीन राशि में ,गुरु और शनि मकर राशि गोचर करेंगे ।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि के जातकों के लिए 22 तारीख और 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है । 23 तारीख के दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख का समय बहुत अच्छा है । 26 और 27 तारीख भी ठीक है तथा 28 तारीख खराब है। आपको चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य जो जो बहुत दिनों से नहीं हो पा रहे हो या जिनमें रिस्क बहुत ज्यादा हों तथा इस सप्ताह करने आवश्यक हैं उनको  23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 या 25 तारीख को आवश्यक रूप से  करने का प्रयास करें । इन प्रयासों में आपको 95% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की उम्मीद है। ।  राज्य से आपको एकाएक सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है ।इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन अपने माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें तथा अगर वह आपके साथ नहीं रहते हैं दूरभाष पर उसे आशीर्वाद प्राप्त कर ही घर से बाहर निकले।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल 

 वृष राशि के जातकों के लिए 22 23 24 एवं 25 तारीख अच्छी है । 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है तथा 28 तारीख भी ठीक है ।इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपके लिए  अच्छा है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 26 एवं 27 तारीख को लेना चाहिए ।  अगर आप लॉटरी में पैसा लगाते हैं तो आप 26 एवं 27 तारीख को लगा सकते हैं ।आपके जीवनसाथी को या  प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है । वार्तालाप में सावधानी बरतें  अन्यथा  संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका  एकाएक साथ देगा । राज्य में आप की स्थिति सामान्य  रहेगी   । इस सप्ताह आपके पास धन आने का बहुत अच्छा संयोग बनेगा । आपको चाहिए कि आप इस  शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की आराधना करें तथा तिल का तेल उनके ऊपर चढ़ायें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 मिथुन राशि के जातकों के लिए 22 और 23 तारीख के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 23 तारीख के दोपहर के बाद से 24 25 26 एवं 27 तारीख अच्छी है तथा 28 तारीख भी बहुत अच्छी है ।अगर एक शब्द में कहा जाए तो पूरा हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।  आप द्वारा 22 और 23 तारीख की दोपहर तक तथा 28 तारीख  को किए गए कार्यों में से 95% के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी  । इसके अलावा पूरे सप्ताह आप जो भी कार्य करेंगे उनमें अधिकांश में आपको सफलता मिलेगी । इस सप्ताह कार्यालय में आपका मान सम्मान बढेगा।  उच्च अधिकारी और आपसे कनिष्ठ कर्मचारी सभी आपकी बात मानेंगे । आपको मार्च माह के लिए लक्ष्य दिए जाएंगे वह पूरा कर सकेंगे । परंतु यह सब कुछ करने के लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ेगा ।भाग्य से आपको बहुत कम मदद मिलेगी । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे । वाहन बिजली या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है । । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  घर से निकलने के पहले माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कर्क राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय खराब है। 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख बहुत अच्छी है । 26, 27 एवं 28 तारीख भी ठीक है।, 23 की दोपहर के बाद से तथा 24 एवं 25 तारीख को आपके द्वारा किए गए   कार्यों में से 98% से ऊपर कार्य सफल रहेंगे । लॉटरी का टिकट वगैरा खरीदने के लिए भी समय अच्छा है। आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो । आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है । इस सप्ताह लड़कों से आपको कम सुख प्राप्त होगा परंतु आपकी  कन्या आपकी मदद करेगी।  इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं । आपको चाहिए कि आप सप्ताह सोमवार के दिन शिव जी का रुद्राभिषेक करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 सिंह राशि के जातकों के लिए 22 तारीख एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है । 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख खराब है ।26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है ।28 तारीख भी ठीक है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने महत्वपूर्ण निर्णय एवं ऐसे कार्य जिसमें रिस्क है उनको 26 और 27 तारीख को करें ।जिससे आपको सफलता मिल सके ।साथ में चेतावनी भी है कि आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय एवं कार्य 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख को नहीं करना चाहिए ।इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें । आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे ।उन से सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें चावल और लाल रंग का पुष्प डालकर भगवान सूर्य को गायत्री मंत्र के साथ अर्पण करें। इस पूरे सप्ताह यह कार्य आपके लिए बहुत आवश्यक है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कन्या राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है ।23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख भी अच्छी है । 26 एवं 27 तारीख खराब है । तथा 28 तारीख बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय तथा महत्वपूर्ण कार्य 22 और 23 तारीख दोपहर तक  करना चाहिए । आपको 26 और 27 तारीख को  सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी  । आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । परंतु  परीक्षा में आपके  अच्छे नंबर आएंगे। प्रेम प्रसंगों एवं शादी के प्रस्ताव के आने का योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं


तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 तुला राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय  अच्छा है। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख बहुत अच्छी है । 26 एवं 27 तारीख भी ठीक है तथा 28 तारीख ठीक नहीं है।आपको  अपने महत्वपूर्ण कार्य  23 तारीख की दोपहर के बाद से एवं 24 और 25 तारीख को आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए । इसके साथ ही 28 तारीख को कोई रिस्क वाला काम नहीं करना चाहिए। 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख को  आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 98% कार्य में आपको सफलता मिलेगी  ।  बच्चों से आपको मदद  मिलेगी  । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा । आप भावुकता में कोई निर्णय न लें ।  । गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए ।अगर आप यह प्रयास करेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंदिर में जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को सफेद वस्त्र का दान दें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 22 या 23 की दोपहर तक का समय खराब है । 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख ठीक है । 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है ।28 तारीख भी ठीक है। आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों को 26 और 27 तारीख को करने का प्रयास करें जिससे कि आपको सफलता मिल सके । इसके अलावा आपको चाहिए कि आप 22 एवं 23 की दोपहर तक कोई महत्वपूर्ण कार्य या रिस्क वाले कार्य ना करें जिससे आपको असफलता ना मिले। इस सप्ताह है आपको एकाएक क्रोध आ सकता है जिस पर आपको नियंत्रण रखना चाहिए ।दांपत्य जीवन में कष्ट होगा । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है । आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको  पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी । आपको चाहिए कि आप अपने जीवनसाथी का कष्ट दूर करने के लिये पूरे सप्ताह  राहु का जाप करें।
 

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
 धनु राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 23 की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख बहुत खराब है । 26 एवं 27 तारीख ठीक है तथा 28 तारीख बहुत अच्छी है।आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य महत्वपूर्ण निर्णय 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक तथा 28 तारीख को करना चाहिए । आपकी माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। कार्यालय में भी आप के मान मर्यादा में वृद्धि होगी। आपके शत्रु शांत रहेंगे ।अगर आप प्रयास करेंगे  तो वे परास्त भी हो जाएंगे। । आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी । तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा ।आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह प्रतिदिन घर से निकलने से पहले माता पिता से आशीर्वाद ले । अगर माता पिता जी साथ में रहते हैं तो सुबह सुबह उठ के उनके पैर छुए।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों के लिए  22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 एवं 25 तारीख बहुत अच्छी है। 26 और 27 तारीख खराब है । 28 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपको 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख का विशेष रूप से उपयोग करना चाहिए । आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि महत्वपूर्ण निर्णय एवं महत्वपूर्ण कार्यों को 22 एवं 23 की दोपहर तक तथा 26 एवं 27 तारीख को ना करें। इस सप्ताह आपको अपने गुस्से पर काबू रखना है अन्यथा आप किसी से भी लड़ाई कर सकते हैं । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ‌ । आपके पूरे सप्ताह कम से कम एक बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।

कुंभ राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 कुंभ राशि जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है । 23 तारीख के दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख ठीक नहीं है । 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है और 28 तारीख बहुत खराब है । शासकीय कार्यों कचहरी के कार्यों आदि के लिए 26 और 27 तारीख बहुत अच्छी है । आपको 28 तारीख को कोई भी रिस्क वाले कार्य नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।। प्रेम संबंधों के लिए सामान्य समय है । आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 23 तारीख की दोपहर के बाद से 24 और 25 तारीख भी ठीक है । 26 एवं 27 तारीख बहुत खराब है ।28 तारीख बहुत अच्छी है ।अगर आपके पास लंबित महत्वपूर्ण कार्य  हैं तो उनको आप 22 एवं 23 तारीख की दोपहर तक या 28 तारीख को करने का प्रयास करें । आपको 90% से ऊपर सफलता मिलेगी । रिस्क वाले कार्यों को  26 एवं 27 तारीख को न करें। इस समय आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है  । थोड़ी और समय का इंतजार करें अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो इस सप्ताह या अगले सप्ताह आपके पास प्रस्ताव आ सकते हैं। शादी या प्रेम प्रसंगों में तेजी लाने के लिए आपको शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को चावल का दान देना चाहिए।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।  जैसे कि इस सप्ताह  टूट रहा है।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर


यूट्यूब लिंक

Share:

Archive