तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

साग़र: संक्रमित क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन ,उड़नदस्ता से होगी मॉनिटरिंग ★ खाद्य दुकानों पर बैठकर या खड़े होकर नहीं खा सकेंगे खाद्य सामग्री : कलेक्टर ने दिए निर्देश


साग़र: संक्रमित क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन ,उड़नदस्ता से होगी मॉनिटरिंग
★ खाद्य दुकानों पर बैठकर या खड़े होकर नहीं खा सकेंगे खाद्य सामग्री
: कलेक्टर ने दिए निर्देश

सागर ।कोरोना संक्रमित क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा जिससे संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही खाद्य दुकानों पर अब कोई भी व्यक्ति बैठकर या खड़े होकर खाद्य सामग्री नहीं खा सकेंगे, केवल पेक करा कर घर पर ले जा सकेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ,नगर निगम कमिश्नर  आर पी अहिरवार ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले, बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉक्टर सुनील पिप्पल ,सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध , कपिल पाराशर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से अब कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थ की दुकानों पर खड़े होकर या बैठकर खाद्य सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। खाद्य दुकानों पर केवल टेक अवे अर्थात् खाद्य सामग्री को पैक करा कर घर पर ही उसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि इसके लिए उड़नदस्तों के माध्यम से सघन मानिटरिंग की जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में   कोविड  संक्रमण व्यक्ति के लिए चिह्नित किए गए बिस्तरों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मानिटरिंग की जावे और यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को  कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक, धार्मिक, स्वयं सेवी संस्थाएं ,एनसीसी, स्काउट ,जन अभियान परिषद, गायत्री परिवार के सदस्यों का सहयोग लेकर जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।


45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके व्यक्ति अवश्य कराएं वैक्सीनेशन


 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अवश्य कराएं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 45 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं वह अपने निकट के टीकाकरण सेंटर पर जाकर  टीकाकरण कराएं और कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी अपील में कहा है कि 45 वर्ष पूरे कर चुके समस्त व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र ले जाकर समीप के टीकाकरण केंद्र पर सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार में से किसी एक दिन जाकर टीकाकरण कराएं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

SAGAR : पर्ची जनरेट के फर्जीवाड़े की जाँच करेगी त्रिसदस्यीय समिति ,एक पखवाड़े पूर्व आया था मामला सामने दीनदयालअंत्योदय रसोई योजना का

SAGAR : पर्ची जनरेट के फर्जीवाड़े की जाँच करेगी त्रिसदस्यीय समिति ,एक पखवाड़े पूर्व आया था मामला सामने दीनदयालअंत्योदय  रसोई योजना का

सागर 31 मार्च. गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक एवं सस्ता तथा स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फरवरी माह के अंत में शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में पर्ची जनरेट करने का फर्जीवाड़ा सामने आया था. जिसके एक पखवाड़े बाद निगम द्वारा मामले की जाँच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित की गई.

पढ़े: 
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना : फर्जी हितग्राहियों के नाम पर  हो रही है पर्ची  जनरेट
★ मृतको के नाम पर  पर्ची जनरेट , पीड़ित बेटा का कहना पिताजी के निधन हुए 21 साल हो गए ,क्या ऊपर से खाना खाने आ रहे -


मालूम हो कि मार्च माह के द्वितीय पखवाड़े में स्वंयसेवी संस्था द्वारा हितग्राहियों की मोबाईल नंबरों का अनाधिकृत उपयोग सामने आने पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था. जिसमें एक हितग्राही को लगातार मैसेज मोबाईल पर मिलते थे कि आपके द्वारा भोजन प्राप्ति हेतु 10 रूपए का भुगतान प्राप्त हुआ है धन्यवाद पुन: पधारे सागर रसोई? यहाँ तक कि दो दशक पूर्व दिवंगत व्यक्ति के नाम से भी पर्ची जनरेट हो रही थी. समाचार प्रकाशन के एक सप्ताह बाद निगम द्वारा संबंधित एनजीओ को नोटिस जारी किया गया. जिसका जबाव एनजीओ द्वारा तीन दिन के वजह सात दिन में दिया गया. तब कहीं जाकर निगम प्रशासन द्वारा तीन सदस्यीय समिति जाँच हेतु गठित की है. जिसमें उपायुक्त, वित्त अधिकारी और एलयूएलएम के प्रभारी शामिल है. 


.---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MPPSC की 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित

MPPSC  की 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित

भोपाल। COVID19 के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11.04.2021 को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को आयोग द्वारा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान स्थिति को ध्यान  में रखते हुए राज्य सेवा परीक्षा 2020 की संभावित तिथि 20.06.2021 प्रस्तावित की गई है। 
उधर पीएससी की परीक्षा स्थगित होने से परीक्षार्थियों मेआक्रोश भी बढ़ा है।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पी.टी.एस. में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


पी.टी.एस. में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीएस) सागर के तत्वाधान में ''सोशल डिफेंस इशयूज फाॅर पुलिस फंक्शनरीज़'' विषय पर दो दिवसीय बैबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सागर जोन के विभिन्न जिलों से पुलिस अधीकारी/पुलिस कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुये।
पी.टी.एस. में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी  अभिषेक बुंदेला ने बताया कि  उद्घाटन सत्र में डाॅ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय  के ''समाज शास्त्र एवं सामाजिक न्याय विभाग'' के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा अपराधों के सामाजिक पहलु पर प्रकाश डाला गया जिसमें उन्होने अपराध होने के सामाजिक कारणों को बताया तथा हमारे सामाजिक ताने बाने के उन बिन्दुओं को रेखांकित किया जिनके बारे में अगर पुलिस पहले से ही सजग रहे तो काफी हद तक पुलिस अपराध होने के पहले ही अपराधों पर अंकुश लगा सकती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 द्वितीय सत्र में पीटीएस सागर में पदस्थ श्री अभिषेक बुंदेला सहा. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली सामाजिक चुनौतियों का न्यायालयीन प्रक्रिया पर क्या प्रभाव पड़ता है ? इस संबंध में विस्तार से बताया तथा श्री शैलेन्द्र मार्टिन (डी.एस.पी) आंतरिक प्रशिक्षण द्वारा अपने अनुभव के आधार पर प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान बताया गया।  द्वितीय दिवस को प्रथम सत्र में डाॅ. राजीव जैन (मनोवैज्ञानिक) द्वारा अपराधियों की मानसिक अवस्था पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत समापन सत्र में श्री शैलेन्द्र मार्टिन (डी.एस.पी.) व्याख्याताओं का अभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टैक्नीकल टीम के प्रभारी निरीक्षक अफरोज खान, दिनेष साहू (उप निरीक्षक), अमित गौतम (उप निरीक्षक),  द्रोपदी साहू (ए.एस.आई.) तथा अश्वनी व्यास, फैजल, पवन का विशेष सहयोग रहा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

साग़र : ढगरानिया व हिन्नौद में आग से खड़ी फसल जलकर खाक ★ राजस्व व परिवहन मंत्री राजपूत ने दिए जांच के आदेश

साग़र : ढगरानिया व हिन्नौद में आग से खड़ी फसल जलकर खाक
★ राजस्व व परिवहन मंत्री राजपूत ने दिए जांच के आदेश

भोपाल । सुरखी विस के ग्राम ढगरानियां एवं हिन्नौद में किसानों की खेतों में खड़ी फसल में आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई है l राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संज्ञान लेकर राजस्व अधिकारियों को तुरंत जांच कर मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राहतगढ़ में होली के मौके पर 17 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत पर उन्होंने शोक व्यक्त किया है। 
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि फसल के आखरी वक्त पर जब किसान बहुत सी उम्मीदें व सपने संजोए होते हैं, ऐसे में खड़ी फसल में आग लगना निश्चित रूप से किसानों की मेहनत व सपनों पर कुठाराघाट है। घटना के बारे में सुनकर मन को बहुत पीड़ा हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं। म.प्र. की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान किसानों की विपत्ति में हमेशा की तरह उनके साथ है। किसानों के नुकसान की भरपाई हम करेंगें, सरकार करेगी, अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। एक-एक दाने की भरपाई होगी। 
उन्होंने कहा कि राहतगढ़ में होली खेलते हुए नवयुवा गोविंद अहिरवार की मौत भी वेदना देने वाली है। जल्दी ही गोविंद के परिजनों से मिलकर यथासंभव मदद करेंगें।
Share:

ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया सहज व सरल बनाई जाए: ऊर्जा मंत्री प्रधुमनसिंह तोमर ★ बड़े बकायादारों को चिन्हित कर राजस्व वसूली सुनिश्चित हो

ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया सहज व सरल बनाई जाए: ऊर्जा मंत्री प्रधुमनसिंह तोमर

★ बड़े बकायादारों को चिन्हित कर राजस्व वसूली सुनिश्चित हो

 
जबलपुर। ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया सहज व सरल बनाई जाए, जिससे कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए। उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए मैदानी इलाके में विद्युत अभियंता लगातार प्रभावी कार्य-प्रणाली से कार्य करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश बिजली कंपनियों के मुख्यालय जबलपुर में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने सोमवार की रात्रि जबलपुर पहुँच कर स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और वहाँ विद्युत सिस्टम की समीक्षा की।

बड़े बकायादारों को चिन्हित कर राजस्व वसूली सुनिश्चित हो

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि  बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली बिलों की वसूली नियमित व प्रभावी रूप से की जाए एवं राजस्व वसूली की गति वर्ष भर एक सी रखी जाए। श्री तोमर ने कहा कि प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्रों की व्यवस्थाएँ जैसे साफ-सफाई, उपभोक्ताओं की सुविधा चुस्त-दुरस्त रखी जाए।

पुराने ट्रांसफार्मरों को नियोजित तरीके से बदलें

ऊर्जा मंत्री ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नियोजित तरीके से सब स्टेशनों में स्थापित ट्रांसफार्मरों को परिवर्तित किया जाए। उन्होंने आगामी रबी सीजन में पूरे प्रदेश में ट्रांसमिशन सिस्टम की प्लानिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में वोल्टेज की समस्या न रहे। ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक स्टोर में रात्रिकालीन व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टोर के स्क्रेप को निश्चित समय-सीमा में अपलेखित कर विक्रय किया जाए। 

ताप विद्युत गृहों में सतत् विद्युत उत्पादन हो

पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ताप विद्युत गृहों में सतत् विद्युत उत्पादन के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने विद्युत गृहों में पर्यावरण मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। ऊर्जा मंत्री ने सभी विद्युत कंपनियों को आउटसोर्स कर्मियों को उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री वी. किरण गोपाल, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन एवं रेवेन्यू मैनेजमेंट) श्री एफ. के. मेश्राम, जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री आर. के. स्थापक सहित तीनों विद्युत कंपनियों के वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।  

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive