तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पाठशाला कोचिंग संस्थान सील

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पाठशाला कोचिंग संस्थान  सील

सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने हेतु धारा 144 लगाई गई है एवं विभिन्न निर्देश जारी किए गए हैं ।
बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया की मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन एवं धारा 144 का उलंघन करने पर पाठशाला कोचिंग संचालित पाई गई। कोचिंग संचालक के विरिद्ध धारा 188, आपदा अधिनियम की धारा 269,270 एफ आई आर की गई एवं कोचिंग सील कर दी गई। कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त प्रणय कमल खरे, थाना प्रभारी सिविल लाइन संजय ऋशिवेश्वर, फ्लाइंग स्क्वाड टीम लीडर मनोज कुमार, दीपक यादव पटवारी, अभिषेक आठिया प्रधान आरक्षक आदि उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: कार्यवाहक उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

SAGAR: कार्यवाहक उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर


साग़र।  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने साग्रर जिले के कार्यवाहक उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 













---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

MP : उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 40 अधिकारियों के तबादले

MP : उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 40 अधिकारियों के तबादले



भोपाल। गृह विभाग ने उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 40 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 

सूची इस प्रकार है: 



















Share:

कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार के साथ समाज का सहयोग भी जरूरी :मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ साग़र के विभिन्न वर्गों के लोगो से की चर्चा

कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार के साथ समाज का सहयोग भी जरूरी
:मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ साग़र के विभिन्न वर्गों के लोगो से की चर्चा

सागर ।मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह के तहत भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेष के जिलों से विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा की। सागर एनआईसी के सभाकक्ष में जिले के प्रमुख व्यक्तियों, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी समूहों, शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों, परिवहन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉलेंटियर्स आदि से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार के साथ-साथ समाज का सहयोग भी आवष्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में जन-जागरूकता लाने में समाज के विभिन्न वर्ग अपनी भूमिका निभाएं।
सागर के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के डा. अनिल कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम में सुझाव दिए कि कोरांना ग्रस्त लोगों का मनोबल बढ़ाने हेतु अस्पतालों में परिजनों के मिलने की उचित व्यवस्था की जाए । कोरोना काल के दौरान स्वयंसेवी व्यक्तियों को शासन-प्रषासन से परिचय पत्र जारी हो, जिससे उन्हें कार्य करने में आसानी हो। होम आइसोलेट के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये जाए इस हेतु मुख्यमंत्री का आव्हान होने से अनेकों स्वयं सेवी संस्थाएं आगें आएंगी । सागर नगर में शनिवार एवं रविवार का टोटल लॉकडाउन लगाया जाए एवं रात्रि लॉकडॉउन रात 8 से सुबह के 8 बजे तक लगाया जाए अथवा शाम 6 से सुबह के 6 का लगाया जाए अर्थात् 12 घंटे का लगाया जाए । मेडीकल स्टोर पर कोरोना के प्राथमिक उपचार के लिए किट उपलब्ध कराई जाए। प्राईवेट अस्पताल जो कि कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रही हैं उनके लिये केवल कोरोना पीड़ितों के लिये रिजर्व किया जाए। सामान्य रोगों के मरीजों के इलाज के लिये आने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। दुकानदारों को आदेशित किया जाए की वे शासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाईन्स का सख्ती से पालन करें।
इस अवसर पर ट्रक एसोषिएषन अध्यक्ष एवं सिख समाज के श्री परविन्दर सिंह दुग्गल ने कहा कि कोरोना काल में जो मजदूर पलायन कर रहे थे, उनको गुरूद्वारा समिति प्रबंधन के ओर से राषन और भोजन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से गरीब आदमी पलायन को मजबूर होता है। इसलिए जहां ज्यादा जरूरी है वहां एक या दो दिन के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी है। मास्क इसलिए नहीं लगाना है कि आगे पुलिस खड़ी है मास्क इसलिए लगाना है कि हमें कोरोना न हो।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन , बस आपरेटर 
संघ के सन्तोष पांडेय , स्वयंसेवी समूह, शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्ति, परिवहन व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति, कोरोना वॉलेंटियर्स आदि उपस्थित थे।    


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
     
Share:

SAGAR : नगरनिगम आयुक्त सहित 48 नए कोरोना पॉजिटिव , 22 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत

SAGAR :  नगरनिगम आयुक्त सहित 48 नए कोरोना पॉजिटिव , 22 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत 


साग़र। सागर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज  मंगलवार को 48 नए कोरोना के मामले घोषित किये गए हैं। जिनको मिलाकर सागर जिले में अब तक 6475 संक्रमित हो गए हैं। वही 22 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।  उधर साग़र से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की  कोरोना संक्रमण से  मौत हो गई। उसे कल ही एक निजी अस्पताल से इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 
आज साग़र नगरनिगम के आयुक्त आर पी अहिरवार की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। उनको कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है। पिछले  दिनों से कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रो में भी रफातर  पकड़ी है।  आज भी ग्रामीण इलाकों से हुई सेमपलिंग में  संक्रमित ज्यादा  है। उधर प्रशासन मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही चालानी कार्यवाई भी कर रहा है । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोविड वार्ड में बेड बढ़ाए, एक माह की कार्ययोजना बनाए, ★ प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, ★ साग़र और दमोह की कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की

कोविड वार्ड में बेड बढ़ाए, एक माह की कार्ययोजना बनाए,
★ प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण,
 
★ साग़र और दमोह की कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की 


सागर । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव श्री नितेश व्यास ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संभाग आयुक्त एवं मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन  डॉक्टर आरएस वर्मा, डा. रमेश पांडे, डॉ अमरदीप राय सहित अन्य डाक्टर मौजूद थे।
प्रमुख सचिव श्री नितेश व्यास ने बुन्देलखंड मेडीकल कॉलेज पहुंचकर वहां की कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं देखी।
श्री व्यास ने मेडिकल कॉलेज की हेल्प डेक्स, आईसीयू, एचडीयू, आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण किया। वहां मौजूद डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त की । श्री व्यास ने बीएमसी की बायोलॉजी लैब में पहुंचकर वहां हो रही टेस्टिंग जांच के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और डॉ अमरदीप राय से जांच के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
श्री व्यास ने निरीक्षण के उपरांत बीएमसी के सभाकक्ष में डॉक्टरों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि कोरोना पीड़ितों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित आने वाले व्यक्तियों का हरसंभव इलाज करें । 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक माह की कार्य योजना तैयार करें,

कोविड वार्डों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक माह की कार्य योजना तैयार करें। साथ ही कोविड वार्डों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा संक्रमण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिषत वैक्सीनेषन किया जाए। उक्त निर्देश मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री नीतेश व्यास ने सागर सिटी कार्यालय में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह, सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले,  जेडी डॉ बीरेंद्र यादव, डीन डॉ आर एस वर्मा  ,सीएमओ डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविलसर्जन डॉ एम डी गायकवाड़,  डॉ विपिन खटीक डॉ संजय खरे सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेष व्यास ने सागर एवं दमोह जिले की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देष दिए कि कोविड अस्पतालों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए एवं आने वाले एक माह के लिए कोरोना की रोकथाम हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि संक्रमित क्षेत्र में कोरोना वॉलिंटियर एवं आरआरटी के माध्यम से कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराकर शत-प्रतिषत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेषन कराएं। उन्होंने निर्देष दिए कि रोको टोको अभियान के तहत प्रभावी रूप से कार्यवाही कर मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए। कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जाए एवं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज की व्यवस्था की जाए।
डा. व्यास ने कहा कि सागर की 16 फीवर क्लीनिकों को और सषक्त बनाकर अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि आगामी एक माह की कार्ययोजना में दवाईयों का भंडारण एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि पीपीई किट, मास्क एवं सैनेटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
श्री व्यास ने बीएमसी में 270 कोविड पलंगों के अलावा और पलंगों को आवश्यकता के आधार पर आरक्षित करने के निर्देष दिए। जिसमें वर्तमान में आईसीयू के 50 से 100 तक करने, एचडीयू के 120 से 150 एवं आईसोलेट 100 बिस्तरों को और बढ़ाने के निर्देष दिए।
कमिश्नर श्री मुकेष शुक्ला और कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एवं वैक्सीनेषन सेंटरों एवं कराए जा रहे वैक्सीनेषन के बारे में की जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive