तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

बीएमसी में पीपीटी किट पहनकर पहुचे विधायक शेलेन्द्र जैन, समस्याओं को निपटाने करेंगे प्रशासनिक अधिकारियी से चर्चा

बीएमसी में पीपीटी किट पहनकर पहुचे विधायक शेलेन्द्र जैन, समस्याओं को निपटाने करेंगे प्रशासनिक अधिकारियी से चर्चा


सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र में लगातार आ रही शिकायतों के सम्बंध में  विधायक शैलेंद्र जैन ने  आज स्वयं पी पी ई किट पहनकर कोविड आईसीयू में पहुंचे उसके पूर्व जब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां के प्रशासन से उन्होंने अचानक कोविड आई सी यू में जाने की बात कही तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तत्काल मना कर दिया । यह संभव नहीं है इसमें बहुत रिस्क है । 
जिस पर विधायक शैलेंद्र ने कहा कि मैं आज अपनी इच्छा शक्ति से यह मन बना कर आया हूं कि आज अंदर जाकर कॉविड  आई सी यू  की व्यवस्थाएं देख लूंगा । वहां भर्ती मरीजों से बात करूंगा और बाहर आकर उनके परिजनों को अपनी ओर से आश्वस्त करूंगा कि उन को दी जाने वाली व्यवस्थाएं और वे ठीक है।  विधायक शैलेंद्र जैन ने पीपीई कित पहनकर कोविड आईसीयू में पहुंचे और वहां पर भर्ती लगभग प्रत्येक मरीज से बात की जिसमें सभी ने उन्हें सकारात्मक उत्तर दिया।  विधायक जैन ने चिकित्सकों से उनकी जानकारी ली और अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने मरीजों से कहा कि हम जिस बीमारी से लड़ रहे हैं इसमें हमारी इच्छा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है सकारात्मक इच्छाशक्ति के साथ आप इस बीमारी के साथ लड़ी है पूरी ताकत के साथ पूरा प्रशासन और पूरी चिकित्सा व्यवस्था और चिकित्सक आपके साथ हैं मैं स्वयं आपके साथ हूं आपको हारने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि एनआरएचएम और अन्य मदों से आउट सोर्स के आधार पर हमें मेन पावर मिल रहा है सब पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि यह वायरस जनित रोग है अपनी इच्छा शक्ति बढ़ाएं सकारात्मक विचारों के साथ लड़े इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों और प्रशासन को निर्देशित किया कि रोगियों की काउंसलिंग कराएं उनके शंकाओं का समाधान करें।
आईसीयू के अकस्मात निरीक्षण के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा लगातार शिकायतें आ रही थी कि उनके परिजनों की कोई भी जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रही है अंदर एक ऐसा इलाज चल रहा है यह भी जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है।  इसके संबंध में आज हमने निर्णय लिया और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यदि डॉक्टर्स के राउंड के समय सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मरीज और डॉक्टर का संवाद परिजनों को दिखाया जाए तो उन्हें काफी संत संतुष्टि होगी और दिन में कम से कम 2 बार मरीज के परिजन मरीज की वीडियो कॉल पर बात हो जाए ऐसा हमारा प्रयास होगा इसके संबंध में आज मेडिकल कॉलेज के डीन और संभाग आयुक्त के साथ चर्चा करेंगे। 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : ऑक्सीजन की प्रति घंटे के हिसाब से कीमत तय ,लो फ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे डेढ़ सौ एवं हाईफ्लो ऑक्सीजन व्हिथ वेंटीलेटर 300 रुपये

SAGAR : ऑक्सीजन की प्रति घंटे के हिसाब से कीमत तय ,लो फ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे डेढ़ सौ एवं हाईफ्लो ऑक्सीजन व्हिथ वेंटीलेटर 300 रुपये 


सागर । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने सागर के निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों की बैठक बुलाकर ऑक्सीजन की कीमतें तय की गई। डॉक्टर गढ़पाले ने बताया कि निजी चिकित्सालयों के डॉक्टरों द्वारा आपस में समन्वय बनाकर आखिर इनकी कीमतें को प्रति घंटे के हिसाब से निश्चित किया गया है। जिसमें लो फ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे के हिसाब से डेढ़ सौ रुपए एवं हाईफ्लो ऑक्सीजन व्हिथ वेंटीलेटर प्रति घंटे के हिसाब से ₹300 के हिसाब से प्रदान की जाएगी ।
डॉ गढ़पाले ने बताया कि कीमतें तय हो जाने से कोरोना संक्रमित मरीजों को अब निश्चित कीमतों पर सभी निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन मिल सकेगी ।डॉ गढ़वाले ने ऑक्सीजन की कीमतें निश्चित करने पर समस्त निजी चिकित्सालयों के डाक्टरों का आभार व्यक्त किया है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉ सत्येंद्र मिश्रा के परीक्षण के लिए हैदराबाद की टीम रात तक पहुचेगी सागर

डॉ सत्येंद्र मिश्रा के परीक्षण के लिए हैदराबाद की टीम रात तक पहुचेगी सागर
 
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव हो जाने और फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के बाद उनके इलाज के लिए विधायक  शैलेंद्र जैन एवं कलेक्टर  दीपक सिंह  द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया गया जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ने  तत्काल संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की गई ।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुलाई जा रही हैदराबाद की डॉक्टरों की टीम और एयर एंबुलेंस भोपाल पहुंच चुकी है। जो सड़क मार्ग से विशेष एंबुलेंस लेकर सागर के लिए रवाना हुई। डॉक्टर्स की टीम विशेष एंबुलेंस के साथ सड़क मार्ग से सागर पहुंच रही है। जिसकी रात करीब 12 बजे पहुंचने की उम्मीद है। 

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा का इलाज कर रहे  डॉक्टर सौरभ जैन  एम.डी. (क्षय एवं छाती रोग विशेषज्ञ)  ने बताया कि डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा का रात भर ऑब्जरवेशन करने के बाद सुबह टीम विशेष एंबुलेंस से लेकर उन्हें भोपाल रवाना होगी और भोपाल करीब 10 बजे पहुंचेगी। भोपाल से एयर एंबुलेंस के माध्यम से हैदराबाद में लगभग दोपहर 1 बजे पहुंचेगी

मुंबई हेड ऑफिस से विशेष परमिशन लेकर बैंक के माध्यम किया गया एयर एंबुलेंस का भुगतान
 हैदराबाद में इलाज हेतु भेजे जाने हेतु एयर एंबुलेंस की व्यवस्था एवं उसकी भुगतान करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा बैंक आफ इंडिया के हेड ऑफिस मुंबई से विशेष परमिशन लेकर कलेक्टर कार्यालय स्थित बैंक आफ इंडिया इंडिया की शाखा को रविवार के दिन खोला गया और अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन ,एलडीएम  दीपेंद्र यादव के द्वारा शाखा प्रबंधक श्री शनि राघव द्वारा बैंक को खोलकर 18 लाख 25 हजार की राशि आईसीएटीटी हेल्थ सालूशन प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू को हस्तांतरित की गई। 
 अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि डॉ सतेंद्र मिश्रा को उचित एवं समय पर इलाज मिल सके जिसके मद्देनजर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एंटीजन टेस्ट किट आम लोगो उपलब्ध हो , इससे कोविड 19 का जल्द पता चल सकेगा और इलाज भी जल्दी होगा:पूर्व विधायक पारुल साहू

एंटीजन टेस्ट किट आम लोगो उपलब्ध हो , इससे कोविड 19 का जल्द पता चल सकेगा और इलाज भी जल्दी होगा:पूर्व विधायक पारुल साहू


साग़र। कांग्रेस की पूर्व विधायक पारुल साहू ने केंद्र और राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोना जांच रिपोर्ट आने में इस समय देरी हो रही है। इसके चलते लोगो को पता नही चलता है । लोग मिलते जुलते भी रहते है। इस कारण संक्रमण भी बढ़ रहा है। इसका एक उपाय एंटीजन टेस्ट  है। यदि यह एंटिजेन टेस्ट किट को आम रूप से उप्लब्ध करवाया जाये । जनता इस किट से निमयित टेस्टिंग खुद कर सकती हैं और प्रायमरी स्टेज पर कोरोना रिपोर्ट का पता चलने पर सतर्क रहंगे और मरीज की हालत बिगड़ने के पहले ही इनके इलाज की व्यवस्था हो सकेगी। 
पूर्व विधायक पारुल साहू ने कहा कि 
जिस तरह से  ब्लड शुगर या प्रेग्नेंसी टेस्ट 
किट आती है। उसी तरह से एंटीजन टेस्ट किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होना चाहिए। जिससे नियमित  टेस्ट से बीमारी का जल्द पता चलेगा और उपचार भी जल्द शुरू किया जा सकता है ।
सोशल मीडिया पर जारी पारुल के इस सुझाव को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 
★ पंडित अनिल पांडेय

शक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी से  चैत्र  शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । यह साप्ताहिक राशिफल आपको अनुकूल समय एवं प्रतिकूल समय के बारे में बताएगा। अगर अनुकूल समय में कार्य करेंगे तो सफल होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी और अगर आप तो प्रतिकूल समय में कार्य करेंगे  तो सफल होने की उम्मीद कम होगी । जैसे कि अगर आप नदी की धारा के अनुकूल तैरेंगे तो  नदी को पार करने में कम समय लगेगा ।  तथा नदी की धारा के प्रतिकूल तैर कर नदी पार करने में समय अधिक लगता है। इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा ।  साथ ही मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा व्हाट्सएप कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा 19 अप्रैल को दिन में मिथुन राशि में रहेंगे तथा रात 7:57 से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे । चंद्रमा 21 अप्रैल को 3:29 रात राशि सिंह राशि में और 24 तारीख को 8:36 दिन से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे । पूरे सप्ताह सूर्य बुध और शुक्र मेष राशि में मंगल मिथुन राशि में गुरु कुंभ राशि में शनि मकर राशि में और राहु वृष राशि में भ्रमण करेंगें।। 
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 
 मेष राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल
 
 मेष राशि के जातकों के लिए 19 तारीख ठीक है 20 और 21 तारीख बहुत अच्छी है 22 और 23 तारीख भी अच्छी है तथा 24 और 25 तारीख खराब है। विशेष कार्यों के लिए 20 एवं 21  तारीख बहुत उपयुक्त है । इस सप्ताह आपको शासन से एकाएक सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध एवं शादी ब्याह के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है, परंतु किसी बड़े व्यक्ति के असहयोग से मामला बिगड़ सकता है । अतः आपको इस संबंध में बहुत सतर्क रह कर कार्य करना है । गलत रास्तों से धन आने का  योग है  । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । शत्रुओं से बचने के लिए आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की आराधना करना चाहये। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न पुखराज या सनैला। राशि रत्न मूंगा।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 19 ,20 और 21 तारीख अच्छी है । 22 और 23 तारीख विशेष रूप से अनुकूल है। विशेष कार्यों के लिए 22 और 23 तारीख का सहारा लें । 24 और 25 तारीख भी ठीक है । इस प्रकार पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है। । आपको और आपके जीवनसाथी को  शारीरिक कष्ट हो सकता है  । शासन आपको सहयोग करेगा परंतु सहयोग की मात्रा अत्यंत अल्प होगी । भाग्य एकाएक आपका साथ दे सकता है  । । आपको चाहिए  कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत , तांबे के पात्र में जल चावल एवं लाल पुष्प डालकर गायत्री मंत्र या सूर्य देव के मंत्र के साथ सूर्य देव को जल अर्पण करें। सप्ताह का सबसे उपयुक्त  दिन शुक्रवार है।  सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला । राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

मिथुन राशि के जातकों के लिए 19 तारीख बहुत अच्छी है । 20 ,21 ,22 एवं  23 तारीख भी उपयुक्त है । 24 और 25 तारीख अत्यंत अनुकूल है । आप द्वारा  19 ,24,एवं 25 तारीख को किए गए कार्यों में से 90% कार्य सफल होंगे । समय की अनुकूलता को देखकर कार्य करने से सफलता में वृद्धि होती है। इस सप्ताह  आपको धन प्राप्ति का योग है ।यह धन व्यापार या किसी अन्य स्रोत से भी प्राप्त हो सकता है । आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट संभव है । शत्रुओं में वृद्धि होगी । वाहन दुर्घटना का योग है । भाग्य ठीक रहेगा । आपको चाहिए कि आप इस पूरे सप्ताह घर से निकलने के पहले माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें। सप्ताह का अनुकूल दिन सोमवार । राशि रत्न पन्ना । सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

कर्क राशि के जातकों के लिए 19 तारीख प्रतिकूल है । 20 और 21 तारीख अत्यंत लाभदायक है । 22 23 24 एवं 25 तारीख उपयुक्त हैं। आपको अपने कार्यों को करने के लिए 20एवं 21 तारीख का सहयोग लेना चाहिए ।   19 तारीख को आपको विशेष कार्यों को टालना चाहिए ।  पिताजी एवं शासन से आपको विशेष सहयोग मिलेगा । आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं ।आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। आपका राशि आपका राशि रत्न मोती । सप्ताह का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 19 तारीख लाभदायक है । 20और 21 तारीख हानिकारक है । 22 और 23 तारीख बहुत लाभदायक है ।  24 और 25 तारीख अनुकूल है । आप  द्वारा 20 और 21 तारीख को किए गए कार्यों में असफलता की संभावना है । 22 और 30 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों में से कम से कम 90% कार्यों में सफलता होगी ।इस सप्ताह  आपका भाग्य आपका बहुत साथ देगा । नौकरी में कोई परेशानी आ सकती है । जिन जातकों की शादी नहीं हुई है उनके लिए यह अच्छा समय है । अगर वे प्रयास करेंगे तो उनकी शादी तय हो सकती है  । गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें । आपको चाहिए कि आप बुधवार को काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं। इस सप्ताह आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार है। आपका राशि रत्न मालिक की है माणिक्य है तथा सप्ताह का रत्न मूंगा है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

कन्या राशि के जातकों के लिए 19 तारीख अत्यंत लाभदायक है । 20 और 21 तारीख भी शुभ है। 22 और 23 तारीख अत्यंत हानिकारक है। 24 और 25 तारीख अति उत्तम फल देने वाला है। आपको चाहिए कि आप 19 , 24 और 25 तारीख का उपयोग अपने लाभकारी कार्यों हेतु करें । 20 एवं 21 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों में  हानि की संभावना है। 20 एवं 21 को आप 30% कार्यों में ही सफल होंगे। इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी  । भाग्य आपके अनुकूल नहीं रहेगा। पुत्रीयों से आपको लाभ प्राप्त होगा । पराक्रम में कमी होगी । जनता में सम्मान मिलेगा ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार । सप्ताह का रत्न मोती राशि रत्न पन्ना।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । 19 तारीख आपके लिए शुभ है 20 और 21 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है । आप को 20 एवं 21 तारीख को किए गए कार्यों में से 90% से ऊपर कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । 22 और 23 तारीख  ठीक है । 24 और 25 तारीख अत्यंत हानिकारक है। 24और 25 तारीख को आपको कम से कम कार्यों को करने का प्रयास करना चाहिए । इस तारीख को आपको अधिकांश कार्यों में  असफलता हाथ लगेगी । कार्यालय में आपको वरिष्ठ अधिकारियों से समर्थन नहीं मिलेगा । जिन जातकों की शादी तय नहीं हुई है उनकी शादी तय होने का यह सुनहरा समय आ रहा  है। प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी। आपको चाहिए इस सप्ताह  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार सप्ताह का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड । आपका राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 19 तारीख हानिकारक  है । 20 और 21 तारीख  ठीक है । 22  और 23 तारीख अत्यंत लाभदायक है । 24 एवं 25 तारीख अच्छी है ।  22 एवं 23 तारीख को आपके द्वारा किए गए कार्यों में से 90% से ऊपर कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी । 19 तारीख को आपके द्वारा किए गए कार्यों में से अधिकांश हो आप हानि उठाएंगे। आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है । आपके प्रयासों से शत्रु समाप्त हो सकते हैं । वाहन या किसी अन्य चीज से आपको चोट लगने का खतरा है।  आपको चाहिए क्या आप चोट से बचने के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार । सप्ताह का  रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड। आप का राशि रत्न मूंगा

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 19 तारीख अत्यंत लाभदायक है   । 20 और 21 तारीख अत्यंत हानिकारक है । इस दिन आप सभी कार्यों को टालने का प्रयास करें  । इस दिन आप द्वारा किए गए कार्यों में आपको हानि की संभावना 80% के आसपास है । 22और 23 तारीख अनुकूल है । 24 और 25 तारीख अत्यंत लाभदायक है।  इस दिन आपको सफलता की उम्मीद 90% से ऊपर है ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । व्यापार में हानि हो सकती है । पुत्र पुत्रियों के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल है । छात्रों की पढ़ाई लिखाई अत्यंत अच्छी चलेगी। भाग्य आपका साथ दे सकता है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन चीटियों को खाना दे। सप्ताह का शुभ दिन रविवार। सप्ताह का शुभ रत्न मूंगा । राशि रत्न पुखराज या सनेला ।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 19 तारीख  अशुभ  है । 20 और 21 तारीख अत्यंत लाभदायक है । 22 और 23 तारीख हानिकारक है। 24 और 25 तारीख ठीक है। 20और 21 तारीख को काम करने से आपको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी तथा 22 और 23 को काम करने से आपको अधिकांश कार्यों में असफलता हाथ लगेगी। इस सप्ताह जनता में आपका यश बढ़ेगा । आपको अपने अधिकारियों से इस सप्ताह कम समर्थन मिलेगा ।आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है । छात्रों को पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । आपके या आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर  उनकी पूजा करें । सरकार का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड ।  राशि रत्न नीलम ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 19 तारीख ठीक है 20 और 21 तारीख अत्यंत हानिकारक है 22 से 29 तारीख अत्यंत लाभदायक है 24 और 25 तारीख अत्यंत अशुभ है । जिन जातकों  की शादी नहीं हुई है उनके लिए शादी का बहुत अच्छा योग आ रहा है । प्रयास करने पर उनका विवाह तय हो सकता है । जिन जातकों का इस समय विंशोत्तरी दशा खराब होगी उनके एक्सीडेंट का खतरा भी है। धन का आते आते रुकने का योग है। भाई बहनों का बहुत अच्छा प्यार मिलेगा। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार। सप्ताह का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड । राशि रत्न नीलम

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 19 तारीख बहुत अच्छी  है। 20 और 21 तारीख  लाभदायक है । 22 और 23 तारीख को आप जो भी काम करेंगे उनका परिणाम आपके लिए प्रतिकूल होगा। 24 और 25 तारीख अत्यंत लाभदायक है । इस सप्ताह आपके पास बहुत धन आने का योग है । व्यापार में  फायदा होने का योग है ।जनता में आपको समर्थन इस सप्ताह नहीं मिलेगा ।  भाई बहनों का प्यार इस सप्ताह आपको कम मिल पाएगा । आपकी खर्चे इस सप्ताह बहुत बढ़ेंगे ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप  राहु को शांत करने का उपाय करें। सप्ताह का  शुभ दिन सोमवार। इस सप्ताह का रत्न मूंगा।  आपका राशि रत्न पुखराज।
वर्तमान में सूर्य मेष राशि में है यहां यह उच्च का होता है । सूर्य की स्थिति मिथुन कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदाई है । सूर्य की स्थिति का फायदा मिथुन कर्क और सिंह राशि वालों को उठाना चाहिए।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।

जय मां शारदा

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया 
सागर (मप्र)

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में रोटरी क्लब फिनिक्स ने दिए चिकित्सा उपकरण

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में रोटरी क्लब फिनिक्स ने दिए चिकित्सा उपकरण


साग़र। रोटरी क्लब सागर फिनिक्स द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना से बचाव के लिए अति आवश्यक सामग्री ईसीजी मशीन, एच एफ एन ओ मशीन, , पल्स ऑक्सीमीटर सेलियो बीपीएल ,   मल्टी पैरा मॉनिटर ,सैनिटाइजर n95 मास्क , पीपीई किट  आदि का वितरण मेडिकल कालेज  में सभी कोविड वार्ड के प्रभारी डॉक्टर्स के साथ मिलकर किया गया ।इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आर एस वर्मा अधीक्षक पिप्पल सर और सभी डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ आदि सदस्य उपस्थित थे ।  अभी तक  लाखो रुपए की सामग्री का वितरण आज मेडिकल कॉलेज में किया गया है जिसमें रोटरी मेंबर की मदद से ,रोटरी फाउंडेशन की मदद से, रोटरी  क्लब इतिहारी नेपाल ,की मदद से यह कार्यक्रम पूर्ण किया गया है ।इस कार्यक्रम में जो अति आवश्यक उपकरण आए हैं उससे कोविद के मरीजों को लाभ होगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी ।इसके अलावा कुछ और सामग्री जैसे मास्क सेनेटाइजर  उसका वितरण आने वाले समय मे शहर की जनता के मध्य भी किया जाएगा। जिससे कोविड  के बचाव में यह अति आवश्यक सामग्री काम आ सके।  यह जानकारी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  मुकेश साहू ने दी ।
डीन वर्मा सर ने कहा रोटरी के द्वारा किए जा रहे सभी कार्य बहुत महत्वपूर्ण है और जिस तरह से यह कार्य कर रही है ।जिसमें छोटे से छोटे बड़े से बड़े कार्य बहुत आसानी से किए जा रहे हैं ।और आने वाले समय में जब भी किसी चीज की जरूरत होगी मैं रोटरी के साथ खड़ा हूं और आने वाले समय में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन की जो जो आवश्यकता है वह मैं रोटरी क्लब की मदद से  मिलकर पूर्ण करूंगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 जिससे आने वाले लोगों को डायलिसिस के लिए सागर के बाहर नहीं जाना पड़े। रोटरी अध्यक्ष नमन समैया ने कहा जब भी जब भी  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जरूरत होगी हम रोटरी  के साथ मिलकर तत्पर खड़े हैं ।कोविड वार्ड के इंचार्ज डॉ तलहा साद ने बताया कि रोटरी जनमानस स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छ पानी आदि प्रकार पिछले कई सालों से कर रही है । जब हम कल इन नया आईसीयू वार्ड चालू कर रहे है ।सागर के लिए इस समय इन इक्विपमेंट की हम बहुत जरूरत थी और इनके आने से हम कई जानो को बचा सकते है ।अब और अच्छी तरह से।  कार्यक्रम में डॉ  पिपपल ,डॉक्टर अमित जैन ,रोटेरियन  उमेश पटेल  सौरभ साहू सभी सदस्य उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive