बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

यह उपभोक्तावादी समय है: गणेश शाहा ★ ‘वसुधैव कुटुंबकंम एवं विश्व शांति एवं सद्भाव’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार

यह उपभोक्तावादी समय है: गणेश शाहा


 ★ 'वसुधैव कुटुंबकंम एवं विश्व शांति एवं सद्भाव' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार

महू (इंदौर)।. 'वर्तमान समय उपभोक्तावादी समय है. इस काल में संस्कृति और पर्यावरण का लगातार नुकसान हो रहा है. संस्कृति और पर्यावरण की चिंता को हम भूल रहे हैं.'  यह बात नेपाल सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री गणेश शाहा  'वसुधैव कुटुंबकंम एवं विश्व शांति एवं सद्भाव' विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में कही. डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय एवं ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबीनार को संबोधित करते हुए श्री शाहा ने इस बात पर चिंता जतायी कि यह पीढ़ी आईटी और आर्टिफिशयल इंटलीजेंस की पीढ़ी है जो भविष्य के नुकसान को समझ नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि जब मैं विद्यार्थी था तब हमें बताया गया था कि पूंजी का नुकसान कोई बड़ा नुकसान नहीं है, वह पुन: मेहनत से अर्जित किया जा सकता है लेकिन स्वास्थ्य का नुकसान बड़ा नुकसान है और नैतिक रूप से जो नुकसान होता है, उसकी कोई क्षतिपूर्ति नहीं है. गांधीजी द्वारा बताये गए सात पापों का उल्लेख करते हुए उनका कहना था कि वर्तमान की राजनीति सिद्वांत विहीन हो गई है. गांधीजी की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रकृति की इतनी क्षमता है कि वह लोगों की आवश्यकता को पूरी करती है लेकिन लालच को पूरी करने की क्षमता नहीं है. तकनीक ने विकास के नए रास्ते खोले हैं तो भारी नुकसान भी प्रकृति और समाज का हुआ है, इस पर भी चिंता की जानी चाहिए. उन्होंने समाधान के रूप में कहा कि विज्ञान और तकनीक के साथ आध्यात्म का सामंजस्य बिठाकर विश्व शांति और सद्भावना की ओर हम बढ़ सकते हैं. 
ग्लोबल यूर्निवसिटी के कुलाधिपपति डा. मार्कण्डेय राय वेबीनार में बीज वक्तव्य में कहा कि इस थीम के अंतर्गत विश्वविद्यालय को शोध कार्य कराया जाना चाहिए. उन्होंने रंग, जाति और अलग-अलग स्तर पर होने वाले भेदभाव की चिंता करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम विश्व शांति और सद्भाव के लिए विवेकानंद के सुझाये गए रास्ते पर चले. उन्होंने विवेकानंद जी का उल्लेख करते हुए कहा कि एक व्यक्ति स्वप्र देखता है तो वह स्वप्र होता है और जब समूह स्वप्र देखता है तो वह साकार हो जाता है. स्वामी परमहंस ने कहा था कि दीन की सेवा ही सच्ची सेवा है. सेवा, प्रेम और आपसी सहयोग को आध्यात्म का मूलमंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई मजहब बैर करना नहीं सिखाता है. उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है. वेबीनार के आरंभ में डीन प्रोफेसर डीके वर्मा ने विषय को विस्तार देते हुए ब्राउस की गतिविधियों का परिचय दिया और कहा कि सामाजिक विज्ञान का विश्वविद्यालय होने के कारण हमारी जवाबदारी बहुत बड़ी है. इस विश्वविद्यालय में औपचारिक शिक्षा के साथ शोधपरक शिक्षा पर जोर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आज का वेबीनार इसी शोध का एक प्रकल्प है.
इंटरनेशल ग्लोबल पीस फाउंडेशन (यूएसए)  के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री आयो गोतो  ने कहा कि पूरे विश्व में मनुष्य तनाव में है. किसी के पास भी मन की शांति नहीं है और यही कारण है कि विश्व में शान्ति और सद्भाव के लिये हमें सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने ने कहा कि धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीयता से ही शान्ति और सद्भाव उत्पन्न किया जा सकता है। दुनिया के 23 देशों में ग्लोबल पीस फाउंडेशन शान्ति एवं सद्भाव के लिये कार्य कर रहे हैं। भारत में इस दिशा में बेहतर कार्य हो रहा है.
इंटरनेशल ग्लोबल पीस फाउंडेशन फिलीपींस की प्रोग्राम कोआर्डिनेटर सर्लिन थोम्बे ने विश्व शान्ति एवं सद्भाव के लिये समस्या को चिन्हित करते हुए कहा कि  इस समय पहचान का संकट, वैश्विक भ्रष्टाचार, हिंसा और आतंकवाद, आपसी सहयोग की कमी और परिवार  का विघटन है। समाधान बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में युवा वर्ग को प्रेरित करना होगा। अपने रिसर्च के आधार पर उन्होंने बताया कि यूथ लीडरशिप को बढ़ावा, परिवार के विघटन को रोकना, वालियटरी भागीदारी को बढ़ाना तथा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता का विकास करना आवश्यक है। उन्होंने विश्व शांति एवं सदभाव  का मंत्र प्यार करो और प्यार बांटने को बताया।
इंटरनेशल ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडोनेशिया में जनरल मैनेजर सैनत्या रहमी उत्तमी ने कहा कि वे भारत से प्रेम करती हैं क्योंकि वे योग से प्रेम करती हैं। विश्व शांति एवं सदभाव के लिये उन्होंने कहा कि योग से मन एवं शरीर तंदुरुस्त रहता है और जब मन प्रसन्न होगा तो शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनेगा।
बेबीनार की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण विशेषज्ञ संगम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर वीके गोस्वामी ने विश्व शांति एवं सद्भाव के संदर्भ में भारतीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि शांतिमय समाज की आवश्यकता पूरे विश्व को है. उन्होंने जीवनशैली को सरल बनाने की बात करते हुए शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने 21 सूत्र का उल्लेख भी विस्तार से किया जिससे समाज में शांति एवं सद्भाव कायम किया जा सकता है. 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


ग्लोबल पीस फाउंडेशन भारत चेप्टर के ट्रस्टी डा. चांद भारद्वाज ने कहा कि विज्ञान एवं आध्यात्म का गहरा अंतर्सबंध स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने कॉसमॉस में व्यवस्था को मैटर, यूनिवर्सल माइंड, लॉ ऑफ नेचर की आध्यात्मिक व्याख्या करते हुए विज्ञान एवं आध्यात्म संबंध को स्पष्ट किया और इस पर पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु तैयार करने का सुझाव दिया. 
नाइजीरिया से धर्मगुरु जोसफ जॉन हयाब ने कहा कि पहली जरुरत है कि हम दूसरों को सुनने की आदत डालें और उनके अच्छे विचारों को अपनी जीवन शैली में शामिल करें। शांति एवं एकता के लिये परस्पर सहयोग का रवैया अपनाएं। उन्होंने अहंकार को खत्म करने पर जोर देते हुए कहा कि परम्परागत ढंग से इसका समाधान तलाशा जा सकता है ।
ब्राऊज में नेक एवं मीडिया सलाहकार डॉ सुरेन्द्र पाठक ने पीस एंड हारमोनी के संदर्भ को भारतीय परंपरा से जोड़ते  हुए कहा कि अनादि काल से चली आ रही वैदिक परम्परा में इसका समाधान ज्ञान, विवेक, और विज्ञान के समन्वय  से सुझाया गया है। श्रुति-स्मृति परम्परा का विस्तार से उल्लेख करते हुए डॉ पाठक ने कहा कि नैतिक नेतृत्व और आध्यात्मिक विवेक और सांस्कृतिक एकता के सूत्र षड दर्शन और भक्ति परंपरा में भरा पड़ा है .  ऋषि मुनियों ने  वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय बताया है ।
वेबिनार के अंत में बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विश्वविद्यालय की शोधपीठ के द्वारा इस कार्य को आगे ले जाएंगी और ऐसे वेबीनार की शृंखला संचालित करेंगी उन्होंने कहा कि ब्राउज का उद्देश्य शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता पर शोधपरक अध्ययन को बढ़ावा देना है. अभी 11 पीठ कार्य कर रहे हैं और अन्य विषयों के 9 मानद पीठ को मंजूरी मिल गई है. शीघ्र ही इन पर कार्य आरंभ होगा जिसमें विश्व शांति एवं सद्भाव के लिए भी पीठ की स्थापना की गई है. वेबिनार का संचालन नेपाल से ध्रुवा प्रसाद लेमिचने  ने किया।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

व्यापारी अपनी दिनचर्या में कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएँ, व्यापारियों को पुरस्कार देने की योजना: मंत्री भूपेंद्र सिंह

व्यापारी अपनी दिनचर्या में कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएँ, व्यापारियों को पुरस्कार देने की योजना:  मंत्री भूपेंद्र सिंह

कोविड अनुकूल व्यवहार को लेकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की व्यापारियों से अपील...
सागर। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सबको बचाने के लिए प्रदेश के व्यापारियों से अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि, होटलों में 50þ की क्षमता में बैठक व्यवस्था करें, दुकानों में अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए कूपन व्यवस्था लागू करें।बिना मास्क के दुकानों में एंट्री ना दें और ना ही सामान विक्रय करें
उन्होंने आग्रह किया है कि बिना मास्क के ना ही दुकानों में एंट्री दें और न ही सामान विक्रय करें। भोजन, नाश्ता, दूध, मिठाई आदि की होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।नगरीय विकास मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि, सभी व्यापारी संघ जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएं और कोविड अनुकूल व्यवहार की पालन करें। ग्राहकों से भी कोविड अनुकूल व्यवहार की पालन करवाएं। उन्होंने कहा कि, कोविड अनुकूल व्यवहार करने वाले  व्यापारियों को पुरुस्कार दिए जाने की योजना भी तैयार की जा रही है।
इसके साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार न करने पर चालानी कार्रवाई भी की जा सकती है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

आचार्य श्री विधासागर जी का सलकनपुर से बुधनी की ओर हुआ विहार

आचार्य श्री विधासागर जी का सलकनपुर से बुधनी की ओर हुआ विहार

सागर। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ विहार लगातार चल रहा है आज विहार के सातवे दिन आचार्य श्री की आहार चर्या अन्नपूर्णा गार्डन सलकनपुर में हुई और दोपहर 3:45 बजे उनका बिहार बुधनी की ओर हो गया। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया सलकनपुर से बुधनी की दूरी 23 किमी है और बुधनी से 18 किमी पहले रात्रि विश्राम ग्राम बाया में हो रहा है।
बुधनी से होशंगाबाद 8 किमी है और वहां से फिर दो रास्ते आएंगे पहला रास्ता बाबई, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, गाडरवारा, करेली होकर जबलपुर जाता है जिसकी दूरी लगभग बुधनी से 282 किमी होगी जबकि बुधनी से शाहगंज बकतरा, बाड़ी, बरेली उदयपुरा, तेंदूखेड़ा, राजमार्ग चौराहा, बेलखेड़ा, शाहपुरा भीटोनी होते हुए जबलपुर की दूरी लगभग 285 किमी है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

जबकि बुधनी से बकतरा शाहगंज बाड़ी बरेली बमोरी सिलवानी जैसीनगर होकर सागर की दूरी 205 किमी है।
उल्लेख नहीं है किस चीज जुलाई तक वर्षा कालीन चातुर्मास की स्थापना होना है यदि जबलपुर में चातुर्मास होता है तो आचार्य श्री के आशीर्वाद से पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय जो चल रहा है उसे और विस्तार करने की योजना समाज की है इसके लिए समाज वहां पर प्रयासरत है।

माता जी पहुंची सागर

आर्यिका माताजी भाग्योदय पहुंची सागर संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज की  शिष्या आर्यिका ऋजुमति माताजी आर्यिका अनंतमति माताजी और आर्यिका प्रभावनामति माताजी  तीनों संघ भाग्योदय तीर्थ पहुंचे जहां पर मुनि श्री समयसागर महाराज के दर्शन किए और परिक्रमा की 29 जून की आहार चर्या भाग्योदय तीर्थ, सागर में संपन्न होगी तीनों संघों में 32 माता जी है। आर्यिका रिजुमति माताजी का बिहार अभाना से खुरई की ओर चल रहा है जहां पर वर्षा कालीन चातुर्मास होगा जबकि अनंत मति माताजी नेहा नगर में विराजमान थी कुछ समय के लिए भाग्योदय तीर्थ में विराजमान रहेंगी।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में वेबीनार का आयोजन ‘ ‘हैप्पी लाइफ के लिए योग जरूरी- डॉ. फडक़े

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में वेबीनार का आयोजन
' 'हैप्पी लाइफ के लिए योग जरूरी- डॉ. फडक़े

महू (इंदौर).। 'हैल्दी लाइफ स्टाइल के लिए जरूरी है जीवनशैली का सुनियोजित ढंग से प्रबंध करना । देर रात तक जागना और देर तक सुबह उठना स्वास्थ्य जीवन के लिए अनुचित है.' । सुपरिचित आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. आशीष फडक़े अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 'हैल्दी लाइफ स्टाइल ' विषय पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वेबीनार को संबोधित करते हुए यह बात कही।  डॉ. फडक़े ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रतिदिन आधे घंटे योग करना आवश्यक है और योग ही मनुष्य को तनाव से दूर रखता है. । उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय में योग का पाठ्यक्रम संचालित है अत: अधिकाधिक लोग योग सीखें और जीवन को स्वस्थ्य बनायें।
डॉ. फडक़े ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य की परिभाषा में फिजीकल, मेंटल और सोशल को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि जरूरी है कि 7 घंटे से अधिक सोने का अर्थ है स्वयं बीमारी को न्यौता देना है अत: जीवन प्रबंधन सीखना होगा क्योंकि संतुलित व्यवहार होने से शरीर स्वास्थ्य का निर्माण होता है। डॉ. फडक़े ने कहा तनाव के बारे में चर्चा करते हुए समाज को खासतौर पर युवाओं को तनाव मुक्त रहने का सुझाव दिया. डॉ. फडक़े का मानना था कि व्याधि से बड़ा संकट उसके निदान का है और हम भारत के लोग भाग्यशाली हैं कि हमारी संस्कृति और पुराणों में इस बात का समाधान का उल्लेख है। आज की भागमभाग और अधिक पा लेने की चाहत ने जीवन को तनावमय बना दिया है इसलिए जरूरी है कि हम अपनी जरूरतों को कम करें और जीवन को सुखमय बनायें. उन्होंने आयुर्वेद और योग के अंतर्सबंध का भी गहराई से चर्चा की। वेबीनार में उन्होंने कुछ प्रैक्टिल करा कर लोगों की जिज्ञासा शांत करने की कोशिश के साथ दर्शकों के सवाल के जवाब दिया. प्रश्रोत्तर सेशन रोचक और ज्ञानवर्धक रहा। 
वेबीनार के आरंभ में डॉ मनीषा सक्सेना ने विशिष्ट वक्ता डॉ. आशीष फडक़े का परिचय देकर स्वागत किया। उन्होंने डॉ. फडक़े और वेबीनार से जुड़े लोगों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों का परिचय दिया। कार्यक्रम की अवधारणा एवं संचालन-समन्वयक डॉ. अजय दुबे ने किया। कुलपति डॉ. आशा शुक्ला ने वेबीनार के लिए अतिथि डॉ. फडक़े का आभार माना. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में 28 जून को सायं 4 बजे से  'भक्ति योग एवं ध्यान' विषय पर सुप्रतिष्ठित प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. शिरीष पटवर्धन पुणे का विशेष व्याख्यान आयोजित है।
Share:

रेहटी पहुंचे आचार्य श्री विधासागर जी महाराज, सागर के श्रद्धालुओ ने श्रीफल किया समर्पित

रेहटी पहुंचे आचार्य श्री विधासागर जी महाराज, सागर के श्रद्धालुओ ने श्रीफल किया समर्पित

सागर।  संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का बिहार लगातार चल रहा है आज छठवें दिन 10 किमी चले। गुरुदेव सीहोर जिले में रेहटी पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य श्री के साथ निर्यापक मुनिश्री योगसागर महाराज सहित 10 मुनि महराज हैं। सागर जैन समाज के भी लगभग एक सैकड़ा सदस्य रेहटी पहुंचे और आजा छोरी से चर्चा की और श्रीफल समर्पित किया और सागर चातुर्मास हेतु निवेदन किया।
29 जून को सुबह आचार्य संघ का रास्ता तय हो जाने की सम्भावना हैं कि वे सागर आ रहे हैं या जबलपुर की ओर बिहार करेंगे। 22 जून को दोपहर में नेमावर से बिहार हुआ था। साढ़े 5 दिन में गुरुजी ने 67 किमी का पैदल बिहार अब तक कर लिया है उल्लेखनीय है कि वर्षाकालीन चातुर्मास की कलश स्थापना इस वर्ष 23 जुलाई तक होना है।आर्यिका ऋजुमति माताजी बिहार का अंकुर कॉलोनी मकरोनिया पहुंची जहां पर कल उनकी आहारचर्या  होगी।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात के विचारों को कार्यकर्ता आत्मसात कर जन जन तक पहुंचाएं : गौरव सिरोठिया

पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात के विचारों को कार्यकर्ता आत्मसात कर जन जन तक पहुंचाएं :  गौरव सिरोठिया

सागर।  भारतीय जनता पार्टी जिला सागर द्वारा सागर जिले के समस्त मंडलों में बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों  के साथ ही बरिष्ठ नेताओ के आवास पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद मोदी की मन की बात प्रसारित कार्यक्रम को सुना l
भाजपा जिला श्री गौरव  सिरोठिया ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के खिलाड़ियों, युवाओं महिलाओं एवं किसानों, गरीब मजदूरों के लिए अपने विचारों से हमें प्रेरणा दी है l जिसे हम सभी पार्टी कार्यकर्ता आत्मसात कर  माननीय नरेंद्र मोदी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें l जिससे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के विचार एवं भाव लोगों तक पहुंच सके |
 कार्यक्रम को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास और आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह,  राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल एवं जिला भाजपा के पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ ही समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को आयोजित कर, वीडियो कॉन्फ्रेंस टेलीविजन एवं रेडियो आदि के माध्यम से प्रसारण देख कर एवं सुनकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने आत्मसात किया l 
Share:

स्मार्ट सिटी सागर के दूसरे स्थान पर आने पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का किया स्वागत और माना आभार

स्मार्ट सिटी सागर के दूसरे स्थान पर आने पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का किया स्वागत और माना आभार


सागर । इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट में सागर स्मार्ट सिटी को दूसरा स्थान मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर बधाईया दी और संगठन में नियुक्ति के लिए आभार जताया। 

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से आज  नवनियुक्त  जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल के नेतृत्व में  जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले, सदस्य जय कुमार सोनी, बब्बू यादव,  पूर्व पार्षद दीपेंद्र दुबे, रूपेश यादव, शिवशंकर यादव, राकेश विश्वकर्मा, छुट्टन तिवारी, सिद्दीक राईन सहित अनेक नेताओ ने मुलाकात की । श्री बघेल ने कहा कि  नगरीय प्रशासन मंत्री श्री ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन और विकासपरक सोच के कारण  स्मार्ट सिटी सागर को पूरे देश मे दूसरा स्थान मिला। यह उपलब्धि है ।  वही जिला संगठन में सोंपे गए दायित्व के लिए हम सभी उनके आभारी है। इस मौके पर मंत्री जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन ,कांग्रेस नेताओं को दी गई श्रध्दांजलि

शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन ,कांग्रेस नेताओं को दी गई श्रध्दांजलि 

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई ,प्रदेश प्रभारी सी.पी.वाजपेयी और सेवादल प्रदेशाध्यक्ष ठा.रजनीश हरवंशसिंह की मंशानुरूप हर माह के अंतिम रविवार के ध्वज वंदन परंपरा को आगे बढाते हुये आज भी गणेशघाट काकागंज वार्ड पर ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आज के कार्यक्रम में ध्वजारोहण जिला कांगेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ तथा इस मौके पर गोवर्धन रैकवार जी ने कहा कि इस महामारी के दौर में सेवादल परिवार जिस तरह कमजोर-निसहायों का सच्चा मददगार बनके उभरा है उसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम है। हमेशा दलीय भावनाओ से ऊपर उठकर सेवा की है। कार्यक्रम के आयोजक शहराध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे ने सभी शहर वासियों से वैक्सीन लगवाकर खुद को और समाज को सुरक्षित करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में दिवगंत कांग्रेस नेता स्व.वीरेंद्र गौर,स्व. महेंद्र यादव ,स्व.पं.देवीप्रसाद दुबे,अनूप जैन ढोलक बीडी और सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू की बडी मां और कोरोना आपदा के कहर से मृत होने वालों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनिट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग और प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया गया।
कार्यक्रम मे सेवादल ब्लाकाध्यक्ष कल्लू पटैल,आनंद हैला,नितिन पचौरी,वसीम खान,जयदीप यादव,अनुराग,गोलू जैन, निशांत नामदेव, रामगोपाल यादव, नवीन यादव,उमा चौरसिया, गीता, पुष्पा रैकवार, लीला, मीरा अहिरवार, सुनील पावा,राज अहिरवार, संजय रैकवार, अभिषेक अहिरवार, रवि रैकवार, सुदेश रैकवार आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

साप्ताहिक राशिफल: 28 जून से 4 जुलाई तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 28 जून से 4 जुलाई तक 

★ पण्डित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम के सभी पाठकों को आपके अपने ज्योतिषी पंडित अनिल पांडे  का नमस्कार। एक नए सप्ताह के राशिफल के साथ मैं पुनः आप के सामने उपस्थित हूं । इस सप्ताह का विषय है 28 जून से 4 जुलाई तक के  सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल ।
विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की  दशमी तक का  यह साप्ताहिक राशिफल है ।
यह राशिफल  लग्न राशि पर आधारित है। आपको लग्न राशि अगर ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
 मैं आपसे यह भी कहना चाहूंगा कि परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है ।अच्छा समय उसमें उत्प्रेरक का कार्य करता है। और यह अच्छा समय केवल हम आपको बताते हैं।
आप से मेरा निवेदन है कि आप राशिफल का पूरे सप्ताह परीक्षण करें और बताएं कि इस राशिफल के उचित दिनों के अनुसार कार्य करने से आपको कितना लाभ हुआ।
 आपको अगर अन्य कोई परेशानी है या आप अपना भविष्यफल जानना चाहते हैं तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 इस सप्ताह चंद्रमा मकर कुंभ मीन और मेष राशि में भ्रमण करेगा। गुरु और शनि दोनों ग्रह इस सप्ताह वक्री रहेंगे जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा । राशिफल मैं इनकी फल के बारे में उल्लेख किया जाएगा। मंगल नीच का होकर कर्क राशि में है। जिसके कारण सभी राशियों के लिए दो-दो दिन चंद्रमा के भ्रमण के कारण नीच भंग राज योग बनेगा । शनिदेव के कारण और अन्य कारणों से भी यह नीच भंग राज योग बनाएगा जिसका उल्लेख हर राशि के राशिफल में किया जाएगा।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि के गोचर के केंद्र में नीच का मंगल और वक्री शनि विराजमान है तथा यह दोनों मिलकर नीच भंग राजयोग बना रहे हैं। इस नीच भंग राजयोग के कारण आपको अत्यंत लाभ होने की संभावना है। आपके अधिकारी जिनसे आपकी खुन्नस चल रही है वह कुछ खराब करने का प्रयास कर सकते हैं परंतु कुछ खास नहीं कर पाएंगे। जनता मैं आपकी प्रसिद्धि में कमी आएगी कार्यालय नी कार्यों में दो  व्यक्ति आपकी अत्यंत मदद करेंगे। इनमें से एक व्यक्ति दबंग होगा।  इस सप्ताह 28 तारीख 3 और 4 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभदायक है । आपको इन तारीखों का उपयोग अपने विशेष कार्यों के लिए करना चाहिए। आपके चाहिए कि घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन-धान्य से परिपूर्ण है । पैसे आने के कई उत्तम योग हैं । आपके अपने अधिकारियों से संबंध सामान्य रहेंगे । पति और पत्नी में या प्रेमी प्रेमिका में कुछ तनाव हो सकता है । इनमें से किसी एक का स्वास्थ्य खराब भी हो सकता है । व्यापार में अत्यंत लाभ होगा । शेयर आदि में आपको लाभ हो सकता है । भाग्य साथ देगा । इस सप्ताह 29 और 30 तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ है ।तीन और चार तारीख कम लाभदायक है । अन्य दिन ठीक हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  मुकदमे में निर्णय आपके पक्ष में होने की संभावना है। भाग्य आज का साथ दे सकता है धन हानि का योग है दुर्घटना का योग है। 28 जून को छोड़कर बाकी सभी दिन लाभदायक हैं । 1 और 2 जुलाई अत्यंत लाभदायक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को खाना दें । सप्ताह का  शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । विभिन्न साधनों से धन आने का योग है ।आप के सभी कार्य परिश्रम से ही सफल होंगे ।। इस वर्ष आपके घर कोई शुभ कार्य जैसे वाहन मकान शादी आदि हो सकता है जिसमें की अत्यधिक धन व्यय होगा । 28 जून तथा 3 और 4 अप्रैल जुलाई ह अत्यंत शुभ और लाभदायक है । 29 और 30 जून को छोड़ कर के बाकी सभी दिन आपके लिए अच्छे हैं ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा । नीच का मंगल बारहवें भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है जिसके कारण आपके कचहरी इत्यादि में इस सप्ताह सफल रहेंगे । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । इस सप्ताह आपके पास धन आने की अत्यधिक संभावना है ।ऑफिस में भी आप सभी पर हावी रहेंगे । व्यापार में उन्नति का योग है । 29 और 30 जून आपके लिए अत्यधिक लाभदायक है । आपको अपने विशेष कार्य इन्हीं दिवसों में करना चाहिए । जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें ।तथा उस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मंगल आपके गोचर में इस सप्ताह  शत्रुहन्ता योग बना रहा है। आप अगर थोड़ा भी परिश्रम करेंगें तो आपके सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो जाएंगे। कार्यालय में आपको अत्यधिक सम्मान मिलेगा । इस सप्ताह आपका भाग्य व्यापार में साथ देगा । बच्चों से आपको सुख मिलेगा । इस सप्ताह 1 और 2 जुलाई आपके लिए अत्यंत शुभ है। नीच के मंगल द्वारा आपकी आमदनी में डाली जा रही बाधा को दूर करने के लिए आप को मूंगा पहनना चाहिए तथा मंगलवार का व्रत रहना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 तुला राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका बहुत साथ देगा। राज्य शासन से उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। धन प्राप्त होने में बाधाएं आएंगी। माताजी का स्वास्थ्य नरम रहेगा । शत्रुओं के साथ परेशानी में कमी आएगी। इस सप्ताह 28 जून एवं 3 और 4 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। नीच का मंगल दशम भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है । अतः सभी तरह के विरोध के बावजूद आपको सफलताएं मिलती रहेंगी। माताजी के स्वास्थ्य के लिए आपको शनिवार का व्रत करना चाहिए तथा इस दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
 
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों का इस सप्ताह व्यापार में सफलता का योग है । उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ बहुत कम देगा। भाग्य की पूर्ति आपको अपने परिश्रम से करनी पड़ेगी। कई बार आपको एकाएक क्रोध आ सकता है इस पर आप को कंट्रोल करना पड़ेगा । 29 और 30 जून आपके लिए अत्यंत लाभदायक है । इन दिनों का अपने विशेष कार्यों हेतु प्रयोग करें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और उस दिन मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा । धन प्राप्ति की उम्मीद की जा सकती है ।दुर्घटना का योग है। अतः संभल कर रहे। इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जुलाई अत्यंत लाभदायक है ।वैसे तो पूरा सप्ताह भी आपके लिए अच्छा है ।दुर्घटनाओं से बचने के लिए आपको शुक्र और मंगल की शांति का उपाय किसी योग्य ब्राह्मण से कराना चाहिए । आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि की जातकों के गोचर में इस सप्ताह नीच के मंगल के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है जो उनको हर तरफ से सफलताएं प्रदान करेगा । विशेष रुप से आपके और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य के संबंध में। इस सप्ताह आपके पास कोई धन प्राप्ति का विशेष योग नहीं है। इस सप्ताह 28 जून एवं 3 और 4 जुलाई आपके लिए अत्यंत शुभ है। बच्चों की तरफ से आपको इस सप्ताह प्रसन्नता प्राप्त होगी । जो छात्र पढ़ाई करना चाहते होंगे उनकी पढ़ाई अच्छी चलेगी ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन प्राप्ति का अच्छा योग बन रहा है। पुत्र और पुत्रियों से आपको विशेष रूप से सुख प्राप्त होगा। जनता से आपको लाभ प्राप्त होने की कम संभावना है। नीच के मंगल के छठे भाव में होने के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है । इसके कारण शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी । कचहरी में सफलता मिलेगी । भाग्य से मदद मिलेगी। विवाह के योग्य जातकों के लिए विवाह तय होने का उत्तम योग है । प्रेम संबंध भी बढ़ेंगे। 28 जून को छोड़कर बाकी पूरा सप्ताह आपके लिए लाभदायक है । 29 और 30 जून अत्यंत शुभ है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि की शांति के लिए शनि देव पर  तेल चढ़ाएं और उनका पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह जनता और शासन दोनों से बेहद सपोर्ट मिलेगा ।बच्चों को कष्ट हो सकता है ।भाग्य का साथ मिलेगा । खर्चों में बढ़ोतरी होगी । धन थोड़ी बहुत मात्रा में आएगा । 29 और 30 जून को छोड़ कर के बाकी पूरा सप्ताह अच्छा है । 1 जुलाई और 2 जुलाई विशेष रूप से अच्छे हैं । 3 और 4 जुलाई को धन आने का योग है । बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आप को चाहिए कि मंगल की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है

उपहार योजना के अंतर्गत बहुत से दर्शकों ने लाभ उठाया है । अब उपहार योजना में कुल 1 सप्ताह बचे हैं । आप सभी से अनुरोध है  कृपया इसका लाभ उठाएं । जिन दर्शकों ने प्रश्न पूछे थे उन सभी को व्हाट्सएप पर या फोन पर बात करके उनके प्रश्नों के उत्तर दे दिए गए हैं । यह संभव नहीं है कि सभी के प्रश्नों के उत्तर साप्ताहिक राशिफल में दिए जाए । अतः हम प्रति  सप्ताह एक दर्शक के प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं । इस बार श्री आशीष जोशी जी  जोकि झालावाड़ राजस्थान के रहने वाले हैं उनके प्रश्नों का उत्तर दिया  जा रहा है। उनको बताया गया है कि उन्होंने जो दो कुंडलियां भेजी है उनमें ग्रह मैत्री  अति उत्तम है ।नाड़ी दोष नहीं है। मंगल दोष भी नहीं है।  18,5 गुण मिल रहे हैं अतः शादी की जा सकती है।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि हमारे सभी दर्शक सुखी सानंद और समृद्धि रहें।

जय मां शारदा।


निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
एस्ट्रो साइंटिस्ट
सागर (मध्य प्रदेश)

यूट्यूब लिंक 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

29 व 30 जून को जमा होंगी आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में यूजी के सभी प्राइवेट परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं


29 व 30 जून को जमा होंगी आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में यूजी के सभी प्राइवेट परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं

सागर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतर्गत गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में प्राइवेट छात्र छात्राओं की बीए बीएससी एवं बीकॉम फाइनल की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मंगलवार व बुधवार 29 व 30 जून को जमा होंगी।                  
गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज (नोडल) के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने बताया कि विवि द्वारा परीक्षा कॉपियां जमा करने के लिए जारी टाईम टेबल के अनुसार उक्त कक्षाओं के लिए मंगलवार व बुधवार को ही सिर्फ 2 दिन का मौका है।  जिसके बाद इन परीक्षार्थियों के लिए अपनी कॉपी जमा करने के लिए कोई अतिरिक्त मौका नहीं रहेगा। इन तिथियों के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कक्षाओं के प्राइवेट परीक्षार्थियों की कॉपियां जमा की जाएगी ।
 ओपन बुक सिस्टम से हो रही इन मुख्य परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिसके तहत विद्यार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका घर से लिखकर लाना होंगी तथा उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के लिए परीक्षार्थी की स्वयं की उपस्थिति के साथ परीक्षा फीस की पूरी रसीद मास्क व सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता का पालन करना जरूरी रहेगा।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


                
Share:

Archive