तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

संभागायुक्त ने लाखा बंजारा झील अंतर्गत मोंगा बंधान का किया निरीक्षण

संभागायुक्त ने लाखा बंजारा झील अंतर्गत मोंगा बंधान का किया निरीक्षण

★ वर्षा ऋतु में नालों का पानी न रुके इसका पूर्ण प्रबंध करें : संभागायुक्त श्री शुक्ला 


सागर ।  सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने निगमयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री आर पी अहिरवार एवं अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में बुधवार को लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य अंतर्गत मोंगा बधान निर्माण कार्य का जायजा लिया। संभागायुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारीयों  एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारीयों से आगामी बारिस के दौरान झील में मिलने वाले नालो से आने वाले वर्षा जल की निकासी हेतु किये गये नाला टैपिंग कार्यों एवं अन्य प्रबंधों की जानकारी ली। एवं वर्षा ऋतु में नालों का पानी झील में न रुके इसके लिए पूर्ण व्यवस्था पहले से ही तैयार रखने के निर्देश दिये।
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने निगम अधिकारियों की बैठक ली विधायक शेलेन्द्र जैन ने

 प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने निगम अधिकारियों की बैठक ली विधायक शेलेन्द्र जैन ने

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने नगर निगम के अधिकारियों की एक बैठक प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वीएलसी घटक की दूसरी किस्त जारी करने के संबंध में ली। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा एक लंबे समय के बाद लगभग ₹12 करोड़ 75 लाख रु की राशि नगर निगम को दूसरी किस्त जारी करने के लिए प्राप्त हुई है ।इसके संबंध है विधायक जैन ने निर्देशित करते हुए कहा कि अनेकों लोगों ने पहली किस्त का प्रयोग करते हुए अपने अधूरे मकान डाले हुए हैं उनकी जांच कर उनको अभिलंब दूसरी किस्त प्रदान की जाए उन्होंने बताया कि अनेकों ऐसे लोग हैं जो अपना मकान छोड़करव किराए के मकान में रह रहे हैं क्योंकि एक लंबे समय से उन्हें दूसरी किस्त प्राप्त नहीं हुई है
  उन्होंने कुछ जानकारी दी की 3337 की सूची में से हम उन अधिकारियों को चिन्हित कर रहे हैं जो प्रथम पृष्ठ का पूर्ण उपयोग कर चुके हैं उनकी जियो टैगिंग पूरी हो चुकी उन्हें आगामी एक-दो दिनों में ही दूसरी किस्त जारी करेंगे। आज की यह महत्वपूर्ण बैठक हमने हितग्राहियों के चयन के संबंध में ली है ।उन्होंने बताया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना मैं अनेकों शिकायतें भी प्राप्त हुई है इसके संबंध में मैंने भी दो बार संभागायुक्त को अपनी शिकायत दर्ज कराई है और यह मांग की है कि इस महत्वपूर्ण योजना में जिन लोगों द्वारा गड़बड़ी की गई है उनकी निष्पक्ष जांच कर उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को हुआ लगभग 18 लाख रुपए का फायदा

सागर विधायक शैलेंद्र जैन लगातार विद्युत उपभोक्ताओं की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर 25 जून को विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और वहां पर उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों की उपस्थिति में उनका निराकरण करने हेतु अधिकारियों को 2 दिन का समय दिया था तथा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिल भरने हेतु 2 दिन की रियायत देने की बात कही थी। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि कुछ दिनों से दूरभाष पर लगातार लोगों की शिकायत प्राप्त हो रही थी कि उन्हें विगत 2 माह से औषत बिल दिया जा रहा है और इस बार का बिल एकदम से बढ़कर आ गया है उन्होंने कहा कि 2 माह से औषत बल दिया जा रहा था और तीसरे माह एक साथ रीडिंग की गणना के कारण बिजली का रीडिंग टैरिफ बढ़ गया है जिससे बिल में भी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने 2 दिनों के अंदर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे ।
जांच के उपरांत क्या जानकारी सामने आई की विद्युत विभाग की त्रुटि के कारण वक्ताओं को बड़े हुए विद्युत बिल प्रदान किए गए थे जांच के पश्चात अब उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में एक बड़ी राहत प्रदान की गई है । विद्युत मंडल के अनुसार पूर्व में उपभोक्ताओं को 308027 यूनिट के विरुद्ध लगभग 3173680/- कि राशि के बिल जारी किए गए थे और सुधार के बाद यही बिल 222666 यूनिट के विरुद्ध 1397190/- मतलब उपभोक्ताओं को 1776490/-की राशि का फायदा होगा और उन्हें नए बिल उपलब्ध कराए जाएंगे और जो उपभोक्ता अपने पुराने बिलों को भर चुके हैं उनकी जांच उपरांत उनके अधिक आए हुए बिल को आगामी बिलों में समायोजित किया जाएगा।
   इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया ऐसे अनेकों लोग हैं जो जागरूकता के अभाव में अपना बिल सुधार करवाने विद्युत मंडल नहीं पहुंच पाए हैं उनके लिए क्षेत्रवाद बिल सुधार शिविर आयोजित किए जाएं और मौके पर ही अधिकारियों द्वारा बिलों की जांच कर उनमें सुधार कर नए बिल जारी किए जाएं । इस संबंध में आगामी 5 जुलाई से क्षेत्रवार बिल सुधार शिविर लगाए जाएंगे।
Share:

आचार्य श्री का ससंघ बाबई होकर जबलपुर की ओर होगा विहार

आचार्य श्री का ससंघ बाबई होकर जबलपुर की ओर होगा विहार

सागर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का बिहार लगातार नौवें दिन जारी रहा नेमावर से अब तक आचार्य श्री लगभग 105 किलोमीटर का बिहार कर चुके हैं रात्रि विश्राम होशंगाबाद के बाईपास पर स्थित स्वयंवर पैलेस में हो रहा है 2 जुलाई को बाबई पहुंचने की संभावना है। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य श्री के वर्षाकालीन चातुर्मास के लिए सागर और जबलपुर की संभावना थी लेकिन आज के बिहार के बाद यह संभावना समाप्त हो गई और आचार्य संघ अब बाबई से सेमरी हरचंद, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, गोटेगांव, शाहपुरा भिटोनी, के रास्ते दयोदय गौशाला जबलपुर पहुंचेंगे जहां पर वर्षा कालीन चातुर्मास होने की संभावना है।
 उल्लेखनीय है 75 वर्ष की आयु में आचार्य श्री का मंगल विहार चल रहा है जबलपुर में पूर्णायु आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माणकार्य भी आचार्य श्री के आशीर्वाद से जारी है। जैन समाज की इच्छा है कि पूर्णायु आर्युवेदिक का बड़ा सेंटर बने इसके लिए आचार्य श्री ने आशीर्वाद भी दिया है और इस सेंटर के बनने से बडी महामारी जैसी बीमारियों से लोगों को राहत मिलेगी अब सागर की समाज 2 जुलाई को बाबई पहुंचकर आचार्य श्री को श्रीफल समर्पित कर भाग्योदय सागर में विराजमान निर्यापक मुनि श्री समय सागर महाराज का चातुर्मास सागर में ही हो ऐसा निवेदन करेगी। उल्लेखनीय है मकरोनिया नेहा नगर के लिए आर्यिका अनंतमति माताजी का संघ वर्षा कालीन चतुर्मास के लिए मिल चुका है इसके अलावा सागर जिले में आर्यिका पूर्णमति माताजी को रहली से बिहार कर शाहपुर में चातुर्मास करना है ऋजुमति माताजी का बिहार खुरई की ओर चल रहा है जहां चातुर्मास करेंगी।
Share:

कृषि सुधार कानून कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री

कृषि सुधार कानून कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री

सागर। आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सागर में प्रदेश कार्यसमिति ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में केन्द्रीय कृषि मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर  ने कृषि क्षेत्र में सुधार एवं उपलब्धियां विषय पर वर्चुअल के माध्यम से मुख्य वक्ता के रूप में  कहा कि नए कृषि कानून से किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता रहेगा जो राजनीतिक दल और उनके नेता न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करने का भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोग किसानों के दुश्मन हैं l पहली बार देश में अन्नदाता को अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र बाजार, नया कृषि कानून उपलब्ध कराएगा l उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून की आधारशिला देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई ने रखी थी मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के हित में नए कृषि कानून को आमली जामा पहनाने का कार्य किया है किसानों के  संपूर्ण हितों को ध्यान को रखकर नया कृषि कानून लाया गया है l जो निश्चित रूप से किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय है और किसानों को नया कृषि कानून मील का पत्थर सिद्ध होगा l

सागर भाजपा कार्यालय में ई प्रशिक्षण वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से सागर सांसद  राजबहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, प्रभुदयाल पटेल, जाहर सिंह,  श्रीमती डॉ.विनोद पंथी, प्रदेश  शशि कैथोरिया, जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार कार्यक्रम प्रभारी  लक्ष्मण सिंह,  नीकेश गुप्ता, देवेंद्र कटारे सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

अनु.जाति वित्त विकास निगम बंद करने के निर्णय पर जताया पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने विरोध

अनु.जाति वित्त विकास निगम बंद करने के निर्णय पर जताया पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने विरोध

★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले साबित......... सुरेन्द्र चौधरी

★ अनु. जाति वित्त विकास निगम को पूर्वत चालू रखने की उठाई माँग,दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

सागर। प्रदेश की शिवराज सरकार के अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम को बंद करने के निर्णय का तीखा विरोध करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान का एकमात्र उपक्रम राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम को प्रदेश की भाजपा सरकार सुनियोजित रणनीति के तहत प्रशासन के माध्यम से प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रस्ताव वुलाया जिससे की उक्त निगम को आसानी से बंद किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहले शासकीय पद समाप्त कर निजी क्षेत्रों में आरक्षण का लाभ न देकर बेरोजगारों को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जाता रहा और अब स्वरोजगार उपलब्ध कराने वाले एकमात्र उपक्रम को बंद किया जा रहा है जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के प्रभावित होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश भर में उक्त निगम में लगे कर्मचारी भी प्रभावित होंगे। श्री चौधरी ने कहा कि एक तरफ यह देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पैर धोकर उनके घर खाना खाने का पाखंड करते दिखाई पड़ते हैं वहीं दूसरी ओर इस समाज की आर्थिक उन्नति को बंद करना चाहते हैं। जो भाजपा सरकार के चाल चरित्र चेहरे को उजागर करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के शासन को भेजे प्रस्ताव को तत्काल निरस्त कर पूर्वत संचालित अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का संचालन किया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और  उक्त निगम को बंद होने से बचाने और अनु. जाति वर्ग के लोगों के सम्मान में चरणबद्ध आंदोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।
Share:

शहर कांग्रेस सेवादल का महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

शहर कांग्रेस सेवादल का महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान 


सागर।शहर कांग्रेस सेवादल का कमरतोड़ मंहगाई को लेकर कुशासन मुक्ति आंदोलन के तहत् हस्ताक्षर अभियान के आज तीसरे दिन तीन बत्ती से लेकर मस्जिद तक के दोनो तरफ के व्यापारियों से हस्ताक्षर कराके अपने आंदोलन को आगे बढाया। 
आज करीब 950 लोगो के हस्ताक्षर कराये गये जिनमें महिलाओं ने भी बढ चढ कर भागीदारी निभाई 
इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि समाज का हर एक वर्ग चाहे वह साधन संपन्न हो मध्य वर्गीय हो या आर्थिक रूप से पिछडा हो इस समय हर कोई मंहगाई से जमके परेशान है पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य तेल, रसोई गैस, सब्जियों ने हर वर्ग का बजट बिगाड दिया है जनता सरकार के प्रति आक्रोशित है पर यह सरकार तानाशाही पर आमदा है
आज के हस्ताक्षर आंदोलन में सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, आनंद हैला,कल्लू पटैल,चंद्रभान अहिरवार,जयदीप यादव, द्वारका चौधरी, वसीम खान, रामगोपाल यादव,अरविंद राजपूत, मिथुन घारू, विक्की यादव, प्रिंस सोनी आदि उपस्थित रहे।
Share:

मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 4000 करोड़ रुपये : मंत्री गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 4000 करोड़ रुपये : मंत्री गोपाल भार्गव

नईदिल्ली । मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श गोपाल भार्गव नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार की सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की एवं मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार एवं अन्य चंद्री परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की एवं राशि स्वीकृत करने की मांग भी रखी केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने चर्चा के उपरांत कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं की विस्तार के लिए तत्काल रुप से ₹4000 की राशि स्वीकृति की सहमति प्रदान की।
 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क,परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी  से उनके निवास पर मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद निवास पर ही श्री नितिन गडकरी  एवं भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। बैठक में मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य केंद्रीय परियोजना से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी  ने मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए 4000 करोड़ के प्रस्तावों को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए मैं श्री नितिन गडकरी  का हृदय से आभार ज्ञापित किया आज की बैठक में  लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई भी उपस्थित थे 
Share:

लापता एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव खेत से बरामद, हत्या कर 10 फीट गहरी जमीन में गाड़ा

लापता एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव खेत से बरामद, हत्या कर 10 फीट गहरी जमीन में गाड़ा

★ नितिन गुप्ता

देवास।  मप्र के देवास जिले केU नेमावर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने दो माह से गायब  एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कांकाल एक खेत से बरामद किये है। सभी लोगों की हत्या कर खेत में 10 फीट का गड्ढा खोद कर दफन दिया गया था। इस मामले में दो भाईयो को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है। हत्या क्यों कि यह अभी पता नहीं चला है। 
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 13 मई को नेमावर बस स्टैंड के पीछे रहने वाले मोहन लाल कास्ते की पत्नी ममता बाई  कास्ते (45) बेटी रूपाली (21 ) दिव्या (14) पूजा पिता रवि ओसवाल उम्र 15 वर्ष, पवन पिता रवि ओसवाल उम्र 14 साल लापता हो गए थे।
 पुलिस गुमशुदा दर्ज कर परिवार की तलाश सरगर्मी से कर रही थी। 
मुखबिर से पुलिस को एक सूचना मिली की  नेमावर निवासी हुकुम सिंह चौहान के आत्माराम बाबा मेला मार्ग पर स्थित खेत में हाली का काम कर रहे व्यक्ति को इस संबंध में कुछ जानकारी है।पुलिस उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खेत मालिक के पोते सुरेन्द्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह चौहान उसके छोटे भाई भुरू के बारे में जानकारी दी।पुलिस दोनों भाईयों को थाने लाई और कड़ाई से पूछताछ करी तो वे टूट गए।

उन्होंने बताया कि पांचों को मारकर उनकी लाश खुद के खेत में गढ्डा खोदकर गाड़ दी है।दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस   मौके पर पहुंची और जेसीबी की एवं नगर परिषद के सफाई कर्मियों कि मदद से गड्डे की मिट्टी निकालकर पांचो के कंकाल बाहर निकले।सभी कंकाल फॉरेंसिक जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस मामले में जांच कर रही है। हत्या कांड में अन्य आरोपियों के होने की सम्भावना जताई जा रही है।
हत्या क्यों हुई इसके बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive