बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

लुहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम और ग्राम विकास की योजनाओं की हुई समीक्षा

लुहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम और ग्राम विकास की योजनाओं की हुई समीक्षा

★आदर्श ग्राम बनने की दिशा में अग्रसर राहतगढ़ ब्लॉक का ग्राम लुहारी।

सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम लुहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमे ग्राम में सार्वजनिक और सुरक्षित स्थानों पर 200 फलदार पौधों का रोपण किया गया।  इसके साथ ही 300 अमरूद, आम,जामुन नींबू, आमला, शीतफल आदि फलदार वृक्षों का वितरण ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्थानों पर रोपण के लिए किया गया। 
इसी दौरान लुहारी सरपंच, सचिव के साथ सीईओ राहतगढ़  सुरेश प्रजापति के साथ लुहारी ग्राम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की गयी। पिछले वर्ष अक्टूबर में ग्राम लुहारी को आदर्श ग्राम बनाने के लिए 'ग्राम पूजन पुण्य दल' और 'ग्राम सेवा समिति' भोपाल ने गोद लिया है। ग्राम में विकास के कई कार्य प्रारंभ हुए है, ग्राम में स्ट्रीट लाइट लग गयी हैं, सारे ग्राम में पक्की नालियों और सड़कों का कार्य लगा हुआ है, ग्राम में उत्कृष्ट श्रेणी का पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है। धसान नदी पर बेड लेवल पर स्टॉप डैम बन चुका है। हाल ही में 20 लाख की लागत का सामुदायिक भवन और 1.15 करोड़ लागत की पेय जल की सप्लाई के लिए टंकी और लाइन स्वीकृत हो चुके हैं। वृक्षारोपण और समीक्षा कार्यक्रम में जॉइंट कमिश्नर श्री अनूप जैन, ज़िला पंचायत CEO  इच्छित गढ़पाले, ADM सागर  अखिलेश जैन, SDO  अशोक जैन उपस्थिति रहे।
ग्राम लुहारी के विकास कार्य मे जुड़े IRS अधिकारी अनूप जैन ने बताया लुहारी में पिछले 09 माह में जितने कार्य हुए हैं उतने कार्य पिछले 30 सालों में नहीं हुए थे। यह कार्यक्रम सामाजिक संघठन और लुहारी  में विकास कार्यों का समन्वय कर रहे 'ग्राम पूजन पुण्य दल' और ग्राम पंचायत लुहारी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। ग्राम पूजन  पुण्य दल की ओर से मुकेश जैन सोनू जैन और निक्की जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : यातायात व्यवस्था सुधारने लिए कई निर्णय, ★ हाथ ठेला, जमीन पर बैठकर व्यवसाय करना प्रतिबंधित ★ 5 जुलाई तक कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटा लें ★ पेड पार्किंग शुरू होगी, निकला टेंडर

SAGAR : यातायात व्यवस्था सुधारने लिए कई निर्णय, 
★ हाथ ठेला, जमीन पर बैठकर व्यवसाय करना प्रतिबंधित 
★ 5 जुलाई तक कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटा लें 
★ पेड पार्किंग शुरू होगी, निकला टेंडर


सागर। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, एडीषनल एस.पी. विक्रमसिंह कुषवाह की उपस्थिति में नगर निगम एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें शहर क्षेत्र विषेषकर गौरमूर्ति से राधा तिराहा तक एवं जय स्तंभ से विजय टाकीज तक यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक में नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, यातायात डी.एस.पी.श्री संजय खरे के साथ थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  नवल आर्य, थाना प्रभारी गोपालगंज श्रीमति उपमासिंह, सिविल लाईन थाना प्रभारी श्रीमति अनुपमा सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी तथा निगम एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि यातायात व्यवस्था को सुगमता की दृष्टि से यानि इस क्षेत्र गौर मूर्ति से राधा तिराहा तक तथा जय स्तंभ से विजय टाकीज तक सड़क किनारे जितने भी हाथ ठेला सभी प्रकार के अपना पंजीयन 10 जुलाई तक नगर निगम कार्यालय में करा लें इसके पष्चात् के सभी ठेले वाले यदि विक्रय करते है वे अवैध माने जायेंगे।
बैठक मंे यह भी निर्णय लिया गया कि विजय टाकीज रोड़ पर घोड़ा बग्गी वाले, मटका विक्रय करने वाले सहित अन्य सभी दुकानदार जो अपनी दुकान के सामने रोड़ पर सामग्री रखकर विक्रय करने वाले ऐसे अतिक्रमण कारी भी अपना अतिक्रमण 5 जुलाई तक (दो दिवस) में स्वयं हटा लें इसके साथ ही ऐसे सभी हाथ ठेला पर विक्रय करने वाले फल-सब्जी बाले अपना व्यवसाय पुरानी सब्जी मण्डी में अपना व्यवसाय करेंगे तथा इसी क्षेत्र के जूते, चप्पल, मनिहारी सामग्री, टोकनी आदि दुकानदार जो सड़क पर रखकर व्यवसाय करते है ऐसे सभी दुकानदार साबूलाल मार्केट के अंदर व्यवस्थित होकर वहाॅ अपना व्यवसाय करेंगे ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सकें, ऐसे दुकानदार कोई भी रोड़ पर दुकानें न लगाये अन्यथा निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही कटरा क्षेत्र मुख्य मार्ग तीन बत्ती से राधा तिराहा तक एवं कीर्ति स्तंभ से विजय टाकीज तक के जितने भी चाट के ठेले आदि के एवं स्व चलित वाहनों पर व्यवसाय करने वाले अब सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक म्यूनिसिपिल स्कूल ग्राउण्ड परिसर में अस्थायी रूप से उनको दिये गये निर्धारित नम्बरों पर रात्रि 10 बजे व्यवसाय कर सकेंगे इसके पष्चात् सभी हाथ ठेला यहाॅ से बाहर जायेंगे। इस स्थान पर रात्रि 10 बजे के पष्चात् नगर निगम की सफाई टीम द्वारा रात्रि में ही सफाई करायेगी जायेगी इस हेतु निगम सफाई हेतु  निम्नानुसार तय शुल्क राषि निगम कार्यालय / संबंधित करसंग्राहक से रसीद प्रतिदिन की प्राप्त करेगा तथा शेष समय में संपूर्ण कटरा क्षेत्र में दुकान लगाना / फुटकर व्यवसाय करना प्रतिबंधित रहेगा।

पेड पार्किंग शुरू होगी

उधर सागर शहर में अब पेड पार्किंग भी शुरू होने वाली है। नगरनिगम ने आज ही  इसके टेंडर भी निकाले है। 20 जुलाई इसकी अंतिम तारीख है। छह स्थानों से इसकी शुरुआत होने वाली है। 

इन स्थानों पर रहेगी पेड पार्किंग

1. सरस्वतीवाचनालय से लगाकर जामा मस्जिद चौराहे तक
2. युसुफ अली मार्केट से लेकर पुलिस चौकी तक
13. मस्जिद से नमक मण्डी रोड पर
14. मस्जिद से विजय टाकीज रोड पर
5. दीपकहोटल के सामने
6. बी.सी.बंगला के सामने



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

 
Share:

बोहरा समाज ने किया पौधरोपण

बोहरा समाज ने किया पौधरोपण 



सागर। बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ आलिखदर मुफ़्फ़दर सैफुद्दीन साहब के आव्हान पर आज समाज के लोगो ने भोपाल रोड स्थित 
 बोहरा समाज  के क़ब्रिस्तान में पौधरोपण किया।  बोहरा समाज के लोगो ने अपने  53 वे धर्मगुरु के सम्मान में 53 पौधे अंजुमन इजजी कमेटी के माध्यम से लगाये।पौधरोपण करने वालो में अध्यक्ष मुल्ला मुर्तजा भाई अकोलावाला और समिति के सदस्य शामिल है। 



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

 
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 5 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

 
साप्ताहिक राशिफल : 5 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय


मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी तथा एस्ट्रो साइंटिस्ट आप सभी को नमस्कार करता हूं। आज हम एक नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ में उपस्थित हुआ हूं। आज का विषय है 5 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल।
वर्तमान में शनि और गुरु दोनों ही ग्रह वक्री है ।  ये दोनों  ग्रह हमारी जिंदगी पर एक बड़ा असर डालते हैं । इन वक्री ग्रहों के प्रत्येक राशि पर प्रभाव के बारे में अलग से वीडियो बनाया गया है जिसे आप अपने आसरा चैनल पर देख सकते हैं । डिस्क्रिप्शन में इन वीडियो की लिंक दी हुई है । आइए अब हम राशिफल पर चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह  शुभ है। परन्तु 5 जुलाई और 11 जुलाई विशेष रुप से अत्यधिक लाभदायक है। नीच का मंगल आपकी कुंडली में नीच भंग राजयोग बना रहा है जिससे आपको कई सफलताएं मिलेंगी। इस समय आपका पराक्रम और भाग्य दोनों ही तेजी पर हैं अतः अधिकांश लोग आपकी बातों को मानेंगे और आप द्वारा दिए गए कार्य को संपन्न करेंगे इस सप्ताह आप अपनी संतानों से ज्यादा अपेक्षा ना रखें । यह समय आपका काफी व्यस्त रहेगा तथा आप अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी गरीब ब्राह्मणों को चावल का दान दें। आपका इस सप्ताह का शुभ दिन है रविवार एवं सोमवार।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह व्यापार से आपको लाभ होगा । धन आने का उत्तम योग है । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें इस सप्ताह 5 जुलाई को छोड़कर बाकी सभी दिन आपके लिए शुभ है लाभदायक है परंतु 6और 7 जुलाई अत्यंत लाभदायक है । 7 जुलाई को आप सभी कार्यों में सफल होंगे शासकीय कार्यों में बाधा आ सकती है अधिकारियों से तनाव हो सकता है अतः इस संबंध में सचेत रहें अपने जीवनसाथी का ध्यान रखें अगर वह अस्वस्थ हैं तो उनका सहयोग करें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी कोढ़ी को  अपनी पुरानी बनियान दान दे। इससे आपके जीवन साथी  के स्वास्थ्य में सुधार होगा । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा । 8, 9 और 10 जुलाई आपके लिए विशेष रूप से अत्यधिक शुभ है। आप और आपके जीवनसाथी के बीच में अत्यधिक अच्छे संबंध रहेंगे। धन आने में थोड़ी बाधा हो सकती है परंतु अगर आप धैर्य से काम लेंगे तो इस स्थिति से आप पार हो जाएंगे । बच्चों से आपको ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए। भाग्य सप्ताह आपका कम साथ देगा। आपको चाहिए कि आप बृहस्पति की शांति के लिए पूजा करवाएं । बृहस्पतिवार का व्रत रहे । बृहस्पतिवार को रामचंद्र या कृष्ण जी के मंदिर में जाकर पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लग्न में नीच का मंगल एवं शुक्र विराजमान है । सप्तम भाव में शनि है। इस संयोग के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है।  नीच भंग राजयोग के कारण आपको मिलने वाली सफलताओं में वृद्धि होगी। जीवनसाथी या प्रेमी प्रेमिका से दूरी बढे़गी। उनको शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । आप को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि जीवन साथी के साथ आप ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें। बच्चों से आपको बहुत स्नेह मिलेगा । 5 तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ है । परंतु 11 तारीख अत्यंत शुभ और लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इन दोनों तारीखों का पूर्ण उपयोग करें। आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर गरीबों को काले उड़द का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
आपको अपनी संतान से इस सप्ताह अत्यंत सुख मिलेगा । जिससे आपके जीवन में आनंद और खुशी के कई मौके आएंगे ।इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है । शत्रुओं को परास्त करने में आप सफल होंगे । गुप्त शत्रु बहुत सारे पैदा होंगे । जीवनसाथी या प्रेमी प्रेमिका के साथ मतभेद हो सकता है। इससे बचें कार्यालय में आप की दबंगई बहुत बढ़ेगी। अधिकारियों से सावधान रहें। 6 और 7 तारीख आपके लिए अद्भुत है और अत्यंत लाभदायक है । इस तारीख का आपको सदुपयोग करना चाहिए ।11 तारीख को थोड़ा सावधान रहें । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

राज्य पक्ष से इस सप्ताह आपको बहुत मदद मिलेगी । कार्यालयों में आपके अधिकांश काम सफल होंगे। धन आने में कमी आएगी ।बच्चों से टकराव हो सकता है । पेट में पीड़ा हो सकती है ।भाई बहनों से आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बहुत सावधान रहें ।आठ नौ और दस तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ है ।इस तारीख का पूर्ण उपयोग करें ।आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को खिलाएं। आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 

इस सप्ताह भाग्य आपका प्रबल साथ देगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। लोग आपसे  डरेंगे ।भाईयों  का सुख प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपकी कुंडली में नीच भंग राज योग बन रहा है । जो कि आपको  कई सफलताएं दिलाएगा। इस सप्ताह आप अपने अधीनस्थों पर विशेषकर महिला कर्मचारियों पर कार्य का दबाव ज्यादा मत डालें । अन्यथा वे आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे । धोखाधड़ी से कार्यालय में सतर्क रहें । 5 तारीख और 11 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। 11 तारीख को आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी मंदिर पर जाकर गरीब लोगों को एवं ब्राह्मणों को चावल का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार ।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों का इस सप्ताह अपना जीवन साथी प्रेमी प्रेमिका से अच्छा संबंध रहेगा।  आप कहीं यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी माता जी को कष्ट हो सकता है ।आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए ,भाग्य पर नहीं ।खराब रास्ते से धन आने का योग है। 6 और 7 तारीख आपके लिए अत्यंत भाग्यशाली है । इन तारीखों में आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे । इन तारीखों का भरपूर उपयोग करें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने से पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
इस सप्ताह 8 ,9 और 10 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। इस सप्ताह आपको  भावुकता के बजाय दिमाग से काम लेना चाहिए। कार्यालय में आपको सफलता मिलेगी। नीच का मंगल आठवें भाव में है जो कि नीच भंग राजयोग बना रहा है । इस योग के कारण आपके सफलताओं में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।भाग्य से कम मदद मिलेगी । भाइयों एवं बहनों से कुछ कड़वी बातें हो सकती हैं । बातचीत में सतर्क रहें । अपने जीवन साथी का ब्लड प्रेशर समय-समय पर चेक करवाते रहें । इसके अलावा उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके चाहिए कि  आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आप अपने शत्रुओं पर इस सप्ताह बहुत भारी रहेंगे । बच्चों से आपको सुख मिलेगा। आपका स्वभाव इस सप्ताह थोड़ा तीखा हो जाएगा। नीच के मंगल के कारण आपकी कुंडली में नीच भंग राज योग बन रहा है जो कि आपको सफलताएं दिलाएगा। कार्यालय में आपको सामान्य रूप से कोई परेशानी नहीं आएगी । महिला कर्मचारी या अधिकारियों से थोड़ा बचकर रहें । 5 तारीख और 11 तारीख आपके लिए अति उत्तम है । सफलता प्राप्त करने के लिए इन तारीखों का बेहतर उपयोग करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर दें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह बच्चों से आपको बहुत लाभ मिलेगा । अगर आप पेशे से डॉक्टर हैं तो आपकी आमदनी में वृद्धि होगी ।आपके शत्रु परास्त होंगे । छठे भाव में मंगल के कारण आपको बहुत सारी सफलताएं मिलेंगी ।आपको सफलताएं प्राप्त करने के लिए अत्यंत परिश्रम करना होगा ।भाग्य आपकी कम मदद करेगा ।आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । 6 और 7 तारीख आपके लिए अत्यंत उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह अच्छा है । खर्चे में इस सप्ताह कमी आएगी । जनता में आप का दबाव बढ़ेगा ।आपके माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । बच्चों को कष्ट हो सकता है । आपके पास कार्यों की अधिकता रहेगी । अतः आपको मौज मस्ती पर कम ध्यान देना चाहिए । भाई बहनों से आपको स्नेह मिलेगा । 6 और 7 तारीख आपके लिए अति लाभदायक हैं । इन तारीखों का सफलता प्राप्त करने के लिए भरपूर उपयोग करें। बच्चों के कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को व्रत रखें तथा मंदिर में जाकर गेहूं का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

उपहार योजना 30 जून तक थी जो कि अब समाप्त हो गई है । 30 जून तक जिन्होंने  प्रश्नों के उत्तर चाहे थे उनको उत्तर दे दिए गए हैं ।। इस योजना के अंतर्गत प्रश्न पूछने वाले एक दर्शक  जबलपुर से श्री विकास तिवारी जी ने अपने बारे में जानना चाहा है ।उनकी मुख्य समस्या है कि उनका व्यापार ठीक क्यों नहीं चल रहा है। उनकी कुंडली का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि व्यापार का प्रतिनिधि ग्रह बुध उनकी कुंडली में नीच का है। उनका व्यापार शासन से संबंधित है और दशम भाव में  वक्री गुरु विराजमान है । इसके अलावा पराक्रम भाव में उच्च का मंगल तथा अपने ही घर में बैठा शनि उनके स्वभाव को  क्रोधी बना रहा है।  । जुलाई 2021 से अक्टूबर 2021 तक आपके व्यापार में प्रगति आएगी।अंत में मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि आप मंगल की पूजा करवाएं । पहले पन्ना पहने और अगर उसको पहनने से फायदा महसूस हो तो उसके उपरांत पुखराज पहने इन दोनों के पहनने से  और मंगल की पूजा करने से मां शारदा की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपका सब कुछ ठीक हो जाएगा ।
सभी दर्शकों पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय
एस्ट्रोसाइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
सागर , मध्य प्रदेश।

यूट्यूब लिंक-


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सागर के विकास में बजट कभी भी बाधा नहीं बनेगा : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ लाखा बंजारा झील को लेकर जल्दबाजी में निर्णय नही ले

सागर के विकास में बजट कभी भी बाधा नहीं बनेगा : मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ लाखा बंजारा झील को लेकर जल्दबाजी में निर्णय नही ले

★ सागरवासी अपनी रचनात्मक भूमिका से कराएँ सागर का विकास

★ सागर में विकास का पहिया निरंतर घूम रहा है-सांसद राजबहादुर  सिंह

★ सागर का इन्क्यूबेशन सेंटर युवाओं के लिए लाइफ लाइन का काम करेगा -विधायक शेलेेन्द्र जैन

सागर ।सागर के विकास में कभी भी बजट की बाधा आड़े नहीं आएगा। सागर स्मार्ट सिटी ने विकास के रास्ते से भारत के नक्शे पर अपनी पहचान स्थापित की है। उक्त विचार  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत संजय ड्राइव रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर की वेबसाइट के लोकार्पण के अवसर पर कही। चैतन्य अस्पताल से कनेरा देव चौराहे तक आठ करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाली रोड के भूमि पूजन के पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सागर के संपूर्ण विकास के लिए बजट कभी वाधा नहीं बनेगा, और इसी विकास के माध्यम से सागर की स्मार्ट सिटी ने भारत के नक्शे पर अपनी पहचान स्थापित की है और यह पहचान हमेशा कायम रहे इसके लिए हम सभी को रचनात्मक भूमिका से कार्य करते हुए सागर का संपूर्ण विकास करना होगा ।
उन्होंने कहा कि इंदौर वासियों का अब जो स्वभाव बन गया है कि, प्रत्येक स्पर्धा में नंबर वन पर रहे इसी प्रकार हम सागर वासियों को संकल्प लेना होगा कि हम भी हमेशा नंबर वन पर रहे ।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चकरा घाट से बस स्टैंड तक एक नया एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार होगा जिससे हमें ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी उन्होंने कहा कि इसका शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूमि पूजन कराया जायेगा।

लाखा बंजारा झील में जल्दबाजी में निर्णय नही ले

श्री ठाकुर ने सागर लाखा बंजारा झील की सुंदरीकरण की बात करते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना है और इसमें हमें जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है क्योंकि जो भी कंपनी इस कार्य को कर रही है उसके लिए 18 माह का समय दिया गया था और 18 माह में 3 माह से अधिक कोरोना काल में चले गए हमें रचनात्मक सोच रखते हुए सागर लाखा बंजारा झील सुंदरीकरण की दिशा में कार्य करना होगा उन्होंने कहा कि यह लाखा बंजारा झील से सागर वासियों की भावनाएं जुड़ी हुई  है।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जब से मैं मध्यप्रदेश शासन में नगरीय विकास मंत्री बना हूँ तब से मैं सागर का कर्ज चुकाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा हूँ और मैं यह विकास तब तक करता रहूंगा जब तक मेरा कर्ज सागर का संपूर्ण विकास करके पूर्ण नहीं होता। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आने वाले समय में नया सागर देखने को मिलेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि सागर में विगत वर्षों से जो विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है जिससे हमारा सागर शहर निरंतर विकास कर रहा है इसे हमें निरंतर जारी रखने के लिए प्रयास करते रहना होगे। उन्होंने कहा कि इस रोड के  बन जाने से सागर की एक तिहाई आबादी को ट्रैफिक से निजात मिलेगी और आसानी से बस स्टैंड, तिली अस्पताल, मेडिकल पहुँचा जा सकेगा।
सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर की विकास की गाथा में आज जो नया अध्याय जुड़ने जा रहा है यह रोड एक लाइफ़ लाइन का काम करेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री चौहान के माध्यम से ही सागर स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ है और हम  सागर का निरंतर विकास कर पा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि सागर के विकास का संकल्प जो लिया है उसको हम शीघ्र ही मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के माध्यम से पूर्ण करेंगे।
 उन्होंने कहा कि सागर में ग्रीन सिटी ऑफ द मध्य प्रदेश के लिए भी कार्य किया जा रहा है ।

उन्होंने युवाओं के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की वेबसाइट के लोकार्पण के संबंध में जानकारी देते हुए भारत बताया कि यह सेंटर सागर के युवाओं के लिए मील का पत्थर सागर साबित होगा उन्होंने कहा कि यह इन्क्यूबेशन सेंटर संपूर्ण बुंदेलखंड में पहला होगा ।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सागर के प्राचीन पंडित मोतीलाल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 19 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक टाउन हॉल तैयार भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सागर में 169 आंगनवाड़ी केंद्र 28 करोड़ की लागत से तैयार करने की योजना भी तैयार की गई है । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सागर एकमात्र ऐसा नगर होगा जिसमें प्रत्येक वार्ड में पार्क, खेल मैदान एवं जिम तैयार किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह रोड 8 करोड़ 75 लाख की लागत से बन रही है और इस रोड से बन जाने पर सागर की एक तिहाई आबादी को आवागमन में आसानी होगी उन्होंने कहा कि इस रोड के दोनों तरफ पांचवी नाली आधुनिक लाइटें लगाई जा रही जाएंगी ।
उन्होंने कहा कि सागर में इन्क्यूबेशन सेंटर का भवन शीघ्र ही पुराने आरटीओ भवन परिसर में तैयार किया जा रहा है जो कि बुंदेलखंड में इकलौता होगा और इस भवन के बन जाने से हमारे युवाओं को नई दिशा एवं दशा प्राप्त होगी ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया जबकि आभार नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने माना। 

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर  प्रदीप पाठक , जगन्नाथ गुरैया, शैलेश केशरवानी,  श्याम तिवारी , नवीन भट्ट ,श्री लक्ष्मण सिंह,  वीरेंद्र पाठक , विनय मिश्रा , स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत , डॉ प्रणयकमल खरे सहित गणमान्य नागरिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं 08 से 10 जुलाई तक होंगी जमा

आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं 08 से 10 जुलाई तक होंगी जमा

सागर।  गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत रेग्युलर छात्र छात्रओ की मुख्य परीक्षा शुरू हो गई है। इनकी उत्तर पुस्तिकाएं 08 से 10 जुलाई तक जमा होंगी। संबंधित परीक्षा के समस्त प्रश्नपत्र महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किए जा चुके हैं।
                  गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज के  प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में संचालित इन परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थियों को कोविड महामारी के चलते ओपन बुक प्रणाली के अंतर्गत अपने उत्तर घर से लिख कर लाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए परीक्षार्थी अपने प्रश्नपत्रों को छतरपुर विवि की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। निर्धारित समय अवधि के बाद इन परीक्षार्थियों के लिए अपनी कॉपी जमा करने के लिए कोई अतिरिक्त मौका नहीं रहेगा। उन्होंने कोविड से बचाव के लिए 18 साल से ऊपर के सभी विद्यार्थियों को वेक्सीन भी अनिवार्य रूप लगवाने को निर्देशित किया है।
             महाविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था संचालन समिति के सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देश पर बताया कि शासन के उच्च शिक्षा विभाग व महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ओपन बुक सिस्टम से हो रही इन मुख्य परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिसके तहत विद्यार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका घर से लिखकर लाना होंगी। उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के लिए परीक्षार्थी की स्वयं की उपस्थिति के साथ संपूर्ण एडमिशन फीस व परीक्षा फीस की रसीद प्रस्तुत करना तथा मास्क व सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता का पालन करना जरूरी रहेगा।
                    
Share:

शनि के वक्री होने से इन राशियों पर पड़ेगा असर

शनि के वक्री होने से इन राशियों पर पड़ेगा असर
★ पण्डित अनिल पांडेय

मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी एवं एस्ट्रो साइंटिस्ट अपने सभी दर्शकों को नमस्कार करता हूं। सप्ताहिक राशिफल में मैं राशियों के परिवर्तन के अनुसार राशिफल बताता हूं ।परंतु आप में से कुछ दर्शकों ने मांग की कि शनि और बृहस्पति ग्रह के वक्री होने के प्रभाव के बारे में अलग से  बताया जावे। अतः आज का विषय है शनि ग्रह के वक्री होने का सभी राशियों पर प्रभाव।
वर्तमान में शनि 23 मई 2021  के 2:50 दोपहर से मकर राशि में वक्री हुआ है । यह 141 दिन उल्टी चाल चलकर 11 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7:48 पर मकर राशि में ही मार्गी होगा । उल्टी चाल के  कारण राशियों पर इसके प्रभाव में अत्यधिक परिवर्तन होगा जोकि राशि के अनुसार बताया जा रहा है।

वक्री शनि का मेष लग्न के जातकों  पर प्रभाव।
मेष राशि के जातकों में शनि दशम भाव में अपनी ही राशि  मकर में है। यह आपके खर्चों में कमी करेगा । कार्यालय में आप की प्रतिष्ठा को आपके मेहनत के कारण बचायेगा । आप के माता जी के स्वास्थ्य में सुधार करेगा तथा आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी असर डालेगा।

वक्री शनि का वृष लग्न के जातकों पर प्रभाव।
वृष लग्न के गोचर में वक्री शनि नवम भाव में अपनी ही राशि मकर में है इसके कारण से माइनिंग के कार्यों से होने वाली आमदनी में कमी आ सकती है आप के गुस्से में भी कमी आएगी।गुप्त शत्रु बन सकते हैं।

वक्री शनि का मिथुन लग्न के जातकों पर प्रभाव।
मिथुन लग्न  जातकों के गोचर में शनि अष्टम भाव में है ।उसके कारण दुर्घटना होने पर भी होने पर भी आपको किसी प्रकार का कोई चोट नहीं आएगी । तथा दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी । कार्यालय में आपके मेहनत के कारण आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पिताजी का स्वास्थ्य नरम गरम हो सकता है।

वक्री शनि का कर्क लग्न के जातकों पर प्रभाव।
वर्तमान में शनि कर्क राशि के जातकों के सप्तम भाव में विराजमान हैं और यहां से नवम भाव ,लग्न तथा चतुर्थ भाव को देख रहे हैं।  आपके जीवन साथी को कुछ परेशानी हो सकती है ।भाग्य  सामान्य रहेगा ।आपके स्वास्थ्य में भी परेशानी आ सकती है तथा माताजी को कष्ट हो सकता है। आपको या आपके जीवन साथी को नसों का रोग  हो सकता है ।

वक्री शनि का सिंह लग्न के जातकों पर प्रभाव।
सिंह लग्न के जातकों के गोचर में वर्तमान में शनि छठे भाव में है। शनि की दृष्टि अष्टम भाव द्वादश भाव तथा तृतीय भाव पर रहेगी। शनि के वक्री दृष्टि के कारण शत्रु दबे रहेंगे । यह संभव है कि आप दुर्घटनाओं से बार बार बचें । मुकदमे आदि में आपको सफलता मिलने का योग है ।इस प्रकार यह वक्री शनि आपको कई प्रकार के फायदे दिला सकता है ।

वक्री शनि का कन्या लग्न के जातकों पर प्रभाव।
कन्या लग्न वाले जातकों के पंचम भाव में शनि विराजमान हैं । शनि देव की दृष्टि सप्तम भाव एकादश भाव तथा द्वितीय भाव पर है। अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में हैं तू यह अवधि आपके लिए शुभ नहीं है । आपके बच्चों को भी कष्ट हो सकता है । अगर आप व्यापार में हैं तो लाभ में कमी आएगी।

वक्री शनि का तुला लग्न के जातकों पर प्रभाव।
तुला लग्न के गोचर में चतुर्थ भाव में है शनि की दृष्टि छठे भाव दशम भाव एवं लग्न पर पड़ेगी ।  वक्री शनि की  अवधि में आपके  शत्रुओं में कमी आएगी तथा शत्रु कमजोर होंगे ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।आपके माता जी को कष्ट हो सकता है। जनता में आपके प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है।

वक्री शनि का वृश्चिक लग्न के जातकों पर प्रभाव।
वृश्चिक लग्न के जातकों के गोचर में शनि तृतीय भाव में है। शनि की दृष्टि पंचम भाव नवम भाव तथा द्वादश भाव पर है। इस अवधि में भाग्य आपका साथ देगा । छात्रों की शिक्षा में कमी आ सकती है । आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है । कचहरी के मुकदमे को टालने की कोशिश करें।

वक्री शनि का धनु लग्न के जातकों पर प्रभाव।
धनु लग्न के गोचर में शनि दूसरे भाव में है । वक्री शनि की दृष्टि चतुर्थ भाव अष्टम भाव तथा एकादश भाव पर रहेगी। वक्री शनि के कारण दुर्घटना होने पर भी आपको चोट नहीं आएगी। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । जनता में आपकी प्रतिष्ठा गिरेगी । पैसे की तंगी महसूस होगी।

वक्री शनि का मकर लग्न के जातकों पर प्रभाव।
आपके गोचर के लग्न में शनि है जिसके कारण आपको कमर में दर्द कंधे में दर्द गर्दन में दर्द या पैर में दर्द हो सकता है । लोगों से वार्तालाप करने में सतर्क रहें । जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । कार्यालय में सावधानी से कार्य करें।

वक्री शनि का कुंभ लग्न के जातकों पर प्रभाव।
कुंभ लग्न के जातकों के द्वादश भाव में शनि विराजमान हैं ।आप के खर्चे में  वृद्धि होगी । धन लाभ में कमी आएगी । शत्रुओं में वृद्धि होगी । व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी । संयम से काम ले।

वक्री शनि का मीन लग्न के जातकों पर प्रभाव।
मीन लग्न के जातकों के एकादश भाव में शनिदेव विराजमान है ।इनकी दृष्टि लग्न पर ,पंचम भाव पर एवं अष्टम भाव पर होगी ।आपका आर्थिक पक्ष कमजोर होगा ।आपके आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । कमर गर्दन आदि स्थानों पर दर्द बढ़ सकता है ।बच्चों से संबंध अच्छे रहेंगे ।छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । दुर्घटनाओं से बचें।

उपरोक्त स्पष्ट है अधिकांश जातकों को वक्री शनि से परेशानी में वृद्धि होगी । जिन जातकों की साढ़ेसाती चल रही है उनको इस अवधि में थोड़ा आराम मिलेगा ।शनिदेव की असुविधा को दूर करने के लिए किसी योग्य ब्राह्मण से शनि देव को शांत करने हेतु जाप करवाएं तथा शनिवार को किसी गरीब व्यक्ति को काली उड़द काला तिल एवं तेल का दान दे।
मां शारदा से प्रार्थना है कि अभी आप सभी का जीवन शांतिमय  सुखमय एवं धन-धान्य से परिपूर्ण हो ।
 जय मां शारदा।


निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
एस्ट्रोसाइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
सागर (मध्य प्रदेश)
यूट्यूब लिंक 
Share:

सराफा एसोसिएशन सागर की कार्यकारिणी घोषित, नई समिति का भी गठन

सराफा एसोसिएशन सागर की कार्यकारिणी घोषित, नई समिति का भी गठन
सागर। श्री सराफा एसोसियेशन सागर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रम सोनी ने  एसोसियेशन की कार्यकारणी गठित की है। सराफा एसोसियेशन में पहली दफा प्रचार-प्रचार समिति का गठन किया गया है। इसमें समाज के मीडिया से जुड़े लोगों को भी शामिल किया गया है। 
सागर सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी ने रविवार को नव गठित कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसमें 

संरक्षको में तुलसीराम सोनी, नंदू बेनी, गोपाल सोनी गणपति, प्रकाश सोनी, प्रेमनाथ सोनी, सुरेश सोनी शामिल हैं। 
इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष  पद पर अशोक अग्रवाल,  माखनलाल सोनी,  तुलसीराम सोनी, माधव सोनी, अरविंद सोनी,  विनोद बड़ोनिया, गजेन्द्र चौधरी, लखन पंडा, कैलाश सोनी, देवेन्द्र सोनी,  गणेश सोनी, राजू कठल, पुरूषोत्तम सोनी शामिल हैं। इसी प्रकार
उपाध्यक्ष पद पर अमित ददरिया, प्रधुम्न जैन,  संजीव दिवाकर, हिमांशु मिश्रा, कमलेश सोनी, शरद जड़िया, आनंद कठल,  राजेश पीपल, कैलाश बड़ोनिया, गोपाल खुरई, श्री पप्पू मऊ, नवीन सोनी नौलखा, विजय गलाई,  धरम बिड़ला, अमित फैन्सी,  शयंक सराफ, प्रदीप जड़िया की लिया गया है। 
वहीं कार्यालय मंत्री पद पर गजेन्द्र जिझौतिया, विनीत नेपाली, सह कोषाध्यक्ष :- श्री कृष्ण कुमार सोनी (अन्नू मम्मा),  अमरेश सराफ,  
सह मंत्रीपद पर  कृष्णकुमार सोनी, शैलेन्द्र जैन पिसी, रामजी सोनी ,शरद डोंगरा, लवेश चौधरी, वीरू पहलवान,  नरेश गढ़ोला, दीपक अग्रवाल, राजकुमार जैन, राजेश सोनी बिछुआ सहित
मीडिया प्रभारी में हरिशंकर सोनी, नितिन सोनी को लिया गया है। सबसे अहम सराफा में पहली दफा
प्रचार -प्रसार सलाहकार समिति का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ मीडियाकर्मी विनोद आर्य,  चैतन्य सोनी, कमलेश सोनी को शामिल किया गया है। 
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष की विक्रम सोनी की अनुपस्थिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष माखनलाल सोनी कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive