तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

वी क्लब सागर गोल्ड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

वी क्लब सागर गोल्ड  द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सागर। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब इंडिया 323 जी 2 सागर गोल्ड के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम वी नीलू केशरवानी की बगिया मे किया जिसमें उन्होंने सभी बहनों को अपनी बगिया से पान का पौधा रिटर्न गिफ्ट के रूप में दिया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ वंदना गुप्ता ने प्रतिदिन एक पौधे का अपने टेरेस गार्डन की पौधशाला से दान के संकल्प के अन्तर्गत  सुदर्शन के पौधे सभी सदस्यों को भेंट किये।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू जीवन पद्धति में हजारो हजार साल से वृक्षारोपण का महत्व बताया गया है व पूजन के माध्यम से उनके संरक्षण को मानव  जीवन के साथ जोड़ा है।पर्यावरण संरक्षण हमारे पूर्वजों की हमे संस्कारों में दी गयी अनमोल धरोहर है जिसे स्वस्थ जीवन के लिए हम सबको अपनाना अतिआवश्यक है। रीजिनल कॉर्डिनेटर वी विनीता केशरवानी जी ने पर्यावरण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि "पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है"  कार्यक्रम संयोजक  वी प्रीति केशरवानी रही।  जिसमें वी क्लब सागर गोल्ड की सभी वी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम वृक्षों को संरक्षण के साथ  रोपित करेंगे। कार्यक्रम में क्लब सदस्य  जागृति केशरवानी ,  नंदनी केशरवानी,  पूजा केशरवानी, संध्या केशरवानी , चंपा नायक, कंचन केशरवानी, आशा केशरवानी आदि उपस्थित रही।नये सदस्य अनिता जैन, कविता केशरवानी व सविता केसरवानी  का स्वागत डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट  डॉ वंदना गुप्ता ने सभी सदस्यों के साथ पौधा भेंट कर किया ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

अमावनी मे बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स ★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक में हुए कई निर्णय

अमावनी मे बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स

★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड
की बैठक में हुए कई निर्णय

सागर। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 21वी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई ।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।शहर में भारी वाहनों एवं जगह जगह मैकेनिक शॉप्स की वजह से होने वाली यातायात असुविधाओं को दूर करने के उद्देश्य से अमावनी में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर एवं मेकेनिकल काॅम्प्लेक्स हेतु जमीन का सीमांकन करा कर फेंसिग व डिमार्केशन आदि की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स प्रोजेक्ट अंतर्गत दो फेस में विकास कार्य किया जायेगा, जिसमें लैण्ड डेवलपमेंट कार्य कर लगभग 250 हेवी व्हीकल ट्रक आदि की पार्किंग व्यवस्था के साथ ही एप्रोच रोड, सर्विस सेंटर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स, कमर्शियल ऐरिया एवं रेसिडेंसियल एरिया डेवलप किया जायेगा। 

सागर में 48 वार्डों में विकसित किये जा रहे पार्क एवं प्ले एरिया में स्थल उपलब्धता अनुसार अलग-अलग थीम पर निर्माणकार्य किया जायेगा। जिसमें सुन्दर प्लांटेशन, बैठने हेतु बैंच, टायलेट्स, बच्चों, महिलाओं, वृद्धजन, दिव्यांगों हेतु व्यवस्थायें, डेडीकेटेड प्ले एरिया, ओपन जिम आदि का निर्माण किया जायेगा। प्ले एरिया का निर्माण रिसर्च के आधार पर कराया जाये। जहां कबड्डी, मलखंब, ऊंची कूद, खो-खो आदि खेलों की सुविधा विकसित की जायेंगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे


वेबसाईट


सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु स्मार्ट स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट अंतर्गत लगभग 6 मीटर से 18 मीटर चैड़ाई वाली शहर के अंतर्गत लगभग 125 किमी सड़कों पर सेंसर बेस्ड स्मार्ट स्ट्रीट लाईटें लगाई जायेगी। जिनका सेन्ट्रलाइज कनेक्शन कर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर से जोड़ कर माॅनीटर किया जायेगा।

बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के उद्देशय से सिटी सर्विलांस सिस्टम एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ ही बेहतर माॅनीटरिंग की जा सकेगी। इसके अंतर्गत शहर के मार्केट एरिया/माॅल, हाॅस्पिटल, गर्ल्स काॅलेज, पार्क, रेल्वेस्टेशन सहित अन्य हेवी फुटफाॅल वाले एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत चयनित 6 मीटर से 18 मीटर तक चैड़ी शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा बैठक में सागर कन्वेंशन सेंटर, सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर एवं जोनल सिटीजन फैसेलिटेशन सेंटर, यातायात पुलिस चौकी कटरा, मल्टी लेवल कार पार्किंग, सोलर पावर प्लांट, स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, आई टी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम आदि पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA, Delhi), ज्वाइंट डायरेक्टर(TNCP) श्री आर के पाण्डेय, स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केड़िया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : दुष्कर्म का आरोपी छात्रावास अधीक्षक निलंबित

SAGAR : दुष्कर्म का आरोपी छात्रावास अधीक्षक निलंबित

सागर  ।शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास बीना , जिला - सागर , के छात्रावास अधीक्षक श्री सतीष गोलंदाज , के विरुद्ध थाना - बीना में अपराध कमांक -476 / 2021 धारा 376 , 506 के तहत दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध होना , नैतिक पतन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है ।
जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, संभागीय उपायुक्त श्री आरके श्रोती द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्री  सतीष गोलदांज , के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर निलंबित किया गया है । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पेट्रोल पम्पो पर कम पीयूसी स्थापित होने पर कमिश्नर ने RTO के प्रति जताई नाराजगी ★ 15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों को प्रतिबंधित करें ★वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों को प्रतिबंधित करें: कमिश्नर मुकेश शुक्ला

पेट्रोल पम्पो पर  कम पीयूसी स्थापित  होने पर कमिश्नर ने RTO के प्रति जताई नाराजगी
★ 15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों को प्रतिबंधित करें
★वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों को प्रतिबंधित करें: कमिश्नर मुकेश शुक्ला


सागर । कमिष्नर  मुकेष शुक्ला ने सागर नगर की वायु गुणवत्ता के संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देषित दिये कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिये सभी आवष्यक कदम उठाए जायें। वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों को प्रतिबंधित करें। वायु प्रदूषण करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें। 15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों को प्रतिबंधित करें। ये वाहन अधिक धुआ छोड़ते है और वायु प्रदूषित करते है। ई-रिक्षा को प्रोत्साहित करने, सभी वार्डों में सड़क किनारे धूल नियंत्रण के लिये पेवर ब्लॉक लगाने, वृक्षारोपण करने के निर्देष दिये।
उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि कोयला सिगडी वालों को गैस कनेक्षन के लिये प्रोत्साहन करें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वाय कर ने बताया कि सागर जिले में अभी तक 2 लाख 80 हजार उज्जवला गैस के कनेक्षन दिये जा चुके हैं। चाय दुकाने, होटल, रेस्टोरेंट आदि में लकड़ी, कोयले का उपयोग न हो। इन स्थानों पर व्यवसायिक एलपीजी गैस का उपयोग हो। उन्होंने एआरटीओ को निर्देष दिये कि सभी पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी स्थापित किये जाये। उन्होंने जिले में 120 पेट्रोल पम्पों में से केवल 8 में पीयूसी स्थापित होने पर आरटीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने वायु गुणवत्ता सुधार के लिये आगामी तीन दिनों में स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्मार्ट सिटी सीईओ, नगर निगम आयुक्त, यातायात, उपअधीक्षक फुड, आरटीओ, आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर माइक्रो प्लान बनाने के निर्देष दिय। उन्होंने ईट भट्टों की भी जानकारी ली। उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग के संबंध में निर्देष दिये। 

भोपाल से आई केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डाक्टर रानू चौकसे ने बताया कि जिस प्रकार अभी स्वच्छता सर्वे किया जाता है। उसी प्रकार आगामी माहों में वायु गुणवत्ता के संबंध में भी सर्वे किया जायेगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से सुश्री डाक्टर रानू चौकसे, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री व्हीएस राय, स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला आपूर्ति अधिकारी, एआरटीओ आदि मौजूद थे।           
 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही जारी, दो चाय पत्ती पेकिंग करने वालो के नमूने लिए


SAGAR : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही जारी, दो चाय  पत्ती पेकिंग करने वालो के नमूने लिए

सागर । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर द्वारा दिए निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सागर के संयुक्त दल द्वारा आज दिनांक 12 जुलाई 2021 को मकरोनिया स्थित चाय पैकिंग निर्माता कंपनियों 287 मेरी चाय एवं मंगलम  ब्रांड से चाय पत्ती पैकिंग करने वाली कंपनियों राजेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार एवं सागर टी कंपनी से चाय पत्ती के नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजने हेतु एकत्रित किए हैं।  कार्रवाई में नायब तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार राय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

तीनबत्ती व कटरा क्षेत्र में धारा 144 की अवधि दो महीने बढाई गई

तीनबत्ती व कटरा क्षेत्र में धारा 144 की अवधि दो महीने बढाई गई
सागर । न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के प्रकरण में पक्षकार गौरमूर्ति व्यापारी संघ तीन बत्ती सागर द्वारा अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन निवासी गांधी चौक वार्ड सागर विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी ( सिटी ) सागर , पुलिस अधीक्षक ( नगर ) सागर , आयुक्त नगर पालिक निगम सागर में पारित आदेश 14 जुलाई 2019 के अनुसार उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत जनहित याचिका में पारित आदेश 3 नवम्बर 2018 में दिये गये आदेशानुसार सागर नगर के गौरमूर्ति तीन वत्ती क्षेत्र में आए दिन राजनीतिक सभाओं के साथ धरना प्रदर्शन , आंदोलन चक्का जाम , होने से शहर के समस्त वर्ग यथा व्यापारी , विद्यार्थी , सामान्य जन , वित्तीय संस्थाएं , अधिवक्ता , कर्मचारी आदि प्रभावित होते हैं व शहर की यातायात व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है । नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन भी इस व्यवस्था के कारण होता है । जनहित याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा उचित ठहराते हुए प्रांरभिक सुनवाई में ही अंतिम रूप से निराकृत कर जिला मजिस्ट्रेट सागर को आदेश 3 नवम्बर 2018 में यह निर्देश दिये गये है कि इस समस्या का विधि अनुरूप निराकरण किया जावे । उक्त निर्देश के परिपालन में 12 मार्च 2021 को निम्नानुसार आदेश पारित किया गया था।
तीन बत्ती सागर स्थित गौरमूर्ति के चारों तरफ जो फेसिंग है उसके भीतर पांच से अधिक व्यक्ति गौर जयंती 26 नवम्बर के अलावा कभी भी एक साथ एकत्रित नही होगें । यदि कोई विशेष आयोजन होगा तो आवेदन करने पर तथा सिटी मजिस्ट्रेट सागर एवं सी.एस.पी. की अनुशंसा पर छूट दी जा सकेगी ।
 तीन वत्ती गौरमूर्ति जामा मस्जिद तक सभा , जुलूस , पुतलादहन , धरना , चक्काजाम , प्रदर्शन , मशाल जुलूस , श्रृंखलाबद्ध अनशन एवं मंच निर्माण नहीं होगा । माईक , डीजे एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । धार्मिक कार्यक्रम जुलूस आदि के समय एस.डी.एम. ( सिटी ) एवं सी.एस.पी. की अनुशंसा पर कुछ समय के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा छूट दी जा सकेगी ।
कटरा जामा मस्जिद से विजय टाकीज चौराहा , कटरा जामा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा , कटरा जामा मस्जिद से नमक मंडी रजा तिराहा तक के क्षेत्र में धरना , जुलूस , सभा आदि करने तथा लाउड स्पीकर के उपयोग आदि के लिये सी.एस.पी. की अनुशंसा पर एस.डी.एम. ( सिटी ) की पूर्व अनुमति प्राप्त कर किया जाना आवश्यक होगा । परन्तु डी.जे. पर पूर्णप्रतिबंध रहेगा । आदेश की वैधता 12 मार्च 2021 से दो माह की अवधि तक थी तथा आदेश में यह भी प्रावधान रखा गया था कि इसमें आवश्यकतानुसार अग्रेत्तर अवधि के लिए समयावधि की वृद्धि की जा सकेगी । धारा 144 के आगामी माहों में वृद्धि किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर से अभिमत लिया गया । पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रतिवेदित किया है कि थाना कोतवाली का संपूर्ण क्षेत्र शहरी एवं संकीण रास्तो से निर्मित है एवं शहर का अति महत्वपूर्ण / मुख्य बाजार होने से गौर मूर्ति से राधा तिराहा नमक मंडी से विजय टाकीज तिराहा जिसमें परकोटा गउघाट से ही यातायात का काफी दबाब रहता है एवं वर्ष में पड़ने वाले समस्त धार्मिक त्यौहारों आदि के दौरान निकलने वाले जूलूस एवं विशिष्ठ व्यक्तियों के आगमन से काफी यातायात प्रभावित होता है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं यातायात पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो जाता है एवं शहरी क्षेत्र होने से सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपना - अपना प्रदर्शन किया जाना संभव है जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । उपरोक्त क्षेत्रों पर धारा 144 जा.फी. की समय सीमा में वृद्धि किये जाने की अनुशंसा की गई है । नगर दण्डाधिकारी सागर जिला सागर द्वारा प्रतिवेदित किया है कि गौर मूर्ति क्षेत्र ( तीनबत्ती क्षेत्र ) से कटरा जामा मस्जिद , राधा तिराहा , नमक मण्डी , विजय टाकीज तिराहा , परकोटा , गऊघाट से ही यातायात का काफी दबाब रहता है एवं समस्त धार्मिक त्योहारों आदि के दौरान निकलने वाले जूलुसों एवं विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन से यातायात काफी प्रभावित होता है , जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं यातायात पूरी तरह से अस्त - व्यस्त हो जाता है । आमजन नागरिकों की सुविधा को देखते हुये उपरोक्त क्षेत्रों पर धारा 144 जा.फौ. की समय सीमा में वृद्धि किये जाने की अनुशंसा की गई है । पुलिस अधीक्षक सागर , नगर दण्डाधिकारी सागर के प्रतिवेदन पर गौरमूर्ति से कटरा जामा मस्जिद , कटरा जामा मस्जिद से विजय टाकीज चौराहा , कटरा जामा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा , कटरा जामा मस्जिद से नमक मंडी रजा तिराहा तक के क्षेत्र में धारा 144 की समय सीमा में आदेश दिनांक से दो माह की वृद्धि की गई है । इस आदेश की प्रति पुलिस अधीक्षक सागर , एस.डी.एम. ( सिटी ) , आयुक्त नगर पालिक निगम सागर , सी.एस.पी.सागर , यातायात पुलिस प्रभारी सागर , तहसीलदार ( नजूल ) सागर एवं शहर के सभी थाना प्रभारियों को पालनार्थ भेजी जावे । साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों , राजनैतिक दलों व संगठनों को भी भेजी जावे । आम जनता की जानकारी के लिए कलेक्टोरेट , जिला पंचायत , नगर पालिक निगम , तहसील एवं जनपद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जावे । उप संचालक जन संपर्क को आदेश की प्रति स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशनार्थ भेजी जावे , ताकि आम जनता को इस आदेश की जानकारी हो सके । आदेश पारित एवं उद्घोषित ।        
Share:

योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ★ तीसरी लहर रोकने के लिए रखें अधिकतम तैयारी ★ मोतीनगर चौराहा से भाग्योदय अस्पताल तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन ★कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान ★ प्रभारी मंत्री ने लिया अनेक कार्यक्रमो में हिस्सा


योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी  बर्दाश्त नहीं की जाएगी : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

★ तीसरी लहर रोकने के लिए रखें अधिकतम तैयारी

 ★ मोतीनगर चौराहा से भाग्योदय अस्पताल तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन

★कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

★ प्रभारी मंत्री ने लिया अनेक कार्यक्रमो में हिस्सा

सागर। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया ने अपने प्रथम प्रवास पर जिला योजना समिति की  बैठक के साथ ही अन्य बैठके और कार्यक्रमो में हिस्सा लिया। 
जियोस की  बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा जन-कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देष दिए कि सट्टा-जुआ, अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। ये कई परिवारों को बर्बाद करते है। उन्होंने कहा कि चिटफंट कंपनियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को कहा।
इस अवसर लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, सागर विधायक  षैलेन्द्र जैन, बीना विधायक , महेष राय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, समिति के अन्य सदस्यगण, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले की प्रारंभिक जानकारी दी। जिला योजना समिति की बैठक में सागर स्टेशन के नाम की स्पेलिंग सौगोर से सागर में परिवर्तन करने का प्रस्ताव लिया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर अभ्यारण सागर के गठन का प्रस्ताव लिया गया।
 प्रभारी मंत्री ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने और महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवष्यक उपाय करने पर जोर दिया। किसानों को खरीफ की फसलों के लिए खाद एवं बीज की व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त उपलब्धता है। खनिज विभाग की समीक्षा में उन्होंने खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देष दिए। जिन प्रकरणों में जुर्माना किया गया है, उनमें राषि वसूल करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण पूरी पारदर्षिता के साथ किया जाए। खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। जरूरतमंदों को सुगमता से राषन प्राप्त हो। उन्होंने मिलावट से मुक्ति का अभियान निरंतर जारी रखने, जिले में शासकीय भूमियों पर भूमाफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने के निर्देष दिए। वन विभाग को जैसीनगर विकासखण्ड में वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

   

क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की सक्रियता और परिश्रम से नियंत्रित हुआ कोरोना

प्रभारी  मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया ने ज़िले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को रोकने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप तीसरी लहर को रोकने के लिए पूर्व योजना और पूर्ण योजना के तहत अधिकतम तैयारी रखनी होगी। उन्होंने सागर संभाग में चिकित्सा की सुविधाओं के दृष्टिगत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संभाग की आवश्यकता के अनुरूप अधिकतम सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपदा प्रबंधन समूह ने ग्राम से लेकर ज़िले स्तर पर सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य किया। उनके परिश्रम के परिणाम स्वरूप निचले स्तर तक करोना संक्रमण पर क़ाबू पाया जा सका। परंतु, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की भूमिका अभी समाप्त नहीं हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण का ख़तरा अभी टला नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों में भी आपदा प्रबंधन समूह की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। इनके माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराना आवश्यक है।उन्होंने तीसरी लहर की तैयारी के चलते बीना रिफ़ाइनरी द्वारा निर्माणाधीन बॉटलिंग एवं रीफिलिंग प्लांट की भी जानकारी ली साथ ही जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की समीक्षा की।

मंत्री श्री भदौरिया ने निर्देश दिए कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते बच्चों की दृष्टि से शासन के निर्देशानुसार समस्त तैयारी रखी जाए। 

उन्होंने सागर सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश को बधाई देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में एक दिन में 18 लाख लोगों को टीकाकरण लगाया गया और ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश संपूर्ण देश में प्रथम राज्य बना। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के मामले में भारत दुनिया में प्रथम स्थान पर है।उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, जिन परिवारों ने कोरोना से अपनों को खोया है , उनकी पीड़ा अत्यधिक विचलित कर देने वाली है। अतः समाज की जागरुकता ही तीसरी लहर को आने से रोकेगी।

ये रहे बैठक में

आपदा प्रबंध समूह की बैठक में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, श्री गौरव सिरोठिया, मुकेश जैन ढाना,  शैलेश केशरवानी, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल,  अंकलेश्वर दुबे, सुरेंद्र जैन मालथौन, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा आदि उपस्थित थे। 

मोतीनगर चैराहा से  भाग्योदय अस्पताल खुरई रोड़ तक बनने वाली सड़क का हुआ  भूमिपूजन

मोतीनगर तिराहा से भूतेश्वर मंदिर होते हुये भाग्योदय अस्पताल खुरई रोड़ तक 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1400 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी  रोड़ का भूमिपूजन  नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  भूपेन्द्रसिंह, सागर जिले के प्रभारी मंत्री  अरविंद भदौरिया,द्वारा किया गया। इस अवसर पर  विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ,  श्री गौरव सिरोठियाकलेक्टर श्री दीपकसिंह, निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी  सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह व गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।
 प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि वह सागर जिले के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है और जिस प्रकार सागर विधायक द्वारा शहर के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है उसमें जो सहयोग होगा वह करूंगा। 
 मंत्री  भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि  अरविंद भदौरिया  को सागर जिले को प्रभारी मंत्री बनाये जाने से अब जिले 4 मंत्री हो गये है,। इससे सागर जिले के विकास को और अधिक गति मिलेगी वर्तमान में सागर नगर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के माध्यम से अनेकों विकास कार्य हो रहे है और अधिक विकास के लिये जो उनसे संभव होगा वह करने का आवश्वासन दिया।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया जी की प्राथमिकता सागर को विकसित और व्यवस्थित शहर बनाने की है जो 2 वर्षो के भीतर उनके नेतृत्व में पूरी होगी। इस रोड को उन्होने बहुपयोगी बताते हुये कहा कि यह भोपाल रोड को सीधे खुरई रोड से जोड़ने वाली सड़क है,। उन्होने कहा कि संतरविदास वार्ड में ही पिछले हफ्ते लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से सड़क का भूमिपूजन हुआ था और इस रविवार पुनः  इस सड़क निर्माण के भूमिपूजन होने से एक और सौगात मिल रही है।कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन ने किया जबकि आभार स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर  श्याम तिवारी, श्वृन्द्रावन अहिरवार,  जगन्नाथ गुरैया,  लक्ष्मणसिंह, श्री अनुराग प्यासा, सोमेश जड़िया शैलेष केशरवानी, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। 

विधायक ने कोरोना योद्धा चिकित्सकों का किया सम्मान

सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा कोरॉन्ना काल में चिकित्सकों द्वारा दिए गए उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम  प्रभारी मंत्री माननीय अरविंद सिंह भदोरिया रहे । कार्यक्रम मैं मंचासीन अतिथियो भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरिया जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिलाधीश दीपक सिंह एडिशनल एसपी विक्रम सिंह थे ।
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि उस समय की विपरीत परिस्थितियों में जब लोगों को अपनी मौत सामने दिखाई दे रही थी उस समय देवता के रूप में हमारे चिकित्सकों ने मोर्चों पर डट कर उल्लेखनीय कार्य किया और लोगों की जान बचाई ।उस समय जब ऑक्सीजन की कमी होने लगी तब चिकित्सकों ने आउट ऑफ वे जा कर किसी भी तरह लोगों की जान बचाने का कार्य किया। उस समय के संस्मरण भी लोगों से साझा किए जब रात को 4:00 बजे लोगों का फोन आता  था और उनके ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था और अस्पताल में पलंग की व्यवस्था कराई जाती थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद भदोरिया ने कहा कि हमारे चिकित्सक बंधु जो अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाज के कष्टों का निवारण करते हैं उनकी संवेदनशीलता को नमन करता हूं भारत एक ऐसा देश है जो इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी दुनिया के कई विकसित देशों से कम नुकसान में रहा है उसका एक बहुत बड़ा कारण है हमारे चिकित्सकों की संवेदनशीलता इन्होंने निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य किया है।
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम तिवारी एटीएम अखिलेश जैन, जिला पंचायत सीईओ  ईक्षित गढ़पाले डॉक्टर जीवनलाल जैन ,जाहर सिंह, देवेंद्र पुष्कर प्रासुक जैन ,श्रीकांत जैन, नीलेश जैन प्रणव कन्हौआ, नवीन भट्ट ,सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध ,डॉ आर एस वर्मा ,सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड सहित सभी चिकित्सक गण उपस्थित थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

भाजपा की आत्मा कार्यकर्ता है - प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

भाजपा की आत्मा कार्यकर्ता है - प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

सागर। सागर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो से भेंट करने पहुँचे जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया का भाजपा  जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया।  कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर  की विधिवत शुरुआत की गई।
 जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने कहा कि  अरविंद भदौरिया जी के प्रभारी मंत्री बनने से सागर जिले में विकास की गति और बढ़ेगी । श्री भदौरिया के लंबे अनुभव का लाभ हम सभी को प्राप्त होगा
नगरीय प्रसाशन मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के लिए यह गौरव की बात है कि हमें श्रीअरविंद भदौरिया जी जैसे अनुभव शील व्यक्ति सागर जिले के प्रभारी मंत्री बने है। इनके अनुभव का विशेष लाभ सागर जिले को प्राप्त होगा ।
प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि 
भारतीय जनता पार्टी की आत्मा कार्यकर्ता है मैं भी लंबा राजनैतिक सफर तय करके यहाँ तक पहुँचा हूं ।सागर जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता की चिंता करना मेरा कर्तव्य है सभी कार्यकर्ता मुझसे सीधे संपर्क कर अपनी बात रख सकते है। साथ ही श्री भदौरिया ने कहा कि बंडा एवं देवरी विधानसभा में स्वयं जल्द ही प्रवास कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूँगा ।साथ ही श्री भदौरिया ने सभी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचांने हेतु कार्यकर्ताओ से पूर्ण समर्पण से कार्य करने की अपील करते हुए सभी के द्वारा गए स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया । मंत्री श्री भदौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से एवं पदाधिकारीयो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया आभार मोनू चौहान ने व्यक्त किया। 

 ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संभगीय संगठन मंत्री  केशव सिंह भदौरिया विधायक श्री शैलेन्द्र जैन , श्री प्रदीप लारिया , महेश राय ,  प्रभुदयाल पटेल जी  जाहर सिंह  सुशील तिवारी शशि कैथोरिया ,पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन धरमू रॉय , भानू राणा, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, अशोक सिंह , तृप्ति तिवारी ,हीरा सिंह राजपूत , सुधीर यादव ,जगन्नाथ गुरैया ,लक्ष्मण सिंह  कमलेश बघेल ,अनिल ढिमोले नीति राज पटेल, वैभव राज कुकरेले ,नवीन भट्ट
 व्रन्दावन अहिरवार ,मोनू चौहान , निकेश गुप्ता , पप्पू फुसकेले , सुषमा यादव मनोज कीर्ति जैन सविता ,जिनेश साहू सुषमा यादव प्रीति जैन जयंती मौर्य पूनम वीरेंद्र पटेल प्रीतम राजपूत मनीष गुरु देवेंद्र कटारे, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा ,विवेक मिश्रा सौरभ केशरवानी अंशुल हर्षे यश अग्रवाल श्रीकांत जैन दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 14 जुलाई को सागर , कोरोना काल में हुए दिवंगतो को देंगे श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 14 जुलाई को सागर , कोरोना काल में हुए दिवंगतो  को देंगे श्रद्धांजलि 

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य  दिग्विजय सिंह बुधवार 14 जुलाई को सागर आएंगे। वे यहां कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे। उनके सागर आगमन तथा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में प्रमुख कांग्रेसजनों ने मंथन किया। बैठक में तय हुआ कि एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा उनके निवास पर भी दिग्विजय सिंह जा सकते है। 

ये रहे बैठक में 
ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में  जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन गुड्डू भैया तथा रेखा चौधरी , कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार  उपाध्यक्ष और पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे , डॉ संदीप सबलोक , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , राकेश सरवैया राकेश राय सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत ने चर्चा की ।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए12 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में  पदाधिकारियों एवं मोर्चा संगठन अध्यक्षों की बैठक भी बुलाई है।
                      

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सहकारिता क्षेत्र बेहतर बनेगा ,सहकारिता क्षेत्र के चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी : सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया


सहकारिता क्षेत्र बेहतर बनेगा ,सहकारिता क्षेत्र के चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी : सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया


सागर 11 जुलाई. सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने पर जोर दिया जायेगा. श्री भदौरिया आज एक दिवसीय प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.
उन्होंने स्मार्ट सिटी और नगरनिगम द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो में देरी  पर कहा कि जब कुछ नया बनता है तो विध्वंस भी होता है। आने वाले ढेड़ दो सालों में निर्माण कार्य दिखने लगेंगे । उन्होंने सागर झील के कामो को लेकर मोके पर कलेक्टर को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर के ही है। यहां बेहतर कार्य होगा। सागर के विकास के लिए भरपूर राशि उन्होंने उपलब्ध भी कराई है। 
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए. खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो. जरूरतमंदों को सुगमता से राशन प्राप्त हो. उन्होने कहा कि राशन उपभोक्ताओं को अब मैले कुचेले थैलों से मुक्ति मिलेगी. शासन द्वारा बैग तैयार किए जा रहे है. प्रथम चरण में तैयार किए गए बैगों के माध्यम से हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराया जायेगा. श्री भदौरिया ने कहा कि श्रम सहकारिता के माध्यम से लद्यु उद्योगों पर काम किया जायेगा. इसके साथ ही पर्यटन और खनिज को भी सहकारिता से जोड़े जाने की योजना है. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


भंडारण और वेयर हाऊस के सवाल पर उन्होने कहा कि मप्र के केवल 12 जिलों में वेयर हाऊस बनाने की जरूरत है. सहकारिता के क्षेत्र में आने वाले समय में नए प्रयोग किए जायेगें. केंद्र सरकार द्वारा भी हाल ही में सहकारिता का अलग मंत्रालय बनाया गया है. सोसायटी के चुनाव भी आने वाले समय में कराए जायेगें.वनोपज संघ आदि के चुनाव होंगे। 
उन्होंने कहा कि सोसाईटी  में सेल्समेन की 3750 भर्ती की गई है। इसमे  आवेदक का सोसाईटी क्षेत्र का होना अनिवार्य था। इस कारण कुछ जगहों पर भर्ती नही हो सकी। इनकी नए सिरे से भर्ती के निःर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा की मौत पर नियुक्ति और अन्य सुविधाओं के लिए सरकार काम कर रही है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive