बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

हथकरघा दिवस पर कलेक्टर ने किया केंद्रीय जेल का भ्रमण, चलाया चरखा

हथकरघा दिवस पर कलेक्टर ने किया केंद्रीय जेल का भ्रमण, चलाया चरखा

सागर । राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागर केंद्रीय जेल पहुंचकर यहां के हथकरघा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हथकरघा केंद्र तथा केंद्रीय जेल में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे अन्य प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। सागर केंद्रीय जेल का हथकरघा केंद्र अपने प्रकार का हथकरघा के क्षेत्र में सबसे बड़ा एवं पहला उदाहरण है। यहां सुधार बंदी इस कौशल के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि, सागर केंद्रीय जेल को देश में एक नई पहचान भी दिला रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जेल स्थित हथकरघा केंद्र में करीब 54 हैंडलूम मशीनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के वस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें साड़ी, पैंट, शर्ट, रुमाल आदि शामिल हैं। जेल प्रांगण में स्थित आउटलेट/दुकान के माध्यम से इन्हें बेचा जाता है। खादी, ऑर्गेनिक रूई और देसी तरीके से बनाए गए ये कपड़े न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करते नजर आते हैं बल्कि जेल के दूसरे नाम-सुधार ग्रह को भी मूल पहचान का स्वरूप देते दिखते हैं।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने केंद्रीय जेल सागर के निरीक्षण के दौरान कहा कि, जेल प्रांगण बहुत ही साफ सुथरा है। यहां उद्यानिकी हैंडलूम गौशाला एवं अन्य उद्योगों से कैदियों के व्यवहार एवं दक्षता के विकास के लिए किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागर की केंद्रीय जेल स्थित हथकरघा केंद्र पर चरखा चलाना सीखा। धागा बनाया और देखा कैसे बड़ी कुशलता से सुधार बंदी हथकरघा से साड़ी, शर्ट, पैंट,  रुमाल आदि विभिन्न वस्त्रों का निर्माण कर सागर जेल को संपूर्ण देश में एक नई पहचान दे रहे हैं। 
Share:

प्राध्यापको ने काला मास्क और पट्टी बांधकर जताया विरोध

प्राध्यापको ने काला मास्क और पट्टी बांधकर जताया विरोध


सागर।  शासकीय कला वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय सागर मे समस्त प्रोफ़ेसर ने तीन सूत्रीय मांग के अंतर्गत काला मास्क एवं पट्टी बांधकर नारे लगाए एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पोस्ट कार्ड लिखे। मांगो में (1) सातवे वेतनमान का बकाया एरियर राशि का भुगतान (2)केंद्र के समान डीए (3) गृह भाड़ा नियमानुसार हो शामिल है। 
प्रदर्शन में संभागीय अध्यक्ष डॉ नीरज दुबे के नेतृत्व मैं प्रमुख रूप से डॉ संजीव दुबे,डॉ सुभाष हार्डिकर ,डॉ मधु स्थापक ,डॉ गोपा जैन ,डॉ विनय शर्मा,डॉ जय कुमार सोनी,डॉ इमराना सिद्दकी, डॉ सुनील साहू ,डॉ दीपक जॉनसन ,डॉ रंजना मिश्रा डॉ सिंह आदि उपस्थित रहे।
Share:

महामारी के दौरान गरीबो को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की पूरी दुनिया मे तरीफ हुई: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री,भाजपा

महामारी के दौरान गरीबो को  मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की पूरी दुनिया मे तरीफ हुई: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री,भाजपा

सागर। सागर जिले के मंडी बामोरा में प्रधानमंत्री गरीब  कल्याण अन्न योजना के अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री रजनीश अग्रवाल के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान लोगो ने धन्यवाद मोदी जी धन्यवाद शिवराज जी के नारे लगाकर धन्यवाद जताया। 
 प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा आयोजित #अन्न_उत्सव में  रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री, भाजपा ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में लगातार गरीबो को अपनी कई योजनाओं से शरीर को खाद्यान्न, मकान, मन को मान-सम्मान स्वभिमान देने का कार्य हुआ। कांग्रेस की सरकारों में राशन में भ्रष्टाचार और गरीबों के हक की लूट होती थी। स्वयं प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वीकार किया कि 1 रुपये भेजते हैं और 15 पैसे पहुंचते हैं। 85 पैसे की लूट होती रही पर उसे रोकने के उपाय नहीं हुए।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप कोरोना काल में सभी हितग्राहियो को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 05 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, प्रति माह नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण, मई से नवम्बर 2021 तक, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत किया जा रहा है। हितग्राहियों को योजना के प्रति और जागरूक बनाने हेतु माह अगस्त में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी, सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक, सतर्कता समितियों के सदस्य योजना के प्रति जन जागरूकता के लिये प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की 25 हजार 435 उचित मूल्य दुकानों पर समारोह पूर्वक खाद्यान्न वितरण करेंगे। हितग्राहियों को समारोह में 10 किलोग्राम के थैले (राशन थैला) में रखकर खाद्यान्न का प्रदाय किया जायेगा।
आज दुनिया में इस बात की तारीफ हो रही है कि भारत अपने 80 करोड़ से अधिक लोगों को इस महामारी के दौरान मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रहा है।

इस पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहा है।

उन्होंने बताया कि मकसद एक ही है कि कोई भी भारतवासी भूखा न रहे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
योजना के प्रथम चरण में माह अप्रैल से नवम्बर 2020 तक 544 लाख हितग्राहियों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह एवं 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार के मान से कुल 18.65 लाख में. टन खाद्यान्न एवं 77,902 में. टन दाल का नि:शुल्क वितरण किया गया है । योजना के द्वितीय चरण में 5 किलोग्राम  खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह के मान से  माह मई-जून 2021 में 5.4 लाख में. टन खाद्यान्न  489 लाख हितग्राहियों को नि:शुल्क वितरित किया गया है, उक्त वितरण नवम्बर 2021 तक किया जायेगा।वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) मध्यप्रदेश देश के 32 ऐसे राज्यों में शामिल हैं जिसमें वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत NFSA, 2013 के पात्र परिवार किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश के लगभग 4 लाख परिवारों को प्रतिमाह पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन प्रदान किया जा रहा है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित

SAGAR : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित

सागर।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत  सागर जिले में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए। 
रवीन्द्र भवन सागर में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया।  जिसमें सांसद  राजबहादुरसिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन , संभागायुक्त  मुकेश शुक्ल, नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, जिला खाद्य अधिकारी श्री बायंकर, उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे सहित अन्य जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी, समाजसेवी की उपस्थिति .प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी का वर्चुसल प्रसारण देखा और सुना तथा सांकेतिक रूप से पात्र हितग्राहियों को योजनान्तर्गत 10-10 किलो अनाज के बैगों का वितरण किया।  

कार्यक्रम के प्रारंभ में संभागायुक्त  मुकेश शुक्ल ने कहा कि कोरोना की विभीषिका से आर्थिक रूप से कमजोर विशेषकर गरीब लोगों के सामने आजीविका और भोजन  की समस्या खड़ी हो गई थी ऐसे में मान.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मान.मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा ऐसे परिवारों को निःशुल्क राशन देने की अभिनव योजना शुरू की इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक राशन दुकान पर पात्र हितग्राही के प्रत्येक सदस्य के मान से 5 किलो अनाज मिलेगा ।जिसकी सांकेतिक तौर पर आज शुरूआत हुई है ।
विधायक  शैलेन्द्र जैन ने इस योजना को गरीबों के हित में चलायी गई महत्वपूर्ण योजना बताते हुये कहा कि मान.प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी के समय उन गरीबों की सोची और उनके हित में यह योजना प्रारंभ की जिसमें 24 श्रेणियों में से कोई एक श्रेणी में नाम होने पर उसके प्रति परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो अनाज प्रदान किया जायेगा। इस  प्रकार कोई गरीब व्यक्ति भूखा न सोये यह सोच इस योजना में परिलक्षित होती है।
सांसद  राजबहादुरसिंह ने योजना के प्रारंभ करने पर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुये कहा कि 100 सालों में कोरोना जैसी महामारी की बीमारी आयी जिसमें प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने इस योजना के माध्यम से एक संबल प्रदान किया है जब सारे रोजगार और मेहनत मजूदरी बंद हो गई ऐसे समय में मान.प्रधानमंत्री जी और मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा निःशुल्क अनाज प्रदान कर लोगों की मदद ही नही बल्कि एक सहारा दिया लेकिन उन्होंने लोगांे को समझाईस दी कि अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये इससे डरे ना बल्कि सावधानी बरते तभी हम सब कोरोना संक्रमण को मात दे सकते है ।

अन्न उत्सव योजना से हजारों गरीब परिवारों को लाभ प्राप्त होगा

अन्न उत्सव योजना गरीब परिवारों के लिए जीवन यापन के लिए सहायक सिद्ध होगा । उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राशन वितरण योजना के तहत आयोजित मकरोनिया के रजाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
 इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलवंत ठाकुर ,कपिल कुशवाहा ,श्री अंकित तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, मकरोनिया सीएमओ ईशांत धाकड़ तहसीलदार श्री सतीश वर्मा नायब तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे सहित गणमान्य नागरिक समस्त पार्षद एवं हितग्राही मौजूद थे।
कलेक्टर  दीपक सिंह ने कहा कि गरीब कल्याण राशन वितरण अन्य उत्सव योजना गरीब परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी । उन्होंने कहा कि इस योजना से जिले की 425000 से अधिक पात्रता धारी परिवार लाभान्वित हो रहे हैं जिनको जिले की 914 राशन दुकानों के माध्यम से 10 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की प्रति योजनाओं का जिले में अक्षरशः पालन करते हुए समस्त पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ देने का मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से हमारे जिले के समस्त व्यक्ति लाभान्वित हों यह मेरा प्रयास है ।

 गरीब कल्याण योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुई

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शनिवार को गढ़ाकोटा के  ऑडिटोरियम में ''अन्न उत्सव'' मनाया गया। इस अवसर पर गरीब हितग्राहियों को सम्मान के साथ थैलों में निशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया गया।   रहली ब्लाक की  सभी दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अभिषेक भार्गव ने कन्या पूजन भी किया।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से निःशुल्क राशन मिलने पर गरीब परिवारों को मदद मिली है।  प्रतिदिन मेहनत,मजदूरी करके जीवनयापन करने वालों को इससे बहुत सहारा मिला है। विपत्ति के समय कोरोना काल के समय गरीबों को निशुल्क अनाज उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सभी की मदद की है।
कार्यक्रम में एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल ने विभागीय जानकारी दी। कार्यक्रम में  तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर ,खाद्य अधिकारी श्री निशांत पांडे, प्रबंधक श्री अशोक  बोगना, विक्रेता श्री संजू तिवारी, सीएमओ श्री जेएन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि श्री अमित चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री भरत चौरसिया, पूर्व पार्षद श्री मुन्नालाल साहू सहित   जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

हर गरीब के घर पहुंचे राशन सरकार की यही प्राथमिकता- श्री सिरोठिया

देवरी मंडी भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते है कि हर गरीब के घर में राशन पहुंचे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। शासन द्वारा गरीब पात्र हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरण हेतु बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
अनिल ढिमोले ने कहा कि प्रदेश सरकार जन हितेषी सरकार है जो गरीबों के हित में सदैव काम करती है। सरकार का उद्देश्य गरीब कमजोर तबके के लोगों के हित में कार्य करना रहा है।  देवरी की विभिन्न दुकानों में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को देखने और सुनने के लिए टेलीविजन की व्यवस्था की गई थी जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं पात्र हितग्राहियों ने लाइव टेलीकास्ट देखा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अमन मिश्रा, सीईओ देवेंद्र जैन, प्रीतम सिंह राजपूत उपस्थित थे।


Share:

कार्यकर्ताओं के समर्पण से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : गौरव सिरोठिया ,जिला अध्यक्ष भाजपा ★ बंडा मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

कार्यकर्ताओं के समर्पण से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी :  गौरव सिरोठिया ,जिला अध्यक्ष भाजपा


★ बंडा मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न


सागर । भारतीय जनता पार्टी के सभी सक्रिय सदस्य पोलिंग बूथों पर सक्रियता से केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जन हितेषी योजनाओं को पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l  भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का समान सम्मान किया जाता है l इसी को लेकर पोलिंग बूथ से लेकर मंडल बूथ तक पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्त्व दें l उनके सुझावों को अमल में लाएं और संगठन को मजबूत बनाएं उक्त उद्गार भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बंडा में आयोजित भाजपा मंडल कार्यसमिति की प्रथम बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके उपरांत कोराना काल में काल कलवित हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र में सभी दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे, ऐसी कामना के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। 
बैठक में बंडा प्रभारी मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने सभी पार्टीजनों से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुचाने की अपील की। 
कार्यक्रम में विशेष रुप से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष वैभव राज कुकरेले, मंडल कार्यसमिति भाजपा जिला महामंत्री श्री वृंदावन अहिरवार लक्ष्मण सिंह बैठक प्रभारी भाजपा जिला मंत्री प्रभारी देवेंद्र फुसकेले,  सिंह राणा उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा जी ने की एवं संचालन नीतेश जैन नैनधरा ने किया l  आभार अशोक राय, रुपेश यादव एवं रविकांत तिवारी ने माना l बैठक में बण्डा मण्डल के सभी पदाधिकारी एवं जिले के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उक्ताशय की जानकारी संभागीय मीडिया प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी l
Share:

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नहींकिया जाएगा शामिल कलेक्टर

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नहींकिया जाएगा शामिल कलेक्टर

★ समस्त शासकीय ,अर्द्धशासकीय भवनों में की जाए रोशनी

सागर । जिले के स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। एवं कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न अधिकारियों को दिए।
 इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले,संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ,एसडीएम श्री पवन बारिया ,उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही कोविड- गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया  जाए । उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई ,रंग रोगन, स्टेज,लाइट एवं जनरेटर की व्यवस्था की जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा मैदान पर बैरिकेडिंग एवं मैदान को तैयार करने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैदान पर डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ़ सहित एंबुलेंस व्यवस्था की जाए। साथ में मैदान के मुख्य द्वार पर एवं स्टेज पर सैनिटाइजर एवं मास्क की भी व्यवस्था की जाए ।
उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग स्टेज पर गमले एवं फूल माला की ववस्था करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबंदी, लोकतंत्र सेनानी, एवं कारगिल में शहीद सेनानियों का सम्मान उनके घर पर जाकर ही शाल, श्रीफल  से किया जाए ।इसके लिए पूर्व से अधिकारियों को कार्य सौंपा जाएं ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस  आयोजन स्थल पर एनसीसी ,एस ऐ एफ, पुलिस, होमगार्ड ,जेल, वन विभाग ,कोटवार एवं शौर्य दल के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाए।
 उन्होंने निर्देश दिए कि 14 अगस्त एवं 15  अगस्त की रात्रि में समस्त शासकीय ,अर्ध शासकीय भवनों में रोशनी की जावे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 9  बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और सलामी दी जाएगी एवं राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। एवं मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया जाएगा।   कलेक्टर ने निर्देष दिए कि, सभी जिला कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख प्रातः 7.30 से 8 बजे के मध्य ध्वजारोहण किया जाएगा। 
Share:

Archive