तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

फोर व्हीलर ने बाइक की मारी टक्कर ,चार घायल

फोर व्हीलर ने बाइक की मारी टक्कर ,चार घायल

सागर। सागर जिले के  खिमलासा रोड पर धांगर गांव के पास रविवार की शाम को एक बाईक को फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार भाई- बहिन व उसके भांजे भांजी घायल हो गये। सूचना मिलते ही 108 ऐंबूलेंस के डाॅक्टर जितेन्द्र राय, पायलट मनोज राय ने प्रथमिक उपचार के बाद स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार बिसराहा थाना पठारी जिला विदिशा निवासी 22 वर्षीय प्रदीप यादव देवल गांव से अपनी बहिन 30 वर्षीय मनोज बाई यादव,10 वर्षीय भांजे विवेक व 4 वर्षीय भांजी सृष्टि को रक्षा बंधन पर बाईक से अपने घर लेकर जा रहा था। लेकिन खुरई से खिमलासा की ओर जा रही एक फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार प्रदीप व उसके भांजे विवेक दोनों के पैर फे्रेक्चर हो गये। जबकि मनोज बाई व सृष्टि को मामूली चोटें आई हैं। गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया है। खुरई देहात थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

संसाधन विहीन बच्चों के लिए नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय खोलने हेतु मोन सत्याग्रह

संसाधन विहीन बच्चों के लिए
नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय खोलने हेतु मोन सत्याग्रह

सागर।  निजी विद्यालय संचालकों के संगठन ( SEWA ) सोसाइटी ऑफ़ एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संसाधन विहीन बच्चों की शिक्षा के लिए नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय खोलने हेतु तथा निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पढ़ रहे विद्यार्थियों की विगत 3 वर्षों की फीस प्रतिपूर्ति अविलंब करने हेतु आज मौन सत्याग्रह का लगातार सातवां दिन है l
मोन सत्याग्रह दिनांक 17 अगस्त को आरंभ किया गया क्योंकि प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों को खोले जाने की घोषणा करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार द्वारा अपने वचन से पलट जाने पर, *संसाधन विहीन बच्चों की शिक्षा के लिए चिंतित शिक्षा बचाओ मंच के अंतर्गत, संचालकों ने नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय प्रारंभ करने हेतु मोन सत्याग्रह करने का निर्णय लिया l

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




जबलपुर संभाग के कटनी जिले में उक्त मांगों को लेकर विगत 21 दिनों से चल रहे मोन सत्याग्रह के समर्थन में प्रदेश के लगभग 10 जिलों में पिछले दिनों सत्याग्रह प्रारंभ हो चुका है तथा अन्य जिलों में भी इस सत्याग्रह की शुरुआत शीघ्र अति शीघ्र होने वाली है l
यदि सरकार द्वारा 30 सितंबर तक विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो फिर विद्यालय संचालक एक वृहद आंदोलन हेतु राजधानी भोपाल में एकत्रित होकर, शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति के लिए मजबूरन आंदोलनरत होंगे l जिसकी समस्त जिम्मेदारी  सरकार की होगी l
आज सत्याग्रह के 7वे दिन सागर जिले की राहतगढ़ ब्लॉक से संचालक साथी मोन सत्याग्रह के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्याग्रह हेतु एकत्रित हुए तथा अपने निर्धारित समय दोपहर 2:00 से 5:00 तक मोन सत्याग्रह में सहभागिता की।

सहभागिता करने वालों में प्रमुख रूप से  तुलसीराम रैकवार, संदीप रैकवार लोकप्रिय विद्यालय राहतगढ़,अनिल श्रीवास्तव ,लोकप्रिय विद्यालय राहतगढ़, प्रदीप रामपाल ,लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़, मधुर गोस्वामी , फेथ पब्लिक स्कूल किशनपुरा, अमोल सिंह ठाकुर, पी एम कान्वेंट स्कूल बेरखेड़ी,
 सुरेश यादव ,श्रीमती नीता दुबे श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा ,सरस्वती शक्ति  मंदिर, जय सिंह ठाकुर ,रमणी देवी विद्यालय मैहर, भारत भूषण तिवारी, आयुष श्रीवास्तव स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़,  सागर सेवा संगठन से सुश्री अल्पना जैन, पं धर्मेंद्र शर्मा, उपेंद्र गुप्ता, रामकृष्ण शर्मा, सुरेंद्र दुबे, अजय चौहान,मनीष कुशवाहा,राकेश नामदेव, पंकज हरजानी, आरंभ पब्लिक स्कूल , अंशुल श्रीवास्तव सुंदरलाल विद्यालय राजाखेड़ी  इत्यादि संचालक शामिल हुए।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

ढोलक परिवार के मुखिया " बाबू जी " डॉ जीवन लाल जैन पंचतत्व में विलीन ★ केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार ने दी श्रद्वांजलि


ढोलक परिवार के मुखिया " बाबू जी " डॉ  जीवन लाल जैन  पंचतत्व में विलीन
★ केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार ने दी 
श्रद्वांजलि

सागर। ढोलक बीड़ी  परिवार के मुखिया डॉ. जीवनलाल जैन सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए । उनका अंतिम संस्कार नरयावली नाका श्मशान घाट पर किया गया। डॉ. जीवन लाल जैन " बाबू जी " का रविवार देर रात निधन हो गया था। इसके पहले  अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीवनलाल जैन जी की अंतिम यात्रा उनके पंत नगर स्थित निज निवास से आरंभ हुई। अखाड़े एवं गाजे - बाजे के साथ स्व . "बाबूजी " की देह को उनकी प्रमुख कर्मस्थली खेम चंद जैन चैरिटेबिल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर सूबेदार वार्ड लाया गया। यहां अस्पताल के सहकर्मी डॉक्टर्स व चिकित्सकीय स्टाफ ने उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी। श्मशान घाट पहुंचने पर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से सिन्टू कटारे, विजय साहू, राजा सेन, द्वारका चौधरी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । मुखाग्नि स्व .डॉ. जैन के अनुज भ्राता डॉ. जवाहरलाल जैन, बहन दर्शन सतीश जैन पुत्र आनंद व मनोज जैन, भतीजे वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन पूर्व विधायक सुनील जैन, अभय जैन, योगेश जैन ने दी। स्व . बाबूजी को अंतिम विदाई देने पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, भास्कर समूह के संचालक श्रीयुत कैलाश चन्द अग्रवाल, पूर्व महापौर अभय दरे, भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, भाजपा नेता हीरा सिंह राजपूत, कपिल मलैया, श्याम तिवारी,  कमलेश बघेल, शैलेष केशरवानी,पप्पू फुसकेले, सराफा एसो. से विक्रम सोनी सहित बड़ी संख्या में विवि के प्रोफेसर्स, उद्योगपति, साहित्यकार, डॉक्टर्स, वकील,  राजनैतिक जगत के लोग एवं पत्रकार मौजूद रहे । 25 अगस्त को स्व . " बाबू जी " का अस्थि - संचय सुबह 8.30 बजे नरयावली नाका श्मशान घाट पर किया जाएगा। श्रदांजलि सभा इसी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंतनगर बगीचा स्थित निज निवास पर होगी।

सेवादल कांग्रेस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

नरयावली नाका मुक्ति धाम मे सेवादल कांग्रेस ने अंतिम सलामी दी।  डा.जीवन लाल जी  कांग्रेस के विभिन्न पदो पर रहे। वे कांग्रेस सेवादल के ग्रमीण अध्यक्ष रहे ।है। आज सेवादल के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील जैन ,विजय साहू , शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे,  राजा सेन द्बारका चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी , नितिन पचोरी , वसीम खान ने डा.जीवनलाल जैन जी अंतिम सलामी देकर श्रृद्बासुमन अर्पित किये।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने स्व. डॉ. जीवनलाल जैन को श्रद्वांजलि अर्पित की

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सोमवार दोपहर स्व . डॉ. जीवन लाल जैन " बाबू जी " को श्रद्धान्जलि देने उनके पंत नगर स्थित निज निवास पर पहुंचे। इस दौरान डॉ. कुमार ने कहा कि स्व . "बाबू जी " के निधन से शहर की सामाजिक, धार्मिक एवं चिकित्सा जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। डॉ. कुमार ने इस दौरान बाबू जी से जुड़ी कुछ स्मृतियों को भी साझा किया। इस दौरान स्व . डॉ. जीवनलाल जी के सुपुत्र आनंद जैन, मनोज जैन, भतीजे वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन समेत परिजन योगेश जैन, जिनेश सिंघई, संदीप जैन आदि मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

जहां साईकिल पंचर सुधारे वही हुआ स्वागत केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार का ★मंच पर रखी थी पुश्तेनी साईकिल रखी और हवा भरने वाला पम्प ★ बेनर पर लिखा था " डॉ वीरेंद्र कुमार की साईकिल सुधारने वाली कर्मभूमि "

जहां साईकिल पंचर सुधारे वही हुआ स्वागत केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार का
★मंच पर रखी थी पुश्तेनी साईकिल  रखी और हवा भरने वाला पम्प
★ बेनर पर लिखा था " डॉ वीरेंद्र कुमार की साईकिल सुधारने वाली कर्मभूमि "
★  एक तरफ उनके बचपन का फोटो तो दूसरी तरफ पिता जी का
★ स्वागत के आत्मीय तरीके से अभिभूत हुए, जन आशीर्वाद यात्रा में 

सागर। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार  जन आशीर्वाद यात्रा सागर आई है।एक स्वागत कार्यक्रम चर्चा में रहा। हालांकि
इसमे पहुचते पहुचते देर रात्रि हो गई थी।
 
दरअसल तीनबत्ती पर अपने पुराने दौर में डॉ वीरेंद्र कुमार और उनके पिताजी  श्री अमर सिंह साईकिल सुधारते थे। उसी स्थान पर यहां स्वागत मंच बनाया गया था। यहां  बाकायदा साईकिल  सुधारने का जिक्र करते हुए स्वागत बेनर लगा है। यहां उनकी 50 साल पुरानी पुश्तेनी साईकिल भी आयोजको ने रखी। हवा भरने का पम्प रखा था। दो बेनर भी लगाए गए थे ।  जिन पर  लिखा था  " डॉ वीरेंद्र कुमार की साईकिल सुधारने वाली कर्मभूमि," । एक तरफ उनके बचपन का फोटो तो दूसरी तरफ पिता जी का ।  यह स्थल पूरे दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। दिनभर लोग यहा इंतजार करते रहे। चर्चा का केंद्र बना रहा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




रात में पहुचे अपनी कर्मभूमि पर

शहर के व्यस्ततम इलाके में बने इस स्थान पर देर रात्रि में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का काफिला पहुचा।  जैसे ही उन्होंने बेनर और फोटो देखे तो चोंक गए। सारी यादे ताजा हो गई। कुछ देर भावुक हुए फिर इस क्षेत्र के लोगो से मिले और पुरानी यादें साझा की। इसके पहले उन्होंने डॉ गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

साईकिल सुधारने के दिन हमेशा याद आते है...प्रेंरणा भी देते है : डॉ वीरेंद्र कुमार

केंद्रीय मंत्री से जब पूछा कि आज उसी स्थान पर खड़े है जहां से शुरुआत की। तो उन्होंने पूरी कहानी सुनाई। मंत्री के मुताबिक दुकान में बैठने के साथ पढाई भी की और संघ से जुड़ गया। मीसाबंदी में  16 महीने जेल में रहे है । इस  दौरान पिताजी भी साथ मे ही थे। उनको मीसाबंदी होने के कारण विवि में एग्जाम देने नही मिला। 1977 कि सरकार में परीक्षा दे सके। 
अपने  कमजोर दिनों को याद करते हुए वीरेंद्र जी बताते है कि रामजनभूमि आंदोलन के समय बजरंग दल के संयोजक बने। फिर विधार्थी  परिषद से जुड़े। लोकसभा चुनाव सागर से लदा और राजनीतिक सफर शुरू हुआ। लगातार चार दफा जीते। परिसीमन के चलते टीकमगढ सीट से लडे। तीन दफा से लगातार जीत रहा हूँ। यह सब जनता का आशीर्वाद है।  जब में प्रोटेम स्पीकर बना तो मुझे पुराने दिन याद आये। आज केन्दीय मंत्री बना हूँ। तब  कर्मभूमि  याद है। यह साईकिल सुधारने का स्थान मुझे प्रेरणा देता है। 
यहां स्वागत करने वालो में अनुराग भंडारी, राजा खटीक, पहलवान जलेबी वाले, कपिल खटीक, विशाल खटीक, कुलदीप खटीक सहित अनेक लोग शामिल है।

ट्वीट कर याद किया कर्म भूमि को केबिनेट मंत्री ने

आज सागर में एक समय की कर्मस्थली जहाँ साइकिल सुधारने,पंचर लगाने का काम किया करता था।पुराने वक्त की यादें भावुक कर गईं।
बचपन के मित्र गोयल जी ने उस समय का एक पुराना फ़ोटो भी निकाल के दिया।वहीं सामने स्थित डॉ. हरी सिंह गौर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया


https://twitter.com/Drvirendrakum13/status/1429151411627982851?s=19


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

मैं एक चयनित शिक्षिका .... ★ ब्रजेश राजपूत/ एबीपी न्यूज़ का ब्लॉग

मैं एक चयनित शिक्षिका ....

★ ब्रजेश राजपूत/  एबीपी न्यूज़ का ब्लॉग 


सुबह का अलार्म बजते ही नींद खुली। घडी देखी तो तड़के साढ़े तीन बजे थे। तुरत फुरत बिस्तर छोडा। रात की नींद आंखों में भरी थी। फिर भी किचन में जाकर बेटे और पति के दिन के लिये खाने को कुछ बनाया। उसी में से अपने लिये टिफिन में रखा। राखी की थाली तो रात में ही सजा रखी थी। उसे बडे जतन से बैग में रखा। अंधेरा था मगर अपने मोहल्ले की गली छोड़कर रोड पर आ गयी थी। जहां हमारे साथी टेम्पो टैक्स लेकर आ चुके थे। एक छोटी सी गाडी में नौ लोग सवार थे। महिलाओं में मैं अकेली थी। 

राखी रख ली शर्मा जी ने मुस्कुराकर पूछा। मैडम आप देखना इस बार आपकी राखी ही मामा की कलाई पर सजेगी ये मैं कह रहा हूं। सच कहते हैं आप, इसी उम्मीद में मैंने महंगी वाली राखी खरीदी है। हमारे कस्बे से भोपाल का सफर पांच घंटे का था। रास्ते में एक जगह गाड़ी रुकी तो जब तक हमारे साथ के लोगों ने चाय पी मगर मैं चाय ना पीकर पास में बने शंकर भगवान के मंदिर में चली गयी। अगरबत्ती लगायी और प्रार्थना की हम सबका भला करना। 

नौ बजे के करीब हम भोपाल में बीजेपी दफ्तर के सामने इकट्ठा होने लगे थे। ये देखकर खुशी हो रही थी कि इस बार दूर दूर से बहुत सारे साथी आये थे। नीमच मंदसौर रीवा सीधी से भी कुछ लोग और बहनें आयीं थीं जो एक एक दिन पहले से यहां होटल या रिश्तेदारों के यहां रुके थे। मैं ये देखकर खुश थी कि इस बार सबके मन में उत्साह और उम्मीद ज्यादा है। शायद ये रक्षाबंधन का असर था। इस बार हम आंदोलन करने नही मामा को राखी बांधने आये थे और वायदे में नियुक्ति की पक्की तारीख लेकर जाने वाले थे। इसलिये महिलाएं पीले कपड़ों में थीं और सभी के पास राखी के थाल सजे थे। हम बीजेपी दफतर में तो नहीं जा पाये तो उसके बगल की सड़क पर नीचे बैठा दिये गये। पुलिस ने चारों तरफ से हम पर डेरा डाल दिया। 

उम्मीद थी कि बीजेपी दफतर से कोई पदाधिकारी मामा का संदेश लेकर आयेगा। वक्त बिताने के लिये हम भजन गा रहे थे हनुमान चालिसा का पाठ कर रहे थे वंदे मातरम और भारत माता की जय बोल रहे थे। मीडिया की भीड भाड तो आ गयी थी मगर हमें तो इंतजार अपने मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का था। वो कब आएंगे और राखी बंधवायेंगे। पिछली बार उन्होंने हम आंदोलनकारियों से राखी बंधवाई थी। थोडी देर बाद डीपीआई वाले अधिकारी आए और रटी रटाई बात करने लगे। जब हमने उनसे ज्वाइनिंग की तारीख मांगी तो वो भी चुप्पी साध गये। इस बीच में दिन गुजरता जा रहा था। सुबह से हमने कुछ खाया नहीं था। जो लाये थे वो इतने सबके बीच खाने की हिम्मत नहीं हो रही थी क्योंकि किसी ने भी कुछ नहीं खाया था। फिर भी किसी के कहने पर पास जाकर चाय पी और फिर बैठ गये। जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहा था हमारी उम्मीद टूटती जा रही थी। ना मामा आ रहे थे और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी। ये तो हम भी जानते थे कि यहां आकर तो कोई नियुक्ति पत्र देगा नहीं मगर इस राखी के बदले पक्का आश्वासन पाने की उम्मीद तो यहां आये हम हजार से ज्यादा लोगों को थी ही। इस बीच घर से पति और बेटे के फोन कई बार आ चुके थे उनके सवालों के हमारे पास जवाब नहीं थे। 

इधर शाम गहरा रही थी और साथ में पानी के बादल भी हो रहे थे। मगर ये क्या अचानक पुलिस की तैनाती बढ़ने लगी और एक एसडीएम हमें साढ़े छह बजे तक जगह खाली करने का बोल कर चले गये। अब पुलिस फोर्स के साथ मीडिया के लोग भी दोबारा लौटने लगे थे कुछ को हमने बुलाया तो कुछ को पुलिस की खबर लगी होगी हमें जबरदस्ती हटाने की। हमारा डर बढ रहा था। इतनी पुलिस का मुकाबला हम कैसे करेंगे और वैसे भी हम मुकाबले के लिये आये भी नहीं थे हम तो अपनी तीन साल से टल रही नियुक्ति का भरोसा लेने आये थे। इस बीच में पुलिस के अधिकारी ने माइक हाथ में लेकर हमें समझाया कि हट जाइये वरना हम आपकी जबरदस्ती फोटो लेंगे और एफआईआर करेंगे फिर आपकी नौकरी और मुष्किल में पड जायेगी। हमारी घबराहट बढ़ने लगी थी। हम महिलाओं ने एक दूसरे के हाथ थाम लिया थे। और ये क्या थोडी देर में ही महिला कांस्टेबलों ने हम महिलाओं को घेर लिया और नाम पूछकर चेहरे से मास्क हटाने लगीं। कोई हमारी राखी की थाली पर पैर रख रही तो कोई हमारे टिफिन को लात मार रहा था। पहले तो हमने थोडा विरोध किया मगर पुलिस के आगे हम होने वाले शिक्षक क्या थे। अचानक आयी तेज बारिश और पुलिस से उठकर सब यहां वहां होने लगे और यही तो प्रशासन चाहता था। थोड़ी देर में ही उम्मीद आशाओं और मामा की मंगलकामनाओं से भरा धरना तितर बितर हो गया था। 

मगर ये क्या धम्म से एक महिला पुलिस वाली ने मुझे धर दबोचा गले में हाथ डाला और कहा बहुत नारे लगा रही थी चल तुझे बताती हूं। वो मुझे घसीटते देते हुये बरसते पानी में सुलभ शौचालय तक करीब सौ मीटर ले गयीं और वहां धक्का देकर कहा जाओ यहां से । मेरी राखी की थाली, टिफिन, छाता और चप्पल टूट कर कहीं छूट चुकी थी बस कंधे पर छोटा बैग था और मोबाईल.  मैं निराश सड़क पर बैठ तेज बरसते पानी में भीगती रो रही थी। 

लौटते वक्त गाडी में सब चुप थे मगर मेरे मन में सवाल उमड रहे थे क्या इस दिन के लिये मैंने इंजीनियरिंग की पढाई छोड बीए एमए और बीएड किया था। क्या इस अपमान के बाद में कभी स्वाभिमान से जी सकूंगी और कभी कोई नौकरी कर सकूंगी। शायद नहीं बहुत कुछ अंदर से टूट गया है। जब घर पहुंची तो फिर रात के साढ़े तीन बज रहे थे। 

● ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़,भोपाल

Share:

साप्ताहिक राशिफल: 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय


मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी आसरा चैनल के सभी दर्शकों को नमस्कार करता हूं। आज मैं आप सभी को 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2018 शक संवत 1943 के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की परिवा से  सप्तमी तक  के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।
ऐसा देखा गया है की किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अगर गुरु बलवान है तो उसका अच्छा ही होना इसी प्रकार अगर बलवान शनि उचित जगह पर है तो उस व्यक्ति की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता है। वर्तमान में यह दोनों ग्रह वक्री हैं । वक्री होने के उपरांत ग्रहों के गोचर के फलादेश में बहुत अंतर आता है इसके बारे में हमने दो अलग-अलग वीडियो बनाकर आपको बताया है उन दोनों वीडियो की लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी अतः वक्री शनि और वक्री गुरु के पूनम प्रभाव को देखने के लिए आपको वे दोनों वीडियो भी देखना चाहिए आई अब हम 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपको अपने संतान से बेहद सहयोग मिलेगा ।आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह नीच के शुक्र के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है । जिसके कारण आपके शत्रु की संख्या में कमी आएगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। कार्यालय में आपसे जलने वालों की संख्या बढ़ जाएगी अधिकारी भी थोड़ा कम सपोर्ट करेंगे धन प्राप्ति का सामान्य योग है आप इस सप्ताह आमोद प्रमोद में रुचि लेंगे 27 और 28 तारीख का के लिए अति उत्तम है। किए हुए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव का विशेष पूजन एवं जाप करें तथा शनिवार का व्रत रखें। यह सप्ताह आपके लिए शुभ दिन  शुक्रवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह पूर्ण सुख है। उनको अपने संतान से इस सप्ताह बहुत सुख मिलेगा । व्यापार में उन्नति होगी । परंतु आपको भरपूर परिश्रम करना पड़ेगा । बगैर परिश्रम के आपको इस प्रकार सप्ताह कुछ भी नहीं प्राप्त होगा। आपके और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । अधिकारियों से आप को कम सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । माता जी को सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 के दोपहर तक तथा 29 तारीख अत्यंत शुभ एवं लाभदायक है । इसमें से 29 तारीख को आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं भगवान राम जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर  पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।इस सप्ताह लोगों पर आपका दबाव रहेगा । परंतु आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। इस सप्ताह आपको पूर्ण सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह अपना स्वास्थ्य उत्तम रखने के लिए आपको मौसम के अनुसार भोजन करना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि आप गरिष्ठ भोजन कम करें। शत्रुओं पर आप की पकड़ बनेगी। आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल शत्रुहंता योग है।आपके बगैर परिश्रम के भी आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं। दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह 24 की दोपहर के बाद से 25 और 26 तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ है। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह आपके लिए बुधवार शुभ है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह अत्यंत सुंदर धन प्राप्ति योग बन रहा है । अर्थात कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह उत्तम धन की प्राप्ति होगी। रुका हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आप अपने परिवार पर ध्यान देंगे। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । 27 और 28 तारीख इस सप्ताह आपको अच्छा फल देंगे। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह स्वयं या किसी ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं। इस सप्ताह आपके लिए शुक्रवार और शनिवार  का दिन शुभ है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों की कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग बन रहा है । अतः इस सप्ताह उनको धन की प्राप्ति होगी । सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ इस सप्ताह अति उत्तम रहेगा । उनके जीवन साथी के पेट में पीड़ा हो सकती है । अतः आपको सावधान रहना चाहिए । आपके शत्रु इस सप्ताह थोड़ा प्रबल रहेंगे । उनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 अगस्त एवं 24 अगस्त के दोपहर तक तथा 29 अगस्त अत्यंत शुभ एवं लाभदायक है । आपको अनिद्रा की शिकायत हो सकती । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपकी आमदनी और खर्चा बराबर रहेगा। पआपको परिश्रम भरपूर करना पड़ेगा । आप जितना परिश्रम करेंगे उसी का फल आपको प्राप्त होगा । संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । यह सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख अत्यंत लाभदायक है। आपको अपने कार्यों के लिए इन दोनों तारीखों का भरपूर उपयोग करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग है । आपको इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी परंतु खर्चे के भी प्रबल संभावना है । व्यापार में प्रगति होगी । वाहन से दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अगस्त अत्यंत शुभ है । इन दोनों तारीखों का उपयोग आपको करना चाहिए । अगर आप नौकरी पेशा है तो इस सप्ताह आपकी नौकरी ठीक-ठाक चलेगी । आपके गुप्त शत्रु बनेंगे। उनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता और पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह राज्य संबंधी कार्यों के लिए अत्यंत शुभ है। आप के जितने भी कार्य आपके अधिकारी के पास है या किसी अन्य शासकीय अधिकारी के पास में लंबित हैं उनको करवाने के लिए आपको 23 और 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख को प्रयास करना चाहिए । 29 तारीख को आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास शत-प्रतिशत रूप से सफल होंगे। आपके पिताजी को इस सप्ताह सुख प्राप्त होगा। संतान से आपको सुख प्राप्त होगा। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार और रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह अत्यंत प्रबल रहेगा । आपके सभी कार्य थोडे परिश्रम में ही संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह शासन से आपका अच्छा सामंजस्य रहेगा। आपके अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। इस सप्ताह आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी । आपकी आमदनी स्थिर रहेगी । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा इस सप्ताह आपके लिए 24 तारीख की दोपहर के बाद से 25 और 26 तारीख उत्तम रहेंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह बहुत मजबूत है। उनके सभी कार्य थोड़ी मेहनत से ही संपन्न हो जाएंगे। आपको पैसे पर विशेष ध्यान देना चाहिए नहीं तो धन हानि संभव है।  । इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा । आपको खान-पान का ध्यान रखना होगा तथा पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें । यह संभव है कि इस सप्ताह दुर्घटना से बाल-बाल बच जाए । इस सप्ताह 27 और 28 अगस्त आपके लिए अति महत्वपूर्ण है । यह दोनों दिन आपके लिए बहुत लाभकारी रहेंगे । इन दोनों आप जो भी कार्य अपने हाथ में लेंगे उसमें आप सफल होंगे। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कुंभ राशि के जातकों के जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा । आपके अपने अधिकारी से बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । व्यापार में आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं आप अपनी सेहत के लिए पोस्टिक डाइट लें । उदर रोग से बचने का प्रयास करें । आपके माताजी और पिताजी में से किसी एक को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 23 तारीख 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख श्रेष्ठ है। 29 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्य सफल होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक है । दूर यात्रा का भी योग है । अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो शादी तय होने का उत्तम योग भी है । इसके अलावा महिला मित्रों से भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे । धन हानि के प्रति सतर्क रहे । इस सप्ताह खर्चे बढ़ने का भी योग है । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता योग है । कचहरी के प्रकरणों में आपको हानि हो सकती है । अगर आपकी बॉस कोई महिला है तो तो वह आपसे काफी प्रसन्न रहेगी । आपको पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख अत्यंत श्रेष्ठ है । इन दोनों तारीखों का भरपूर उपयोग करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि देवता को प्रसन्न करने के लिए किसी योग्य ब्राह्मण से शनि की शांति का उपाय करवाएं । इस सप्ताह आपका शुभ दिन है बृहस्पतिवार ।

प्रिय दर्शकों , 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल बताने का कार्य संपन्न हुआ । आपसे अनुरोध है वीडियो देखें । अगर पसंद आए तो चैनल को सब्सक्राइब करें ,बैल आइकन को दबाए तथा वीडियो को शेयर करें । इसके अलावा आप अपने बहुमूल्य कमेंट आवश्यक रूप से दें ,जिससे मैं यह आपके लिए और अच्छे ढंग से बना सकूं । मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शकों को वे स्वस्थ सुखी और सानंद रखें ।जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर।
 Mob:- 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive