बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए तैयार हो रहा है ई-कंटेंट : मंत्री डॉ मोहन यादव ★ 10 नवंबर तक एक हजार से अधिक मॉड्यूल होंगे तैयार

प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए तैयार हो रहा है ई-कंटेंट : मंत्री डॉ मोहन यादव

★ 10 नवंबर तक एक हजार से अधिक मॉड्यूल होंगे तैयार 

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव  ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम चरण में सभी संकायों के 17 मुख्य विषयों का ई-कंटेंट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर तक एक हजार से अधिक ई-कंटेंट मॉडल तैयार किए जाने की कार्य-योजना है। प्रथम वर्ष के लिए लगभग 1500 मॉड्यूल्स के ई-कंटेंट तैयार करने का लक्ष्य है। द्वितीय चरण में कुछ अन्य विषयों पर भी कंटेंट तैयार किए जाएंगे। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर ई-कंटेंट उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश संभवत देश का पहला राज्य होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को कोर्स की किताबों के अलावा पढ़ाई के लिए ई-मटेरियल भी उपलब्ध होगा। ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके संपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. यादव ने कहा कि तैयार किए जा रहे कंटेंट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियम अनुसार वीडियो व्याख्यान, ई-टेक्स्ट, मूल्यांकन के प्रश्न तथा अन्य विषय-वस्तु के संदर्भ उपलब्ध होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के नियमित शिक्षकों, अतिथि विद्वानों द्वारा यह कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। इस कार्य के लिए लगभग 1400 शिक्षकों से आवेदन प्राप्त हुए। इन शिक्षकों के लिए सात बैंचों में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें कुल 1056 शिक्षकों को सफलतापूर्वक एफडीपी पूर्ण करने पर प्रमाण-पत्र जारी किया गया।

17 विषयों पर तैयार हो रहा ई-कंटेंट

विभिन्न चयनित शिक्षकों को 17 विषयों वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गणित, संस्कृत, अंग्रेजी साहित्य, आधार पाठ्यक्रम, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, भू-गर्भ शास्त्र, हिंदी, वाणिज्य, टेक्सटाइल तथा क्लॉथिंग पाठ्यक्रमों का मॉड्यूल वार विभाजन कर कंटेंट तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। शेष विषयों में शिक्षकों की संख्या कम होने के कारण पुनः आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य तथा अन्य विषयों के साथ वैकल्पिक विषयों पर भी ई-कंटेंट तैयार किया जा रहा है। व्यवसायिक विषयों के पाठ्यक्रम उपलब्ध होने पर उनके भी ई-कंटेंट तैयार किए जाएंगे।
Share:

सांसद राजबहादुर सिहं संसद की स्थाई समिति परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के सदस्य मनोनीत

सांसद राजबहादुर सिहं संसद की स्थाई समिति परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के सदस्य मनोनीत

सागर ।  सांसद राजबहादुर सिंह संसद की प्रमुख स्थाई समिति परिवहन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय में पुनः सदस्य मनोनीत हुए हैं ।
भारतीय संसद, राज्यसभा सचिवालय, नई दिल्ली ने सांसद सिंह की नियुक्ति संबंधी आदेश प्रसारित किये है.
सांसद राजबहादुर सिंह वर्तमान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय में केन्द्रीय स्थाई समिति सदस्य और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य भी है ।
साथ ही म.प्र.शासन द्वारा शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर में साधारण सभा में भी सदस्य मनोनीत किये जा चुके है ।
सांसद सिंह के पुन: परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय में प्रमुख स्थाई समिति सदस्य मनोनीत होने पर क्षेत्र के  समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है ।
Share:

आचार्य श्री अपने चारित्र के दम पर शिखर पर विराजित हैं-मुनि श्री निर्ग्रन्थ सागर

आचार्य श्री अपने चारित्र के दम पर शिखर पर विराजित हैं-मुनि श्री निर्ग्रन्थ सागर
सागर ।आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने लाखों करोड़ों लोगों को मार्ग प्रदर्शित किया है उनके आशीर्वाद से जैन धर्म की ध्वजा पूरे विश्व में लहरा रही है वे महामानव हैं और अपने ज्ञान के माध्यम से मोह मार्ग को अलग कर मोक्ष मार्ग की ओर सब को बढ़ा रहे हैं। यह बात भाग्योदय तीर्थ में मुनि श्री निर्ग्रन्थ सागर महाराज ने अपने प्रवचन में कही। 
उन्होंने कहा कि गुरुदेव के अनंत उपकार हैं जब से वे उनके जीवन में आए हैं तो दिशा भी बदली और दशा भी बदल गई उनके आशीर्वाद से हथकरघा, चिकित्सा, सेवा, गौशालाये, पत्थरों के बड़े-बड़े जिनालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अलावा अनेक प्रकल्प अहिंसा के क्षेत्र में चलते हुए लोगों को आत्मनिर्भर कर रहे हैं। आचार्य श्री युगदृष्टा है और उनका ज्ञान हिमालय की ऊंचाई से भी ज्यादा है। 
इस अवसर पर मुनि श्री  प्रशस्त सागर महाराज ने कहा कि समय की दुर्लभता को जो जानता है वह व्यक्ति मनुष्य के जन्म की दुर्लभता को जानता है जिनके गुणों के आगे शब्द भी हार मान जाते हैं ऐसे आचार्य महाराज ने एक बिहार के दौरान किसी ने कहा था कि धूप में चलने पर चेहरे के भाव अलग हैं और पेड़ के नीचे छांव में बैठने पर चेहरे के भाव अलग दिख रहे हैं तो गुरुदेव ने कहा था पेड़ के जीवन में खुशी कब आती है पेड़ सब सहन करता है और वह छाव दे रहा है उन्होंने कहा कि एक इंद्री जीव से लेकर पंच इंद्री जीव तक पूरे विश्व में भ्रमण कर रहे हैं लेकिन मनुष्य को छोड़कर बाकी जीव के जीवन का उद्देश्य क्या है यह उन्हें नहीं मालूम सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान पर भ्रमण कर रहे हैं मनुष्यों को मनुष्य पर्याय मिली है इसकी सार्थकता का उन्हें भान होना चाहिए परंतु मनुष्य के पास मन है इसलिए वह इस पर विचार नहीं कर पा रहा है मनुष्य जीवन को प्रमाद में खो दिया है मनुष्य जन्म दोबारा प्राप्त करने में बहुत कठिनाई होती है वृक्ष ने आपको छांव दी है लेकिन आपने वृक्ष को क्या दिया है हमें अपनी मनुष्यता की दुर्लभता का ध्यान नहीं है आचार्य भगवन हमेशा पर के उपकार की भावनाओं के साथ सोचते हैं हर जीव के कल्याण की बात सोचते हैं वे शरीर को नहीं पर्याय को नहीं बल्कि आत्मतत्व को देखते हैं तिथि के हिसाब से 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर आचार्य श्री का 76 वां जन्मदिन है तारीख के हिसाब से आज 10 अक्टूबर को आचार्य श्री का जन्मदिन था इस अवसर पर आचार्य श्री की महा पूजन सैकड़ों लोगों ने भाग्योदय के पंडाल में की।
Share:

सीताराम रसोई को मिलेगा प्रदेश में खजराना एवं महाकाल मंदिर के बाद तीसरा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र ★ विधायक शैलेंद्र जैन एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने पोषण आहार वाहन का किया शुभारंभ

सीताराम रसोई को मिलेगा प्रदेश में खजराना एवं महाकाल मंदिर के बाद तीसरा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र

★ विधायक शैलेंद्र जैन एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने पोषण आहार वाहन का किया शुभारंभ


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने सीताराम रसोई द्वारा संचालित पोषण आहार वितरण वाहन का शुभारंभ विधिवत पूजन एवं हरी झंडी दिखाकर किया उल्लेखनीय है कि सीताराम रसोई संस्था वर्ष 2003 से गरीब लोगों को भोजन कराने का कार्य निरंतर कर रही है इसके माध्यम से अनेकों परिवारों को जो कि आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग हैं उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाता है इसी दिशा में संस्था द्वारा शहर में कुपोषित बच्चों को उचित पोषण उनके घर तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलित पोषण आहार की व्यवस्था की है इसके लिए आज एक वाहन का शुभारंभ जिला कलेक्टर एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने किया।

सीताराम रसोई ने बताया कि संस्था को केंद्र सरकार के फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी संस्था द्वारा प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता पूर्ण भोजन के लिए चयन किया गया है जिसमें प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर एवं इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के बाद सीताराम रसोई का तीसरा स्थान होगा और देश में सातवां स्थान होगा बहुत जल्द इसका प्रमाण पत्र कुछ औपचारिकताओं के बाद संस्था को प्राप्त होगा।
संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र  चौदा एवं सचिव इंजी प्रकाश चौबे ने बताया कि हम  लंबे समय से कुपोषित बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं जिसमें जब हमने देखा कि 3 माह के अंदर ही 70 में से 50 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं तो हमारा उत्साह और बढ़ गया और हमने इस दिशा में और अधिक क्षमता से कार्य करना शुरू किया, हमने लगभग 498 बच्चों को गोद लिया जिन्हें दूध फल और कुपोषण पाउडर उपलब्ध कराया उनमें से 70% बच्चे की रिकवरी हुई और 50% बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए बच्चों की देखरेख के लिए महू के चिकित्सक भी हमारा सहयोग करते हैं जिन्हें हम विशेष सैलरी प्रदान करते हैं जो विशेषज्ञ सलाहकार के रूप में हमारा सहयोग करते हैं कुपोषित बच्चों को मुक्त करने के लिए एक विशेष क्षेत्र हैं, जिनमें अमावनी ओर हफसिली क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुपोषित बच्चे हैं उनको हम घर घर जाकर अपनी पोस्टिक सामग्री उपलब्ध कराते हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ है क्योंकि सीताराम रसोई एक प्रमाणिक संस्था है और हमने सागर सागर के विकास में अनेकों कार्य किए हैं और निरंतर करते जा रहे उन्होंने कहा कि पोषण आहार वितरण का जो कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है वह सरकार को करना चाहिए आज हमारी स्वयंसेवी संस्थाएं जो कार्य कर रही हैं वह स्वावलंबन की दिशा में एक कदम है, सरकार की एक सीमा होती है परंतु जनता की सहभागिता के बगैर कोई भी कार्य पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाता है हम सब लोगों में सहभागिता की भावना आ जाए तो कोई भी कार्य पूर्ण रुप से संपन्न कर पाएंगे ।
कुपोषण के विरुद्ध आपने जो शंखनाद किया है हम सभी उसमें आपके साथ हैं और आप जो कार्य कर रहे हैं मैं इसे दुनिया की सभी रईसों से ऊपर आप लोगों को मानता हूं जो इस तरह के परोपकार के कार्य कर रहे हैं इस कार्य को मूर्त रूप में लाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसे बच्चों को चिन्हित करेंगी।
उन्होंने समाज से आग्रह किया कि हम सभी को एक एक कुपोषित बच्चे को गोद लेना चाहिए और उसे पोषण आहार उपलब्ध कराना चाहिए इसका भी एक अलग आनंद है एवं पिता बनते हैं तो उसका आनंद तो मिलता ही है और जब हम किसी कुपोषित बच्चे को गोद लेंगे उसका अलग ही आनंद है।


जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर आकर मुझे नया अनुभव प्राप्त हुआ है मैंने अनेक जनप्रतिनिधि को देखा है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि माननीय विधायक शैलेंद्र जैन सदैव अपने कार्य के प्रति समर्पित करते हैं प्रतिदिन किसी ना किसी विषय पर बात करते हैं और शासकीय कार्यों की समस्या आने पर उसका समाधान करते हैं । आज हम लोग इस अति आत्मीय कार्यक्रम में पधारे है जिला कलेक्टर होने के नाते मैं आपके सभी अच्छे कार्यों में सहयोग करूंगा आप मुझसे जो भी अपेक्षा करेंगे उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आज जो कुपोषण से मुक्ति के लिए आपने अभियान का शुभारंभ किया है यह अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आप जो कार्य कर रहे हैं उसके परिणाम बहुत अच्छे हैं आप भी कार्य कर रहे हैं उसमें आप सिर्फ नन्हे बच्चे कहीं नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी को विकसित करने का कार्य कर रहे हैं उसके विकास में सहयोग कर रहे हैं यह समाज की उन्नति की दिशा में बहुत बड़ा योगदान है । कार्यक्रम का संचालन राजकमल केसरवानी ने किया।


ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण पाल सिंह ठाकुर ,अतुल ठाकुर मामा ,आलोक अग्रवाल ,प्रभात जैन ,राजेश गुप्ता ,दिलीप मखारिया, मनोज डेंगरे, नवनीत धगट ,अजय दुबे ,साई वाटिका, इंजीनियर संजीव चौरसिया राजीव चौरसिया, राजेश सोनी ,कपिल नाहर ,नितेश मिश्रा, राकेश बजाज ,मनोज वर्मा ,रज्जन अग्रवाल, एजाज खान, आमिर खान, राजकुमार नामदेव, पार्षद विनोद सोनी, उपस्थित रहे।

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। मां शारदा की कृपा से मैं आपके सामने 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के अश्विन शुक्ल पक्ष की षष्टि से  अश्वनी शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं।
मैं पेशे से इंजीनियर हूं अतः ज्योतिष में मेरी रुचि ज्योतिष की सत्यता और उसके गणतीय गणनाओं से  है। ज्योतिष के तह में जाने से पता चलता है किसी घटना का होना ग्रहों के अलावा व्यक्ति के परिश्रम पर भी निर्भर होता है। आप सब से अनुरोध है कि आप इस राशिफल को आधार मानते हुए अपनी सप्ताह की कार्य योजना बनाएं और खूब परिश्रम करते हुए सफल हों। मुझे कमेंट बॉक्स में आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । शत्रुओं से टकराव होगा जिसमें आप की विजय होने की ज्यादा संभावना है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपको इस सप्ताह काम वासना से बचना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख अति उत्तम है । आपको सप्ताह की योजना बनाते समय इन दोनों तारीखों का विशेष ध्यान देना चाहिए । 11 तारीख को आपको महत्वपूर्ण कार्य नहीं करने चाहिए ।  11 तारीख को आपको हानि की संभावना है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें एवं राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको अपने संतान से बहुत उत्तम सहयोग मिलेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा । गलत रास्ते से धन प्राप्त हो सकता है । गुप्त शत्रु बनेंगे । इस सप्ताह आपका व्यापार सामान्य चलेगा । आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। इस संबंध में आप लगातार सचेत रहें। इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख अत्यंत शुभ है। कामकाज और कैरियर के मामले में यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला फल देगा। प्रेम संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है अतः आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी वाणी पर नियंत्रण करें कोई भी जवाब तत्काल न दें समय ले सोचे विचारे फिर जवाब दें। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से थोड़ी  मदद मिलेगी । यह मदद एकाएक मिलेगी । जनता में आपकी ख्याति बड़ी तेजी के साथ फैलेगी । आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अधिकारी आपकी सभी बात को मानेंगे। व्यापार में कम उन्नति का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख अत्यंत उत्तम और लाभदायक है। इन दोनों तारीखों में आप जिस कार्य में भी हाथ डालोगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। 11 तारीख को आपको कुछ कम सफलता मिलेगी । कचहरी के कामों में सफलता का योग है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । आपके लिए इस सप्ताह बुधवार का दिन शुभ है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका साथ देगा। अगर आप लोहा या सीमेंट या जमीन आदि का व्यापार करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा । सुन्तान की तरफ से आपको इस सप्ताह कम सपोर्ट मिलेगा । भाई बहनों से भी कम लाभ प्राप्त होगा । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख उत्तम है । 12 और 13 तारीख को आप सावधान रहें। प्रेम संबंधों के लिए यह समय खट्टे मीठे अनुभव वाला रहेगा। सफलता के लिए आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा। इस सप्ताह आपको हर काम में आलस्य आएगा। आपको चाहिए कि आप इस सत्ता अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। का शुभ दिन सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

सिंह राशि के जातकों का अपने ऑफिस में इस सप्ताह दबदबा बहुत ज्यादा रहेगा यह भी संभव है कि आपकी अपने अधिकारी से वाद-विवाद हो जाए अतः आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना चाहिए और वाद विवाद से बचना चाहिए इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल धन प्राप्ति योग है । इस सप्ताह आपका धन खर्च भी बहुत ज्यादा होगा । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचा कर रहें। इस सप्ताह जनता में आप की लोकप्रियता में कमी आयेगी । छात्रों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है। इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अक्टूबर अत्यंत शुभ और लाभदायक है। 13 और 14 अक्टूबर को आप सावधान रहे। कामकाज और कैरियर की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें और स्वयं या किसी योग्य ब्राह्मण से रुद्राष्टक का 108 बार जाप करवाए। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है। उनका या उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रहेगा । संतान से आपको सुख मिलेगा । आपकी संतान आपका साथ देगी। व्यापार में उन्नति का योग है किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए इस सप्ताह आपको ज्यादा परिश्रम करना होगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अक्टूबर श्रेष्ठ है । 16 और 17 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए । प्रेम संबंधों में इस सप्ताह आपको सुख मिलेगा । साथी के साथ सामंजस्य रहेगा ।विवाहित लोगों को रिश्ते को मधुर रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि का के जातकों का जनता में सम्मान बढ़ेगा उनकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी कार्यालय में आपके वाद विवाद हो सकते हैं आपके शत्रु का इस सप्ताह विनाश होगा धन की बहुत मामूली आवक होगी। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अक्टूबर अच्छा है । सामान्य कार्यों के लिए पूरा सप्ताह ठीक है। पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव का रहेगा। खर्चों में वृद्धि होगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं और स्वयं या किसी अच्छे ब्राह्मण से शिव तांडव स्त्रोत का 108 बार पाठ करवाएं। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह धन प्राप्ति योग है । इसकी वजह से आपको इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी। खर्चे में कमी आएगी। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए भाग्य पर नहीं। इस सप्ताहआपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके शत्रु इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं। मगर इसके लिए आपको अत्यधिक प्रयास करना पड़ेगा। छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी। आपको इस सप्ताह अपने बच्चों से कम उम्मीद करना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 अक्टूबर अत्यंत उत्तम एवं लाभदायक है। यह पूरा सप्ताह आपके लिए ठीक ठाक है। कैरियर में भी आपको प्रोत्साहन मिलेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने कार्य क्षेत्र में अत्यंत उत्साह का माहौल मिलेगा। अधिकारी आप की निरंतर मदद करेंगे। आपके खर्चे इस सप्ताह बढ़ेंगे । खर्चों पर आपको नियंत्रण करना चाहिए। आपके पेट में परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अक्टूबर उत्तम और शुभ है । 11 तारीख को आपकी कुंडली में नीच भंग राज योग बन रहा है। यह तारीख भी आपके लिए अच्छा रहना चाहिए । प्रेम संबंधों में आपको धैर्य से आगे बढ़ने की  आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दे। आपके लिए इस सप्ताह शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आपको अपने कार्यालय में अत्यंत मान सम्मान मिलेगा। शासकीय कार्यालयों में आपके कार्य इस सप्ताह आसानी से होंगे। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। संतान से आपको कम मदद मिलेगी। छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अक्टूबर श्रेष्ठ है। आपको रिस्क वाले काम 14 और 15 अक्टूबर को ही करना चाहिए। 12 और 13 अक्टूबर को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए। भाग्य सप्ताह आपका ठीक-ठाक साथ देगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें एवं मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा हल्का रहने वाला है। कार्यालय में कुछ आपको बेहतर प्राप्त हो सकता है। आपके लोकप्रियता में इस सप्ताह थोड़ी कमी आ सकती है। आपको इस सप्ताह बड़े सावधानी के साथ कार्य करना चाहिए। कार्यों की अधिकता के कारण का परिवार भी आपसे थोड़ा रुष्ट हो सकता है । इस सप्ताह 16 और 17 अक्टूबर आपके लिए अच्छे हैं। 14 और 15 अक्टूबर को आपको बड़े सावधानी के साथ कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह शुक्रवार को गरीबों के बीच चावल का दान दे। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यालय में विरोधी आपके प्रति सक्रिय रहेंगे। अपने विरोधियों से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके व्यापार में उन्नति होगी। आपके विरोधी ज्यादा सक्रिय ना होने पाए इसके लिए आपके पास सावधानी ही एकमात्र उपाय है। इस सप्ताह आपके पास थोड़ा बहुत धन आएगा । इस सप्ताह आपको भाग्य से ज्यादा परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा। लंबी यात्रा का योग है। इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अक्टूबर शुभ और श्रेष्ठ है। 16 और 17 अक्टूबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार को व्रत रखें और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

साथियों मैंने पाया है कि बहुत से लोगों को वे सफलताएं नहीं मिल पाती हैं जिनके वे काबिल है। जैसे कि कोई छात्र पढ़ने में बहुत तेज है दिमाग से बहुत अच्छा है भाग्य का बहुत अच्छा है परंतु फिर भी अच्छी नौकरी नहीं प्राप्त कर पाता है इसके कई कारण होते हैं। उन कारणों का पता करने के लिए भारतीय ज्योतिष ही एकमात्र उपाय है।
आप सभी जब ऐसे किसी कंपटीशन में बैठें जिसमें कि आपका सिलेक्शन होना तय नहीं है, तब आपको चाहिए कि आप अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिषी से दिखा कर और उसके द्वारा बताए गए उपायों पर कार्य करें और सफलता प्राप्त करें।
मां शारदा से प्रार्थना है कि वह आपको सफलता समृद्धि और सुख शांति प्रदान करें।
जय मां शारदा।
Share:

SAGAR : अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही, दो आरोपियो से 67 तलवार ,खुखरी और चाकू किये बरामद ★आनलाईन खरीदकर बेचते थे हथियार

SAGAR : अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही,  दो आरोपियो से 67 तलवार ,खुखरी और चाकू किये बरामद
★आनलाईन खरीदकर बेचते थे हथियार

सागर।कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी संख्या में अवैध धारदार बरामद किते है। ये लोग आ लाईन खरीदकर हथियारों के बेचते थे।
पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पीपल वाली गली मे, मकेश सोनी के घर के सामने आम रोड पर काले रंग के बैग व सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे अवैध धारदार हथियार बिक्री हेतु रखे है । जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर गवाहन आशीष विश्वकर्मा को तलब किया।   जो हाजिर आया जो मखबिर की सूचना से अवगत कराते हये मुखबिर के बताये हुये स्थान पीपल वाली गली पर रवाना ह्ये।  पीपल वाली गली पर पहुंचे तो देखा कि 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।जिसे हमराही स्टॉफ की मदद से पकड़ा एवं उन दोनो का नाम पूछा जिन्होंने अपना नाम   यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जी मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर का होना बताया तथा जोयथार्थ नामदेव काले रंग का बैग लिये था जो समक्ष गवाहान के चैक किया गया। जिसमे 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई. 9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमें काले व हरे रंग का कबर लगा हुआँ था, 32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कवर लग, कुल 57 लग धारदार हथियार मिले एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि0 सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर बताया जो सफेद रंग कीबोरी लिये हुये था । जिसको खुलवाकर देखा तो बोरी में 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई है। जो उक्त दोनो अभियुक्तों से उक्त धारदार हथियारों के संबंध मे वैध कागजात मागे व पास रखने को कारण एवं क्रय करने का स्त्रोत पूंछा। जिन्होंने कोई वैध दस्तावेज न होना बताया एवं ऑनलाइन खरीदकर विक्री करना बताया।
पुलिस द्वारा कुल 67 नग धारदार हथियार कीमत 43750रु विधिवत जप्त किया जाकर दोनो व्यक्तियों को गिरप्तार कर उनके विरुद्ध 25(1-B) (B) आयुध अधिनियम 1959 का प्रकरण कायम कर
विवेचना में लिया गया।
ये है आरोपी
आरोपी- 01- यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि0 नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जीमंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर
02- ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि0 सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर
जब्त सामग्री- 01- 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई।

02-8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई।

03-9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमे काले व हरे रंग का कबर लगा हुआ था ।
04-32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कबर लगा ।
05- 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई ।

सराहनीय भूमिका 
इस मामले में निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, उनि रामदीन सिंह, सउनि गोविंद साहू, प्रभार जानकी रमण मिश्रा, प्रआर नरेश, आरक्षक  पवन ठाकुर, संतोष, बृजेन्द्र कुमार, नीलेश, व ड्राइवर आशीष विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । 

Share:

Archive