बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कासा एवं कैड के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ वर्कर्स को दिया गया प्रशिक्षण

कासा एवं कैड के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ वर्कर्स को दिया गया प्रशिक्षण

सागर ।  कासा एवं कैड संस्था के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें फील्ड में जाकर काम करने वाले लगभग 25 वॉलिंटियर्स हेल्थ वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया गया मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर संजयोत  माहेश्वरी, बीनू राणा जी रोटरी क्लब से जिला अस्पताल से स्टाफ नर्स शालिनी जाटव जी श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान से श्रीमती रेखा राजपूत जी  नेहरू युवा केंद्र से राघवेंद्र जी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जय श्री चढ़ार जी उपस्थित थे।
डॉ संजयोत माहेश्वरी ने बताया कि किस तरह तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर हो सकता है एवं सेकंड लहर में किस तरह से हमने समर्पित कार्य किए हैं और हमें आगे क्या क्या सावधानियां रखनी है इसके बाद शालिनी जी ने थर्मामीटर ऑक्सीमीटर का उपयोग एवं उपयोग करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी है इस बारे में बताया वीनू राणा जी ने आत्मविश्वास के बारे में वॉलिंटियर से चर्चा की एडवोकेट नरेंद्र अहिरवार जी ने भी वॉलिंटियर्स को करुणा काल के संघर्ष और गाइड लाइन के बारे में बताया एवं अमित कछवाहा  ने भी अपना मार्गदर्शन दिया । अंत में श्रीमती रेखा राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में कपिल ठाकुर उत्तम अहिरवार प्रभा शिवानी यादव एवं बड़ी संख्या में कम्युनिटी हेल्थ वर्कर उपस्थित थे
Share:

कोरोना संकट के बाद पुनः जीवंत होंगे नाटक के रंग ★ अन्वेषण का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 24 से 28 नवम्बर तक

कोरोना संकट के बाद पुनः जीवंत होंगे नाटक के रंग 
★ अन्वेषण का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 24 से 28 नवम्बर तक 

सागर | कोरोना की कष्टप्रद विभीषिका के बाद एक बार पुनः कला जगत पटरी पर लौट चला है | इसी क्रम में अन्वेषण थिएटर ग्रुप का पांच दिवसीय नाट्य समारोह 24 से 28 नवंबर तक स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित किया जाएगा | 
 उक्त नाट्य समारोह में अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा अलग-अलग शहरों के नाट्य दलों को आमंत्रित किया गया है | इसमें दर्शकों को हास्य, व्यंग सहित गंभीर रंगों के नाटक देखने का अवसर मिलेगा | नाट्य समारोह में प्रथम दिन 24 नवंबर को भोपाल के नाट्य दल भोपाल थिएटर द्वारा हास्य नाटक ' भाग अवंती भाग ' की प्रस्तुति, दूसरे दिन 25 नवंबर को अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा कोरोना वॉरियर्स को समर्पित चिकित्सा जगत में कार्यरत लोगों की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता नाटक ' तुम कितनी खूबसूरत हो ', तीसरे दिन 26 नवंबर को संप्रेषण नाट्य मंच कटनी द्वारा वैचारिक नाटक ' गांधी ने कहा था ', चौथे दिन 27 नवंबर को अभिनव रंगमंडल उज्जैन द्वारा हास्य नाटक ' अरे ! शरीफ लोग ' एवं समारोह के पांचवें और अंतिम दिन 28 नवंबर को समागम रंगमंडल जबलपुर द्वारा नाटक ' अगरबत्ती ' की प्रस्तुति दी जाएगी |
        अन्वेषण के दर्शकों को याद होगा कि इससे पूर्व माह दिसंबर 2018 में भी अन्वेषण के नाट्य समारोह में पांच अलग-अलग रंगों से सजे नाटकों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था | यह भी उल्लेखनीय है कि इसके बाद के वर्षों में कोरोना संकट के कारण नाट्य समारोह का आयोजन नहीं हो सका था एवं 23 से 27 मार्च 2021 को होने वाला नाट्य समारोह भी तमाम तैयारियों के बाद स्थगित करना पड़ा था | बहरहाल एक बार पुनः जीवन अपनी रफ्तार से चल पड़ा है और अन्वेषण सभी के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ ' अन्वेषण नाट्य समारोह 2021 ' का आयोजन करने जा रहा है | इसके तहत 24 से 28 नवंबर तक प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से नाटकों का मंचन होगा | आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रति शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा | अन्वेषण ने नगर के सभी दर्शकों से समारोह में पधारकर नाटकों का आनंद लेने की अपील की है |
Share:

इनरव्हील क्लब सागर का शपथ ग्रहण समारोह

इनरव्हील क्लब सागर का शपथ ग्रहण समारोह

सागर। "शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना और पत्रकारिता समाज सेवा के चार महत्वपूर्ण आधार हैं। शिक्षा से शोध तक ज्ञान का विकास, स्वास्थ्य से कार्य क्षमता का विकास, सेना से सुरक्षा और आत्म विश्वास का विकास, पत्रकारिता से जागरूकता का विकास--- सामाजिक विकास के लिए चार महत्वपूर्ण आधार हैं और इनरव्हील क्लब सागर व रोटरी क्लब सागर में शिक्षकों और चिकित्सकों की सहभागिता सराहनीय है।" सागर जिले की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने इनरव्हील क्लब सागर के शपथ ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उदबोधन देते हुए यह विचार व्यक्त किये। श्रीमती सपना त्रिपाठी ने नवीन सत्र की अध्यक्षा एनी श्रीमती नेहा राजपूत और उनकी टीम को बधाईयाँ देते हुए कहा कि सेवा कार्यों की में नारी शक्ति सहभागिता की सराहना की।
सत्र 2021-22 की अध्यक्षा एनी श्रीमती नेहा राजपूत ने कहा कि नारी संचेतना, व्यक्तित्व विकास और समाज सेवा के साथ महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक मूल्यों के संपोषण और उद्यमिता/कौशल उन्नयन के लिए इनरव्हील बहनों की भूमिका सदैव सराहनीय है। सब मिल कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में समर्पित प्रयासों के लिए सदैव तत्पर हैं।
श्रीमती नेहा राजपूत ने नये सत्र के लिए गठित कार्यकारिणी/ बोर्ड का परिचय कराया, जिसमें नेहा राजपूत अध्यक्ष, सरोज चतुर्वेदी सचिव, अर्चना अग्रवाल आई एस ओ, सुनीता सिंह कोषाध्यक्ष, रजनी जैन संपादक, निधि जैन एम ओ सी, सुमन जैन कल्पना जैन  कविता मलैया उपाध्यक्ष, प्रमिला सराफ आराधना ठाकुर  संयुक्त सचिव, रजनी गर्ग अंजना पाठक शिक्षा जागरूकता, सिम्मी मुखारया मोनिका शर्मा रोशी जैन स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, रश्मि रितु जैन विधिक जागरूकता, प्रीति मलैया उद्यमिता विकास और रूही जैन को सचेतक के रूप में स्थान दिया गया है । एनी नेहा राजपूत ने संयुक्त कलेक्टर श्री मती सपना त्रिपाठी को इनरव्हील क्लब सागर की मानद सदस्यता से सम्मानित किया। रोटरीअंतर्राष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रो कर्नल मिश्रा ने संयुक्त कलेक्टर श्री मती सपना त्रिपाठी को इनरव्हील क्लब सागर का फ्लेग भेंट करते हुए मानद सदस्यता से सम्मानित किया। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने अपने सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी मंडलाध्यक्ष रो महेन्द्र मिश्रा , श्रीमती शिल्पा मिश्रा,  रोटरी क्लब सागर और रोटरी सामुदायिक समिति सागर के पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित रहे।
Share:

मालिकाना हक दिला कर मालिक बनाया जायेगा ग्रामवासियो को मंत्री गोविंद राजपूत


मालिकाना हक दिला कर मालिक बनाया जायेगा ग्रामवासियो को मंत्री गोविंद राजपूत

★ 4 करोड़ से अधिक के विकास  कार्यों  का भूमिपूजन, लोकार्पण


सागर। जनता की बात जनता के सामने पूरी  हल होगी। साथ ही शहर की तर्ज पर ग्रामों में उपलब्ध  पेयजल कराया जायेगा एवं मालिकाना हक दिला कर  समस्त ग्रामवासियों को मालिक बनाया जायेगा । उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समनापुर , गुरिया , मोकलपुर एवं हफसीली ग्रामो में 4 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किये।

सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में पेयजल उपलब्ध कराना मेरा संकल्प है कि आने वाले दिनों में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घरों में पाइप लाइन एवं टोंटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ग्राम वासियों की समस्याओं को देखते हुए राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व शिविर लगाकर निराकृत किए जाएंगे।

 राजस्व परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक ग्राम में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध होने से हमारी माताओं एवं बहनों को तालाब एवं कुआं पर नहीं जाना पड़ेगा।
 
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि संपूर्ण कार्य ग्राम वासियों एवं अधिकारियों की देखरेख में किए जाएं। जिससे संपूर्ण कार्य में गुणवत्ता रहे उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य की जिम्मेदारी ग्राम वासियों की होगी।

 मंत्री श्री राजपूत ने कहा स्वामित्व योजना के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को मालिकाना हक के  प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही संपूर्ण सुर्खी क्षेत्र का ड्रान के माध्यम से सर्वे किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मालिकाना हक मिलने के पश्चात आप बैंक लोन एवं जमानत भी ले सकेंगे ।
उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि राजस्व के लंबित प्रकरणों के लिए जिले एवं तहसीलों के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं जिसको देखते हुए राजस्व षिविर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर आयोजित किए जाएंगे और निशुल्क उनके निराकरण किया जाएगा।
 

मंत्री श्री राजपूत ने  सभी ग्राम वासियों से अपील की कि सभी लोग वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाएं जिससे कोरोना संक्रमण से बचने का कवच प्राप्त किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति के दोनों डोज नहीं लगेंगे जब तक हमारा जीवन सुरक्षित नहीं है वह सुरक्षित रखने के लिए हमें दोनों डोज वैक्सीन के लगवाना ही होंगे ।
मंत्री श्री राजपूत ने ग्रामवासियों को सरसों के बीज के किटों का वितरण भी किया। इस अवसर पर ग्रामवासी ,अधिकारी मौजूद थे 
Share:

RTO सुरक्षादस्ता की फोरलेन पर अवैध वसूली का मामला, परिवहन मंत्री ने एक सबइंस्पेक्टर और आरक्षक को हटाया

RTO सुरक्षादस्ता की फोरलेन पर अवैध वसूली का मामला, परिवहन मंत्री ने एक सबइंस्पेक्टर और आरक्षक को हटाया


सागर। RTO उड़नदस्ता द्वारा फोरलेन पर चेकिंग के दौरान अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर और वाहन चालकों से मारपीट के मामले को गम्भीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने  सम्भागीय सुरक्षा दस्ता सागर से एक परिवहन निरीक्षक और एक आरक्षक को
हटाने के निःर्देश दिए है। इस आशय के आदेश परिवहन आयुक्त ग्वालियर ने जारी कर दिये।

कल शुक्रवार को सागर के  बहेरिया थाना क्षेत्र में फोरलेन पर गुड़ा गांव के पास चेकिंग के द्वारा जमकर विवाद ट्रक चालकों और उड़नदस्ता के बीच हुआ था। अवैध वसूली को लेकर वाहन चालकों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया। करीब 15 किलोमीटर लंबी लाएन लगी रही । मोके ASP सहित पुलिस बल पहुचा और जाम खत्म कराया। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के गृहजिले में हुई इस घटना से हड़कम्प मच गया।
इस घटना को मंत्री गोविंद राजपूत ने गभीरता से लिया और सम्भागीय सुरक्षा दस्ता सागर से परिवहन निरीक्षक अनिमेष जैन  और एक आरक्षक शुभम शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निःर्देश दिये । उधर परिवहन आयुक्त  गवालियर ने इसके आदेश जारी किए।


Share:

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम : मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कर 312 हितग्राहियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम : मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कर 312 हितग्राहियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

सागर 13 नवंबर 2021। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर द्वारा " आजादी का अमृत महोत्सव एवं विधिक सेवा सप्ताह (8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक ) के अंतर्गत 14 नवंबर तक अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुॅच कार्यक्रम अंतर्गत , सागर की तहसीलों एवं दूरस्थ ग्रामों में जागरूकता एवं पहुँच कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के समन्वय से 13 नवम्बर को समय दोपहर 12 बजे से ग्राम पंचायत भैंसा तहसील व जिला सागर में वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश श्री व्ही . एस . राजपूत विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर . एस . मिश्रा , सहायक श्रम आयुक्त श्री भागवत प्रसाद , जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया , ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रेमरानी , ग्राम वासियों एवं पैरालीगल वालेंटियर्स की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लन करते हुये किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री अनुज कुमार चन्सौरिया , जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात् श्रम विभाग , पंचायत विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग , सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग , पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री प्रदीप लारिया , न्यायाधीशगण , विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया और बहुत सी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया । शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 05 प्रकरणों में विवाह सहायता योजना के 02 प्रकरणों में एवं भवन निर्माण तथा कर्मकार मण्डल के अंतर्गत 01 हितग्राही को नियमानुसार राशि जारी की गई । इसके अतिरिक्त कर्मकार मण्डल योजना के अंतर्गत 86 श्रमिकों के कार्ड , प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 209 प्रकरण एवं स्वस्थ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 05 प्रकरणों में भी स्वीकृति प्रदान कर संबंधित हितग्राहियों को लाभांवित किया गया ।
शिविर आयोजन के पश्चात् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक शर्मा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. मिश्रा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चन्सौरिया द्वारा ग्राम पंचायत भैंसा के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों के साथ भ्रमण किया गया . इस दौरान स्थानीय निवासियों के द्वारा रोड , नाली , पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया । जिस पर श्री विवेक शर्मा जी के द्वारा समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान किये गए ।                  
 
Share:

नरयावली क्षेत्र के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया विधायक प्रदीप लारिया व कलेक्टर श्री आर्य ने

नरयावली क्षेत्र के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया  विधायक प्रदीप लारिया व कलेक्टर श्री आर्य ने 

सागर। नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विधायक श्री प्रदीप लारिया के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र की मकरोनिया नरसिंहपुर रोड पर बन रहे 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण कर इसको प्रारंभ किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में ही बन रहे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवास परिसर में भी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे ।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर के बाजू में बन रही नगर पालिका मकरोनिया द्वारा व्यवसाय कांप्लेक्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांप्लेक्स में आ रही परेशानियों के निराकरण हेतु शीघ्र ही बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चार करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है।
 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के श्री महेंद्र जैन एवं विपिन मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री आर्य नरयावली विधानसभा क्षेत्र में रेलवे की गेट नंबर 28, 29 पर बन रहे आरओबी का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने संपूर्ण पुलों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल के नीचे आकर्षक पेंटिंग कराने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर श्री आर्य ने विधायक श्री लारिया के साथ राजाखेड़ी सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। विधायक श्री लारिया ने बताया कि यह जिले की सबसे बड़ी मंडी है और इससे प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को मंडी लगने के कारण आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है कलेक्टर श्री आर्य ने तत्काल कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री आर्य ने मकरोनिया चौराहे के चारों तरफ राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों की मार्किंग कर नोटिस दिए जाएं। दुकानों को चिन्हित कर अतिक्रमण को भी हटाया जाए।
 कलेक्टर श्री आर्य ने मकरोनिया से झांसी रोड पर कचरा प्लांट का भी निरीक्षण किया। उक्त कचरा प्लांट अन्यत्र स्थानांतरित करने की भी निर्देश दिए । कलेक्टर श्री आर्य ने मकरोनिया में स्थित मार्कफेड की गोदाम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि  गोदाम को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए जगह चिह्नित किया जाए ।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कलेक्टर श्री आर्य को मकरोनिया नगर पालिका के अंतर्गत 1400 प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूर्ण कराने पर भी चर्चा की ।
कलेक्टर ने तत्काल नगर पालिका सीएमओ श्री ईशांत धाकड़ को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण कर आवास को आवंटित किया जाए।
 इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सी एल वर्मा ,नगर पालिका सीएमओ श्री ईशांत धाकड़, नायब तहसीलदार श्रीमती सुश्री सोनम पांडे सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 
Share:

टीकमगढ़ : पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य निलंबित

टीकमगढ़ :  पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य निलंबित

सागर । सागर संभाग कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एमके अग्रवाल को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री अग्रवाल का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कौषल विकास विभाग सागर संभाग नियत किया गया है। श्री अग्रवाल को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 
Share:

अमृत माटी कलश के लिए भाजपा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.अब्दुल गनी जी के निवास से प्राप्त की मिट्टी

अमृत माटी कलश के लिए भाजपा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.अब्दुल गनी जी के निवास से प्राप्त की मिट्टी

सागर। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जनजातीय गौरव सम्मेलन में आगामी 15 नवंबर को भोपाल पधार रहे  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को संपूर्ण मध्य प्रदेश के 75 स्थानों से भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले महापुरुषों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पुण्य जन्मभूमि से एकत्र मिट्टी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी अमृत माटी कलश के रूप  प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को भेंट करेंगे।
जिसके लिए आज सागर में कार्यक्रम प्रभारी श्री श्याम तिवारी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाजपत पुरा वार्ड स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अब्दुल गनी जी के निवास पर पहुंचकर परिवार जनों से पीतल के कलश में मिट्टी प्राप्त की इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने  स्व.अब्दुल गनी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया साथ ही श्री गनी जी के पुत्र श्री रफीक गनी जी पुत्र वधू श्रीमती नाहिद जी नाती अहमद फराज जी,वहाब जी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया इस दौरान परिवार जनों ने श्री गनी के द्वारा किए गए महान कार्यों के संस्मरण  साझा करते हुऐ भावुकता पूर्वक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभार व्यक्त इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री वृंदावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण से श्री जगन्नाथ गुरैया जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष आबिद पठान अजमेरी राइन जावेद खान जफर कमानी सोहेल खान शिवम ठाकुर अंकित विश्वकर्मा आदित्य नामदेव उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

BHU : "युवाओं के लिए प्रसन्नता" विषय पर सेमिनार आयोजित

BHU : "युवाओं के लिए प्रसन्नता" विषय पर सेमिनार आयोजित


वाराणसी। मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तत्वाधान में "युवाओं के लिए प्रसन्नता" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता स्काटलैंड की
आधुनिक व्यवहारिक मनोविज्ञान एकेडमी की लॉइफ कोच एवं यूनिसेफ बाल आयोग बाल अधिकार संरक्षण आयोग की परामर्शदाता एवं यू-ट्युब के माध्यम से भारतीय भाषाओं मेंअभिप्रेरणा पर अपने व्याख्यान के लिए जानी जाने वाली डॉ0 स्वाति तिवारी ने  कहा की हौसले से ही सफलता मिलती है। युवाओं के लिए प्रसन्नता के लिए बेहद जरूरी है दूसरे की सेवा करना। मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण से ही युवाओं मे हर्ष का संचार हो सकता है इसके लिए सकारात्मक सोच और प्रसन्न्ता जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र अधिष्ठाता प्रो0 एम0के0सिंह ने कहा जब तक आपके अंदर आध्यात्मिकता का पुट नहीं होगा तब तक प्रसन्नता नही आ सकती है तथा लोभ से दूर होने पर ही जीवन मे सफलता मिलती है। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए प्रो0 आशाराम त्रिपाठी ने कहा कि हमें निष्काम भाव से अपना कार्य करना चाहिए ताकि मन प्रसन्न रहे। मंच संचालन डा0 रमेश निर्मेष ने किया धन्यवाद ज्ञापन।  डा0 संजीव सराफ ने किया। इस अवसर पर प्रो0 एस0एन0ज्ञा प्रो0 भास्कर मुकर्जी प्रो0 नीरज खरे डा0 ज्ञानप्रकाश मिश्रा डा0 अमिता डा0 स्वर्ण सुमन डा0 अभिषेक त्रिपाठी डा0 विवेकानंद जैन डा0 रामकुमार दांगी डा0 चक्रपाणि ओझा डा0 धर्मजंग डा0 रमेश लाल अरविन्द कुमार पाल का सहयोग रहा।

Share:

Archive