बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : रोको-टोको अभियान के तहत चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ,कलेक्टर- एसपी पहुचे दुकानों में दी समझाईश


SAGAR : रोको-टोको अभियान के तहत चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ,कलेक्टर- एसपी पहुचे दुकानों में दी समझाईश



सागर । कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार सागर जिले में रोको-टोको अभियान प्रभावी रूप से जारी है । इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक और नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने सागर शहर की विभिन्न दुकानों में जाकर मास्क लगाने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी  ।

इस दौरान बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई भी की गई  । भ्रमण के दौरान कोविड गाइडलाइन के अनुसार दुकानों के सामने दो गज की दूरी के हिसाब से गोले भी बनवाए  । अनेक दुकानदारों एवं राहगिरी को समझाते हुए कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी और वैक्सीनेशन जरूरी है ।  

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि, संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए यह अभियान प्रभावी रूप से निरंतर जारी रहेगा । 
Share:

SAGAR : समय पर सेवाएं नहीं देने पर छह जनपद सीईओ और छह सीएमओ पर 5500 का अर्थदण्ड लगाया कलेक्टर ने

SAGAR : समय पर सेवाएं नहीं देने पर छह जनपद सीईओ और छह सीएमओ पर 5500 का अर्थदण्ड लगाया कलेक्टर ने

सागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं न देने पर म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 के तहत 6-6 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों पर 5 हजार 500 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।

जिन पर अर्थदण्ड लगाया गया है, उनमें खुरई, राहतगढ़, देवरी, बण्डा, केसली एवं रहली के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा रहली, खुरई, बीना, गढ़ाकोटा, देवरी एवं बांदरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल है।

कलेक्टर द्वारा उक्त अर्थदण्ड विवाह सहायता योजना एवं मृत्यु की दषा  में अंत्येष्टि सहायता योजना के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर लगाया गया है।  कलेक्टर ने 3 दिवस के भीतर उक्त राषि वसूल कर मद में जमा कर चालान की प्रति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है। 
Share:

कोरोना के तीसरी लहर के बीच भारत मे वैक्सीनेशन और मेरे कोरोना संक्रमण की बरसी ★ होमेन्द्र देशमुख / वीडियो जर्नलिस्ट, एबीपी न्यूज़

कोरोना के तीसरी लहर के बीच  भारत मे वैक्सीनेशन और मेरे कोरोना संक्रमण की बरसी 
★ होमेन्द्र देशमुख / वीडियो जर्नलिस्ट, एबीपी न्यूज़


सुबह एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के राज्य प्रमुख से बात हुई । तीन दिन पहले उनको सर्दी के साथ हल्का बुखार आया । मित्रों ने टेस्ट करवाने की सलाह दी और रैपिड एंटीजन टेस्ट में वो पॉजिटिव निकले । वो बहुत याद करते हैं पर उन्हें समझ नही आता कि उनको कहां से यह रोग लगा होगा । विश्वास ही नही होता कि उन्हें कोरोना हुआ होगा । अक्सर सभी को ऐसा ही लगता है लेकिन रैपिड और RTPCR के रिपोर्ट में कई बार फर्क भी होता है इसलिए  उन्होने दूसरे दिन RTPCR करवाया । 
  लेकिन 'ढाक के तीन पात' दो बड़े लहर के अनुभव के बाद भी मप्र की राजधानी भोपाल में सरकारी कोविड जांच केंद्र की रिपोर्ट तीन दिन से पहले नही आ पाती जबकि 700 रुपये में निजी लैब में वही रिपोर्ट साढ़े छः घण्टे में पीडीएफ सर्टिफिकेट के साथ आपके मोबाइल पर आ जाता है ।उनको दोनो वैक्सीन के डोज़ समय पर लग चुके हैं ।
खैर , बात वैक्सीन की आ गई । 

16 जनवरी 2021 से देश भर में कोविड के वैक्सीन लगने शुरू हुए थे । हजार अफवाहों और वैक्सीन विरोधी रिपोर्ट के हवालों के बावजूद भी हम जैसे  पढ़े लिखे लोग बेसब्री से उस शुभ तिथि का पिछले ग्यारह महीनों से इंतज़ार कर रहे थे । पहले फेस में स्वास्थ्य कर्मियों , वारियर्स को कोविड के टीके लगने थे । मप्र के भोपाल में हमीदिया अस्पताल में केंद्र बना जहां मुख्यमंत्री शिवराज जी ने हमीदिया अस्पताल के एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी को पहला टीका लगवाने पर सम्मान किया ।
हज़ार समझाइशें ,लाख सावधानी और करोड़ों का डर... हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को अपने कैमरों के लेंस की प्यास और अच्छे चित्र ,एंगल और सबसे पहले का भूख हमे कभी कभी लापरवाह बना देता है । अच्छा जलसा था ,भीड़ थी, धक्का-मुक्की भी थी । और जाहिर है कोरोना भी ऐसे भीड़ में साथ हो ! इसीलिए तो हम मास्क सोशल डिस्टनसिंग और सेनेटाइजर की सावधानियां बरतते हैं । उसी अनजान खतरे के लिए सरकारें गाइड लाइंस बनाती हैं । जिसका अक्षरशः पालन करना हमारा फर्ज और धर्म मानना चाहिए ।

इसी के पांच दिन पहले मुझे हल्का बुखार हुआ था लेकिन एक टाइम के पैरासीटामॉल से वह उसी दिन चला गया था । क्योंकि तब कोरोना  लगभग खात्मा की ओर था ,भोपाल में  2000 से संक्रमण बमुश्किल इन दिनों  200 प्रतिदिन के आसपास आ चुका था । ठंडक और बादलों का उतार चढ़ाव इसी सप्ताह चल रहा था । इसलिए यह नही लगा कि मुझे कोरोना भी हो सकता है पर हां मैंने अपनी सावधानी स्वतः  स्ट्रिक्ट कर लिया था । गम्भीर कोई लक्षण नही होने के बाद भी तीन दिन प्रीकाशनली छुट्टी में बिताने के बाद अच्छा लगने पर आज पुनः काम पर लौटा था । पर अब डबल सावधानी के साथ । 

 इसी 16 जनवरी के दिन शनिवार को दोपहर हमीदिया से घर लौटते समय सिर में बने हल्के भारीपन के लिए मेरे प्रिय निजी  चिकित्सक के पास यूं ही चला गया ।
क्लिनिक में डॉक्टर साहब ने सप्ताह भर के  दवाई का पर्चा लिखने के साथ ही विशेष symptoms न भी हो तो  प्रिकॉशनली,  कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह भी लिखी और मैं अपने रिपोर्टर साहब को सारी बातें बताकर भोपाल के शासकीय जयप्रकाश अस्पताल के फीवर क्लिनिक के कोविड सैम्पल कलेक्शन सेंटर पहुच गया । 
मित्र रिजवान खान ने वहां आकर मेरी मदद की । मैंने कोविड के RTPCR जांच के लिए सैम्पल दिया और आधे घण्टे बाद 2 बजे दोपहर को घर लौट गया ।

क्या covid रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा..?
क्या निगेटिव....?

मन मे यही एकमात्र सवाल बार बार उबालें मार रहा था । 
अगर निगेटिव आए तो कैसा रियेक्ट करूँगा । अगर पॉजिटिव आएगा तब क्या करूँगा कैसे लोगों को बताऊंगा ,लोग क्या कहेंगे .. मुन्ना ..! तेरी सारी सावधानी तपस्या मास्क दस पन्द्रह लीटर सेनेटाइजर ,ऊपर से अपने ही लोगों के मेरे इस precaution पर सहकर्मियों ,बिरादरियों ,घर दोस्त ,पड़ोसी ,और तो और परिवार के ताने -उलाहने...एक दो घण्टे इसी सोच और कशमकश में बीते ही थे कि हमारे  सुख दुख और चौबीस में से रोज के रोज बारह घण्टे अनिवार्य के साथी -सहकर्मी ,मेरे रिपोर्टर ,मुखिया श्रीमान ब्रजेश राजपूत जी का एक घबराया सा  फ़ोन कॉल आ गया...
क्या मुन्ना ..! ( मुन्ना मेरे घर का नाम है जो ब्रजेश जी की वजह से फील्ड में 80 प्रतिशत लोग मुझे इसी नाम से जानते हैं )  तुमने कोविड टेस्ट कराया.. किसने कराने कहा ,क्यों जरूरी था ,क्या सिम्पटम्स थे । तुमने मुझे  बताया तो था लेकिन मैंने तब सीरियसली नही लिया था.. आदि आदि...!

असल मे इस बीच उनके किसी शुभचिंतक ने शायद उन्हें covid टेस्ट की गम्भीरता पर कोई संकेत वगैरह दिया हो.. खैर उनकी बातें अभी खत्म नही हुई थीं । बल्कि असल चिंता जो उनको  मेरे लिए और स्वयं अपने लिये भी थी वह अब बहुत स्वाभाविक और अनुमानित भी थी वह  फ़ोन के स्पीकर पर आ ही गई .


''यार क्या तुम्हारे सिम्पटम्स कोरोना के ही थे , यार अगर थे तो आज आफिस नही आना था । अब हम भी मारे गए । हम सब को कोरोना का खतरा है औऱ खतरे का डर भी ..!"
पर  , मेरा कॉन्फिडेंस देखिए.,  मैंने उन्हें ऐसे नाविक और कप्तान की तरह आस्वस्त किया कि जो तूफान में घिरा है लेकिन उसे भी मालूम है कि तूफान तो नही रुकना पर नाव में हुए छेद को क्योंकि मैं समय समय पर भरता रहा हूँ । इसलिए मुझे विश्वास हो कि तूफान का पानी आपको ऊपर से नही डुबाएगा और भर चुका हुआ नाव का छेद नीचे से नही डुबाएगा । आप केवल समय का इंतज़ार करें । 
असल में मीडिया के जॉब और संक्रमण के हाई रिस्क के कारण पहले वाले कोरोना लहर से ही सतर्कता मेरे आदत में शुमार हो गई थी । मास्क सेनेटाइजर डिस्टेंस को यथा संभव मेंटेन करता और अपने को दूसरों से और दूसरों को अपने से सुरक्षित रखने में अब तक सफल रहा था । मेरे सहकर्मी, मित्र आदि मुझे ताने भी मारते पर  मैं अपने सावधानियों पर चाहे बेशर्मी कहें , डटा रहता । 
कई दिनों से रोज मुलाकातों और दिन भर की एक्टिविटी की डायरी लिखता और घर लौटकर या जरा सी सर्दी जुकाम होने पर अपने आप को क्रॉस एग्जामिन करता । घर मे भी यही हाल था । जब भी किसी जगह से खतरा महसूस होता दस दिनों के लिए घर मे बिस्तर और कमरा अलग कर लेता । 

मतलब है , covid के इन ग्यारह महीनों में मैंने बहुत सावधानी बरती है । बस सेनेटाइजर को पिया भर नही है । 
भीड़ से भागना हमारे पत्रकारिता के पेशे या मेरे कैमरामैन के जॉब के विपरीत है । अपनी सुविधा और सावधानी के लिए कई बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन दूसरे भी कर देते हैं तब आप दूर मास्क लगाकर और सेनेटाइजर हाथ मे लेकर  कोरोना सावधानी का आइकन  'दूत का बुत'  बनकर खड़े नही रह सकते । उस भीड़ में ढीठ बनकर अच्छे विज़ुअल और बाइट के लिए डटे रहना पड़ता है । ऐसे में मेरे चेहरे पर हरदम चढ़ा मास्क ,  और साथ मे फील्ड और ट्रेवल में डिस्टेंस की सावधानी की हर सम्भव कोशिश । यही मेरा शगल बन गया था । मैंने अपनों और बेगानों से तरीफ भी सुनी तो इसके लिए ताने भी सुने । कभी किसी ने इसके लिए मुझे नकारात्मक सोच वाला बताया तो किसी ने कहा 'be-possitive ' । मुझे कोई फर्क तो नही पड़ा लेकिन हमेशा  एक सुकून घर लौटते समय जरूर होता था  कि मैं शायद किसी से वायरस लेकर या किसी को सौंपकर नही जा रहा होता था । 
पर एक कहावत है ''बकरी की अम्मा कब तक ख़ैर मनाएगी...!"
एक दिन तो 'कटना' ही था । आज ही सही.. क्योंकि वैक्सीन के खोज के हल्ले और लगातार सफाई करते ढीले पड़ते जा रहे मास्क ने अब कभी कभार इस अनजान दुश्मन को भी शायद हमारे सांसों के कण में घुसपैठ करने को उकसाए जा रहा था ।  मास्क तो रोज बदलना चाहते थे पर क्वालिटी का मास्क नही है कह कर सप्ताह भर से नई खरीदी नही हो पा रही थी । 
पर इसी बीच अचानक प्रोन जोन में पिछले दिनों एक कवरेज के सिलसिले में  दौरा हो गया , सारा गुड़-गोबर होने का अंदेशा आ चुका था ।

पर  इन दिनों कुछ और फ्रेश- नए मास्क लगा लिए तो इस बीच मुझसे संपर्क में आए लोगों को बिल्कुल भी चिंता करने की कदापि कारण नही था । और इसके लिए मैं तो आश्वस्त था ही , श्री ब्रजेश जी  और मेरे सहकर्मी मित्रों को भी बताने की कोशिश की कि अगर पॉजिटिव आ भी गया तो भी मेरी वजह से आप सब को डरने की जरूरत नही । 
मन मे यही सुकून था कि अगर पॉजिटिव आ भी गए तो ये मुमकिन है हम डूबेंगे लेकिन किसी और को साथ नही डुबाएँगे । यह आत्मविश्वास मेरा था ।  पर अपने आत्मविश्वास को किसी दूसरे का विश्वास बनाना यह आपके हाथ मे नही होता । 
खैर मैंने यही बात अपने छोटी सी पर नाजुक बातचीत में बहुत ही निवेदन और आग्रह की भाषा मे समझाने की कोशिश जरूर की थी । शायद मैं सफल भी रहा..!

 उधर क्लिनिक में  डॉक्टर साहब  ने मुझे सुबह ही ताकीद कर दी थी एक बार शाम आकर और दिखा जाना । उनके दोपहर दी गई दवा से सिर का भारीपन कुछ हल्का लगने और गले से कफ गलने की बात बताई । और सुधार होती तबियत के संकेत लेकर हम चैन से घर लौट आए । 

दूसरा दिन  रविवार था ।  तबियत पहले से और ठीक थी फिर भी 10 बजने का बेसब्री से इंतज़ार था ।

 जैसा कि मार्च 2020 में  मध्यप्रदेश में पहला कोरोना पेसेंट मिला तो इन साढ़े दस महीनों में  कोरोना के covid टेस्ट कराने का यह मेरा दूसरा मौका था ।
10 बज गए 11 बज गए , 12 ..1 दोपहर शाम ..
पूरा रविवार इंतज़ार में बीत गया पर कोविड टेस्ट का मुआ रिपोर्ट नही आया । थोड़ा खुशी थोड़े डर भी थे , अक्सर देर होता रिपोर्ट  डराते जाता है और डर के जीत के पॉजिटिव सोच के साथ साथ दूसरे दिन सोमवार को सुबह 11 बजे covid टेस्ट भी पॉजिटिव आ ही गया ।

बहुत नकारात्मक बातें आती हैं  रोजमर्रा की जिंदगी में । प्रवचनों में विचारों में लिखने में पढ़ने में पॉजिटिविटी की बातें तो हम लोग बहुत करते हैं  पर  वह पॉजीटिविटी कहीं असल मौकों पर दिखता-विखता नही । 
यह पहला मौका था हम न केवल पॉजिटिव हुए थे बल्कि बकायदा प्रमाणित भी हुए थे । जगजाहिर...!

लापरवाहियों पर वायरस की नजर जबरदस्त

कोरोना की यह महामारी न तो मीडिया देखती है न राजनीति, न पुलिस न आर्मी । पर हम लोग लापरवाह कब कब होते हैं ,उस पर इस वाइरस की जबरदस्त नज़र रहती है । जब तक RTPCR की रिपोर्ट न आ जाए तब तक कोई स्वीकार नही कर पाता कि उसे सचमुच कोरोना हो सकता है । कोरोना के बीच मीडियाकर्मियों का निडर हो कर काम करना लापरवाही नही बल्कि work spirit है । दिन भर के काम मे उसे एक बार किसी अस्पताल ,कोविड सेंटर, टीकाकरण केंद्र , व्यवस्था से जुड़े राजनेता से मिलने और भीड़भाड़ वाले जगहों में जाना ही पड़ता है ।  डरना जरूरी है पर डर के साथ जीना भी आता है । जीना पड़ेगा । वरना स्वास्थ्य कर्मी और दूसरे कोरोना वारियर्स की तरह ही पत्रकार भी घर नही बैठ सकता । हां ,  सावधानी भी जरूरी है ।
आज 15 जनवरी 2022 के दोपहर तक उन वरिष्ठ पत्रकार मित्र का टेस्ट रिपोर्ट नही आया था पर उनके बातों में सचमुच कोरोना पॉजिटिव आ चुका था .. और उन्होंने बताया कि अपनी सावधानी शुरू कर दी  थी ।

हमारी सोच में यही परिवर्तन ही तीसरी लहर के बाद किसी चौथी लहर को आने से इंकार कर दे । अगर ये लहरें आतीं भी रहें तब भी हम इतना मान कर तो सावधानी बरत लें कि कोरोना मुझे भी हो सकता है , अगर सावधानी पूरी नही बरती ।
आज बस इतना ही ...!
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम  आप सभी को पंडित अनिल पांडे प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री का नमस्कार। आज मैं आप सभी के समक्ष 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से माघ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को  लेकर आपके समक्ष उपस्थित हूं । 
भगवान भवुन भास्कर अब दक्षिणायन से उत्तरायण हो गए हैं । दिन की समयावधि बढ़ने लगी है । इस सप्ताह चंद्रमा 17 जनवरी को दिन में मिथुन राशि में रहेगा । कर्क और सिंह राशि गोचर करता हुआ 22 तारीख को कन्या राशि में पहुंचेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि मकर राशि में मंगल धनु राशि में गुरु कुंभ राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुध मकर राशि में वक्री और शुक्र धनु राशि में बक्री रहेंगे।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । कार्यालय में उनके सभी लक्ष्य पूर्ण होंगे । उनका अपने अधिकारी से वाद विवाद संभव है । भाग्य से आपको इस सप्ताह मदद मिलेगी । मामूली धन प्राप्त की उम्मीद है ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । आपका अपने संतान से संबंध अच्छा रहेगा । आपका अपने भाई बहनों से सामान्य संबंध ही रह पाएगा । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जनवरी श्रेष्ठ है। आप द्वारा 18 और 19 को किए गए सभी कार्य सफल होंगे । 23 तारीख आपके लिए उत्तम नहीं है । इस तारीख को आप जो भी कार्य करें उसे सावधानी से करें । इस सप्ताह आप 18 और 19 जनवरी को शेयर आज खरीद सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह  अनुकूल है । उन के बहुत सारे कार्य कम परिश्रम से ही संपन्न हो जाएंगे। वृष राशि के जातक जो कार्यालय में कार्य करते हैं उनका कार्य ठीक-ठाक चलेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । धन की थोड़ी बहुत प्राप्ति होगी । व्यापार ठीक चलेगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । वृष राशि के जातकों के लिए 20 21 और 22 तारीख मंगलमय है । सप्ताह के बाकी दिन भी अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप शेयर आदि का कार्य 20, 21 और 22 तारीख को करें । वृष राशि के जातकों को चाहिए कि इस सप्ताह में काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के लिए शादी के प्रस्ताव आएंगे। परंतु इस सप्ताह संभवत विवाह तय नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह भाग्य आपका आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है । आपको छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । मिथुन राशि के जातक जो कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह उत्तम है । कार्यालय में उनके कार्य की अच्छी प्रशंसा होगी । इस सप्ताह आप की लोकप्रियता में कमी आयेगी । 17 और 23 जनवरी आपके लिए शुभ और लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

 कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी । भाग्य आपका आपके अनुकूल कार्य करेगा । कम परिश्रम से भी आपके कार्य संपन्न हो जाएंगे । आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । आपका व्यापार उत्तम रहेगा । व्यापार से आपको लाभ होगा । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । आपके शत्रु  आपसे परास्त हो जाएंगे । आपको चाहिए कि आप अपने शत्रु को परास्त करने के लिए पूर्ण एकाग्रता से कार्य करें । 18 और 19 जनवरी आपके लिए शुभ है । आप अपने समस्त आवश्यक कार्य को इन दोनों तारीखों में करने का प्रयास करें । आपको चाहिए कि आप 17 जनवरी को कोई भी कार्य संभलकर करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद अवश्य लें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आपका अपने संतान से अच्छा संबंध रहेगा । आप को संतान का अच्छा सहयोग मिलेगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । कार्यालय में आपका लोगों से वाद-विवाद संभव है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह आप के नए-नए शत्रु बनेंगे । 20 ,21 और 22 तारीख इस सप्ताह आपके लिए शुभ और मंगलकारी है।  18 और 19 जनवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि हैं उनके लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है । इस सप्ताह उनकी प्रसिद्धि बहुत तेजी से बढ़ेगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपको अच्छा धन प्राप्त होगा । आपका अपने संतान से अच्छा संबंध रहेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । 17 और ,23 जनवरी  आपके  लिए उत्तम और लाभकारी है । 20 ,21 और 22 जनवरी आपके लिए अनुकूल नहीं है । इस दिन आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाई बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । व्यापार के कार्य  में आपको सतर्क रहना चाहिए ।आपके शत्रुओं की संख्या में इस सप्ताह बढ़ोतरी होगी । आपका अपने संतान से संबंध ठीक-ठाक रहेगा । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी गिरावट आएगी । दुर्घटना होने की आशंका है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख उत्तम और अनुकूल है ।  23 जनवरी को आप को सतर्कता पूर्वक कार्य करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को ही विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपके जीवन साथी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है । जनता में आप की प्रसिद्धि में कमी आएगी ।  बहनों से आपको स्नेह मिलेगा परंतु भाइयों से आपका वाद विवाद हो सकता है । आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । 20 ,21 और 22 जनवरी आपके लिए अनुकूल और मंगलकारी है । आपको इस दिन सफलता प्राप्ति का अच्छा योग है । 17 तारीख को आपको कई कार्यों में असफलता मिलेगी । अतः आप को संभाल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातक जो अविवाहित हैं उनके विवाह के  प्रस्ताव इस सप्ताह आएंगे । इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी । व्यापार में उन्नति का योग है । आपका व्यापार इस सप्ताह ठीक-ठाक चलेगा । आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको चोट लग सकती है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख शुभ और लाभकारी है । इस दिन आपको कई कामों में सफलता मिलेगी । 18 और 19 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 17 और 23 तारीख को आप शेयर खरीद सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह कचहरी के कामों में अच्छी सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से विवाद हो सकता है । वे जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं उनका अपने कार्यालय में अच्छा स्थान रहेगा । इस सप्ताह आपको अपयश प्राप्त हो सकता है । अतः इस सप्ताह आप दूसरों पर उपकार करने की  कोशिश न करें । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपको पेट या पेट के अंदर के किसी अंग में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह 18 और 19 जनवरी आपके लिए उत्तम और अनुकूल है । इस दिन किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । 17 जनवरी तथा 20, 21 और 22 जनवरी के दिन आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह कई कार्यों में सफलता मिल सकती है । अगर उन्होंने किसी कंपटीशन का फार्म भरा है और उसका रिजल्ट इस सप्ताह रहा है तो आपको उसमें सफलता मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा है । आपको कचहरी के कार्यों में भी सफलता मिलेगी । आपके कई  शत्रु इस सप्ताह आप पर आघात करने का प्रयास करेंगे । जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । जिसके कारण कई कार्य आपके बहुत कम परिश्रम में संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 20, 21 और 22 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 23 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किसी विद्वान ब्राह्मण से कराएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार है ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी । भाई बहनों से  वाद विवाद हो सकता हैं । आपके पिताजी को किसी विशेष प्रकार का कष्ट हो सकता है ।  भाग्य इस सप्ताह आपके अनुकूल रहेगा । आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा अविवाहित जातकों के विवाह में इस सप्ताह बाधा आएगी । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई खराबी आ सकती है या आप से संबंध खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख श्रेष्ठ और मंगलकारी है । आपको शेयर इत्यादि खरीदने का कार्य 17 और 23 तारीख को करना चाहिए । 20 21 और 22 के दिन आपके लिए कम अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । इस सप्ताह आपके लिए सोमवार और रविवार के दिन अच्छे हैं।
वर्तमान में कालसर्प योग आंशिक रूप से चल रहा है । भारतवर्ष की कुंडली में भी कालसर्प योग है । अतः कई प्रकार की आपदाओं के आने की संभावना है । कोरोनावायरस की महामारी भी बड़ी तेजी से बढ़ रही है । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक स्वास्थ्य सुखी और सानंद रहें।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

SAGAR : कंट्रोल रूम से हो रही कोराना मरीजो की निगरानी


SAGAR : कंट्रोल रूम से हो रही  कोराना मरीजो की निगरानी


सागर । स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कट्रोल सेंटर में जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का संचालन लगातार किया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक आर्य और एसपी श्री तरुण नायक ने अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक  निर्दश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल और नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति के कोराना पॉजिटिव
आने के साथ ही स्टेटस अपडेट किया जाए। इसके साथ ही थानावार उनकी लिस्ट बनाई जाए। चूंकि जिले में रेपिड रिस्पांस टीमों का गठन थानावार किया गया है, जिससे उन्हें मरीज के घर तक पहुंचने में आसानी होगी। जिले में सात शहरी और 25 ग्रामीण थानों के हिसाब से रेपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें तय करेंगी कि मरीज को होम आइसोलेशन में रखना है या कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जाना है। एसपी श्री तरुण नायक ने आईसीसीसी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे कोविड पॉजिटिव मरीजों की सूची थानावार बनवाने में मदद करें।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. विपिन खटीक को निर्देश दिए कि दो शिफ्टों में 15-15 नर्स और 2-2 डॉक्टर की ड्यूटी इस कंट्रोल रूम में लगाएं। कुछ स्टाफ को रिजर्व में भी रखें। यह स्टाफ कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी पॉजिटिव मरीजों से सतत संपर्क में रहे और लगातार उनकी मॉनिटरिंग करे। 
 
Share:

बीटीआईआरटी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

बीटीआईआरटी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

सागर। बीटीआईआरटी के कैंपस ऑन द मूव के अंतर्गत आज बेंगलुरु की ख्याति प्राप्त आईटी कंपनी SEBONE Technologies सीएस एवं इसी के विद्यार्थियों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर नियोजन हेतु प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव के प्रारंभ में कंपनी से पधारे सम्मानित प्रतिनिधि श्री
अमर गौतम जी, भूपेंद्र चावला जी एवं रवि व्यास जी का संस्था प्रमुख डॉक्टर वीरेश फुस्केले, नवीन खरे एवं प्रांजल खरे द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया इसके उपरांत अमर गौतम जी ने कंपनी प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इत्यादि को समाहित करते हुए पीपीटी प्रस्तुति दी तदुपरांत तकनीकी लिखित परीक्षा एवं टेक्निकल वा एचआर राउंड संपन्न हुआ इस चयन प्रक्रिया में संस्था के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इसके माध्यम से चयनित
विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर बंगलुरु में चार लाख रूपये प्रति वर्ष के पैकेज पर कार्य करने का अवसर प्राप्त करेंगे। चयन प्रक्रिया के उपरांत सभी प्रतिनिधियों ने संस्था के सचिव इंजीनियर सत्येंद्र जैन जी से सौजन्य भेंट की सत्येंद्र जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। यह आयोजन संस्था के प्लेसमेंट एडवाइजर डॉक्टर सचिन चौधरी के दिशा निर्देशन में एवं इंजीनियर शेख शाहिद, इंजीनियर समर्थ जैन और इंजीनियर भूपेंद्र नामदेव के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Share:

Archive