तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

कृषि उत्पादन आयुक्त ने खेतों का किया निरीक्षण


कृषि उत्पादन आयुक्त ने खेतों का किया निरीक्षण

सागर। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा ग्राम एरन मिर्जापुर तथा खजुरिया ग्राम विकास खंड राहतगढ़ में कृषक श्री अशोक बाबू कुशवाहा तथा श्री अतर सिंह के खेतों में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के गेहूं प्रदर्शनों का अवलोकन किया तथा कृषकों से फसलों की स्थिति जानी । तत्पश्चात ग्राम खजुरिया में कृषक श्री राधेश्याम साहू के खेत में लगे कृषि विज्ञान केंद्र के चना प्रदर्शन तथा कृषि विभाग द्वारा प्रदाय मसूर बीज की फसल का अवलोकन किया ।  कृषक द्वारा इस दौरान गेहूं की उन्नत किस्म के बारे में  कृषि उत्पादन आयुक्त  को बताया।

  उप संचालक कृषि श्री बीएल मालवीय ने जिले में विभिन्न फसलों की स्थिति तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ आशीष त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों से कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराया। भ्रमण के दौरान श्री बीएल मालवीय उपसंचालक कृषि, सागर, डॉ आशीष त्रिपाठी, कृषि विज्ञान केंद्र देवरी, श्री जितेंद्र राजपूत, उप परियोजना संचालक आत्मा, श्री अनिल राय अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सागर श्री आर एस वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राहतगढ़ एवं संबंधित ग्रामों के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। 
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2487 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2487 हितग्राहियों को किया लाभान्वित


मालथौन।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2193 हितग्राहियों को 15.2 करोड़ राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए इसके साथ ही 294 हितग्राहियों के खातों में 2.94 की राशि हस्तांतरित की। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर योजना के 10 हितग्राहियों के दस-दस हजार राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।_

     मालथौन के बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण राशि हितग्राही के खातें में डाली जा रही है, ताकि कोई बीच में गड़बड़ी न कर सके। उन्होंने बताया कि मालथौन में अब तक इस योजना के 4 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वे मालथौन नगर परिषद् क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति परिवार को गृह प्रवेश कराते हुए वहीं पर भोजन करेंगे। 

     मालथौन में चल रहे विकास कार्याें की चर्चा करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 1.15 करोड़ रूपए देकर वन विभाग से जमीन ट्रांसफर कराई है ताकि वहां नये विकास कार्य कराए जा सकें। गऊधा धाम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 3.36 करोड़ रूपए, आडीटोरियम निर्माण के लिए 3 करोड़ रूपए, माॅडल रोड निर्माण के लिए 1.77 करोड़ रूपए, वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण के लिए 4.21 करोड़ रूपए, मुक्तिधाम विकास के लिए 54 लाख रूपए, मालथौन में नल से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 42 करोड़ रूपए तथा पूरे ब्लाक के ग्रामों में पानी पहुंचाने के लिए 450 करोड़ रूपए पहले ही, मंजूर कराये जा चुके हैं। महीने भर बाद मालथौन तालाब में गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने बीना नदी, हनौता और उल्दन सिंचाई परियोजनाओं में कार्य की प्रगति का ब्यौरा देते हुए कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में इनसे पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में सौ प्रतिशत सिंचाई होने लगेगी और क्षेत्र से गरीबी दूर करने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि इस ब्लाक में बिजली सप्लाई व्यवस्था सुधारने का काम भी किया जा रहा है। पिछले दिनों ओला और पाले से हुई फसल क्षति का सर्वे कराकर राहत राशि शीघ्र वितरित कराने के निर्देश आधिकारियों को दिये हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने अध्यादेश वापस लेते हुए ओबीसी आरक्षण का मार्ग प्रशस्त किया है। अभी परिसीमन का कार्य चल रहा है। कुछ महीने बाद ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव सम्पन्न होंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने निःशुल्क वेक्सीनेशन का अभियान जिस तेजी से चलाया, उसी का परिणाम है कि कोरोना की तीसरी लहर बढ़ने के बाबजूद हम सबका जीवन सुरक्षित है। अतः इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री श्री चौहान और भाजपा सरकार का धन्यवाद करें। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की इस लहर में भी मास्क जरूर लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग रखें। अगर सर्दी, खांसी, बुखार है तो जांच कराएं। मालथौन के बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम मेें उक्त योजनाओं के हितग्राही, भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिकण उपस्थित थे। 
Share:

समाजवादी नेता सुधीर ठाकुर का निधन, बीएमसी में की गई देहदान ★ सुधीर बचपन से मुझसे जुड़े रहे : रघु ठाकुर ★ सेवादल कांग्रेस ने दी सलामी


समाजवादी नेता सुधीर ठाकुर का निधन, बीएमसी में की गई देहदान
 
★ सुधीर बचपन से मुझसे जुड़े रहे : रघु ठाकुर
★ सेवादल कांग्रेस ने दी सलामी 

सागर। समाजवादी विचारधारा के प्रेरणा स्रोत डॉ राम मनोहर लोहिया की वैचारिक धारा के अनवरत संवाहक देश के समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर जी के अति निकट परकोटा निवासी सुधीर ठाकुर जी का दुखद निधन हो गया है। जिनकी देहदान बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में की गई। उनके निधन पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्र्द्धांजलि अर्पित की। 

सुधीर बचपन से मुझसे जुड़े रहे : रघु ठाकुर 

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने बताया कि साथी सुधीर ठाकुर का निधन मेरे लिए एक निजी अपूरणीय क्षति है। सुधीर बहुत बचपन से मेरे साथ जुड़े रहे ।और शायद वह मुझे अपने भाइयों से भी ज्यादा करीब थे।जितना विश्वास मेरा उन पर रहा और उनका उनका मुझ पर रहा उसे आज शब्दों में कहना भी कठिन  है।
परसों रात को मैं उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में देख कर आया था। लगभग दो घण्टे वहाँ था।डॉ ओझा डॉ पटेल डॉ देवेंद्र  और अन्य चिकित्सकों से बात भी की थी और इलाज की व्यवस्था भी देखी थी। डॉ ओझा तो एक घण्टे मेरे साथ ही रहे थे। 
कल दिन में भी आईसीयू वार्ड के प्रभारी डॉ देवेंद्र जी और डीन डॉ वर्मा जी से बात कर उनके स्वास्थ्य के प्रति अवगत कराया था तथा बेहतर देखभाल की अपेक्षा की थी। 
वह काफी कमजोर पड़ चुके थे ।उन्हें शक्कर की बीमारी भी परेशानी का कारण थीऔर शरीर कमजोर था ।परंतु अभी छोड़कर चले जाएंगे यह कल्पना नहीं थी। 
कल जब उनसे  मेरी बात हुई तो मुझे बताया कि रात में नींद नींद ठीक से आई । और मुझे लगा था कि वह अब स्वस्थ हो जाएंगे ।मैं दोपहर में बाहर का बना हुआ और रास्ते से मेरी बात हुई तो उन्होंने  बताया कि उनकी तबीयत में फिर खराबी आई है। मैंने बीएमसी के डीन डॉक्टर वर्मा जी को फोन किया। डॉ देवन्द्र जी को फोन किया और उन्हें भी अवगत कराया। उन्होंने डॉक्टरों को भेजकर फिर जांच कराई। और जो भी संभव इलाज था वह किया। जा रहा।परंतु अचानक आज सुबह वह दुनिया को छोड़ कर चले गए ।
सुधीर का और मेरा संबंध लगभग 50 साल से था।दो भाइयों के बीच भी ऐसे निस्वार्थ रिश्ते नहीं होते होंगे जेसे रिश्ते हमारे उनके बीच थे। मैं  उनकी मोटरसाइकिल  पर ही जिले भर का दौरा करता रहा। हम लोग साथ-साथ रहे मेरे राजनेतिक काम  भी वही देखते थे ।सारी सूचनाएं वह देते थे। जो काम उन्हें देते थे  वह काम वे करते थे। जो काम सौंपा वह करते थे और यहां तक की अगर मैं सागर पहुंचा तो मेरे चाय पानी से लेकर खाने तक की सारी व्यवस्था वही देखते थे।
पिछले कुछ समय से बीमारी की वजह से वे गाड़ी नहीं चला पाते थे।
आज मैं उनकेअभाव में अपने आप को अधूरा महसूस करता हूं ।
सुधीर जहां भी रहो वहां खुश रहना। उनकी पत्नी श्रीमती राजेश्वरी मेरी बेटी के समान है मैं उन्हें अपनी संवेदनाये उन्हें भेज रहा हूँ। सुधीर कभी मुझे अकेला छोड़कर जाएगा यह कल्पना नहीं थी परंतु नीति का यही फैसला  था। 
मै लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और सभी समाजवादी कार्य कर्ता उन्हें अपनी भाव पूर्ण श्रृद्धाञ्जलि अर्पित करते है। 



सेवादल कांग्रेस ने दी सलामी 

श्री सुधीर ठाकुर के मरणोपरांत देहदान करने पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में बुंदेलखंड मेडीकल कालेज पहुंचकर उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की और उनके पार्थिव शरीर को सेवादल की परंपरानुसार सलामी देकर विदाई दी।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह ठाकुर, रामकुमार पचौरी,अखलेश केशरवानी,शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी,विनोद तिवारी,राजेंद्र सिंह ठाकुर,अतुल तोमर,शैलेन्द्र ठाकुर,नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव, अंकुर यादव,सीताराम तिवारी,हर्षित तिवारी,पुष्पेंद्र सिंह गौर,विकास चौबे के साथ -साथ समस्त परिवारजन,और वरिष्ठजन आदि उपस्थित रहे।


 
Share:

सीएम शिवराज सिंह 23 जनवरी को केसली के ग्राम बासा आएंगे

सीएम शिवराज सिंह  23 जनवरी को केसली के ग्राम बासा आएंगे

सागर, 22 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 23 जनवरी को केसली विकासखण्ड के ग्राम बासा तुलसीपार आएंगे। मुख्यमंत्री यहां स्थानीय कार्यक्रम में षामिल होंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री चौहान भोपाल से दोपहर 12.25 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे बासा तुलसीपार पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पष्चात् अपरान्ह 3.45 बजे बासा के हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।                                   
जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने बताया कि सीएम यहां पार्टी के बूथ विस्तारक कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 
Share:

सुरखी क्षेत्र में 10 करोड़ के विकास कार्याे का भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

सुरखी क्षेत्र में  10 करोड़ के विकास कार्याे का भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर ।  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुरखी नगर परिषद् में शनिवार को ग्राम चतुर्भटा, मिडवासा, बिदवास तथा करैया गांव में लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना मेरा संकल्प है। ताकि हमारे क्षेत्र की माताएं-बहिने पानी के लिए अब परेशान नहीं होंगी। 
हर जरूरतमंद को मिलेगा घर
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा कि हर जरूरतमंद के लिए पक्का घर दिया जाएगा। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जितने भी पात्र हितग्राही हैं उनका सर्वे कर जल्द से जल्द सूची पहुंचाई जाए ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए पक्के घर की व्यवस्था हो सके। श्री राजपूत ने कहा कि जिन लोगों के दस्तावेज जमा नहीं हुए हैं, वह जल्द से जल्द जमा कर दें। क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना घर के नहीं रहेगा।
डैम से पहुंचाया जाएगा पानी
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा कि चतुर्भटा, उमरारी एवं करैया गांव में राहतगढ़ स्थित डेम से पानी पहुंचाया जाएगा, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां पानी पहुंचने में परेशानी हो रही थी, लेकिन उसको भी खत्म करते हुए करोड़ों रुपए की योजनाओं से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर परिवार तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा चतुर्भटा में नल जल योजना,सड़क निर्माण, उमरारी मिडवासा गांव में रोड तथा नल जलयोजना का भूमि पूजन करते हुए गांव में मंदिर बनाने के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी। साथ ही ग्राम विदवास में नलजल योजना तथा रोड निर्माण का भूमि पूजन किया तथा करैया ग्राम पहुंचकर नलजल योजना सहित सड़क निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों से उत्साहित ग्रामीणों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री का हृदय से स्वागत किया तथा स्वीकृत कार्यों के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री का धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम में नरेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह, सरवन सिंह सुरखी, सरपंच महाराज सिंह, मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, बहादुर सिंह, भैयाराम पटेल, हल्ले बजाज, ओंकार सिंह, शिवनंदन दुबे, विशाल सिंह, मदन सिंह लोधी, रामाधार सिंह, माखन सिंह ठाकुर, राकेश तिवारी, लखन राव, अमर जैन, इंदू बजाज, डेलन सिंह, सौरभ सिंह, अतुल भार्गव, सहित सैकड़ों ग्रामीणजन सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

राहतगढ़ वाटरफॉल व बीना परियोजना की समीक्षा की राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने ★ विकास कार्याे की धीमी गति पर अधिकारियों को लगाई फटकार


राहतगढ़ वाटरफॉल व बीना परियोजना की समीक्षा की राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने 

★ विकास कार्याे की धीमी गति पर अधिकारियों को लगाई फटकार

सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत जी कलेक्ट्रेट सभागार में वाटरफॉल राहतगढ़ बस स्टैंड तथा बीना परियोजना के संबंध में समीक्षा बैठक ली। जिसमें संबंधित विभाग के समस्त अधिकारियों से चर्चा की। विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए फटकार भी लगाई समय पर कार्य करने के लिए अधिकारियों को नसीहत दी राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा कि राहतगढ़ का वाटरफॉल जल्द ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं है 1करोड़ 50लाखकी राशी स्वीकृत हो चुके हैं और भी जो पैसों संबंधी आवश्यकता होगी वह पूरी की जाएगी। लेकिन काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा साथ ही बनेनी घाट के सौंदर्य करण के लिए 50लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसका कार्य जल्द से पूर्ण होना चाहिए अधिकारियों से राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि राहतगढ़ क्षेत्र के बस स्टैंड, वाटरफॉल और बनेनी घाट पर चल रहे सौंदर्य करण तथा विकास कार्यों में गति लाई जाए और जल्द से यह कार्य पूर्ण किया जाए।

विस्थापन में सबको मिलेगा लाभ

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी -ने कहां के बीना परियोजना के तहत कुछ गांव डूब में आ रहे हैं जिनके लिए शासन से उनके अनुसार सारी व्यवस्थाएं की जाएगी विस्थापन में जिन लोगों की जमीन और घर डूब में आए हैं उन्हें शासन द्वारा अलग से मकान और सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी की व्यवस्था की जाएगी यह जो लोग अन्य कोई मांग करते हैं तो उसके हिसाब से उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा ।
जल्द पहुंचाई जाए सर्वे रिपोर्ट
बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों से विशेष रूप से कहा कि पिछले दिनों ओलावृष्टि के कारण खराब हुई किसानों की फसलों का जल्दी सर्वे कर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाए ताकि हमारे किसान भाइयों तक जल्द से जल्द राहत राशि पहुंचाई जा सके उन्होंने कहा कि हर किसान के साथ और हर सुख दुख में सरकार खड़ी हुई है किसान की फसलों में हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा।

अतिरिक्त ड्रोन के लिए की बात

स्वामित्व योजना के कार्य के लिए जिले में दो ड्रोन उपलब्ध हैं जिनसे पूरे जिले में कार्य चल रहा है काम में तेजी लाने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने जिले में एक और अतिरिक्त ड्रोन की मांग करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द स्वामित्व योजना के तहत जिले का सर्वे कराए ताकि लोगों को उनकी जमीन मकान का अधिकार पत्र मिल सके इसमें जो भी समस्याएं आ रही हैं उन्हें दूर किया जाएगा काम में तेजी लाने के लिए एक अतिरिक्त ड्रोन जल्द ही जिले के लिए उपलब्ध होगा इसके लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने चीफ सेक्रेटरी से बात की है।


आवास योजना की लिस्ट करें तैयार

 अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची जमा करें ताकि हर परिवार के लिए पक्का घर मिल सके ।

गांव के घर घर में पहुंचेगा स्वच्छ जल

बैठक के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा कि सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में और हर गांव के हर घर में स्वच्छ पीने का जल पहुंचाया जाएगा, हर घर में नल जल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों के लिए पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया , भाजपा वरिष्ठ नेता हीरा सिंह राजपूत ,शैलेंद्र श्रीवास्तव कलेक्टर दीपक आर्य ,जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल सहित पर्यटन विभाग , आर ई एस नगर परिषद  , नगर पालिका,तथा वन विभाग के अधिकारी इंजीनियर सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
Share:

Archive