बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा


SAGAR : जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा




सागर। सागर के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने के सनसनीखेज मामले में न्यायालय ने 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। एक आरोपी को दोष मुक्त कर दिया है। सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार वालिया की कोर्ट ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मुलजिम मो. लतीफ (51) पुत्र अब्दुल जुम्मन खान, मो. शकील खान (43)
निवासी मोमिनपुरा, संजय (47) पुत्र राजकुमार चौकसे निवासी सदर बाजार, देवीसिंह (40) पुत्र बिहारी सिंह ठाकुर निवासी गुरु गोविंद सिंह वार्ड, शिब्ब उर्फ सुबोध (50) पुत्र लेखराम विश्वकर्मा निवासी सदर को सजा सुनाई है। इसके अलावा निसार खान को बरी कर दिया गया। इसके साथ ही अदालत ने 5000-5000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सजा में मृतक के मरणासन्न बयान और वारदातस्थल से मिले साक्ष्य मुख्य आधार रहे।




जिला लोक अभियोजन मीडिया सेल
के अनुसार 25 अक्टूबर 2019 की शाम 6 बजे गुरु गोविंदसिंह वार्ड में मो. इकबाल उर्फ दोस्त को केरोसिन डालकर जला दिया गया था। इकबाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मरणासन्न बयान में बताया था कि घटना से 8 दिन पहले लतीफ ट्रांसपोर्ट वाले से लोहे के टपरे (गुमटी) को खरीदने-बेचने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते 25 अक्टूबर 2019 को शाम 6 बजे लतीफ ट्रांसपोर्ट वाला उसे लाल हनुमान मंदिर के पास मिला। उसने टपरे पर मामला सुलझाने की बात कही और साथ ले गया। बब्बा मुखारया टाल के पास ले जाकर आरोपियों ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी केरोसिन लेकर आए और ऊपर डाल दिया। इसके बाद आग लगा दी। शोर सुनकर इकबा का भतीजा मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी।सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।



वकील  एमडी अवस्थी ने बताया कि कजलीवन मैदान के पास टपरे को हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें मोहम्मद इकबाल दोस्त को 6 लोगों ने जिंदा जला दिया था। केंट पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर चलान पेश किया था, सप्तम सत्र न्यायाधीश नवनीत वालिया फैसला सुनाया जिसमे संजू चौकसे ,लतीफ खान ,शकील खान, देवी सिंह और शिब्बू विश्वकर्मा को आजीवन कारावास की सजा और सभी को ₹5000 का जुर्माना लगाया है। निसार खान को बरी कर दिया गया।
Share:

खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने पदभार ग्रहण किया ★ व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिएः भूपेद्र सिंह ★ भाजपा में कार्यकर्ताओं के कार्य का मूल्यांकन होता है : गोविंद राजपूत ★ हम मिलकर कार्य करेंगेः राजेंद्र सिंह*

खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने पदभार ग्रहण 
किया

★ व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिएः भूपेद्र सिंह

★ भाजपा  में कार्यकर्ताओं के कार्य का मूल्यांकन होता है : गोविंद राजपूत
★ हम मिलकर कार्य करेंगेः राजेंद्र सिंह





भोपाल। खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने आज  पदभार ग्रहण किया । इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत सहित अनेक वरिष्ठ नेता मोजोइड रहे।

इस मौके पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ही देश की एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें हर साधारण से साधारण कार्यकर्ता के कार्य का भी मूल्यांकन किया जाता है। उसके कार्य के आधार पर उस कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक इस बात के उदाहरण है कि भाजपा में सही मायने में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लोकतंत्र है।  


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज का दिन बुंदेलखण्ड की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरवशाली है। राजेंद्र सिंह के खनिज विकास निगम का उपाध्यक्ष बनने से हमारे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राजूपत ने कहा कि हम सबसे बढ़कर हमारी पार्टी है। किस कार्यकर्ता को समय-समय पर क्या स्थान देना है, यह सरकार और पार्टी मिलकर तय करती रहती है। देश में जो सम्मान पार्टी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिलता है, वह देश के किसी दूसरे राजनैतिक दल में नहीं है। 

व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिएः भूपेद्र सिंह

पदभार ग्रहण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास मंत्री ठाकुर भूपेद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता या व्यक्ति के जीवन में निराशा नहीं आनी चाहिए। मैं ऐसे कई उदाहरण जानता हूं, जिनके मन में सेवा भाव हो, उसे ईश्वर अवसर जरूर देता है। राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए नगरीय आवास एवं विकास  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज मां नर्मदा की जयंती है इस पुनीत अवसर पर राजेद्र सिंह जिस दायित्व को ग्रहण कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वह इसे बेहतर ढंग से कार्य कर पाएंगे। 



अपने राजनीतिक यात्रा की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राजेंद्र सिंह जब मंडी के अध्यक्ष हुआ करते थे तब में उपाध्यक्ष था और सियासत में मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनके मन में हमेशा सिर्फ सेवा भाव ही रहता है। वह राजनीतिक से ज्यादा सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्तिव के धनी हैं। उनके सेवा भाव को देखकर ही मैंने पार्टी में उन्हें शामिल कराया था। श्री सिंह ने कहा कि राजेंद्र सिंह के उपाध्यक्ष बनने से मैं अपनी जिम्मेदारियों से कुछ हल्का महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुख्यमंत्री ने बहुत सोच-समझकर यह जिम्मेदारी उन्हें दी है। बुंदेलखंड का जिक्र करते हुए नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यहां प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेत्तृव में जो काम अभी हो रहे हैं, वह अद्दूतीय हैं।  केन-बेताबा लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में समृद्धि और विकास की एक नई इवारत लिखी जाएगी। उन्हें उम्मीद जताई की श्री खनिज संपदा का सही दोहन करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास नजर आएगा। 



हम मिलकर कार्य करेंगेः राजेंद्र सिंह

पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने कहा कि मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूं, 1985 से 1991 तक मैंने नगरीय विकास आवास मंत्री के साथ मंडी में काम किया है। श्री सिंह के मार्गदर्शन में हम कार्य कर रहे हैं। खनिज संसाधन के क्षेत्र में बुंदेलखंड और प्रदेश के विकास के लिए हम जो कर सकते हैं, अफसरों के साथ मिलकर एक बेहतरीन रणनीति पर काम करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम को भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया है और आभार प्रदर्शन सुशील तिवारी ने किया।


ये रहे मौजूद


इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, खनिज विकास निगम के संचालक वरदमूर्ति मिश्रा, पूर्व विधायक रूद्रप्रताप सिंह, एससी नेमा, डीके शर्मा सहित निगम के अधिकारी व  सागर जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
Share:

SAGAR : अभिभावकों की मांग पर केंट स्थित निजी स्कूल की पढ़ाई एवं परीक्षा होगी ऑनलाइन, ऑफलाइन : कलेक्टर

SAGAR : अभिभावकों की मांग पर केंट स्थित निजी स्कूल की पढ़ाई एवं परीक्षा होगी ऑनलाइन, ऑफलाइन : कलेक्टर 


सागर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंट परीक्षेत्र में स्थित निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर से शैक्षणिक कार्य एवं परीक्षा ऑनलाइन करने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे ।अभिभावकों के प्रयासों को देखते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य से चर्चा की। चर्चा के उपरांत कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त अभिभावकों की मांग के अनुसार केंट स्थित निजी स्कूल की पढ़ाई एवं परीक्षाओं को दोनों मोड ऑन लाइन एवं आफ़लाइन में करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर केंट स्थित निजी स्कूल में 14 फरवरी से आयोजित होने वाली माध्यमिक शाला की परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पद्धति से आयोजित होगी, जो भी छात्र छात्राएं जिस पद्धति से परीक्षा देना चाहते हैं वे ऑनलाइन या ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा दे सकेंगे ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी से आयोजित होने वाली प्राइमरी कक्षाओं की परीक्षा भी दोनों मोड आफ़लाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से होंगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के समस्त  शैक्षणिक कार्य भी आफ़ लाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं जो कि आज से ही लागू होंगे।
Share:

नर्मदा जयंती से 'नर्मदापुरम' हुआ नर्मदा तट पर बसा होशंगाबाद

नर्मदा जयंती से 'नर्मदापुरम' हुआ नर्मदा तट पर बसा होशंगाबाद

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने 3 फरवरी को होशंगाबाद जिले का नाम 'नर्मदापुरम' करने के घोषणा की थी। पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है।

होशंगाबाद में स्थित बाबई का नाम महान कवि, लेखक और पत्रकार माखन लाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर कर दिया है। बाबई माखनलाल चतुर्वेदी जी की जन्मस्थली है। 

Share:

MP : दिल दहला देने वाली घटना...दो बच्चों को गोद मे बैठाकर महिला ने की आग लगाकर आत्म हत्या। ★ .माँ ओर डेढ साल की बेटी की मौत, बच्चा गम्भीर हालत में

MP : दिल दहला देने वाली घटना...दो बच्चों को गोद मे बैठाकर महिला ने की आग लगाकर आत्म हत्या।
★ .माँ ओर डेढ साल की बेटी की मौत,  बच्चा गम्भीर हालत में 
★ दिलीप शर्मा

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...एक महिला मेंदो बच्चों को गोद मे बैठाकर आग लगाकर आत्म हत्या कर ली।जिसमे माँ ओर डेढ साल की बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि
चार साल का बच्चा आग में झुलसने से गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया।यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सलेहा थाना क्षेत्र के कटवारिया गावँ की बताई जा रही है। वहीं मृतिका के मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस संबंध में आज सलेहा थाना प्रभारी सुयश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला द्रोपती कोरी पति राजेश कोरी करीब 28 वर्ष ने घटना को अंजाम दिया है जिसमे मा-बेटी की मौत हो गयी है और चार साल के बेटा गंभीर रूप से आग से झुलस गया है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या घर के तनाव के चलते महिला ने घटना को दिया अंजाम दिया होगा।आज मायके पक्ष के बयान सडीओपी गुनोर के समक्ष होंगे। मामला अभी विवेचना में है.
Share:

SAGAR : एक ही परिवार के पाँच व्यक्तियों के निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले मे 06 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा

SAGAR : एक ही परिवार के पाँच व्यक्तियों के निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले मे 06 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा

सागर ।सागर जिले की बीना की अदालत ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में 6 लोगो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

अभियोजन के अनुसार दिनांक 21.06.2019 को गणेश वार्ड बीना निवासी 1. मनोहर पिता गणेश प्रसाद अहिरवार 2. प्रशान्त पिता मनोहर अहिरवार 3. प्रवीण पिता मनोहर अहिरवार 4. राजकुमारी पति मनोहरलाल अहिरवार 5. कुमकम पिता मनोहर अहिरवार 6. मुश्कान पिता मनोहर अहिरवार ने मकान के पास की 5 फुट जमीन के एक हिस्से के विवाद पर से अपनी लायसेंसी बंदूक से फायर कर श्रीमति ताराबाई अहिरवार , मनोज अहिरवार , संजीव अहिरवार, राजकुमारी अहिरवार एवं यशवंत अहिरबार एक ही परिवार के पाँच लोगों को गोली मारकर नृशंस हत्या करने की घटना पर थाना पर अपराध क्र. 338/2019 धारा 307,302,34 ताहि. 25,27,30 आर्म्‍स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर समयावधि मे आरोपियों के विरूद्ध चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक  सागर द्वारा उक्त प्रकरण को सनसनीखेज (चिन्हित प्रकरण) की श्रेणी में रखा गया । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं श्रीमान एसडीओपी  श्री ध्रुवराज सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर पर्यवेक्षण एवं उचित मार्गदर्शन कर निर्देशित किया गया । माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र श्री हेमंत कुमार अग्रवाल के यहां से विचारण के उपरान्त आज दिनांक 07.02.2022 को सभी आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 500-500 रूपये अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 6 माह की सजा से दण्डित किया गया है। 
उक्त प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री अनिल मौर्य, उनि. संजय शर्मा , महिला उनि. मनीषा तिवारी द्वारा की गई है। साथ ही न्यायालय मे विचारण के दौरान प्रकरण के साक्षियों को लगातार ब्रीफिंग कर समयावधि मे साक्ष्य कराने मे थाना प्रभारी श्री कमल निगवाल, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री श्यामसुंदर गुप्ता एवं कोर्ट मोहर्रर प्रआर. 623 सुरेन्द्र परिहार , आर. 648 जगदीश, आर. 641 वीरेन्द्र मरावी का सराहनीय योगदान रहा है।
Share:

पेड़ की प्रजातियों की खोज में गौर विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक भी शामिल ★ दुनिया के 150 वैज्ञानिकों की रिसर्च में अब तक 64000 प्रजातियों की खोज

 पेड़ की प्रजातियों की खोज में गौर विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक भी शामिल 

★ दुनिया के 150 वैज्ञानिकों की रिसर्च में अब तक 64000 प्रजातियों की खोज
 
सागर. 07 फरवरी. पृथ्वी पर मौजूद पेड़ की प्रजातियों की खोज में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के तीन वैज्ञानिक भी शामिल हैं. विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रो. एम. एल. खान, प्रो. पी. के. खरे और डॉ. अश्विनी कुमार ने इस बड़े शोध में अपना योगदान दिया है. विश्व के 150 वैज्ञानिकों के संयुक्त अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है कि पृथ्वी पर पेड़ों की 73300 प्रजातियाँ मौजूद हो सकती हैं. इनमें से अभी 9000 से अधिक प्रजातियों को खोजा जाना बाकी है. अब  तक खोजी गई प्रजातियों वाले पेड़ों की संख्या लगभग 4 करोड़ है. इस शोध के अनुसार दक्षिणी अमेरिका में 40 प्रतिशत प्रजातियाँ ऐसी हैं जिनको नही खोजा जा सका है और ये काफी दुर्लभ प्रजातियों में से हैं. बहुत सी प्रजातियाँ लुप्त होने के कगार पर हैं जिनको खोजा जाना आवश्यक है क्योंकि पारिस्थितिकी के लिए यह जानना आवश्यक है कि पृथ्वी पर वनस्पतियों की कितनी प्रजातियाँ मौजूद हैं. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में वनस्पतियों की वृद्धि के पैटर्न का पता लगाया जाना अवाश्यक है. इनकी दुर्लभ विशिष्टताएं काफी प्रासंगिक हो सकती हैं.  
 
प्रो. एम. एल. खान ने बताया कि मध्य भारत में पेड़ों की प्रजातियों की खोज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीबीटी) नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा उनके मुख्य निर्देशन में एक प्रोजेक्ट अवार्ड किया गया है जिसमें विभाग के ही प्रो. पी.के. खरे और डॉ. अश्विनी कुमार सह-शोधकर्ता हैं. झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय, रांची के डॉ. अमित कुमार और डॉ. पुराबी शैकिया भी इस प्रोजेक्ट में सह-शोधकर्ता हैं. यह शोध अभी जारी है और इसके आंकड़ों को दुनिया के 150 वैज्ञानिकों के संयुक्त शोध अध्ययन में साझा किया गया है जो अमेरिका के प्रोसीडिंग्स ऑफ़ द नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेस (PNAS) शोध जर्नल में प्रकाशित किया गया है जिसमें हम सभी पाँचों शोधकर्ता सह-लेखक हैं.  
 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने वनस्पति विज्ञान के इन शिक्षकों को इस शोध के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और इसी तरह के शोध एवं नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया.   
   
 
 
Share:

शिक्षा विभाग की क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण दस दिन में करे: कलेक्टर ★ क्रमोन्नति हेतु 2 सदस्य समिति गठित

शिक्षा विभाग की क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण दस दिन में करे: कलेक्टर
★  क्रमोन्नति हेतु 2 सदस्य समिति गठित

सागर ।  शिक्षा विभाग के लंबित क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण दर्ज अवश्य करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने क्रमोन्नति प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए । इस अवसर पर शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त अधिकारी मौजूद थे।
 
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला कोषालय से 2 सदस्य कमेटी का गठन किया जाये एवं यह समिति दस दिवस में शिक्षा विभाग के समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग में कोई भी क्रमोन्नति संबंधी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए।

Share:

दीदी हम तुझे न भुला पाएंगे: मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ★ इंदौर में स्थापित होगी लता जी की प्रतिमा , संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित होगा ★ लता जी के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष दिया जाएगा लता मंगेशकर पुरस्कार

दीदी हम तुझे न भुला पाएंगे: मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
★ इंदौर में स्थापित होगी लता जी की प्रतिमा , संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित होगा 
★ लता जी के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष दिया जाएगा लता मंगेशकर पुरस्कार



भोपाल । मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय सुश्री लता मंगेशकर की स्मृति में आज स्मार्ट उद्यान में वट वृक्ष का रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पौधरोपण से पूर्व स्मार्ट उद्यान में सुश्री लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज स्मार्ट उद्यान में भोपाल से संगीत एवं गायन के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले ख्यातिनाम पंडित सज्जन लाल ब्रह्मभट्ट, श्री उमाकांत गुंदेचा, सुश्री कीर्ति सूद, सुश्री आकृति मेहरा, सुश्री धानी गुंदेचा, श्री दिलीप महाशब्दे, श्री साजिद खां और श्री सलीम अल्लाहवाले ने मौलश्री और केसिया के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लता जी का जाना व्यक्तिगत क्षति है। यह अपने आप में एक अनोखी घटना है। प्रत्येक भारतवासी को यह लग रहा है कि यह उसकी व्यक्तिगत क्षति है। हर घर-परिवार को यह लग रहा है कि उनका बहुत कुछ चला गया, उनके गीत लोगों में नव उत्साह, नव ऊर्जा का संचार करते थे। "ए मेरे वतन के लोगों" गीत भारत की जनता की रोम-रोम में जैसे रम गया हो। लता जी के स्वर ने संगीत को और उनके संपूर्ण योगदान ने देश को एक अलग पहचान दी।   

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कल हुए लता जी के अवसान से ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई संभव ही नहीं है। मैं स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर भी इस रिक्तता का अनुभव कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब भी समय मिलता, तब लता जी का संगीत सुनना मेरी रूचि रही है। उनका जाना ऐसी क्षति है जिसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती।  लता जी अपने गीतों के माध्यम से सदैव हमारे बीच बनी रहेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इंदौर में भारत रत्न स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। इंदौर में ही सुश्री लता मंगेशकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। संग्रहालय में लता जी का संगीत को दिया गया संपूर्ण योगदान उपलब्ध रहेगा। संगीत शास्त्र के विशेषज्ञों से चर्चा कर संग्रहालय का स्वरूप निर्धारित करते हुए इसका निर्माण किया जाएगा। लता जी केवल संगीत की रोशनी नहीं थी, वो देशभक्ति का भी एक ऐसा हस्ताक्षर थी, जिससे पूरा देश प्रेरणा लेता थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लता जी के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावुक होते हुए कहा कि "दीदी हम तुझे न भुला पाएंगे" लता जी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।  

इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो सबको प्रेरणा देगी। लताजी केवल संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, वो देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे बड़े-बड़े लोग प्रेरणा लेंगे। 

उनके जन्मदिन पर ही हर साल #लता_मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा,उनके चरणों में पुन: विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक ★पण्डित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक
★पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम । आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार। किसी ने कहा है 
भाग्य-भाग्य का खेल है,इससे जीता कौन।
किस्मत नाच नचा रही,देख रहे सब मौन।।
मैं पूरी तरह से इस दोहे से सहमत नहीं हूं यह सच है कि किस्मत के आगे सभी छोटे हो जाते हैं परंतु मेरे विचार से परिश्रम का भी एक महत्त्व है। अधिक परिश्रम से आप अपने भाग्य को बदल भी सकते हैं।
आईये अब हम 7 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के माघ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी से द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मेष राशि का रहेगा । इसके उपरांत  वृष और मिथुन राशि में गोचर करता हुआ 13 तारीख को 5:19 रात से अंत से कर्क राशि में पहुंचेगा। सूर्य प्रारंभ में मकर राशि में तथा 13 तारीख को 7:36 प्रातः से कुंभ राशि में गोचर करेंगे । पूरे सप्ताह मंगल और शुक्र धनु राशि में बुध  और शनि मकर राशि में गुरु कुंभ राशि में तथा राहु  वृष राशि में रहेंगे। आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कई क्षेत्रों में सफलताएं मिलेंगी अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे आपका व्यापार बढ़ेगा ।  पिताजी और माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा।  गलत रास्ते से पैसे आने का योग है ।आपकी संतान से आपको सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । उन्हें सफलताएं भी मिलेंगी । भाई बहनों से आपको सहयोग नहीं प्राप्त होगा ।जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में सम्मान में कमी महसूस होगी । जनता का समर्थन घटेगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख उत्साहवर्धक है । बाकी सभी दिन भी ठीक हैं । आपको इस सप्ताह का उपयोग शेयर खरीदने रिस्क वाले कार्य कार्य करने या और सभी तरह के कार्य कार्यों को करने में लगाना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य भगवान को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल लेकर के जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला फल देगा । कार्यालय में आप की स्थिति सामान्य पहले जैसी ही रहेगी । छात्रों के लिए सप्ताह अच्छा है । आपको या आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । सामान्य तौर पर आपका भाग्य अच्छा है । परंतु उसमें बाधा भी आ सकती है । सामान्य धन ही इस सप्ताह आपको प्राप्त होगा  । बहनों से संबंध कम ठीक रहेंगे । भाइयों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । अगर आपके नौकरी के आवेदन का रिजल्ट निकल रहा है तो उसमें आप सफल हो सकते हैं । जमीन के अंदर के पदार्थों से आपको धन लाभ हो सकता है । गुप्त शत्रु बनेंगे । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 तारीख उत्तम और फलदाई है । 7 और 8 फरवरी को आपको सभी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और उस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपको इस सप्ताह संभल कर चलना चाहिए । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध बहुत अच्छे रहेंगे । भाग्य सामान्य है। यात्रा के समय आप थोड़ा सावधान रहें । चोट लगने की संभावना है । कार से अधिक रात होने पर यात्रा न करें । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आने की कम संभावना है । शिक्षा में आपको इस सप्ताह सफलता मिलने का योग है । भाग्य से आपको इस सप्ताह कम मदद मिलेगी । आपका अपने भाइयों से संबंध उत्तम रहेगा ।जनता में आपके स्वीकार्यता में कमी आएगी । शत्रु परास्त होंगे और । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 9 , 10 और 11 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और उस दिन शनि भगवान पर तेल चढ़ाएं । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन  बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कई  शुभ फल प्राप्त होंगे या उनकी नींव बनेगी । आपके जीवन साथी अगर सर्विस में है तो उनको कई सफलताएं मिलने का योग है।आपको चर्म रोग हो सकता है । भाग्य सामान्य है । सफलताओं की प्राप्ति परिश्रम पर ही निर्भर है । आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह शत्रुहंता योग बन रहा है । आपको चाहिए कि आप थोड़ा ध्यान दे करके अपनी सभी शत्रुऔं को परास्त करने का प्रयास करें ।आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । जनता में आप की स्वीकार्यता बढ़ सकती है । आपके खर्चे इस सप्ताह बहुत बढ़ेंगे ।अगर आप किसी शासकीय सेवा में हैं तो आप का स्थानांतरण संभव है । आपको इस सप्ताह थोड़ा बहुत धन प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए उत्तम और लाभदायक है । 12 और 13 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातक जो कि सरकारी नौकरी में है इनके लिए यह सप्ताह विवाद पूर्ण रह सकता है । इन  विवादों में जीत आपकी ही होनी है। आपके पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आप के खर्चे में बढ़ोतरी होगी ।अध्ययन का काम अच्छा चलेगा । कंपटीशन में सफलता मिलेगी । कचहरी के कामों में असफलता का योग है । बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । इस सप्ताह आपको लोहे से बच कर रहना है । भाइयों के साथ संबंध में थोड़ी कमी होगी । आपका  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे ‌ । गलत रास्ते से भी धन आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 तारीख अच्छी है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आप जो भी कार्य करेंगे उसमें 80% कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि हैं   उनको इस सप्ताह जनता से भरपूर समर्थन मिलेगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपको अपने सभी कार्य अपने परिश्रम से निपटाने होंगे । अध्ययन का कार्य अच्छा चलेगा । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपको जमीन की नीचे की चीजें जैसे लोहा आलू आदि से लाभ प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आप के खर्चे बढेंगे ।कुछ नए शत्रु भी पैदा होंगे । इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है । आपका अपने भाइयों से टकराव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि अपने आवश्यक कार्यों को इन तारीखों में करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके कुछ कार्य भाग्य के कारण हो सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं पर बलवान रहेंगे । उनको आप हर प्रकार का कष्ट पहुंचा सकते हैं। इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु भी बनेंगे । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर होगी । आपको पेट का रोग हो सकता है । अध्ययन का कार्य ठीक-ठाक चलेगा। इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उपयुक्त है । इन दोनों तारीखों में आप कोई भी कार्य कर सकते हैं । 9 ,10 और 11 तारीख को आपको सभी कार्य संभलकर करना चाहिए ।अन्यथा का आपको घाटा होगा। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दे और राम रक्षा स्त्रोत का  प्रतिदिन जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य सप्ताह ठीक रहेगा। अगर आप परिश्रम करेंगे तो इस सप्ताह आप अपने कार्यों को करने में सफल रहेंगे क्योंकि भाग्य भी आपकी मदद करेगा। इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है। आपके अपने भाइयों से पूर्ण सहयोग नहीं प्राप्त होगा । परंतु बहनों का आपको सहयोग निरंतर मिलता रहेगा । कचहरी के कामों में इस सप्ताह आप पूर्णतया सफल रहेंगे । अध्ययन में बाधाएं आएंगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । अविवाहित जातकों के शादी के संबंध में भी बाधाएं आ सकती हैं । कृपया सतर्क रहें । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप के खर्चे इस सप्ताह बढ़ सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 फरवरी उत्तम है । 7 और 8 फरवरी को आप संभल कर कोई भी कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं पूरे सप्ताह भर विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता में आप की विश्वसनीयता बढ़ेगी । दुर्घटना का खतरा है । अतः आप देर रात में गाड़ी न चलाएं । धन आने का इस सप्ताह सुंदर योग है ।जमीन के अंदर के पदार्थों से आपके पास धन आ सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका उत्तम साथ देगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शेयर बाजार में पैसे लगाएं या ऐसे किसी अन्य कार्य में भी जहां पर रिस्क ज्यादा हो आप पैसे लगा सकते हैं । इस सप्ताह आपके शत्रुओं का पतन हो सकता है । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आप का दबदबा कायम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 फरवरी अद्भुत है । इन दोनों तारीखों में  आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 9, 10 और 11 फरवरी को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार का व्रत करें । शुक्रवार को मंदिर में जाएं और वहां पर गरीबों के बीच में चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कचहरी के सभी प्रकरणों में आपको विजय मिलेगी । आपके शत्रु थोड़ा मजबूत हो सकते हैं परंतु अंत में वे आप से  हार जाएंगे । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । परंतु व्यापार में आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा । आपका अपने जीवनसाथी से थोड़ा अन बन हो सकता है ।परंतु अगर आप वाद-विवाद में नहीं  फसेंगे तो ऐसा कुछ नहीं होगा । आपको अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद में बचना चाहिए । आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपका अपने  बहनों से विवाद संभव है ।  अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका अपने अधिकारियों पर अच्छा प्रभाव रहेगा । आपके पेट में किसी प्रकार की पीड़ा हो सकती है । अपने संतान से आपको इस सप्ताह सुख नहीं प्राप्त होगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । इस सप्ताह आपके लिए  7 और 8 तारीख अच्छी है। इन दोनों तारीखों में आप सभी कार्यों सफल होंगे । 12 और 13 फरवरी को आपको  ध्यान पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के  जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

आपका स्वास्थ्य  ठीक-ठाक रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपकी माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके सुख में इस सप्ताह कमी आएगी । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । संतान से सुख प्राप्त नहीं होगा । गुप्त शत्रु बनेंगे । परंतु उनको आप अगर परिश्रम करेंगे तो परास्त कर सकेंगे । व्यापार में लाभ का योग है । धन की प्राप्ति होगी । भाग्य कम साथ देगा । कचहरी के कार्यों में सफलता का उत्तम योग है । अगर आप की विशोन्तरी दशा उत्तम हो तो 9 ,10 और 11 फरवरी को आपको कचहरी में अपने पेंडिंग प्रकरणों को लगवाना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 फरवरी बहुत ठीक है । 12 और 13 फरवरी को आपको संभल कर कार्य करने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव की स्तुति उनके पौराणिक मंत्र या सूर्य गायत्री मंत्र के द्वारा करना चाहिए। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत खर्चे का है। आपके आय का काफी हिस्सा खर्च हो जाएगा । आप कोई बचत नहीं कर पाएंगे ।  जनता में आपके ख्याति में कमी आएगी । शत्रुओं की वृद्धि होगी तथा दुर्घटना भी हो सकती है । भाइयों से आपके संबंध खराब होंगे । अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आएगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । अगर आप शासकीय अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं ।आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा । धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में उन्नति होगी । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 फरवरी उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन की ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार की शाम को दिया रखकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

जैसा कि मैं पूर्व में कह चुका हूं यह समय भारत वर्ष के लिए अत्यंत कठिन समय है यह समय उन लोगों के लिए भी कठिन है जिनकी कुंडली में कालसर्प योग है । भारतवर्ष की कुंडली में कालसर्प योग है  परंतु फरवरी माह में कोई बड़ी दुर्घटना का योग नहीं आ रहा है। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक सुखी सानंद और संतुष्ट रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive