बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पथ-विक्रेताओं के खाते में अब जल्द पहुँचेगी अनुदान राशि : मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय विकास एवं आवास विभाग और इण्डियन बैंक के साथ हुआ एमओयू

पथ-विक्रेताओं के खाते में अब जल्द पहुँचेगी अनुदान राशि :  मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

★ नगरीय विकास एवं आवास विभाग और इण्डियन बैंक के साथ हुआ एमओयू

भोपाल।  28 फरवरी, 2022
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सोमवार को पीएम स्वनिधि योजना में पथ-विक्रेताओं के बैंक खाते में ब्याज अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से तत्काल हस्तांतरित करने के उद्देश्य से नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा इंडियन बैंक के बीच एमओयू हुआ। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, इंडियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर श्री मनोज कुमार दास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*
*
*

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इससे कागजी कार्यवाही कम होगी तथा हितग्राही के खाते में ब्याज अनुदान की राशि जल्द पहुँचेगी। योजना में पथ-विक्रेताओं को दिये जाने वाले 10 हजार रुपये के लोन में 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा तथा शेष ब्याज राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। श्री सिंह ने बताया कि योजना में पर्याप्त राशि उपलब्ध है।
4.90 लाख शहरी पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित
योजना के प्रथम चरण में भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 4 लाख 5 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 4 लाख 90 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है।
Share:

मालथौन के ग्रामों में 74 लाख के विकास कार्याें का लोकार्पण, भूमिपूजन किया श्रीमती सरोज सिंह ने

मालथौन के ग्रामों में 74 लाख के विकास कार्याें का लोकार्पण, भूमिपूजन किया श्रीमती सरोज सिंह ने 

मालथौन।मालथौन के नगर परिषद् बनने से विकास कार्याें की गति निरंतर बढ़ रही है। नगर परिषद् बनने के बाद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़कर अब ढाई लाख मिलने लगी। अब मालथौन के नागरिकों को छोटे-छोटे कामों के लिए खुरई नहीं जाना पड़ता। अगर क्षेत्र में विकास के कार्य होते हैं तो क्षेत्र में सम्पन्नता आती है, जिससे क्षेत्र खुशहाल होता है। यह बात सोमवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में आयोजित विकास कार्याें के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में कही।





इसी क्रम में जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने जनपद पंचायत मालथौन की ग्राम पंचायत हिरनछिपा में 28 लाख लागत के विभिन्न विकास कार्य एवं ग्राम पंचायत झौलसी में 46 लाख के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने मड़ैयामाफी में 15 लाख लागत के दो स्टापडेम, मंदिर के पास 3.52 लागत के स्वच्छता परिसर निर्माण, 5.18 लाख लागत की शासकीय प्राथमिक शाला की बाउंड्रीवाल एवं ग्राम हिरनछिपा में 16.94 लाख लागत के दो स्टाप डेम जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन किया। 


   श्रीमती सिंह ने बताया कि, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का सपना है के खुरई विधानसभा को विकास के मामले में प्रदेश में नंबर वन लाना है। मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से खुरई प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश में नंबर वन एवं देश में पांचवे स्थान पर आया था। कार्यक्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे।

Share:

MP : लोकायुक्‍त पुलिस ने जनपद पंचायत की महिला क्‍लर्क को 4 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार

MP : लोकायुक्‍त पुलिस ने जनपद पंचायत की महिला क्‍लर्क को 4 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार

सिंगरौली।सिंगरौली में रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta team) ने कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत के लेखापाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पंचायत में पीसीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 2 लाख रुपए पंचायत खाते में डालने की एवज में महिला क्‍लर्क ने कमीशन की मांग की थी। फरियादी ने रिश्‍वत के 1 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे। आज 4 हजार रुपए लेते हुए रीवा लोकायुक्‍त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।  ग्राम पंचायत करामी में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए जनपद पंचायत द्वारा जारी की जाने वाली दो लाख की राशि के एवज में कमीशन के रूप में लेखापाल ने 5 हजार रुपए की रिश्‍वत की मांग की थी। फरियादी ने रिश्‍वत के 1 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे।


जानकारी के मुताबिक फरियादी नंद कुमार पाल सरपंच पति करामी ने लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल धाकड़ से शिकायत की थी कि जनपद पंचायत बैढ़न में पदस्‍थ लेखापाल निधि शुक्‍ला पंचायत में पीसीसी रोड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि 2 लाख रुपए पंचायत खाते में डालने की एवज में रिश्‍वत की मांग कर रही है।

*

*

*

 शिकायत के बाद एसपी ने सत्यापन कराकर लोकायुक्त निरीक्षक प्रवेंद्र कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम जनपद पंचायत कार्यालय बैढ़न भेजी गई। जैसे ही फरियादी के ने लेखापाल निधि शुक्ला को 4 हजार रुपए की रिश्वत दी। वहां खड़े लोकायुक्त पुलिस ने लेखापाल निधि शुक्‍ला को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी लेखापाल निधि शुक्ला को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
Share:

सागर का वेदांश लौटा अपने वतन,परिवार जन ने ली राहत की सांस

सागर का वेदांश लौटा अपने वतन,
परिवार जन ने ली राहत की सांस
सागर,। यूक्रेन मै डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे सागर एकता कॉलोनी निवासी श्री वेदांत पिता संदीप खरे आज रविवार को 6ः10 पर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्पेशल विमान के माध्यम से सकुशल अपने वतन पर उतरे। वेदांश से बात करने पर बताया गया कि मैं बहुत खुश हूं और धन्यवाद देता हूं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री दीपक आर्य का जिन्होंने सतत निगरानी बनाई रखी और लगातार मोबाइल के माध्यम से मेरे से संपर्क में रहे वेदांश ने बताया कि मैं अब दिल्ली में अपनी नानी के घर जाकर आज आराम करूंगा और मंगलवार को सागर पहुंच जाऊगा।

 मैं परमपिता परमेश्वर के साथ-साथ समस्त सागर वासियों के साथ साथ समस्त लोगों का धन्यवाद करता हूं । श्री वेदांश के पिता श्री संदीप खरे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश सरकार सहित कलेक्टर श्री दीपक आर्य जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मैं आज धन्य हो गया कि मेरा घर का चिराग शासन प्रशासन के सहयोग से सकुशल अपने वतन लोटा।

सागर जिले से अभी रहली निवासी श्री अक्षय पिता दयाराम पटेल एवं बीना निवासी श्री शाश्वत धर्मेंद्र जैन भी शीघ्र ही अपने वतन की ओर वापसी करेंगे। दोनों छात्रों से जब मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया तो दोनों ने बताया कि मैं भी रोमानिया बॉर्डर पहुंच गया हूं जहां से शीघ्र ही दिल्ली पहुंच कर अपने घर पहुंचुंगा।


 
    

Share:

सागर नगर निगम के अस्थायी कर्मचारी होंगे नियमितः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ 17.22 करोड़ लागत के सिटी गवर्नेंस सेंटर का हुआ भूमिपूजन

सागर नगर निगम के अस्थायी कर्मचारी होंगे नियमितः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
★ 17.22 करोड़ लागत के सिटी गवर्नेंस सेंटर का हुआ भूमिपूजन
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां सागर नगरनिगम के नये कार्यालय का भूमिपूजन किया। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 0.9 एकड़ भूमि में 17.22 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस नये अत्याधुनिक भवन का नाम सिटी गवर्नेंस सेंटर एवं 8 जोनल फेसिलिटेशन सेंटर होगा। इस मौके पर अपने उद्बोधन में मंत्री श्री सिंह ने सागर नगरनिगम के अस्थाई कर्मचारियों के निययमितीकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरु करने की घोषणा करते हुए अधिकारियों ,कर्मचारियों के काम और मेहनत की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि सागर शहर के विकास के लिए कमलनाथ की सवा साल की सरकार ने एक रुपए का भी विकास कार्य नहीं किया। सागर में जो भी विकास के काम हुए हैं वे शिवराजसिंह जी की भाजपा सरकार की देन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है, उनके लोगों को विकास देख कर बहुत तकलीफ होती है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए स्मार्टसिटी पर भ्रष्टाचार के मनगढ़ंत आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता का है जिसमें भ्रष्टाचार की संभावनाएं नगण्य होती हैं। 

*
*

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इन लगभग  दो सालों में सागर शहर में इतने विकास कार्य हुए हैं जितने कि संभवतः प्रदेश के किसी शहर में नहीं हुए। शहर की लगभग सभी सड़कें बन रही हैं। बहुत सी बन चुकी हैं। तालाब के किनारे बन रहे साढ़े तीन किमी लंबे एलीवेटेड कारीडोर के 54 से 55 पिलरों के बेसमेंट बन चुके हैं। जिस तीव्र गति से इसका निर्माण जारी है उससे लगता है साल भर के भीतर यह बन कर आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। तालाब के गहरीकरण और घाट सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रगति भी तेजी से हो रही है।  सागर में दो स्टेडियमों का काम चल रहा है। इनमें से खेल परिसर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का होगा।  डेयरियों के विस्थापन के लिए आवश्यक अधोसंरचनाओं के टेंडर व वर्कआर्डर हो चुके हैं। नये बसस्टैंड का टेंडर व वर्क आर्डर हो चुका है। सागर के अटल पार्क जैसा सुंदर पार्क कम ही शहरों में देखा जा सकता है। वहां शीघ्र ही एक करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा की स्थापना की जाएगी जिसका लोकार्पण कार्यक्रम भी शीघ्र ही होगा। 
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने का काम सागर शहर के लिए बहुत जरूरी है जिस पर शीघ्र ही निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराजसिंह जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों ने सागर शहर को इतनी सौगातें दी हैं कि वे दावा कर सकते हैं कि सागर में अब भाजपा की जीत 36 हजार वोटों से होगी। उन्होंने कहा कि सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति से उनकी चर्चा हुई है जिसके तहत यहां 25 से 30 ऐसे नये रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किए जाएंगे जिनसे हर साल अंचल के 25 हजार हजार विद्यार्थियों को रोजगार मिलना सुनिश्चित होगा। 


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर में स्वच्छता और पर्यावरण की दिशा में कुछ लोग प्रशंसनीय काम कर रहे हैं। शहर में चार जगहों ऐसी मशीनें लगाई गई हैं जो घरेलू सब्जी आदि के वेस्टेज को 24 घंटे में खाद बना कर वापस कर देती हैं। शहर के जिन भी वार्डों में लोग या समूह इस मशीन की जिम्मेदारी संभालने आगे आएं उनके लिए खाद बनाने की यह आधुनिक मशीन स्थापित करा दी जाएगी।
कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुलसिंह राजपूत, जाहरसिंह, जगन्नाथ गुरैया, वृंदावन अहिरवार, श्रीमती संध्या भार्गव, देवेंद्र फुसकेले, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल थे।


Share:

MP : पत्नी से मारपीट करने वाले पति को एक महीने ससुराल में रहने की सजा★ हाईकोर्ट ने कहा ससुराल में रहो फिर होगी सुनवाई


MP : पत्नी से मारपीट करने वाले पति को एक महीने ससुराल में रहने की सजा
★ हाईकोर्ट ने कहा ससुराल में रहो फिर होगी सुनवाई

ग्वालियर।मध्य प्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में अनोखी सजा सुनाई जिसमें पत्नी की मारपीट करने वाले आरोपी पति को एक महीने तक ससुराल में रहने को कहा है। अदालत ने कहा है कि आरोपी पति दो साल के बेटे को लेकर ससुराल में रहेगा और इसके बाद इस मामले में अगली सुनवाई की जाएगी। अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। 

*
*

सेवा नगर निवासी गीता रजक ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी और आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया है। उसका 2 साल का बेटा भी है जिसे पति ने जबरन अपने पास रख लिया हैं। मुरैना जिले की निवासी गीता रजक की ससुराल ग्वालियर में है। वह एक साल से ससुराल में लड़ाई झगड़े के कारण अपने मायके में रह रही थी। उसके बाद इन दोनों का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा जिसकी सुनवाई शुरू हुई। पति गणेश रजक की ओर से वकील रवि चौधरी ने कहा कि महिला अपनी इच्छा से घर छोड़कर गई है तो वही गीता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया है। उसका 2 साल का बेटा भी पति के पास ही है। 

*

ससुर को कहा दामाद को अच्छे से रखें

अदालत ने जब पति से पत्नी को रखने के लिए कहा तो पत्नी ने फिर से मारपीट की आशंका जताई। इस पर हाईकोर्ट ने पति गणेश को एक महीने के लिए बेटे के साथ ससुराल में रहने के निर्देश दिए। कोर्ट में गणेश के साथ ससुर को उसकी अच्छे से देखभाल करने का भी आदेश दिया है। इस दौरान गणेश के साथ ससुर भी मौजूद थे। उन्होंने इस हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और कहा  कि वह उनका दामाद है वह अच्छे से ख्याल करेंगे। ताकि हमारी बेटी का घर दोबारा से बस जाए।
Share:

कांग्रेस एक ऐसा धर्म है जो स्वतंत्रता, समानता और भाई-चारे में विश्वास रखता है : पूर्व विधायक पारुल साहू


कांग्रेस एक ऐसा धर्म है जो स्वतंत्रता, समानता और भाई-चारे में विश्वास रखता है : पूर्व विधायक पारुल साहू

सागर।  अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप हर माह के अंतिम रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर शहर सेवादल झंडारोहण और झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है इसी श्रृंखला में आज भगवानगंज वार्ड,गुरूद्वारे के सामने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमति पारूल साहू के करकमलों से यह आयोजन संपन्न हुआ।
इस मौके पर श्रीमति पारूल ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा धर्म है जो स्वतंत्रता, समानता और भाई-चारे में विश्वास रखता है,जहां सभी को अपनी विचारों और भाव प्रकट करने  की स्वतंत्रता है,शिक्षा ,स्वास्थ्य सेवाएं और न्याय व्यवस्था के लिये समान है,और सबसे महत्वपूर्ण भाईचारा है जिसमें सभी धर्मों, जातियों के लोग मिलजुल कर प्रेम से रहते है,श्रीमति पारूल ने शहर सेवादल के निस्वार्थ कार्यों की जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंदशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर मौन रखकर उन्हे स्मरण किया गया,यूक्रेन  में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिये और विश्वशांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम के आयोजक जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

*
*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सेवादल विजय साहू,कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चावला,महेश जाटव,प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव,पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन, नवनियुक्त अध्यक्ष महजबीन अली,शिवराज लडिया,लीलाधर सूर्यवंशी,हरिशचंद सोनवार,धर्मेंद्र चौधरी, रजिया खान,उत्तम तावडे,आनंद हैला,कल्लू पटेल, नितिन पचौरी,प्रिंयका तिवारी,अर्चना महार,रजंना झा, भैयालाल,नाथूराम चौधरी,मानसिंह चौधरी, सुरेंद्र, रामगोपाल यादव,अंकुर यादव, श्रीराम,राजू,मिथुन घारू,अंकित,संदीप आदि उपस्थित रहे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 28 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 
28 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री राम। आपका भाग्य ग्रहों की चाल से नियंत्रित होता है ।हमारा  प्रयास रहता है कि हम ग्रहों की चाल के बारे में आपको निरंतर अवगत कराते रहें जिससे कि आप अपने आने वाले कल के बारे में उपयुक्त योजना बना सकें। मैं पंडित अनिल पाण्डेय 28 फरवरी से 6 मार्च 2022 के सप्ताह में ग्रहों के परिवर्तन के कारण आपकी नियत में होने वाले बदलाव के बारे में बताने जा रहा हूं। मेरा आप सभी दर्शकों को नमस्कार । आइए अब हम साप्ताहिक राशिफल की   राशि वार चर्चा करते हैं।

 मेष राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपके बहुत अच्छे दिन प्रारंभ  हो रहे हैं । आपके पिताजी और संतान को लाभ होगा । धन लाभ होने की उम्मीद है । 28 फरवरी 1 और 6 मार्च की तारीख आपके लिए उत्तम है । 4 और 5 मार्च को आपको सचेत रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल और अक्षत डालकर सूर्य मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके  भाग्य में तेजी आएगी ।कचहरी के काम में सफलता मिलेगी । 2 और 3 तारीख उत्तम है तथा 6 मार्च  को आप को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

पढ़िए..सालाना राशिफल... ज्योतिषाचार्य पण्डित अनिल पांडे से...क्लिक करे...

*
*

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपको दुर्घटना हो सकती है । धन लाभ में कमी आएगी । नई नौकरी प्राप्त हो सकती है । 28 फरवरी और 1 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए तथा 4 और 5 मार्च आपके लिए अत्यंत शुभ है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें और शनिवार को शनि देव का पूजन करें ।

कर्क राशि
 अविवाहित जातकों के विवाह के प्रबल योग हैं । कार्यालय में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा ।अगर आप प्रयास कर रहे हैं तो नई नौकरी मिलने की उम्मीद है । आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके लिए 28 फरवरी 1 मार्च तथा 6 मार्च उत्तम है ।आपको 2 और 3 मार्च को सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । सोमवार का दिन आपके लिए शुभ है।

सिंह राशि
शत्रुओं पर विजय मिलेगी । नए शत्रु बनेंगे । रोगों से मुक्ति मिलेगी । भाग्य में तेजी आएगी। 2 और 3 मार्च आपके लिए लाभकारी हैं ।28 फरवरी 1 मार्च तथा 4 और 5 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार का व्रत रखें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीब लोगों के बीच चावल का दान दे । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कन्या राशि 
संतान से सुख प्राप्त होगा ।दुर्घटना हो सकती है। अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आएगी।। आय में कमी होगी। इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 मार्च श्रेष्ठ है । 2 , 3  तथा 6 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव के अष्टक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
जनता में आपकी कीर्ति फैलेगी।    आपकी सुख में वृद्धि होगी। जमीन इत्यादि की खरीदी भी संभव है। इस सप्ताह आपके लिए 28 फरवरी 1 और 6 मार्च उत्तम है ।  आप 4 और 5 मार्च को सावधान रहकर कार्य करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


वृश्चिक राशि 
आपके उत्साह में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा । ।शत्रु परास्त होंगे ।भाग्य में कमी आएगी ।शासकीय कार्य संपन्न होंगे। 2 और 3 मार्च अद्भुत है तथा 6 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


धनु राशि
धन के अच्छे स्रोत बनेंगे । अधिक मात्रा में धन आने का योग है । संतान से सुख प्राप्त होगा । चोट लग सकती है । भाग्य प्रबल होगा। 4 और 5 मार्च श्रेष्ठ और लाभकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा । अविवाहित जातकों के विवाह के संबंध आएंगे ।  माताजी का स्वास्थ्य अच्छा होगा । सुख में वृद्धि होगी । चोट लग सकती है। 28 फरवरी 1 और 6 मार्च लाभकारी हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दे । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


*

कुंभ राशि

कचहरी में आपको सफलता मिलेगी। रोगों में वृद्धि होगी । भाइयों से संबंध बेहतर होंगे । विवाह के प्रस्ताव आएंगे। 2 और 3 मार्च उत्तम और लाभकारी है । 28 फरवरी और 1 मार्च को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चींटियों को शक्कर दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

धन में वृद्धि होगी ।नई नौकरी मिल सकती है ।व्यापार में उन्नति होगी ।संतान को कष्ट होगा। शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी। इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 मार्च अच्छे हैं । 2 और 3 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तथा भगवान राम या कृष्ण के मंदिर में जाकर गुरुवार को पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


इस सप्ताह पूर्ण कालसर्प योग चल रहा है अतः इस सप्ताह यूपी के इलेक्शन के दौरान मारपीट बढ़ेगी । यह भी हो सकता है कि कोई बड़ा उपद्रव हो या कोई बड़ी हस्ती हम लोगों को छोड़कर चली जाए। मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक सुखी संपन्न और स्वस्थ रहें।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
 https://youtu.be/g5d0Wp0cw6I
Share:

Archive